Sheikhpura: जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केवटी पंचायत के दयालीबीघा गांव में बुधवार रात्रि कुएं में गिरने के कारण एक 45 वर्षीय महिला की मौत गई.
मृतक महिला की पहचान विपिन महतो की पत्नी के रूप में की गई है. घटना को लेकर बताया गया कि महिला अपने पूरे परिवार के साथ नए घर में रह रही थी. बुधवार की संध्या वह घर में बिना किसी को बताएं बगल में स्थित अपने पुराने घर में किसी काम से गई थी. इस दौरान पुराने घर में स्थित एक कुएं में महिला गिर गई.
बुधवार की सुबह जब महिला की खोजबीन शुरू हुई तब उसकी लाश कुएं में देखी गई. परिजनों ने बताया कि कुआं में पानी नहीं था लेकिन जहरीले गैस से दम घुटने के कारण महिला की मौत हुई है. रस्सी की सहायता से महिला का शव कुएं से निकाल कर उसका दाह संस्कार कर दिया गया.
Sheikhpura: जिले के रेफरल अस्पताल बरबीघा में बुधवार को एक महिला के द्वारा एक पैर वाली बच्ची को जन्म दिया गया. इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद ने बताया कि मंगलवार को ही बभनबीघा गांव की एक महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी. बुधवार की सुबह जब उसकी डिलीवरी हुआ तो एक पैर वाली बच्ची को उसने जन्म दिया.
बच्ची को देखकर डॉक्टर के साथ-साथ अस्पताल के कर्मी भी चकित रह गए. उन्होंने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. हालांकि बच्ची के एक पैर होने के कारणों को लेकर उन्होंने बताया कि गर्भकाल के दौरान माता के कुपोषित होने की वजह से भ्रूण का पूर्ण रूप से विकास नहीं हो पता है. जिस वजह से डिलीवरी के समय दिव्यांग बच्चों का जन्म होता है.
उन्होंने कहा कि इन सभी संभावनाओं को कम करने के लिए ग्रामीण स्तर पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाता है. गर्भकाल के दौरान महिलाओं को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि स्वस्थ बच्चे का जन्म हो सके.हालांकि उन्होंने कहा इस तरह के मामले लाखों में एकाध बार देखने को मिलता है. वही एक पैर बाली बच्ची लोगों के बीच भी कौतूहल का विषय बनी हुई है लोग उस अनोखी बच्चों को देखने के लिए लगातार जा रहे हैं.
Barbigha:- प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के शेखपुरा जिला इकाई के द्वारा शनिवार को आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्रांगण में टीचर्स ऑफ द ईयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले भर के सभी निजी विद्यालयों से एक-एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शेखपुरा के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य तिथि के साथ-साथ संगठन के प्रेसिडेंट प्रिंस पीजे वाइस प्रेसिडेंट निकसन झा कोषाध्यक्ष शंकर दयाल, सचिव राहुल कुमार सह सचिव संजय कुमार आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार तथा डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रचलित करके किया गया.
इसके बाद मुख्य अतिथि और संगठन के पदाधिकारी को फूल का गमला,अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान से किया गया. स्वागत भाषण संत मैरी स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे जबकि मंच संचालन गणनायक मिश्र के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान आदर्श विद्या भारती स्कूल के छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर जागरूकता नाटक का मंचन किया गया.
जिसकी मुख्य अतिथि के साथ-साथ उपस्थित शिक्षकों ने खूब प्रशंसा किया. नाटक के माध्यम से बताया गया कि सोशल मीडिया के चंगुल में फंसकर लोग अपनों को समय नहीं दे पा रहे,जिससे आने वाले पीढ़ियां बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इसके अलावा गोल्डन एरा इंग्लिश स्कूल के द्वारा राधा कैसे न जले, संत मैरी स्कूल द्वारा कार्यकारी नैना ऊषा पब्लिक स्कूल द्वारा बिन पानी सब सुन, एक्सीलेंस कॉन्वेंट द्वारा बरसो रे मेघा मेघा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल द्वारा आई गिरी नंदिनी, जीआईपी पब्लिक स्कूल द्वारा ए बिहार की धरती तुझ पर सौ जीवन कुर्बान,
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते संत मेरी स्कूल के बच्चे
आदर्श ज्ञान भारती द्वारा जय श्री राम क अकादमी के द्वारा जय गणेश देवा आदि संस्कृति प्रोग्राम पेशकार उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.इसके अलावा साईं पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा बाल विवाह जागरूकता को लेकर नाटक मंचन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए संगठन धन्यवाद का पात्र है. इससे शिक्षकों में बेहतर करने की भावना विकसित होने के साथ-साथ बच्चों को भी समुचित शिक्षा का लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल बच्चों के सही मार्गदर्शन नहीं बल्कि जीवन निर्माता होते हैं. सबसे अच्छा शिक्षक वही है जो बच्चों में प्रश्न पूछने की भावना पैदा करता है. वहीं उन्होंने कहा कि बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए अभिभावकों को उनके क्रियाकलापों पर ध्यान देना होगा. बच्चे अपने माता-पिता से ही सर्वप्रथम सब कुछ सीखते हैं. बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार विकसित हो इसके लिए हमें अपने अंदर सुधार करना होगा.
इस मौके पर जिले भर के सभी स्कूल के डायरेक्टर भी उपस्थित रहे.कार्यक्रम के दौरान आदर्श ज्ञान भारती से शिक्षक जयराम झा,आदर्श विद्या भारती से राजा बाबू पटेल अकादमी से शशि प्रसाद, आर एन पब्लिक स्कूल से उद्देश्य कुमार एक्सीलेंस कान्वेंट स्कूल से शत्रुघन कुमार, साई पब्लिक स्कूल राहुल कुमार, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल से आक्रोश कुमार, जीआईपी पब्लिक स्कूल से सृंजयनंद पांडेय, संत कोलंबस पब्लिक स्कूल से बृजेश कुमार ज्ञान निकेतन स्कूल से दिवाकर प्रसाद सिंह, सर्वोदय विद्या मंदिर स्कूल से मोहन कुमार, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से रवींद्र प्रसाद, संत मैरी स्कूल से अनीश कुमार, ऊषा पब्लिक स्कूल से अनिर्बन दास, माउंट अकैडमी से संतोष कुमार, सहित अन्य स्कूलों के शिक्षकों को बेस्ट शिक्षा का अवार्ड दिया गया.
Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाव गांव में पत्नी की हत्या कर शव को घर के शौचालय में गाड़ने वाले टोला सेवक पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त की अगुवाई में हत्यारा पति मसूदन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गौरतलब होकर पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध होने की आशंका में पति ने क्रूरता पूर्ण तरीके से पत्नी की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शव को घर के शौचालय की टंकी में गाड़ दिया गया था. हालांकि घटना के दो दिन बाद 26 जून को मसूदन मांझी की पुत्री ने ही पुलिस के साथ साथ अपने नाना को घटना की जानकारी दी थी.
उस समय मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टंकी से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया था. घटना के दिन भी बरबीघा पुलिस ने मसूदन मांझी को गिरफ्तार किया था. लेकिन परिवार के किसी सदस्य द्वारा प्राथमिकी नहीं दर्ज कराए जाने के कारण उसे उसी दिन शाम में छोड़ दिया गया था. बरबीघा थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद गांव के चौकीदार के बयान पर पुलिस ने अगले दिन मामला दर्ज किया था. प्राथमिकी दर्ज होने की भनक लगते ही मसूदन मांझी फरार हो गया था. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मसूदन मांझी दो दिन पहले अपने घर आया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही बुधवार की रात्रि छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि मसूदन मांझी पंचायत के ही छबीलाठीका गांव में टोला सेवक के पद पर कार्यरत है.
Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में नर्सरी गैंग का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आम लोगों में दहशत पैदा करने के लिए लगातार मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार की सुबह भी प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के पास तीन छात्रों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के दौरान जब स्थानीय लोग उस तरफ दौड़े तब सभी लोग वहां से भाग निकले. घटना के बाद सभी घायल छात्रों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.
घायल छात्रों की पहचान कुसेढ़ी गांव निवासी पवन सिंह के पुत्र विलशन कुमार, कुसेढ़ी के ही कुश कुमार तथा गंगटी गाँव निवासी राजा कुमार के रूप में किया गया है. छात्रों ने बताया कि वे सभी बीके फिजिक्स क्लासेस से पढ़ कर वापस घर लौट रहे थे. प्लस टू उच्च विद्यालय के पास पहुंचते ही आठ दस की संख्या में पहले से मौजूद नर्सरी गैंग के युवकों ने अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट किस लिए किया गया यह वे लोग नहीं जानते हैं.
बताते चले कि लगभग पंद्रह दिन पहले भी हाई स्कूल के पास ही नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला के छात्र को पीटने के बाद विवाद काफी बढ़ गया था. नर्सरी गैंग के युवकों ने नारायणपुर मोहल्ला पर चढ़कर गोलीबारी किया था. मामले में प्राथमिक की भी दर्ज हुई. नर्सरी के युवकों का किसी के साथ मारपीट करना आम बात हो गई है. हालांकि थाना अध्यक्ष सुनील दत्त का कहना है कि मामले को लेकर जांच पड़ताल चल रही है.
Barbigha:-नवादा लोकसभा के सांसद चंदन सिंह के द्वारा बरबीघा के चार गांव में बुधवार को फिर से लाखों की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. बरबीघा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब के साथ मिलकर सांसद द्वारा गोड्डी,तेउस तेतारपुर और तोयगढ़ गाँव मे होने वाले पीसीसी ढलाई की आधारशिला रखी गई.इससे पहले बरबीघा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया.
इस दौरान के तेउस गांव में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि उपलब्ध फंड के हिसाब से बरबीघा विधानसभा में सर्वाधिक विकास किया गया है.गांव वालों की मांग पर उन्होंने जल्द ही एकमात्र फील्ड में मिटटी भराई के साथ-साथ एक अन्य सड़क मार्ग और विवाह भवन बनबाने का आश्वासन भी दिया.वही जयरामपुर गांव से मतदान केंद्र हटाकर नरसिंहपुर गांव में कर दिए जाने संबंधी दिए गए आवेदन पर भी उन्होंने संज्ञान लिया. संबंधित पदाधिकारी से फोन करके उन्होंने जल्द से जल्द जयरामपुर गांव में मतदान केंद्र पुनः बहाल करवाने निर्देश दिया है.
तेतारपुर गांव पहुंचने पर समाजसेवी चिंटू सिंह के द्वारा बजे बजे के साथ अपने समर्थकों के साथ सांसद का भव्य स्वागत किया गया.उनके द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी.तोयगढ़ पहुंचने पर सांसद चंदन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन आप लोगों ने मुझे वोट दिया उसी दिन से मैं आप लोगों का ऋणी हो गया था. अपनी क्षमता अनुसार क्षेत्र के विकास के कार्यों में किसी प्रकार का कोई कसर नहीं छोड़ा है. बरबीघा विधानसभा में लगभग दो सौ से अधिक गांव में योजनाएं दी गई है.
इन योजनाओं में पीसीसी ढलाई,नाली गली और जरूरतमंदों को चापाकल देने के साथ-साथ लगभग तीन दर्जन से अधिक जर्जर व नई सड़क बनवाने का प्रस्ताव पारित करवाया गया है.यही नही जल्द ही बरबीघा गोपालबाद रोड टू लेन का लगभग 6 किलोमीटर लंबा सड़क बनवाया जाएगा. इसके लिए डीपीआर भी तैयार हो चुका है.बरबीघा-मेंहुस सड़क और नगर क्षेत्र के हटिया मोड़ से लेकर गंगटी मोड तक जर्जर सड़क का निर्माण करवाने के लिए मैंने दिन रात एक कर दिया था.एमपी रहते हुए भी मैंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वही मौके पर मौजूद मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि मुझे चंदन सिंह जैसा सांसद मिला है.
आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर पुनः जनता चंदन सिंह को चुनती है तो इससे भी दुगनी गति से विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा. मौके पर रजनीश कुमार,अविनाश कुमार काजू,सुमित कुमार, शंभू सिंह, बुधन सिंह मुखिया पति सुधीर सिंह रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के वार्ड नंबर सोलह की वार्ड पार्षद किरण देवी बुधवार को पीड़ित परिवारों से मिलने रमजानपुर और बभनबीघा गांव पहुंची.इस संबंध में उन्होंने बताया कि रमजानपुर गांव में कुंदन चौधरी की मां का अचानक निधन हो गया था. परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए मृतक की आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना किया.उसके बाद बबनबीघा निवासी योगी मांझी के घर पहुँची.
योगी मांझी की पुत्री का तीन दिन पूर्व बच्चा होने के बाद निधन हो गया था. किरण देवी ने बताया कि कम उम्र में बच्ची की शादी और समुचित इलाज के अभाव में योगी मांझी की पुत्री की मौत हो गई. परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस दिया.वहीं उपस्थित लोगों को समझाते हुए किरण देवी ने कहा कि किसी भी सूरत में 18 वर्ष से कम उम्र की बच्ची की शादी ना करें.कम उम्र में शादी की वजह से डिलीवरी के दौरान अक्सर जच्चा और बच्चा की मौत हो जाती है.
उन्होंने कहा कि आज भी दलित तबका शिक्षित नहीं हो पाया है.अशिक्षा के कारण ऐसे लोग मुख्य धारा से नहीं जुड़ पा रहे हैं. इस दौरान कुछ महिलाएं किरण देवी से काफी देर तक लिपटकर रोती रही.उन्होंने कहा कि उनसे जो कुछ भी बन पड़ेगा आर्थिक तौर पर परिवार की सहायता भी की जाएगी.लोगों ने किरण देवी की दरियाद लिए देखकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस मौके पर देवी देवी के मुखिया राजेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
Sheikhpura:-गलत इलाज के कारण एक 7 वर्ष के बच्चे की जान चली गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए चिकित्सक के घर पर पथराव कर दिया.घटना शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत करण्डेय थाना क्षेत्र के लुटोत गांव में घटित हुई.जहां के स्थानीय निवासी रंजीत कुमार पासवान के 7 वर्ष के पुत्र राहुल कुमार के इलाज के दौरान मौत हो गई.परिजनों ने गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है.
घटना के बाद ग्रामीण चिकित्सक अपने परिवारों के साथ मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने उसके घर पर जमकर पथराव किया.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची करण्डेय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
वही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उक्त मामले में चिकित्स राजा हरिश्चंद्र के खिलाफ स्थानीय थाने में परिजनों ने आवेदन दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि शेखपुरा में कुछ दिन पहले एक और बच्चे की झूला छाप चिकित्सक के इलाज के चक्कर में पढ़कर ही मौत हो गई थी. बच्चों की लगातार हो रही मौत के बाद भी ऐसे झोला छाप चिकित्सकों पर अब तक जिला स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं कर सका है.
Barbigha:-कॉल गर्ल और कॉल बॉय के रूप में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो साइबर ठग को गिरफ्तार करने में बरबीघा पुलिस ने सफलता पाई है. रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस ने नगर क्षेत्र के नसरतपुर गाँव में छापेमारी करके दोनों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि नसरतपुर गांव में बड़े पैमाने पर साइबर ठगी के धंधे में युवा संलिप्त होते जा रहे हैं. तरह-तरह से लोगों को अपने जाल में फंसा कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने नसरतपुर गांव निवासी रंजय यादव के पुत्र सौरभ कुमार और भुट्टू राम के पुत्र सुधीर कुमार को साइबर ठगी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने साइबर ठगी धंधे में इस्तेमाल होने वाले दो मोबाइल फोन को भी बरामद किया है.
मोबाइल से साइबर ठगी के धंधा में इस्तेमाल होने वाले बहुत सारे डेटा बरामद किए गए हैं. दोनों के विरुद्ध बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है. कानूनी कार्रवाई के बाद सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.
Barbigha:-वरिष्ठ नागरिक संघ का जिला स्तरीय बैठक रविवार को नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में आयोजित किया गया.संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार चाँद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले भर से सैकड़ो वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया.बैठक का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था.
इस संबंध में विजय कुमार चांद ने बताया कि सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के हित में कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है.लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इन योजनाओं को उन तक पहुंचाने में काफी लापरवाही बरती जा रही है.वही जानकारी के अभाव में अधिकांश वरिष्ठ नागरिक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं.आज बैठक के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया. विजय कुमार चांद ने कहा कि अनुमंडलाधिकारी को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु किसी न किसी गांव में महीने में एक बार से भी अवश्य लगाना चाहिए.
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए भगवान दास गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक आजकल खुद के परिवार में उपेक्षा का शिकार हो रहे है.उनकी आय कमने पर या उनका शरीर काम नहीं करने पर बच्चे उन्हें बोझ समझने लगते हैं. लेकिन मैं ऐसे बच्चों से कहना चाहता हूं कि बुजुर्ग माता-पिता बच्चों के ऊपर बोझ नहीं बल्कि उनकी जिम्मेदारी होते हैं. इन परिस्थितियों से निपटने के लिए हमें सामाजिक स्तर पर भी पहल करनी होगी.हमें आने वाले पीढ़ियों यानी कि अपने बच्चों में बुजुर्गों के प्रति सम्मान का भाव पैदा करने के लिए प्रेरित करना पड़ेगा.
वही वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्य अमरकांत प्रसाद सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर उचित पहल बेहद जरूरी हो गया है.अगर कोई बच्चा अपने बुजुर्ग माता-पिता का सेवा नहीं करता है तो उन्हें संपत्ति से बेदखल करने का अधिकार बुजुर्गों को दिया जाना चाहिए. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक पवित्र पासवान, बीरेंद्र सिंह, मोती पासवान सुरेंद्र दास सहित सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए. यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में किया गया था.