टीवीटी अवार्ड के लिए चयनित हुए जिले के तीन शिक्षक..पटना में होंगे सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-बिहार के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड-2024 के लिए शेखपुरा जिले के तीन शिक्षकों का चयन किया गया है.यह प्रतिष्ठित सम्मान बिहार के उन सरकारी शिक्षकों को प्रदान किया जाता है जो विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण देने का काम करते हैं.अत्यंत कठिन प्रक्रियाओं से गुजरते हुए प्रतियोगी माहौल में इन शिक्षकों का चयन किया जाता

है.इसी कड़ी में शेखपुरा जिले से तीन शिक्षकों का चयन होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है. इन शिक्षकों में बरबीघा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के आचार्य गोपाल, अरियरी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलछी की ममता कुमारी एवं अरियरी प्रखंड के ही प्राथमिक विद्यालय दाऊदपूरा इटावा की सावित्री कुमारी शामिल है.इन सभी को विद्यालय स्तर पर भी इस अवार्ड की प्राप्ति हेतु सम्मानित किया जा रहा है.टीबीटी अवार्ड.2024 इस

बार 15 सितंबर को पटना लॉ कॉलेज के प्रेक्षालय में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बिहार के सैकड़ों शिक्षक भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार शिक्षा विभाग के 40 से अधिक राज्य स्तरीय पदाधिकारियों एवंशिक्षाविदों का आगमन होता है. यह प्रतिष्ठित सम्मान “द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेर्क्स” समूह के द्वारा दिया जाता है.यह संस्थान सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण का सबसे बड़ा मंच है.

इस मंच से बिहार के 38000 शिक्षक जुड़े हुए हैं. तथा 2 लाख से अधिक बच्चों को व्हाट्सएप समूह एवं विभिन्न ऑनलाइन मंचों के द्वारा शिक्षक गतिविधियों से लाभान्वित करते हैं.हाल ही में बिहार के राज्यपाल महोदय के द्वारा भी इस समूह की सराहना की गई है. टीबीटी अवार्ड 2024 में इन शिक्षकों का शामिल होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है.

Please Share On

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट का रहा दबदबा..सफल छात्र हुए सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 4 सितंबर तक शेखपुरा के कलेक्ट्रेट मैदान में जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज, जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार व अन्य खेल प्रशिक्षकों के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ था.प्रतियोगिता में जिले के तमाम सरकारी एवम निजी स्कूलों के बच्चों ने अपनी खेल-प्रतिभा का एक-से-बढ़कर एक प्रदर्शन किया.

इस जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा के बीच डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जहां एथलेटिक्स के विविध इवेंट्स में कुल दस स्वर्ण, तेरह रजत व दस कांस्य पदक झटके वहीं इस विद्यालय की टीम को अंडर 14 वर्ग में कबड्डी और हैंडबॉल में स्वर्ण और खो-खो में रजत मिला।. अंडर 17 के बालक व बालिका वर्ग में विद्यालय की टीम खो-खो, फुटबॉल एवम हैंडबॉल में उप-विजेता रही.

विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि एथलेटिक्स में विद्यालय के बच्चों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और अंडर 14 के बालक वर्ग में लांग जम्प, शॉट पुट, डिसकस में स्वर्ण जबकि 200 मीटर एवम 400 मीटर रेस, शॉट पुट, डिसकस, बैडमिंटन व तैकुवांडो में रजत एवम 200 मीटर रेस में कांस्य पदक जीते.अंडर 14 वर्ग के बालिका वर्ग में शॉट पुट व डिस्कस में स्वर्ण, 200 मीटर रेस व डिसकस में रजत पदक मिला.

अंडर 17 के बालक वर्ग में बच्चों ने 400 मीटर एवम 800 मीटर रेस में रजत, जबकि 100 मीटर एवम 200 मीटर रेस में कांस्य पदक जीते.अंडर 19 के बालक वर्ग में विद्यालय के बच्चों ने 800 मीटर रेस, शॉट पुट एवम डिसकस में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया जबकि रेस व शॉट पुट में कांस्य भी हासिल हुआ. विद्यालय की बच्चियों ने अंडर 17 व 19 वर्ग में भी शॉटपुट में दो-दो स्वर्ण झटके जबकि अन्य इवेंट्स में भी उन्हें दो रजत व चार कांस्य मिले.सबसे रोचक बालिका वर्ग में अंडर 19 का शॉटपुट रहा जिसमें स्वर्ण, रजत व कांस्य तीनों

पदक डिवाइन लाइट की ही बच्चियों ने हासिल किए. विद्यालय की ओर से अनुष्का, पलक, सुहानी, अभिलाषा, समरजीत, पीयूष भूषण, नंद किशोर, रोहित, निखिल रंजन एवम रौनक आनंद स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे. प्राचार्य सहित समूचे विद्यालय परिवार द्वारा विजेता छात्र-छात्रों व खेल प्रशिक्षक स्पर्श, रोहित कुमार एवम पवन कुमार को बधाई दी गई.

Please Share On

नेशनल इंस्पायर अवार्ड अवार्ड के लिए बरबीघा के छात्र का चयन

Please Share On

Barbigha:-एसआर रामानुजन क्लासेस और बरबीघा के राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय का छात्र धनराज कुमार का विज्ञान एवं तकनीक विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नेशनल इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन किया गया है. बताते चले विगत 31 अगस्त 2024 को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षन परिषद पटना में राज्य स्तरीय परियोजना एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसमें पूरे राज्य के 168 चयनित प्रतिभागी अपने अपने प्रोजेक्ट को लेकर उपस्थित हुए थे.

जिसमे 16 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है. धनराज ने दिव्यांग व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए एक ऑटोमैटिक व्हील चेयर बनाया था जो की आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से चलता है.धनराज काफी दिनों से बरबीघा के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एसआर रामानुजम क्लासेज़ के तकनीक लैब में अपनी परियोजना को बनाने के लिए सीख रहे थे.

वर्तमान में 38 बाल वैज्ञानिक को यहाँ रिसर्च करने के लिए सिखाया जा रहा है. इस संबंध में साइंस फॉर सोसाइटी के समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बधाई देते हुए कहा की यह बड़े ही गर्व की बात है कि अपने शेखपुरा जिला का छात्र बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा. शैक्षणिक समन्वयक अमित कुमार ने जानकारी दिया

की धनराज अपनी प्रोजेक्ट को 17 से 19 सितंबर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित करेगा. उक्त विषय में साइंस फॉर सोसाइटी के शिवम् राज , संयुक्त समन्वयक नरेंद्र कुमार , रंजन कुमार विद्यालय शिक्षक रितेश रंजन आदि ने बधाई दी.

Please Share On

धूमधाम से पंडालो में विराजे गणपति महाराज..लोजपा नेत्री ने घर पर किया धूमधाम से पूजा अर्चना

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में शनिवार को धूमधाम से भगवान गणेश की प्रतिमा पंडालों में स्थापित की गई. इस दौरान जगह-जगह लोगों की काफी भीड़ देखी गई.भक्तों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा की गई. इस अवसर पर जगह-जगह कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.सुबह से ही भगवान गणेश की लाउडस्पीकर पर बज रही भजन और गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा.

कुछ लोगों के द्वारा घर में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. लोजपा (रा) की प्रदेश युवा महासचिव सीमा सिंह के द्वारा भी इस बार रामपुर सिंडाय गाँव मे भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई. उन्होंने बताया कि वे वर्षों से मुंबई में रहकर ही इस त्यौहार को धूमधाम से मानते थे.लेकिन इस बार अपने गांव में पूरे परिवार और समाज के साथ मिलकर इस त्यौहार को मना रही हूं.सीमा सिंह के द्वारा पूरे वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ

भगवान श्री गणेश की पूजा करने के बाद आरती उतार कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया गया.पौराणिक कथा के मुताबिक, भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जी का जन्म हुआ था.इसलिए हर साल इस दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है.सीमा सिंह ने बताया कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है क्योंकि उनकी पूजा करने से साधक के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं. गणेश चतुर्थी,

बाधाओं को दूर करने वाले और ज्ञान व समृद्धि के संरक्षक भगवान गणेश के सम्मान में मनाई जाती है.पौराणिक कथा के मुताबिक,गणेश चतुर्थी के ही दिन महर्षि वेदव्यास ने भगवान गणेश से महाभारत की रचना को क्रमबद्ध करने की प्रार्थना की थी.

Please Share On

सदस्यता अभियान को लेकर सांसद ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस..बरबीघा के विकास योजनाओं के बारे में भी दी जानकारी

Please Share On

Barbigha:-देशभर में एक बार फिर से बीजेपी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.पार्टी के बड़े से बड़े और छोटे छोटे नेता और कार्यकर्ता इस अभियान में जी जान से जुड़े हुए हैं.सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को नवादा लोकसभा के सांसद विवेक ठाकुर द्वारा बरबीघा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के उपरांत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया गया.नगर क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विवेक ठाकुर ने कहा कि सभी लोगों को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनने के लिए कम से कम 100 सदस्य और सक्रिय सदस्य बनने के लिए 200 सदस्य बनाने होंगे.

अभी तक मात्र एक महिला नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा के द्वारा सक्रिय सदस्य के मापदंड को पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के दिए गए नंबर 8800002024 पर मिस कॉल करवा के और प्राप्त लिंक पर डिटेल्स भर के लोगो को सदस्य बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि सदस्यों की संख्या के आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में बरबीघा या शेखपुरा से पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया जा सकता है.

वही बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि पार्टी ने शुरुआती 2 दिनों में ही देश भर में दो करोड़ से अधिक नए सदस्य बना लिए हैं.पार्टी एक बार विश्व की सबसे बड़ी पार्टी तभी बनेगी जब आप सभी गांव-गांव और घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अवगत कराते हुए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद प्रखंड निरीक्षण भवन में सांसद के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया गया.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने आने वाले समय में विधानसभा में होने वाले विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि तेउस पंचायत के काशीबीघा जयंती ग्राम मुसहरी से लोदीपुर संपर्क पथ में नोनिया नदी पुल निर्माण, सकरी नहर पर बभनबीघा पैक्स के पास पुलिया का निर्माण, वेलाव पंचायत के नटवा पर से उच्च विद्यालय वेलाव होते हुए ग्राम देवले तक सड़क का निर्माण कार्य सहित बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में कुल 40 जगह पर पुलिया का निर्माण और एक दर्जन से अधिक टूटे-फूटे सड़क के

मरम्मतीकरण और नई सड़क के निर्माण के लिए अनुशंसा किया गया है. इसके अलावा आगामी कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सभी राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदर्शन में गिरावट के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्षी के लोगों को दिगभ्रमित करके अपनी ओर मोड़ने का प्रयास किया था. खटाखट योजना के तहत पैसा देने का झूठा वादा और संविधान बदल देने की गलत अवधारणा फैलाकर वोट लिया गया था.लेकिन देश की जनता की आंखों से झूठ की पट्टी हट चुकी है.एक बार फिर से भाजपा पूरे देश में छाने के लिए तैयार है. प्रेस कांफ्रेंस के बाद जनता दरबार का भी आयोजन किया गया.

इस दौरान लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए सांसद ने उसके निदान का हर संभव प्रयास किया. अंत में उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार और सदस्यता अभियान के प्रभारी सह पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल को सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर टीम गठित करके काम करने का निर्देश दिया. इस दौरान पार्टी के नेता उमेश प्रसाद सिंह, प्रोफेसर रामविलास प्रसाद सिंह, विनोद माथुर, वरुण कुमार, सतीश विद्यार्थी, अरविंद कुमार महेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित है

Please Share On

अंतर विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में संत मेरीस का हरफनमौला प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:- बिहार राज्य खेल-प्राधिकरण के अंतर्गत वार्षिक अंतर विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में संत मेरीस स्कूल, बरबीघा का प्रत्येक खेल में हरफनमौला प्रदर्शन रहा. वालीबॉल बालक वर्ग के अन्डर 14, 17 एवं 19 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता घोषित हुए.वही वालीबॉल बालिका वर्ग के अन्डर 14 में उपविजेता जबकि अन्डर 17 में विजेता घोषित हुए. खो-खो बालक वर्ग में अन्डर 14, 17 एवं 19 में विजेता.खो-खो अन्डर 14 बालिका वर्ग में विजेता।कबड्डी अन्डर 17 बालक वर्ग में विजेता, बालिका अन्डर 14 (100 मीटर) रेस, लंबी कूद एवं ऊंची कूद में अनमोल कुमारी को स्वर्ण पदक, लक्की राज को गोला

फेंक में रजत, मोहित कुमार 400 मीटर, 200 मीटर रेस में स्वर्ण जबकि 100 मीटर रेस में रजत, शाहिल रजक को 600 मीटर रेस में स्वर्ण, अनमोल कुमार 400 मीटर रेस में कांस्य पदक हासिल हुआ.इस तरह सक्षम कुमार को ऊंची कूद में रजत, आर्यन कुमार को ऊंची कूद में स्वर्ण, आर्यन चंद्रा को 100 और 400 मीटर रेस में रजत, सत्यम कुमार को डिस्कस थ्रो में कांस्य, प्रीतम कुमार को 100 मीटर रेस एवं 200 मीटर रेस में स्वर्ण, सोना कुमार को डिस्कस थ्रो में कांस्य, अंशु कुमार को गोला फेंक में कांस्य, शिवम कुमार को 800 मीटर रेस में कांस्य पदक हासिल हुआ. वही साकेत कुमार को लंबी कूद एवं ऊंची कूद में स्वर्ण 400 मीटर रेस में रजत, हरिओम कुमार को गोल फेंक में रजत और डिस्कस थ्रो में कांस्य, ऊंची कूद में कांस्य,

नितिन कुमार को 100 मीटर रेस में रजत, यदु कृष्णा नायर को 100 मीटर एवं 200 मीटर रेस में स्वर्ण हासिल हुआ. बैडमिंटन में अंशु कुमार को कांस्य, ताईक्वांडो के अन्डर 17 बालिका वर्ग में साक्षी प्रिय को स्वर्ण, सानिया कुमार को स्वर्ण, आयुषी कुमारी को स्वर्ण, अन्डर 17 बालक वर्ग में सन्नी कुमार को स्वर्ण, नैतिक कुमार झा को स्वर्ण, हरिओम कुमार को स्वर्ण, अन्डर 19 बालक वर्ग में आर्यन कुमार को स्वर्ण, राज्य कुमार स्वर्ण, अन्डर 17 बालक वर्ग में राज को कांस्य, अवतार अभिषेक को कांस्य, हर्ष राज कांस्य, आयुष कुमार कांस्य, अभिमन्यू कुमार कांस्य, मयंक राज कांस्य, साहिल रजक रजत, सुमित कुमार को रजत हासिल हुआ. अन्डर 19 बालक वर्ग में अभिजीत कुमार को कांस्य, ओमशंकर कुमार को कांस्य, हिमांशु कुमार को कांस्य सूरज कुमार को रजत, रीषव राज कक रजत, अन्डर 14 बालक वर्ग में शेखर सुमन को रजत, हर्ष राज को रजत, रणवीर कुमारको कांस्य,

रजनीश कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. अन्डर 14 बालिका वर्ग में विजया लक्ष्मी को रजत, साक्षी कुमार को रजत, सिमरन कुमारी को कांस्य, आराध्या राज को कांस्य, अन्डर 19 बालिका वर्ग में ऋषिका कश्यप को रजत पदक हासिल किए. इन सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर संस्थान के हर्ष का माहौल है.संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे एवं निदेशिका दीप्ति के एस ने सफल बच्चों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही साथ खेल प्रशिक्षक शरद कुमार, गोविंद कुमार एवं किरण कुमारी को इस उपलब्धि के लिए प्रसंशा की.

Please Share On

3 करोड़ की लागत से नवनिर्मित तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:-शुक्रवार को बरबीघा विधानसभा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा तीन अलग-अलग नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करने के बाद विधायक द्वारा फीता काट कर इसका उद्घाटन किया गया. सदर प्रखंड के कटारी गाँव में 1 करोड़ 30 लाख, शेखोपुर सराय प्रखंड के महब्बतपुर और बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत के जमालपुर गांव में 70-70 लाख से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया है.

उद्घाटन के दौरान तीनों ही जगह पर विधायक का ग्रामीणों के द्वारा ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं.उनका हमेशा प्रयास रहता है कि शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के दिशा में लगातार बेहतर कार्य होता रहे.उन्होंने कहा कि तीनों जगह अतितिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से हजारों लोगों को बिहार सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा.

खासकर लोगो को छोटे-मोटे बीमारियों के लिए प्रखंड या जिला अस्पताल जाना नहीं पड़ेगा. मेरे द्वारा इससे पहले भी बरबीघा प्रखंड में करोड़ों की लागत से अस्पताल का निर्माण करवाया गया था.आज या अस्पताल अपने उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जिला ही नहीं राज्य भर में चर्चित रहता है.मौके पर उपस्थित समाजसेवी संतोष कुमार शंकु ने कहा कि हम सभी बरबीघा विधानसभा से काफी खुश नसीब है कि हमें सुदर्शन कुमार जैसा विकास पुरुष के रूप में विधायक मिला है.जनता के लिए जरूरी बड़ा से बड़ा और छोटा से छोटा काम करने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहते हैं.

तीन जगह पर आयोजित कार्यक्रम में को मुखिया जयराम सिंह, समाजसेवी देवेंद्र ठाकुर, गोपाल कुमार, आदि लोगों ने भी अपने संबोधन में विधायक के कार्यों की खूब प्रशंसा किया. सभी लोगों ने अपने संगठन में विधायक सुदर्शन कुमार को विकास पुरुष की संज्ञा दी.इस मौके पर अमरकांत प्रसाद सिंह, मुखिया संजय पासवान, पूर्व मुखिया राजीव कुमार, बरबीघा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, समाजसेवी ललन झा, मुकेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर सिंह,निवास सिंह,नयन कुमार, आशुतोष कुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

सड़क दु/र्घटना में एक शिक्षक की हुई मौ/त से पसरा मातम..बरबीघा के रहने वाले थे शिक्षक

Please Share On

Barbigha:- गुरुवार को बरबीघा में सरकारी और निजी विद्यालय में धूमधाम से मनाए जा रहे शिक्षक दिवस के दौरान अचानक एक शिक्षक की मौत की खबर ने शिक्षा जगत में शोक की लहर पैदा कर दी.मृतक शिक्षक बरबीघा नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय सिद्धेश्वर महतो के रूप में किया गया है.बर्षो तक बरबीघा के एक निजी विद्यालय में शिक्षक के रूप में सेवा देने के बाद उनका चयन नियोजित शिक्षक के रूप में हुआ था.

वर्तमान में समस्तीपुर जिला में सरकारी नियोजित शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की संध्या हुआ विद्यालय से वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे.इलाज के दौरान उनकी मौत होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

उनकी आसामयिक मौत के बाद बरबीघा के सरस्वती शिशु मंदिर में एक शोक सभा का आयोजन कर मृतक शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया. शिक्षक की मौत पर शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की.

Please Share On

संत मेरीस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस..शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरीस इंग्लिश स्कूल बरबीघा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.मौके पर छात्र छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया. सर्वप्रथम शिक्षकों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए साथ ही द्वीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.सभी शिक्षकों को संस्थान के द्वारा सम्मानित किया गया.मौके पर बच्चों को संबोधित करने के क्रम में संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने

कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है.आज भी यह रिश्ता अनवरत कायम है. उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया.मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने प्रतिज्ञा ली और प्रण किया की एक अच्छे इंसान बनकर अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे.संस्थान के बच्चों द्वारा हाल ही में कोलकाता मेडिकल कॉलेज में घटी

घटना को अपनी मार्मिक प्रस्तुति के द्वारा दिखाने का काम किया जिसे देखर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. इस मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे.

Please Share On

शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन..आदर्श विद्या भारती स्कूल के बच्चों ने बांधा समां

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से बच्चों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.बच्चों द्वारा “सारे तीरथ धाम आपके चरणों में” गाने के माध्यम से समस्त गुरुओं के लिए आदर का भाव व्यक्त किया गया. छात्रा अनुप्रिया कुमारी द्वारा गाया गया गीत “और इस दिल में क्या रखा है” ने सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा “ओ री चिड़िया, कस के जूता कस के बेल्ट, ताल से ताल मिला, गांव के स्कूल की कक्षा आदि विषय पर भी गीत और नाटक का मंचन किया गया.

सबसे ज्यादा प्रशंसा नशा मुक्ति को लेकर किए गए नाटक मंजन का किया गया.इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यालय के छोटे-छोटे कलाकारों ने समाज में नशा करने से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया गया. इन सबसे पहले देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षक अपने छात्रों के भविष्य को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

शुरुआती दौर से लेकर विश्वविद्यालय तक, वे ही हैं जो ज्ञान प्रदान करते हैं और हमें हर महत्वपूर्ण चीज़ के बारे में सिखाते हैं. इसके अलावा, वे हमें नैतिक मूल्यों के बारे में भी सिखाते हैं और हमारे नैतिक मूल्यों को आत्मसात करते हैं. इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि शिक्षक हमारे व्यक्तित्व को बहुत मजबूत और अद्भुत बनाते हैं. शिक्षकों के बिना दुनिया निश्चित रूप से अराजक होगी. हमारे जीवन में केवल कुछ ही लोग हैं जो हमारी दुनिया को प्रभावित करते हैं, और शिक्षक निश्चित रूप से उनमें से एक हैं.

शिक्षक अपने छात्रों की क्षमता को तब भी देखते हैं जब कोई और नहीं देख सकता.शिक्षक देश का भाग्य भी तय करते हैं क्योंकि युवा उनके हाथों में होते हैं.जब युवा शिक्षित और जागरूक होंगे, तो स्वाभाविक रूप से देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में होगा. उन्होंने बच्चों को जीवन में शिक्षक बाद बताया गए मार्गों को आत्मसात करने की बात कही.

Please Share On