शेखपुरा के लाल “झारखण्ड गौरव “सम्मान से हुए सम्मानित..जिले का नाम किया रौशन

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के लाल सदर प्रखंड के चाड़े गांव निवासी देवनंदन शर्मा आनंद उर्फ डी एन एस आनंद को झारखण्ड का प्रमुख दैनिक हिंदी समाचार पत्र प्रभात खबर ने  30 अगस्त 2024 को एक भव्य समारोह में झारखण्ड गौरव सम्मान से सम्मानित किया है. झारखण्ड की राजधानी रांची में आयोजित “झारखंड गौरव सम्मान समारोह” में डी एन एस आनंद को यह सम्मान झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार के हाथों मिला है.

झारखण्ड राज्य में लोगों के बीच वैज्ञानिक चेतना जगाने के कार्य को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया है. डीएनएस आनंद  साइंस फॉर सोसायटी,‌ झारखंड संस्था के महासचिव हैं तथा वैज्ञानिक चेतना साइंस वेब पोर्टल के सम्पादक हैं. जमशेदपुर, झारखंड के सबसे पुराने दैनिक हिंदी अखबार में 1980 से 2013 तक उपसम्पादक के रूप में कार्य करते हुए सेवानिवृत होकर बच्चों के साथ ही समाज में वैज्ञानिक चेतना जागृत करने का कार्य कर रहें हैं.

देवनंदन शर्मा आनंद चाड़े गांव निवासी स्व राम प्रसाद शर्मा के पुत्र हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा 1971 में डी एम हायर सेकंडरी स्कूल, शेखपुरा से तथा उच्च शिक्षा, एम ए (त्रय) एवं एल एल बी, रांची यूनिवर्सिटी से पूरी की।

Please Share On

शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद अरुण भारती

Please Share On

Sheikhpura:- किउल – गया रेलखंड बने कई वर्ष बीत गए परंतु यह रेलरूट आज भी उपेक्षा का शिकार है.बहुत ही कम ट्रेन इस क्षेत्र में चलती हैं.जिस वजह से लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को घंटे इंतजार करना पड़ता है. सही समय पर ट्रेन नहीं चलने से कई बार लबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों का ट्रैन छूट जाती हैं.जिसको लेकर लगातार यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और कई लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव के मांग की जा रही है.

इसी क्रम में जमुई सांसद अरुण भारती ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव और ट्रेनों के विस्तार की मांग की है. जानकारी के अनुसार उन्होंने हमसफर एक्सप्रेस का शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव, पुणे एक्सप्रेस का शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव, गया – झाझा पैसेंजर को आसनसोल स्टेशन तक विस्तार करने शेखपुरा के मानपुर एवं पैगंबरपुर के समीप रेलवे गुमटी का निर्माण करने, चेवाड़ा नगर पंचायत को सिरारी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए 7.5 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण किये जाने की मांग की है.

उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर जमुई और शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सोपा है. जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक पहल करते हुए जल्द ही उनकी समस्त मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. बताते चलें कि हमसफर एक्सप्रेस और पुणे एक्सप्रेस के ठहराव की मांग काफी समय से की जा रही है.इसके लिए अलग-अलग सामाजिक संगठन लगातार रेल विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर यहां ट्रेनों के ठहराव की मांग उठा रहे हैं.

Please Share On

एनएचएम कर्मियों के समर्थन में अंतिम दिन भी नियमित स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया ध/रना

Please Share On

Sheikhpura:-एनएचएम कर्मियों के समर्थन में तीन दिवसीय हड़ताल के अंतिम दिन भी नियमित स्वास्थ्य कर्मियों ने आंदोलन जारी रखा.शेखपुरा सदर अस्पताल के समक्ष धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. एनएचएम कर्मियों के समर्थन कर रहे बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के के प्रमंडलीय मंत्री सुशांत कुमार ने कहा एफआरएस नियम वापस लेने, समान काम के बदले समान वेतन देने, वेतन वृद्धि, स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित कुल

13 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत 3 दिन का हड़ताल में समर्थन दिया गया.आगे भी अगर ऊपर से संगठन के पदाधिकारी का दिशा निर्देश प्राप्त होगा तो यह हड़ताल और तेज किया जाएगा.

इस मौके पर प्रमंडलीय मंत्री सुशांत कुमार, प्रमोद कुमार, अमरेंद्र पांडे, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, रणवीर कुमार सिंह, धर्मशिला कुमारी, ममता कुमारी, ज्योति कुमारी, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Please Share On

प्रमंडल स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेकर डॉ अशोक हुए सम्मानित

Please Share On

Sheikhpura:- मुंगेर प्रमंडल स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर शेखपुरा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह को सम्मानित किया गया है. मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.
जानकारी के अनुसार कॉविड-19 के दौरान रोगियों को बेहतर सेवा देने को लेकर रेड क्रॉस रोटरी क्लब का चिल्ड्रन वेलफेयर द्वारा सम्मानित किए जाने के अलावा अधीक्षक के रूप में सदर अस्पताल के कायाकल्प कार्यक्रम 2023- 24 में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने ,शेखपुरा में मॉडल प्रसब केंद्र का निर्माण करने, एसएनसीयू के बगल में यात्री सेड का निर्माण के साथ-साथ वर्ष 2022 -23में 272 पुरुष नसबंदी के साथ-साथ

930 महिलाओं का बंध्याकरण करने को लेकर दिया प्रशस्ति पत्र दिया गया है.डॉ अशोक कुमार सिंह लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करते रहे हैं. जिसका दूरगामी परिणाम भी देखने को मिला है. कोविड जैसे बड़े बुरे दौर में भी सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा के कारण जिले में मृत्यु दर काफी कम रही.अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उपलब्धि पर आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र

दिए जाने पर शेखपुरा सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार के अलावे सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, ब्लड बैंक के रणवीर कुमार सिंह , उपाधीक्षक नौशाद आलम, सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी ,शेखपुरा के अस्पताल प्रबंधक धर्मवीर चौधरी, बीसीएम प्रभास कुमार पांडे समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

Please Share On

दिनदहाड़े ड/कैती के दौरान महिला की हुई ह/त्या..पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो आ/रोपियों को किया गि/रफ्तार

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलाव पंचायत के वीरपुर गांव में दिनदहाड़े डकैती के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गया.जानकारी मिलते ही बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार और डीएसपी अरविंद कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए. मृतक महिला की पहचान गांव के ही स्वर्गीय मधुसूदन राम की पत्नी रामरती देवी के रूप में किया गया है.घटना के दौरान महिला का बहू और बेटा बैंक में ड्यूटी कर रहे थे.घर के बच्चे स्कूल गए हुए थे.

बुजुर्ग महिला घर पर अकेली किराना का दुकान चला चला रही थी. इसी का फायदा उठाकर गांव के ही तीन युवक लूटपाट करने के इरादे से दोपहर में सुनसान प्रकार घर में घुस गए. लूटपाट के दौरान महिला ने विरोध किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना के दौरान ₹25000 नगद और सोने के जेवरात सहित अन्य सामान लूट लिया गया.वही गांव में घटना की जानकारी फैलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर न्याय की मांग करने लगे.

छोटे पुत्र के साथ रहने वाली मृतक महिला रामरती देवी के दो पुत्र हैं.बड़ा पुत्र संजय प्रसाद गांव के मध्य विद्यालय में शिक्षक है. छोटा पुत्र राजेश कुमार सादिकपुर गांव में संचालित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में कार्यरत है. छोटी बहू निमि गाँव के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बैंक मित्र के रूप में काम करती है. घटना के समय छोटा पुत्र राजेश कुमार और बहू रितु देवी बैंक में काम कर रहे थे. राजेश कुमार के दोनों बच्चे बरबीघा स्थित विद्यालय में पढ़ने गए हुए थे.इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया.

घटना के बाद मौके पर जांच करने पहुंचे पुलिस के सामने एक प्रत्यक्षदर्शी ने आकर पूरी घटना की जानकारी भी दी है. प्रत्यक्षदर्शी ललित नारायण ने मीडिया कर्मी को बताया कि गाँव मे बिजली कटने के बाद वह घर से निकलकर गली से गुजर रहा था.मृतक रामरती देवी के घर के पास पहुंचने के दौरान उसके किराने की दुकान से कुछ खटपट की आवाज आई. उसने खिड़की से झांक कर देखा तो कुछ लड़के अंडर थे.ललित नारायण को देखकर लड़के छुप गए थे. इसके बाद ललित नारायण महिला के घर के आगे बने पुश्ठा पर ही बैठ गए. थोड़ी देर बाद उन्होंने तीनों युवगों को महिला के घर से बाहर निकलते देखा था.

प्रत्यक्षदर्शी ललित नारायण ने बताया कि मृतक महिला के घर से निकलने के बाद तीनों आरोपी उन्हे पकडकर दूर एक कमरे में ले गए थे.वहां उन्होंने बताया कि लूटपाट के दौरान गलती से उन तीनों के हाथों से रामरती देवी की हत्या हो गई है. उन्होंने कुछ पैसा देते हुए हत्या की बात किसी को नहीं बताने का दबाब भी बनाया था. लेकिन ललित नारायण वहां से निकलकर सारी घटना की जानकारी गांव वालों को दे दी. उसके बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए.घटना को लेकर उन्होंने बताया कि घर वालों के द्वारा डकैती की दौरान हत्या की बात बताई जा रही है.हालांकि यह मामला दुकान से खरीदारी के दौरान लेनदेन को लेकर या फिर पुरानी दुश्मनी को लेकर भी जुड़ा हो सकता है.पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर घंटा से जांच पड़ताल कर रही है. ग्रामीणों के बयान के आधार पर फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.पकड़े गए आरोपियो में से गांव के ही गौरी सिंह का पुत्र सूरज कुमार और उपेंद्र राम का पुत्र रिकी कुमार है. जबकि फरार आरोपी गांव के रणजीत सिंह का पुत्र विश्वजीत कुमार बताया जा रहा है.

Please Share On

स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर पूरे गांव की गुल कर दी गई बिजली

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुरा गांव में पिछले चार दिनों से अंधेरा छाया हुआ है.बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी है. बिजली विभाग द्वारा यह कार्रवाई गांव वालों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग नहीं करने पर की गई है.बिजली नहीं रहने के कारण गांव में पानी के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है. लोग जहां कहां से पानी लाने को विवश हो चुके है. गांव का इक्का दुक्का चापाकल लोगों के लिए सहारा बना हुआ है. इस संबंध में ग्रामीण मो. आदिल राज़ा समी अहमद, आसिफ मियां, रिंकू आलम, डब्लू आलम यह शादी नहीं बताया कि हम लोग बिजली विभाग के नियमित उपभोक्ता है.

पूर्व से मीटर लगा हुआ है. चार दिन पहले बिजली विभाग के कुछ कर्मी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आए हुए थे. स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली बिल अधिक उठने की अपवाह के कारण कई लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.हालांकि 20 से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाया भी जा चुका है.हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि यह सभी स्मार्ट मीटर भी जबरदस्ती या उपभोगता की अनुपस्थिति में लगाया गया है.जिन लोगों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाया बिजली विभाग ने उनका बिजली काटने की बजाय पूरे

गांव का ही बिजली ही काट दिया है. ऐसी स्थिति में जिनके घर स्मार्ट मीटर लगा हुआ है उनके घरों में भी अब अंधेरा छाया हुआ है. उधर इस मामले पर बरबीघा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर बिजली काटने का आदेश हेडक्वार्टर से आया हुआ है.

उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अधिक बिजली बिल उठने की बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह निराधार और बेगुनियत बातें हैं.पुराने मीटर और स्मार्ट मीटर के बिजली बिलों में कोई अंतर नहीं है.उन्होंने ग्रामीणों से स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग करने का भी आग्रह किया है.

Please Share On

स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर पूरे गांव की काट दी गई बिजली

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुरा गांव में पिछले चार दिनों से अंधेरा छाया हुआ है.बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी है. बिजली विभाग द्वारा यह कार्रवाई गांव वालों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग नहीं करने पर की गई है.बिजली नहीं रहने के कारण गांव में पानी के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है. लोग जहां कहां से पानी लाने को विवश हो चुके है. गांव का इक्का दुक्का चापाकल लोगों के लिए सहारा बना हुआ है.

इस संबंध में ग्रामीण मो. आदिल राज़ा समी अहमद, आसिफ मियां, रिंकू आलम, डब्लू आलम यह शादी नहीं बताया कि हम लोग बिजली विभाग के नियमित उपभोक्ता है. पूर्व से मीटर लगा हुआ है. चार दिन पहले बिजली विभाग के कुछ कर्मी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आए हुए थे. स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली बिल अधिक उठने की अपवाह के कारण कई लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.हालांकि 20 से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाया भी जा चुका है.हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि यह

सभी स्मार्ट मीटर भी जबरदस्ती या उपभोगता की अनुपस्थिति में लगाया गया है.जिन लोगों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाया बिजली विभाग ने उनका बिजली काटने की बजाय पूरे गांव का ही बिजली ही काट दिया है. ऐसी स्थिति में जिनके घर स्मार्ट मीटर लगा हुआ है उनके घरों में भी अब अंधेरा छाया हुआ है. उधर इस मामले पर बरबीघा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर बिजली काटने का आदेश हेडक्वार्टर से आया हुआ है.

उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अधिक बिजली बिल उठने की बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह निराधार और बेगुनियत बातें हैं.पुराने मीटर और स्मार्ट मीटर के बिजली बिलों में कोई अंतर नहीं है.उन्होंने ग्रामीणों से स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग करने का भी आग्रह किया है.

Please Share On

खेल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरीस इंग्लिश स्कूल, बरबीघा के विद्यार्थियों को खेल-दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया.सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में नैतिक कुमार झा(राज्य-स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल) सानिया कुमारी (राज्य-स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक) हरिओम कुमार (राज्य-स्तरीय शॉट-पुट प्रतियोगिता में कांस्य)

साकेत कुमार ( खो-खो अन्डर-14 नैशनल टीम में चुनाव) लक्की राज (खो-खो अन्डर-14 नैशनल टीम में चुनाव) अनमोल कुमारी (खो-खो खेलो इंडिया में खेलकर रजत पदक) का नाम शामिल है. सभी विद्यार्थियों को संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे ने मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा की विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखनी चाहिए ताकि उनकी योग्यता को लोग जान सके.

उन्होंने अभिभावकों के लिए भी कहा की यदि आपके बच्चों में प्रतिभा है तो उसे उस क्षेत्र में भेजने की कोशिश कीजिए और उसे प्रोत्साहित कीजिए ताकि वे अपने प्रतिभा के बाल पर देश-विदेश में

खिलाड़ियों के साथ प्राचार्य प्रिंस पीजे व अन्य

नाम रौशन कर सके.इस मौके पर सीनियर खेल प्रशिक्षक शरद कुमार, किरण कुमारी, गोविंद कुमार शिक्षक दीपेश के एस परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद शब्बीर हुसैन एवं संस्थान के छात्र-छात्रा मौजूद थे.

Please Share On

9 महीना पहले बरबीघा से अ/पहरण की गई लड़की को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एक मोहल्ले से गरीब 9 महीना पहले अपहरण की गई एक लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. 20 वर्षीय लड़की को बरामद करने के बाद पुलिस के द्वारा मंगलवार को ही उसका बयान न्यायालय में भी दर्ज कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक युवती का अपहरण कुछ बदमाशों के द्वारा उस समय कर लिया गया था जब वह बरबीघा स्थित अपने घर से बस के जरिए बरबीघा से पटना जाने के लिए बस स्टैंड पहुंची थी. इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि लडकी पटना में रहकर नीट की तैयारी करती थी. पिछले साल नवंबर महीने में हुआ पटना से अपने घर आई थी.

पुनः 22 नवंबर को वह बरबीघा से पटना जा रही थी उसी समय वह रास्ते से गायब हो गई.मामले को लेकर युवती के पिता द्वारा शेखपुरा जिला के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्मा गांव निवासी चंदन सिंह के पुत्र रौशन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.घटना के बाद से आरोपी लड़की को मुंबई में छुपा कर रख रहा था. पुलिस लड़की को बरामद करने के लिए लगातार लड़के के परिवार पर दबाव बना रही थी.

आखिरकार दविश बढ़ाने के बाद पुलिस ने लड़की का पता लगाया और उसे सकुशल बरामद कर लिया. दूसरे तरफ इस मामले को प्रेम प्रसंग का मामला भी बताया जा रहा है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Please Share On

जिले से अ/पहरण किए गए 10 बर्षीय छात्र का नहीं मिल रहा सुराग.. पुलिस ने कटिहार तक की छा/पेमारी

Please Share On

Sheikhpura:-सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हथियामा थाना क्षेत्र के नेमदारगंज गांव से 10 वर्सिये छात्र के अपहरण का मामला अभी तक उद्वेदन नहीं हो सकता है.घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई थी. जानकारी के अनुसार नेमदारगंज गांव के रहने वाले पिंटू यादव के पुत्र पांचवी कक्षा के 10 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार अपने घर से खेलने के लिए बाहर निकाला था.

इसके बाद लौट कर वापस नहीं आया. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला.जिसके बाद हथियामा थाने को सूचित किया गया.मामले को लेकर हथियामा थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.इस मामले में पीड़ित परिजनों के मोबाइल पर 50 हजार की रंगदारी भरा मैसेज भी मिला है. जिस कारण परिजनों की परेशानी और बढ़ी हुई है.

पुलिस ने जिस नंबर से मैसेज आया उसे ट्रैक कर कुछ जगह पर छापेमारी भी की है.पुलिस जल्द ही छात्र को बरामद कर लेने का दावा कर रही है.छात्रा के पिता पेशे से ड्राइवर है. बताया जा रहा है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने कटिहार जिले में जाकर भी छापेमारी किया है. हालांकि अभी तक बच्चे को बरामद नहीं किया जा सका है.

Please Share On