ताला तोड़कर गोदाम में घुसे चोरों ने की 70 हजार रुपए की चो/री

Please Share On

Sheikhpura:- नगर क्षेत्र के हसनगंज रेलवे फाटक के समीप एक अनाज गोदाम में घुसकर अज्ञात चोरों ने 70 हजार नगद सहित अन्य सामग्रियों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी अनाज गोदाम के व्यवसाय को सुबह हुई जब वह गोदाम खोलने पहुंचे तब अंदर सारा सामान बिखरा पाया। घटना की जानकारी टाउन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उक्त गोदाम नगर क्षेत्र के भिट्ठापर मोहल्ले के

रहने वाले उपेंद्र प्रसाद उर्फ नाटू जी का बताया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके पुत्र नवीन कुमार ने बताया कि रात्रि में गोदाम बंद करके अपने घर चले गए थे। सुबह आया तो चोरी की घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने छत पर फान कर ऊपर का दरवाजा तोड़ा और नीचे आकर गल्ला से 70 हजार नगद, चेक बुक, सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली। यही नहीं अनाज को भी बिखेर दिया। उन्होंने स्थानीय थाने को सूचना दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि इससे पहले भी उक्त गोदाम में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। इसके साथ ही एक गोदाम के आसपास के कई घरों में चोरी की घटना घटित होती रही है। स्थानीय लोगो ने पुलिस के पेट्रोलिंग पर सवाल खड़ा किया है।

Please Share On

वाहन जांच के दौरान चो?री की बाइक के साथ तीन लोग गि/रफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-वाहन जांच में टाउन थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टाउन थाना पुलिस द्वारा बायपास रोड स्थित श्याम सरोवर पार्क के पास वाहन जांच किया जा रहा था। इसी दौरान एक हीरो की स्प्लेंडर बाइक पर तीन युवक आ रहे थे।

पुलिस ने बाइक रोक कर कागज दिखाने को कहा तो सभी लोग बहाना बनाने लगे। इसके बाद पुलिस को शक हुआ। वाहन जांच के क्रम में चेचिस नंबर भी मिटाया हुआ पाया गया, जिसके बाद पुलिस कर्मी तीनों को थाने ले आयी। पूछताछ के क्रम में तीनों ने चोरी की बात स्वीकार ली। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पटना जिले के जनकपुर गांव के रहने वाले रमाकांत दाढ़ी के पुत्र कन्हैया कुमार, उसी गांव के लल्लन तांती के पुत्र गोपाल जी और शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के मुड़वारिया गांव के रहने वाले पदारथ राम के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है।

उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो की स्प्लेंडर भी बरामद की गई है। जिसका नंबर बीआर 08 डी 5856 है। जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को लेकर टाउन थाने के पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। लगातार अलग-अलग जगह पर वाहन जांच की जा रही है। कागज नहीं दिखाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

Please Share On

उपेंद्र कुशवाहा के निर्विरोध राज्यसभा जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Please Share On

Sheikhpura:- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्विरोध राज्यसभा चुने जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। खास तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने उन्हें माला पहनाया और उन्हें बधाई दी। पार्टी कार्यकर्ता इससे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। खास तौर पर आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इससे काफी मजबूती मिलेगी। जितेंद्र नाथ ने मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा एनडीए 2025 विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी और हर कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत से इस चुनाव मैं अपनी भूमिका निभाएंगे। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के साथ-साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद ने भी उपेंद्र कुशवाहा के राज्यसभा निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर की है।

उन्होंने कहा मोदी जी सबको साथ ले कर चलने वाले नेता हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल कुमार, महासचिव राजेश रंजन उर्फ गुरु मुखिया, जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल, आमिर राज, विपिन चौरसिया, विनोद महतो, प्रेम कुमार गुप्ता, पिंटू कुमार विक्रम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी बधाई दी है।

Please Share On

विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा ने प्रखंड कार्यालय का किया घे/राव..जमकर किया नारेबाजी

Please Share On

शेखोपुरसराय से अमित की रिपोर्ट:-शेखोपुरसराय प्रखंड कार्यालय का मंगलबार के दिन भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा घेराव किया गया। लघु उद्यमी योजना की राशि प्राप्त करने के लिए 72 हजार रुपया से कम का आय प्रमाण पत्र बनवाने और गरीब असहाय ग्रामीणों को पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुता का परिचय देते हुऐ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जोरदार

प्रदर्शन कर बीडीओ, सीईओ सहित मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को होश में आने की चेतावनी देते हुऐ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। भाकपा माले के इस प्रदर्शन में सैंकड़ों गरीब मज़दूर व भूमिहीन ग्रामीणों ने संयुक्त रुप से हिस्सा लेकर महेश स्थान चौक से मुख्य बजार होते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे कर अपनी मांगों को बुलंद किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाकपा माले के ज़िला सचिव विजय कुमार विजय ने बताया की हमारी पार्टी गरीब असहाय

के उपर होने वाले जुर्मों सित्तम को लेकर उन्हें सरकार के द्वारा सौतेला व्यवहार की नीति से मुक्त कराने और जमीनी हक को मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने आगे की जानकारी में बताया की प्रखंड कार्यालय में बैठे घूसखोर अधिकारी चंद पैसों के लिए अपना ज़मीर बेच कर गरीबों का पैसा खाए जा रहें हैं। मनरेगा में मजदुर को सही देहाड़ी भी नही मिल पाती। जबकि मनरेगा कार्य में भी अवैध तरीके से अधिकारी मजदुर का हक मार अपना पेट भर रहें हैं। सरकार मजदूरों को छः सौ रुपए प्रति दिन की देहादी सुनिश्चित करें। भूमिहीन ग्रामीणों को सरकार पांच डिसमिल

जमीन देना सुनिश्चित करें। प्रखंड व अंचल कार्यालय में बैठे घूसखोर अधिकारी पर शख्त करवाई करें। जहां अधिकारियों ने दलाल पाल रखें हैं। जो राशन कार्ड बनाने के लिए भी वसूली कराते हैं। जिससे गरीबों का खून चूसा जा रहा है। वोही वहत्तर हज़ार रूपए से कम आय वाले ग्रामीण मजदूरों को आय प्रमाण पत्र बनवाने की अनुमति दें। और साथ में दो सौ यूनिट बिजली गरीब मज़दूर किसानों को मुफ्त देते हुऐ स्मार्ट मीटर के खेल को बंद करे। उन्होंने ने साफ़ तौर पर कहा की सरकार येदी गरीबों की मांग को नही सुनी तो प्रखंड व ज़िला मुख्यालय तक पार्टी जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ डंके की आवाज़ पर पूरे राज्य में अपनी आवाज़ बुलंद करेगा। और मुख्य्मंत्री तक को हिलाने का काम करेगा।

क्यूं की भाकपा माले पार्टी गरीबों के हक दिलाने की लड़ाई लड़ता है। और घूसखोरों को नींद हराम कर देने का दावा करता है। इस मौक़े पर भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय प्रखंड अध्यक्ष कामरेड अमित कुमार कामरेड रामकृपाल सिंह , बृजनंदन मिश्रा कामरेड बिरजू राम कामरेड कारू सिंह रामाश्रम राम जय नंदन सिंह राजेंद्र पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता के सैंकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।

Please Share On

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला महोत्सव पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद क्षेत्र के नसीबचक एवं नालंदा जिले के सीमावर्ती सारे थाना अंतर्गत अल्लीगर गांव में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मेला व दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री विहार सरकर के अशोक चौधरी, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावा विधायक जितेंद्र कुमार, विधान पार्षद के सचेतक रीना यादव, शेखपुरा

के राजद विधायक विजय सम्राट, समाजसेवी शंभू यादव ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर शुभारंभ किया. आगत अतिथियों का स्वागत मेला समिति के आयोजक एवं बिहार विधान पार्षद के जनसंपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन उर्फ मुन्ना ने बुके एवं राधा कृष्ण की प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर लट्टू पहलवान ,संजय यादव,सतपाल यादव , आर लाल कॉलेज की प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह, चंद्रभूषण

कुशवाहा, संजीत प्रभाकर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर मेला समिति के आयोजक अजीत कुमार ने बताया कि कई दशकों से चली आ रही जन्माष्टमी महोत्सव पर मेला का आयोजन चलता आ रहा है. यहां मथुरा, वृंदावन की तरह लोग धूमधाम से जन्माष्टमी महोत्सव मानते हैं. जहां प्रत्येक साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कन्हैया जी का मिलन होता है. जिसमें शेखपुरा एवं नालंदा जिले के

तीन गांव हरगामा,अल्लीनगर, नसीबचक से बांके बिहारी की मूर्ति आती है इसी मिलन के उपलक्ष्य में यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है.जिसमें कई जिले सहित आसपास इलाकों के श्रद्धालु भक्त मेला देखने पहुंचते हैं. जहां नसीबचक मोहल्ले से गाजे बाजे के साथ मटका फोड़ते हुए राधाकृष्ण जी की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई वही अल्लीनगर की टोली भी ढोल नगाड़े के साथ डीजे के धुन पर राधा कृष्ण की वेशभूषा में थिरकते नजर आए. इसके पूर्व इनामी दंगल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे बरबीघा का राहुल कुमार को विजेेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ.

Please Share On

श्री कृष्ण गौशाला में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी..सपरिवार SDM हुए शामिल

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक मोहल्ले में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में सोमवार की देर संध्या धूमधाम से जन्माष्टमी त्योहार में मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गौशाला समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल अधिकारी राहुल सिन्हा अपने परिवास संग शामिल हुए.गौशाला पहुंचने पर उनका लोगों के द्वारा फूल माला पहनकर और चुनरी ओढ़ाकर

भव्य स्वागत किया गया.गौशाला के सक्रिय सदस्य राजीव कुमार उर्फ रजनू और उनकी पत्नी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाई गई. जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को 56 प्रकार का भोग भी लगाया गया था. पूजा के उपरांत लोगों के बीच प्रसाद वितरण करने के बाद गौ माता को गुड और चना भी खिलाई गई.एसडीएम राहुल सिन्हा के द्वारा भी अपने परिवार

के साथ गौ माता को गुड़ चना खिलाकर आशीर्वाद लिया गया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण गौशाला में आकर काफी अच्छा लगा. यहां के लोगों का गायों के प्रति प्रेम देखकर मन काफी आनंदित है.उन्होंने गौशाला समिति से जुड़े लोगों को आस्वस्त किया कि वे सदैव गौशाला के बेहतरीन के लिए तन मन धन से सहयोग करते रहेंगे. बताते चलें की गौशाला में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार में काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे.लोगों ने पूरे भक्ति भाव से भगवान

कृष्ण के प्रति अपने श्रद्धा व्यक्त किया.इस अवसर पर बरबीघा बाजार निवासी प्रदीप गुप्ता के द्वारा अपनी पुत्री का तुलादान भी करवाया गया. मौके पर गौशाला समिति के सचिव धर्मेंद्र कुमार, एडवोकेट उपेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, रामसागर, राजीव कुमार उर्फ चुन्न,अमित डोकानिया, बबलू स्वर्णकार, अंजू गुप्ता, रिंकू कुमारी, गुंजा देवी, सहित माफी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए.

Please Share On

एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का अयोजन

Please Share On

Barbigha:-एक्सेलेंस कान्वेंट स्कूल बरबीघा में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक शत्रुघन कुमार द्वारा आयोजित विशेष समारोह में विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने सभी बच्चों को पुरस्कृत कर हौसला भी बढ़ाया.

इस अवसर पर कुछ बच्चों ने जहां आकर्षक पेंटिंग बनाई वही कुछ ने मनमोहक रंगोली बनाकर सबका दिल जीत लिया.रंगोली बनाने में प्रथम स्थान रखते हुए समीक्षा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.वही वैष्णवी कशिश, अनीशा, खुशी, रितिका, जूही, सौरभ, अनिमेष इत्यादि ने आकर्षक पेंटिंग बनाया.कुछ छोटे-छोटे नन्हे–मुन्हे बच्चों ने कृष्ण और राधा बनकर अनेक मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया.राधा कृष्ण के जोड़े में

अंश आनंद, आराध्या, श्रेया, रितिक, सुकन्या, मोहन, अंजलि एवं अन्य बच्चों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. जन्माष्टमी के कार्यक्रम को बेहतर रूप देने में विद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.विद्यालय के सभी बच्चों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला।

Please Share On

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में भारोत्तोलन का ट्रायल सम्पन्न

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से सोमवार यानी 26 अगस्त को बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में भारोत्तोलन का जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया गया. जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार के दिशा – निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राओं एवम खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रायल का आयोजन राज्य स्तरीय कैम्प एवम राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी खिलाड़ियों के चयन के उद्देश्य से होता है. उन्होंने बताया कि वेटलिफ्टिंग एक ओलिम्पिक गेम है. भारत का इसमें प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. यह खेल संभावनाओं से भरा है ऐसे में इसका छोटे-छोटे गाँवों-कस्बों में प्रसार आवश्यक है.ट्रायल में हरिशरण, हिमांशु, अंकित, रणवीर, आलोक, अरमान का चयन सुनिश्चित किया

गया.विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह एवम प्राचार्य सुधांशु कुमार ने इस आयोजन के लिए जिला एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया एवम छात्रों-खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं.कार्यक्रम संचालन में पवन कुमार, स्पर्श कुमार, उदेश कुमार, सुमन कुमार, वीरेंद्र कुमार एवम कौशल कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Please Share On

चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल की अध्यक्षता में डाक चौपाल का हुआ आयोजन

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के होटल ग्रांड में शनिवार को डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल अनिल कुमार सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में जिले भर के डाककर्मियों के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.कार्यक्रम शुरू होने से पहले बरबीघा की धरती पर पहुंचते ही अनिल कुमार सिंह का बैंड बाजे के साथ फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

आगत अतिथियों का स्वागत नवादा मंडल के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार के द्वारा अंग वस्त्र और पुष्प उच्च देकर किया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अनिल कुमार सिंह द्वारा डाक विभाग द्वारा जनहित में चलाए जा रहे सुकन्या समृद्धि योजना, बचत बैंक खाता, आवर्ती जमा खाता, एनएससी, केवीपी, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना समेत अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

उन्होंने ने बताया कि चौपाल का उद्देश्य घर-घर तक डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी पहुंचानी है. उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम लोग अपने नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं.कार्यक्रम में उपस्थित केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार ने कहा कि अपने बेहतरीन कार्य प्रणाली की वजह से डाकघर एक बार फिर से लोगों के बीच विश्वास पात्र बनता जा रहा है.इसका पूरा श्रेय चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार सिंह को जाता है.

उन्होंने अपने कार्य कुशलता के दम पर घर-घर तक डाकघर की पहुंच स्थापित करके बता दिया कि इस आधुनिकता और इंटरनेट के युग में भी डाकघर लोगों के साथ है. डाकघर के माध्यम से पैसे की जमा निकासी भी काफी सुगम हो गया है. कार्यक्रम में मौजूद मेंहुस पंचायत के मुखिया जयराम सिंह जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह साहित्य अन्य लोगों ने भी संबोधित करके डाकघर के खूब प्रशंसा किया.

इस अवसर पर नवादा मंडल के सहायक डाक अधीक्षक केशव लाल, सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार, बरबीघा डाकघर के उप डाकपाल मोहम्मद महताब खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

अधिकारियों के निर्देश पर गली को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

Please Share On

Sheikhpura:-अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर गली को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शेखपुरा नगर परिषद के अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिस बल के द्वारा नगर क्षेत्र के गौशाला के सामने वाली गली चक दीवान में करीब सात घरों के आगे अवैध तरीके से बने पुष्टा, नाली, सीढ़ी एवं बाथरूम को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद के टैक्स दारोगा मोहम्मद कैश खान ने बताया की मनोहर कुमार के द्वारा दायर परिवार वाद के आलोक में सुनवाई के क्रम में मोहल्ले में अतिक्रमण किए हुए सात लोगों को तीन बार नोटिस दिया गया, परंतु कोई जवाब नहीं मिला। जिसके उपरांत गुरुवार को दंडाधिकारी के साथ मौजूद पुलिस बलों की मौजूदगी में नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध रूप से निर्मित नाली, पुष्टा, सीढियों

को तोड़ा गया। इस दौरान एसडीओ के द्वारा नियुक्त किए गए दंडाधिकारी के रूप में विवेक कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, एटीपीएस विशाल कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार, प्रधान लिपिक विक्की आनंद शर्मा, टैक्स दारोगा मोहम्मद कैश खान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। अभियान के दौरान मोहल्ले वासियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

इस दौरान मोहल्ले के दिनेश साव, मनोहर कुमार, दिलीप कुमार, संजय तांती, शंभू तांती, महेश तांती, रामजी तांती के खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को देखकर मोहल्ले के लोगों ने चुपचाप अतिक्रमण हटवा लिया। इससे पहले नगर परिषद के द्वारा बुधौली बाजार में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जहां नाला निर्माण को लेकर बुधौली चौक से गोल्डन चौक तक अतिक्रमण हटाया गया।

Please Share On