यात्रियों से भरी एक ई-रिक्शा पलटी एक की मौ/त अन्य जख्मी

Please Share On

Sheikhpura:-यात्रियों से भरी एक ई रिक्शा वाहन पलट गई। इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मृत व्यक्ति के शव को टाउन थाने के पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पहचान जिले के गोसाई मढ़ी गांव के रहने वाले स्वर्गीय इंद्रदेव राम के पुत्र पप्पू राम के रूप में की गई है.परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि माटोखर गांव में आयोजित उर्स मेला में गांव से ही ई-रिक्शा रिजर्व करके सभी लोग मेला देखने गए थे. लौटने के क्रम में शेखपुरा – मटोखर मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

इस घटना में पप्पू राम की मौत हो गई, जबकि चालक सहित अन्य लोग जख्मी हुए। जिन्हें अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृतक पप्पू राम मजदूरी का काम करता था। उसी से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Please Share On

विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन. प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-प्रखंड स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बुधवार को बरबीघा के बीआरसी भवन में किया गया.इस प्रतियोगिता में बरबीघा प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.जूनियर वर्ग में छठी और सातवीं जबकि सीनियर वर्ग में आठवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराई.प्रखंड स्तर के चयनित विद्यार्थी 31 अगस्त को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग

लेंगे. उसके बाद जिला स्तर के सफल प्रतिभागी राजा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.बुधवार को बरबीघा के बीआरसी भवन में संपन्न हुए विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के अंकुश कुमार ने प्रथम जबकि छात्रा आस्था कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तृतीय स्थान पर उच्च विद्यालय मालदह के आयुष राज रहे. जूनियर ग्रुप में मध्य विद्यालय डीह निजामत के राहुल कुमार ने

प्रथम, मध्य विद्यालय उखदी के शरणजीत कुमार द्वितीय तथा मध्य विद्यालय मालदह के स्वाति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार, शिक्षक राजीव कुमार, सुखेंदु कुमार, गोपाल जी, प्रभात कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, लवली कुमारी, प्रवीण कुमार, सुधांशु कुमार इत्यादि ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दिया और जिला में उनकी जीत की कामना की.

Please Share On

नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाल वैज्ञानिक रवाना

Please Share On

Barbigha:-भारत सरकार द्वारा संचालित, इंडियन स्पेस फाउंडेशन एवम स्पेस किड्ज इंडिया के द्वारा आयोजित यंग साइंटिस्ट इंडिया चैंपियनशिप के दसवे सेशन में भाग लेने के लिए बिहार से कुल चार बालको का चयन किया गया है.नेशनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन 22 एवं 23 अगस्त को चेन्नई स्थित राज्य भवन एवम कलीवनर अंगलम चेन्नई में किया जाएगा.चार बाल वैज्ञानिकों में से एक बाल वैज्ञानिक शेखपुरा जिला के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का

छात्र अनंगपाल भी शामिल है. आनंगपाल ट्रांसफार्मर फायर फॉल्ट नामक शीर्षक पर अपनी प्रस्तुति पेश करेगा.अनंगपाल प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के शिक्षक साइंस फॉर सोसाइटी के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल के पुत्र है.आचार्य गोपाल ने बताता की यंग साइंटिस्ट इंडिया, स्कूल के छात्रों के बीच विज्ञान जागरूकता को बढ़ावा देने, विज्ञान के बारे में उनकी समझ बढ़ाने और उन्हें वैज्ञानिक करियर में आकर्षित करने और तराशने के लिए एक नवाचार प्रतियोगिता है

इसमें पूरे देश के सभी प्रतिभागियों में 50 श्रेष्ठ प्रतिभागी को चुना जाएगा. फिर उसमें से 15 सरकारी विद्यालयों के श्रेष्ठ प्रतिभागियों और 15 निजी विद्यालयों के श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके पहले अनंगपाल जी बाल विज्ञान कांग्रेस में दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बेगूसराय और मधेपुरा में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.विज्ञान प्रदर्शनी में भी उन्होंने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया था.

वह बर्ष 2022 में गणित ओलंपियाड में भी पूरे बिहार में जूनियर वर्ग में टॉप टेन में जगह बना चुका है. चेन्नई में भाग लेने के लिए अनंगपाल स्काउट शिक्षक के रूप में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के शिक्षक रोहित कुमार के साथ चेन्नई के लिए रवाना हुआ है.इस अवसर पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु कुमार, निर्देशक रोहित कुमार आदि ने अनंगपाल को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी है

Please Share On

इंटर की छात्रा का अ/पहरण प्राथ/मिकी दर्ज.. प्रेम प्रसंग में भागने की भी हो रही चर्चा

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के मिशन थाना में बुधवार को इंटर के छात्रा का अपहरण कर लिए जाने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.यह प्राथमिकी की 17 वर्षीय छात्रा की मां ने दर्ज कराई है.मामले में नगर क्षेत्र के ही कटपीस गली मोहल्ला निवासी श्यामदेव प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार को नामदेव युक्त बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को सुबह छात्रा घर से पढ़ने के लिए निकली थी. देर शाम तक जब नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया. खोजबीन के दौरान ही परिजनों को पता चला कि शुभम कुमार के द्वारा छात्रा का बहला फुसला कर अपहरण कर लिया गया है. इस बात की शिकायत लेकर गायब छात्रा के परिजन जब शुभम कुमार के

घर पर पहुंचे तो उल्टे शुभम कुमार के परिवार ने गाली गलौज करके सभी लोगों को वहां से भगा दिया.घटना के बाद से शुभम कुमार भी गायब है.उसका भी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. इसके बाद गायब छात्रा की मां के द्वारा शुभम कुमार और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के ऊपर अपहरण, मारपीट और गाली गलौज करने संबंधी प्राथमिकी

दर्ज कराई गई. मामले को लेकर मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है. जल्द से जल्द लड़की को सकुशल बरामत कर लिया जाएगा.

Please Share On

पुलिस ने वि/क्षिप्त महिला को परिवार से मिलाया..परिवार वालो ने कहा Thanks

Please Share On

Barbigha:-पिछले 15 दिनों से बरबीघा में भटक रही एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बरबीघा पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए बुधवार को सकुशल उसे उसके परिवार से मिला दिया.महिला की पहचान नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीनवाँ गांव निवासी बुलबुल सिंह की पत्नी सुषमा देवी के रूप में किया गया है.

बरबीघा थाना पहुंचे महिला के परिजन रामानंद सिंह ने बताया कि सुषमा देवी मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है.15 दिन पहले वह घर से भटक कर बरबीघा की तरफ आ गई थी. 17 अगस्त को वह बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह गांव में होने की सूचना मिली थी. लेकिन जब तक परिजन उक्त गांव पहुंचे तब तक महिला वहां से भी कहीं निकल चुकी थी.

इसके बाद परिजनो ने बरबीघा थाना पहुंचकर महिला को खोजने की गुहार लगाई थी. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने मामले में मानवीय पहल करते हुए आसपास के थाने के सभी चौकीदारों से संपर्क साध कर महिला को खोजने का प्रयास शुरू किया.

आखिरकार बुधवार को महिला शेखपुरा रोड में भटकती हुई पाई गई जिसे सकुशल बरबीघा थाना लाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.महिला को वापस पाकर परिजन काफी खुश हुए और इस मानवीय पाल के लिए बरबीघा थाना का उन्होंने आभार व्यक्त किया.

Please Share On

टाटी नदी में डूबने से युवक की मौ/त..विधवा मां का छि/न गया सहारा

Please Share On

Sheikhpura:- टाटी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के पुरनकामा कॉलोनी के रहने वाले स्वर्गीय भूषण मांझी के 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। मृतक नीतीश कुमार सोमवार के दोपहर से लापता था।

आखरी बार उसे सोमवार की दोपहर में शेखपुरा मुख्य बाजार में देखा गया था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। परिजन रात भर उसका पता लगाते रहे। उसकी तालाश में परिजन कई जगह स्टेशन और बस स्टैंड भी छान मारे लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह उसका शव नदी के किनारे से बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर

पहुंची हथियामा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेजा है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने कुछ देर के लिए शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को टाटी पुल के समीप जाम कर दिया, हालांकि पुलिस के समझाने के बाद कुछ ही देर में जाम को हटा लिया गया। मृतक भाइयों में सबसे बड़ा था।

Please Share On

राज्य स्तरीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण..विभिन्न विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

Please Share On

Barbigha:- सदर अस्पताल शेखपुरा में लक्ष्य असेसमेंट के लिए राज्य स्तरीय टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर तुषार कांत उपाध्याय और मांज इक़बाल टीम से यहां पहुंचे। जहां सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, डी एस डॉक्टर नौशाद आलम, सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार के साथ-साथ अन्य चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी का बुके देकर स्वागत किया. राज्य स्तरीय टीम के सदस्यों ने खास तौर पर ऑपरेशन रूम एवं लेबर रूम का निरीक्षण किया

निरीक्षण के क्रम में स्टाफ नर्स एवं डॉक्टर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सभी लोग मानक के अनुसार काम कर रहे हैं या नहीं इसकी समीक्षा की गई। इसके साथ ही टीम के सदस्यों ने अन्य बातों का निरीक्षण किया और मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद सिविल सर्जन सभागार में चिकित्सा पदाधिकारी एवं सदर अस्पताल के प्रबंधक चिकित्सा पदाधिकारी नर्सिंग स्टाफ के साथ बैठक की गयी.

बैठक में राज्य स्तरीय टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मिलने वाले सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा सदर अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और बेहतर हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सदर अस्पताल से कोई मरीज खाली नहीं लौटे उन्हें समुचित इलाज मिल जाए इसके लिए सदर अस्पताल प्रशासन के संकल्पित है। आने वाले समय में सदर अस्पताल में बाकी सभी कर्मियों को दूर कर लिया जाएगा.

Please Share On

घर की लड़ाई में छोटी सी बच्ची को उ/ठाकर सड़क पर प/टका… हालत गं/भीर

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नसीबचक मोहल्ला में दो सगे भाई के बीच में हुए झगड़े के दौरान बड़े भाई ने मंझले भाई के दो वर्षीय बच्ची को उठाकर सड़क पर पटक दिया. इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.घायल बच्ची की पहचान निवास यादव की पुत्री छोटी कुमारी के रूप में किया गया है.

घटना के संबंध में निवास यादव ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार है.लेकिन बड़े भाई से अक्सर अनबन होते रहती है.सोमवार की संध्या उसकी दो वर्षीय बच्ची ने चापाकल पर रखे बड़े भाई के साबुन से हाथ धो लिया था. किसी बात को लेकर पहले घर के महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े के दौरान ही बड़े भाई विकास यादव ने उसकी बेटी छोटी कुमारी को उठाकर सड़क पर पटक दिया.

इस घटना में उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गई. यही नहीं विकास यादव ने छोटे भाई निवास यादव पर भी लाठी से हमला किया जिसमें उसका भी सिर फट गया. किसी तरह स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव करने के बाद झगड़ा को शांत कराकर घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.जहां बच्ची और उसके पिता को प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

उधर मामले को लेकर घायल निवास यादव की पत्नी अनिशा कुमारी के द्वारा मिशन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

एक महीने के अंदर हुई चौथी आ/त्म..ह/त्या की घटना.. अब तक तीन लड़कियों ने गवाई जान..एक और छात्रा की मौत

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला में किराए के मकान में रह रही एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.मृतक छात्रा की पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीवनपुर गांव निवासी स्वर्गीय संतोष महतो की पुत्री आयुषी कुमारी के रूप में किया गया है.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है.पिछले 12 वर्षों से उसकी मां बरबीघा के अलग-अलग मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर निजी विद्यालय में खाना बनाने का काम करती है.चार महीने पहले मृतिका की मां ने नगर परिषद बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष विपिन चौधरी के मकान में रूम किराए पर लिया था.मृतिका खुद शेखपुरा के नवोदय विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी. रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले वह अपने मां के पास आई थी.

जानकारी के मुताबिक उसकी मां सुबह 5:00 बजे ही निजी विद्यालय में खाना बनाने के लिए चली गई थी. दोपहर में उसे पता चला कि बेटी का शव फंदे से लटका हुआ है.इसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मौके पर पहुंचे बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष शंकर कुमार ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर पूरी बारीकी से जांच करवाई जाएगी.

जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की लड़की ने आत्महत्या किया है या उसकी हत्या की गई है.हालांकि शव को देखने से प्रथम दृष्टिया आत्महत्या की घटना प्रतीत हो रही है. गौरतलब हो की मृतिका आयुषी कुमारी चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी. दो बड़ी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है. जबकि भाई अपनी मां के साथ ही किराए के मकान में रहता था.बहरहाल जांच पड़ताल होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा

घटना-1:-आत्महत्या की पहली घटना 28 जुलाई को नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव में घटित हुई.जहां मां से विवाद होने पर मुकेश सिंह की 17 वर्षीय पुत्री और इंटर की छात्रा अंजना कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

घटना-2:-आत्महत्या की दूसरी घटना नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में 8 अगस्त को घटित हुई जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रयाग चौधरी की पौत्रवधू और सूरज चौधरी की पत्नी रिंकी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.हालांकि इस मामले में मृतिका के परिजन ने बरबीघा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

घटना-3:-आत्महत्या की तीसरी घटना नगर क्षेत्र के ही गंज पर मोहल्ला में 17 अगस्त को घटित हुई थी.जहां पेशे से मजदूर आलोक कुमार की पुत्री और दसवीं की छात्रा प्रिया कुमारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था.वह अपने कमरे में ही फंदे से झूलती हुई पाई गई थी.

घटना-4:-आत्महत्या की चौथी घटना 20 अगस्त को नगर क्षेत्र के ही दिनकर नगर मोहल्ला में घटित हुई.जहां नालंदा जिला के जगजीवन पुर गांव की रहने वाले दसवीं क्लास की छात्रा आयुषी कुमारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. इससे पहले दिनकर नगर मोहल्ला में कुछ माह पहले भी एक सरकारी विद्यालय में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.

Please Share On

एमआई शोरूम के मालिक ने गुलाब का फूल देकर लोगों के बीच बांटा 50 से अधिक हेलमेट..

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में संचालित एमआई शोरूम के संचालक रंजीत कुमार के द्वारा मुफ्त में हेलमेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर रेफरल अस्पताल बरबीघा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार और बरबीघा थाना के सब इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह भी उपस्थित रहे.सभी लोगों ने मिलकर गांधीगिरी तरीके से गुलाब का फूल देकर वैसे बाइक चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया जो सड़क पर बिना हेलमेट के आते-जाते दिखे.

इस अवसर पर डॉ आनंद कुमार ने कहा कि समाज हित के दृष्टिकोण से रंजीत कुमार द्वारा किया गया यह काम बेहद प्रसंसनीय है.उन्होंने कहा कि आज भी कई ऐसे कामगार है जो किसी तरह किस्त पर बाइक तो ले लेते हैं, लेकिन हज़ार दो हज़ार का हेलमेट खरीद नहीं पाते. ऐसे लोगों के बीच हेलमेट का वितरण करना पूर्ण का काम है.उन्होंने कहा कि प्रायः सड़क दुर्घटना में वैसे बाइक चालकों की मौत होती है जो बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हैं.

वही सब इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के दौरान दुर्घटना होने पर सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से बाइक चालकों की मौत होती है.वे हेलमेट वितरण के दौरान सभी बाइक चालकों से गुलाब का फूल देकर नियमित रूप से हेलमेट लगाने का आग्रह करते दिखे. हेलमेट का वितरण कर रहे रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें हेलमेट वितरण की प्रेरणा उनकी बड़ी बेटी अनन्या रानी से मिली थी.

बताते चलें कि बरबीघा के रेडमी शोरूम में रेडमी और वीवो कंपनी का मोबाइल, AC, फ्रिज, कूलर इत्यादिक इलेक्ट्रॉनिक आइटम आसान से किस्तों पर उपलब्ध कराया जाता है. यह सभी सामान बेहद किफायती दामों पर हमेशा उपलब्ध रहता है.

Please Share On