घर के दरवाजे पर पर्चा चिपका कर पूरे मोहल्ले से फोन-पे नंबर पर मांगी जा रही रं/गदारी..अजब गजब रं/गदारी से लोग परेशान

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला में लगातार दूसरे दिन माफिया गैंग के द्वारा पत्र छोड़कर रंगदारी मांगा गया.इस बार पत्र में एक यूपीआई नंबर का जिक्र किया गया जिस पर मोहल्ले के लोगों से ₹10000 रंगदारी के तौर पर मांगा गया है.पत्र में माफिया गैंग का सरदार किसी गौतम नामक शख्स के होने का भी जिक्र किया गया है.

घटना को लेकर वार्ड पार्षद के पति राजेश कुमार उर्फ भोला की अगुवाई में मंगलवार को मोहल्ले वासियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मंगलवार को भी कमलेश कुमार के घर के दरवाजे पर एक पर्चा चिपकाया गया था.

जिस पर एक यूपीआई नंबर 6202816840 लिखकर फोन-पे या पेटीएम के माध्यम से ₹10000 रंगदारी के तौर पर मांगा गया है. रंगदारी नहीं देने पर मोहल्ले के लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है.घटना के बाद मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने तत्काल शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है.इसमें से मोहल्ले के रहने वाले एक युवक गौतम कुमार को नालंदा जिला के अस्थवां थाना को सुपुर्द किया गया.

.गौतम कुमार के ऊपर इस वर्ष मोहर्रम के दौरान अस्थावां थाना में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया था. बाकी बचे दोनों युवकों से मामले को लेकर बरबीघा थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.

थानाध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि घटना की पूरी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद दोषियों को चिन्हित करके उचित कार्रवाई की जाएगी. बात तो चले कि सोमवार को सुबह भी मोहल्ले के अधिकांश घर के दीवारों पर गंदी-गंदी गालियां और धमकी भरा स्लोगन लिखकर रंगदारी के तौर पर रुपया चिकन और दारू की मांग की गई थी. बरबीघा में इन दिनों इस अजब गजब रंगदारी की खूब चर्चा हो रही है.

Please Share On

चो/री के ट्रैक्टर के साथ एक गिरफ्तार..बगल के गांव से हुई थी चो/री

Please Share On

Barbigha:- जयरामपुर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को ट्रैक्टर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेउस गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र शिव शंकर यादव के रूप में किया गया है. इस संबंध में जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया शनिवार की रात्रि आरोपी ने

पड़ोस के गाँव कन्हौली से कारु यादव नामक व्यक्ति की ट्रैक्टर चोरी कर ली थी. घटना को लेकर रविवार को पीड़ित के द्वारा थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस के साथ-साथ पीड़ित ट्रैक्टर मालिक लगातार इधर-उधर ट्रैक्टर की खोजबीन कर रहा था.प्रशासन को सूचित करने के बाद खुद भी गाड़ी की टोह में लगे पीड़ित

किसान कारू यादव को हथियावां थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गाँव के पास अपनी गाड़ी मिली.जिसे आरोपी चला कर ले जा रहा था.पीड़ित किसान कारू यादव तुरंत 112 को डायल कर अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार करवाने में सफल हुआ.गिरफ्तार अभियुक्त का बरामद ट्रैक्टर के अतिरिक्त अन्य गाड़ियों की चोरी में हाथ होने की भी चर्चा की जा रही है.जानकारी मिली है कि गिरोह का सरगना एवं अन्य सदस्यों द्वारा गाड़ी

को कटवा कर प्राप्त रुपए की बंदरबांट की जाती है. पुलिस, विगत दिनों में हुए छोटे बड़े वाहनों की चोरी के सुराग हासिल करने के लिए भी गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि आरोपी को कानूनी कार्रवाई के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

35 लीटर देसी श/राब के साथ एक बाइक सवार श/राब कारोबारी गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:- जयरामपुर थाना का पदभार ग्रहण करते ही थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने शराब माफियाओं और अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. किसी कड़ी में देसी शराब की डिलीवरी देने जा रहे हैं एक युवक को 35 लीटर देसी शराब के साथ सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार युवक की पहचान उखदी गांव निवासी लोकी यादव के पुत्र चिंटू कुमार के रूप में किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने किया. थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि आरोपी पैशन प्रो नमक बाइक पर शराब लेकर तेउस गांव की तरफ शराब की डिलीवरी देने जा रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर तेउस गांव के आसपास पुलिस ने उसकी बाइक रोक कर तलाशी लिया तो एक बोरे में उजला रंग के प्लास्टिक में बंद 35 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने तत्काल शराब तस्कर चिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया. आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

Please Share On

आदर्श विद्या भारती स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन..विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को बांधी राखी

Please Share On

Barbigha-बिहार के प्रतिष्ठित स्कूल में शुमार आदर्श विद्या भारती स्कूल में रक्षाबंधन के त्यौहार बहुत ही धूमधाम और अनोखे तरीके से मनाया गया.रक्षाबंधन त्यौहार पर विद्यालय की तरफ से दूर दराज से आने वाले अभिभावकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. बिहार के विभिन्न जिलों से अभिभावक अपने पुत्र और पुत्री को लेकर विद्यालय पहुंचे थे. विद्यालय में ही बहन द्वारा अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर उसके उत्तम और दीर्घायु जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.

वैसे छात्र जिनको बहन नहीं थी, या पैसे छात्राएं जिनको भाई नहीं थी, दोनों के लिए राखी बांधने हेतु विशेष इंतजाम किए गए थे. विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को एक दूसरे के समक्ष पंक्तिबद्ध करके राखी बंधवाई गई. उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से नोनीहालों को अपने सभ्यता और संस्कृति से जुड़े रहने का उचित माध्यम प्राप्त होता है. बच्चों को समुचित शिक्षा देने के साथ-साथ सभ्यता और संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास सदैव होते रहना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक सरकारी और निजी विद्यालयों में होना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं में एक दूसरे के प्रति पवित्र भावना बानी रही.इस तरह के आयोजन से वैसे भाई को भी बहन मिल जाती है जिनकी अपनी कोई बहन नहीं होती है. उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय निरंतर इस तरह का आयोजन समय-समय पर करते रहता है. इस विशेष रक्षाबंधन के आयोजन में बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य से भी अभिभावक पहुंचे थे.

अभिभावकों ने एक सुर में विद्यालय की इस पहल की काफी प्रशंसा की और कहा कि विद्यालय का यह आयोजन अपने आप में एक अनोखा आयोजन है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार के अलावा सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Please Share On

हैंडबॉल का ट्रायल हुआ संपन्न..बालक और बालिका टीम का हुआ कि चयन

Please Share On

Barbigha:-मोतिहारी जिला के बंजरिया में आगामी 24 से 26 अगस्त तक चलने वाले 6वीं राज्य स्तरीय मिनी बालक-बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शेखपुरा जिला के टीम का चयन हेतु रविवार को ट्रायल सम्पन्न हो गया.बरबीघा के स्थानीय एसकेआर कॉलेज के हैंडबॉल ग्राउंड में संपन्न कराया गया.इस अवसर पर हैंडबॉल के

सचिव आचार्य गोपाल जी हैंडबॉल के उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद सिंह हैंडबॉल के प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष धीरज कुमार संयुक्त सचिव यशपाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष राहुल कुमार नेशनल रेफरी बबलू कुमार वरीय खिलाड़ी रोहित कुमार,सत्यम कुमार अमन कुमार इत्यादि के साथ-साथ कई अभिभावक भी उपस्थित रहे. बालक और बालिका टीम के लिए 10 –10 खिलाड़ियों के अलावा दो-दो अतिरिक्त खिलाड़ियों का

चयन किया है.हैंडबॉल के सचिव आचार्य गोपाल ने बताया ट्रायल हेतु संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा, प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा, राज राजेश्वरी उच्च विद्यालय बरबीघा इत्यादि विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया.बालिका टीम किस प्रकार है.प्रिया हर्षिता प्रियल राज अमृता कुमारी क्रिस्टी रानी

अंशिका कुमारी रोशनी रानी नंदनी राज राशि कुमारी तथा अतिरिक्त में वैष्णवी प्रिया और आरोही सिंह शामिल है.बालक वर्ग में अभिनव कुमार, कन्हैया कुमार, सुशांत कुमार, गोलू कुमार, कन्हैया कुमार, फरहान आलम, इमरान राज, सूर्य कुमार जबकि अतिरिक्त खिलाड़ी में अमन कुमार और प्रिंस कुमार शामिल है.

Please Share On

डिवाइन लाइट के सफल बच्चे किए गए सम्मानित..जिले में प्राप्त किया था प्रथम स्थान

Please Share On

Barbigha:-सीबीएसई स्कूलों की संयुक्त संस्था नालंदा सहोदया क्लस्टर द्वारा शेखपुरा में आयोजित जिला स्तरीय डांस एवम सॉन्ग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में बच्चों को पुरस्कृत एवम सम्मानित किया गया. नालंदा सहोदया के अध्यक्ष-सह- सीबीएसई के सिटी

कोऑर्डिनेटर अरविन्द कुमार सिंह, सचिव आशिष रंजन, रिसोर्स पर्सन सुषमा पाण्डेय एवम बिनोद कुमार सहित जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधकों के निर्देशन में यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शेखपुरा के नवोदय विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुई थी.जिसमें शेखपुरा जिले के डीडीसी संजय कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय,

पूर्व प्राध्यापक डॉ रमाकांत सिंह, जेएनवी के प्राचार्य विनय कुमार, समाजसेवी ब्रजेश कुमार एवम कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही.डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि सीबीएसई स्कूलों के बीच पहली बार आयोजित इस जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट की बच्चियों ने डांस कंपीटिशन में प्रथम एवम सॉन्ग कम्पटीशन में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.

जिससे पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. विजेता विद्यालयी टीम की छात्राओं पलक, अंशिका, शगुन, आस्था, अक्षरा, नैना, पलक, सुहानी, मुस्कान, आन्वि, शिवानी, तनिष्का, शिखा, सुयशस्वी एवम सुमैया शहजाद को विद्यालय द्वारा

सफल बच्चों के साथ प्राचार्य सुधांशु शेखर

पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर मणिमाला कुमारी एवम डांस टीचर- कोरियोग्राफर कुमार ऋतिक को भी सम्मानित किया गया.समूचे विद्यालय परिवार द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई.

Please Share On

स्प्रे छिड़क कर अज्ञात चोरों ने घरवालों को बे/होश कर 5 लाख रुपये की कर ली चो/री

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के गवय पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सारिका गांव में स्प्रे छिड़क कर घर में सो रहे परिजनों को बेहोश कर लगभग 5 लाख रुपये के सामग्रियों की लूट की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया.चोरी की घटना के बाद चोर आराम से चोरी कर चलते बने.चोरी कि घटना के बाद हथियामा थाने की पुलिस को सूचना दी गई.

जानकारी के अनुसार सरिका गांव के स्थानीय निवासी दामोदर यादव के घर में चोरी की घटना घटित हुई. घटना 14 अगस्त की देर रात्रि घटित हुई.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात चोर बेहोशी का केमिकल छिड़क कर सभी को बेहोश किया और घर में घुसकर आराम से कई कमरों का दरवाजा का ताला तोड़कर सामान लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं भागने के क्रम में खेत में सामानों को फेंक कर जरूरी सामान लेकर चलता बने.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बेटियों की शादी के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए नगद घर में रखा था. वह लेकर चलते बने.इसके अलावा सोने के कान की बाली, बेसर, मंगलसूत्र सहित चांदी के कई आभूषण भी चोरों ले गए, जिनकी कीमत लगभग दो से ढाई लाख बताई जाती है. इसके अलावा घर में रखे कई अन्य कीमती सामान भी लेते गए.घटना के बाद उन्होंने आज्ञात के विरुद्ध हथियामा थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है. गांव मैं हुई इस चोरी की घटना ने लोगों के कान खड़े कर दिए.

इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दामोदर यादव ने कहा घटना की जानकारी थाने के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ मुखिया को भी दी गई थी. मुखिया की तरफ से कोई भी सहायता नहीं मिली. सूचना मिलने के बाद मुखिया मिलने तक नहीं पहुंची. जिस कारण परिजन मायूस दिखे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया 15 साल से जमे मुखिया को हटाकर नए मुखिया चुना ताकि वह बुरे समय में उनके साथ खड़े रहेंगे परंतु वह भी उनके साथ खड़े नहीं रहे.

Please Share On

विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का 29वां  स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया 

Please Share On

Sheikhpura:-विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का 29वां स्थापना दिवस समारोह शहर के खाण्ड पर स्थित निजी सभागार में मनाया गया.जिसकी अध्यक्षता संगठन के संरक्षक डॉ रविशंकर प्रसाद शर्मा उर्फ नवल बाबू ने किया. इस मौके पर केक काटकर लोगों ने संगठन के 29 बर्ष पूरा किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया.

इस मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष महेश शर्मा,अमित कुमार, मिडिया प्रभारी सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा,कमलेश शर्मा, सनोज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.इस अवसर पर संगठन के संरक्षक ने कहा कि एकता में ही बल है. समाज के सभी लोग संगठित रहें और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये प्रेरित करें.

Please Share On

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैशल के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों ने खोला मोर्चा,काला बिल्ला लगाकर करेंगे प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-रेफरल अस्पताल बरबीघा में बिहार चिकित्सा सह जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 10 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही महिला एनएचएम कर्मियों के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैशल अरशद के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के खिलाफ संगठन के जिला मंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया

,जिसमें मौजूद सभी संगठन के प्राधिकारियों और एनएचएम कर्मियों ने महिला एनएचएम कर्मियों के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर नाराजगी की प्रकट किया,और प्रभारी चिकित्सा पर अधिकारी से अपने व्यवहार को लेकर महिला एनएचएम कर्मियों से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गलती स्वीकार नहीं किया जाता है,तो 21 अगस्त

तक सभी स्वास्थ्य कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे और एनएचएमकर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे ।उन्होंने कहा कि 21 तारीख के बाद अगर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा गलती नहीं स्वीकार किया जाता है तो संगठन आगे निर्णय लेने पर विवस होगी।

Please Share On

41वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे शेखपुरा के 3 खिलाड़ी

Please Share On

Sheikhpura:-41वीं जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2024-25 का आयोजन दिनांक 18 से 20 अगस्त 2024 तक डिविजनल स्पोर्ट कंपलेक्स संभाजी नगर औरंगाबाद महाराष्ट्र राज्य में किया जा रहा है.ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडी जूनियर वर्ग में हिस्सा लेंगे.

इस बात की जानकारी साझा करते हुए शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव- सह -अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से शेखपुरा के 2 बालक और 1 बालिका खिलाड़ी समेत कुल 3 खिलाडी बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कर रहे हैं. विश्वाजीत कुमार आगे बताते हैं कि , राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में जूनियर बालक वर्ग में अंडर-73 से 78 किग्रा. भार में अभिजीत आनंद ,

ओवर 78 किग्रा भार में अभिनव राज तथा बालिका वर्ग में अंडर-44 से 46 किग्रा भार में ख़ुशी कुमारी भाग ले रहे हैं .बता दे की बिहार ताइक्वांडो टीम में कुल 20 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना से आज होंगे रवाना इनमे ही शेखपुरा के तीन खिलाड़ी भी बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.इन 3 होनहार खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है की 41 वीं रास्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बिहार को मेंडल देने मे सफल होंगे, साथ ही शेखपुरा जिलों को गौरांवित

करने का कार्य करेंगे. खिलाड़ियों को बनाने में प्रशिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है, इस छोटे-छोटे बच्चों को जिला स्तरीय से लेकर राज्य, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षकों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार, अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर कुमार,

बरिये उप-समाहर्ता सह- जिला खेल पदाधिकारी डॉ धर्मराज , शेखपुरा जिला ताइक्वांडो के राष्ट्रीय प्रशिक्षक :- कुंदन कुमार, अमर कुमार, बरिये खिलाड़ी , शेखर सुमन,खुशबू कुमारी, रोहित कुमार, बंटी कुमार, सहित शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के सभी सदस्य एवं उपस्थित अभिभावक गण ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामना देकर शेखपुरा से रवाना किए.

Please Share On