बरसात से पहले बरबीघा नगर परिषद की अच्छी पहल, नालियों की साफ-सफाई का काम शुरू

Please Share On

Sheikhpura: बरसात शुरू होने से पूर्व शहर को जल जमाव से मुक्त करने के लिए नगर परिषद बरबीघा अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. शहर बड़े नालों के साथ-साथ छोटी-छोटी नालियों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है.

इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि नालियों की सही समय पर साफ सफाई नहीं होने से बरसात के दिनों में शहर वासियों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. शहरवासियों को बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्याओं से जूझना पड़े इसको लेकर बड़े पैमाने पर नालियों की साफ-सफाई शुरू की गई है. गुरुवार को बरबीघा के फैजाबाद, महुआतल, पुरानी शहर, बुल्लाचक आदि मोहल्ले के पास बड़े नालों के साथ-साथ छोटे नालियों की साफ सफाई की गई.

नालियों की साफ सफाई के दौरान भारी मात्रा में निकले प्लास्टिक का कार्यपालक पदाधिकारी ने चिंता जाहिर किया. उन्होंने बताया कि लोग अपने स्वार्थ बस घर का कूड़ा कचरा सुबह कचरा वाहन में ना फेंककर अपने आसपास मौजूद नालों में फेंक देते हैं. इससे ना केवल नारों से बदबू आती है बल्कि जाम की समस्या भी बनी रहती है. नाला के पानी जाम रहने से मच्छर जनित रोगों के फैलने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. जाम रहने के कारण मच्छरों को पनपने का मौका मिलता है. फिर यही मच्छर लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होता है. उन्होंने शहरवासियों से अपील किया कि अपने घर का कूड़ा कचरा सुबह जब आपकी गली से गाड़ी गुजरे तो उसमें डालें. खासकर नाले और नालियों में प्लास्टिक का कचरा ना डालें. शहरवासियों की थोड़ी सी लापरवाही और आलस की वजह से लोगों को समस्याओं से जूझने के लिए मजबूर कर देता है.

Please Share On

शेरपर के एक किसान पर पुदीना यादव ने किया अटैक, मिशन ओपी कर रही मामले की जांच

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला के पास बुधवार की देर संध्या खेत से घर लौट रहे एक किसान पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में शेरपर गांव के किसान विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद घायल विपिन कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

मामले को लेकर सामाचक मोहल्ला निवासी कमलेश यादव, पुदीना यादव, वीरेंद्र यादव आदि के विरुद्ध बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में विपिन कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व खेत में भैंस चले जाने को लेकर उक्त आरोपियों से बहस हो गई थी. इसी बात को लेकर बुधवार की संध्या जब विपिन कुमार खेत से काम निपटा कर वापस पैदल लौट रहे थे तभी घात लगाए लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. सबसे पहले वीरेंद्र यादव के द्वारा सिर के ऊपर लोहे की रॉड से हमला किया गया जिसके बाद वह गिर गए.

इसके बाद उनके ऊपर गोली भी चला दी गई लेकिन भागने के क्रम में गोली कनपटी के बगल से निकल गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी उस तरफ दौड़े तब वहां से लोग फरार हो गए. मामला यहीं नहीं रुका घटना के बाद आरोपियों को समझाने गए शेरपर गाँव के कुछ अन्य ग्रामीणों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वही मामले को बढ़ता देख तुरंत बरबीघा के मिशन ओपी थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति पर किसी तरह नियंत्रण पाया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि विपिन सिंह के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा. घटना के बाद सामाचक और शेरपर गांव के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है.

Please Share On

*मुंगेर जाने के क्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिखाई दरियादिली..जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर ढाबे में पिया चाय*

Please Share On

Barbigha:- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का गुरुवार की संध्या बरबीघा पहुंचने पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.ललन सिंह सड़क मार्ग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर जा रहे थे.ललन सिंह ने बरबीघा में पूर्व जदयू के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार के साथ बैठकर होटल आनंद ढाबा में चाय भी पिया.इस दौरान स्थानीय राजनीति पर भी काफी देर तक चर्चा भी

किया.ललन सिंह और अंजनी सिंह की एक सप्ताह के अंदर हुई दूसरी मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. वही मीडिया कर्मियों ने जब पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता आरसीपी सिंह के द्वारा पार्टी तोड़ने संबंधी गतिविधियों के बारे में पूछा तो वे उस पर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं चलता है.जदयू पार्टी आज भी नीतीश कुमार के विचारधारा के साथ बिहार में आगे बढ़ रही है.वही आरसीपी सिंह द्वारा पार्टी छोड़ने संबंधी अटकलों पर उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह का पार्टी में रहने या ना रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.समूचा जदयू आज भी नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर बिहार में साथ चलने के लिए तैयार है.इसके बाद उन्होंने बरबीघा को अनुमंडल बनाए जाने की मांग संबंधी बातों पर कहा कि जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार से वर्षों पूर्व अपने पुराने साथियों के बारे में भी जानकारी ली और उनका कुशलक्षेम पूछा.उन्होंने कहा कि बरबीघा से उनका पुराना नाता रहा है.यहां के कई साथी उनके प्रारंभिक राजनीति के जीवन में भागीदार रहे हैं.इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रमोद चंद्रवंशी छात्र जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सुधीर सिंह विनोद सिंह, प्रिंस सिंह धीरज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Please Share On

डीएम सावन कुमार ने दिया टास्क, जीविका समूह में ज्यादा से ज्यादा दीदीयों को जोड़िए

Please Share On

Sheikhpura: डीएम सावन कुमार एवं डीडीसी अरूण कुमार झा की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जीविका परियोजना के जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई. समूहों में ज्यादा से ज्यादा दीदीयों को जोड़ने हेतु बल दिया गया एवं टीम भावना से लक्ष्य के अनुरूप काम करने के लिए प्रेरित किया गया. डीएम ने कहा कि गांव में दीदीयों के द्वारा घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जाय. प्रखंड परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि लक्ष्य के अनुरूप काम करें.

जिलान्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की संख्या 6021 है एवं बचत खाता धारकों की संख्या 5621 है. जीविका दीदीयों को बैंक ऋण खाताधारी समूहों को प्रथम किस्त की राशि 5370 एवं द्वितीय किस्त की राशि 3537 एवं तृतीय किस्त की राशि 584 को दिया गया है. जिलान्तर्गत ग्राम संगठनों की सख्ंया 423 तथा खाद्य सुरक्षा निधि द्वारा अच्छादित ग्राम संगठनों की संख्या 377 एवं स्वास्थ्य सुरक्षा निधि द्वारा अच्छादित ग्राम संगठनों की संख्या 378 है तथा जीविका दीदीयों के द्वारा पोषण बगीचा से जुड़े परिवारों की संख्या 1800 से अधिक है. सभी प्रखंडों अंतर्गत जीविका दीदीयों का बीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीएम द्वारा बताया गया कि पारिवारिक आहार विविधता अभियान में स्वास्थ्य विभाग आंगनबाड़ी से समन्वय स्थापित कर परिवार नियोजन, कुपोषण इत्यादि कार्यों को सही तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया है.

जिला में नीरा उत्पादक समूहों की संख्या-06, पशुधन गतिविधि से जुड़े परिवारों की संख्या-6621, गैर-कृषि गतिविधि से जुड़े परिवारों की संख्या-8757 है. बैठक में उपस्थित जीविका परियाजना पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना पदाधिकारी एवं जीविका से संबंधित आदि कर्मी थे

Please Share On

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हो गया दंपत्ति, दस वर्ष पूर्व किसी ने उनके नाम से उठा लिया था योजना का लाभ

Please Share On

Sheikhpura: प्रधानमंत्री आवास योजना में किस कदर लूट खसोट मचाई जा रही इसकी बानगी लगातार अब निकल कर सामने आ रही है. ताजा मामला बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत अंतर्गत इस्माइलपुर गांव से जुड़ा हुआ है.

दरअसल इस गांव के निवासी मनोहर पासवान के नाम से बारह वर्ष पहले ही किसी ने इंदिरा आवास योजना का लाभ उठा लिया है. लाभुक को इस बात की जानकारी उस समय मिली जब इस वर्ष सूची में नाम आने के बाद वह लाभ लेने के लिए स्थिति की जांच करने हेतु प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. प्रखंड कार्यालय में बताया गया कि 12 वर्ष पहले ही आपने योजना का लाभ ले लिया है. जिसकी दो किस्त की राशि भी आपको आवंटित किया गया है. जबकि लाभुक मनोहर पासवान ने बताया कि उन्हें इस बात की कभी कोई जानकारी नहीं मिली. वे लोग आज भी वह झोपड़ीनुमा मकान में रहते हैं.

मनोहर पासवान का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी किसी के नाम पर किसी अन्य द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा लेने की बातें सामने आई है. हालांकि मामले को लेकर जांच हेतु मनोहर पासवान द्वारा बरबीघा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मनोहर पासवान की पूरी स्थिति का पता लगाने के बाद हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

वार्ड पार्षद ही कर रहा पड़ोसी की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, मना करने पर देता है मां-बहन की गाली

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला के वार्ड नंबर 15 के पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद अजहर के द्वारा अपने ही पड़ोसी की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना पहुंचे पीड़ित दंपत्ति उमेश रजक और उनकी पत्नी शोभा देवी ने न्याय की गुहार लगाई है.

मामले को लेकर शोभा देवी ने बताया कि मोहम्मद अजहर पीड़ित के घर के पीछे एक जमीन बेचना चाह रहा है. उक्त बिक्री के जमीन पर जाने के लिए रास्ते का अभाव है. इसलिए मोहम्मद अजहर द्वारा जबरन पीड़ित के प्लाट पर तीन फीट रास्ते के लिए जमीन पर कब्जा जमाया जा रहा है. विरोध करने पर मोहम्मद अजहर और जमीन के खरीदार के द्वारा गाली-गलौज किया जाता है. बुधवार को भी इस बात का विरोध जब शोभा देवी ने किया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे वहां से भगा दिया गया.

महिला ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा थाना के ठीक बगल में स्थित दुकान पर आकर भी परिणाम भुगतने की धमकी लगातार दिया जा रहा है. कई मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि उचित जांच पड़ताल करने के बाद आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

बेटे की चाहत में पति करता था गंदा काम, आजिज पत्‍नी ने ली पुलिस की शरण, स्‍तब्‍ध कर देगी शेखपुरा की ये घटना

Please Share On

Sheikhpura: बेटे-बेटियों में कोई फर्क नहीं. आज बेटियां समाज और देश का नाम रोशन कर रही है. लेकिन शेखपुरा के एक व्‍यक्ति को बेटी नहीं बल्कि बेटे की चाहत थी. इस कारण वह इतनी हैवानियत पर उतर आया कि जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बेटियां घर की लक्ष्‍मी होती है. बेटियां है तो परिवार है. बेटी को मारोगे तो दामाद कैसे उतारोगे. ऐसे तमाम तरह के संदेश दिए जाते हैं. लेकिन शेखपुरा के एक व्‍यक्ति ने इन बातों को पूरी तरह नकार दिया. उसने जता दिया कि पितृसत्तात्मक समाज में आज भी बेटे का महत्व बना हुआ है. तभी तो वह इतना हैवान निकला कि बेटे की चाहत में पत्‍नी का पांच बार गर्भपात करा दिया. इसके बाद भी बेटा नहीं हुआ तो उसने पत्‍नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. शेखोपुरसराय की बेलाव पंचायत अंतर्गत वीरपुर गांव की विभा कुमारी ने इस आशय की प्राथमिकी शेखपुरा के महिला थाने में दर्ज कराई है.

अल्‍ट्रासाउंड जांच के बाद कंस बन जाता था पति

विभा कुमारी दो बेटी की मां हैं. उनकी शादी 2014 में शेखपुरा के अरधौती पोखर मंदिर के पास नालंदा जिले के अस्‍थावां थाना क्षेत्र के उगवां के लखनुबीघा निवासी कौशल कुमार चंद्रवंशी के साथ हुई थी. शादी के बाद दो बेटियां हुईं. बेटा नहीं होने पर पति का मन-मिजाज बदल गया. इसके बाद जब भी वह गर्भवती होती, पति बरबीघा ले जाकर उसकी जांच कराता था. अल्‍ट्रासाउंड में बेटी होने की पुष्टि होते ही वह मानो कंस बन जाता था. जबरन गर्भपात करा देता था.  एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे पांच बार उसने जबरन उसका एबार्शन करवाया. दो बार दवा खिलाकर और तीन बार क्‍लीनिक ले जाकर. इसके बाद भी जब बेटा नहीं हुआ तो उसने मारपीट कर घर से निकाल दिया. वह बेटियों को भी अपने साथ नहीं रखना चा‍हता. महिला ने पु‍लिस से न्‍याय की गुहार लगाई है.

बता दें कि प्रसव पूर्ण भ्रूण जांच कानूनन अपराध है. इसके बाद भी चोरी छिपे यह काला काम कई जांच घरों में होता है. अब पति पर तो कार्रवाई होगी ही, अल्‍ट्रासाउंड करने वाले भी कार्रवाई के घेरे में आएंगे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Please Share On

शादी समारोह में पहुंचे व्यक्ति की बाइक हुई दिनदहाड़े चोरी, प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर क्षेत्र के मिशन चौक के पास से बुधवार को अज्ञात लोगों द्वारा दिनदहाड़े एक बाइक की चोरी कर ली गई. घटना को लेकर बरबीघा के मिशन ओपी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

घटना के संबंध में गाड़ी मालिक गया जिला के अरई गांव निवासी भद्रमणि सिंह ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां बरबीघा आए हुए थे. बुधवार की सुबह गाड़ी घर के आगे खड़ी करके अंदर नहाने के लिए चले गए. थोड़ी देर के बाद जब बाहर निकल कर देखा तो गाड़ी वहां से गायब था.

आसपास के लोगों से भी पता करने के बाद गाड़ी का कुछ भी अता पता नहीं चला. आखिरकार चोरी की आशंका को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. गौरतलब हो कि हाल के दिनों में फिर से बरबीघा में बाइक चोरी की घटना में वृद्धि देखने को मिल रही है.

Please Share On

पक्के मकान वालों को भी मिल रहा इंदिरा आवास योजना का लाभ, जगदीशपुर पंचायत के उखदी गांव में BDO की जांच में हुआ खुलासा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है. आवास सहायक पैसा लेकर मनमाने ढंग से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को योजना का लाभ दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामले का खुलासा जगदीशपुर पंचायत के उखदी गांव में भी हुआ है.

दरअसल कुछ दिन पूर्व वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद विजय यादव ने कुछ ग्रामीणों के साथ धांधली की शिकायत लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंपा था. आवेदन के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह उखदी गांव में योजना का जांच पड़ताल करने के लिए पहुंचे थे. जांच के क्रम में कई चौकाने वाले खुलासे प्रखंड विकास पदाधिकारी के सामने आए. उन्होंने बताया कि अब तक 15 लाभुकों को चिन्हित किया गया है. जिनको पहले से पक्का मकान था और उन्हें भी आवास सहायक संजीव लोचन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है.

हालांकि उन्होंने कुछ भी विशेष जानकारी या लाभुकों का नाम बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट जिला को भेजा जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक किस्त का लाभ देने के लिए इंदिरा आवास सहायक और स्थानीय दलालों द्वारा 20 से 25 हज़ार तक का वसूली किया गया है. हालांकि यह बिंदु जांच का विषय है. इस बात की अभी तक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल पाया है. लेकिन मीडिया कर्मियों के सामने ग्रामीण शंभू यादव,विजय यादव, कृष्णा यादव सहित अन्य ने बताया कि उन्होंने आवास सहायक को घूस के तौर पर मांगी गई रकम का भुगतान नहीं किया तो उनलोगों को योजना से वंचित कर दिया गया. ग्रामीण सूत्रों से यह भी पता चला कि आवाज सहायक प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी हिस्सा देने की बात कह लाभुकों से पैसे की वसूली करते हैं. अगर जिलाधिकारी सावन कुमार निष्पक्ष तरीके से इस योजना का जांच करवाते है,तो एक बहुत बड़ा घोटाला निकल कर सामने आ सकता है.

Please Share On

साइकिल सवार मजदूर को बोलेरो ने रौंदा, गंभीर रूप से हुआ घायल

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर अलीनगर गांव के पास मंगलवार की दोपहर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार मजदूर को बुरी तरह से रौंद दिया. इस घटना में मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में मजदूर नरसिंहपुर गांव निवासी मुकेश पासवान ने बताया कि वह बरबीघा नगर के गोलापर बाजार में पोलदारी का काम करता है. प्रतिदिन की भांति वह साइकिल से सड़क के किनारे किनारे बाजार जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे बोलेरो ने उसमें जोरदार टक्कर मार दिया और वह गाड़ी के नीचे आ गया.

बोलेरो चालक ने इसके बावजूद गाड़ी नहीं रोका और मजदूर को गाड़ी के अंदर ही घसीटते हुए काफी दूर तक चला गया. हालांकि गनीमत रही कि मजदूर किसी तरह गाड़ी के अंदर से नीचे निकल गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया. डॉक्टरों ने घायल मजदूर मुकेश पासवान की जान खतरे से बाहर बताई है. वही मजदूर को बुरी तरह से कुचलने वाला बोलेरो चालक भागने में सफल रहा.

Please Share On