राजो सिंह हत्या मामले में आ जाएगा कोर्ट का अंतिम फैसला..सभी की निगाहे न्ययालय पर

Please Share On

Sheikhpura:कांग्रेस के दिग्गज और शेखपुरा के संस्थापक माने जाने वाले पूर्व सांसद राजो सिंह हत्या मामले में शुक्रवार को न्यायालय का फैसला आएगा. सभी की निगाहें न्यायालय के 17 साल बाद आने वाले फैसले पर टिकी हुई है. 9 सितंबर 2005 के संध्या में हथियारबंद बदमाशों द्वारा घटना कारित करने को लेकर यह मामला निचली अदालत से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक जाने के बाद यह फैसला सामने आ रहा है. विधायक और सांसद

मामलों के विशेष न्यायाधीश एडीजे तृतीय संजय सिंह द्वारा निर्णय सुनाया जाएगा. राजो सिंह की हत्या ने जिले की राजनीति को पूरी तरह हिला कर रख दिया था. हालांकि बाद में इस हत्या को लेकर राजनीति के दांव पेच देखने को मिले. इस मामले में आने वाला न्यायालय का फैसला जिले के राजनीति पर प्रभाव डालने का काम करेगा. इसके पूर्व इस मामले में कुख्यात अशोक महतो को साक्ष्य के अभाव में रिहा किया जा चुका है. अभी इस मामले में शंभू यादव, अनिल महतो, बच्चू महतो, पिंटू महतो, और राजकुमार महतो के खिलाफ निर्णय सुनाया जाएगा. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि हत्या के तुरंत बाद सदर थाना शेखपुरा में दर्ज प्राथमिकी में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, तत्कालीन जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, नगर परिषद शेखपुरा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश यादव, टाटी पुल नरसंहार के सूचक मुनेश्वर प्रसाद, लट्टू पहलवान सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लेकिन इस मामले में पुलिस ने मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, लड्डू पहलवान, मुकेश यादव और मुनेश्वर प्रसाद को हत्या के मामले में आरोप पत्र समर्पित नहीं किया था. इस मामले की एक अन्य अभियुक्त कमलेश महतो की मृत्यु भी हो चुकी है. इस मामले में लगातार नजर रखने वाले जानकारों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को न्यायाधीश संजय सिंह ने मामले की कार्रवाई पूरी कर ली थी और निर्णय सुनाने की तिथि शुक्रवार 3 जून को निर्धारित किया है. हत्या के समर्थन में अभियोजन द्वारा कुल 36 गवाह प्रस्तुत किए गए. जिसमें इस मामले के सूचक राजो सिंह के पौत्र बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के अलावा उनके ग्रामीण, प्रत्यक्षदर्शी, पुलिस पदाधिकारी, डॉक्टर आदि शामिल हैं. मामले में बचाव पक्ष की ओर से न्यायालय के समक्ष जोरदार दलील दी गई. जिसमें सभी अभियुक्तों को निर्दोष बताया गया और अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य को खोखला बताते हुए सभी को इस मामले में झूठा फंसाने का तर्क रखा गया.

 

Please Share On

महिला ने भैसुर पर लगाया मारपीट करने का आरोप, थाने में खूब हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना अंतर्गत वेलाव पंचायत के मधेपुर गांव निवासी एक महिला ने अपने भैसुर पर बंटवारा के विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला जब शिकायत दर्ज करवाने बरबीघा थाने पहुंचे तब थाने में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला.

दरअसल भूपेंद्र कुमार की पत्नी विभा देवी भैसुर पर मारपीट करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करवाने बरबीघा थाने पहुंची थी. ठीक उसके पीछे पीछे थाना पहुंचा उसके पति भूपेंद्र कुमार ने थानाध्यक्ष के सामने ही पत्नी द्वारा झूठा मुकदमा करने का आरोप लगा दिया. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि घर में बटवारा को लेकर उसके बड़े भाई सत्येंद्र कुमार के साथ किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. मेरी पत्नी संपत्ति में अधिक हिस्सा मांगती है.

इसी बात को लेकर मेरे बड़े भाई सत्येंद्र कुमार ने आपत्ति दर्ज कराई थी.पति द्वारा पत्नी का थाने में ही पोल खोल देने के बाद पत्नी आगबबूला हो उठी. महिला विभा देवी अपने पति के साथ गाली गलौज करते हुए उस पर हाथ उठाने का भी प्रयास किया. कुछ देर के लिए थाने में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. हालांकि थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए महिला को कड़ी फटकार लगाकर थाने से भगा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच किसी प्रकार का कोई भी बात नहीं है. महिला झूठ का मुकदमा करने के लिए थाने पहुंची थी.

Please Share On

लोगों की समस्या के समाधान के लिए डॉक्टर पूनम शर्मा ने खोला अपना द्वार, महीने के दूसरे और चौथे रविवार को अपने घर पर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

Please Share On

Sheikhpura: समाज और लोगों के लिए कुछ कर गुजरने का अगर जज्बा हो तो उसके लिए कोई पद मायने नहीं रखता.एक मजबूत इच्छाशक्ति और समाज के प्रति सेवा भाव कि भावना के साथ भी लोगों का भला किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही पहल बरबीघा के कद्दावर भाजपा नेत्री तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने शुरू किया है.

डॉक्टर पूनम शर्मा ने घोषणा किया कि वे अपने बरबीघा के रामपुर सिंडाय गांव स्थित आवासीय कार्यालय पर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को लोगों की समस्याएं सुनने का काम करेगी. समस्या सुनने के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों या कर्मियों से बातचीत करके तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी लोग महीनों तक दफ्तरों का चक्कर लगाते रहते हैं. लेकिन सामाजिक स्तर पर कोई पहल नहीं होने के कारण या फिर गरीब और मजलूम लोगों का ऊँची पहुंच नहीं होने के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है. जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि भी जनता की समस्याओं को लेकर चिंतित नजर नहीं आते. जनप्रतिनिधियों का यह रवैया भी समाज के लिए एक चिंताजनक विषय है.

चुने हुए जनप्रतिनिधियों के ढुलमुल रवैया तथा क्षेत्र के लोगों से लगातार मिल रही समस्याओं को देखते हुए उन्होंने इस तरह का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके छोटे से प्रयास से अगर किसी का भला हो जाता है तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. क्षेत्र के लोगों से उन्होंने बेहिचक अपनी समस्याएं लेकर दूसरे और चौथे रविवार को आवास पर आने का आग्रह किया ताकि उस पर ठोस पहल किया जा सके. डॉक्टर पूनम शर्मा के इस शानदार पहल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने काफी प्रशंसा किया है.

Please Share On

बरबीघा पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के आवासीय कार्यालय पर हुआ अभिनंदन

Please Share On

Sheikhpura: बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेत्री रेणु कुमारी का बरबीघा पहुंचने पर गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया. वे एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शेखपुरा सर्किट हाउस जा रही थी. इससे पूर्व बरबीघा पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा बरबीघा के कद्दावर भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा के रामपुर सिंडाय गांव मे स्थित आवासीय कार्यालय पर उप मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.

डॉ पूनम शर्मा ने भी उपमुख्यमंत्री रेणु कुमारी का गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री का काफिला बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक पर पहुंचा जहां उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री का एक सादगी भरा चेहरा भी देखने को मिला. दरअसल उनके स्वागत में खड़े कुछ बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को देखते ही उन्होंने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद तथा युवाओं और जवानों का विश्वास ही भाजपा को शक्ति प्रदान करता है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं जहां भी हूँ उसमें आप जैसे लोगों का ही आशीर्वाद और सहयोग है.

भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के साथ देश में राजनीति करने वाली पार्टी है. यहां छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को भी पार्टी का अभिन्न हिस्सा मानकर उन्हें सम्मान दिया जाता है. पार्टी के इसी नीतियों के कारण ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहलाती है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर आज की देशवासियों को पूर्ण विश्वास है.आपदा जैसी स्थिति में भी हमारे प्रधानमंत्री ने देशवासियों को अपने परिवार के जैसा ख्याल रखा.उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों से भी इसी तरह भाजपा के ऊपर अपना भरोसा कायम रखने का आग्रह भी किया.इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण कुमार सिंह, अनिल सिंह, उमेश सिंह, शिव बच्चन सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, हीरालाल सिंह सूरज कुमार, विनीत कुमार, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

अपने आशिक संग घर में रखे जेवर लेकर महिला हो गई थी फरार, पुलिस ने महिला और उसके आशिक को पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से अपहृत 22 वर्षीय एक महिला को बुधवार के दिन बरबीघा थाना पुलिस सकुशल बरामद करने में सफलता पाई. जबकि पुलिस ने आरोपी अपहर्ता रोहित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत बरबीघा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक मो असलम खान ने बताया कि गत 28 मई को लक्ष्मीपुर निवासी और महिला का पति ने थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

जिसमे गांव के ही सकलदेव महतो के पुत्र रोहित कुमार के ऊपर उसकी बीबी का अपहरण कर लेने तथा घर में रखे जेवर व नकदी लूट लेने का आरोप लगाया था. जबकि पीड़ित की शादी महज दो साल पहले सदर प्रखंड के कोसुंभा ओपी के एक गांव में हुई थी.

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा थाना के एएसआई मो अमीर हमजा खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महुली ओपी क्षेत्र के गोहदा गांव में छापामारी कर अगवा महिला को बरामद कर लिया. जबकि वही से अपहरणकर्ता को भी धर दबोचा. बरामद महिला और अपहरणकर्ता को कड़ी सुरक्षा के बीच थाना लाने के बाद दोनो को पुलिस ने  शेखपुरा कोर्ट भेज दिया. उधर अन्य सूत्रों ने बताया कि महिला प्रेम प्रसंग में ससुराल के एक युवक रोहित कुमार  के साथ फरार हो गई थी. फरार होने के दौरान घर में रखे जेवर और रूपयो को भी लेकर चली गई थी.

Please Share On

*बरबीघा नगर परिषद ने अवैध निर्माण पर शुरू किया बुलडोजर अभियान..गोपाल बाद रोड में अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई*

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा नगर परिषद के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.बुधवार को को फिर गोपालबाद रोड में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद के नक्शा के अनुसार जिन लोगों ने सड़क पर अवैध रूप से पृष्ठा का निर्माण कर रखा था उन सभी पृष्ठा को तोड़ा गया.आदेश के आलोक में जिन लोगों ने सड़क के किनारे लगी गुमटी

या अपने दुकानों को नहीं हटाया उन्हें जेसीबी से भी हटाया गया.गौरतलब हो कि कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया था कि शहर में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है. सड़क के दोनों तरफ बने नाले के बाद भी कई फ़ीट तक नगर परिषद की जमीन है, जिस पर दुकान बना लिया गया है. ऐसे सभी जगहों को चिन्हित करके नापी करवाने का काम किया जा रहा है.नापी में नगर परिषद के जमीन पर बने हुए मकान या दुकानों को भी तोड़ने का काम किया जाएगा. इसी कड़ी में गोपालबाद रोड में नापी के क्रम में अवैध निर्माण पाए जाने पर आज उस पर बुलडोजर चलाया गया. उन्होंने कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह का अगर अवैध निर्माण पाया जाता है तो उस पर भी बुलडोजर चलाने का काम किया जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. नगर परिषद के सख्त रवैया से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले भर में चल रहा है. इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि जो लोग अवैध निर्माण किए हुए हैं तो उसे नगर परिषद का बुलडोजर पहुंचने से पहले हटा लें अन्यथा उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत हटाने का काम किया जाएगा.

Please Share On

*जिस दिन होना था सेवानिवृत उसी दिन राजस्व कर्मचारी सहित एक अन्य पर DM की गिरी गाज*

Please Share On

बरबीघा:-शेखपुरा के जिलाधकारी सावन कुमार का जिले के विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई बदस्तूर जारी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज व्यवस्था के बाद अब जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध तरीके से दाखिल खारिज पर डीएम की पैनी नजर पड़ी. जांच पड़ताल के दौरान इसकी भेंट रिटायरमेंट के दिन ही एक राजस्व कर्मचारी चढ़ गए.जिलाधिकारी के जनता दरबार में

मिली शिकायत के बाद बरबीघा प्रखंड के विवादित राजस्व कर्मचारी रामविलास सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.इसके अलावा अंचल कार्यालय के नाजिर प्रसेनजीत कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. दोनों के ऊपर जमीन की दाखिल खारिज को लंबित रखने के साथ-साथ दाखिल खारिज के दौरान मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया गया है. जनता दरबार में की गई शिकायतों के अनुसार दोनों लगातार दाखिल खारिज में मोटी राशि का डिमांड करते थे. डिमांड के अनुसार राशि नहीं देने के बाद दाखिल खारिज को या तो रद्द कर दिया जाता था या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता था. सूत्रों के मुताबिक दिन भर दोनों के कार्यालय में जमीन के दलालों का अड्डा भी लगा रहता था.जमीन के दलाल नाजिर के कार्यालय के बगल वाले कुर्सी पर बैठकर अपने मनमर्जी तरीके से दाखिल खारिज का काम करवाते थे.यही नहीं कई बार किसी की जमाबंदी को दूसरे के नाम पर चढ़ा देने का आरोप भी दोनों के ऊपर लगातार लगते रहता था. बताते चलें कि रामविलास सिंह 31 मई को है सेवानिवृत होने वाले थे.हालांकि ऐसा माना जा रहा की पैरवी और पहुंच के दम पर फिर से उनकी सेवा में 2 साल विस्तार कर दिया गया था. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामविलास सिंह के ऊपर जिलाधिकारी विभागीय कार्रवाई करके उन्हें नौकरी से भी बर्खास्त कर सकते हैं. वही अंचल कार्यालय का गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद कई और राज खुलने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

Please Share On

बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया बट सावित्री पूजा, महिलाओं ने की विशेष पूजा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में सोमवार को सुहागिनों ने पति की लम्बी उम्र और सुख शांति के लिए वट वृक्ष की पूजा अर्चना की. जगह जगह नव विवाहिताओं में वट सावित्री पूजा को लेकर खास उत्साह दिखने को मिला. पूजा के दौरान महिलाओं ने वट वृक्ष को आम, लीची मौसमी फल अर्पित करते हुए कच्चे सूत से बांधते हुए परिक्रमा किया.

पूजा के बाद पंडित जी द्वारा कही गई वट सावित्री कथा भी महिलाओं द्वारा सुनी गई. ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन पड़ने वाले इस पर्व में सुहागिन महिलाओं ने पूजा की थाली सजाकर वट वृक्ष की  परिक्रमा की और फल-फूल चढ़ाकर सुख-समृद्धि और पति की लंबी आयु की कामना किया. व्रत के बारे में बाबा पंचबदन स्थान कुसेढ़ी के मुख्य पुजारी पंडित नवल किशोर झा ने बताया कि ज्येष्ठ अमावस्या तिथि को हिन्दू महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखती हैं.

शास्त्रों के अनुसार इस दिन व्रत रखकर वट वृक्ष के नीचे सावित्री, सत्यवान और यमराज की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है और संतान सुख प्राप्त होता है. मान्यता यह भी है कि इसी दिन सावित्री ने यमराज के चुंगल से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी. उसी दिन से यह पर्व चलन में आया. बरगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु व महेश का वास माना जाता है. व्रत कर रही महिलाएं पाक पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी, कविता देवी, कोमल कुमारी,आदि ने बताया कि इस व्रत में महिलाएं वट वृक्ष को सावित्री के रुप में मानती है. पुरानी मान्यता के अनुसार, बरगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु व महेश का वास माना जाता है. इसलिए लोग वर्षों से इसे देव वृक्ष मानते आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि इस वट वृक्ष के पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. महिलाओं ने बांस की टोकरी में सप्त धान, गेहूं, चावल, तेल, कांगनी समेत अन्य सामाग्री लेकर वट वृक्ष के नीचे बैठ कर पहले ब्रह्मा सावित्री और फिर सत्यवान सावित्री की पूजा किया.

Please Share On

लगातार चौथी बार शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, अधिकारी ने कहा- कोई भेदभाव नहीं होगा, गलत हैं तो जेसीबी चलेगा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को फिर पुराना प्रखंड कार्यालय से लेकर पोस्ट ऑफिस के पास तक व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. आदेश के आलोक में जिन लोगों ने सड़क के किनारे लगी गुमटी या अपने दुकानों को नहीं हटाया उन्हें जेसीबी से हटा दिया गया.

इस दौरान विभिन्न दुकानों से पूर्व में दिए गए सूचना के आधार पर अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण लगभग ₹10000 का जुर्माना भी वसूला गया. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि शहर में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है. सड़क के दोनों तरफ बने नाले के बाद भी कई फ़ीट तक नगर परिषद की जमीन है, जिस पर दुकान बना लिया गया है. ऐसे सभी जगहों को चिन्हित करके नापी करवाने का काम किया जा रहा है.

नापी में नगर परिषद के जमीन पर बने हुए मकान या दुकानों को भी तोड़ने का काम किया जाएगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक पत्रकार के घर के आगे भी बने लोहे के सीढ़ी को हटाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा दुकान के लगे करकट को भी जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. नगर परिषद के सख्त रवैया से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Please Share On

बरबीघा में आईटीआई कॉलेज में शिक्षक हैं पिता, बेटे आशीष ने UPSC में लाया 23वां रैंक, परिवार में खुशी की लहर

Please Share On

Sheikhpura:  यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

नतीजे आने के बाद बरबीघा में भी खुशी देखने को मिली. वजह ये रही कि यहीं पर एक आईटीआई कॉलेज चलाने वाले हरेंद्र सिंह के बेटे ने बिहार का नाम रौशन कर दिया है. हरेंद्र सिंह के बेटे ने यूपीएससी में 23वां रैंक लाया है.

एक पोर्टल पर चल रही खबर के मुताबिक हरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था. पटना के बिस्कोमान कॉलोनी में किराए पर रहकर वो अपने बच्चे को वहीं पढ़ा रहे थे. आशीष की शुरूआती पढ़ाई पटना के केशव विद्या मंदिर से हुई. 2011 में मैट्रिक पास करने के बाद 2013 में इंटर कंप्लीट किया और आईआईटी क्रैक कर लिया. आईआईटी बनारस के कॉलेज से पूरा करने के बाद आशीष ने पुणे में नौकरी ज्वाइन कर ली थी. लेकिन वो अपने सपने को पूरा करने के लिए फिर से नौकरी छोड़ दी और बैंगलोर में यूपीएससी की तैयारी करने लगा. आज आशीष ने अपना सपना तो साकार किया ही है साथ ही साथ अपने पिता का भी सपना पूरा कर दिया है.

Please Share On