पीएचडी विभाग का कर्मी बताकर सरकारी चापाकल उखाड़ने पहुंचे लोग, ग्रामीण बनाने लगे वीडियो तो सभी हो गए फरार

Please Share On

Sheikhpura: हाल ही में बरबीघा नगर क्षेत्र में शामिल हुआ खलीलचक गांव के मध्य विद्यालय में शनिवार की दोपहर कुछ लोग चापाकल उखाड़ने का प्रयास करने लगे. यह दृश्य देखकर वहां पर मौजूद एक युवक बिट्टू कुमार ने इसका विरोध किया. विरोध करने के बाद चापाकल उखाड़ रहे लोगों ने खुद को पीएचईडी विभाग का कर्मी बताया. लेकिन बिट्टू कुमार ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तब वे लोग वहां से भाग निकले.

मामले को लेकर बिट्टू कुमार और विद्यालय के शिक्षक सह ग्रामीण सुबोध कुमार ने बताया कि विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. बिना शिक्षक को खबर किए हुए टेंपू से आए कुछ लोगों ने दीवार फांद कर विद्यालय में प्रवेश किया और चापाकल उखाड़ने लगे. इसी बात का विरोध जब शिक्षक ने भी किया तब भी लोग वहां से दुम दबाकर भाग निकले. वहीं युवक बिट्टू कुमार ने बताया कि सबसे पहले गांव के चौधरी टोला और चौक पर स्थित खराब चापाकल को भी उखाड़ने का भी प्रयास किया गया.

वहां पर ग्रामीणों के विरोध के बाद जब उन लोगों की दाल नहीं गली तब वे लोग बंद पड़े सुनसान विद्यालय में घुस गए. शिक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि उन लोगों से आईडी कार्ड और आदेश पत्र का मांग भी किया गया लेकिन वे लोग कुछ नहीं दिखा पाए. इससे ग्रामीणों का शक गहराया. पीएचईडी विभाग के कर्मियों की आड़ में अन्य लोग चापाकल चुराने के इरादे से गांव पहुंचे थे.

Please Share On

*बरबीघा में DM के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़..चार दर्जन से अधिक मामलों का डीएम की देखरेख में हुआ सुनवाई*

Please Share On

बरबीघा:-शनिवार को बरबीघा थाना में जिलाधिकारी सावन कुमार की देखरेख में भूमि संबंधी विवादों का निपटारा हेतु लगाये गए जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही. मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा बरबीघा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में दो दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई किया गया.जनता दरबार के

दौरान सबसे अहम मुद्दा दर्जनों गांव को नगर क्षेत्र में नहर के अतिक्रमण के कारण बाधित हो रही सिंचाई व्यवस्था को लेकर छाया रहा.शेरपर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर एसकेआर कॉलेज से लेकर नारायणपुर मोहल्ला तक नहर की उड़ाही करवाने का आग्रह किया. आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था में बदलाव लाकर नहर की उड़ाही करवाने का आदेश दिया.नहर में फेंके जा रहे कचरा को जल जीवन हरियाली मिशन का उल्लंघन भी बताया. जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि वे जल्द खुद अतिक्रमण किए गए नहर का जायजा लेंगे. जल्द से जल्द नहर की साफ सफाई करवा कर किसानों को हो रही सिंचाई व्यवस्था में परेशानी को दूर करने का प्रयास करेंगे.वही कार्यपालक पदाधिकारी ने भी डीएम के आदेश को अमलीजामा पहनाने का वादा किया है.इसके बाद नगर क्षेत्र के गंगटी गाँव मे सरकारी जमीन पर हो रहे मंदिर के विवाद का निपटारा किया गया. दरअसल गांव में सरकारी जमीन पर दलितों के लिए सामुदायिक भवन बनाया गया है.वही पर गांव में कुछ लोग एक मंदिर का निर्माण भी करना चाह रहे थे. दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने साफ लहजे में कहा कि सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता है. मंदिर निर्माण के लिए लोगों को अपना निजी जमीन का उपयोग करना चाहिए.तोयगढ़ गांव से जुड़े एक मामले में जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और जल्द से जल्द मामले का निपटारा करने का आदेश दिया.दरअसल उक्त गांव में दो डिसमिल जमीन पर तीन अलग अलग मालिक केवाला लेकर अपना अपना मालिकाना हक जमाने को लिए जिलाधिकारी के समक्ष गुहार लगाई थी.इसके बाद चौथा सबसे बड़ा मुद्दा शेरपर गांव में ठाकुरबारी के नाम जमीन पर कब्जे को लेकर गरमाया रहा. इसमें एक पक्ष से लोग जमीन ठाकुरबारी के नाम के होने का दावा कर रहे थे तो दूसरा पक्ष जमीन अपना होने का दावा कर रहे थे. जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को कागज लेकर व्यक्तिगत तौर पर मिलने के लिए मुख्यालय बुलाया है.वही बरबीघा नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में श्रवण साव नामक व्यक्ति के मकान में जबरन किराएदार द्वारा किए गए एक दुकान के कब्जे को जल्द से जल्द पुलिस पदाधिकारी को हटवाने का निर्देश भी दिया गया. इसी तरह जमीन से संबंधित अन्य प्रकार के मामलों का सुनवाई किया गया.

Please Share On

शारीरिक शिक्षक अनुदेशकों को दिया गया नियुक्ति पत्र, शहरी क्षेत्र में तीन जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आठ पद रह गया खाली 

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में होने वाले शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की बहाली को लेकर अंतिम रूप से शनिवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. बरबीघा के ग्रामीण क्षेत्रों में से दो शिक्षकों को जबकि शहरी क्षेत्र में एक शिक्षिका को नियुक्ति पत्र दिया गया.

प्रखंड कार्यालय में पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सर्वा के लिए काजल कुमार जबकि मध्य विद्यालय कुतुबचक के लिए प्रभात रंजन को जबकि नगर कार्यालय बरबीघा में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश द्वारा तेलकार मध्य विद्यालय के लिए निर्मला कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में दस पदों के लिए 124 आवेदन जबकि शहरी क्षेत्रों में चार पदों के लिए कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए थे.

12 मई को जिला मुख्यालय में हुए काउंसलिंग के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मात्र दो जबकि शहरी क्षेत्रों के लिए मात्र एक अभ्यर्थी पहुंचे थे.अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने के कारण शारीरिक शिक्षक अनुदेशक पद पर शेष पद रिक्त रह गया.पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य भर में कुल 8000 पदों पर बहाली होना था.डिप्लोमा इन योगा के साथ-साथ टेट पास अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते थे. उन्होंने बताया कि एक साथ काउंसलिंग के लिए कई जगह आवेदन देने की वजह से शिक्षक अभ्यर्थी शेखपुरा नहीं पहुंच पाए.शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में शामिल नहीं होने के कारण ही जिले भर में कई पद रिक्त रह गया.

Please Share On

मेहुस में सांसद ललन सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, पाली गांव जा रहे थे ललन सिंह

Please Share On

Sheikhpura: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद माननीय राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मेहुस गांव होते हुए पाली गाँव जाने के क्रम में मेहुस गांव कॉलेज के निकट जदयू के पूर्व विधायक वर्तमान अध्यक्ष श्री रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी को माला पहनाकर बुके देकर भव्य स्वागत किया गया.

इस अवसर पर भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता पहुंच कर नारे भी लगाए. नीतीश कुमार जिंदाबाद. ललन सिंह जिंदाबाद. रणधीर कुमार सोनी जिंदाबाद. इस अवसर पर जयराम सिंह, अलोक मुखिया, .निवास सिंह. जिला परिषद सदस्य ललन जी साकेत सिंह अनिल सिंह माफो मुखिया.नरसिंह महतो. समशाद भाई. राहुल कुमार विनय महतो. बिनोद यादव.शम्भू यादव. नेता जी. प्रमोद चंद्रवंशी गोपाल जी  एवं और अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Please Share On

जमीन विवाद मामले में हैं परेशान तो 11 बजे पहुंच जाइए आज बरबीघा थाना, डीएम साहब करेंगे निपटारा

Please Share On

Sheikhpura: सूबे के सीएम नीतीश कुमार अक्सर कई मंच से कहते रहते हैं कि बिहार में सबसे ज्यादा क्राइम की वजह भूमि विवाद बनता जा रहा है. ऐसे में शेखपुरा के डीएम सावन कुमार एक अच्छी पहल की शुरूआत 28 तारीख से करने जा रहे हैं. 28 तारीख को डीएम सावन कुमार भूमि संबंधित विवाद के निपटारे के लिए बरबीघा थाना में मौजूद रहेंगे. उनके साथ जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा भी रहेंगे.

 

आपको बता दें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दिनांक 28.05.2022 को 11.00 बजें पूर्वा॰ में जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बरबीघा थाना में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा.

वहीं आमजनों से अपील भी की गई है कि जिन लोगों का बरबीघा अंचल कार्यालय से संबंधित भूमि विवाद के मामलें हो तो शनिवार 11.00 बजें बरबीघा थाना में उपस्थित हो.

Please Share On

इंदिरा आवास योजना में आवास सहायक पर धांधली करने का लगाया आरोप, दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura: जिलेभर में इंदिरा आवास योजना में आवास सहायकों पर धांधली का आरोप लगातार लगता रहा है. लेकिन जिले के वरीय पदाधिकारियों की अनदेखी की वजह से इस योजना में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत उखदी गांव से जुड़ा हुआ है.

यहां के ग्रामीण मंजू देवी, पिंकी देवी, संजू कुमारी, रुकमणी देवी, वार्ड सदस्य विजय यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि मनमाने ढंग से आवास सहायक संजीव लोचन के द्वारा आवास वितरण किया जा रहा है. जिसको पक्का पक्का मकान या जिसके घर में सरकारी नौकरी है, वैसे लोगों को भी इंदिरा आवास योजना का लाभ आवंटित कर दिया गया है. जबकि जरूरतमंद लोगों से इंदिरा आवास योजना देने के बदले आवास सहायक द्वारा अपने दलालों के माध्यम से ₹20000 का डिमांड करवाया जा रहा है. घूस के तौर पर राशि का भुगतान नहीं करने पर बेहद जरूरतमंद लोगों को भी इस योजना से वंचित कर दिया गया है. ग्रामीण कृष्ण यादव ने आरोप लगाया कि इंदिरा आवास योजना दिलाने के नाम पर गांव के ही रामजन्म चौधरी को ₹6000 इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर दिया था.

चार वर्ष बीत जाने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिला. वर्तमान में भी सूची में नाम आने के बावजूद एक बड़ा रकम का डिमांड फिर से किया जा रहा है. गरीब मजदूर होने के कारण पैसा देने में असक्षम है, इसलिए उन्हें फिर से योजना से वंचित कर दिया गया है. हद तो तब हो गई जब गांव के ही शंभू यादव इस कुव्यवस्था के चक्की में 4 वर्षों से लगातार पीसने के बाद मीडिया कर्मियों के सामने फफक फफक कर रोने लगे. उनसे भी रामजन्म चौधरी के द्वारा इंदिरा आवास योजना दिलाने के नाम पर कई बार पैसा ठग लिया गया. वर्तमान में भी सूची में उनका नाम दर्ज है. लेकिन फिर भी उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है.

गांव में इस तरह के अनगिनत लोग हैं इंदिरा आवास सहायक के द्वारा डिमांड की पूर्ति नहीं होने पर योजना से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इंदिरा आवास सहायक संजीव लोचन गांव के कुछ दलालों के माध्यम से योजना में जमकर लूटपाट में मचा रहे हैं. वही मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वे खुद उक्त गांव में जाकर पूरी योजना का जांच पड़ताल करेंगे. किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि पाया जाता है तो संबंधित इंदिरा आवास सहायक पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू के गांव में स्कूल भवन की हालत खराब, गांव वालों ने डीएम से लगाई गुहार- स्कूल गिरा तो कई बच्चे मर जाएंगे डीएम साहब, कुछ कीजिए

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था को लेकर बवाल मचा हुआ है. एक तरफ सोनू का वीडियो वायरल हो रहा है वहीं एक जमुई की विकलांग लड़की का भी वीडियो वायरल हो रहा है. इन दोनों में एक बात कॉमन ये है कि शिक्षा व्यवस्था खराब रहने के कारण इनकी हालत खराब है. ऐसे में इन दिनों बिहार के पहले सीएम श्री बाबू के गांव से आज कुछ लोग डीएम सावन कुमार से मिलने जाते हैं और जो डीएम से डिमांड करते हैं उसको सुनकर हर कोई भौचक्का हैं.

माउर गांव के लोगों ने डीएम से अनुरोध किया है कि सर हमारे गांव में एक श्री बाबू की पत्नी के नाम पर एक स्कूल बना हुआ है. जो कि 70 साल पुराना है. भवन की हालत दयनीय हो गई है. हालत ये है कि वो भवन कभी भी गिर सकता है. सर आपसे अनुरोध है कि इसका कोई जल्द से जल्द उपाय कर दीजिए. गांव वालों ने तो यहां तक कह दिया कि सर यदि स्कूल टाईम में भवन गिरता है तो मान के चलिए की 60 से 70 बच्चों की मौत हो सकती है.

आपको बता दें कि मंथन भवन में माउर गांव का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम साहब से मुलाकात करने गया था. इस दौरान स्कूल व्यवस्था, बरबीघा में ट्रैफिक की व्यवस्था और माउर के नहर पर एक छिलका बनाने को लेकर भी बात हुई. हालांकि डीएम साहब ने अनुशासन दिया है कि जल्द ही सारी समस्या दूर हो जाएगी.

Please Share On

नगर परिषद बरबीघा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मची अफरा-तफरी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद द्वारा गुरुवार को शहर में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से फुटपाथी दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर आगामी कुछ दिनों तक यह अतिक्रमण हटाओ लगातार जारी रहेगा.

उन्होंने बताया कि बरबीघा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों के कब्जे के कारण शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बरबीघा शहर के थाना चौक पुरानी शहर पोस्ट ऑफिस के पास झंडा चौक आदि जगहों पर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है. कुछ दिन पूर्व माइक पर शहर वासियों को चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण कारी अपनी दुकाने सड़क के किनारे से नहीं हटाए.

इसके बाद सबसे पहले बुधवार को आंशिक रूप से अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन गुरुवार को पुनः जेसीबी के माध्यम से शहर भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर दुकान सजाने वाले कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया गया. स्थाई रूप से बनाए गए कुछ दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया. इस दौरान तीन दुकानदारों से पंद्रह सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण फल तथा सब्जी विक्रेता व छोटे-मोटे दुकानदारों को अब काफी परेशानी होने वाली है. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी फुटपाथी दुकानदारों के लिए जल्द ही कोई ठोस व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने शहरवासियों तथा फुटकर दुकानदारों से सड़क के किनारे दुकान ना लगाने का अपील किया है.

Please Share On

राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न, संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने की कवायद शुरू

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा राजद प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का बैठक संपन्न हो गया. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय राउत ने किया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा विधानसभा प्रतिनिधि सुनील कुमार वत्स, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव रामाश्रय पंडित आदि लोग उपस्थित हुए.

संगठन विस्तार के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में कई लोगों को पार्टी नए सिरे से जोड़ने का काम किया गया. इस बैठक में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष के पद पर गोकुल राम, जगदीश ठाकुर तथा नरेश प्रसाद सचिव के पद पर रामजी प्रसाद,रविंद्र सिंह, सुदय सिंह तथा अशोक चौधरी बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रविशेखर तथा शेखोपुर सराय प्रखंड अध्यक्ष के पद पर पवन पासवान को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. इसके अलावा भी पंचायत स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा जिला महासचिव आदि पदों पर भी लोगों की नियुक्ति की गई.

कार्यक्रम के उपरांत राजद कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों की संख्या में लोगों को राजद पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोगों के बीच खोई हुई जनाधार को पार्टी फिर से वापस पाने में सफल हो रही है. समाज के सभी जाति और धर्म के लोग अब राजद पार्टी से जुड़ कर एक नए समाज का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहे हैं. इसके अलावा आगामी 30 मई को पटना में आयोजित होने वाले राजद पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा किया गया. जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस दिन शेखपुरा जिला से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर राजद को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर राजद के बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष जूदागी यादव,अजय सिंह, गुड्डू कुमार,रविंद्र कुमार, मनोज कुमार, चंद्रमौली यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

 

Please Share On

महिला की मौत मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झोला छाप डॉक्टर गिरफ्तार, महिला की मौत के बाद रातों रात बोर्ड उखाड़कर भागा था डॉक्टर

Please Share On

Sheikhpura: जिले की बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक झोला छाप डॉक्टर अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ये वहीं डॉक्टर साहब हैं जो महिला की मौत के बाद रातों रात हॉस्पीटल के बाहर से अपना बोर्ड तक उखाड़ कर ले गए थे.

आपको बता दें 14 फरवरी को शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के रहने वाले मनीष कुमार की पत्नी नीलम देवी को अहले सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इसके बाद वहां कि आशा कार्यकर्ता पूनम देवी ने साजिशन सरकारी अस्पताल में भर्ती ना करवाकर बरबीघा नगर क्षेत्र के साकेत मोड़ के पास स्थित आम जनता क्लीनिक में भर्ती करवा दिया था. दोपहर तक नॉर्मल डिलवरी नहीं होने के बाद डॉक्टर ने बड़ा ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. ऑपरेशन के बाद बच्चे की स्थिती तो ठीक थी लेकिन मां की हालत लगातार खराब होती गई. महिला का बल्ड लगातार चलता रहा. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर से इस बारे में बताया तो डॉक्टर ने रेफर करने की बात की.

परिजनों ने उस समय बताया था कि मेरी बहू अस्पताल में ही मर गई थी लेकिन पिंड छुड़ाने के लिए एक एंबुलेंस बुलाकर हम सभी को बिहार शरीफ भेज दिया लेकिन जैसे ही बरबीघा के श्री बाबू चौक के पास पहुंचे हमको पूरा लग गया कि हमारी बहू की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें इस घटना को बरबीघा पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया था और लगातार जांच पड़ताल कर रही थी.

Please Share On