पीडीएस डीलर का असामयिक निधन, धरसेनी के रहनेवाले थे श्रीकांत सिंह

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के धरसेनी गांव निवासी जन वितरण प्रणाली विक्रेता डीलर श्रीकान्त सिंह का असामयिक निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. उनके निधन पर फेयर प्राइस डीलर एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या में जिले के डीलर और पैक्स अध्यक्षों ने शोक व्यक्त किया है.

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि दिवंगत डीलर लम्बे समय से बीमार थे. चीनी की बीमारी के कारण उनके किडनी के जबाव दे देने के कारण पिछले चार वर्षो से लगातार प्रत्येक सप्ताह डायलेसीस पर थे.

मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल पहुचाया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी. बाद में उनके पार्थिव शरीर को नगर क्षेत्र शेखपुरा के तीन मुहानी स्थित उनके आवास पर लाया गया. जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन उन्हें गंगा तट ले गए.

Please Share On

बरबीघा थाना में 28 तारीख को होगा कुछ खास, जानिए क्यों डीएम सावन कुमार रहेंगे 11 बजे से मौजूद  

Please Share On

Sheikhpura: सूबे के सीएम नीतीश कुमार अक्सर कई मंच से कहते रहते हैं कि बिहार में सबसे ज्यादा क्राइम की वजह भूमि विवाद बनता जा रहा है. ऐसे में शेखपुरा के डीएम सावन कुमार एक अच्छी पहल की शुरूआत 28 तारीख से करने जा रहे हैं. 28 तारीख को डीएम सावन कुमार भूमि संबंधित विवाद के निपटारे के लिए बरबीघा थाना में मौजूद रहेंगे. उनके साथ जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा भी रहेंगे.

आपको बता दें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दिनांक 28.05.2022 को 11.00 बजें पूर्वा॰ में जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बरबीघा थाना में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा.

वहीं आमजनों से अपील भी की गई है कि जिन लोगों का बरबीघा अंचल कार्यालय से संबंधित भूमि विवाद के मामलें हो तो शनिवार 11.00 बजें बरबीघा थाना में उपस्थित हो.

Please Share On

बाढ़ से बरबीघा लौटने के क्रम में छठी कक्षा का छात्र रौनक गायब, घर में परिजन हो रहे परेशान

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के बरबीघा-गोपालबाद बस स्टैंड से एक छात्र के गायब होने के सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि छठी क्लास में पढ़ने वाला छात्र रौनक बाढ़ से बरबीघा अपने मौसा के घर से आ रहा था.

बच्चे के पिता ने बताया कि रौनक बाढ़ में अपने मौसा के यहां रहकर पढ़ाई करता था. आज दोपहर में मौसा अरविंद शर्मा ने रौनक को बस पर बिठा दिया था. रौनक के मौसा पेशे से वकील हैं. गायब छात्र ओनमा गांव का रहने वाला है जिसके पिता का नाम राजेश सिंह है.

राजेश सिंह ने बताया कि रौनक के पास कोई फोन नहीं था. हालांकि बाद में जब वो बस स्टैंड गए तो वहां पता चला कि एक बच्चा यहां बैठा हुआ तो था लेकिन अब कहा है ये पता नहीं है. बच्चे के गुम होने के बाद परिजन शाम से काफी परेशान हैं और लगातार बच्चे की खोज कर रहे हैं. यदि किसी को इस बच्चे की खबर लगती है तो मोबाइल नंबर 9123266197 पर संपर्क कर सकते हैं

Please Share On

झाड़ फूंक के चक्कर में गुलशन बाबा को दिल दे बैठी बरबीघा की महिला, पति के प्यार को ठुकराकर जेवरात और 80 हजार लेकर हुई फरार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के सकलदेव नगर की रहनेवाली एक महिला एक ढोंगी बाबा के साथ फरार हो गई है. पीड़ित पति ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पति के मुताबिक उसकी पत्नी घर से जेवर और 80 हजार कैश लेकर फरार हो गई है.

पति के मुताबिक पिछले 12 साल से वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था . हाल के कुछ दिनों से उसकी पत्नी नवादा जिला के पकरीबरवां थाना के बलियारी गांव के रहनेवाले गुलशन बाबा के यहां झाड़ फूंक करवाने के लिए आने जाने लगी थी. जब से वो बाबा के संपर्क में आई थी तब से कुछ परेशान सी रहने लगी थी. पिछले 19 तारीख को सुबह 8 बजे पत्नी ने कहा कि वो अपनी बहन को बस स्टैंड पहुंचाने जा रही है इतना कहकर वो घर से निकली लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी है.

परेशान पति पहले तो कुछ घंटे इंतजार करता रहा लेकिन जब उसकी पत्नी नहीं आई तो वो परेशान होकर पत्नी को फोन करने लगा लेकिन फोन बंद बताने लगा. पति ने उसके बाद परिवार के कई लोगों से बातचीत कर अपनी पत्नी के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश करता रहा लेकिन सब जगह से उसे निराशा ही हाथ लगी. बाद में घर की तलाशी लेने के बाद उसने पाया कि उसकी पत्नी गहने और 80 हजार कैश लेकर फरार हो गई है. पीड़ित पति अपनी पत्नी की खोज करते करते बाबा के गांव बलियारी भी पहुंचा जहां बाबा के परिजन ने बताया कि टेंशन मत लो पैसा जैसे ही खत्म होगा पत्नी वापस आ जाएगी. गुलशन सालों से कई महिलाओं के साथ ऐसा कर चुका है.

फाइनली पीड़ित पति ने परेशान होकर बरबीघा थाने शिकायत दर्ज करवाई है. पति ने पुलिस को दिए शिकायत में लिखा है कि मेरी पत्नी को जल्द से जल्द खोजा जाए नहीं तो उसके साथ कुछ भी अप्रिय घटना हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

बरबीघा का बददिमाग दुकानदार, पीढ़ा खरीदने गई महिला को पहले दुकान के अंदर बुलाया, फिर चेन खोलकर दिखाने लगा अपना लिंग…

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के कैमरा बैंक के निकट नीमी भवन के पास रविवार की संध्या उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक महिला दुकानदार पर खरीदारी के दौरान लिंग दिखाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगी.

बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत अंतर्गत एक गांव की निवासी महिला ने बताया कि वह खरीदने के लिए आए हुए थे. नीमी भवन के पास सड़क पर पलंग चौकी सहित, अन्य लकड़ी से निर्मित सामानों को बेचने वाले दुकानदार के पास महिला खरीदने के लिए गए हुई थी. अकेली महिला को देखकर सामान दिखाने के बहाने दुकान के अंदर बुलाया और जींस का चैन खोलकर अपना लिंग दिखाने लगा. इसके बाद महिला वहां चीखने लगी जिसके बाद वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला आनन-फानन में इसके बाद बरबीघा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची.

महिला की शिकायत पर बरबीघा थाना की पुलिस ने संज्ञान लिया और तुरंत महिला को लेकर दुकानदार के पास गए लेकिन भनक लगते ही तब तक दुकानदार वहां से भाग निकला. हालांकि पुलिस ने तक मुख्य दुकानदार को पकड़ कर थाने लाया और पूछताछ शुरू किया. कई घंटे तक थाने में चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दुकानदार के चाहने वाले भी पैरवी करने पहुंच गए. इसके बाद महिला को काफी मान मनौव्वल के बाद प्राथमिकी नहीं करने के लिए राजी किया गया. मामले को देख रहे सब इंस्पेक्टर असलम खान ने बताया कि संबंधित दुकानदार से थाने में बुलाकर माफी मंगवाने के बाद महिला भी मान गई. उसके बाद एक बॉंड भरवा कर आरोपी को भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का निर्देश देते हुए छोड़ दिया गया.

Please Share On

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, लैंगिक समानता एवं लिंग निर्धारित जोखिम पर किया गया जनप्रतिनिधियों को जागरूक

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन सभागार में सोमवार को बरबीघा प्रखंड के चार पंचायतों के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्लान इंडिया के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण में सोमवार को तेउस, जगदीशपुर, कुटोत और सामस बुजुर्ग पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. लैंगिक समानता और लिंग आधारित जोखिम प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार प्लान इंडिया के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सरोनिता, रविंद्र कुमार आदि लोगों द्वारा किया गया.

दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहला दिन खेल के माध्यम से लैंगिक समानता की जानकारी, सुरक्षित प्रवास की समझ, पुरुष एवम महिला प्रवासियों को होने वाली समस्याओं पर चर्चा किया गया. इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निवेश करने से लैंगिक समानता, गरीबी उन्मूलन और समावेशी आर्थिक वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है. लेकिन लैंगिक समानता को तभी बढ़ावा मिलेगा जब सार्वजनिक स्थानों पर कार्य करने वाले महिलाओं और बालिकाओं के लिए हिंसा रोकने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा. समाज में महिलाओं के पूर्ण भागीदारी और उनके स्वास्थ्य से संबंधित संपन्नता पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके महिलाओं को भी कदम से कदम मिलाकर समाज में आगे बढ़ने में प्रेरित करने के साथ साथ सहयोग करने का अपील किया. वही प्लान इंडिया की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सरोनिता से समाज में हो रहे महिलाओं के प्रति यौन हिंसा, घरेलू हिंसा और असमान पारिश्रमिक से संबंधित कानूनों को और मजबूती देने की बात बताई. महिला जनप्रतिनिधियों से उन्होंने समाज में महिलाओं के साथ हो रहे इन सभी अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि समाज में आज भी बेटियां होने पर महिलाओं को घृणित भावना से देखा जाता है. इस तरह की मानसिक विकृतियों के कारण ही लैंगिक समानता को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है. समाज के लोगों को सोचना होगा कि अब बेटियां भी बेटों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है. खेल, राजनीति, बिजनेस, सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट सेक्टर सभी जगह बेटियों ने छाप छोड़ना शुरू कर दिया है. अतः जनप्रतिनिधियों को समाज में फैली की इन  कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करना होगा. लैंगिक समानता के बाद ही एक उन्नत समाज का कल्पना किया जा सकता है. इस मौके पर वार्ड सदस्य सदानंद सिंह गौतम कुमार रामप्रवेश महतो लालटूश यादव,अरुण कुमार, साहिरा बानो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Please Share On

बरबीघा के इस गांव में दबंगों की लड़ाई में बकरी का बच्चा हुआ अनाथ, कुछ दिन पहले चली थी गोली

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना इलाके के बेलाव पंचायत के पनयपुर गांव की ये खबर आजकल चर्चा में है. कुछ दिन पहले अलंग के विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई थी. उसमें एक गुट ने दूसरे गुट के एक शख्स को पांव में गोली मार दी थी. अब दूसरे गुट के लोग बदला लेने का ऐसा खतरनाक इरादा पाल बैठे थे कि मालिक की जगह एक बकरी को ही पीट पीट कर मार डाला.

आरोप लगाने वाले दूसरे गुट के अनिल कुमार ने बताया कि मेरी बकरी सुबह आठ बजे परती खेत में घास चर रही थी तभी मिट्ठू यादव, नवल यादव, महेंद्र यादव, चनचन यादव ने पुरानी दुश्मनी निकालने के इरादे से मेरी बकरी को पीट पीटकर मार डाला. मैंने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मुझे भी खदेड़ दिया. हालांकि मैं किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागा और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बकरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

शेखपुरा लाइव की खबर का असर, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले चालकों पर लगा जुर्माना

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना के द्वारा सोमवार को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस वाहन जांच अभियान के दौरान वैसे चालकों की जांच पड़ताल की गई जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर गाड़ी चला रहे थे.

सब इंस्पेक्टर असलम खान और पुलिस बल के द्वारा चलाए गए जांच अभियान के क्रम में चार ट्रैक्टर चालकों को पकड़ा गया. पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को पकड़ कर थाने लाया और उसके बाद सभी का चालान काटा. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि सभी ट्रैक्टर चालकों पर पांच पांच हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस के इस कार्यवाई से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने विनम्र लहजे में गाड़ी मालिकों से भी निवेदन किया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले ड्राइवर को गाड़ी चलाने के लिए नौकरी पर न रखे. ऐसा करने से ना केवल आपको आर्थिक नुकसान सहना पड़ेगा बल्कि सड़कों पर कई जिंदगियां अकाल मौत के गाल में समा जाएगी.

गौरतलब हो कि सिर्फ मई महीने में बरबीघा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से अधिकांश दुर्घटनाएं ट्रैक्टर या फिर ट्रक चालकों की गलती की वजह से हुई है. इसी को देखते हुए अब पुलिस के द्वारा नियमित रूप से इस तरह का वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व विधानसभा प्रत्यासी मधुकर कुमार और स्थानीय लोगों ने मिर्जापुर के पास सड़क के किनारे खड़े होकर कई टैक्टर और ट्रक वालों को रूकवाकर ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूछा था. जिस खबर को शेखपुरा लाइव ने प्रमुखता से दिखाया था.

Please Share On

बरबीघा पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, पुलिस ने आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर सोमवार को आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अब शराबियों को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.

इसी कड़ी में रविवार की देर संध्या अलग-अलग गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने बभनबीघा गांव से मोनू कुमार और अरविंद कुमार नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला से राजाराम प्रखंड क्षेत्र के मलिलचक गांव से रविंद्र रविदास तथा संजय चौधरी जबकि पोलहरपर गांव से संटू यादव को गिरफ्तार किया गया.

सोमवार को सभी के खिलाफ बरबीघा थाना में मध्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. कोविड-19 जांच करवाने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. गौरतलब हो कि जिले के सभी थानों के दौरा शराबियों को लेकर विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया गया है. इससे शराब पीकर सड़कों पर हंगामा मचाने वाले शराबियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Please Share On

दिनकर नगर में महीनों से टूटा हुआ नाला जानलेवा हो रहा साबित, सोशल मीडिया पर घाटिया नाला निर्माण की भी हो रही खूब चर्चा, ठेकेदार ने लगाया साहब पर बड़ा आरोप

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला में महीनों से टूटा हुआ नाला अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. दरअसल छः महीने पूर्व सड़क की पीसीसी ढलाई के बाद नाले का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है. कुछ वर्ष पहले बना नाला का ढक्कन जहां-तहां से अब टूटने लगा है. इस खुले नाले में अक्सर मोटरसाइकिल और साइकिल चालक सहित पैदल लोग भी अंधेरे में गिर रहे हैं. कई लोग अपना हाथ पांव भी इस नाले के चक्कर में पड़कर तुड़वा चुके हैं.

सोमवार को भी उस मोहल्ले से गुजरने के कारण ट्रैक्टर का चक्का नाले में धंस गया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर नहीं पलटा नहीं तो ड्राइवर और खलासी की मौत भी हो सकती थी. वही नगर परिषद में लगातार हो रहे घटिया निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर भी राजनीति गरमाई हुई है. समाजसेवी कुणाल कुमार के द्वारा दिनकर नगर में टूटे नाले को लेकर सोशल मीडिया पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष को दोषी बताया गया. फेसबुक पर डाले गए इस पोस्ट के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दिया. कुणाल कुमार ने आरोप लगाया कि ढक्कन निर्माण के दौरान निर्धारित मात्रा में सरिया नहीं देने के कारण निर्मित नाला समय से पहले टूट जा रहा है.

वही नगर परिषद के एक ठेकेदार राकेश कुमार ने सनसनीखेज आरोप आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर ही समाजसेवी को जवाब देते हुए बताया कि किसी भी योजना में नगर परिषद के द्वारा 25% तक कमीशन लिया जा रहा है. अगर कमीशन नहीं दिया जाता तो ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाता है. अब अगर 25% तक कमीशन नगर परिषद को ही जाएगा तो ठेकेदार किसी भी योजना में अच्छा निर्माण कहां से कर पाएंगे. ठेकेदार द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से नगर परिषद पर लगाया गई इस आरोप के बाद सनसनी मची हुई है. वही दिनकर नगर मोहल्ला के वासियों ने नगर परिषद से जल्द से जल्द टूटे नाले की मरम्मत करवाने की भी मांग किया है.

Please Share On