महिला के पति को बहला-फुसलाकर जमीन लिखाया, पति भी हो गया गायब, बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़िता ने दिया आवेदन

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के कुटौत गांव की एक महिला ने अपने पड़ोसियों के ऊपर पति को गायब कर देने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में रंजीत पासवान, अजय पासवान तथा विजय पासवान नामक व्यक्ति को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

घटना के संबंध में पीड़िता ममता देवी ने बताया कि उसका पति मल्लू पासवान मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है. इसी का फायदा उठाकर विजय पासवान ने 11 मई को बहला फुसलाकर उसे कोर्ट ले जाकर गलत तरीके से अपने पत्नी के नाम से मेरे घर का रजिस्ट्री करवा लिया. जमीन रजिस्ट्री करवाने की बात महिला को उस समय पता लगा जब सोमवार को पड़ोसियों ने उसे घर खाली करने का आदेश दिया. पड़ोसियों ने रजिस्ट्री का कागज दिखाते हुए घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. महिला ने बताया कि उसे पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. घर खाली करवाने के बाद वह बच्चों समेत सड़क पर आ जाएगी. इसके अलावा महिला ने बताया कि पहले उसे लग रहा था कि उसका पति भटक कर कहीं इधर उधर चला गया है. लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा कि पड़ोसियों ने जमीन रजिस्ट्री करवाने के बाद उसके पति की हत्या करके लाश को गायब कर दिया है.

सोमवार को रोती बिलखती बरबीघा थाना पहुंची महिला ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर उसके पड़ोसियों को थाने में तलब किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस द्वारा हर संभव कार्रवाई महिला के हित में किया जाएगा. महिला ने एक डिसमिल में बने घर का मोटेशन रोकने के लिए अंचलाधिकारी को भी आवेदन दिया है. अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि तत्काल महिला के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए संबंधित मौजा के कर्मचारी को आदेश दे दिया गया है. वहीं पुलिस भी महिला के गायब पति के बारे में पता लगाने में जुट गई है. घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.

Please Share On

अस्पताल में इलाज के दौरान कंपाउंडर से हुआ प्यार, प्रेमी संग दो बच्चों की मां हुई फरार, पुलिस ने नाटकीय ढंग से पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला से गायब हुई दो बच्चों की मां की कहानी का शनिवार को पटाक्षेप हो गया. पुलिस ने आखिरकार महिला और उसके प्रेमी को जाल बिछाकर बरबीघा में ही धर दबोचा. कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जहां आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया वहीं महिला को उसके पति के हवाले कर दिया गया.

दरअसल नारायणपुर गांव की एक महिला की शादी बिहार शरीफ अंतर्गत धोबीबीघा गांव में हुई था. महिला को एक 3 साल की पुत्री और एक डेढ़ साल का दूध पीता बच्चा भी है. ससुराल में रहने के दौरान बच्ची की तबीयत खराब होने पर वह बिहारशरीफ स्थित शिशु आरोग्य निकेतन अस्पताल दिखाने गई थी. जहां अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर आलोक कुमार के संपर्क में महिला आ गई. करीब डेढ़ वर्ष तक दोनों के बीच फोन पर बातचीत होता रहा और दोनों एक दूसरे के नजदीक आते गए. फोन पर ही साथ जीने मरने की कसमें खाई और 14 मई को महिला मायके से दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. इसके बाद लड़की के पिता ने बिहार शरीफ मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र आलोक कुमार के ऊपर पुत्री को अपहरण करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

घटना के दो दिन बाद बरबीघा पुलिस बिहारशरीफ स्थित लड़के के घर पर जा धमकी. पुलिस के दबाव को देखते हुए आखिरकार लड़के ने फिलहाल लड़की को शुक्रवार की संध्या बरबीघा थाना चौक के पास लाकर छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने बरबीघा थाना में रखकर लड़की के द्वारा लड़के को फोन करवा कर उसे पकड़ने का जाल बिछाया. पुलिस के दबाव में आकर लड़की ने लड़के को फोन करके वापस बुलाया. मौके की तलाश में बैठी पुलिस ने उसे बाईपास में धर दबोचा. पुलिस के समक्ष भी दोनों साथ जीने मरने की बातें करते रहे. हालांकि पुलिस ने शनिवार को कानूनी कार्रवाई करते हुए कोर्ट में लड़की को पेश किया. कोर्ट के आदेशानुसार लड़के को जेल भेज दिया गया जबकी लड़की को पति के हवाले कर दिया गया.

Please Share On

*शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने 3 शराबियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार भेजा गया जेल*

Please Share On

शेखोपुरसराय:-शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत शनिवार की शाम को मोहब्बत पुर गांव में चौक के समीप से तीन शराबियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. शराबियों के द्वारा शराब पीकर मोहब्बतपुर गांव में चौक के समीप शराब पीकर हंगामा किया जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा शेखोपुर सराय थाना में दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब के नशे में धूर्त

तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर लियाइसकी जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मोहब्बत पुर गांव निवासी नरेश राम, चुनचुन राम व लखनुबीघा गांव निवासी बिंदेश्वरी ताती जो शनिवार की शाम को गिरफ्तार किया गया. पुलिस थाने में लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया तो सभी का शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गई. पुलिस ने इसके बाद मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके और कोविड-19 जांच करवाने के बाद तीनों को जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बतपुर, पाची रहिचा कबीरपुर पहाड़िया मियनबीघा सहित कई गांव में देसी शराब का निर्माण जोर शोर से चल रहा है.हालांकि पुलिस के द्वारा कई शराबियों और शराब कारोबारियों को जेल भी भेजा जा चुका है. लेकिन शराब माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रत्येक दिन प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग गांव की गलियों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है.जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Please Share On

बरबीघा के लिए संडे बना काल, भोरे भोरे मिर्जापुर के पास ट्रक ने महिला टीचर को कुचला, इलाज के दौरान मौत

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के मिर्जापुर के पास से बड़ी खबर आ रही है जहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मानें तो महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर बिहारशरीफ जा रही थी तभी सामने से आ रही ट्रक ने महिला के बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद महिला को बरबीघा सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर महिला का प्राथमिक उपचार हुआ.

प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अच्छे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन मिशन चौक पहुंचते-पहुंचते महिला की मौत हो गई.महिला के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक महिला जमुई जिले के सिकंदरा की रहने वालीं हैं और पेशे से टीचर हैं.

आपको बता दें की पिछले रविवार को 3 बच्ची की सड़क हादसे में जान चली गई थी वही उसके पिछले रविवार को 7 लोगों की जान सड़क हादसे में चली गई थी. आज सुबह फिर से एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है . मिर्जापुर के पास लगातार हादसा हो रहा है लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर सो रही है.

 

Please Share On

बरबीघा पहुंचे सांसद चंदन सिंह, कई शोकाकुल परिवार से मिलकर दी सांत्वना

Please Share On

Sheikhpura: नवादा सांसद चंदन सिंह ने आज बरबीघा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुरानी शहर बरबीघा, धरसेनी, भदरथी, डुमरी इत्यादि गांव में धूमकर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

आपको बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चंदन सिंह पहले पुरानी शहर के रहने वाले फेमस होमियोपैथ डॉक्टर दयानंद प्रसाद के परिजनों से मुलाकात की. आपको बता दें कुछ दिन पहले दयानंद प्रसाद की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद फैजाबाद के रहनेवाले बालो पासवान के आवास पर गए. वहां से निकल कर चंदन सिंह ने सर्वा गांव के रहने वाले श्रीकांत सिंह के आवास पर जाकर शोकाकुल परिजनों से भी मुलाकात की. आपको बता दें हाल के दिनों में बरबीघा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. सांसद चंदन सिंह ने उन सभी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.

सांसद चंदन सिंह ने अपने कार्यक्रम के मुताबिक डुमरी गांव में गुड्डू सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की. आपको बता दें कुछ दिन पहले गुड्डु सिंह का निधन सूरत में हो गया था. इसके बाद सांसद ने धरसेनी और भदरथी गांव जाकर भी शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की.

Please Share On

बरबीघा के प्रख्यात समाजवादी नेता शिवकुमार ने लिखा पत्र, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीएम को भेजा सुझाव

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर तेजतर्रार जिला अधिकारी सावन कुमार को इसमें कमी लाने के उद्देश्य से सुझाव पत्र भेजा गया है. बरबीघा के प्रख्यात समाजवादी नेता तथा भूतपूर्व नगर अध्यक्ष शिव कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कई सारी मांगे भी रखी है.

पत्र के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि उचित ट्रैफिक व्यवस्था ना होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. उन्होंने बरबीघा के गंगटी मोड़, श्री कृष्ण चौक,मिशन चौक तथा मिर्जापुर गांव के निकट सड़क के दोनों ओर से ब्रेकर देने का मांग रखा है. इसके अलावा दुर्घटनाओं का मुख्य स्थल होने के कारण संबंधित जगह पर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाने संबंधी सूचना हेतु बोर्ड लगवाने का मांग किया. तेज गति से वाहन चलाने वाले से जुर्माना वसूलना तथा श्री कृष्ण चौक और मिशन चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, सड़क के किनारे सूखे पड़े वृक्षों की जल्द से जल्द कटाई, मुख्य बाजार में गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा करवाने, तथा नाबालिक बाइक चालकों से लगातार जुर्माना वसूली करने आदि का मांग भी किया गया है.

इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन के पास दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अगर कोई अच्छी तरकीब होने पर  उकसे भी जल्द से जल्द लागू करवाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि बिना प्रशासनिक सहयोग और लोगों की जागृति के दौरान दुर्घटनाओं पर रोक लगाना असंभव है. उन्होंने क्षेत्र के माता-पिता से भी 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हाथ में बाइक ना देने का आग्रह किया. इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

Please Share On

शराब के अलग-अलग मामले में दो लोग हुए गिरफ्तार, जेल से छूटने के बाद फिर से कर रहा था शराब का धंधा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा पुलिस ने देसी शराब को लेकर अलग-अलग जगह छापेमारी करके 5 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पहले छापेमारी अहियापुर गांव में किया जहां से 2 लीटर देसी शराब के साथ शैलेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया.

दूसरी छापेमारी बरबीघा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में मंगलवार की अहले सुबह किया गया. छापेमारी के दौरान बिंदेश्वरी चौधरी के पुत्र तुलसी चौधरी को 3 लीटर देसी शराब तथा शराब बनाने का उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभारी थाना अध्यक्ष असलम खान ने बताया कि तुलसी चौधरी के ऊपर पूर्व में भी देसी शराब का कारोबार करने का टाइम मुकदमा दर्ज हो चुका है.

वह हर बार जेल जाता है और जेल से छूटने के बाद फिर से शराब के धंधे में लिप्त हो जाता है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 जांच करवाने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.

 

Please Share On

पुत्री को अंधेरे में रखकर पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, अपनी सगी बेटी को बेवजह देता रहा बरसों तक पागलपन ठीक होने की दवाई

Please Share On

Sheikhpura: रुपयों की खातिर पुत्री के ससुरालवालों पर जूठा मुकदमा करने और फिर सुलह के नाम पर रुपयों की उगाही का एक सनसनीखेज मामला मंगलवार को शेखपुरा न्यायालय में देखने को मिला. इस बात का भंडाफोड़ ना हो जाए इसको लेकर पिता द्वारा अपनी सगी पुत्री को पागलपन ठीक होने के नाम पर गलत दवाई भी बरसों तक देने की बात सामने आई है.

एक पिता की इस घिनौनी करतूत का खुलासा खुद पुत्री ने ही कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज के समक्ष कर दिया. दरअसल यह मामला नालंदा जिले के कतरीसराय के रहने वाले संजय कुमार गुप्ता से जुड़ा हुआ है. पहले उसने अपनी पुत्री स्नेहा की शादी 5 वर्ष पूर्व पटना जिला के बाढ़ के मच्छरहट्टा निवासी दीपक कुमार के साथ किया था. दीपक कुमार से उसे एक पुत्री भी है. कुछ दिन बाद विवाहिता के पिता ने दीपक कुमार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया और रुपया लेकर बाद में उससे सुलह कर लिया. उसके बाद अपनी पुत्री की दूसरी शादी पहले पति से बिना तलाक लिए हुए बरबीघा बाजार के मोहल्लापर स्थित दिलीप कुमार के साथ करवा दी. दिलीप कुमार रेलवे में बाणिज्य लिपिक पद पर गुमला में कार्यरत है.

अब स्नेहा के पिता ने पुन उसके दूसरे पति दिलीप कुमार के खिलाफ भी प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया और उससे मुकदमा उठाने के लिए पैसों का मोल जोल शुरु कर दिया. इस बीच विवाहिता के दूसरे पति दिलीप कुमार ने जिला परिवार न्यायालय में पत्नी को प्राप्त करने और साथ रखने के संबंध में एक वाद दायर किया. इस मामले को लेकर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मो हमसुद्दीन अंसारी ने विवाहिता और उसके पति को आमने-सामने बैठाकर पूरे वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान विवाहिता और उसके दूसरे पति दिलीप कुमार ने सारी बातें न्यायाधीश के समक्ष रखी. विवाहिता ने बताया कि उसे अपने पति के खिलाफ किए गए मुकदमे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बाद में न्यायालय ने दोनों को साथ रहने की सलाह देते हुए मुकदमे की सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है. इस बीच विवाहिता स्नेहा अपने दूसरे पति दिलीप कुमार के साथ ससुराल चली गई. पिता की करतूत सामने आने के बाद विवाहिता और असहज महसूस करते हुए अपने दूसरे पति के साथ आगे का जीवन निर्वाह करने को लेकर न्यायालय के समक्ष शपथ भी दायर किया है. अपने जिगर के टुकड़े संतान के जीवन को रुपया लेकर खिलवाड़ करने वाले पिता के इस करतूत की चर्चा सरेआम होने के बाद लोगों ने थू थू करना शुरू कर दिया है.

Please Share On

*जमीन के विवाद में युवक को मारी गोली हालत गंभीर..बरबीघा के पनयपुर गांव में घटी घटना*

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा थाना अंतर्गत पनयपुर गांव में जमीन के विवाद में पड़ोसियों ने एक युवक को गोली मार दिया.गंभीर रूप से घायल युवक पवन कुमार को आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है.घटना के संबंध में घायल पवन कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी दीना यादव दिनेश यादव नंदन यादव, सहित अन्य लोग गांव के खंधे में मिट्टी के अलंग को काटकर खेत में मिला रहे थे. इस बात को लेकर पवन

कुमार उन लोगों को मना करने के लिए खेत पर पहुंचा. मना करने के बाद सभी लोग भड़क गए और पवन कुमार के साथ मारपीट करने लगे. हम मारपीट के दौरान ही दिनेश यादव ने अपने कमर से देसी कट्टा निकालकर पवन कुमार के ऊपर फायर कर दिया. इस गोलीबारी की घटना में गोली पवन कुमार के दाहिने जांघ में लगी और आर पार हो गई. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया और सभी लोग वहां से भाग निकले. गंभीर रूप से घायल पवन कुमार को उनके चाचा महेंद्र यादव तथा अन्य लोगों ने मिलकर आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. मामले को लेकर बरबीघा थाना में भी पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. प्रभारी थाना प्रभारी असलम खान ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई किया जाएगा

Please Share On

*शेखपुरा के संजय गांधी महिला कॉलेज में एडमिट कार्ड देने के बदले अवैध वसूली का मामला आया सामने..शिक्षक ने कहा 100 रुपया दो तब देंगे एडमिट कार्ड*

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा नगर क्षेत्र में स्थित संजय गांधी महिला कॉलेज में मंगलवार को एडमिट कार्ड वितरण के दौरान विद्यार्थियों से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक हाथ से ₹100 का नोट कॉलेज के स्टाफ लेते हैं और बदले में एडमिट कार्ड देते हैं.हालांकि हमारी चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. दरअसल कुछ दिनों के बाद मुंगेर यूनिवर्सिटी के तहत

सत्र 2019-22 के लिए बीए पार्ट 2 और सत्र 2020-23 के लिए बीए पार्ट वन का परीक्षा आयोजित होना है.इसको लेकर जिले भर के कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है.एडमिट कार्ड लेने के लिए संजय गांधी महिला कॉलेज शेखपुरा में मंगलवार मेंहुस गांव निवासी बाबुल कुमार की पुत्री खुशबू कुमारी और शिवानी कुमारी भी अपने भाई सोनू कुमार के साथ पहुंची थी. सोनू कुमार ने बताया कि धड़ल्ले से कॉलेज स्टाफ के द्वारा एडमिट कार्ड एक हाथ के लिए जा रहा था और एक हाथ से ₹100 का नोट लिया जा रहा था. जब सोनू कुमार की दोनों बहनों के एडमिट कार्ड लेने की बारी आई तब सोनू कुमार ने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कॉलेज प्रशासन भड़क उठा और खुशबू कुमारी और शिवानी कुमारी का एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर काफी देर तक सोनू कुमार कि कॉलेज प्रशासन से बहस होती रही.आखिरकार कॉलेज प्रशासन ने सोनू कुमार को कहा,जहां जाना है जाओ जो करना है करो लेकिन एडमिट कार्ड के बदले ₹100 लगेगा तो लगेगा. सोनू कुमार ने इसके बाद मुंगेर यूनिवर्सिटी के कॉलेज इंस्पेक्टर भवेश चंद्र पांडे से भी बात किया.हालांकि भवेश चंद्र पांडे ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल इस तरह की अवैध वसूली पर रोक लगाने का आदेश दिया. भवेश चंद्र पांडे ने बताया कि अगर विद्यार्थियों के द्वारा लिखित रूप से शिकायत दर्ज की जाती है तो निश्चित तौर पर दोषी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया . गौरतलब हो कि संजय गांधी महिला कॉलेज प्रशासन के इस रवैया से एक बार फिर से जिले में शिक्षा जगत शर्मसार हो गया. अब देखना है कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब कड़ा रुख अख्तियार किए हुए नए जिलाधिकारी सावन कुमार इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Please Share On