मदारीचक गांव के इस घर में बज रही थी शहनाई, अचानक हुआ कुछ ऐसा की सब रोने लगे…

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मदारीचक गांव की एक खबर ने सबको रूला दिया. खबर ऐसी की जिसने भी सुना वो एकबारगी बोल उठा हे भगवान ये क्या हो गया. दरअसल मदारीचक गांव के एक घर में शादी की शहनाई बज रही थी. बेटे की बारात थोड़ी देर में निकलने वाली थी तभी दूल्हे के पिता की अचानक से मौत हो गई.

आपको बता दें मदारीचक गांव के ही रहनेवाले विजय कुमार लाल के दूसरे बेटे की आज शादी थी. घर में सारे रस्मों रिवाज चल रहे थे. हर किसी के चेहरे पर मुस्कान थी तभी अचानक से विजय कुमार चक्कर खाकर गिर पड़े.

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में विजय कुमार को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल गांव से लेकर इलाके में इस बात को जो कोई भी सुन रहा है काफी अफसोस जाहिर कर रहा है. सभी की जुबां पर बस एक ही बात है कि होनी को कौन टाल सकता है.

Please Share On

खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री का बरबीघा में हुआ भव्य स्वागत, डॉक्टर पूनम शर्मा के आवासीय कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जमकर विपक्षी पर बरसे

Please Share On

Sheikhpura: बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री तथा भाजपा कोटे से एमएलसी जनक राम का गुरुवार को बरबीघा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के आवास में अन्य कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया.

इसके बाद डॉक्टर पूनम शर्मा के ही आवासीय कार्यालय पर स्थित प्रेस वार्ता में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक समय “भूरा बाल” साफ करने का नारा देने वाला विपक्ष आज भूमिहार ब्राह्मण का हितैषी बनकर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है. जिसका नतीजा है कि पिछले 15 वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार है. लोकसभा के 40 में से 39 सीट पर भी भाजपा का कब्जा है. भूमिहार ब्राह्मण प्रबुद्ध समाज के लोग माने जाते हैं. वे कभी भी बिहार में जंगलराज कायम करने वाले और अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के साथ गठजोड़ करके सरकार बनाने में सहयोग नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा की विपक्षियों के बहकावे में आकर भाजपा पार्टी को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भूमिहार ब्राह्मण समाज आज पार्टी से दूर होते जा रही है जो चिंता का विषय है. किस कारण से पार्टी से यह प्रबुद्ध समाज राज चल रहा है इसका मंथन किया जा रहा है. पार्टी ने हमेशा से भूमिहार ब्राह्मणों के  साथ-साथ समाज के सभी जाति और धर्म के लोगों को समान अधिकार देने का काम किया है. हमारी पार्टी जात की नही जमात की पार्टी है.

Please Share On

एंबुलेंस की समस्या से जूझ रहा बरबीघा रेफरल अस्पताल, विधायक और सांसद को सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ट्रोल

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा रेफरल अस्पताल पिछले नौ महीनों से एंबुलेंस की समस्या से जूझ रहा है. स्थानीय विधायक सुदर्शन कुमार से लेकर नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह तक कई बार अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आवेदन दिया गया लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई. विधायक और सांसद के इस निकम्मेपन को लेकर बरबीघा वासी लगातार उन लोगों को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला गया जिसमें लिखा गया कि एक छोटा सा काम भी अगर विधायक और सांसद से ना हो तो हम लोग उनको नेता क्यों माने. अगर दोनों जनता को ना समझ रहे हैं तो हम उन्हें नेता को समझें? आगे लिखा गया की आपको नेता मानना हमारा मजबूरी है, लेकिन नेता लायक कोई भी गुण विधायक और सांसद में नहीं है. एक छोटा सा काम अगर दोनों से नहीं हो रहा है तो यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य की बात है.

वहीं इन सब बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने तत्काल अपने निजी फंड से अस्पताल को एक एंबुलेंस देने का बात कही है. गौरतलब हो कि अस्पताल में 9 महीने पहले दो एंबुलेंस हुआ करता था. एक एंबुलेंस खराब होने के बाद उसे बनाने के लिए एनजीओ वाले उठाकर ले गए. इसके बाद एंबुलेंस बनाकर वापस अस्पताल को सुपुर्द नहीं किया गया जिस वजह से परेशानियां बढ़ गई है. यहां बताना जरूरी है कि जिस पार्टी से नवादा के सांसद चंदन सिंह है, उसी के सुप्रीमो पशुपति पारसनाथ पासवान के अधीन एनजीओ काम करता है. इसके बावजूद भी 9 महीने के बाद एंबुलेंस का वापस अस्पताल में ना आना एक चर्चा का विषय बना हुआ है. एंबुलेंस नहीं होने से इमरजेंसी में लोगों को प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है.

Please Share On

पद संभालते ही एक्शन में डीएम सावन कुमार, बरबीघा में सीओ को दिया सख्त निर्देश, हेयर स्टाइल पर भी कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार ने पद संभालते ही सुस्त पड़े अधिकारियों की क्लास लगाना शुरू कर दिया है. आज डीएम सावन कुमार बिना सूचना के बरबीघा प्रखंड कार्यालय पहुंचे और करीब करीब सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उनके अचानक से बरबीघा प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही अधिकारियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया.

सबसे पहले डीएम सावन कुमार ने आरटीपीएस काउंटर का निरिक्षण किया और वहां जितने भी डॉक्यूमेंट थे सभी को सरसरी निगाह से देखा और कंप्यूटर भी खंगाला. काउंटर पर मौजूद लोगों से बातचीत करने के बाद वहां पर मौजूद कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आए आवेदनों को लेकर साफ कहा कि जितनी जल्दी हो सके इसका निपटारा कीजिए. सावन कुमार आरटीपीएस काउंटर का निरिक्षण करने के बाद अंचलाधिकारी के ऑफिस में पहुंचे. वहां भी डीएम ने देखा कि जरूरी कागजात ऑफिस में नहीं हैं उसके बाद अंचलाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि आप अंचलाधिकारी हैं जी. लग नहीं रहे हैं. बाल में कंघी करके ऑफिस आया करिए.

डीएम के आने से पहले बीडीओ साहब पंचायत भ्रमण कार्यक्रम में गए हुए थे. उन्हें जब सूचना मिली की डीएम साहब आए हैं तो वो भी ऑफिस पहुंचे. बीडीओ भरत कुमार सिंह से भी डीएम सावन कुमार ने अलग अलग योजनाओं की जानकारी ली साथ ही ऑफिस में सूख रहे गमलों को देखकर कहा कि इसमे भी थोड़ा पानी डलवा दिया करिए. डीएम ने ऑफिस में मौजूद एक बुजुर्ग महिला से बातचीत की और पूछा की किसी तरह की परेशानी तो नहीं है. प्रखंड कार्यालय के सभी काउंटरों पर जाकर वहां हो रहे कार्यों को देखा और संतोष जाहिर करते हुए कहा कि किसी तरह की कोताही मत कीजिए. हालांकि इस दौरान एक काउंटर पर थोड़ी गड़बड़ी देखने को मिली जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद कर्मी को फटकार भी लगाई. आपको बता दें डीएम सावन कुमार अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्हें काम में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं है.

Please Share On

शेखपुरा लाइव की खबर का असर, मौर्या पब्लिक आवासीय विद्यालय में बच्ची से हुए रेप मामले में जांच करने पहुंचे अधिकारी

Please Share On

Sheikhpura:जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ले के मौर्या पब्लिक स्कूल में हुए एक बच्ची से रेप मामले में खबर लिखने के बाद जिले के आला अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. DM सावन कुमार के निर्देश पर अनुमंडलाधिकारी कुमार निशांत ने स्कूल जाकर आज जांच पड़ताल की है. उनके साथ जांच करने के लिए घाटकुसुंबा की अंचलाधिकारी भी साथ में थीं.
आपको बता दें जांच टीम जब पहुंची तो बाहर से मौर्या पब्लिक स्कूल का मेन गेट बंद पाया गया. हालांकि बाद में पिछले वाले गेट से जांच टीम अंदर पहुंची और प्रिंसिपल के पत्नी से बातचीत की. बातचीत के दौरान पता चला 2 दिन पहले स्कूल में छुट्टी हो गई है और सारे बच्चे अपने घर चले गए हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने कहा कि डीएम साहब के निर्देश पर जांच की जा रही है. किसी भी सूरत में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
दरअसल इस पूरे मामले में शेखपुरा लाइव की टीम लगातार खबर को कवर कर रही है. कल शेखपुरा लाइव की टीम ने प्रशासन से कुछ सवाल किए थे इसके बाद विभाग ने बड़े अधिकारियों को भेज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में गुप्त सूत्रों से जो खबर छनकर आ रही है उसके मुताबिक रेप का आरोपी बड़े स्तर पर सेटिंग करने के मूड में है.

Please Share On

बरबीघा का बलात्कारी प्रिंसिपल अभी तक फरार, कप्तान साहेब की चुस्त पुलिस कब करेगी गिरफ्तार ?

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कप्तान साहब की पुलिस आए दिन किसी न किसी बड़े कांड का पर्दाफाश तुरंत कर लेती है. शराब माफिया से लेकर साइबर क्राइम कर रहे अपराधियों में जिले के कप्तान साहेब का पूरा खौफ है. लेकिन बरबीघा के मौर्या पब्लिक आवासीय विद्यालय में एक बच्ची से हुए रेप मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं. रेप का आरोपी प्रिंसिपल अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मानवाधिकार आयोग की एक टीम ने स्कूल का दौरा भी किया था जिसमें शेखपुरा के हेड मधुकर जी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि स्कूल में कई बच्चे कैदी की तरह जीवन जी रहे हैं. बाहर से ताला लगाकार अंदर में बच्चों के साथ क्या क्या हो रहा है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. हालांकि उस बिल्डिंग में तीन गेट है. आगे के मेन गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ है लेकिन पीछे का गेट खुला हुआ है. जब मानवाधिकार आयोग की टीम वहां पहुंची थी तो एक छोटी बच्ची बाहर भी निकली थी लेकिन फिर किसी ने अंदर से फटकार लगाई तो लड़की चुपचाप अंदर चली गई.

शहर के लोगों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि आरोपी प्रिंसिपल बड़े लेवल पर सेटिंग कर रहा है और मामले को दबाने की भरपूर कोशिश कर रहा है. हालांकि पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक हाथ खाली हैं. आपको बता दें कि इस मामले में एक बात और आ रही है कि मौर्या पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों के माता पिता बिहार से बाहर रहकर रोजी रोटी के लिए काम कर रहे हैं और यहां अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं. मौर्या पब्लिक स्कूल में क्या खेल चल रहा है इसकी भनक उन्हें लगी भी नहीं है. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि कप्तान साहब की चुस्त दुरूस्त पुलिस आरोपी प्रिंसिपल को कब गिरफ्तार करती है क्योंकि प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के बाद ही वहां हो रहे खेल का पर्दाफाश हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ मानवाधिकार आयोग की टीम लगातार स्कूल को सील करने की मांग कर रही है.

Please Share On

मिर्जापुर के पास फिर हुआ सड़क हादसा, बाइक सवार को ट्रक ने कुचला

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के मिर्जापुर गांव के पास एक बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया है. बाइक पर सवार दो शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. घायल शख्स का इलाज बरबीघा के सदर अस्पताल में चल रहा है जहां दोनों युवक की हालता नाजुक बताई जा रही है. घायल शख्स की पहचान मूसापुर के रहनेवाले नीतीश कुमार और जगदीश यादव के तौर पर की गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार मिर्जापुर में भूसा खरीदने के लिए गए थे. वहां से लौटने के क्रम में रॉंग साइड में जाकर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हालांकि बाइक सवार ने हेलमेट पहना हुआ था इसलिए फिलहाल जान बच गई है. आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार ट्रक शेखपुरा बरबीघा मार्ग पर कई लोगों की जान ले चुका है. स्थानीय लोग इससे काफी आक्रोशित हैं.

Please Share On

*युवाम इंडिया फाउंडेशन के द्वारा शेखपुरा जिले के दो युवाओं को दिया गया बिहार प्रतिभा सम्मान*

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के बरबीघा के दो होनहार युवाओं को युवाम इंडिया फाउंडेशन के द्वारा बिहार प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया. इनमें से शेखपुरा जिले के चर्चित The Quick Point नामक संस्थान के मालिक तथा युवा उद्यमी शिव शंकर कुमार और मिक्स मार्शल आर्ट के संचालक राजकुमार को सम्मानित किया गया. पटना के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार भर के प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित करने का काम किया गया. इसका आयोजन युवाम इंडिया फाउंडेशन

तथा बिहार के दो चर्चित युवा सह मगधी बॉयज के संचालक युगल किशोर भारती के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध इतिहासकार तथा पांच बार के गोल्ड मेडलिस्ट शिक्षक के गुरु रहमान सर शामिल हुए. गौरतलब हो कि महज कुछ कुछ दहीवाड़ा के साथ घर घर पहुंचाने का बिजनेस शुरू करने वाले शिव शंकर कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज उनका दहीबाड़ा के साथ साथ मटका दही खाने के लिए आम से लेकर खास लोग तरसते हैं. चाहे वह बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह हो यह बरबीघा के सड़क के किनारे दुकान चलाने वाले एक आम दुकानदार सभी के बीच शिव शंकर जी का दहीवाड़ा और मटका दही को माना जाता है काफी असरदार. गिरिराज सिंह तो अब जब भी बरबीघा से गुजरते है, शिव शंकर जी का दही वाड़ा और मटका दही का स्वाद लिए बगैर जाते ही नहीं है. चिराग पासवान, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय सहित बिहार के कई बड़ी हस्तियों ने उनके दही बड़ा और मटका दही का स्वाद लिया है. बरबीघा में अब कोई भी आयोजन उनके दहीबड़ा और मटका दही के बिना अधूरा लगता है.वही  दूसरी तरफ बरबीघा का ही होनहार युवा मिक्स मार्शल आर्ट के शहंशाह राजकुमार भी लोगों को मार्शल आर्ट का हुनर से सिखाकर आत्मरक्षा के लिए एक हथियार देने का काम कर रहे हैं. राजकुमार ने बताया कि मिक्स मार्शल आर्ट एक ऐसी कला है जिसे सिखकर लोग खुद को फिजिकली काफी मजबूत बना सकते हैं. इन दोनों युवाओं को जिले रास्ते में भी बधाई दी है.

Please Share On

*मदर्स डे पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित*

Please Share On

बरबीघा:- मां के बारे में कहा जाता है ‘मातृ देवो भव’ अर्थात उस माँ के अनुग्रह का वर्णन स्वयं शेष भी सहस्र मुख से नहीं कर सकते जो जीवन भर अपने संतान के सुख की कामना में अपना सर्वस्व समर्पित कर देती है.किसी कवि ने भी कहा है अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी आँचल में दूध और आँखों में पानी. इन्हीं सब बातों को अंगीकार करते हुए बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ के

अवसर पर बच्चों के बीच एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने माँ की महिमा और उसके विविध स्वरूपों का बेहद सजीव चित्रण किया. सीनियर और जूनियर दो कैटेगरी में बंटे छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट कलाकृति के माध्यम से माँ की महिमा का एक-से-बढ़कर-एक उत्कृष्ट चित्रण किया. सीनियर केटेगरी में संचिका कुमारी, मिताली कुमारी और सेजल जबकि जूनियर केटेगरी में भक्ति कुमारी, ज़ारा ज़िया एवम श्वेता कुमारी की पेंटिंग्स सर्वोत्कृष्ट चुनी गई. सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग बनाने वाली दोनों ही वर्ग के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य सुधांशु शेखर, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव, राजू सिंह, स्नेहलता कुमारी, मणिमाला कुमारी एवम नूतन कुमारी उपस्थित रहे.

Please Share On

*बरबीघा का गंगटी मोड़ सहित कई अन्य जगह बना दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट जहां लगातार हो रही मौतें*

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा में पिछले एक सप्ताह के अंदर लगातार हुई दुर्घटनाओं ने शहरवासियों को पूरी तरह झकझोर दिया है. खासकर बरबीघा शेखपुरा रोड में मिर्जापुर मोड़ तक और नगर क्षेत्र के गंगटी मोड़ के पास लगातार हो रही दुर्घटना अब चिंता का विषय बन चुकी है.एक सप्ताह के अंदर सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई अन्य लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे

हैं.बरबीघा शेखपुरा रोड में दुर्घटनाओं का मुख्य बाजार तेज रफ्तार ट्रकों का परिचालन माना जा रहा है.वही कुछ लोग शादी और विवाह का सीजन होने के कारण सड़कों पर अत्यधिक चलती भीड़ जबकि कुछ अन्य लोग ताड़ी या शराब पीकर गाड़ी चलाने का भी कारण मान रहे हैं.वही गंगटी मोड़ पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना का मूल कारण वहां पर स्पीड ब्रेकर या फिर उचित ट्रैफिक व्यवस्था का ना होना माना जा रहा है. दरअसल इस मोड़ पर ही चौराहा स्थित है.राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरपट दौड़ती गाड़ियों के बीच मेहूस से बरबीघा की तरफ दर्जनों गांव के ग्रामीण सड़क मार्ग से जान जोखिम में डालकर रोज पार होते हैं. इसी दौरान ट्रक ड्राइवर अक्सर असंतुलित होकर छोटी गाड़ियों को निशाना बना लेते हैं. इसी तरह की घटनाएं बरबीघा नगर क्षेत्र के ही श्री बाबू चौक के पास लगातार हो रही थी. लेकिन जब से श्री बाबू चौक के चारों तरफ ब्रेकर दिया गया तब से दुर्घटनाओं में बहुत कमी देखने को मिली है.गंगटी मोड़ के आसपास रहने वाले लोग भी उक्त जगह पर प्रशासन से लगातार अब ब्रेकर की मांग उठा रहे हैं. ताकि सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सके. आप लोग भी अपनी अपनी राय कमेंट में जरूर दें कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्या किया जा सकता है.

Please Share On