बच्चा नहीं होने पर ससुराल में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा में रविवार को संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की लाश मिली है. मायके वालों का आरोप है कि गला दबाकर ससुरालवालों ने ही उसकी हत्या की है. शव को छिपाकर घर में रखा गया था.ससुराल वाले भी घर छोड़कर फरार हैं. मृतक महिला का पति कुछ दिन पहले ही भारतीय नौ सेना से सैनिक पद से सेवानिवृत हुआ है.

घटना बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव की है।.पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेजा है.मृतक की पहचान नवादा जिला अंतर्गत पकरीबरावा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले लोदीपुर गांव निवासी स्व. लाल जी मंडल की पुत्री 35 वर्षीय महिला रिंकू कुमारी के रूप में हुई है. बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ने बताया कि एक हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला के मायके वालों द्वारा आवेदन दिया गया है.

इसमें पति, सास, जेष्ठ ,जेठानी सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.मयको बालो ने बताया कि महिला की शादी 6 साल पहले 2017 में बरबीघा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मिर्जापुर गांव निवासी स्व. सरयुग महतो के बेटे अशोक कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से उसकी पत्नी ने किसी भी बच्चे को जन्म नहीं दिया था.बच्चा नहीं होने के कारण विवाहिता के पति सहित ससुराल वाले बांझ कहकर प्रताड़ित किया करते थे. साथ ही दहेज के रूप में दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे.

ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या गला दबाकर की और उसकी लाश को घर में छुपाकर रखा था.परिजन बोले कि गला दबाने से पहले विवाहिता के साथ मारपीट भी की गई. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंचकर विवाहिता की लाश को बरामद कर लिया.सूत्रों ने बताया कि भारतीय नौसेना से सेवानिवृत होने के बाद पति पटना में प्राइवेट नौकरी कर रहा था. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Please Share On

शेखपुरा के युवक की लखीसराय जिला क्षेत्र में हुई हत्या से मची सनसनी लोगों ने किया सड़क जाम

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा के युवक की लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से सनसनी मच गई है. शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के सियानी पंचायत के कुरमुरी गांव निवासी 30 वर्षिये लल्लू यादव की अपरधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है.

घटना को अंजाम लगभग 10 बजे दिन में NH 333 तरहारी मोड़ के निकट से हलसी जाने बाली लिंक रोड़ के गौरा मोड़ के दिया गया है. लक्खीसराय SP पकंज कुमार ने बताया की घटना का स्पस्ट कारण पता नही चला है.पुलिस मामले की छानबीन करने में जूट गई है. घटना को लेकर बताया की 10 बजे के आसपास हलसी थाना क्षेत्र के गौरा मोड़ के निकट अपराधियों ने एक युवक की गोली मार दिया.

जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के करण्डे थाना क्षेत्र निवासी चंद्रिका यादव का दुतिये पुत्र लल्लू यादव के रुप में किया गया है.मृतक के पिता चंद्रिका यादव नगर पंचायत चेवाड़ा के मुल निवासी है.कुरमुरी अपने ससुराल में ही परिवार के साथ रहता था. दो साल पहले ही जमुई जिले के डुमरकोला में शादी हुई थी .उसके ए 6 माह का बच्चा भी है. घटना के बाद कुरमुरी गांव में मातमी सन्नाटा छा गया परिजनों क रो रो कर बुरा हाल है ।

Please Share On

एससी एसटी मामले में दो सहोदर भाई भेजे गए जेल..बरबीघा पुलिस ने किया कार्रवाई

Please Share On

Barbigha:-एससी एसटी मामले में बरबीघा के मिशन ओपी पुलिस ने दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.गिरफ्तार युवकों की पहचान नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला निवासी विजय राम के पुत्र राजू राम और चंदन राम के रूप में किया गया है.

मामले को लेकर थाना प्रभारी कौशलेश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व दोनों भाइयों सहित कुल चार लोगों पर के ऊपर दलित परिवार के साथ मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. सभी ने मिलकर उसी मोहल्ले के महेंद्र चौधरी और उसके परिवार के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.

महेंद्र चौधरी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.

Please Share On

बैंक से पैसा निकाल कर जा रही महिला से हुआ छिनतई..उचक्कों की सक्रियता से लूटपाट की घटना में हुई वृद्धि

Please Share On

Barbigha:- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बरबीघा शाखा से पैसा निकाल कर जा रही महिला से बाइक सवार उचक्कों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. गुरुवार को दोपहर में घटित इस घटना में महिला के बैग से एक लाख अठारह हज़ार नगद रुपयों के साथ-साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और दो एंड्राइड मोबाइल भी उचक्के ले भागे.

महिला के साथ यह घटना नगर क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक के पास ई-रिक्शा पर चढ़ने के दौरान घटी. महिला की पहचान नगर क्षेत्र के गंगा चक मोहल्ला निवासी स्वास्थ्य कर्मी निरंजना कुमारी के रूप में किया गया.वे वर्तमान में शेखोपुर सराय पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर तैनात हैं.घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर अपने अन्य स्वास्थ्य कर्मी साथी के साथ ई-रिक्शा पर बैठकर घर जा रही थी.

श्री कृष्ण चौक के पास पहुंचने पर बाइक पर सवार दो उचक्के आए और उनके हाथ से बैग जबरन छीन कर बाईपास के जरिए सरमेरा की तरफ भाग निकले.पीड़िता ने बताया कि अगर आसपास के लोग चाहते तो उच्चको को खदेड़ कर पकड़ा जा सकता था. लेकिन घटना के दौरान सभी तमाशबीन होकर देखते रहे. मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति के साथ पचास हज़ार रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. शहर में उचक्कों की बढ़ती सक्रियता से लूटपाट की घटना में हो रही वृद्धि के कारण लोगों में भय का माहौल व्याप्त होता जा रहा है. दूसरी तरफ गुरुवार को ही एक अन्य महिला को भी शिकार बनाने का प्रयास किया गया.बभनबीघा गांव की इस महिला के ऊपर बैंक से पैसा निकाल कर घर जाते समय उल्टी करके लूटने का प्रयास किया गया.लेकिन महिला की होशियारी की वजह से वह लूटने से बाल-बाल बच गई.

Please Share On

खीरा तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर मारपीट..80 वर्षीय बुजुर्ग सहित आठ लोग हुए जख्मी

Please Share On

Barbigha:- मंगलवार की संध्या खेत से खीरा तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो. इस घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग सहित कुल आठ लोग दोनों पक्ष से घायल हो गए. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

घटना के संबंध में एक पक्ष से स्वर्गीय संजय महतो की पत्नी नीलू देवी ने बताया कि उसके पुत्र गौतम कुमार के ऊपर पड़ोस के ही राजकुमार और अर्जुन प्रसाद ने खेत से खीरा तोड़ने का आरोप लगा विवाद शुरू किया था. इस दौरान दोनों ने मिलकर 80 वर्षीय बुजुर्ग शीतल महतो उनकी पत्नी 75 वर्षीय अलसी देवी, नीलू देवी और सीमा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. उधर मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही गौतम कुमार आग बबूला हो उठा.

गौतम कुमार ने भी अपने अन्य साथियों को बुलाकर राजकुमार और अर्जुन प्रसाद के परिवार पर हमला बोल दिया. बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला में घटित इस घटना में काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही. मारपीट में दूसरे पक्ष से बेबी देवी, रवि रंजन कुमार, राजकुमार और अर्जुन प्रसाद भी घायल हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही बरबीघा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

मामले को लेकर दोनों पक्षों से बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

शराब और शराबियों को खोजने के दौरान साइबर ठगों को भी शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के खुडिया गांव के समीप से 4 साइबर ठग को शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.जिसकी पहचान नवादा जिला के शाहपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत बाजीतपुर गांव निवासी संजय पासवान के पुत्र सनी कुमार दिनेश राम के पुत्र राजू कुमार राधे चौधरी के पुत्र गणेश चौधरी तथा दिलीप पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप मे की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चारों साइबर ठग पुराने सिक्के के बदले मोटी रकम देने का लालच देकर ठगी का काम किया करते थे.वही थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों साइबर ठग स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर कहीं जा रहा था. पुलिस विदेशी शराब को लेकर भी जांच अभियान चला रही थी. उसी दौरान चारों पुलिस की गाड़ी देख कर भागने का प्रयास

किया.जिसके बाद पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उस चारों साइबर ठग युवकों को गिरफ्तार किया. उसी दरमियान गिरफ्तार किए गए युवक की तलाशी लेने के दौरान 3 युवक नशे की हालत में भी पाया गया. जिसके बाद चारों युवक को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ शेखोपुर सराय थाने में लाया गया. वही गिरफ्तार किए गए युवक के पास से स्विफ्ट

डिजायर कार 3 मोबाइल के साथ-साथ 6000 नगद रुपया भी बरामद किया गया.वही चारों साइबर ठग के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

विदेशी शराब को लेकर पुलिस चला रही थी सर्च अभियान..गाड़ी के साथ पकड़ा गए चार शातिर अपराधी

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के खुडिया गांव के समीप से 4 साइबर ठग को शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.जिसकी पहचान नवादा जिला के शाहपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत बाजीतपुर गांव निवासी संजय पासवान के पुत्र सनी कुमार दिनेश राम के पुत्र राजू कुमार राधे चौधरी के पुत्र गणेश चौधरी तथा दिलीप पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप मे की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चारों साइबर ठग पुराने सिक्के के बदले मोटी रकम देने का लालच देकर ठगी का काम किया करते थे.वही थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों साइबर ठग स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर कहीं जा रहा था. पुलिस विदेशी शराब को लेकर भी जांच अभियान चला रही थी. उसी दौरान चारों पुलिस की गाड़ी देख कर भागने का प्रयास

किया.जिसके बाद पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उस चारों साइबर ठग युवकों को गिरफ्तार किया. उसी दरमियान गिरफ्तार किए गए युवक की तलाशी लेने के दौरान 3 युवक नशे की हालत में भी पाया गया. जिसके बाद चारों युवक को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ शेखोपुर सराय थाने में लाया गया. वही गिरफ्तार किए गए युवक के पास से स्विफ्ट

डिजायर कार 3 मोबाइल के साथ-साथ 6000 नगद रुपया भी बरामद किया गया.वही चारों साइबर ठग के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

गिरिहिंडा बस स्टैंड के समीप मजदूरों के ठेकेदार का शव बरामद..मौत के कारणों का नहीं चल सका पता

Please Share On

Sheikhpura:-नगर परिषद क्षेत्र के गिरिहिंडा बस स्टैंड के समीप रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना टाउन थाने के पुलिस कर्मियों को दी गई.

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है. जहर खाने से उसकी मौत हुई ऐसी आशंका जताई जा रही है. शव मिलने की जानकारी सोशल साइट पर चलने के बाद उक्त मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान की.

मृतक की पहचान शेखपुरा जिले से सटे नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़गांव के रहने वाले योगेश्वर प्रसाद के पुत्र कौशलेंद्र कुमार उर्फ कारु डॉक्टर के रूप में की गई है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह नगद ₹100000 लेकर अपने पुत्र के साथ वापस घर लौट रहा था. क्यूल रेलवे स्टेशन के बाद वह अपने पुत्र से बिछड़ गया और बस के जरिए लखीसराय से शेखपुरा पहुंच गया.

रविवार की रात्रि 3:00 बजे के आसपास तक उसके पुत्र से बातचीत होती रही लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और फिर सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी मौत की खबर मिली.पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Please Share On

बरबीघा के चर्चित हथौड़ी कांड में साक्ष्य बंद, अब अभियुक्तों का वयान होगा कलमबद्ध

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के चर्चित हथौड़ी कांड जिसमे बदमाशो ने डकैती के दौरान स्कुल संचालिका के पुत्र हर्ष कि हत्या हथौड़ी मार कर कर दी थी. इस मामले में अभियोजन द्वारा बुधवार को साक्ष्य बंद कर दिया गया. अब यह मामला समाप्ती के एक कदम और निकट पहुच गया है. जिला जज राजकुमार ने साक्ष्य बंद करते हुए 20 अप्रैल को इस मामले में अभियुक्तों का वयान कलमबद्ध करने का आदेश दिया है.

इस मामले में अभियुक्त विक्रम कुमार, मिट्ठू राम और अमन कुमार जेल में बंद है, जबकि तिजेंद्र कुमार, गौतम उर्फ़ बौअजी तथा रोहित कुमार जमानत पर बहार है. 18 जुलाई 2021 के मध्य रात्रि कि घटना के बाद पुलिस ने सभी बदमाशो को डकैती के दौरान लुटे गए मोबाइल के आधार पर निशानदेही करते हुए गिरफ्तार किया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा हथौड़ी भी जपत कर जाँच के लिए विधि रसायन प्रयोगशाला भेजा था.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया की अभियोजन की ओर से इस मामले में कुछ आठ लोगो कि गवाही न्यायलय में दर्ज करायी गयी. जिसमे मृतका की बहन और सुचन, माँ राधिका सिन्हा, पिता विनय सिंह के साथ साथ न्यायिक दंडाधिकारी जिगर शाह, पुलिस पदाधिकारी और डाक्टर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी गवाहों ने इस कांड को सही बताया है. घटना के चश्मदीद गवाहों के अलावा परिस्थितिजन्य साक्ष्यो को भी गवाहों ने न्यायालय के समक्ष मजबूत कड़ी के रूप में प्रस्तुत किया.

गौरतलब है कि इस कांड में जहाँ हर्ष कि हत्या हो गयी थी. शेष परिवार के सदस्य बुरु तरह जख्मी हो गये थे. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसन्धान के मदद से पुरे मामले का उद्भेदन करने में सफलता पाई थी. इस मामले में लुटी गयी मोबाइल कि भूमिका अहम् रही.

Please Share On

साइबर ठगी का ट्रेनिंग लेने के दौरान कतरीसराय में अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ शेखपुरा का युवक

Please Share On

Sheikhpura:-साइबर ठगी का ट्रेनिंग लेने के लिए कतरी सराय पहुंचा शेखपुरा जिला का एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.पकड़े गए युवक की पहचान सदर प्रखंड के गवय पंचायत अंतर्गत सारिका गांव निवासी अमित प्रसाद के पुत्र निशांत कुमार शामिल है.कतरी सराय पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों के साथ निशांत कुमार को भी गिरफ्तार किया है. सभी लोग कुसुम योजना के तहत लोगों को सोलर प्लांट लगाने के लिए लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम किया करते थे.

दरअसल नालंदा जिला का कतरी सराय थाना क्षेत्र साइबर अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. राज्य के अलग-अलग हिस्से से लोग यहां आकर ठगी का ट्रेनिंग लेने के बाद साइबर क्राइम का धंधा शुरू कर देते हैं. यह क्षेत्र झारखंड का जामताड़ा बन गया है.साइबर ठगी के मामले में कतरी सराय थाना क्षेत्र महारथ हासिल कर चुका है. हालांकि साइबर अपराधियों का कमर तोड़ने के लिए स्थानीय पुलिस लगातार अभियान चलाती है. लेकिन इसका कोई खास असर सागर अपराधियों पर नहीं पड़ता है.

बुधवार को भी सोलर प्लांट लगाने हेतु लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने की सूचना मिलते ही कतरी सराय बाजार स्थित संगत टोला में थाना अध्यक्ष शरद कुमार रंजन और राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई थी.इस दौरान कुल 9 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से शेखपुरा का निशांत कुमार भी शामिल है.

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान संगत टोला निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र अमित कुमार कमलबीघा गांव निवासी देव महतो के पुत्र श्रीकांत प्रसाद, नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के लालबीघा गांव निवासी ईश्वर राय के पुत्र रामप्रवेश कुमार और कल्पेश कुमार के पुत्र अमरजीत कुमार,पार्वती गांव निवासी सूर्य नारायण प्रसाद के पुत्र अजय प्रसाद कौवाकोल थाना के कर्माटांड़ गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र कुंदन कुमार रोह थाना के संथे गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार तथा शेखपुरा जिला का अमित प्रसाद के पुत्र निशांत कुमार के अलावा उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के जौनपुर थाना के सनकडीह गांव निवासी विमलेश तिवारी का पुत्र मित्तल तिवारी शामिल है.

पकड़ा गया 2 साइबर ठग  निकला करोड़पति

कतरी सराय में साइबर क्राइम के कई सरगना हैं.उनके हर एक गुट का एक सरगना इस धंधे से करोड़पति बन गया है. पुलिस के अनुसार नवादा जिले का शाहपुर थाना क्षेत्र के लालबीघा गांव निवासी सोनू कुमार एवं काशीचक निवासी अमित कुमार करोड़पति है.अमित कुमार को मोकामा के मराची में पेट्रोल पंप है. इस पेट्रोल पंप के निर्माण में 52 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इसके अलावा पटना के जीरो माइल पर 3 डिसमिल का कीमती प्लॉट भी है.अमित की पत्नी के नाम पर भी डेढ़ करोड़ का संपत्ति है. इसके पास इनोवा लग्जरी वाहन भी है.इसी तरह सोनू कुमार के पास कतरी सराय मोड़ के पास मॉल तथा नवादा और बिहार शरीफ में 6-6 डिसमिल कीमती जमीन भी शामिल है.

Please Share On