डायन का आरोप लगाकर महिला को पीटा..पीड़ित परिवार ने पुलिस से किया शिकायत

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमचंद्र बीघा गांव में बीते दिन बदमाशों के द्वारा एक महिला की डायन बताकर जमकर पिटाई कर दी गई थी.जानकारी के अनुसार शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमचंद बीघा गांव निवासी रविंद्र प्रसाद के पत्नी उषा देवी के साथ गांव के कुछ लोगों के द्वारा डायन का आरोप लगाकर मारपीट किया गया था.

दबंगो ने महिला उषा देवी को लाठी एवं डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी. इस संदर्भ में शेखोपुर सराय थाने में पीड़ित महिला उषा देवी के द्वारा शेखोपुर सराय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है.उधर पुलिस द्वारा गाँव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल भी किया गया.

इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रेमचंद्र बीघा गांव निवासी उषा देवी द्वारा लिखित आवेदन दीया गया है. जिसमें की गांव के रामविलास यादव सुनील यादव रितेश यादव रौशन यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करेगी.

Please Share On

बकरी बेचकर रखे गए पैसे को छोटे भाई ने चुराया बड़े भाई ने पीट-पीटकर कर दिया हत्या

Please Share On

Sheikhpura:-छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने वाले इंसानों को कभी-कभी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.शेखपुरा जिला में भी बुधवार को ऐसा ही एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है.दरअसल जिले के बरारीबीघा गाँव में बकरी बेचकर रखे गए पैसे को छोटे भाई ने चुरा लिया था.

इस बात से नाराज उससे से बड़े भाई ने छोटे भाई को बुरी तरह पीट दिया. घटना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद चेवाड़ा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.

साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया.मृतक की पहचान बरारी बीघा गांव निवासी राम लखन चौहान के 13 वर्षीय पुत्र राम कुमार के रूप में की गई है. आरोपी भाई गणेश चौहान बताया जाता है. घटना के बाद परिवार में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई है.

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.छोटी सी बात के लिए जहां परिवार को एक बेटे को गंवाना पड़ गया वही दूसरे बेटे को सलाखों के पीछे जाना पड़ गया.

Please Share On

सरकारी अस्पताल से एलईडी टीवी और बैटरी की हुई चोरी..कैंपस के कर्मचारियों पर भी घूम रही शक की सुई

Please Share On

Barbigha:-रेफरल अस्पताल बरबीघा के कैंपस में करोड़ों की लागत से बने कोविड केयर सेंटर से लाखों की संपत्ति का चोरी का मामला प्रकाश में आया है.मामले को लेकर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद के द्वारा स्थानीय थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.मामले को लेकर डॉ फैजल अरशद ने बताया कि कोविड केयर सेंटर से लाखों के एलईडी से टीवी और चार सुखा बैटरी की चोरी कर ली गई है.

आशंका व्यक्त किया जा रहा कि अस्पताल के किसी न किसी स्वास्थ्य कर्मी की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है.तीन दिन पहले से ही कोविड केयर सेंटर में साफ सफाई का कार्य जिलाधिकारी के आदेश पर चल रहा था.उन्होंने बताया कि चोरी का पता उस समय चला जब मंगलवार को दोपहर में कोरोना से संबंधित मॉक ड्रिल के लिए सेंटर को खोला गया था.अंदर प्रवेश करते ही एलईडी टीवी और बैटरी गायब देखकर सभी के होश उड़ गए.

डॉक्टर फैसल अरशद ने इस संबंध में सभी स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ किया.लेकिन जब किसी प्रकार का कोई जानकारी या सीसीटीवी फुटेज हाथ नहीं लगा तब स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करा दिया गया. वहीं अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलईडी टीवी को पूर्व में भी चोरी करने का प्रयास किया गया था.

कोविड केयर सेंटर के पीछे वाले हिस्से टूटे होने और बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण चोरों ने आसानी से इस घटना को अंजाम दिया है. डॉक्टर फैसल अरशद ने इस संबंध में प्रशासन से निष्पक्ष जांच का मांग किया है.वहीं इस घटना के बाद अस्पताल के अन्य सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं

Please Share On

फाड़ा में पिस्टल और कारतूस लेकर घूम रहा तीन युवक हुआ गिरफ्तार..दो नालंदा और एक शेखपुरा का युवक शामिल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के गंगटी मोड़ के पास की गई.गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल तीन जिंदा कारतूस विभिन्न कंपनी का तीन एंड्राइड मोबाइल बरामद करते हुए एक ब्लू रंग का अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक अवैध हथियार और गोली के साथ भदरथी गांव से बरबीघा नगर क्षेत्र के हटिया मोड की तरफ जा रहा है. सूचना के आलोक में गंगटी मोड़ के पास उक्त मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक को रोककर पुलिस द्वारा तलाशी लिया गया था. तलाशी के क्रम में हथियार और गोली बरामद किया गया.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनार गांव निवासी रौशन प्रसाद के पुत्र सौरभ कुमार और दायमचक गांव निवासी रामाधीन प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार जबकि शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हाड़ाड़ा बीघा गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार के रूप में किया गया है. तीनों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया

Please Share On

कैसे होगी बेटी की शादी अपराधियों ने दहेज के रुपए और जेवरात लूटे..घटना में आधा दर्जन लोग हुए घायल..पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Sheikhoura:-नगदी और जेवरात लेकर तिलक फलदान में जा रहे परिवार के साथ रास्ते में अपराधियों द्वारा मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अपराधियों ने ₹300000 नकद और जेवरात आदि भी छीन लिया है. जानकारी के मुताबिक शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदौसी गांव से सुधीर राम की पुत्री का तिलक समारोह नालंदा जिले के मानाचक जा रहा था.इसी क्रम में डीह कुसुंभा गांव के समीप पहुंचने पर

तिलक में शामिल होने जा रहे लोगों का मामूली विवाद को लेकर एक युवक से मारपीट हो गई.घटना के बाद गाव के कुछ लोग बीच-बचाव करने आए. लेकिन बीच-बचाव करने आए लोगों से भी मारपीट की घटना हो गई. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तिलक में शामिल होने जा रहे लोगों पर जोरदार हमला बोल दिया और कई लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.इस दौरान जेवरात और तीन लाख रुपए लेकर अपराधी फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों ने तिलक में शामिल होने जा रहे सभी लोगों को मारपीट घायल करने के बाद करीब 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान आवागमन भी बाधित हो गई जिस वजह से अन्य लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.घायल के परिजनों ने कोरमा थाना को घटना की सारी जानकारी घटना घटित होने के तुरंत बाद दिया था. लेकिन पुलिस के थोड़ी देर से पहुंची.

पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश तीन लाख रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गए थे.घायल को आनन-फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है.घायल की पहचान सुधीर राम, मिथुन कुमार, गोलू कुमार, सतीश राम, नीरज कुमार, मुरारी राम व अन्य के रूप में की गई है.पीड़ित परिजन एसपी कार्तिकेय शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है.कैसे होगी लड़की की शादी?इस बात का रख लगाकर परिजन लगातार रोए जा रहे हैं.

Please Share On

साइबर ठगी का नया अवतार वीडियो लाइक करने के बहाने खाता कर रहे खाली

Please Share On

Desk:-आजकल की जिंदगी में सोशल मीडिया हर किसी के बेहद जरूरी हो गया है. इसके जरिए लोग आसानी से एक दूसरे से जुड़ जाते हैं. लोग सोशल मीडिया का कई तरह से इस्तेमाल करते हैं. कोई इसके जरिए पैसे कमाता है तो कोई केवल अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करता है.

हालांकि, आज के समय में सोशल मीडिया पर यूजर्स की तादाद बढ़ने के साथ-साथ ठगी के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. एक हैरान करने वाला मुंबई से सामने आया है. यहां सोशल मीडिया के जरिए एक शख्स से लाखों रुपए की ठगी की गई.एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंधेरी पूर्व के एक 38 साल के शख्स को YouTube को लाइक करने का पहले झांसा दिया गया. फिर उससे 8 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई.

‘वीडियो लाइक करने पर मिलेंगे 50 रुपये’

जानकारी सामने आने पर पीड़ित ने बताया कि “3 फरवरी को एक शख्स ने उसे एक टेक्स्ट मैसेज किया. इसमें उसे बताया गया कि तुम्हें वीडियो को लाइक करना है जिसके बदले में तुम्हें 50 रुपये मिलेंगे. फिर उसे टेलीग्राम मैसेंजर इंस्टॉल करने के लिए कहा गया. इसके बाद उसे एक ग्रुप में जोड़ा गया और कहा गया कि लाइक किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करो.” पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि जिस ग्रुप में उसे एड किया गया वहां 50 से ज्यादा सदस्य थे और एक युवक को छोड़कर सभी के इंटरनेशनल नंबर थे. जालसाज ग्रुप में वीडियो शेयर करते थे और उसके सदस्य लाइक करने के बाद स्क्रीनशॉट शेयर करते थे.

शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन बाद मुझे एक इंटरनेशनल कॉल आया और मुझसे बैंक डिटेल मांगी गयी. मैंने अपनी पत्नी का बैंक अकाउंट नंबर शेयर किया. जब मैंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो मुझे ‘cryptoypto.com’ पर खुद को रजिस्टर करने के लिए कहा गया. फिर मुझे पैसे निकालने के लिए 1000 रुपये का इनवेस्टमेंट करने को कहा गया.

‘प्रोफिट का सिर्फ 30 प्रतिशत ही निकाल सकते हो’

उसने आगे बताया कि मैंने जो राशि निवेश की थी और मेरा मुनाफा वेबसाइट पर शो होने लगा. फिर बिना किसी शक के मैंने 3,000 रुपये और 5,000 रुपये का निवेश किया. जिसके बाद उन्होने मुझे कहा कि आप अपने प्रोफिट का सिर्फ 30 प्रतिशत ही निकाल सकते हो. ऐसे करते-करते मैंने 8 लाख से ज्यादा का निवेश कर दिया. इसके बाद अपना प्रॉफिट हासिल करने के लिए 12 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट करने की बात कही गई. तब मेरी समझ में आया कि मेरे साथ धोखा हो रहा है.

इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि यह लोग वीडियो लाइक करवा कर पैसे का लालच लेकर ठगी का काम करते हैं. फिलहाल पुलिस की टीम जांच में लगी है. साथ ही उसने ऐसे जालसाज से सतर्क रहने की हिदायद दी है.

Please Share On

वार्ड पार्षद किरण देवी ने की डीएसपी से किया मुलाकात..गांव में गश्ती बढ़ाने का किया मांग

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 (बभनबीघा) की नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद किरण देवी ने मंगलवार को शेखपुरा जिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद से मुलाकात किया.कल्याण आनन्द से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

किरण देवी ने डीएसपी कल्याण आनंद से बरबीघा नगर क्षेत्र के बभनबीघा गांव में पुलिस गश्ती में बढ़ोतरी करने का आग्रह भी किया. किरण देवी ने बताया कि बीते सरस्वती पूजा के दौरान दो गुटों में भयंकर मारपीट की घटना हो गई थी. स्थानीय स्तर पर पुलिस को फोन करने के बावजूद भी काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची थी. पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण मारपीट होती रही जिस वजह से घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

उस घटना के बाद से अभी भी गांव के तनातनी का माहौल रहता है. इन सब परिस्थितियों को लेकर किरण देवी ने डीएसपी से मुलाकात किया और क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने का आग्रह किया. डीएसपी कल्याण आनंद ने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेगी. समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Please Share On

रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली मारकर हुई हत्या के बाद इलाके में मची सनसनी पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी.घटना शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के हसनगंज रेलवे गुमटी के पास की है.

जहां बाजार से घर लौट रहे भाई बहन को अपराधियों ने बाइक रुकवा कर घेर लिया और युवक को गोली मारकर हत्या कर दी.घटना की सूचना पाते ही स्थानीय नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पथलाफ़ार गांव निवासी फुदन यादव के रूप में की गई.बताया जा रहा कि एक वर्ष पूर्व गांव के ही एक अन्य व्यक्ति की हत्या के मामले में फुदन सहित कई लोग अभियुक्त थे.

ऐसा माना जा रहा कि उसी बदले की भावना में इस घटना को अंजाम दिया गया होगा.वही नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है

Please Share On

सोई अवस्था में मौसेरे भाई ने चाकू घोंप कर कर दी हत्या गांव वालों ने पकड़ कर पुलिस के किया हवाले

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले में शनिवार की सुबह सुबह चाकू घोंप कर एक युवक की हत्या होने के खबर फैलने के बाद सनसनी मच गई है. जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर गांव में शुक्रवार की आधी रात घटी इस घटना में मौसेरे भाई ने ही भाई की पीठ में छुरा घोंप कर हत्या कर दी.

परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय घटना को अंजाम दिया उस समय घर के अन्य सदस्यों के जाग जाने के बाद आरोपी से करीब 1 घंटे तक परिजनों की झड़प होती रही. आखिरकार गांव वालों की सहायता से छुरा मारने वाले को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की ज्यादा पिटाई होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक मुरारपुर गांव निवासी सिकंदर प्रसाद और जितेंद्र प्रसाद दोनों आपस में मौसेरा भाई है. दोनों की मां की एक ही गांव में शादी होने के साथ-साथ दोनों आपस में गोतिया भी बताए जा रहे हैं. जितेंद्र प्रसाद और सिकंदर प्रसाद के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. आखिरकार शुक्रवार की आधी रात को जितेंद्र प्रसाद ने सिकंदर प्रसाद के पेट में छुरा घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

मामले को लेकर थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के बाद सभी बिंदुओं पर नजर बनाए हुए हैं. लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिवार वालों के फर्द बयान और दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी. वहीं घटना के बाद दोनों परिवार के बीच तनाव की स्थिति व्याप्त है.

Please Share On

पुराना सिक्का के बदले मोटी रकम देने का लालच देने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार ठगी का तरीका जानकर आप रह जाएंगे हैरान..SP ने थानाध्यक्ष को भी किया पुरस्कृत

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन करते हुए कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शेखपुरा पुलिस जिला अन्तर्गत अपराध नियंत्रण अवैध शराब की बरामदगी तथा इसमें लिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ आम लोगों को झांसा देकर रूपये की ठगी करने वाले साईवर अपराधियों को चिन्हित/पहचान कर उनके विरूद्व लगातार कार्रवाई की जा रही है.

अब तक इस कार्रवाई के दौरान सैंकड़ों साईबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुये उनके पास से नगद रूपये, मोवाईल आदि की बरामदगी भी की गयी है.
अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार की रात्रि समय 9:50 बजे शेखपुरा जिला अन्तर्गत सहायक थाना कसार के बरसा मोड़ पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के द्वारा वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी.उसी दौरान एक अपाची मोटरसाईकिल (रजिस्ट्रेशन नं0- BR-27Q-1680) पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को चेकिंग
करते देख मोटरसाईकिल छोड़कर भागने लगा.

जिसे भागते देख संदेह के आधार पर थानाध्यक्ष कसार के द्वारा बल के सहयोग से दोनों भाग रहे व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ा गया. पूछ-ताछ के क्रम में उन दोनों के द्वारा अपना नाम
दयानन्द कुमार पिता प्रमोद साव बताया.जो नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीबरावां गांव निवासी है.वह वर्तमान में अपने मामा सत्यनारायण साव, सा० – बरसा थाना-अरियरी (कसार), जिला – शेखपुरा के यहां रह रहा है. दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश कुमार पिता विनोद मिस्त्री, सा० – बरसा, थाना- अरियरी(कसार),
जिला–शेखपुरा बताया. दोनो की  तलाशी के क्रम में जप्ती सूची के अनुसार दयानन्द कुमार के पास सीम लगा हुआ एक
मोवाईल तथा एक पर्ची पर बहुत सारा मोवाईल नम्बर लिखा बरामद हुआ.

उक्त पकड़े गये व्यक्ति दयानन्द कुमार के पास से मिले पर्ची पर अंकित मोवाईल नम्बरों तथा भागने
आदि के कारण के संबंध में सख्ती से जब पूछ-ताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पकड़ाये आकाश कुमार तथा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शोसल साईट क्रमश: फेसबूक, यूट्यूब या अन्य साईट पर पुराने नोट या सिक्का बेचने का विज्ञापन लगाकर लोगों से कमेंट में उनका मोवाईल नम्बर डालने को कहते है.मोवाईल नम्बर दिए जाने पर उसके माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर नोट या सिक्का बेचने से पहले रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसा फो-पे या गूगल-पे के माध्यम से मंगवाते है.पैसा मंगाने के लिए फर्जी एकाउन्ट का इस्तेमाल किया जाता है तथा हर ट्रांजेक्शन पर उसका 20% या 25 % सभी को दिया जाता है.

पूछताछ के दौरान पकड़ाये दयानन्द कुमार के द्वारा संलिप्त कुल 14 साईबर अपराधियों का नाम बताया गया. जिसके उपरान्त थानाध्यक्ष के द्वारा सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.उक्त गिरफ्तार साईबर अपराधी दयानन्दन कुमार के द्वारा बताये गये तथ्यों तथा निशान्देही के आधार पर थानाध्यक्ष कसार के द्वारा संलिप्त साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में छापेमारी की कार्रवाई करते हुये साईबर अपराधी यशपाल कुमार पिता स्व० रामस्वरूप पासवान, 02. सत्येन्द्र पासवान पिता स्व० रामस्वरूप पासवान, 03. सोनु कुमार पिता धर्मेन्द्र पासवान सभी सा० बरसा, थाना- अरियरी (कसार), जिला – शेखपुरा को भी गिरफ्तार किया गया. उनलोगों के पास से कुल- 19 मोवाईल, सीम, नगद – 87000/- रूपया, 02 डायरी जिसपर काफी संख्या में लोगों को मोवाईल नम्बर तथा उसपर रूपये के लेन-देन की विवरणी अंकित, विभिन्न बैंक का दूसरे-दूसरे के नाम से 08 डेविड कार्ड, आधार कार्ड, पेन ड्राईव, एडप्टर, कोलकता मुनिसिपल कॉरपोरेशन का करीब 30 पेज का डॉक्युमेन्ट आदि बरामद हुआ,

जिसे जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है. अन्य संलिप्त / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. कसार थाना के थाना अध्यक्ष पु०अ०नि०, कुन्दन कुमार के द्वारा किये गये उक्त सराहणीय कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया गया.

 

Please Share On