शेखपुरा में चोरों ने भाजपा नेता को बनाया निशाना 3 लाख नगदी समेत 11 लाख की संपत्ति ले भागे चोर

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर क्षेत्र में चोरों ने भाजपा नेता को निशाना बनाते हुए बीती रात उनके घर से नगदी समेत करीब 11 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. नगर क्षेत्र के मेंहुस मोड़ पर स्थित भाजपा नेता राजीव कुमार के घर में अज्ञात चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता राजीव कुमार की पत्नी अपने मायके गई हुई थी. गुरुवार की संध्या जब घर गए थे तब सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन शुक्रवार की सुबह जब घर पहुंचे तो घर में बिखरा पड़ा सामान देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि घर में रखा 3 लाख लगदी लगभग 7 लाख का जेवर सहित लाखों के कीमती कपड़े व अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है.

घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ होने के साथ-साथ घर के अंदर रखे गोदरेज बक्सा आदि सबकुछ टूटा पड़ा था. मामले को लेकर स्थानीय पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई है.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Please Share On

BREAKING:-किताब देने के बहाने पहले युवती को बुलाया घर और दोस्तों के सहयोग से किया दुष्कर्म पिता ने रो-रोकर सुनाई आपबीती

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी को किताब देने के बहाने मनचलों ने पहले अपने घर पर बुलाया.फिर दो साथियों की सहायता से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

यह घटना गुरुवार को दोपहर में जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नीचे मीडिया कर्मियों को पीड़ित पिता ने रो-रोकर सुनाया तब सभी लोग अवाक रह गए.मामले को लेकर पीड़ित किशोरी के परिजनों ने इस संबंध में शेखपुरा महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की दोपहर किताब देने के बहाने गांव के ही एक किशोर ने उसे अपने घर पर बुलाया था.

जब पीड़िता किशोरी उसके घर पहुंची तो दरवाजे से उसे कमरे में जबरन खींच लिया गया.कमरे में मनचला किशोर का दो अन्य साथी पहले से ही मौजूद था, जिसकी सहायता से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. वहां से निकलकर किशोरी जब किसी तरह अपने घर पहुंची तो वह घर में एकदम गुमसुम हो गई. जब मां ने दबाव देकर पूछा तब किशोरी ने फफक फफक कर अपनी मां को सारी बात बता दिया.

दुष्कर्म की बात बताते ही घर में मानो सन्नाटा पसर गया. बताया गया कि पीड़ित किशोरी का पिता बाहर में रहकर मजदूरी करता है.पिता के आने के बाद गुरुवार को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई. घटना में जिले के मेंहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के तीन किशोर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Please Share On

शिक्षिका ने स्कूल संचालक पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- सर कहते हैं Kiss करोगी तो वेतन देंगे

Please Share On

Desk: बेतिया में एक शिक्षिका से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. शिक्षिका ने एक निजी स्कूल के संचालक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. शिक्षिका पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के रंगलियत गांव की रहनेवाली है. शिक्षिका ने बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा को एक आवेदन देकर नरकटियागंज के स्कूल संचालक पर छेड़खानी और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

SP को दिए आवेदन में पीड़िता ने स्कूल संचालक अपरोज अख्तर पर आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया है कि वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के रहने वाली है. वह पिछले सात महीने से शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक पर स्थित सेंट्रल स्कूल में मैनेजमेंट के पद पर कार्यरत हैं. उनके साथ स्कूल के निदेशक अफरोज अख्तर हमेशा गलत करने की कोशिश करता है. वहीं शिक्षिका ने बताया कि स्कूल में ही निदेशक अफरोज अख्तर उसका हाथ पकड़ कर छेड़खानी करता है, और जब वह इसका विरोध करती है तो डराते हुए धमकी भी देता है. बोलता है कि तुम हमेशा स्कूल पर ही ध्यान दोगी तो मुझसे प्यार कब करोगी?

शिक्षिका ने यह भी बताया कि निदेशक अफरोज अख्तर ने उसे 25 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी देने का वादा कर यहां बुलाया था, लेकिन सात महीना बीत जाने के बाद अभी तक मात्र 65 हजार रुपये ही दिया है. पैसा मांगने पर तरह-तरह की धमकी देता रहता है. वहीं शिक्षिका ने बताया है कि अफरोज अख्तर बड़े-बड़े नेताओं के संरक्षण में रहता है और बोलता है कि कुछ नहीं होगा. तुमको जहां जाना है जाओ.

Please Share On

तीन फीट जमीन के लिए भाई बना भाई का दुश्मन..दोनों ओर से हुई मारपीट में आठ लोग हुए गंभीर रूप जख्मी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जय रामपुर गांव में बुधवार की संध्या महज तीन फीट जमीन के लिए सहोदर भाईयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पुलिस की मदद से रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

घटना के संबंध में एक पक्ष से राजो पासवान ने बताया कि उसके भाई दुलारचंद पासवान और गुलाब चंद्र पासवान से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार की संध्या यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. भाइयों के बीच हुए भयंकर मारपीट के कारण चार महिला सहित कुल आठ लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

घायलों में एक पक्ष से राजो पासवान उसकी पत्नी सविता देवी पुत्र सोनू पासवान, राधे पासवान तथा बहू शोभा देवी शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से गुलाबचंद पासवान उसकी पत्नी मुटरी देवी और पुत्री पुनम कुमारी के साथ-साथ दुलारचंद पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सोनू पासवान,राधे पासवान, तथा राजो पासवान को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में जयरामपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी हुई है. पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन देने के बाद जांच पड़ताल करते हुए उचित कार्यवाई की जाएगी

Please Share On

कोरमा में 19 मार्च को एक युवक की हुई हत्या मामले में कोरमा थानाध्यक्ष ने हथियार किया बरामद दो नाबालिग भी हुए गिरफ्तार..इस वजह से चल गई थी गोली

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के कोरमा गाँव मे बीते 19 मार्च को गोली लगने से एक युवक की हुई मौत मामले में पुलिस ने मंगलवार को उद्भेदन किया है. घटना में प्रयुक्त हथियार चार जिंदा कारतूस तथा दो नाबालिग  को भी पकड़ा गया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार कोरमा में एक व्यक्ति विपुल कुमार पिता वच्चन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.इस हत्या के
संदर्भ में मृतक की मां बन्दना देवी के द्वारा कोरमा थाना में सन्नी कुमार और उसके पिता पिता रामाशंकर सिंह के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.

उक्त काण्ड दर्ज होने के पश्चात अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी.अनुसंधान के क्रम में कोरमा थानाध्यक्ष को दिनांक 27 मार्च को समय करीब 1 बजे दिन में गूप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव के दो नाबालिग लड़कों को पाँच दिन पहले हथियार के साथ देखा गया है.संभावना व्यक्त की गयी कि यह वहीं हथियार है, जिससे विपुल कुमार की हत्या हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के दिन पकड़े गए दोनों नाबालिग खेत में पटवन का कार्य कर रहा था.

उसी समय विपुल कुमार वहां आ पहुंचा और उसने एक हथियार निकाल कर एक नाबालिक पर मजाक मजाक में गोली चलाने की बात कही. इसी दौरान दो में से एक नाबालिक विपुल कुमार के पास आ पहुंचा और उसने हाथ में हथियार ले लिया. हाथ में हथियार लेते ही फायर हो गई और गोली सीधे विपुल कुमार के पेट में जाकर लग गई. घटना के बाद पकड़े गए एक आरोपी नहीं स कुमार को फोन करके विपुल कुमार को गोली लग जाने की बात बताई थी. पकड़े गए दोनों नाबालिक ने ही विपुल कुमार को घायल अवस्था में कंधे पर लादकर सनी कुमार के घर के पास ले गया था.

जहां से विपुल कुमार को बोलेरो में लादकर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों नाबालिग को पुलिस अपने संरक्षण में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी. पुलिस अधीक्षक ने इस कांड के उद्भेदन के लिए कोरमा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार की भी खूब प्रशंसा किया है. बता दे कि दोनों पकड़े गए नाबालिग भी कोरमा गांव के ही निवासी बताए गए हैं

Please Share On

मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, शुरू हो गयी थी कुर्की जब्ती

Please Share On

Desk: इस वक्त तमिलनाडु प्रकरण से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल फेक वीडियो मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आर्थिक अपराध इकाई के दवाब में आकर सरेंडर कर दिया है. दरअसल आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम मनीष कश्यप के घर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी.

बताया जा रहा है कि इसी कार्रवाई के बाद दबाव में आकर मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही  है. बता दें, आर्थिक अपराध इकाई मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

सोशल मीडिया पर तमिलनाडु मामले से जुड़ी फर्जी वीडियो प्रसारित किये जाने के मामले में इओयू मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. मनीष कश्यप के खिलाफ धारा 153/153 (ए)/153(बी) / 505 (1)(बी) / 505 (1) (सी) 468/471/120(बी) भादवि एवं आइटी एक्ट 2000 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Please Share On

दोस्त से शख्स ने लिया था 1 हजार उधार, नहीं देनें पर 10 दोस्तों के साथ मिलकर मार दी गोली

Please Share On

Desk: नौबतपुर थाना क्षेत्र के पलटूछतनी में हुए रौशन हत्याकांड में नौबतपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा एएसपी फुलवारीशरीफ मनीष कुमार सिन्हा ने करते हुए बताया कि महज एक हजार रुपये बकाया के लिए उसके ही साथियों ने गोली मारकर हत्या की थी. इस मर्डर केस को अंकित और उसके साथ 10 युवकों ने अंजाम दिया था.

एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्या में शामिल नौबतपुर रेगानिया के रहनेवाले अंकित कुमार, भगवतीपुर बिहटा के पिंटू यादव, कन्हौली के रहनेवाले बिट्टू और अंकित कुमार के साथ एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है. घटना नवलपुर थाना क्षेत्र के पलटू छतरी गांव में 7 मार्च को घटित हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू कर दिया. विशेष टीम में नवलपुर थाना अध्यक्ष रफीकुल रहमान और जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार के साथ पुलिसकर्मियों को लगाया गया था.

इस मामले में जब पुलिस की दबिश बड़ी तो इस केस के प्राथमिकी अभियुक्त और मुख्य आरोपी अंकित कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. जब उससे पूछताछ की गयी तो ये बातें खुलकर सामने आई कि मृतक का ₹1000 बकाया था. इसी को लेकर के अंकित कुमार ने अपने 10 साथियों को लेकर हत्या की साजिश रची और पलटू चटनी के पास उसे घेर कर हत्या कर दी. दो गोली उस पर चलायी गयी थी जिसमें एक गोली उसके छाती में लगी और उसकी मौत हो गई.

Please Share On

पुलिस की शर्मनाक हरकत, घूस नहीं दी तो चेहरे पर पेशाब कर की पिटाई

Please Share On

Desk: दिल्ली पुलिस के कर्मियों की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है. पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों समेत सात लोगों ने दो मांस विक्रेताओं की कथित तौर पर पिटाई कर लूटपाट की. यह घटना 7 मार्च को आनंद विहार इलाके में हुई, जब दोनों शख्स अपनी कार से जा रहे थे और एक स्कूटी से उनकी कार टकरा गई. पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर ‘गौ रक्षकों’ के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों के चेहरे पर पेशाब कर दी और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में चार दिन बाद केस दर्ज किया गया. हालांकि पीड़ित ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया था. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल सभी सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें से एक सहायक उप निरीक्षक भी शामिल है.

एफआईआर के मुताबिक, गाजीपुर बूचड़खाने में मीट सप्लायर नवाब अपने चचेरे भाई शोएब के साथ अपनी कार में मीट ले जा रहे थे. वे मुस्तफाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे, लेकिन आनंद विहार के पास उनकी कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी सवार ने उनसे चार हजार रुपये हर्जाना मांगा. तभी एक पीसीआर वैन वहां पहुंची और एक पुलिसकर्मी ने मीट सप्लायर्स से 2500 रुपये लिए और स्कूटी सवार को दे दिए. प्राथमिकी में कहा गया है कि, पुलिसकर्मी ने तब मीट सप्लायर्स से 15,000 रुपये की मांग की और भुगतान न करने पर उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाने की धमकी दी. पीड़ितों का आरोप है कि पीसीआर वैन में सवार पुलिसकर्मियों ने चार अन्य लोगों को बुलाया और उन्हें सुनसान जगह पर ले गए. प्राथमिकी में नवाब के हवाले से कहा गया है कि आरोपियों ने उन्हें और उनके चचेरे भाई को बांधकर रखा और मारपीट कर चाकू से उनके हाथ काटने की भी कोशिश की. इतना ही नहीं आरोपियों ने उनके चेहरे पर पेशाब भी कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों के हाथ-पैर और पीठ में चोटें आई हैं और उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है. 10 मार्च को जबरन वसूली और जानबूझकर चोट पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे शिकायतकर्ता के आरोपों की पुष्टि कर रहे हैं. हालांकि प्रारंभिक जांच के अनुसार एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिन्हें पूछताछ होने तक निलंबित कर दिया गया है.

Please Share On

BSSC पेपर लीक मामले में खुल गया सबसे बड़ा राज, दारोगा के बेटे ने बता दी पूरी बात

Please Share On

Desk: बीएसएससी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बिहार पुलिस के दारोगा का बेटा अजय कुमार  माना जा रहा है. दरअसल इस बात का खुलासा मास्टरमाइंड से पूछताछ के बाद हुआ है. अजय कुमार के पिता बेतिया में एक थाने में दरोगा के पद पर तैनात हैं. अजय परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था और हड़बड़ी का बहाना दिखा कर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को झांसा दिया और मोबाइल लेकर अंदर चला गया. इस बात का खुलासा आर्थिक अपराध इकाई की जांच में हुआ है. बता दें, आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पेपर लीक होने से संबंधित सटीक जानकारी जुटाने में सबसे कारगर हथियार साबित हुआ, कर्मचारी चयन आयोग का एडवांस कोडिंग सिस्टम.

दरअसल आयोग ने इस पर सभी प्रश्न पत्रों की कोडिंग इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से कुछ खास तरीके से की थी. इसलिए जब प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर सामने आया तो बीएसएससी के अधिकारियों ने 1 घंटे में ही इस बात की जानकारी हासिल कर ली कि इस प्रश्न पत्र को किस शहर के लिए और किस सेंटर के लिए आवंटित किया गया था. थोड़ी जांच के बाद यह जानकारी पक्की हो गई कि मोतिहारी स्थित परीक्षा केंद्र शांति निकेतन जुबली स्कूल के कमरा नंबर 42 में प्रश्न पत्र का वितरण किया गया था. आर्थिक अपराध इकाई की जांच और कार्रवाई लगातार चल रही है. टीम ने मास्टरमाइंड अजय कुमार से गहन पूछताछ की जिसके बाद कई बातें सामने आई हैं. मास्टरमाइंड ने इस बात की जानकारी दी है कि उसने खुद को पास कराने के लिए प्रश्न पत्र वायरल किया था. इसका किसी गैंग या दूसरे संस्थानों से कोई वास्ता नहीं है. सभी मामलों की जांच अभी चल रही है इसके बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा. फिलहाल प्रश्नपत्र सॉल्व करने वाले आर्थिक अपराध इकाई की गिरफ्त से दूर है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

अब तक की जांच में  यह भी बात सामने आई है कि अजय ने अपने भाई विजय के अलावा किसी दूसरे को प्रश्न पत्र नहीं भेजा था. विजय ने भी सोल्वर्स को ही इसे भेजा था. इन दोनों ने किसी गैंग को प्रश्नपत्र सप्लाई नहीं की थी. लेकिन, सॉल्वर गैंग के लोगों ने कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में इसे ट्रांसफर कर दिया था. यहीं से यब वायरल हुआ. विजय परीक्षा नहीं दे रहा था. लेकिन अपने परीक्षार्थी भाई अजय को पास कराने के लिए उसने सेटिंग की थी और कई साल्वर्स  के वह टच में था.

Please Share On

रात में वसूली करते धरा गए वर्दीवाले, एसपी साहब ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Please Share On

Sheikhpura: रात्रि गस्ती के दौरान वाहनों से नाजायज राशि वसूल करना जिले के दो पुलिस पदाधिकारी और दो पुलिस जवान को मंहगा पड़ गया. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मौके पर इन सभी को राशि वसूलते पकडे जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया.

इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का भी निर्देश दिया. एसपी ने यह कार्रवाई रात्रि में स्वयं पुलिस गस्ती का जायजा लेते हुए किया. रात्रि में एसपी अचानक पुलिस के रात्रि गस्ती का जायजा करने निकल गये. इस दौरान एसपी अपने सरकारी वाहन और वर्दी को छोड़कर आम नागरिक के रूप में पूरे व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे. इस सम्बन्ध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में वे जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे रात्रि गस्ती का जायजा लेने निकले थे.

इसी दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र के कालेज मोड़ के पास पुलिस टीम को एक व्यवसायिक वाहन से रात्रि वसूल करते पाया. यहां वसूली कर रहे एक पदाधिकारी और एक जवान को निलम्बित कर दिया. उसके बाद एसपी अपने निरीक्षण अभियान के चेवाडा प्रखंड की ओर बढे. वहां लखीसराय, जमुई और शेखपुरा की सीमा पर करंडे थाना पुलिस द्वारा गस्ती और वाहन चेकिंग के नाम पर वाहनों से रुपया वसूल करते पाए गए. नाजायज वसूली का सजा पाने वाले एक एक अधिकारी और जवान सदर थाना शेखपुरा और उतने ही करंडे थाना के पदास्थापित अधिकारी और जवान है. गौरतलब है कि एसपी पहले भी इस प्रकार की कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी और जवान को दंडित किया है.

Please Share On