महादलित परिवार के युवकों और महिलाओं के साथ मारपीट, बड़े साहब के पास पहुंचा मामला

Please Share On

Sheikhpura: हथियावां ओपी क्षेत्र के बादशाहपुर गांव निवासी महादलित परिवार के दर्जनों महिलाएं और पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंचकर दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया. इस संबंध में कलेक्ट्रेट पहुंचे महिलाओं और ग्रामीणों ने कहा कि एक बाइक पर सवार होकर बादशाहपुर के चार लड़के औंधे से से आ रहे थे. इसी क्रम में ट्रैक्टर पर जा रहे औधे और गांव के युवकों ने बाइक सवार लोगों के चेहरे पर थूक फेंक दिया.

इसका विरोध किए जाने पर युवकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना की जानकारी जब पीड़ित युवकों ने अपने परिवार वालों को दी तो बीच बचाव करने आए लोगों से भी दबंगों ने बदसलूकी की इतना ही नहीं महिलाओं के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इधर दबंगों का हौसला इतना बढ़ा है कि रात में हथियार के साथ उनके गांव पहुंचकर मारपीट और गाली गलौज किया जा रहा है.

जिससे उनके साथ कभी अनहोनी की घटना घट सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को धरम कुमार, इंदल कुमार, शंकर कुमार और शराबी कुमार यह चारों लोग बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद उनके बाइक की चाबी और मोबाइल भी छीन ली गई थी. इस घटना के बाद महिला मुन्नी देवी और सुबिलवा देवी की साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

Please Share On

बरबीघा के डीह निजामत गांव में मंदिर पर कब्जे को लेकर महंत को बेरहमी से पीटा प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के डीह निजामत गांव में मंदिर पर कब्जे को लेकर दबंग द्वारा महंत की जमकर पिटाई कर दी गई. बीच-बचाव करने गए मंदिर के सदस्यों को भी नहीं छोड़ा और उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया.मामले को लेकर पीड़ित द्वारा केवटी ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. घटना के

संबंध में गांव के सरपंच जगदीश यादव ने बताया कि गांव के मंदिर में कुछ दिन पहले तक जनार्दन पांडे का परिवार पूजा अर्चना कर रहा था.लेकिन व्यवहार ठीक नहीं होने के कारण मंदिर समिति के सदस्यों ने रामजन्म यादव को मंदिर समिति का नया पुजारी और महंत बना दिया. इस बात से जनार्दन पांडे उसका पुत्र कुरुनंदन पांडे सहित परिवार के अन्य लोगों ने नए महंत रामजन्म यादव को मंदिर में घुसकर पिटाई करना शुरू कर दिया.बीच-बचाव करने आए डोमन राम तथा नरेश राम के साथ भी मारपीट किया गया. सरपंच ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद चालाकी दिखाते हुए कुरुनन्दन पांडे पहले ही थाने पहुंच गया.उसने नरेश राम तथा डोमेन राम के ऊपर गोलीबारी करने और मारपीट करने का आरोप लगाकर झूठा प्राथमिकी दर्ज करा दिया. इसके बाद मंदिर के नए महंत के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी थाने पहुंचे. महंत रामजन्म यादव के आवेदन पर पुलिस ने जनार्दन पांडे तथा कुरुनन्दन पांडेय सहित अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही अनुसंधान करके और ग्रामीणों से पूछताछ करके दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

पुरानी दुश्मनी में युवक पर हुआ जानलेवा हमला बाल-बाल बचा..घात लगाए अपराधियों ने गोली मारने का किया प्रयास

Please Share On

Barbigha:-प्रखंड क्षेत्र के डीह मकनपुर गांव निवासी एक युवक पर पूर्व की दुश्मनी में गांव के ही कुछ लोगों पर जानलेवा हमला किया गया.मामले को लेकर युवक द्वारा केवटी ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित कुरुनंदन पांडे ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में वह बरबीघा बाजार जा

रहा था. बरबीघा पुनेसरा रोड में पहले से घात लगाए गांव के ही नरेश राम उसका पुत्र डोमन राम तथा एक अन्य शख्स ने पहले उसके ऊपर फायरिंग कर दिया.गनीमत रही कि गोली युवक के सर के ऊपर से निकल गया. इसके बाद युवक ने जब भागने का प्रयास किया तो वह गड्ढे में गिरकर घायल हो गया. मौका देखते ही नरेश राम और उसके दोनों पुत्रों ने लोहे के रॉड और लाठी डंडे से उसके ऊपर हमला बोल दिया. उधर गोली की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण उस तरफ दौड़े तब वहां से सभी लोग भाग निकले.घटना के बाद घायल कुरुनंदन पांडे को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार करवाने के बाद युवक से थे केवटी गोपी थाने पहुंचा जहां नरेश राम और उसके दोनों पुत्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. मामले को लेकर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल करने के बाद उचित कार्यवाई किया जाएगा.

Please Share On

निजी विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे एक छात्र की फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में स्थित एक निजी विद्यालय सम्राट पब्लिक स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र की तड़के सुबह मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान डुमरांवा गांव निवासी उमेश चौहान के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई.मृतक के पिता ने बताया कि शुभम उसका इकलौता पुत्र था. पढ़ा लिखा

कर कुछ बनाने के इरादे से पिछले तीन वर्षों से सम्राट पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में भर्ती किए हुए था.बुधवार की रात्रि में विद्यालय में बच्चों के लिए मीट चावल बनाई गई थी.मीट चावल खाने के बाद शुभम कुमार की तबीयत रात में भी बिगड़ गई थी.उसे किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाने की वजाय स्कूल के प्राचार्य ने झोलाछाप चिकित्सक के पास ले जाते उसका प्राथमिक उपचार करवाया. झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा कई तरह के इंजेक्शन देने के बाद उसकी तबियत और ज्यादा खराब हो गई. गुरुवार की सुबह 4:00 बजे पुनः स्कूल से फोन आया कि आपके बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब है,आप तुरंत बरबीघा पहुंच जाएं. मृतक बच्चे के पिता आनन-फानन में अपने परिवार वालों के साथ बरबीघा पहुंचे. उधर बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया. लेकिन बच्चे को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.उमेश चौहान ने बताया कि अपने इकलौते पुत्र को अंतिम बार देखने तक का मौका नहीं मिला.जब तक वह सरकारी अस्पताल पहुंचे बच्चे की मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिजन अस्पताल परिसर में दहाड़ मार कर रोने लगा. बच्चे की मां का हाल सबसे ज्यादा बुरा था.वह है बच्चे को याद करके वेहोश हुई जा रही थी. जानकारी के मुताबिक परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ किसी प्रकार का कोई शिकायत स्थानीय प्रशासन में दर्ज नहीं कराई है.

Please Share On

अपनी प्रेमिका की शादी से आहत सनकी आशिक ने अश्लील फोटो ही कर दिया वायरल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura Suraj:-शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुंभा गांव में एक युवती की शादी किसी दूसरे गांव के एक युवक के साथ संपन्न होने के बाद गांव के ही प्रेमी युवक ने युवती की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल कर दिया. इससे मानसिक रूप से प्रताड़ित युवती के पिता ने कोरमा थाना में युवक के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसे पुलिस ने सोमवार को

सुबह डीहकुसुंभा गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गांव के रंजन महतो का 24 वर्षीय पुत्र रामकर्ण महतो बताया गया है. छापामारी का नेतृत्व कोरमा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया. इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि युवती की शादी 10 जून को किसी दूसरे जगह हो जाने के बाद आरोपी युवक द्वारा फेसबुक पर युवती का अश्लील तस्वीर बार -बार वायरल किया जाने लगा. इसकी शिकायत उससे और उसके परिवार वालों से करने के बावजूद युवक लड़की का तस्वीर वायरल करने से थम नहीं रहा था. इस बात को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी बैठाया गया. लेकिन युवक पंचायत में उपस्थित नही हुआ. युवती की पिता द्वारा बाध्य होकर स्थानीय थाना मे सोमवार की देर शाम एक प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमे गांव के ही युवक रामकर्ण महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया. इस मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की तड़के डीहकुसुंभा गांव में छापामारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Please Share On

अपराधियों ने गोली मारकर युवक की कर दी थी हत्या अबे 11 साल बाद हुई सजा तो रो पड़े सभी

Please Share On

(Suraj Sheikhpura)जिला जज राजकुमार ने हत्या के मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीनो को दस दस हजार रुपुए के अर्थदंड की सजा भी लगायी है. हत्या का यह मामला 11 साल पुराना है. सदर प्रखंड के गोपीचक गांव में 9 जून 2011 को मामूली विवाद में बदमाशों ने राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में न्यायिक कार्रवाई

पूरा करते हुए न्यायाधीश ने गोपीचक गांव के अर्जुन राम, राजाराम और बिपिन राम को हत्या के मामले में पिछले माह 26 जून को दोषी पाया था. न्यायाधीश ने सभी आरोपी को वर्चुअल मोड में निर्णय सुनाया था. इन सभी के सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जून की तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन उस दिन दोषी के अधिवक्ता द्वारा मोहलत मांगने पर सजा की बिंदु पर सुनवाई की तिथि आगे बढ़ा दी गयी थी. इस बीच 08 जुलाई को सभी दोषी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण भी कर दिया था. इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि हत्या के घटना को लेकर मृतक राहुल कुमार के भाई राजू कुमार ने सदर थाना शेखपुरा में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया था कि गोली लगने के बाद वह मोटरसाइकिल से अपने एक अन्य भाई रोहित कुमार के साथ मृतक राहुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन वहां उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में लोक अभियोजक ने पुलिस और डॉक्टर सहित कुल 11 गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय में उभय पक्षों द्वारा जोरदार बहस के बाद न्यायाधीश ने चारों आरोपी को दोषी पाया. न्यायाधीश ने चारों आरोपी को भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 34 के तहत दोषी पाया था. सजा सुनाये जाने के बाद सभी को कड़ी सुरक्षा में मंडल कारा भेज दिया गया.

Please Share On

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट..घायल सदर अस्पताल में हुआ भर्ती

Please Share On

(Sheikhpura, Dharmendra Kumar)शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलीबीघा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में राजेश चौहान,गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घायल व्यक्ति ने बताया कि मेरे जमीन पर भारत चौहान एवं बिलास कुमार के द्वारा मकान का निर्माण करते हुए मेरे जमीन पर जबरन छज्जा दे रहा था. जब मैंने मना किया तो भारत चौहान,बियास कुमार, गंगिया देवी आदि ने मिलकर लाठी एवं डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया.पीड़ित द्वारा सभी लोगों के खिलाफ कसार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई है.घायल व्यक्ति का इलाज शेखपुरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

Please Share On

बरबीघा पुलिस ने देशी शराब के मिनी फैक्ट्री का किया पर्दाफाश..भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित शराब हुआ बरामद

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र के शेरपर गांव में देसी शराब की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस संबंध में बरबीघा के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि उक्त गांव के महाचक बगीचा में पिछले कई महीने से देसी शराब का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा था.गुप्त सूचना मिलते ही एएसआई नृपेंद्र कुमार सिंह, एलटीएफ के जबान अशोक प्रसाद सिंह

, ललन सिंह महिला सिपाही अनुपमा कुमारी के द्वारा छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को जहां 15 लीटर निर्मित शराब बरामद हुआ वही 720 लीटर अर्ध निर्मित शराब भी बरामद किया गया. मौके पर पुलिस ने अर्ध निर्मित शराब को नष्ट करते हुए 15 लीटर निर्मितो देसी शराब और शराब बनाने का उपकरण जप्त कर लिया.छापेमारी से पूर्व ही भनक लगते ही शराब कारोबारी घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सुनील दत्त ने बताया कि जिस समय पुलिस बगीचे में पहुंची उस समय भट्ठी पर शराब चुलाया जा रहा था. मौके पर बहुत सारा जिला मन में प्रयुक्त होने वाला लकड़ी और कोयला भी रखा हुआ था. पुलिस ने तुरंत शराब की भठ्ठी को ध्वस्त करते हुए आपत्तिजनक सामान को बरामद कर लिया. बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए फरार शराब कारोबारी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब हो कि इतने बड़े पैमाने पर देसी शराब का उत्पादन इससे पहले बरबीघा के किसी भी गांव में नहीं हो रहा था. बगीचे में प्रवेश करने के उपरांत ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो शराब बनाने का फैक्ट्री ही लगा दिया गया हो.

Please Share On

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में माउंट अकैडमी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में टीवीएस एजेंसी के पास स्थित शिक्षण संस्थान माउंट अकैडमी में नवोदय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही खुशी की लहर दौड़ गई.विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय सहित परिवार को गौरवान्वित कर दिया.विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि इस बार नवोदय की प्रवेश

परीक्षा में स्कूल तीन विद्यार्थी सफल रहे हैं.सफल विद्यार्थियों में वारसलीगंज निवासी श्याम किशोर सिंह के पुत्र राजन कुमार(रोल-1293219) नालंदा जिला के प्यारेपुर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार के पुत्र अरमान कुमार(रोल-1336233) तथा बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव निवासी गोपाल कुमार के पुत्र आनवी कुमारी(रोल-1249379) शामिल है.विद्यालय के निदेशक ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य प्रवेश परीक्षा की तैयारियां और कठिन मेहनत के साथ करने का सलाह दिया.गौरतलब हो कि विद्यालय पिछले कई वर्षों से सिमुलतला, नवोदय, सैनिक, आर के मिशन सहित तमाम देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करा रहा है.अब तक विद्यालय से सैकड़ों बच्चे सफल होकर अपना जीवन सवार चुके हैं.वही शनिवार को विद्यालय में सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि असफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत के साथ तैयारी करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि घबराने की बजाए निरंतर प्रयास और मेहनत से सफलता हासिल किया जा सकता है. अगर प्रयास सच्चे मन से पठन मेहनत से किया जाए तो सफलता अवश्य कदम चूमती है क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार, शुभम कुमार,राजेश कुमार, प्रज्ञानंद, रुस्तम कुमार, तथा शिवानी कुमारी आदि उपस्थित थे.

Please Share On

*एटीएम से पैसा निकालते साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Please Share On

Barbigha:- पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम और बरबीघा थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एटीएम से पैसा निकालते वक्त ही एक साइबर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.यह गिरफ्तारी बरबीघा नगर क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से किया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनामा गांव निवासी रामाकांत सिंह के पुत्र रौनक कुमार के रूप में किया गया है.इस संबंध में

जानकारी देते हुए बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस कप्तान द्वारा सूचना दिया गया कि एक साइबर अपराध फर्जी एटीएम के जरिए पैसा निकालने की कोशिश कर रहा है. सूचना के आलोक में टेक्निकल टीम के प्रभारी और स्थानीय पुलिस बल ने बरबीघा नगर क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को घेरकर युवक को हिरासत में ले लिया.जांच के दौरान युवक के पास से अलग-अलग बैंकों के तीन एटीएम बरामद हुआ.वहीं उक्त एटीएम के बारे में सही सही जानकारी नहीं देने के कारण यह पुष्टि हो गई कि युवक साइबर अपराध में संलिप्त है.सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के क्रम में कुछ अन्य युवक के बारे में भी पकड़े गए युवक ने जानकारी दी जिसकी तलाश की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध साइबर अपराध से संबंधित मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा.वही इस संबंध मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि युवक अपने जीजा के लिए काम करता था जो नवादा जिला के पकरीबरामा के निवासी है. पुलिस ने जीजा को भी पकड़ने के लिए छापेमारी किया लेकिन भनक लगते ही वह फरार हो गया.

Please Share On