लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार..लड़का और लड़की की तलाश जारी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के बभनबीघा गांव से गुरुवार को हुए नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरबीघा प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी स्वर्गीय नुनु मलिक के पुत्र मुन्ना मलिक के रूप में किया गया है. इस संबंध में लड़की की मां ने बताया कि गुरुवार को अचानक उसकी पुत्री घर से बाजार के लिए

निकली और फिर गायब हो गई.खोजबीन के क्रम में पता चला कि लड़की को शादी के नियत से बहला फुसलाकर मुंगेर नगर क्षेत्र के आगरा मोहल्ला निवासी मन्नू मलिक के पुत्र अमित कुमार द्वारा अपहरण कर लिया गया है. लड़की को भगाने में अमित कुमार के बहनोई मुन्ना मलिक द्वारा भी सहयोग किया गया.पता लगते ही लड़की की मां ने साला और बहनोई के खिलाफ बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया. इससे पूर्व जब लड़की के परिजन शिकायत लेकर मुन्ना मलिक के घर पहुंचे थे, तो उनके साथ मारपीट भी किया गया था. लड़की की मां ने बताया कि मेरी पुत्री नाबालिक है.घर से सोने के जेवरात सहित 10,000 नगद व अन्य कीमती सामान लेकर गई है. वही इस संबंध में बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हर हर लड़के के बहनोई मुन्ना मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वही लड़का और लड़की को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम मुंगेर जाकर छापेमारी भी कर रही है. जल्द ही लड़की को बरामद करके आरोपी अपहरणकर्ता को जेल भेजने का काम किया जाएगा.

Please Share On

शेखपुरा में पुल के नीचे मिली 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Please Share On

Sheikhpura:शेखपुरा मुख्यालय से इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. गया हावड़ा मुख्य रेलवे लाइन पर शेखपुरा सदर प्रखंड के एकसारी होल्ट के पास एक पुल के 30 फीट नीचे पानी में तैरती हुई एक अज्ञात लाश मिली मिलने से इलाके में सनसनी मच गई.खबर मिलते ही आसपास के लोग शव को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं सूचना मिलते ही शेखपुरा टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकाला गया. कई दिनों से लैश पानी में रहने के कारण पूरी तरह से सड़ गई है. फिलहाल पुलिस ने लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटेगी.वही शेखपुरा के आलावे आसपास के जिलों के सभी थानों को सूचित किया गया है. शायद कहीं से किसी व्यक्ति के गायब होने का सुराग मिले और उसके बाद अज्ञात लाश की पहचान हो पाए. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी सिरारी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक युवक का कटा हुआ शव बरामद हुआ था.अब एकसारी होल्ट पास पुनः शव मिलने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दिए हैं. कुछ लोग हत्या की बात भी कह रहे हैं.

Please Share On

एकसारी हॉट के पास पुल के नीचे एक अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura Dharmendra:-शेखपुरा मुख्यालय से इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. गया हावड़ा मुख्य रेलवे लाइन पर शेखपुरा सदर प्रखंड के एकसारी होल्ट के पास एक पुल में 30 फीट नीचे पानी में तैरती हुई एक अज्ञात लाश मिली है. अज्ञात लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. खबर मिलते ही आसपास के लोग शव को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा 2 चौकीदार को भी मौके पर भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.शव बाहर निकालने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक कहां का निवासी था और उसकी मृत्यु कैसे हुई. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी सिरारी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक युवक का कटा हुआ शव बरामद हुआ था. अब

एकसारी होल्ट पास पुनः शव मिलने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दिए हैं. कुछ लोग हत्या की बात भी कह रहे हैं. वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि शव को बाहर निकालने के बाद और पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

Please Share On

*बिजली विभाग के मीटर रीडर पर लगा अवैध वसूली करने का आरोप..मीटर रीडर पर कार्रवाई की बजाय उपभोक्ता का काट दिया गया कनेक्शन*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा बिजली विभाग की मनमानी इन दिनों अपनी ही चरम सीमा पर पहुंच गई है. बिजली विभाग की मनमानी से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. ऐसा ही एक मामला बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत सुभानपुर गांव में आया.दरअसल इस गांव में मीटर रीडर का काम करने वाले उज्जवल ठाकुर द्वारा कुछ महिलाओं से बिजली बिल जमा करवा देने के नाम

पर हजारों रुपयों की वसूली कर ली गई. महिलाओं से पैसा लेने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया.इधर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से बिना किसी स्पष्टीकरण के बिजली बिल बकाया होने का हवाला देकर कनेक्शन ही काट दिया गया. मामला उस समय उजागर हुआ जब कनेक्शन कटने के बाद कुछ महिलाएं मीटर रीडर उज्जवल ठाकुर के चंदूकुआं स्थित दुकान पर आकर हंगामा करने लगी.इस संबंध में ग्रामीण निरंजन कुमार,गायत्री कुमारी, रूबी देवी आदि ने बताया कि पूर्व में भी उज्जवल ठाकुर द्वारा बिजली बिल निकालने के बाद पैसा लेकर बिजली बिल जमा करवा दिया जाता था.लेकिन तीन महीने पूर्व लगभग आधा दर्जन महिलाओं से बिजली बिल जमा करवाने के नाम पर पैसा लिया और फिर गांव लौट कर वापस नहीं गया. लोगों ने उज्जवल ठाकुर के मोबाइल पर कई बार संपर्क साधा लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.आखिरकार कनेक्शन कटने के बाद जब महिलाओं ने आकर हंगामा किया और मुकदमा करने की धमकी दी तब कुछ महिलाओं का पैसा मीटर रीडर द्वारा वापस किया गया.वही मीटर रीडर ने बताया कि उनका आईडी ब्लॉक हो जाने के कारण यह परेशानी हुई थी.

Please Share On

*शेखपरा और चेवाड़ा थाना के पास रात्रि में अवैध वसूली करते दो अफसर सहित आठ पुलिस वाले धराए सभी के नौकरी पर मंडराया खतरा*

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा के तेजतर्रार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा अपराधियों के साथ-साथ पुलिस महकमे को भी सुधारने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं.पुलिस वाले के गलतियों से बिना किसी समझौता के लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान रात्रि में चेवाड़ा थाना के पास आने जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहे एक पदाधिकारी

सहित तीन जवानों को सस्पेंड कर दिया गया. इस संबंध में कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान चार पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ा गया था. सभी को सस्पेंड करते हुए इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई किया जाएगा.सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में थाना के एएसआई बृज मोहन प्रसाद, होमगार्ड के जवान अनिल सिंह डीएपी जवान राजदेव प्रसाद और मोहम्मद अब्बास शामिल है.लौटने के दौरान एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शेखपुरा टाउन थाने के पुलिसकर्मियों को भी अवैध वसूली करते हुए पाया.शेखपरा टाउन थाने के एक पदाधिकारी और तीन पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया. इसमें शेखपुरा टाउन थाने के सहायक अवर निरीक्षक भरत प्रसाद यादव और 3 डीएपी के जवान भी शामिल है. गौरतलब हो कि चेवाड़ा थाना के पास कुछ महीने पूर्व भी अवैध वसूली के दौरान ही कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था जिसमें कुछ को अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी थी.पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा की इस कार्रवाई से एक बार फिर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

Please Share On

केवटी ओपी पुलिस ने शराब की बड़ी खेप किया बरामद पिकअप वाहन पर लाद कर ढोई जा रही थी शराब

Please Share On

Barbigha : बरबीघा प्रखंड के केवटी गोपी थाना पुलिस ने एक पिक अप वाहन पर लगा हुआ दर्जनों कार्टून विदेशी शराब की खेप बरामद करने में सफलता पाई है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि टेक्निकल टीम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके डीह

गांव के पास पिकअप वाहन का पीछा करके उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. जांच के क्रम में सबसे पहले उस पर सब्जी लगा हुआ पाया गया लेकिन जब सब्जी उतारकर तलाशी ली गई तो उसके नीचे शराब की बड़ी खेप पुलिस को बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने विशेष जानकारी देने से इनकार कर दिया है. जानकारी मिलते हैं इस सूचना दी जाएगी

Please Share On

शख्स ने खैनी देने से किया इनकार, दबंगों ने गुप्तांग में डाल दिया टॉर्च

Please Share On

Desk: गोपालगंज के माझा थाना क्षेत्र के एक गांव में खैनी नहीं देने के कारण एक 48 वर्षीय व्यक्ति के गुप्तांग में हैवानों ने टॉर्च डाल दिया जिससे पीड़ित व्यक्ति इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन परिजनों ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां ऑपरेशन कर टार्च को बाहर निकाला गया. फिलहाल व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है.

दरअसल घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़ित व्यक्ति नाच गाना कर परिवार का भरण पोषण करता था. इसी बीच 26 जून की देर रात कुछ लोग उसके घर पहुंचे और उसे बर्थडे पार्टी में नाचने के लिए लेकर चले गए. इसी बीच गांव के ही एक युवक ने उससे खैनी मांगी. खैनी नहीं देने पर उससे शराब पिलाने की बात कही  लेकिन पीड़ित ने इंकार कर दिया.

पीड़ित ने बताया कि पांच की संख्या में मौजूद लोगों द्वारा उसके साथ पहले मारपीट की. मारपीट के बाद उसके साथ जो हश्र किया उसे सुन कर है कोई हैरान है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया तीन युवक ग़ांव के ही थे जबकि दो दूसरे गाँव के निवासी थे. इस वारदात में 15 वर्ष के किशोर व 20 वर्ष के युवक के अलावे  40 व 45 वर्ष के भी व्यक्ति शामिल थे. पीड़ित ने इस पूरी वारदात का जिक्र करते हुए कहा कि पांचों द्वारा पहले पिटाई की गई इसके बाद उसके पैंट खोल कर उसके गुप्तांग में टॉर्च डाल दिया. इसके बाद उसका मुंह बंद रखने के लिए हत्या करने की धमकी भी दी और फरार हो गए. पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुंचा और पूरी आपबीती परिजनों से कह सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्तकाल ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा उसे ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

Please Share On

*पंचायती राज के अकाउंटेंट पर लाखों के फर्जीवाड़ा करने का लगा आरोप..अपनी पत्नी के नाम पर फर्म बनाकर योजना का पैसा ट्रांसफर करने का लगा आरोप*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा में विभिन्न योजनाओं में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत में हुए फर्जीवाड़े का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पिंजड़ी पंचायत में भी लाखों का फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आ गया.इस फर्जीवाड़े को किसी और ने नहीं बल्कि पंचायती राज के अकाउंटेंट राहुल कुमार के द्वारा दिया गया है.इस संबंध में जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए पंचायत सचिव ब्रजेश

कुमार ने बताया कि पिंजड़ी पंचायत के भदरथी गाँव में एक सीढ़ी छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है.घाट बनाने के लिए निर्माण सामग्री सत्यम इंटरप्राइजेज मेंहुस से खरीदा गया.लेकिन अकाउंटेंट के द्वारा योजना की पहली किस्त की राशि ₹122000 जबरन अपने पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड शीतला इंटरप्राइजेज के खातों में कर दिया गया.जब दूसरी किस्त की राशि का भुगतान भी शीतला इंटरप्राइजेज में करने के लिए अकाउंटेंट ने पंचायत सचिव पर दबाव बनाया तब बात बिगड़ गई. पंचायत सचिव ने बताया कि इस योजना के अलावा अन्य सभी योजनाओं का भुगतान भी असली फर्म में ना करवा कर अकाउंटेंट द्वारा निर्मित अपने पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मां शीतला इंटरप्राइजेज में ही हस्तांतरित करने का दबाव बनाया जाता है. विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए स्थानांतरित करवाने की धमकी दी जाती है.उन्होंने बताया कि राहुल कुमार की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मां शीतला इंटरप्राइजेज के पास किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री नहीं है. इस इंटरप्राइजेज से किसी प्रकार का कोई निर्माण सामग्री खरीदे बगैर ही भुगतान गलत तरीके से इसी के खाते में किए जाने का दबाव बनाया गया.यही नहीं किसी भी योजना में काम शुरू करने से पहले भुगतान करने का दबाव भी पंचायत सचिव के ऊपर बनाया जाता है.अकाउंटेंट राहुल कुमार जबरन पिंजड़ी और सामस बुजुर्ग पंचायत का डोंगल तथा उक्त पंचायतों का अभिलेख भी अपने पास रखे हुए हैं.पंचायत सचिव के इस आरोप के बाद जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जांच करवाने का आदेश देते हुए मामला सत्य पाए जाने पर तत्काल अकाउंटेंट के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश भी दिया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है.

Please Share On

आम और खास सभी खनन माफियाओं पर पुलिस अधीक्षक का कसा शिकंजा एक वीआईपी को भी गिरफ्तार कर भेजा जेल

Please Share On

Barbigha:-जिले में अवैध खनन तथा ओवरलोड गिट्टी और बालू का ढुलाई करने वाले सभी आम और खास माफियाओं पर  पुलिस अधीक्षक की कारवाई शुरु हो गई. इसी कड़ी में पुलिस के साथ हाथापाई करके चाबी छीनकर जबरदस्ती जप्त किए गए गाड़ी को ले भागने के जुर्म में शेखोपुर सराय प्रखंड के पूर्व जिला परिषद उम्मीदवार के

पति कमलेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.सूत्रों के मुताबिक कमलेश सिंह खुद अनैतिक तरीके से गिट्टी और बालू का कारोबार करने के साथ-साथ दूसरे माफियाओं का भी गाड़ी थाना के पास से गुजरवाने का काम किया करते थे. पुलिस अधीक्षक की टेक्निकल टीम को जब इस बात की भनक लगी तो उसने कार्रवाई करते हुए थाना के समीप ही तीन ट्रैक्टर को जप्त लिया था.जब्त किए गए ट्रैक्टर में से एक ओवरलोड गिट्टी लदा हुआ ट्रैक्टर महबतपुर गांव निवासी कमलेश सिंह का भी था. राजनीतिक रसूख और पुलिसकर्मियों पर धौस जमाने की आदत से मजबूर कमलेश सिंह इस बात से आगबबूला हो

बरबीघा के पूर्व विधायक गजानंद शाही के साथ बीच में बैठा हुआ गिरफ्तार कमलेश सिंह

उठे और तुरंत थाने पहुंच गए.शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष के अनुसार थाना पहुंचते ही उन्होंने एक पुलिसकर्मी से अपने गाड़ी का चाबी छीन लिया और वहां से गाड़ी लेकर निकल गए. इस बात की भनक जब पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को लगी  तो उन्होंने शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए कमलेश सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया. थानाध्यक्ष ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया. बड़े-बड़े नेताओं से संबंध रखने वाले कमलेश सिंह का पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के रौद्र रूप के सामने एक नहीं चली. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से अन्य माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Please Share On

बरबीघा थाना के एक पुलिसकर्मी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश शराब मामले में अनुसंधान के क्रम में गड़बड़ी पर हुई कार्यवाई

Please Share On

Suraj Sheikhpura:शराब माफिया के झांसे में आकर पुलिस का चौकाने वाला अनुसधान सामने आया है. इस तथ्य के आधार पर शराब मामले में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्रवाई भी संदेह के घेरे में आना शुरू हो गया है. इस मामले में न्यायालय ने पुलिस की कथित गड़बड़ी के सामने आने पर उसे तलब किया है. शराबबंदी कानून के विशेष न्यायाधीश धर्मेन्द्र झा ने बरबीघा थाना के पुलिस अनुसंधानक को न्यायलय में सदेह उपस्थित होकर इस मामले को स्पष्ट करने का आदेश दिया है. न्यायालय ने पुलिस अनुस्न्धंक को पहली जुलाई को न्यायलय में तलब

किया है. इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि बरबीघा थाना पुलिस ने 15 अप्रैल को 2019 उस कंटेनर से 200 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की थी. उसके साथ अंतर्राजीय शराब तस्कर भी पकडे गए थे. जाँच और अनुसन्धान के क्रम में पुलिस ने कंटेनर पर लगे जाली नम्बर के आधार पर जब्त वाहन का क़ानूनी कार्रवाई करते हुए नीलामी करवा दी. साथ ही जाली नम्बर के आधार पर दूसरे वाहन मालिक के खिलाफ उस शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तारी वारंट भी प्राप्त कर लिया. लेकिन पुलिस उस कंटेनर के वास्तिव मालिक का पता लगाने की आवश्यकता नहीं समझी. इस मामले में शराब के साथ जब्त कंटेनर पर फर्जी अंकित नम्बर के मालिक झारखंड के रामगढ़ जिला के मांडू थाना के बसंतपुर निवासी बिमल महतो ने न्याय की गुहार लगाई है. उसने पुलिस के इस कथित मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करने और न्यायालय से जारी वारंट वापस करने की प्रर्थना की है. उसके शराबबंदी के विशेष न्यायाधीश धर्मेन्द्र झा के न्यायालय में आवेदन दिया है. न्यायालय ने शनिवार को सुनवाई के दौरान इस मामले की गम्भीरता को लेकर अनुसंधानक को तलब करने का आदेश दिया. लिखित आवेदन में उसने आरोप लगाया कि उसके फर्जी नंबर वाले उस कंटेनर की नीलामी के बाद उसका विधिवत निबंधन हो चूका है. जबकि उसकी छोटी टिपर ट्रक घटना के पूर्व से ही उसके कब्जे में है. उससे लगातार रामगढ़ के कोयला खदान से कोयला की ढुलाई की जा रही है. उसने बताया कि जब वह अपने असली वाहन का त्रैमासिक टैक्स भरने परिवहन कार्यलय पंहुचा तो उसके वाहन का टैक्स पहले से भरा हुआ था.

Please Share On