ओवरलोड बालू-गिट्टी-बोल्डर ढुलाई करते 11 ट्रैक्टर जब्त.. टेक्निकल सेल की टीम ने की कार्रवाई..कारोबारियों में मचा हड़कंप

Please Share On

Barbigha:- एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों के आलोक में पुलिस ने अलग – अलग सड़क मार्गों पर छापामारी कर ओवरलोड बालू और गिट्टी – बोल्डर लदे अवैध रूप से ढुलाई करते 11 ट्रैक्टरों को जब्त कर ली। हालांकि ट्रैक्टर चालक गण निकल भागने में सफल हो गए। शेखोपुर सराय – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को शेखोपुरसराय थाने के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे

दो ट्रैक्टर को शेखोपुरसराय थाने की पुलिस व टेक्निकल टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाने के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर खिलाफ छापेमारी अभियान चला गया। जिसमें की दो ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लेकर बरबीघा की तरफ जा रहा था ।फरार चालक एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है । उधर टेक्निकल सेल की टीम ने एसपी के निर्देशों के आलोक में नेमदार गंज – सामस पथ पर मालदह गांव के समीप छापामारी कर ओवरलोड गिट्टी – बोल्डर लदे 9 ट्रैक्टरों को जब्त कर बरबीघा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी के निर्देशों पर अवैध बालू और पत्थर , गिट्टी का कारोबार करने वालों के ऊपर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।जिसमे पुलिस को बराबर सफलता मिल रही है।

Please Share On

*जिला जज ने हत्याकांड में चार को दोषी ठहराया..धारा 302 के तहत सुनाई जाएगी 30 जून को सजा

Please Share On

Suraj  Sheikhpura:-जिला जज राजकुमार ने हत्या के मामले में 4 लोगों को दोषी पाया. हत्या का यह मामला 11 साल पुराना है. सदर प्रखंड के गोपीचक गांव में 9 जून 2011 को मामूली विवाद में बदमाशों ने राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में न्यायिक कार्रवाई पूरा करते हुए न्यायाधीश ने गोपीचक गांव के अर्जुन राम, श्याम किशोर राम, राजाराम और बिपिन राम को हत्या के मामले में दोषी पाया. इन सभी के सजा के

बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जून बृहस्पतिवार को तिथि निर्धारित की गई है. न्यायाधीश ने सभी आरोपी को शनिवार के दिन वर्चुअल मोड में निर्णय सुनाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि हत्या के घटना को लेकर मृतक राहुल कुमार के भाई राजू कुमार ने सदर थाना शेखपुरा में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया था कि गोली लगने के बाद वह मोटरसाइकिल से अपने एक अन्य भाई रोहित कुमार के साथ मृतक राहुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन वहां उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में लोक अभियोजक ने पुलिस और डॉक्टर सहित कुल 11 गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय में उभय पक्षों द्वारा जोरदार बहस के बाद न्यायाधीश ने चारों आरोपी को दोषी पाया. न्यायाधीश ने चारों आरोपी को भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 34 के तहत दोषी पाया है. मृतक के परिजनों की नजर 30 जून को सजा के बिंदु पर होने बाली सुनवाई पर लग गई है.

Please Share On

बरबीघा निवासी व्यक्ति को खगड़िया जिला के मुखिया जी ने लगाया लाखों का चूना पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भेज दिया गया है.इस संबंध में बरबीघा के खोजागाछी गांव निवासी प्रेम प्रकाश कुमार उर्फ पिंकू कुमार ने बताया कि जनवरी 2021 में वह अपने कुछ ग्रामीणों के साथ दिल्ली गया हुआ था.दिल्ली में उनके कुछ ग्रामीण कमलेश पासवान पहले से ही सब्जी मंडी का ठेका लेने का काम करते थे. इसी दौरान प्रेम प्रकाश कुमार की मुलाकात दिल्ली में ठेकेदार तथा बिहार के खगड़िया जिला निवासी राम केशर मुखिया से हो गई. मुलाकात

दोस्ती में बदली और दोनों ने साथ मिलकर सब्जी मंडी का धंधा करने का निर्णय लिया. इस दौरान अलग-अलग माध्यम से प्रेम प्रकाश कुमार ने राम केसर मुखिया को ₹675000 बिजनेस में लगाने के लिए दिया. लेकिन पैसा लेने के बाद रामकिशोर मुखिया की नियत खराब हो गई. वह बिजनेस में पार्टनर बनाने के नाम पर प्रेम प्रकाश कुमार को कई महीनों तक टालमटोल करता रहा.आखिरकार थक हार कर प्रेम प्रकाश कुमार ने राम केशर मुखिया से अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया. कुछ दिनों तक तो पैसा वापस करने का भरोसा दिया गया ल.लेकिन अचानक से राम केशर मुखिया ने प्रेम प्रकाश कुमार का फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद प्रेम प्रकाश कुमार को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. मामला सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई किया जाएगा.

Please Share On

*बेटे की हाथों से मार खाकर बुजुर्ग पिता नहीं बर्दाश्त कर सके सदमा..दे दिया जान..आनन-फानन में बेटो ने जलाई लाश*

Please Share On

Barbigha:- शेखपरा जिला के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामस बुजुर्ग गांव में बेटे की पिटाई से आहत बुजुर्ग पिता ने आखिरकार अपनी जान दे दिया.दरअसल 22 जून को 65 वर्षीय ऋषिकेश पांडे के साथ उसके बेटे निवास कुमार पांडे ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.इस घटना में बुजुर्ग का सिर फट गया था.जिनका इलाज रेफरल अस्पताल बरबीघा में कराया गया था.

इलाज के उपरांत वे बरबीघा थाने पहुंचे थे.अपने पुत्र के ऊपर देखभाल नहीं करने लगातार गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते प्राथमिक दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बरबीघा थाना की पुलिस बेटे को समझाने के लिए घर पर भी गई थी. लेकिन इस बात से आहत पुत्र ने पुनः पिता की जमकर पिटाई कर दी.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ऋषिकेश पांडे ने 22 जून को थाने में सबके सामने कहा था कि अगर पुत्र के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुआ तो वे अपनी जान दे देंगे. इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सिर्फ खानापूर्ति किया और उधर पुत्र के पुनः पिटाई से आहत पिता ने जान दे दिया. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को वे पुत्र के पिटाई से आहत होकर रमजानपुर गांव पहुंचे थे. वहां से उन्होंने जहर खरीद कर रास्ते में ही खा लिया था. जहर का असर होने के बाद जब वे बेहोश होकर रास्ते में गिर गए.इसके बाद आस-पास के गांव वाले भी वहां जुट गए.बेटे को सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बरबीघा लाया गया लेकिन देर रात ही उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया.पावापुरी में ऋषिकेश पांडे की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद बरबीघा थाना के थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि उन्हें बुजुर्ग द्वारा जहर खाने की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली थी.बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना के बाद पुलिस बेटों को समझाने घर पर गई थी.वहीं पुलिस का कहना है कि गांव वालों ने जानकारी दिया कि बुजुर्ग का तबीयत खराब हो गया था. इस वजह से उन्हें पावापुरी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.हालांकि बुजुर्ग ऋषिकेश पांडे के बेटों द्वारा आनन-फानन में लाश जलाए जाने के बाद गांव में तरह-तरह की बातें हो रही है.

Please Share On

*नाली निर्माण घोटाला में पूर्व वार्ड सदस्य सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज…जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्वा गांव में जांच के दौरान हुआ खुलासा*

Please Share On

(Suraj Sheikhpura):-जिलाधिकारी सावन कुमार ने भ्रष्टाचारियों पर भी लगाम लगाना शुरू कर दिया है. विकास के नाम पर सरकार को ठेंगा दिखाने वाले तथा सरकारी पैसा का दुरुपयोग करने वाले पर कार्रवाई शुरू हो गई है.बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत अंतर्गत सर्वा गांव के वार्ड नंबर 6 में भी नाली निर्माण को लेकर घोटाला उजागर हुआ है.जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर

डीपीआरओ ने मामले का जांच किया था.जांच में मामला सही पाए जाने पर तत्कालीन ग्राम पंचायत सदस्य माधुरी देवी, कार्य कराने वाले तिरुपति प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, तत्कालीन वार्ड सचिव ओंकार कुमार सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. दरअसल वर्ष 2020-21 के दौरान गाँव के वार्ड नंबर 06 में दामोदर सिंह के घर से लेकर गेइमि नदी तट प्लेट सहित नाले का निर्माण एवं ईट खरंजीकरण का कार्य किया जाना था.प्लेट सहित नाली का निर्माण तो दूर सिर्फ कुछ मीटर तक गड्ढा खोदकर लगभग ₹385000 का निकासी कर लिया गया.यही नहीं निकासी की गई राशि का मापी पुस्तिका में भी संधारित नहीं किया गया.वार्ड नंबर 6 के ग्रामीणों के द्वारा इस बात की शिकायत जिलाधिकारी के जनता दरबार में किया गया था. शिकायत के आलोक में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को ही जांच का जिम्मा सौंपा था. बुधवार को जब डीपीआरओ जांच के लिए स्थल पर पहुंचे तो वे भी आश्चर्यचकित रह गए. जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी ने मामले में संलिप्त सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिरुपति बालाजी लिमिटेड कंपनी में ही बिना काम कराए हुए निकाली गई सारी राशि इसी कंपनी के खाते में ट्रांसफर किया गया था.

Please Share On

*जिलाधिकारी के पुलिस पदाधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च से बरबीघा में मचा हड़कंप जानिए बाहर निकलने पर क्या होगा*

Please Share On

Barbigha:-अग्नीपथ योजना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.शेखपुरा जिला में भी पिछले दो दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन इस स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए जिलाधिकारी ने पूरी तैयारी कर ली है.शनिवार को संध्या में जिलाधिकारी ने जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष को बुलाया और उसके बाद अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. इससे पहले उन्होंने पूरे जिले में शुक्रवार तक के लिए धारा 144 लगा दिया है.

इसके तहत अगर सड़कों पर एक साथ कई आदमी प्रदर्शन करने के इरादे से पहुंचते हैं तो उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा.जिलाधिकारी शनिवार की संध्या 4:00 बजे बरबीघा भी पहुंचे और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.श्री बाबू चौक पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी ताकि किसी भी प्रकार से प्रदर्शनकारियों से निपटा जा सके. हालांकि जिलाधिकारी के समझाने के बाद शनिवार को सुबह मुख्यालय में हजारों की संख्या में जमा हुए प्रदर्शनकारी चल घंटे में ही अपने अपने घर की ओर चले गए थे. जिला अधिकारी के इस प्रयास की जिले में खूब सराहना भी हो रही है.हालांकि रविवार को अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन की बातें सामने नहीं आई जो राहत की बात है.

Please Share On

*अग्निपथ को लेकर प्रदर्शन करने वाले युवाओं के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज..चिन्हित कर जेल भेजने का किया जाएगा काम*

Please Share On

Barbigha:- सेना बहाली की नई प्रक्रिया अग्निपथ स्कीम के तहत चार साल के लिए सेना में अग्निवीरों की बहाली को लेकर शुक्रवार को बरबीघा में उग्र प्रदर्शन किया गया था.इस मामले में बरबीघा पुलिस ने शुक्रवार की संध्या में ही करीब सवा सौ से अधिक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि से लगभग सवा सौ प्रदर्शनकारी युवाओं ने

स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया था. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया गया था.स्थानीय प्रशासन को उकसाने के आदेश से भद्दी भद्दी गालिया दी गई थी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी युवाओं की वजह से करीब छः घंटे से अधिक समय तक शहर में जाम लगा रहा.संध्या 4:00 बजे जब अनुमंडलाधिकारी निशांत राज और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद दंगा नियंत्रण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनके ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दिया था. इसके बाद दंगा नियंत्रण फ़ोर्से और स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठी चार्ज करके जाम को हटाया गया था. प्रदर्शनकारी युवाओं के ऊपर पुलिस ने पदाधिकारियों पर पत्थरबाजी करने गाली गलौज करने
तथा सड़क जाम कर के यातायात को बाधित करने संबंधी अन्य आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान कई उपद्रवियों का फोटो भी खींचा और वीडियो भी बनाया है. उसी के आधार पर चिन्हित करके आगे प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा.गौरतलब हो कि अग्निवीर के तहत 4 साल में सेना की बहाली को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.

Please Share On

*सावधान बरबीघा वासियों थोड़ी सी गलती और जेब हो सकती है खाली..साइबर अपराध में तेजी से बढ़ रहा बरबीघा का ग्राफ दो गिरफ्तार*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा पुलिस ने सोमवार की देर संध्या दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी आशो यादव के 19 वर्षीय पुत्र पुत्र विकास कुमार उर्फ पारो तथा अनिल यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में किया गया.मामले की जानकारी देते हुए बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि सोमवार की देर संध्या पुलिस की गश्ती गाड़ी नसरतपुर गांव की तरफ जा रही थी. रास्ते

में एक पुल पर बैठकर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे दोनों युवकों ने पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर अपना अपना मोबाइल फेंक दिया और भागने का प्रयास करने लगे.पुलिस को जब संदेह हुआ तो दोनों युवकों को पीछा करके धर दबोचा और थाने में लाकर पूछताछ किया. पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने चेहरा पहचानो इनाम पाओ सरकारी नौकरी दिलाने व्हाट्सएप पर लकी विजेता बनने सहित अन्य प्रकार के माध्यम से लोगों से ठगी करने की बात बताई. पुलिस ने फेंके गए दोनों मोबाइल को जप्त करें जब सब कुछ खंगाला तो दोनों युवकों के बारे में साइबर क्राइमर होने की पुख्ता प्रमाण भी मिल गई. छानबीन के क्रम में बरबीघा पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गरीबी और परिवार के बोझ ने साइबर क्राइम करने पर किया मजबूर

गिरफ्तार सुनील कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी.इस गम में पांच वर्ष पहले उसकी मां की मौत हो गई. माता-पिता से बिछड़ने के बाद युवा दादा दादी के साथ रहने लगा. दादा प्रत्येक दिन बाजार में दूध बेचकर पोते का भरण पोषण करके उसे पढ़ा-लिखा कर मेट्रिक पास भी कराया. इस बीच परिवार वालों के दबाव में आकर युवक की नाबालिक अवस्था में ही शादी करा दी गई. सुनील कुमार को एक 3 महीने की बच्ची भी है. अचानक दादा जी का तबीयत भी खराब करने लगा और वह कर्ज तले दब गया. पत्नी और बच्चों की जिम्मेदारी के साथ दादा दादी के इलाज का खर्च को लेकर वह काफी परेशान हो गया.उसने बताया कि गांव के दो दर्जन से अधिक युवक पूर्व से साइबर क्राइम के धंधे में संलिप्त है. इसलिए सुनील कुमार ने पहले कर लेकर दो हज़ार रुपए में एक सेकंड हैंड मोबाइल खरीदा और फिर साइबर क्राइम की दुनिया में कदम रख दिया. लेकिन अभी पंद्रह दिन ही बीते थे कि दुर्भाग्यवश हुआ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पांची के बाद नसरतपुर बन गया साइबर क्राइम का सबसे क्षेत्र

शेखोपुर सराय प्रखंड का पांची गांव साइबर क्राइम के लिए पूरे देश भर में पहले से ही बदनाम था.लेकिन अब बरबीघा प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नसरतपुर गांव के दर्जनों युवा भी इस काली दुनिया में कूद चुके हैं. गिरफ्तार सुनील कुमार ने बिना किसी का नाम लिए हुए बताया कि बहुत ऐसे युवा हैं जो साइबर क्राइम करके का स्कॉर्पियो खरीद चुके हैं.पांच मंजिला मकान तक बना चुके हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इन साइबर अपराधियों कैसे गिरफ्तार कर पाती है. हालांकि पुलिस से मीडिया कर्मियों लगातार पूछा कि क्या किसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है?लेकिन पुलिस व लगातार कुछ भी बोलने से बचती रही.

Please Share On

दो लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला से बरबीघा पुलिस ने दो लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान भोला चौधरी के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में किया गया है.इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि

नारायणरपुर मोहल्ला में विक्रम कुमार देसी शराब चुलाने का काम कर रहा है. सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर संध्या छापेमारी किया गया.छापेमारी के क्रम में पुलिस को विक्रम कुमार के घर से दो लीटर निर्मित शराब बरामद हुआ. जबकि पुलिस द्वारा मौके पर सैकड़ो लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट भी किया गया.शनिवार को गिरफ्तार आरोपी को कोविड-19 जांच करवाने के बाद जेल भेज दिया गया। गौरतलब हो कि देसी शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बरबीघा पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. फिर भी देसी शराब के कारोबार पर क्षेत्र में लगाम नहीं लग पा रहा है.

Please Share On

*BREAKING NEWS:- भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ बरबीघा के इस गांव से दो शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के मिशन ओपी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात्रि भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस दौरान पुलिस को ₹109000 कैश भी शराब तस्कर के यहां से बरामद हुआ है.जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस

को गुप्त सूचना मिली थी कि बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव के पास नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतलरपुरा गांव निवासी श्रवण कुमार के 29 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सिंह तथा स्वर्गीय रामबालक सिंह का 48 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह शराब की डिलीवरी देने के लिए आ रहा है. पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है.

Please Share On