अनंत सिंह के किस्मत का फैसला होगा आज, AK-47 रखने के मामले में मोकामा विधायक पर कोर्ट सुनाएगी फैसला

Please Share On

Desk: पटना के बेउर जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. उनके खिलाफ घर में एके-47 रखने के मामले में आज विशेष कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. इससे पहले कल मामले में अंतिम बहस पूरी हो गई. जिसके बाद जज त्रिलोकी दुबे ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था.

विधायक के नदवा स्थित आवास पर पुलिस ने वर्ष 2019 में छापेमारी की थी और एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद होने का दावा किया था. इस मामले में विधायक समेत दो लोगों के खिलाफ सुनवाई की गई थी. अभियोजन ने अपना आरोप साबित करने के लिए अदालत में 13 गवाह पेश किया था. बचाव पक्ष की ओर से 34 गवाहों का बयान कलमबंद करवाया गया है.

अब तक जिस तरह से मामले की सुनवाई हुई है उसके बाद माना जा रहा है कि अनंत सिंह को अवैध हथियार रखने के मामले में सजा हो सकती है. पुलिस ने उनके खिलाफ पुख्ता सबूत कोर्ट के सामने प्रस्तुत किए हैं.

Please Share On

*आधी रात लड़की के साथ दुष्कर्म करने का हुआ प्रयास मामला दर्ज..लोक लाज के मारे लड़की के परिजनों ने एक सप्ताह बाद दर्ज कराई प्राथमिकी*

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के डीह निजामत गांव में घर में अकेली लड़की के साथ गांव के एक मनचले द्वारा आधी रात को दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया.हालांकि यह मामला एक सप्ताह पुराना बताया गया है. लेकिन मामले को लेकर शनिवार को केवटी ओपी थाने में लड़की के मां द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लड़की के सभी परिजन बीते चार जून को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गए

हुए थे.परिवार वालों के साथ कुछ आवश्यक कारणों से लड़की साथ नहीं जा पाई थी.शादी समारोह में शामिल होने के बाद उसी दिन रात्रि में जब परिजन लौटे तो पाया कि घर में एक युवक घुसकर लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा है. लड़की की मां ने चोर चोर कह कर शोर मचाना शुरू किया तो युवक भागने लगा. भागने के क्रम में महिला ने युवक को पकड़ना चाहा लेकिन उसका गंजी फटकर महिला के हाथ में आ गया और उसका चप्पल भी महिला के घर में ही छूट गया. दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाला युवक गांव का ही स्वर्गीय भीम पासवान का पुत्र कर्ण पासवान बताया गया है. महिला अगली सुबह ही थाने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पहुंच गई लेकिन सामाजिक स्तर पर कुछ लोगों ने इस मामले का निपटारा करने का पहल किया.महिला ने बताया कि करीब एक सप्ताह तक आरोपी करण पासवान को गांव के पंचायत में बुलाया गया लेकिन वह नहीं आया.इसके बाद आखिरकार महिला ने शनिवार को उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया. मामले को लेकर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On

*आधा लीटर देसी शराब के साथ बुजुर्ग हुआ गिरफ्तार..बरबीघा के मिशन थाना पुलिस ने किया करवाई*

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा के मिशन ओपी थाना पुलिस ने नसीब चक मोहल्ला से आधा लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामाशीष यादव के पुत्र शरुणदेव

प्रसाद शराब लेकर नसीब चौक मोहल्ला की तरफ जा रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रास्ते में रोक कर तलाशी लिया तो उसके पास पाउच में आधा लीटर देसी शराब बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि देशी और विदेशी शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद क्षेत्र में शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

Please Share On

*रात के अंधेरे में टेंपो से ढोई जा रही थी विदेशी शराब की खेप..पुलिस ने चेवाड़ा के पास पकड़ा*

Please Share On

Barbigha:-रात के अंधेरे में टैंपू के जरिए शेखपुरा लाई जा रही विदेशी शराब की खेप को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम ने चेवाड़ा प्रखंड के हनसापुर मोड़ पास रात्रि में ही धर दबोचा. इस संबंध में कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मध्य रात्रि में जमुई जिला की ओर से शराब की एक
शेखपुरा लाई जा रही है.जिसके सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष

करेण्ड एवं विशेष दल को सूचना के सत्यापन / छापामारी
आदेशित किया गया. सत्यापन के क्रम में हंसापुरा मोड पर एक स्कूटी द्वारा एक टेम्पो का स्कोर्ट किया जा रहा था
जो पुलिस बल को देखते ही स्कूटी को छोड़ कर
भागने में सफल रहा एवं टेम्पो से 54.87 लीटर शराब बरामद किया गया. छापेमारी के बाद पुलिस ने 01 टेम्पो नम्बर BR46A2103, 01 स्कूटी नम्बर BR53D2566
तथा 54.87 लीटर विदेशी शराब 01 चाकू के साथ कन्हैया कुमार पे० स्व० सुनिल कुमार, ग्राम घोधसा, थाना हलसी, जिला लखीसराय को गिरफ्तार कर लिया.

Please Share On

पबजी खेलने से मना करती थी मां, बेटे ने मां के सिर में गोली मारकर की हत्या, फिर दोस्त को बुलाकर दी अंडा करी की पार्टी

Please Share On

Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेटे ने मां को ही मार डाला. बताया जा रहा है कि नाबालिग बेटे को पबजी गेम खेलने की लत थी. मां रोकटोक करती थी, जो बेटे को इतना नागवार गुजरा कि आधी रात को उसने मां के सिर पर गोली मार दी. सुनकर यकीन नहीं होता, लेकिन लखनऊ पुलिस कह रही है कि यही सच है.

लखनऊ के पीजीआई इलाके में 16 साल के बेटे ने मां के सिर में पिस्टल से सटाकर एक गोली मारी और कहा, ‘बस हो गया…अब नहीं …’ हत्या के बाद उसने अपने दो दोस्तों को बुलाकर पार्टी भी की. ऑनलाइन ऑर्डर अंडा करी किया और दोस्तों को खिलाया. इसके बाद फुकरे मूवी देखी. जब दोस्तों ने पूछा कि आंटी कहां हैं? तो उसने कहा- चाची के घर पर. दरअसल आरोप है कि लखनऊ की यमुनापुरम कॉलोनी में गेमिंग की लत ने एक बेटे को अपनी मां का हत्यारा बना दिया. आरोपी नाबालिग ने पुलिस के सामने कबूला है कि उसकी मां उसे पबजी गेम खेलने पर रोक टोक करती थी, इसी से खफा होकर उसने रविवार की आधीरात को पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मां के सिर पर गोली मार दी.

मां की मौत के बाद उसने शव को कमरे में बंद कर दिया और छोटी बहन को धमकाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया. पूरे दो दिनों तक मां के शव के साथ इसी घर में बंद रहा. शव से जब बदबू आने लगी तो इसे छिपाने के लिए आरोपी बेटे ने घर में रूम फ्रेशनर का छिड़काव किया. इसके बावजूद पड़ोसियों तक शव की बदबू पहुंच गई. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, फिर मामले का खुलासा हुआ. लड़के के पिता सेना में हैं और बंगाल में तैनात हैं. इस घर में मां और दोनों बच्चे अकेले ही रहते थे. पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर घर में छोड़ी हुई थी.

Please Share On

बिहार में निर्भया कांड, बेतिया से पटना आ रही लड़की के साथ बस में गैंगरेप, आरोपी ड्राइवर- खलासी गिरफ्तार

Please Share On

Desk: बेतिया में दिल्ली के निर्भया कांड जैसा मामला सामने आया है. यहां एक बस में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात से हड़कंप मच गया है. पीड़िता को बस से अर्धबेहोशी की हालत में बरामद किया गया जिसके बाद उसके साथ गैंगरेप की वारदात का खुलासा हुआ. पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वो पटना जाने के बस में सवार हुई थी, लेकिन बस के चालक, खलासी और एक अन्य व्यक्ति ने उसे कोल्ड ड्रिंक ने नशे की गोली मिला कर बेहोश कर दिया और उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.

पीड़ित लड़की के बयान पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस बस को भी जब्त कर लिया है जिसमें इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, लड़की को पुलिस कस्टडी में रखा गया है और उसका मेडिकल जांच कराया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता को बेतिया बस स्टैंड में पटना जाने वाली एक बस से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि वो पटना जाने के लिए सोमवार की रात को बस में सवार हुई थी, लेकिन उसे अकेला देख कर चालक और खलासी ने उसके साथ गैंगरेप किया और बाद में बस को बंद कर फरार हो गए. मंगलवार की सुबह पीड़ित लड़की को स्थानीए लोगों ने अर्धबेहोशी की हालत में बस से बरामद किया और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद नगर थाना और महिला थाना की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Please Share On

फोन कर कहा दोस्त बगीचा में आ जाओ ताड़ी पिलाएंगे, तेजाब पिलाकर मार डाला

Please Share On

Desk: गोपालगंज में एक युवक की लाश मिली है. उसे तेजाब पिलाकर मारा गया है. दिलदहला देनेवाली ये वारदात मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झझवा गांव की है. पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल से एक ग्लास में तेजाब बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान हरवश राय के बेटे अरुण कुमार के रूप में हुई है.

परिजनों का आरोप है कि अरुण कुमार सिंह की हत्या साजिश के तहत की गई है. अपराधियों ने उन्हें ताड़ी पिलाने के लिए फोन कर बुलाया था और उसे लेकर बागीचे में गए थे. बागीचे में अरुण को ताड़ी के बदले तेजाब पिलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई. उसके शरीर पर कई जगह रॉड से हमले के निशान मिले हैं. तेजाब से चेहरा और गर्दन जला हुआ है. पुलिस ने तेजाब हमले की पुष्टि की है. हत्या के बाद रविवार देर रात में ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. सोमवार को गांव में दाह-संस्कार किया गया. अरुण कुमार सिंह पर पहले भी बम से हमला हो चुका है. परिजनों के मुताबिक 1 जनवरी 2019 में बम से हमला हुआ था. छह महीने पहले गोली मारी गई थी. इस हमले में भी उनकी जान बच गई थी. लेकिन उनके करीबी रहे रविंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. तीसरी बार अपराधियों ने फिर से हत्या का प्लान बनाया और इस बार वे कामयाब हो गए. हत्या रविवार को हुई, लेकिन उन्हें शनिवार को ही अपराधी घर से बुलाकर लेकर गए थे.

इधर, हत्या की जांच करने के बाद पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से अबतक लिखित शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने परिजनों से हत्या के मामले में एफआइआर के लिए आवेदन मांगा है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मौत के अलग-अलग कारणों की जांच की जा रही है. जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, जमीन को लेकर पड़ोसियों का उनका विवाद चल रहा था. घटनास्थल से एक ग्लास में तेजाब मिला है, जिससे स्पष्ट हो पाया है कि युवक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जलाया गया है. बता दें कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झझवा गांव के रहनेवाले हरवश राय के बेटे अरुण कुमार सिंह को किसी ने शनिवार को कॉल कर घर से बुलाया और उसके बाद रविवार तक कोई अता-पता नहीं चला. रविवार की देर शाम परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो गांव के बगीचे में ही उनका शव मिला. घटनास्थल पर ग्लास में तेजाब मिला है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मांझा पुलिस ने स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया. हालांकि अबतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

 

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sheikhpura Live| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

Please Share On

ट्रेनी IPS की शानदार तरकीब, फेसबुक पर लड़की के नाम से आईडी बनाकर आरोपी को पकड़ा, हो रही चर्चा

Please Share On

Desk: सोशल मीडिया साइट्स पर इन दिनों लगभग हर कोई काफी एक्टिव भी है. इसी का फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने एक बड़े केस को सुलझा दिया है. दरअसल प्रयागराज की एक लड़की को अगवा करने का आरोप एक युवक पर लगा था. युवती को लेकर आरोपी मुंबई भाग गया था और मोबाइल बंद होने के कारण लोकेशन ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन पुलिस ने एक लड़की की फेसबुक आईडी बनाकर आरोपी युवक को अपने जाल में फंसा लिया. फेसबुक आईडी के जरिए आरोपी युवक तो अरेस्ट किया, साथ ही अगवा की गई युवती को भी बरामद कर लिया.

शहर यमुनापार इलाके के रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी के अगवा होने की रिपोर्ट घूरपुर थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी सुरजीत नाम के युवक की तलाश शुरू की तो पता चला वह मुंबई जाकर रह रहा है. आरोपी को ट्रेस करने का इकलौता जरिया मोबाइल था जो कि स्विच ऑफ आ रहा था.

इसी बीच पुलिस को एक बात का पता चला कि आरोपी युवक फेसबुक साइट पर बहुत ज्यादा एक्टिव है. यह देखते हुए ट्रेनी आईपीएस चिराग जैन ने एक फर्जी लड़की की फेसबुक आईडी बनाई और आरोपी युवक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. युवक ने उसे एक्सेप्ट कर लिया और यहीं से वह पुलिस के जाल में फंस गया. फेसबुक पर बातचीत में युवक से फोन नंबर मांगा गया. आरोपी ने जैसे ही फेसबुक चैट पर अपना नंबर दिया, उसी नंबर के आधार पर उसे ट्रेस कर अरेस्ट कर लिया गया. यही नहीं, प्रयागराज घूरपुर की रहने वाली अगवा की गई युवती को भी बरामद कर लिया है.

Please Share On

*पहले ठेला पर सब्जी बेचने जा रहे पुत्र को पीटा बाद में छुड़ाने आए मां को भी नहीं छोड़ा*

Please Share On

(Umesh kumar Badhiya)बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के छोटी संगत मोहल्ला मेंमामूली विवाद में पड़ोसियों ने एक विधवा महिला और उसके पुत्र की पिटाई कर दी.मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पीड़ित महिला के द्वारा मिशन ओपी थाना में आवेदन भी दिया गया है.घटना के संबंध में महिला रूबी देवी ने बताया कि उसके पति शंकर प्रसाद की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई है.परिवार को चलाने के लिए उसका नाबालिक बेटा

प्रत्येक दिन ठेला पर सब्जी बेचने के लिए घर से निकलता है. शनिवार को भी सब्जी बेचने के लिए उसका पुत्र घर से निकल रहा था.उसी समय भारत प्लाई नामक दुकान के काउंटर में गलती से सब्जी लदा हुआ ठेला थोड़ी सी टकरा गई. इसी बात को लेकर कृष्णा गुप्ता, नारायण गुप्ता और गुड्डू गुप्ता ने उसके पुत्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. पुत्र को छुड़ाने के लिए जब महिला वहां पहुंची तो महिला के साथ भी अभद्र तरीके से मारपीट करते हुए गाली गलौज किया गया. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद झगड़े को शांत कराया गया. इसके बाद महिला सीधे थाने पहुंची और तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे डाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

*साइबर अपराधियों के निशाने पर आए ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक..कैनरा बैंक के सीएसपी संचालक हुआ ठगी का शिकार*

Please Share On

(Umesh kumar Barbigha)साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने इस बार केनरा बैंक के सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हुए हजारों का चूना लगा दिया.घटना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मालदह गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र सोनू कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि एक मोबाइल नंबर 8233345644 से मेरे मोबाइल पर कॉल आया और खुद को आधार-पे डिजिटल कंपनी का कर्मी बताया.उधर से बताया गया कि आप

अगर आधार-पे एप्लीकेशन के जरिए पैसे की निकासी और जमा करेंगे तो आपको अधिक कमीशन दिया जाएगा. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए पीड़ित सोनू कुमार के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए एक लिंक भेजा गया.सोनू कुमार ने एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के दो ग्राहकों का पैसा निकाला लेकिन दोनों बार पैसा फंस गया. इसके बाद उसने उस नंबर पर संपर्क किया जिसके जरिए उन्हें एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए कहा गया था.दो दिनों तक फोन रिसीव नहीं होने के बाद सोनू कुमार को ठगे जाने का एहसास हुआ. तब मामले को लेकर शनिवार को उसने बरबीघा थाना में साइबर क्राइम से संबंधित एक मामला दर्ज कराया.इस धोखाधड़ी में उसे 10000 रुपये का नुकसान हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

Please Share On