बरबीघा पुलिस की बड़ी कार्रवाई..भारी मात्रा में लावारिस गाड़ी से विदेशी शराब किया बरामद

Please Share On

Barbigha:-लावारिस अवस्था में सड़क किनारे खड़ी एक टाटा सुमो गाड़ी से बरबीघा पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है.पुलिस ने यह शराब सामस गाँव के मोड के पास से बरामद किया है.इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि बरबीघा थाना पुलिस रात्रि 4 बजे एक गांव में छापेमारी करके वापस थाने लौट रही थी.

लौटने के क्रम में सामस गांव के मोड पर सड़क किनारे खड़ी एक सूमो विकटा(गाड़ी संख्या- BR 01PD-2653) पर पुलिस की नजर पड़ी. पहले पुलिस ने गाड़ी मालिक का खोजबीन किया लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला. इसके बाद गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ पाया गया. बरबीघा पुलिस ने तुरंत गाड़ी को जप्त कर थाने लेकर चली गई.

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के अंदर इंपीरियल ब्लू कंपनी का 375 एमएल का 232 बोतल इसी कंपनी का 750 एमएल का 106 बोतल यानी कि कल 338 बोतल में 166 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिक की दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On

शराबी बेटे ने मारपीट कर पिता का हाथ तोड़ा..प्राथमिकी दर्ज करवाने पहुंच गए थाने

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के बभनबीघा गांव में शराबी बेटे ने पिता के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उनका एक हाथ तोड़ दिया. मामले को लेकर घायल पिता रजनीश कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि उसका छोटा बेटा नीतीश कुमार उर्फ हग्गु दिन रात शराब के नशे में धुत रहता है.

पिता अपने बेटे को शराब नहीं पीने को लेकर समझा रहे थे.इसी बात से वह नाराज हो गया और लकड़ी के मजबूत बेत से पिता को बेरहमी से पीट दिया.इस घटना में उनका एक बाया हाथ टूट गया. घटना को अंजाम देने के बाद बेटा घर से फरार बताया जा रहा है.

मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है.फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करेगी.

Please Share On

गुमटी तोड़कर हजारों की सम्पति चुराई..एक महीने के अंदर तीसरी बार चोरों ने बनाया निशाना

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के केनरा बैंक के पास सड़क किनारे स्थित एक गुमटी में बीती रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.इस घटना में दुकानदार को लगभग दस हज़ार की संपत्ति से अधिक का नुकसान हो गया.पीड़ित सकलदेव नगर मोहल्ला निवासी निवास कुमार ने बताया कि एक महीना के अंदर उसके गुमटी में तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

इस बार भी चोरों ने गुमटी में रखा हुआ चॉकलेट, बिस्किट, गुटका के साथ-साथ ₹5000 मूल्य की कीमती बैटरी की भी चोरी कर ली. दुकानदार ने बताया कि पिछली बार चोरी की घटना का प्राथमिक दर्ज करवाने बरबीघा थाने गए थे.लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया था.इसलिए इस बार कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है.

उसने बताया कि पिछले 16 साल से गुमटी चला कर ही वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है.वही टाउन थाना से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे स्थित गुमटी में चोरी होने के बाद लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Please Share On

शेखपुरा और जमुई में चल रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश आधा दर्जन गिरफ्तार..SP कार्तिकेय शर्मा की बड़ी कार्रवाई

Please Share On

Barbigha:-अपने बेहतरीन अनुसंधान के कार्य के लिए सम्मानित हो चुके शेखपुरा के तेज तर्रार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने एक और बड़ी कार्यवाई करते हुए शेखपुरा  और जमुई जिला में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. मौके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अर्ध निर्मित देसी पिस्टल, पिस्तौल बनाने का सामान तथा 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए शनिवार को पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के बाउघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आलापुर गांव में मिनी गन फैक्ट्री चला जा रहा है.

सूचना के बाद आलापुर गांव में मोहम्मद नेहाल के पुत्र मो कैसर के घर में छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान मोहम्मद कैसर के साथ-साथ जमुई जिला के आडसर गांव निवासी एजाज अहमद के पुत्र अब्दुल्ला इमाम को आधा दर्जन अर्ध निर्मित देसी पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद शेखपुरा पुलिस ने इसके बाद जमुई जिला के आडसर गांव में भी छापेमारी किया. जहां से पुलिस को दो अर्थ निर्मित देसी क्रिस्टल तथा मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में इस्तेमाल होने वाले औजार और अन्य सामग्री बरामद किया गया.

पुलिस ने मौके से आठ अर्ध निर्मित देसी पिस्टल के साथ हैंड ड्रिल मशीन तथा उसका प्लेट,11 पीस रेती,हथोड़ा,दो पीतल का रॉड, 9 पीस हेक्सा ब्लेड,पेचकस,पिलास, बड़ा और छोटा मिलाकर कुल 11 मोबाइल के साथ-साथ आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में से शेखपुरा जिला के आलापुर गांव निवासी मोहम्मद नेहाल के पुत्र मोहम्मद कैसर, तथा जमुई जिला के आडसर गांव निवासी एजाज अहमद के पुत्र अब्दुल्ला इमाम, मोहम्मद कलामुद्दीन के पुत्र शहजादा आलम, गफ्फार साह के पुत्र मोहम्मद दानिश शाह, मोहम्मद उमर के पुत्र मोहम्मद चांद, तथा मो० समीद के पुत्र तस्लीम अंसारी शामिल है.

Please Share On

Sp की बड़ी करवाई..जिले में बैंकों के आसपास लूट कांड को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा..नगदी और मोटरसाइकिल भी हुआ बरामद

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के विभिन्न बैंकों के आसपास रुपया निकाल कर जाने वाले लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले कोढ़ा गिरोह के चार सदस्यों को शेखपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में बताया कि सभी लुटेरे कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के रहने वाले हैं.ये लोग रुपया लूटने के साथ-साथ बाइक की चोरी और राजगीरों से भी लूटपाट किया करते थे.उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में ही जिले में गठित चार अलग-अलग घटनाओं के बाद पुलिस लगातार गिरोह को पकड़ने के लिए अनुसंधान कर रही थी. इसी मामले में चार अपराधियों को हथियार, नगदी रुपया, बाइक चुराने वाली मास्टर चाबी आदि के साथ गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जिले के शेखपुरा थाना में काण्ड सं०-27/23, 428/23, 492/23 तथा शेखपुरा के सिरारी थाना में काण्ड सं०-514/23 संबंधित पिड़ित व्यक्तियों के द्वारा दर्ज कराया गया था.उक्त काण्डों के दर्ज होने के बाद उसके उदभेदन तथा संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में एक टीम का गठन कर कार्रवाई प्रारंभ की गई थी.इसी कार्रवाई के दौरान 18 अगस्त यानी की शुक्रवार को सभी चार अपराधियों को शेखपुरा नगर क्षेत्र के मेंहुस मोड़ के पास से लूट की योजना बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.कड़ाई से पूछताछ के बाद अपराधियों ने अपना अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

इन सभी घटनाओं को दिया गया था अंजाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त गिरफ्तार अपराधियों ने पूछ-ताछ के क्रम में इस बात को स्वीकार किया कि वे सभी लोग पूर्व में कटिहार आदि जगहों में मोटरसाईकिल चोरी कर विक्री का कार्य करते थे.फिर ज्यादा पैसा कमाने के लिए बैंक से रूपया निकालकर जाने वाले लोगों से पैसा वाला बैग छीन लेने का योजना बनाया.इसी योजना के तहत वे सभी लोग
होली के समय शेखपुरा आये थे.विभिन्न बैंका का रेकी करने के बाद पहली घटना को अंजाम 26 अप्रैल को दिया गया.अपराधियों ने इस घटना के दौरान दल्लु मोड़ के पास उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक के कर्मी को शाम में पैसा कलेक्शन कर जाने के दौरान उसके मोटरसाईकिल में धक्का
मारकर गिरा दिया तथा उसके पास से 42 हजार नगद, टैबलेट, बायोमैट्रिक मशीन, डायरी लूट लिया गया.दूसरी घटना 11 जुलाई को घटी जिसमे चॉदनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसा लेकर निकले व्यक्ति से डेढ़ लाख रूपया लूट लिया. तीसरी घटना 27 जुलाई को घटी जब अपराधी और एक मोटरसाइकिल सवाल को धक्का देकर उसे ₹30000 लूट लिया था. चौथी घटना 7 अगस्त को घटी जब चांदनी चौक स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर जा रही एक महिला से डेढ़ लाख रुपया लूट लिया गया.

घटना कौ अंजाम देने से पहले बैंक में करते थे रेकी

चारो अपराधियों के द्वारा यह भी बताया गया कि लूट की घटना को अंजाम देने के पूर्व उसका दो साथी बैंक के अन्दर लोगों पर पैसा निकालने के दौरान नजर रखते थे,जबकि दो साथी बाहर में खड़े रहते थे.उक्त चारो गिरफ्तार अपराधियों के पास से सिरारी के पास जयमंगला रोड में लूटे गए रुपए को भी बरामद किया गया है.इसके अलावा उन लोगों के पास से मोटरसाईकिल चोरी करने को लेकर बनाये मास्टर चाभी तथा दो मोटरसाईकिल चोरी का बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद मोटरसाईकिल का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के उपरान्त काण्ड दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.गिरफ्तार चारो अपराधियों को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया.

*इन लोगों को किया गया की गिरफ्तार*

01.रितीक कुमार पिता स्व० रमेश यादव
02. आकाश कुमार यादव पिता स्व० छविलाल यादव,
03. विनय यादव पिता स्व0 तुलसी यादव,
04. रोमीत कुमार पिता रोबीन यादव सभी सा० – नया टोला, जुराबंगज, थाना- कोढ़ा, जिला – कटिहार

Please Share On

शौच गई लड़की से छेड़खानी का हुआ प्रयास..विरोध करने पर लड़की की मां को मनचले ने मारपीट कर हाथ तोड़ा

Please Share On

Barbigha:-प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शुक्रवार की देर संध्या खेतों की तरफ शौच करने गई एक लड़की के साथ गांव के ही मनचले मानो राउत के द्वारा छेड़खानी का प्रयास किया गया. यही नहीं विरोध करने पर लड़की की मां का बेरहमी से मारपीट कर एक हाथ भी तोड़ दिया गया. घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए पड़ोसियों की मदद से रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

घटना के संबंध में महिला ने बताया कि बरसों पूर्व उसके पति बच्चों संग उसे छोड़कर चले गए हैं. जैसे तैसे मजदूरी करके वह अपना और बच्चों का गुजारा करती है. शुक्रवार को भी मां और बेटी खेतों की तरफ से धान रोपकर कर वापस लौट रही थी.रास्ते में उसकी बेटी शौच के लिए रुक गई. अंधेरे का फायदा उठाकर मानो राउत के द्वारा उसकी बेटी के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया. लेकिन बेटी द्वारा शोर मचाने के बाद मां वहां पहुंच गई. मामले को लेकर मां ने इस बात का विरोध जताया तो मानो रावत ने मां को बेरहमी से पीट दिया.

इस घटना में उसका बाया हाथ कई जगह से टूट गया. मामले को लेकर जयरामपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

बरबीघा में उचक्को का गैंग हुआ फिर सक्रिय महिला का चैन छीनने का हुआ असफल प्रयास

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के फैजाबाद रोड में शुक्रवार की संध्या चैन स्नैकर्स गिरोह के सदस्यों के द्वारा एक महिला का चैन छिनने का असफल प्रयास किया गया. महिला की पहचान दिनकर नगर मोहल्ला निवासी सत्येंद्र सिंह की पत्नी के रूप में की गई. महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ पैदल ही बाजार जा रही थी. पीछे से बाइक पर सवार दो युवक लगातार उनका पीछा कर रहे थे.

लेकिन उसे नजरअंदाज करते हुए फैजाबाद रोड होते हुए दोनों पति-पत्नी साथ में बाजार जा रहे थे.रिलायंस टावर के पास पहुंचते ही बाइक से सवार उच्चके उनसे आगे निकल गया.थोड़ी दूर जाने के बाद बाइक मोड़कर वापस आया और चैन छीनकर भागने का प्रयास किया. लेकिन महिला की सजकता की वजह से उचक्के चैन छिनने में असफल रहे.

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया.लेकिन तेज गति से बाइक चलाते हुए दोनों हटिया मोड़ की तरफ भाग निकले. इस घटना के बाद एक बार फिर से बरबीघा में चैन स्नैकर्स गिरोह के सक्रिय होने की बातें होने लगी है

Please Share On

बिजली चोरी और जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज..7 नामजद जबकि 10 अज्ञात पर हुआ मुकदमा

Please Share On

Barbigha:-बिजली चोरी को लेकर बरबीघा बिजली विभाग का छापेमारी अभियान लगातार जारी है.शनिवार को भी बरबीघा थाना में बिजली चोरी को लेकर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.इस संबंध में विभाग के कनीय विद्युत अभियंता रवि रंजन कुमार ने बताया कि गोड्डी गांव में विद्युत कर्मियों के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया गया था.छापेमारी के दौरान कुल पांच लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया.

पकड़े गए लोगों में से जलेश्वर पासवान के ऊपर ₹6714, गेनधारी पासवान के ऊपर 6964 रुपया, कंचन देवी के ₹14979, भासो दास के ऊपर 24890 तथा इंद्रजीत कुमार के ऊपर ₹63077 का जुर्माना लगाया गया है. जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि इन सभी के ऊपर पूर्व में बिजली बिल बकाया था.इसके बावजूद सभी लोग अलग से ठोका फंसाकर घर में बिजली का उपयोग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों के साथ काफी बदसलूकी भी की गई है.

यही नहीं बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया है.उक्त सभी उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली चोरी का मामला दर्ज होने के साथ-साथ दो अन्य लोगों के विरुद्ध जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट करने संबंधी एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट करने का आरोप इंद्रजीत पासवान और विनय कुमार के साथ-साथ दस अज्ञात लोगों पर लगाया गया है.थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Please Share On

चापाकल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा

Please Share On

Barbigha:- चापाकल पर पानी भरने के विवाद में दबंगों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मारपीट की यह घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के मालदह पंचायत अंतर्गत मलिलचक गांव में घटी.इस घटना में चमन मांझी का पुत्र संटू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि शनिवार को दोपहर में उसकी भांजी चुनचुन कुमारी गांव के चापाकल पर पानी भर रही थी. पानी भरने के दौरान पड़ोस के संजय मांझी की पत्नी दुलारी देवी से उसकी भांजी का विवाद हो गया. दोनों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने के लिए संटू मांझी वहां पहुंचा लेकिन विवाद और बढ़ गया.

इस दौरान संजय मांझी उसका बेटा संदीप मांझी तथा दामाद शंकर मांझी आदि ने मिलकर संटू मांझी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल संटू मांझी को अचेत अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. इलाज करवाने के बाद उसके द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि प्रथम दृष्टि यह पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है. मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

बरबीघा के दवा दुकान में हुई चोरी लैपटॉप नगदी समेत दवाई तक ले भागे चोर

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के पुरानी शहर मोहल्ला में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा मां तारा मेडिको में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में चोरों द्वारा दुकान में रखा हुआ लैपटॉप, लगभग पचास हजार रुपया नगद तथा पच्चीस हजार रुपया मूल्य की विभिन्न कंपनी की दवाई की चोरी कर ली गई.

मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घटना को लेकर दुकानदार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि 10:00 बजे के आसपास वे दुकान बंद करके नगर क्षेत्र के गंजपर मोहल्ला स्थित अपने घर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर उनके पांव तले जमीन खिसक गई.

उन्होंने बताया कि चोर छत के सहारे पीछे के रास्ते से दुकान में प्रवेश कर गए.दुकान में रखा लैपटॉप नगदी सहित दवाई की चोरी कर ली गई. तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया. वही इस घटना के बाद बरबीघा के व्यापारी वर्ग के लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. व्यापारिक वर्ग के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में स्थानीय सीसीटीवी फुटेज और टावर डंपिंग के माध्यम से चोर को पकड़ने का मांग किया है.

गौतलब हो कि इससे पहले भी बरबीघा में अनगिनत चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन अधिकांश मामले में आज तक पुलिस के हाथ खाली है.घटना घटित होने के बाद मामला पुलिस के फाइलों तक ही सिमट कर रह जाता है.

Please Share On