*बरबीघा का कई युवक शेखपुरा में जाकर राह चलते लोगों से छीनते थे मोबाइल..एक से एक भेटनर हुआ गिरफ्तार*

Please Share On

Sheikhpura:-बरबीघा नगर क्षेत्र के कई युवक गैंग बनाकर शेखपुरा में पिछले कई दिनों से राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दे रहे थे. आखिरकार अनुसंधान के क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर स्पेशल टीम ने चार लड़कों को धर दबोचा है.इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि शेखपुरा में मोटरसाईकिल सवार दो युवक

मोबाईल छिनने की घटना को अंजाम दे रहे है. इसी तरह की एक घटना को लेकर शेखपुरा थाना में गिरहिंडा निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र भरत कुमार के द्वारा एक प्राथमिकी शेखपुरा थाना कांड संख्या – 307/22 दर्ज कराई गई थी. बदमाशों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब जगदीश प्रसाद के पुत्र भरत कुमार मोबाइल से बात करते हुए पैदल घर की तरफ जा रहे थे.उसी क्रम में वाईक सवार दो व्यक्तियों द्वारा इनका मोबाईल झपट लिया गया था.उक्त घटना घटित होने के पश्चात कांड के उदभेदन और अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया.गठित टीम के द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से छिना गया मोबाईल की बरामदगी भी की गई.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तारी

01. गिरिराज कुमार पे० – रामू यादव, सा० – बरबीघा, थाना- बरबीघा जिला – शेखपुरा.
02. रौनक कुमार, पे0–नरेश प्रसाद, सा० – बुल्लाचक, थाना – मिशन ओ०पी०, जिला – शेखपुरा.
03. मोनू कुमार, पे० – अशोक प्रसाद, सा0- ससोर, थाना- सरमेरा, जिला – नालंदा.
04. चंदन कुमार, पे० – महेश चौधरी, सा0- फैजाबाद, थाना- बरबीघा, जिला- शेखपुरा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बदमाशों के पास से चोरी का 4 मोबाइल व एक अपाचे बाइक भी बरामद किया गया है. यही नहीं इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है. गौरतलब हो कि बरबीघा में भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

Please Share On

*बदमाश युवकों ने दुकान के आगे से हटने के लिए कहने पर दुकानदार की कर दी जमकर पिटाई मामला दर्ज*

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर बीती रात्रि कुछ युवकों के द्वारा एक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में धर्मपाल कुमार नामक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसको परिजनों के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति शिशुपाल कुमार

चांदनी चौक पर फर्नीचर की दुकान चलाता है. संध्या में कुछ युवक उसके दुकान के सामने खड़े थे. शिशुपाल कुमार ने दुकान के आगे से युवको को सिर्फ हटने के लिए बोला था. इस बात से नाराज दुकान के आगे मौजूद युवक अनुराग कुमार, अविनाश आर्या, गौरव कुमार के दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगे.जब धर्मपाल कुमार ने मना किया तो उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें से धर्मपाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वही घायल दुकानदार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.घायल दुकानदार की पहचान शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के बंगाली पर मोहल्ला वार्ड नंबर 11 के उमेश महतो के पुत्र धर्मपाल कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Please Share On

*अभी अभी जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई गोलीबारी..एक व्यक्ति को लगी गोली पिस्टल के साथ दो लोग गिरफ्तार*

Please Share On

शेखोपुरसराय:शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंबारी गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हो गई. इस घटना में बूंदी नामक व्यक्ति को पैर में गोली भी लगी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है.घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश यादव के पुत्र के साथ साथ एक अन्य को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन

थानाध्यक्ष के द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही है. घटना के संबंध में घायल के भाई जगदीश यादव ने बताया कि पड़ोसी दिनेश यादव के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.इसी विवाद में दिनेश यादव ने अकेला जानकर बूंदी यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. देखते ही देखते थोड़ी देर के लिए गांव रन क्षेत्र में बदल गया और ताबड़तोड़ गोली चलने लगी.इस घटना में बूंदी यादव को पैर में भी गोली लगी. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हथियार के साथ धर दबोचा तब जाकर मामला शांत हुआ.फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल चल कर रही है.

Please Share On

राजो सिंह हत्या मामले में आ जाएगा कोर्ट का अंतिम फैसला..सभी की निगाहे न्ययालय पर

Please Share On

Sheikhpura:कांग्रेस के दिग्गज और शेखपुरा के संस्थापक माने जाने वाले पूर्व सांसद राजो सिंह हत्या मामले में शुक्रवार को न्यायालय का फैसला आएगा. सभी की निगाहें न्यायालय के 17 साल बाद आने वाले फैसले पर टिकी हुई है. 9 सितंबर 2005 के संध्या में हथियारबंद बदमाशों द्वारा घटना कारित करने को लेकर यह मामला निचली अदालत से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक जाने के बाद यह फैसला सामने आ रहा है. विधायक और सांसद

मामलों के विशेष न्यायाधीश एडीजे तृतीय संजय सिंह द्वारा निर्णय सुनाया जाएगा. राजो सिंह की हत्या ने जिले की राजनीति को पूरी तरह हिला कर रख दिया था. हालांकि बाद में इस हत्या को लेकर राजनीति के दांव पेच देखने को मिले. इस मामले में आने वाला न्यायालय का फैसला जिले के राजनीति पर प्रभाव डालने का काम करेगा. इसके पूर्व इस मामले में कुख्यात अशोक महतो को साक्ष्य के अभाव में रिहा किया जा चुका है. अभी इस मामले में शंभू यादव, अनिल महतो, बच्चू महतो, पिंटू महतो, और राजकुमार महतो के खिलाफ निर्णय सुनाया जाएगा. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि हत्या के तुरंत बाद सदर थाना शेखपुरा में दर्ज प्राथमिकी में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, तत्कालीन जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, नगर परिषद शेखपुरा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश यादव, टाटी पुल नरसंहार के सूचक मुनेश्वर प्रसाद, लट्टू पहलवान सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लेकिन इस मामले में पुलिस ने मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, लड्डू पहलवान, मुकेश यादव और मुनेश्वर प्रसाद को हत्या के मामले में आरोप पत्र समर्पित नहीं किया था. इस मामले की एक अन्य अभियुक्त कमलेश महतो की मृत्यु भी हो चुकी है. इस मामले में लगातार नजर रखने वाले जानकारों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को न्यायाधीश संजय सिंह ने मामले की कार्रवाई पूरी कर ली थी और निर्णय सुनाने की तिथि शुक्रवार 3 जून को निर्धारित किया है. हत्या के समर्थन में अभियोजन द्वारा कुल 36 गवाह प्रस्तुत किए गए. जिसमें इस मामले के सूचक राजो सिंह के पौत्र बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के अलावा उनके ग्रामीण, प्रत्यक्षदर्शी, पुलिस पदाधिकारी, डॉक्टर आदि शामिल हैं. मामले में बचाव पक्ष की ओर से न्यायालय के समक्ष जोरदार दलील दी गई. जिसमें सभी अभियुक्तों को निर्दोष बताया गया और अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य को खोखला बताते हुए सभी को इस मामले में झूठा फंसाने का तर्क रखा गया.

 

Please Share On

सुहागरात पर दूल्हे की जगह चुपके से आया दोस्त, 7 साल बाद आया बड़ा फैसला

Please Share On

Desk: सिंगापुर में 2016 में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना हुई. करीबी दोस्त की शादी में पहुंचे एक शख्स ने दोस्त की दुल्हन से छेड़छाड़ की थी. अब सात साल बाद आरोपी को मामले में दोषी पाया गया है.

हालांकि, यह जंग आसान नहीं थी. आरोपी ने खुद को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का पूरा जोर लगाया था. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित महिला का पति के साथ तलाक हो गया. 2016 में दुल्हन और उसके पति ने शादी की रस्मों के बाद अपने ब्राइडल सुइट में एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में दोषी भी पहुंचा था. इस दौरान सभी ने जमकर शराब पी थी. पीड़िता की उम्र अब 39 और दोषी शख्स की 42 साल हो चुकी है.

पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि शादी की थकावट के बाद वह अपने बेडरूम में सोने चली गई थी. महिला ने बताया कि नींद में ही अचानक उसे लगा कि कोई उसकी छाती और प्राइवेट पार्ट को छू रहा है. यह सुबह छह बजे के आसपास हुआ. महिला ने कहा कि अंधेरे की वजह से मुझे लगा कि वह मेरे पति हैं. मैंने उस शख्स को अपना पति समझकर नहाने के लिए कहा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस बीच छेड़छाड़ होती रही.

महिला का कहना है कि इसके बाद वह बेडरूम से बाहर चली गई. महिला को बाहर आकर पता चला कि उसके पति सुइट के लीविंग रूम में सो रहे हैं. इसके बाद महिला ने पति को नींद से उठाकर पूरी घटना बताई. जब पीड़ित महिला ने इस पूरी घटना के बारे में अपने पति को बताया, उस समय आरोपी ने कबूला था कि उसने महिला की छाती और प्राइवेट पार्ट को छुआ था. इस घटना के सामने आने के बाद महिला के पति ने आरोपी दोस्त को वहां से चले जाने को कहा, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया.

Please Share On

*जिस दिन होना था सेवानिवृत उसी दिन राजस्व कर्मचारी सहित एक अन्य पर DM की गिरी गाज*

Please Share On

बरबीघा:-शेखपुरा के जिलाधकारी सावन कुमार का जिले के विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई बदस्तूर जारी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज व्यवस्था के बाद अब जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध तरीके से दाखिल खारिज पर डीएम की पैनी नजर पड़ी. जांच पड़ताल के दौरान इसकी भेंट रिटायरमेंट के दिन ही एक राजस्व कर्मचारी चढ़ गए.जिलाधिकारी के जनता दरबार में

मिली शिकायत के बाद बरबीघा प्रखंड के विवादित राजस्व कर्मचारी रामविलास सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.इसके अलावा अंचल कार्यालय के नाजिर प्रसेनजीत कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. दोनों के ऊपर जमीन की दाखिल खारिज को लंबित रखने के साथ-साथ दाखिल खारिज के दौरान मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया गया है. जनता दरबार में की गई शिकायतों के अनुसार दोनों लगातार दाखिल खारिज में मोटी राशि का डिमांड करते थे. डिमांड के अनुसार राशि नहीं देने के बाद दाखिल खारिज को या तो रद्द कर दिया जाता था या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता था. सूत्रों के मुताबिक दिन भर दोनों के कार्यालय में जमीन के दलालों का अड्डा भी लगा रहता था.जमीन के दलाल नाजिर के कार्यालय के बगल वाले कुर्सी पर बैठकर अपने मनमर्जी तरीके से दाखिल खारिज का काम करवाते थे.यही नहीं कई बार किसी की जमाबंदी को दूसरे के नाम पर चढ़ा देने का आरोप भी दोनों के ऊपर लगातार लगते रहता था. बताते चलें कि रामविलास सिंह 31 मई को है सेवानिवृत होने वाले थे.हालांकि ऐसा माना जा रहा की पैरवी और पहुंच के दम पर फिर से उनकी सेवा में 2 साल विस्तार कर दिया गया था. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामविलास सिंह के ऊपर जिलाधिकारी विभागीय कार्रवाई करके उन्हें नौकरी से भी बर्खास्त कर सकते हैं. वही अंचल कार्यालय का गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद कई और राज खुलने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

Please Share On

देसी कट्टा के साथ 2 शख्स गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखपुरा थाना गस्ती टीम द्वारा 2 शख्स को कट्टा के साथ हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने जमुआरा गांव के सामने नीरपुर मोड के पास से दोनों को पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि जब गस्ती टीम वहां से गुजर रही थी तो सामने से गस्ती टीम को आता देख दोनों गिरफ्तार शख्स भागने लगे. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ. शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली गई जिसमें पुलिस ने 1 देसी कट्टा और 2 मोबाइल फोन दोनों के पास से बरामद किया है.

पुलिस ने गिरफ्तार शख्स की पहचान साजन कुमार और बिजली कुमार के तौर पर की है. साजन कुमार के पिता का नाम अनिल चौधरी है वहीं बिजली कुमार के पिता का नाम अनिल यादव है.

Please Share On

3 साल की मासूम पोती के साथ सगे दादा ने किया रेप, 3 दिन से आरोपी पुलिस को कर रहा था गुमराह

Please Share On

Desk: बिहार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां अपने ही दादा ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए तीन साल की मासूम पोती को हवस का शिकार बनाया और रेप की घटना को अंजाम दिया. रेप की इस घटना के बाद आरोपी और उसका पूरा परिवार पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन मधेपुरा जिले में हुई इस घटना का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में खुलासा कर लिया है.

मधेपुरा के सदर अनुमंडल के गम्हरिया थाना क्षेत्र में तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ था. इस केस में मधेपुरा पुलिस के सामने जो तथ्य लाए हैं, वो चौकाने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक बच्ची के साथ उसके दादा ने ही दुष्कर्म किया था जो की घटना की रात यानी बीते 25-26 मई को पीड़िता के बगल में ही सोया था. 3 साल की बच्ची से हुई दरिंदगी की इस घटना के बाद पुलिस को काफी गुमराह किया गया था. 3 दिनों तक इलाज और न्याय के लिए परिवार द्वारा भटकने की भी बात कही गई थी. जब मीडिया ने इस मामले को उठाया तो मधेपुरा के एसपी हरकत में आए और महज तीन घंटे में ही पूरे मामले का खुलासा हो गया और आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का अपना दादा ही निकला. दादा के इस कुकर्म को बच्ची की मां और गांव वाले भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, लिहाजा स्थानीय जनप्रतिनिधि इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

परिवार और लोगों के दावे के विपरीत पुलिस की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने मामले को दबाने की हर संभव कोशिश की लेकिन जब मामला हमारे संज्ञान में आयी तो त्वरित कार्रवाई की गयी. एसडीपीओ अजय नारायण यादव को घटना स्थल पर भेजा गया जिसके बाद पुलिस के कुछ ही समय के अनुसंधान में सब कुछ सामने आ गया. पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दादा ने भी पुलिस के पास अपना गुनाह काबुल कर लिया है.

Please Share On

DAV का आशिकबाज प्रिंसिपल, नर्स को पोर्न वीडियो भेजकर कहता था मजा आया ?, डीएवी ग्रुप ने किया सस्पेंड

Please Share On

Desk: डीएवी कपिलदेव के प्रिंसिपल पर यौन शोषण का केस दर्ज होने के बाद डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिन्हा को डीएवी ग्रुप ने सस्पेंड कर दिया गया है. इनकी जगह, एसके राणा को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. जबकि बी जोन के डायरेक्टर एमके सिन्हा को फिलहाल एफ जोन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस मामले को लेकर भाजयुमो ने स्कूल के सामने प्रदर्शन कर प्राचार्य पर कार्रवाई करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. जमकर नारेबाजी भी की.

इधर, प्राचार्य का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस ने शुक्रवार को भी प्राचार्य की तलाश में छापेमारी की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. प्राचार्य के खिलाफ नर्स ने ही यौन शोषण का आरोप लगा अरगोड़ा थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. जिसमें आरोप लगाया है कि प्राचार्य उसे वाट्सएप पर पोर्न वीडियो भेजता था. उससे वीडियो देखने की बात पूछा करता था. यहां तक कि ब्लड प्रेशर जांचने के लिए कमरे में बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट को गलत नियत से छूता था. उसके गेस्ट हाउस में आरोपित ने उसके कपड़े फाड़ दिए और गलत हरकत की थी. पीड़िता के अनुसार आरोपित प्राचार्य उसे अक्सर शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करता था. वाट्सऐप पर पोर्न वीडियो भेजकर अगले दिन पीड़िता से वीडियो देखने की बात पूछता था.

बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल पर पहले भी आरोप लग चुके हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर पुलिस में मामला दर्ज नहीं होने के चलते उस समय कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. डीएवी ग्रुप के पुराने कर्मी बताते हैं कि सिन्हा ने अपना करियर रामगढ़ जिले के गिद्दी इलाके के डीएवी से शुरू किया था. वहां भी इनके ऊपर यौन शोषण के आरोप लगे, लेकिन वहां से इनका दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया. डीएवी कपिलदेव सूत्रों ने बताया कि मनोज सिन्हा अपनी पावर की धौंस देकर कर्मचारियों को डरा कर रखता था. आवाज उठाने वालों को नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देता था. मनोज सिन्हा झारखंड जोन एफ का सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी भी थे. इस जोन में रांची, जमशेदपुर और खूंटी जिले के 10 महत्वपूर्ण डीएवी स्कूल आते हैं. इस पद से भी हटा दिया गया है.

Please Share On

पड़ोसी महिला को शख्स ने भेजा खत, न्यूड होकर एक फ्रंट और एक बैक का इमेज भेजो नहीं तो घर जला देंगे

Please Share On

Desk: एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाली महिला को धमकी भरा खत भेजा और पत्र में लिखा कि अगर उसने न्यूड फोटो नहीं भेजे तो वह उसका घर जला देगा. महिला अपने बच्चे के साथ घर में रहती थी. महिला की ओर से शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने 41 साल के गैरी ब्रैडवुड को अरेस्ट कर लिया है.

ब्रिटेन में रहने वाली महिला ने कहा कि वह अपने पड़ोसी की हरकतों से बेहद डरी हुई थी. उसका कहना था कि वो रात में सो भी नहीं पाती थी. महिला के मुताबिक उसका पड़ोसी उसे धमकी भरे लेटर भेजता था और उससे न्यूड फोटो की डिमांड करता था. आखिर में परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी.

पीड़ित महिला के मुताबिक, एक शख्स उसके घर के बाहर लगे लेटर बॉक्स में धमकी भरे पत्र रख जाता था. पत्र में लिखा होता था कि अपनी न्यूड फोटो ईमेल के जरिए भेजो नहीं तुम्हारा घर जला दूंगा. हैंड राइटिंग देखकर पहले तो महिला को लगा ये किसी बच्चे की हरकत होगी. लेकिन बाद में हकीकत कुछ और निकली.  दरअसल, शख्स की पहचान डोर बेल के पास लगे कैमरे से हुई. महिला ने शख्स की फुटेज पुलिस को सौंपकर पूरा मामला बताया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गैरी ब्रैडवुड को पकड़ लिया. ब्रैडवुड ने हाथ से लेटर में लिखा था- ‘मुझे अपनी न्यूड फोटो भेजो. एक फोटो फ्रंट की और एक बैक की, नहीं तो मैं तुम्हारा घर को जला दूंगा.

Please Share On