घोड़ा कटोरा में जंगल की सफाई के दौरान दिखा कुछ ऐसा की लोग हो गए हतप्रभ, लोगों ने कहा- यही है पूर्व MLA राजवल्लभ के अय्याशी का अड्डा

Please Share On

Desk: रेप कांड में सजा काट रहे नवादा से राजद के पूर्व MLA रहे राजबल्लभ यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं. राजबल्लभ यादव के चर्चा में आने की वजह है सुनसान जंगल में मिला उनका ठिकाना और स्विमिंग पूल. जेल में बंद पूर्व विधायक का ये ठिकाना और स्विमिंग पुल बिहार के नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड के घोड़ा कटोरा गांव के पास मिला है. यहां जलाशय निर्माण के दौरान सुनसान और घनघोर जंगल के बीच एक स्विमिंग पुल पर जब लोगों की नजर पड़ी तो वो भी हैरान रह गए.

यह स्विमिंग पूल रेप कांड में जेल में बंद नवादा से राजद के पूर्व विधायक राजबल्लव यादव के द्वारा 7 साल पूर्व बनवाया गया है. बताया जाता है कि विधायक ने यहां काफी जमीन खरीदी थी उसके बाद ही यहां मकान और स्विमिंग पूल बनवाया गया था. कहा जा रहा है कि जंगल में बनाए गए इस ठिकाने का मकसद गलत कार्यों को अंजाम देना था.

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मंत्री और राजद विधायक रहे राजबल्लभ यादव यहां जब भी आते थे तो इसी स्विमिंग पुल में स्नान करते थे और यहीं ठहरते भी थे. घनघोर जंगल की सफाई के दौरान टाईल्स मार्बल लगा स्विमिंग पूल बना देख हर कोई हैरान रह गया और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि गंगाजल उद्धव योजना के तहत जब गिरीयक के घोड़ा कटोरा में जंगल की सफाई कर जलाशय बनाने का काम शुरू किया गया तो जंगल के बीच एक अजीब सा मकान दिखाई दिया. जब ऊपर जाकर लोगों ने देखा तो स्विमिंग पूल मिला जिसमें टाइल्स-मार्बल लगा था. लोग इसे देखकर हैरान और हतप्रभ हो रहे हैं.

 

Please Share On

भाई की मौत के बाद धमकी देकर भाभी से देवर ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Desk: यूपी के नोएडा में भाभी ने देवर पर जान से मार डालने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि देवर उसे डरा धमकाकर कई बार दुष्कर्म कर चुका है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने आरोपी शोएब सैफी को सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया है. शोएब छिजारसी के सेक्टर-63 का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि 17 जनवरी 2020 को पीड़िता के पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद पीड़िता के अकेले होने का फायदा उठाकर शोएब लगातार अपनी भाभी को डरा धमका रहा था और जान से मारने की धमकी दिया करता था. पीड़िता ने इसका कई बार विरोध भी किया लेकिन देवर की धमकी के कारण वह चुप रही. देवर इसी का फायदा उठाकर उससे अक्सर रेप करता रहता था.

लेकिन अंत में परेशान होकर पीड़िता ने नोएडा के फेस-3 में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने शोएब सैफी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

Please Share On

दीदी का दीवाना देवर निकला दगाबाज, शादी के एक दिन बाद पत्नी को छोड़कर हुआ फरार

Please Share On

Desk: हम आपके हैं कौन फिल्म का एक गाना दीदी तेरा देवर दीवाना काफी मशहूर हुआ था. इस फिल्म में देवर को अपनी भाभी के बहन से इतना प्यार हो जाता है कि वह उसके साथ शादी करके पूरा जीवन बिताना चाहता था. लेकिन, रील लाइफ से अलग बिहार के छपरा जिले से एक ऐसी रियल लाइफ स्टोरी सामने आयी है जहां दीदी का देवर दीवाना नहीं बल्कि दगाबाज बन गया.

दरअसल सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में एक युवती को अपनी दीदी के देवर से प्यार हो गया. जिसके बाद घरवालों की सहमति से दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई. लेकिन, शादी के ठीक एक दिन बाद पति अपनी पत्नी को चकमा देकर फरार हो गया. जब किसी तरह इस मामले में युवक से संपर्क किया गया तो उसने अपनी अपनी नई नवेली पत्नी को साथ रखने से भी इंकार कर दिया, जिसके बाद अब पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने दर्ज कराए मामले में बताया कि अब पति और ससुराल वाले दहेज में मांग रहे हैं. 2 लाख रुपए  नगद और बाइक नहीं देने पर साथ रखने और पत्नी मानने से युवक ने इंकार कर दिया है. दरअसल यह पूरी घटना छपरा के तरैया थाना के डुमरी छपिया गांव की है.

इस संबंध में पीड़िता डुमरी छपिया निवासी पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने जीजा के भाई गोपालगंज जिले के बरौली थाना के रतन सराय बलुआ टोला निवासी सोनू कुमार से डेढ़ वर्षो से प्यार करती है. दोनो एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते थे. एक दिन 14 अप्रैल की रात्रि सोनू उसके घर मिलने आया. तब हम दोनो को आपत्तिजनक हालत में कुछ ग्रामीणों ने देख लिया तो गांव में हंगामा हो गया. फिर स्थानीय सरपंच एवम मुखिया की अध्यक्षता में गांव में लोगों ने निर्णय लिया कि हम दोनों की शादी करवा दी जाए.  तब 15 अप्रैल को हम दोनों की सहमति से ग्रामीणों ने मढ़ौरा गढ़देवी मंदिर में हमारी शादी करवा दी.

Please Share On

*खेत में सड़ी गली अवस्था में मिली युवक की लाश इलाके में मची सनसनी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*

Please Share On

(Pushpendra Shekhopur)शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव के एक मूंग के खेत में सुबह-सबह 25 वर्षीय युवक की सड़ी गली अवस्था में लाश मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी मच गई. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि किसी ने हत्या करके युवक की लाश को लाकर खेतों में फेंक दिया था.युवक का चेहरा पूरी तरह सड़ जाने के कारण लाश की पहचान नहीं हो पा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह खेतों की

तरफ जब गांव के कुछ लोग गए तो लोगों को भयानक दुर्गंध उठती हुई मालूम पड़ी. पता करने पर पाया गया कि एक युवक की लाश मूंग के खेत में पड़ी हुई है.मृतक युवक लाल कलर का शर्ट पहने हुए हैं जबकि उसके अंदर एक पीला कलर का टीशर्ट भी है. वही ब्राउन कलर का जींस जबकि पैरों में उजला कलर का जूता है.हालांकि  सूचना मिलते ही तुरंत शेखोपुर सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इलाके में लाश मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पहचान होने के बाद ही घटना के बारे में विशेष जानकारी दिया जा सकता है.

Please Share On

*शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल में गबन का मामला गरमाया..शिक्षकों ने अपने ऊपर लगाए गए गवन के आरोपों को बताया निराधार*

Please Share On

Sheikhpura:शेखपुरा जिले के इस्लामिया हाई स्कूल में गबन का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस जंग में बरसो से विद्यालय के सचिव के पद पर बने संबिल हैदर अब विद्यालय के 4 शिक्षकों के ऊपर ढाई लाख

रुपया गबन का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.ज़ुन्नुन खान, आशुतोष कुमार अहमद रजा विक्रम सहित 4 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश संबंधित खबर मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित हुई है. हालांकि खबर का कटिंग लगाकर शिक्षक आशुतोष कुमार ने सोशल मीडिया पर इसे महज बदले की भावना की राजनीति करार दिया है. सबूत के तौर पर आशुतोष कुमार

विद्यालय के सचिव संबिल हैदर द्वारा शिक्षकों को दिया गया नोटिस

ने सचिव संबिल हैदर का पैसों का डिमांड का नोटिस और बैंक में जमा कराए गए पैसों का बैंक स्लिप भी सोशल मीडिया पर डाला है.इस मामले पर आशुतोष कुमार ने बताया कि अगर मैंने पैसों का गबन किया है तो जिलाधिकारी से मैं आग्रह करता हूं कि इस मामले का निष्पक्ष तरीके से जांच करवा लिया जाए. इसके साथ साथ विद्यालय के हर विभाग के ऑडिट करवाने का भी मांग रखा है.उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय का ऑडिट किया जाए तो विद्यालय में लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का गबन का मामला उजागर होगा.उन्होंने बताया कि जब हम 4 शिक्षकों का वेतन नहीं मिला और हमने खुलकर मोर्चा विद्यालय के खिलाफ खोल दिया तो हमारी आवाज को

शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया बैंक स्लिप का फोटो

दबाने के इरादे से इस तरह का मनगढ़ंत एवं झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का धमकी दिया जा रहा है. इन झूठे मुकदमों पर दबाव में आकर शिक्षकों की आवाज अब नही दबेगी. जरूरत पड़ी तो शिक्षक अब इस लड़ाई को विद्यालय से बाहर निकल कर सड़क पर लड़ेंगे.गौरतलब हो कि चारों शिक्षकों ने 2 दिन पूर्व विद्यालय में अवैध वसूली का भी सनसनीखेज आरोप लगाया था. हालांकि दोनों पक्षों में किसके बात में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है. अब जिलाधिकारी महोदय को भी चाहिए कि इस मामले में हस्तक्षेप करके जल्द से जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाए.

Please Share On

*वार्ड सचिव चुनाव के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी एक को लगी गोली*

Please Share On

(सूरज कुमार शेखपुरा) वार्ड सचिव चुनाव के दौरान हुए विवाद में जमकर गोलीबारी की घटना घटित हो गई है. इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई जिसे इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान सिरारी थाना अंतर्गत गगरी पंचायत के गुन्हेसा गांव निवासी स्वर्गीय राम स्वरूप सिंह के पुत्र रामविलास सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें घायल अवस्था

में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल रामविलास सिंह ने बताया कि गांव में वार्ड सचिव का चुनाव चल रहा था जिसमें मनोज कुमार सिंह बहुमत में चल रहे थे जबकि गांव के ही गोपाल कुमार अल्पमत में थे। जब यह चुनाव में वोट देने गए तब आरोपी के द्वारा वोट नहीं देने को लेकर धमकाना शुरू कर दिया गया। जब विरोध हुआ तो अवैध हथियार से गोली मार दिया गया। गनीमत रही कि भागने लगे तब उनके पैर में गोली लगी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना व सिरारी पुलिस गांव में पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण को लेकर कैम्प कर रही है। घटना को अंजाम गांव के ही शिव कुमार सिंह के पुत्र राजेश कुमार सहित अन्य द्वारा दिए जाने का घायल ने आरोप लगाया है।

Please Share On

सिगरेट पीते छात्रा की दोस्तों ने खींच ली फोटो, वायरल होने के डर से स्टूडेंट ने की खुदकुशी

Please Share On

Desk: मध्य प्रदेश के इंदौर में 11वीं क्लास की एक स्टूडेंट को सिगरेट पीने की वजह से जान गंवानी पड़ गई. हुआ यूं कि जब एक दिन यह लड़की सिगरेट पी रही थी, तभी कोचिंग के दोस्तों ने उसकी फोटो अपने मोबाइल में क्लिक कर ली थी. फिर उसी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे. इस डर से छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, सिलिकॉन सिटी इलाके में रहने वाली एक लड़की शहर के नामी प्राइवेट स्कूल में 11वीं क्लास की स्टूडेंट थी. उसके पिता बच्चों के डॉक्टर हैं और मां पड़ोसी जिले बड़वानी में नर्स हैं.  सोमवार शाम को छात्रा के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. वहीं, छोटी बहन (10 साल) और भाई (4 साल) बिल्डिंग के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान छात्रा कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई. शाम को जब माता-पिता वापस आए तो उन्होंने बेटी फंदे पर लटकते देखा. हालांकि, तब तक लड़की की जान जा चुकी थी.

दरअसल, अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले शनिवार को छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि उसने एक दिन कोचिंग से छूटते समय अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पी ली थी. उसी दौरान कोचिंग में ही पढ़ने वाले 2 छात्र और एक छात्रा ने अपने मोबाइल से उसका फोटो क्लिक कर लिया था. इसके बाद तीनों क्लासमेट उसे यह कहकर ब्लैकमेल करने लगे कि स्मोकिंग करने की फोटो तुम्हारे पापा-मम्मी को भेजेंगे. हालांकि, इस बात पर पिता ने बेटी को उसे माफ कर दिया था. लेकिन छात्रा को डर था कि दोस्त उसके फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. जिसे लेकर वह तनाव में चल रही थी.

Please Share On

65 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव दफना रहा था 60 साल का बॉयफ्रेंड, अचानक आया हार्ट अटैक

Please Share On

Desk: एक शख्‍स ने पहले गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्‍या की. फिर खुद भी हार्ट अटैक से मर गया. उसे हार्ट अटैक तब आया जब वह अपनी गर्लफ्रेंड को घर के अहाते में दफना रहा था. एक खबर के मुताबिक, ये मामला अमेरिका का है. 60 साल के जोसेफ मैककिनन ने 65 साल की पैट्रिसिया डेंट की हत्‍या की. जोसेफ मैककिनन दक्षिण कैरोलिना के रहने वाले थे. उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्‍या ट्रेंटन में मौजूद घर में की. ये जानकारी एजफील्‍ड काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने दी.

ऑफिस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने उन्‍हें सूचना दी थी कि कोई शख्‍स अचेत अवस्‍था में अपने अहाते में लेटा हुआ पड़ा है. इसके बाद जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्‍हें मैककिनन की लाश मिली. इस दौरान उन्हें एक लाश भी गड्ढे से मिली जिसकी पहचान पैट्रिसिया डेंट के तौर पर की गई है जो मैककिनन के साथ रहती थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये खुलासा हुआ है. वहीं, मैककिनन की मौत हार्ट अटैक से हुई, जो लाश को गड्ढे में दफनाने की कोशिश कर रहे थे. जांच अधिकारियों ने माना कि मैककिनन ने डेंट पर घर के अंदर ही हमला किया था. अधिकारियों का कहना है कि मैककिनन उसे एक बैग में डालकर गड्ढे में दफनाने जा रहा था. तभी उसे हार्ट अटैक आया होगा.

Please Share On

गर्लफ्रेंड ने Whatsapp पर किया ब्लॉक, प्रेमी ने फांसी लगाकर दे दी जान

Please Share On

Desk: पंजाब के युवक ने प्रेम-प्रसंग में अमेरिका में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह गुरदासपुर के गांव भैनी मिया खान का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि शादी की बात करने पर प्रेमिका ने उसका मोबाइल नंबर व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया. इससे परेशान होकर उसने जान दे दी है. लड़के के घर वालों की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने लड़की से पूछताछ की.

गुरदासपुर का रहने वाला रेशम सिंह 2019 में नौकरी के लिए अमेरिका गया था. वहां से अपनी प्रेमिका से लगातार फोन पर बात करता रहता था. दोनों के बीच शादी को लेकर ज्यादा बातें होती थीं. वो विदेश से प्रेमिका के मांगने पर रुपये भी भेजता था. मृतक रेशम सिंह के परिवार वालों का कहना है कि रविवार को उनके बेटे ने अमेरिका से अपनी प्रेमिका को फोन किया और जल्द से जल्द भारत आकर शादी करने के लिए कहा. यह बात सुनकर प्रेमिका ने फोन काट दिया और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. व्हाट्सऐप पर भी उसे ब्लॉक कर दिया. इससे परेशान होकर उसे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता की तरहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस मामले पर SHO  मेजर सिंह ने बताया कि मृतक लड़के के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा 12वीं क्लास में पढ़ता था. इस दौरान उसकी दोस्ती एक लड़की से हुई थी. साल 2019 में उनका बेटा रेशम सिंह अमेरिका चला गया. इस दौरान लड़की और उसके घर वाले उससे शादी का झांसा देकर रुपये मांगत रहे. जब रेशम ने शादी की बात की तो उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया. जिससे वो काफी परेशान हो गया और खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा. इस मामले पर गुरदासपुर पुलिस ने लड़की, उसकी मां और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मृतक परिजन अपने बेटे के शव का इंताजार कर रहे हैं.

Please Share On

दुख दूर करने के नाम पुजारी ने किया महिला से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर गहना भी रख लिया

Please Share On

Desk: हरियाणा के हिसार में समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां मंदिर के पुजारी ने एक महिला के साथ कथित दुष्कर्म किया. आजाद नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पुजारी अश्लील वीडियो बनाकर भी धमकी दे रहा है. साथ ही उसने एक लाख 15 हजार रुपये और गहने भी ठग लिए.

यह घटना हिसार के आजाद नगर थाने की है. आरोपी पुजारी का नाम नरेश बताया जा रहा है, जो पीड़िता के पड़ोस में रहता है. आरोपी ने पास में ही एक प्लॉट खरीदकर मकान बनाना शुरू किया था. इसी दौरान वह पीड़िता के घर आने-जाने लगा. पीड़िता का कहना है कि एक दिन वह मुझे और मेरी सास को मंदिर में लेकर गया. उसने कहा कि तुम्हारे परिवार को कष्ट है. पूजा-पाठ से कष्ट दूर हो सकता है. इसके बाद मेरे घर में उसका आना-जाना बढ़ गया. एक दिन उसने मेरे साथ रेप कर अश्लील वीडियो भी बना लिया.

पीड़िता ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि उसका पति सीआरपीएफ में कार्यरत हैं. वह दूसरे राज्य में तैनात हैं. इसका फायदा उठाकर पुजारी ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. उसने धमकी भी दी कि शोर मचाया या शिकायत की तो जान से मार दूंगा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख 15 हजार रुपए ले लिए.

Please Share On