समय पर बेटी ने मुर्गी को नहीं खिलाया दाना, पिता ने बेटी की पीट पीटकर कर दी हत्या

Please Share On

Desk: हरियाणा में सोनीपत के गांव बजाना खुर्द में आठ साल की मासूम तमन्ना की उसके पिता जगन्ना ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में तमन्ना की हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जगन्ना को अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.

14 मई को पालतू मुर्गियों को समय पर पानी और दाना नहीं डालने से जगन्ना नाराज था. गुस्से में आकर उसने 8 साल की मासूम बेटी को रस्सियों से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपी ने मासूम की इतनी पिटाई कर दी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बच्ची के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले थे. बच्ची की मां की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक बच्ची का एक भाई और एक बहन है. वारदात की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया था. अब पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारे पिता जगन्ना को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को जगन्ना को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

सोनीपत के खूबडू चौकी इंचार्ज मंजीत सिंह ने बताया कि बजाना खुर्द गांव में तमन्ना की उसके पिता जगन्ना ने रस्सियों से बांध कर पिटाई की थी. इसमें उस बच्ची की जान चली गई थी. जगन्ना ने पूछताछ में बताया कि ऐसा उसने बस इसलिए किया, क्योंकि वह मुर्गियों को पानी और दाना नहीं देने से नाराज था.

Please Share On

*ठेला हटाने के विवाद में दबंग ने एक युवक को बेरहमी से पीटा.गंभीर रूप से हुआ घायल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास शनिवार की दोपहर मामूली विवाद में स्थानीय एक दबंग युवक ने ठेला पर नारियल बेच रहे एक लड़के को बेरहमी से पीट दिया. इस घटना में हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान चंदूकुआं मोहल्ला निवासी स्वर्गीय विजय वर्णवाल के पुत्र मोनू कुमार के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में मोनू कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति पोस्ट ऑफिस के पास ठेला पर नारियल बेच रहा था. थोड़ा सा जाम लगने के बाद स्थानीय युवक गुड्डु कुमार ने उसे ठेला हटाने के लिए बोला. जाम की वजह से ठेला हटाने में परेशानी हो रही थी. इसी बात को लेकर गुड्डू कुमार आग बबूला हो गया और मोनू कुमार को बेरहमी से पीट दिया. घटना के बाद वह सीधे बरबीघा के मिशन ऑफिस थाने भी पहुंचा जहां से पुलिस ने प्राथमिक उपचार करवाने के लिए उसे अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

*मुफ्त में ताड़ी नही देने पर हंसुली मारकर पासी को किया घायल..गंभीर हालत में जख्मी को एम्स में कराया गया भर्ती*

Please Share On

Barbigha:पटना के फुलवारी शरीफ में सोमवार की देर शाम कड़ौड़ीचक बगीचा में एक युवक ने पासी से मुफ्त में ताड़ी मांगा। मुफ्त में ताड़ी देने से जब पासी ने इनकार किया तो युवक ने पासी की ही हसुली छिन कर उसका गर्दन पर वार कर दिया। पासी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने इसे इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते हैं फुलवारी शरीफ

थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।  इस संबंध में थानाध्यक्ष एकरार अहमद ने बताया कि कड़ौड़ीचक बगीचा में पासी शुभम ताड़ी उतार कर नीचे उतरा तब वहीं का रहने वाला एक युवक मुन्ना से उससे मुफ्त में ताड़ी की मांग किया। शुभम ने मुफ्त में ताड़ी देने से इंकार कर दिया। तब मुन्ना से उसका ही हसुली छिन कर उसका गर्दन रेत दिया और भाग निकला। लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में शुभम को उठा कर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने छापामारी कर मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है।

Please Share On

*शेखपुरा जिले की मशहूर नेत्र चिकित्सक तथा पूर्व सिविल सर्जन की पुत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कारणों का नहीं हो सका खुलासा*

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के इतिहास में 8 मई 2022 के रविवार के दिन को हमेशा के लिए ब्लैक संडे के नाम से जाना जाएगा. दरअसल इस दो चिकित्सक सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई. शेखपुरा जिले की मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी ने भी रविवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जिलेबासी अलग-अलग घटनाओं में हुए कई लोगों की मौत के सदमे से अभी तक उबरे भी नहीं थे कि इस

घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. डॉ बरखा सोलंकी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबरें शेखपुरा जिले में हरेक लोगों के जुबान पर घूम रही है.हालांकि आत्महत्या किस कारण से किया है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. जिले के पूर्व सिविल सर्जन तथा रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा के वरिष्ठ सदस्य डॉ मृगेंद्र सिंह की पुत्री ने बहुत कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया था. निजी क्लीनिक के साथ-साथ सदर अस्पताल शेखपुरा में तैनात डॉ बरखा सोलंकी ने अनगिनत जगह निशुल्क शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों की आंखों की रोशनी लौटाई थी. यही नहीं सदर अस्पताल में भी उनके द्वारा शिविर लगाकर लोगों का मुफ्त में आंखों का ऑपरेशन किया जाता था. डॉ बरखा सोलंकी के आकस्मिक निधन पर सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज, डॉ अशोक कुमार, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सहित जिले भर के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.

Please Share On

*शेखपुरा जिले की मशहूर महिला नेत्र चिकित्सक और पूर्व सिविल सर्जन की पुत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कारणों का नहीं चल सका अभी तक पता*

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के इतिहास में 8 मई 2022 के रविवार के दिन को हमेशा के लिए ब्लैक संडे के नाम से जाना जाएगा. दरअसल इस दो चिकित्सक सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई. शेखपुरा जिले की मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी ने भी रविवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जिलेबासी अलग-अलग घटनाओं में हुए कई लोगों की मौत के सदमे से अभी तक उबरे भी नहीं थे कि इस

घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. डॉ बरखा सोलंकी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबरें शेखपुरा जिले में हरेक लोगों के जुबान पर घूम रही है.हालांकि आत्महत्या किस कारण से किया है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. जिले के पूर्व सिविल सर्जन तथा रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा के वरिष्ठ सदस्य डॉ मृगेंद्र सिंह की पुत्री ने बहुत कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया था. निजी क्लीनिक के साथ-साथ सदर अस्पताल शेखपुरा में तैनात डॉ बरखा सोलंकी ने अनगिनत जगह निशुल्क शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों की आंखों की रोशनी लौटाई थी. यही नहीं सदर अस्पताल में भी उनके द्वारा शिविर लगाकर लोगों का मुफ्त में आंखों का ऑपरेशन किया जाता था. डॉ बरखा सोलंकी के आकस्मिक निधन पर सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज, डॉ अशोक कुमार, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सहित जिले भर के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.

Please Share On

फतुहा में बाबा रथ बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस

Please Share On

Desk: इस वक्त की बड़ी खबर पटना जिले के फतुहा से आ रही है जहां बरबीघा से पटना चलने वाली बस बाबा रथ के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

दरअसल फिलहाल जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक नॉन एसी बाबा रथ बस पटना से बरबीघा आ रही थी. उस बस को रोककर फतुहा के पास कुछ गुंडों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बुरी तरह पीटा है. फिलहाल घायल कंडक्टर और ड्राइवर का इलाज किसी अस्पताल में चल रही है.

इस मामले में अभी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन बस पर ही बैठे किसी शख्स ने इस बात की जानकारी शेखपुरा लाइव से साझा की है.

Please Share On

शराब तस्करी मामले में हाई प्रोफाइल रैकेट का खुलासा, MBBS डॉक्टर और MBA प्रोफेशनल कर रहे हैं शराब की तस्करी

Please Share On

Desk: बिहार में शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. इस रैकेट में शामिल लोग बड़े-बड़े प्रोफेशनल और डिग्रीधारी हैं. दरअसल अब बिहार में एमबीबीएस डॉक्टर और एमबीए पास आउट भी शराब की तस्करी कर रहे हैं. वैशाली जिले के हाजीपुर के चिकनौटा का यह गैंग बिहार में शराब की सप्लाई करने में जुटा है. गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार को शराब तस्करी के इस हाई प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश किया है.

बता दें शराबबंदी को बिहार में पूरी तरह से सफल बनाने के लिए मद्य निषेध विभाग और जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शराब के धंधेबाजों के खिलाफ  पुलिस एक्शन में है. लगातार शराब तस्करों के अड्डे पर छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस ने कर्नाटक नंबर के एक एंबुलेंस को बरौली थाना क्षेत्र से बीते 27 अप्रैल को एन एच 27 पर वाहन जांच के दौरान जब्त किया. उस एंबुलेंस में 500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था. साथ ही एक हरियाणा, एक दिल्ली और एक पटना के रहनेवाले समेत कुल तस्कर को गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद हाजीपुर शहर के चिकनौटा मुहल्ले से तार जुड़ा मिला था. पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के मुताबिक जब गोपालगंज पुलिस हाजीपुर शहर में पहुंची तो पता चला कि इस हाई प्रोफाइल शराब रैकेट का मुख्य संचालक विनीत कुमार है और ये एमबीए प्रोफेशनल है, जो बैंगलूरू में पहले किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करता था. इस पर वैशाली जिले में धारा 420 और शराब से संबंधित दो मामले दर्ज हैं. गोपालगंज पुलिस ने विनीत सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

वहीं मुख्य रैकेट संचालक गिरफ्तार विनीत के बड़े भाई और उनकी एमबीबीएस भाभी को वैशाली जिले की पुलिस ने अन्य शराब के मामले में ही पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. विनीत कुमार के पिता डीएसपी से सेवामुक्त होकर दुनिया छोड़ चुके हैं. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि हरियाणा के जो तस्कर इस रैकेट को शराब दिलाता था, उसकी भी पहचान हो चुकी है. उसके गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पुलिस की गठित एक टीम को हरियाणा रवाना कर दिया गया है. वैसे इस हाई प्रोफाइल शराब तस्करी रैकेट के पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है..

Please Share On

*अपने बेटे की खुशी के चक्कर में पड़ोस के बेटे की ले लेते जान..शिकायत करने पर उल्टा रॉड से जमकर पीटा*

Please Share On

Sheikhpura:- सदर प्रखंड के सिरारी पुलिस ओपी क्षेत्र में पड़नेवाले सुल्तानपुर गांव में एक पक्ष के लोगों ने पड़ोसी के घर घुसकर गृहस्वामी निलेश कुमार ,35 वर्ष और उनकी पत्नी वंदना कुमारी ,30 वर्ष तथा पुत्र अनुराग कुमार , 12 वर्ष के ऊपर लोहे के रॉड से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायलों में गंभीर रूप से घायल निलेश कुमार को सघन इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। घटना में घायल युवक का सिर बुरी तरह फट गया है।जबकि शरीर पर कई जगह घाव

के निशान पाए गए है। सूत्रों ने बताया कि यह घटना दूसरे पक्ष के चंदन कुमार पड़ोसी द्वारा दो दिन पहले अपने पुत्र राजा कुमार का जन्मदिन मनाए जाने के दौरान चलाई गई गोली से पड़ोस के बच्चों के भाग्यवश बाल बाल बच जाने की शिकायत को लेकर हुई। घायल ने बताया कि चंदन कुमार उसका पड़ोसी है और दो दिन पहले वह अपने घर में अपने 12 वर्षीय पुत्र राजा कुमार का बर्थ डे समारोह आयोजित किया था। उक्त समारोह में चंदन कुमार द्वारा अवैध पिस्तौल से गोलियां खुशी में दागी गई। गोली चलने के दौरान घायल युवक का पुत्र गोली लगने से बाल बाल बच गया था। इस बात की शिकायत निलेश ने चंदन और उसके परिवारवालों से की।इसी बात को लेकर चंदन कुमार और उसके परिवार वालों में नीतीश कुमार , अशोक सिंह ,दीपक कुमार ,शैलेंद्र सिंह सहित अन्य मिलकर बुधवार की रात्रि घायल युवक के घर घुसकर सभी लोगों के उपर लोहे के रॉड से हमला बोलकर दंपति और उनके पुत्र को घायल कर दिया। हालांकि इस घटना में पत्नी और पुत्र को कम चोट पहुंची है। घटना के संबंध में सिरारी ओपी पुलिस से शिकायत की गई है। ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक महेश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।साथ ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Please Share On

*बरबीघा पुलिस ने शराब के अलग-अलग मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले से पुलिस ने शराब मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पहली गिरफ्तारी नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला से किया गया जहां शराब कारोबारी सूरज चौधरी की पत्नी शकुनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो दिन पूर्व सूरज चौधरी के घर में छापेमारी किया गया था. छापेमारी

के क्रम में देसी शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ था. उस समय पति पत्नी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे. दूसरी गिरफ्तारी बरबीघा के मिशन ऑफिस थाना ने राज होटल के पास से किया जहां शराब पीकर हंगामा मचा रहे गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह का पुत्र रवि शंकर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात्रि शराब के नशे में धुत रविशंकर सिंह लगातार लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया

Please Share On

*छेड़खानी का विरोध करने पर शराबी ने महिला को जमकर पीटा..प्राथमिकी दर्ज जांच में जुटी पुलिस*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटी गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला का शराबियों द्वारा जमकर पिटाई कर दिया गया. मामले को लेकर स्थानीय थाना में कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर महिला अनिल पासवान की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि उसका पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है. इसी बात का फायदा उठा कर उसका पड़ोसी सनोज पासवान और गुड्डू पासवान लगातार उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़

करते रहता है.मंगलवार की रात्रि 10:00 बजे के आसपास भी दोनों शराब के नशे में धुत होकर आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे.जब महिला ने इसका विरोध किया तो पहले दोनों ने गाली गलौज देना शुरू किया और उसके बाद लाठी से महिला की जमकर पिटाई कर दिया. महिला को छुड़ाने के लिए जब उसका पुत्र आगे आया तब दोनों आरोपी के परिवार वाले भी आ गए और फिर जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में संगीता देवी बुरी तरह से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करवाने के बाद महिला थाने पहुंची और सनोज पासवान गुड्डू पासवान और पत्नी गुड्डी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया. मामले को लेकर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.मामला सत्य पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On