साले की शादी में जीजा से जानलेवा मजाक, खौलते तेल की कड़ाही में डाला

Please Share On

Desk: शादी विवाह के दौरान शरारत और मजाक में उठाया गया कदम कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है जहां मजाक दिल दहलाने वाली घटना तक जा पहुंचा और बेचारे जीजा को इसका खामियाजा उठाना पड़ा. मामला बांका जिले के कटोरिया थाना के महादेवावरण से जुड़ा है जहां पप्पू यादव नामक एक शख्स अपने साले संतोष यादव की शादी में शामिल होने पिछले दिनों यानी 27 अप्रैल को अपने गांव पहाड़पुर से ससुराल महादेववरण गये थे.

ससुराल में पहले थाना क्षेत्र के दोनियार निवासी विकास यादव और शिवा यादव ने जीजा-साले के रिश्ते में होने वाले मजाक के तहत शरारत में ऐसा काम किया जो पप्पू यादव को ठीक नहीं लगा, लेकिन बाद में जब विवाद बढ़ा तो दोनों ने अपने जीजा को गर्म तेल की कड़ाही में डाल दिया. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव बारात के दिन घर के सामने चौकी पर लेटा हुआ था इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा.

इसी दौरान दो युवकों जिनमें एक दोनियार गांव का विकास यादव भी शामिल है ने जीजा को जहां खाना बन रहा था वहां गर्म तेल की कड़ाही में डाल दिया जिससे उसका पीठ का बड़ा हिस्सा झुलस गया. यही नहीं इस घटना के बाद भी दोनों युवक पप्पू यादव से उलझते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगे. घटना के दौरान पप्पू के रिश्तेदार द्वारा बीच बचाव कर तत्काल मामला शांत कराया गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मामले को शांत कराने के लिए पंचायत भी हुई थी, लेकिन बात नहीं बनने के बाद युवक पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर सामने आया. घटना के बाद डर से युवक कहीं गुप्त जगह पर इलाज कराने के बाद मंगलवार को पुलिस के पास पहुंचा. उसने कटोरिया पुलिस से दोनों युवकों के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस द्वारा जख्मी युवक को कटोरिया रेफरल अस्पताल इलाज के लिया भेजा गया जहां उसका इलाज हुआ.

Please Share On

गजबे हो रहा बिहार में, ट्रेन को पटरी पर खड़ा करके दारू पीने चला गया ड्राइवर, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Desk: बिहार में एक बार फिर से शराबबंदी कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. मामला हसनपुर थाना इलाके से जुड़ा है जहां हसनपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब ट्रेन को खड़ी कर उसका चालक शराब पीने के लिए बाजार निकल गया और नशे की हालत में बाजार में जमकर हंगामा किया. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 05278 का सहायक लोको पायलट कर्मवीर प्रसाद यादव उर्फ मुन्ना ट्रेन को छोड़कर हसनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा करने लगा. ट्रेन ड्राइवर द्वारा गाड़ी को छोड़ बाजार में जाकर शराब पीने और हंगामा करने की वजह से हसनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन करीब 1 घंटा से अधिक समय तक खड़ी रही. नशे में धुत चालक कर्मवीर यादव उर्फ मुन्ना को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पी हुई शराब की बोतल भी बरामद की गई है. बरामद बोतल में कुछ शराब बची हुई थी.

बताया जा रहा है कि 05278 समस्तीपुर- सहरसा सवारी गाड़ी शाम 4.05 बजे सहरसा के लिए खुली थी. ट्रेन शाम 5.41 बजे हसनपुर पहुंची जहां चालक को सूचना दी गई कि यहां राजधानी की क्राॉसिंग होगी. इसके बाद ट्रेन लेकर चल रहे चालक संतोष कुमार और उप चालक कर्मवीर यादव उर्फ मुन्ना ट्रेन से उतर गए. चालक संतोष से कहा कि घूम टहल कर आते हैं. इसी दौरान वो हसनपुर बाजार चला गया जहां दुर्गा मंदिर के पास उसे शराब भी उपलब्ध हो गई.

Please Share On

*माउर गांव में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला.गिरफ्तारी के दौरान एक आदमी के बेहोश होने के बाद उग्र हुए लोग*

Please Share On

Barbigha:बरबीघा नगर क्षेत्र के माउर ग्राम में रविवार की मध्य रात्रि पोस्को एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर पुलिस गाड़ी गांव में छोड़कर ही वहां से भाग खड़ी हुई.दरअसल यह मामला लड़की के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास से संबंधित मामला जुड़ा हुआ है. दरअसल शनिवार की मध्यरात्रि गांव की एक लड़की के साथ विजय पासवान के पुत्र 20 वर्षीय रोशन

कुमार के द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था. मामले को लेकर रविवार की सुबह लड़की के पिता ने बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया था.प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसी दिन पुलिस टीम आरोपी रौशन कुमार को पकड़ने के लिए रविवार की मध्य रात्रि छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान वहां से आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आरोपी के भागने के बाद पुलिस उसके एक अन्य चचेरे भाई को पकड़कर थाने ला रही थी. विरोध करने पर पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया था. जिसके कारण वह बेहोश होकर गिर गया. काफी देर तक होश में नहीं आने के बाद ग्रामीणों ने उसे मरा हुआ समझ लिया और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर पुलिस को गाड़ी से भागने तक का मौका नहीं मिला और वह गाड़ी छोड़कर ही वहां से भाग निकली. घटना के बाद बेहोश युवक को इलाज के लिए बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद करीब 3 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद रात्रि में किसी तरह पुलिस गाड़ी को लेकर थाने पहुंचे. हालांकि इस मामले को लेकर बरबीघा के थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र से भी बातचीत की गई. लेकिन उनके द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस द्वारा बयान देने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.

Please Share On

*वीआईपी कार से शराब की डिलीवरी देने शेखपुरा पहुंचे नवादा का दो युवक हुआ रंगे हाथ गिरफ्तार*

Please Share On

Barbigha:-अभी-अभी पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर वीआईपी कार से शराब की डिलीवरी देने शेखपुरा पहुंचे दो शराब कारोबारियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान नवादा जिला के मुकेश कुमार और राकेश कुमार के रूप में किया गया है. मौके से पुलिस ने 6 कार्टून विदेशी शराब भी बरामद किया है. पुलिस कप्तान के निर्देश पर यह

कार्रवाई कुसुंभा ओपी पुलिस के द्वारा थाने के निकट ही किया गया है. फिलहाल पुलिस के कार को जप्त कर दोनों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है.हालांकि शराब की डिलीवरी कहां देनी थी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. गौरतलब हो कि शेखपुरा जिले में विदेशी शराब की खपाने वाले अब तक कई शराब कारोबारी पुलिस कप्तान के हत्थे चढ़ चुके हैं. फिलहाल दोनों गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पुलिस द्वारा पूछताछ किया जा रहा है.

Please Share On

पंडारक में एएसआई समेत मुखिया हत्या मामला, दिल्ली पुलिस ने भोला सिंह गैंग के गुर्गा को किया गिरफ्तार

Please Share On

Desk: पटना जिले के पंडारक में दो गुटों में चल रही वर्चस्व की लड़ाई में हुए तिहरे हत्याकांड के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है इस चर्चित हत्याकांड में तीन गिरफ़्तारी पहले ही हो चुकी है वहीं एक आरोपी पिछले काफी समय से दिल्ली में छिपकर रह रहा था. पकड़ा गया बदमाश बिहार के कुख्यात भोला गैंग का मेंबर था जिसकी तलाश में बिहार पुलिस काफी समय से लगी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये आरोपी पटना के चर्चित तिहरे हत्याकांड का आरोपी सूरज उर्फ़ तेली है जिसने पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में गाँव के मुखिया समेत चार लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी. जिसमे मुखिया समेत बिहार पुलिस का एक एएसआई और एक शख्स की मौत हो गई थी. इस गोलीकांड में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया था. डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार अंबुजा सीमेंट की फैक्ट्री के ठेके को लेकर विवाद बढ़ गया था जिसके बाद पंडारक गांव में 11 दिसंबर 2021 में दिन-दहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस चर्चित हत्याकांड में बिहार पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

बिहार के भोला गैंग के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की पुलिस अभी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है. जबकि इस हत्याकांड का चौथा आरोपी सूरज उर्फ़ तेली ने राजधानी को अपना ठिकाना बना लिया था और दिल्ली के बुराड़ी और झरोदा इलाके में अपनी पत्नी के साथ छिपकर रह रहा था. क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि बिहार के चर्चित मुखिया हत्याकांड का आरोपी दिल्ली में छिपकर रह रहा है. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलियांस के जरिये आरोपी को नोयडा से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके बिहार पुलिस को सूचना दे दी है और आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है.

Please Share On

सुहागरात में दुल्हन की सच्चाई जानकार दूल्हे के उड़े होश, कोर्ट पहुंचा मामला

Please Share On

Desk:  बिहार के गोपालगंज में हुई शादी में आम शादी की तरह बैंड-बाजे के साथ बारात गई. लड़की के घर पर शहनाइयां बजीं. सारे रस्म निभाए गए, दुल्हन भी विदा होकर आई, पर यह शादी निभ न सकी. दूल्हे ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में अपने साथ हुए धोखे का मुकदमा दर्ज कराया है.

सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार, दूल्हे को सुहागरात के दौरान पता चला कि उसकी दुल्हन किन्नर है तो उसके होश उड़ गए. पहले तो उसने यह बात छुपाने की ठानी. लेकिन सुबह होते-होते वह खुद को समझा नहीं पाया और परिजनों को जानकारी दी कि उसकी दुल्हन किन्नर है. लड़के के घरवाले भी इस जानकारी के बाद सदमे में आ गए. उन्होंने इस बात की शिकायत ‘लड़की’ के पिता से की.

दर्ज मामले के मुताबिक, शिकायत किए जाने के बाद लड़की के घर वाले हरवे-हथियार के साथ लड़के के घर पहुंचे. शादी में ‘बेटी’ व उसे मिले लाखों के जेवर, गिफ्ट सबकुछ उठाकर ले गए. डर के मारे लड़का पक्ष के लोग इसका विरोध नहीं कर पाए. इस मामले में पंचायत की कोशिश करने पर धमकी दी गई. तब शुक्रवार को पीड़ित युवक ने सीजेएम चंद्रमणी कुमार के कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर इंसाफ की अपील की है.

गोपालगंज के बरौली थाना के रुपनछाप गांव के रहने वाले अरुणेश कुमार की शादी सिधवलिया के एक गांव में रानी के साथ तय हुई. पूरे रस्मो-रिवाज के साथ तिलक समारोह आयोजित हुआ और बारात गई. अग्नि के सात फेरे लेकर जीवनसाथी के साथ पूरा जीवन निभाने की कसमें खाईं. जब दुल्हन को लेकर बारात लौटी और सुहागरात के दौरान किन्नर होने का खुलासा हुआ तो दूल्हा और उसके परिजनों को अहसास हुआ कि उनके साथ बड़ा धोखा किया गया है. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Please Share On

शादी से पहले होने वाली बहू पहुंची ससुराल, सास और जेठानी को चाय पिलाकर कर दिया बड़का खेला

Please Share On

Desk: एमपी के मंदसौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक बहू ने अपनी होने वाली सास और जेठानी की चाय में नशीला पदार्थ मिलाया और बेहोश कर एक लाख रुपये से ज्यादा का सामान लेकर फरार हो गई. जहरीली चाय पीने वाली दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने छोटे बेटे की शादी के लिए 2 लाख रुपये खर्च किए थे. बहू ने शादी से तीन दिन पहले सास और जेठानी को चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया. फिर एक लाख से ज्यादा का माल लेकर फरार हो गई. आरोपी लड़की का नाम आरती बिंद बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

दरअसल मंदसौर के रामटेकरी इलाके में रहने वाले एक परिवार के छोटे बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने रतलाम में रहने वाली मंगला नाम की एक महिला से संपर्क किया जो रिश्ते करवाती है. मंगला ने इस परिवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद की एक लड़की दिखाई और 2 लाख रुपये शादी में खर्च के नाम पर ले लिए.

आरती नाम की लड़की होशंगाबाद से मंदसौर आ गई. उसके साथ पूजा नाम की एक युवती और अर्जुन प्रजापति नाम का युवक भी था. 3 दिन बाद शादी आर्य समाज मंदिर में होना थी. लेकिन जब घर के सभी पुरुष काम से बाहर चले गए. तो होने वाली बहू आरती ने अपनी होने वाली सास व जेठानी की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया. जिससे दोनों बेहोश हो गई और होने वाली बहू एक लाख से ज्यादा का माल लेकर चंपत हो गई. दोनों महिलाओं को ICU में भर्ती कराया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

*बरबीघा में चैन स्नैकर गिरोह हुआ सक्रिय..शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला का लाखों का चैन छीन हुआ फरार*

Please Share On

Barbigha:बरबीघा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है.मोटरसाइकिल चोरी हो बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे लोगों से पैसा छीनना यह सारी घटनाएं अब सामान्य हो चुकी है.सोने का चैन छीनने वाले गिरोह भी अब बरबीघा में सक्रिय हो गए हैं.गुरुवार की दोपहर में रिटायर्ड सूबेदार की पत्नी का भरे बाजार सोने का चेन

छीनकर स्नेकर गिरोह के सदस्य फरार हो गए.यह घटना बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक से ठीक पहले एयरटेल एजेंसी के पास घटी. पीड़ित महिला की पहचान पटना जिले के रिटायर्ड सूबेदार सुरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी गायत्री देवी के रूप में किया गया है. मामले को लेकर दंपत्ति ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सदर प्रखंड के गवय गांव जा रहे थे. श्री बाबू चौक के पास बस से उतरने के बाद वह टेपो पकड़ने के लिए पैदल ही थाना चौक की तरफ जा रहे थे.उसी समय एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक आए और झटके से चेन खींचकर बरबीघा मोकामा रोड की तरफ भाग निकले. घटना के बाद महिला काफी देर तक वहीं बैठ कर रोती रही. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे थाने में ले जाकर लिखित आवेदन लिया और फिर पीड़ित दंपत्ति गवय गांव की तरफ चले गए.

Please Share On

*शेखोपुर सराय प्रखंड के कबीरपुर गांव में एक व्यक्ति की लाश मिलने से मची सनसनी पुलिस जांच में जुटी*

Please Share On

Shekhopusaray:शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुर गांव में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. लाश मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लाश गांव के ही खंधे में विक्षिप्त अवस्था में पाया गया. वह सूचना मिलते ही मौके पर शेखोपुर सराय थाना की पुलिस भी पहुंची. लाश का पंचनामा करने के बाद

पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक व्यक्ति की पहचान नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव निवासी चंदू यादव के रूप में किया गया है. मामले को लेकर मृतका के पुत्री उगंती देवी ने बताया कि उसके पिता अक्सर डांस प्रोग्राम में जहां-तहां भाग लेने के लिए जाया करते थे. पिछले 4 दिनों से घर से लापता थे और परिजन उसकी लगातार खोजबीन भी कर रहे थे. बुधवार की सुबह लाश मिलने की सूचना पर जब परिजन वहां पहुंचे तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. हालांकि व्यक्ति की मौत कैसे हुई इस बात का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है.थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

Please Share On

सनकी दामाद ने ससुर को किया फोन, कहा- तुम्‍हारी बेटी की लाश पड़ी है, यहां से ले जाओ

Please Share On

Desk: सूबे के सीताढ़ी में हत्‍या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक श्‍ख्‍स ने पहले पत्‍नी की निर्ममता से हत्‍या की और फिर उसके बाद दीवार पर लिखा- मैंने अपनी बीवी को मार डाला. हत्‍या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी शख्‍स मौके से फरार हो गया. इस घटना से पुलिस भी हैरान है.

स्‍थानीय पुलिस अब सनकी हत्‍यारे पति की तलाश में जुटी है. हत्‍या की इस घटना के सामने आने के बाद ग्रामीण भी भौंचक्‍के हैं. पुलिस ने महिला के शव को कब्‍जे में लेकर उसे पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, पति द्वारा पत्‍नी की हत्‍या करने का यह सनसनीखेज मामला सीतामढ़ी जिला के पुनौरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार का है. बताया जा रहा है कि पति द्वारा बीती देर रात हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. हत्या करने के बाद दीवार पर लिख दिया- मैंने बीबी को मारा. हत्‍यारोपी की पहचान अजय राउत के तौर पर की गई है. अजय राउत फेरी का काम करता था. वह फेरी के जरिए गांव-गांव घूम कर चप्पल बेचता था. वहीं, मृतक महिला की पहचानन रेखा के तौर पर की गई है. उनके तीन बच्चे भी हैं. घटना के पीछे का कारण क्या है, भी तक उसका पता नहीं चल सका है.

स्‍थानीय पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, गांव और पड़ोस के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने या बताने से इनकार कर रहे हैं. मृतका रेखा के पिता ने बताया कि उनके दामाद अजय राउत ने हत्‍याकांड को अंजाम देकर उन्‍हें फोन किया और कहा कि तुम्‍हारी बेटी की लाश पड़ी है, यहां से ले जाओ. इसके बाद वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.

Please Share On