‘छोटे सरकार’ के मामले की सुनवाई में नया ट्विस्ट, अधिवक्ता संघ ने किया कोर्ट का बहिष्कार

Please Share On

Desk: मोकामा से राजद विधायक अनंत सिंह से जुड़े आपराधिक मामलों की सुनवाई कर रहे स्पेशल न्यायालय का अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बहिष्कार कर दिया. अधिवक्ताओं के इस निर्णय से अनंत सिंह की एके 47 और ग्रेनेड बरामदगी से जुड़े मामले की सुनवाई प्रभावित होगी. इसके अलावा संघ ने पेशु सहित अन्य न्यायालय का भी बहिष्कार किया है.

दरअसल, अनंत सिंह के मामले की सुनवाई कर रहे कोर्ट का पटना जिला अधिवक्ता संघ ने बहिष्कार किया है. न्यायालय और अधिवक्ता संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अनंत सिंह के वकील और सुनवाई कर रहे जज के बीच u/s 311 दंड प्रक्रिया संहिता सुनवाई के बिंदु पर मतभेद हुआ. इसे लेकर संघ ने संबंधित कोर्ट का बहिष्कार कर दिया. शुक्रवार को हुए इस बहिष्कार के कारण अब अनंत सिंह के मामले की सुनवाई लटक गई है.

नियमों के तहत अब अनंत सिंह का यह मामला निर्भर करता है माननीय निरीक्षक न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय कब  तक इस मामले को अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों और संबंधित जिला एवं अपर जिला न्यायाधीश-।।। के बीच मतभेद को सुलझाते हैं. तब तक एमपी एमएलए कोर्ट में कोई भी न्याय का कार्य संपन्न नहीं हो पाएगा. इस वजह से अनन्त सिंह के एके 47 जब्ती सहित अन्य आपराधिक मामलों की सुनवाई लटकी रहेगी. अधिवक्ता संघ और कोर्ट के इस विवाद से फिलहाल अनंत सिंह को बड़ी राहत मिली है. सूत्रों का कहना है कि एके 47 जब्ती मामले की सुनवाई अंतिम चरण में है. अगर संघ ने कोर्ट का बहिष्कार नहीं किया होता तो अगले कुछ दिनों में अनंत सिंह के मामले में सुनवाई पूरी हो जाती और फैसले पर निर्णय आ जाता.

Please Share On

तीन बच्चों की मम्मी से प्यार कर बैठा शख्स, रात में पड़ोसी के साथ रोमांस करते पति ने पकड़ा, फिर…

Please Share On

Desk: मधुबनी जिले में एक युवक को पड़ोस में रहने वाली महिला से प्‍यार हो गया. तीन बच्‍चों की मां का युवक संग प्रेम संबंध कुछ इस तरह परवान चढ़ा कि वे दिन रात बिना किसी की परवाह किए मिलने लगे थे. युवक की विवाहित प्रेमिका ने एक रात उसे मिलने के लिए बुला लिया. महिला ने युवक को गांव के ही एक जगह पर आधी रात के बाद मिलने के लिए बुला लिया. युवक और महिला पूर्व निर्धारित स्‍थान पर पहुंच गए. युवक और महिला के बीच प्‍यार परवान चढ़ने लगा. दूसरी तरफ, महिला के पति को शक हो गया था और वह अपनी ही पत्‍नी का पीछा कर रहा था. पत‍ि ने जब अपनी ही पत्‍नी को रात के अंधेरे में दूसरे शख्‍स की बाहों में देखा तो उनके होश उड़ गए.

मौके पर पति को देखकर महिला भी हैरत में पड़ गई. उधर, आपा खोए शख्‍स ने पत्‍नी के प्रेमी पर हमला कर दिया. इसके बाद महिला ने पति के साथ मिलकर अपने ही प्रेमी की हत्‍या कर दी.

 

इसका खुलासा करते हुए स्‍थानीय पुलिस ने किया है. दरअसल, अनिल कुमार महतो की हत्‍या से गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई थी. परिजनों की शिकायत पर स्‍थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. प्रेम संबंध में हत्‍या की यह घटना राजनगर थान क्षेत्र के परिहारपुर नोनिया टोला के वार्ड नंबर-8 की है. स्‍थानीय पुलिस ने घटना के महज 4 दिन में ही हत्‍याकांड से पर्दा उठाने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि मृतक अनिल का विवाहित पड़ोसन के साथ प्रेम संबंध था. मृतक की प्रेमिका 3 बच्‍चों की मां हैं. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में युवक की विवाहित प्रेमिका और उनके पति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

Please Share On

भागलपुर में महिला मुखिया का मर्डर, बॉडीगार्ड पर हत्या का आरोप

Please Share On

Desk: भागलपुर के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनिता देवी का शव गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में उनके घर के पंखे से लटकता हुआ मिला. कुमैठा पंचायत भागलपुर सुल्तानगंज के बाथ थाना क्षेत्र में पड़ता है. पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा था. पर बाद में यह मामला हत्या का निकला.

बता दें कि मुखिया अनिता देवी के बॉडीगार्ड महत मिश्रा और उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप लगा है. दरअसल, आज सुबह एक शख्स मुखिया अनिता देवी से मिलने उनके घर पहुंचा था. उसने देखा कि बाहर का दरवाजा खुला है. आवाज देने पर कहीं से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो वह अंदर घुस गया. अंदर घुसकर उसके सामने जो नजारा था वह हतप्रभ करने वाला था. उसने देखा कि मुखिया अनिता देवी अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई हैं. तब उसने शोर मचाया.

खुदकुशी की खबर जब गांव में फैली तो लोग उनके घर पर इकट्ठा होने लगे. तभी घर पर जुटी भीड़ ने देखा कि अनिता देवी के कमरे से 3 संदिग्ध युवक भागने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने रगेद कर उनको पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों की पहचान कुमैठा के रहनेवाले महत मिश्रा (अनिता देवी के बॉडीगार्ड) और खगड़िया परबत्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के रूप में हुई. आक्रोशित लोगों ने इन दोनों की जमकर धुनाई कर दी. वहीं एक युवक भागने में सफल रहा. इन दोनों संदिग्धों की धुनाई करने के बाद लोगों ने मामले की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी. पुलिस की गिरफ्त में आए महत मिश्रा और खगड़िया के युवक की निशानदेही पर फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोग जुट आए. ये सभी लोग बेहद आक्रोशित थे. उन्होंने जमकर बवाल काटा. उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव भी कर दिया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

 

Please Share On

कम उम्र में करोड़पति बनने की चाहत में ढोंगी बाबा के चक्कर में फंसी लड़की, फरीदाबाद में रेप

Please Share On

Desk: नाबालिग लड़की से दो दिनों तक बलात्‍कार करने के आरोपी तांत्रिक की एक और खौफनाक सच्‍चाई सामने आई है. तंत्र-मंत्र के दम पर धन दिलाने का प्रलोभन देकर महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फंसाने वाले फरीदाबाद के ढोंगी तांत्रिक को एक वर्जिन लड़की की तलाश थी. रेप के आरोपी इस तांत्रिक ने इसके लिए युवती की लंबाई भी तय कर रखी थी. कुंवारी लड़की की लंबाई 5 फीट 4 इंच ही होनी चाहिए थी. फरीदाबाद के इस ढोंगी बाबा की सच्‍चाई पटना में उसके लिए काम करने वाली प्रियंका नाम की एक महिला के फोन कॉल रिकॉर्ड के उजागर होने से सामने आई है. बताया जाता है कि प्रियंका जिस महिला को अपने भरोसे में लेना चाह रही थी, उनसे बातचीत का ब्‍योरा सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेप के आरोपी तांत्रिक की सहयोगी प्रियंका पटना निवासी एक महिला को पैसे का लालच देकर उन्‍हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही थी. इस बातचीत का ब्‍योरा सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन के भी होश उड़ गए हैं. टेलीफोनिक बातचीत में प्रियंका महिला से कह रही है कि पूजा के दौरान पैसों की बारिश होगी, जिसमें से 5 लाख रुपये उन्‍हें भी मिलेंगे. महिला को भरोसा दिलाने के लिए प्रियंका पूजा के तौर-तरीकों के साथ ही यह भी बता रही है कि न्‍यूनतम 5 लाख से अधिकतम 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. इन दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद हर कोई भौंचक्‍का है.

ऑडियो में ढोंगी तांत्रिक की कथित सहयोगी प्रियंका की आवाज स्‍पष्‍ट तौर पर सुनी जा सकती है. इसमें प्रियंका महिला से कह रही है कि वर्जिन लड़की की लंबाई 5 फीट 4 इंच हो और उसने कभी शारीरिक संबंध न बनाया हो.

Please Share On

फुआ की लड़की से शख्स को हो गया प्यार, प्रेगनेंट होने पर लोहे के रॉड से मार मारकर कर दी हत्या

Please Share On

Desk: ये दर्दनाक कहानी  पटना से है जहां एक प्रेम की ऐसी दस्तान सामने आ रही है जो दिल को दहला देने वाली है. इस कहानी में प्रेमिका के मां बनने से पहले ही भाई से प्रेमी बने युवक ने उसको मौत की नींद सुला दिया. अमित कुमार अपनी ममेरी बहन के प्यार में इस कदर पागल था कि शादी रचाने की नियत से लेकर घर से भाग निकला.

इस दौरान जब प्रेमिका उत्तम कुमारी ने उसे अपने गर्भवती होने की बात बताई तो उसने प्रेमिका बनी बहन की हत्या कर दी. इस घटना के बाद अब प्रेमी अमित पुलिस के हत्थे चढ़ गया है और पुलिस उसे जेल भेज रही है. मामला पटना से सटे पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र का है. दरअसल सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बीते 25 मार्च को चंडौस गांव के पास एक अज्ञात युवती का शव मिला था. इस मामले की जांच पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने करवाई और पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया.

पुलिस ने बताया कि मामा की लड़की के प्रेम में पागल शख्स ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर डाली थी और शव को बधार में ही छोड़ दिया था ताकि पहचान नहीं हो सके लेकिन पुलिस ने मृतका का पहचान और पता लगाने के साथ हत्यारे प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में छोटे-छोटे सुराग के सहारे आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस अब इस केस में हत्यारे प्रेमी के एक मित्र की तलाश कर रही है.

पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि जहानाबाद की रहने वाली उत्तम कुमारी गांव के एक लड़के से प्यार करती थी. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो परिवार के लोगों ने उत्तम कुमारी को उसकी बुआ के यहां भेज दिया. 7 माह बुआ के घर रहने के दौरान उत्तम कुमारी को फुफेरा भाई अमित से प्यार हो गया. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उत्तम कुमारी की शादी बेला में कर डाली. इस बीच फुफेरा भाई बहन के ससुराल पहुंचा और वहां से उत्तम कुमारी को लेकर फरार हो गया.

परिवार वालों ने लड़की को खोजा और इसके बाद उसको ससुराल पहुंचा दिया. इस बीच उत्तम को फुफेरे भाई ने फिर एक बार लड़की को बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया. इसी साल बीते 23 मार्च को उत्तम अमित के पास पहुंची और उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई जिसके बाद अमित के साथ रहने के दौरान उत्तम कुमारी के पेट में अचानक दर्द हुआ. अमित को शक हुआ कि कहीं उत्तम कुमारी प्रेग्नेंट तो नहीं हो गई. इसी शक में उसे अमित ने अपने रास्ते से हटाने का इंतजाम पहले से कर रखा था और अब वो उत्तम को अपने पास नहीं रखना चाहता था.

एक साजिश के तहत अमित ने उत्तम कुमारी को लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर डाली और शव को एक झाड़ी में फेंक दिया जिसके बाद सिगोड़ी पुलिस ने शव बरामद करने के बाद जब मामले की छानबीन शुरू की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया. पुलिस ने भाई से प्रेमी बने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही हत्या में उपयोग किए गए लोहे के रॉड को भी बरामद कर लिया है.

 

Please Share On

डबल मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने मुखिया पति और भांजे की गोली मारकर की हत्या

Please Share On

Desk:  सीवान से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने मुखिया पति और उसके भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी है. हालांकि दोनों का शव अलग अलग जगह से पुलिस ने बरामद किया है.

एक साथ दो लोगों का शव अलग-अलग इलाके में मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है. दोनों शवों की पहचान मुखिया पति और उसके भांजे के रूप में की गई है. डेड बॉडी अलग-अलग क्षेत्रो से मिला है जिससे सीवान में खलबली मच गई है. एक शव हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी खेत से मिला है जो मुखिया पति विश्कर्मा बिंद का है तो वहीं दूसरा शव एमएच नगर थाना क्षेत्र के कबिलपुरा मोड़ के समीप से मिला जी मुखिया पति के भांजे का बताया जा रहा है.

दोनों को गोली मारकर फेंका गया था. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी में मिलने वाला शव बघौनी पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के पति विश्वकर्मा बिंद की है. इनकी पत्नी ज्योति कुमारी बघौली पंचायत की मुखिया हैं, वही दूसरा शव जो एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र से मिला है उसकी पहचान अमरजीत के तौर पर हुई है जो विश्वकर्मा बिन का भगिना बताया जा रहा है.

हालांकि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुखिया पति आपराधिक प्रवृति का था ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में मुखिया पति की हत्या की गई है.

Please Share On

2 देवर के साथ पकड़ी गई अकेली भाभी, पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे आप

Please Share On

Desk: मोतिहारी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पुलिस छापेमारी में 2 देवर के साथ एक भाभी को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना से देवर-भाभी और पुलिस की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं.

यह मामला पूर्वी चंपारण के मलाही थाना क्षेत्र से जुड़ा है. यहां पुलिस ने छापेमारी कर 2 शख्‍स के साथ एक महिला को दबोचा है. वहीं, कोर्ट ले जाने के दौरान एक शख्‍स पुलिस की गिरफ्त से छूटकर फरार हो गया. यह पूरा मामला शराब की तस्‍करी से जुड़ा है.

बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीने या फिर रखने पर सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बिहार पुलिस के साथ ही उत्‍पाद विभााग भी इस कानून को सख्‍ती से लागू कराने की कोशिश में जुटा है. पुलिस ने चटिया कटा क्षेत्र के पास छापेमारी कर शराब की 7 बोतल और 48 टेट्रा पैक के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. यह इलाका मलाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कुमार, राहुल कुमार और मुन्‍नी देवी के तौर पर किया गया था. इन तीनों का आपस में देवर-भाभी का रिश्‍ता है. पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी, जिसमें शराब की बरामदगी की गई. स्‍थानीय पुलिस तीनों को कोर्ट ले जा रही थी, जब बड़ा कांड हो गया. एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से छूटकर भागने में सफल रहा.

Please Share On

टीचर के बेटे को दोस्तों ने किया किडनैप, फोन कर कहा- 10 लाख दोगे तब बेटा का चेहरा देख पाओगे

Please Share On

Desk: मुंगेर पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर ही अपहरण की एक घटना को सुलझाते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. मुंगेर के हेमजापुरा ओपी क्षेत्र के हेमजापुर गांव निवासी प्रधानाध्यापक चुनचुन गोपाल का 12 वर्षीय पुत्र राज गोपाल रविवार की दोपहर खेलने निकला था. जब देर शाम तक गोपाल घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की पर कहीं से उसका पता नहीं चल सका. जैसे ही रात के 9 बजे अपहरणकर्ताओं ने फोन पर बेटे को आजाद करने के एवज में 10 लाख की फिरौती की मांग की तो घरवालों के होश उड़ गए.

इसके बाद परिजनों ने हेमजापुर ओपी में इस बात की सूचना दी. राज गोपाल की मां कविता देवी ने बताया की उसके पति चुनचुन गोपाल लखीसराय के सूर्यगढ़ा में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यक हैं. जब अपहरणकर्ताओं का फोन आया और 10 लाख की रंगदारी मांगी तो उसके बाद उन्होंने थाना को इस बात की सूचना दी. अपहरण की सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

डीआईओ सेल द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर लखीसराय जिला अंतर्गत मेदनी चौकी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान रात 2 बजे के पास मानिकपुर गांव के एक घर से राज गोपाल को सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस ने महज चार घंटे में किशोर को बदमाशों के चंगुल से बरामद किया जो कि जख्मी अवस्था में था.

रेड के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. छात्र के गले में तेज धार हथियार से जख्म के निशान हैं. पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बाइक और रंगदारी मांगने वाला दो मोबाइल को भी बरामद किया है. एसपी ने इस बात का खुलासा किया कि अपहरणकर्ता और कोई नहीं बल्कि राज गोपाल का 19 वर्षीय दोस्त प्रशांत कुमार ही है जो राज के बगल का पड़ोसी है. उसने अपने दो साथियों लखीसराय जिला के मानिकपुर निवासी सुमित कुमार और समीर कुमार के सहयोग से इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया था.

Please Share On

मुखिया पति को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर गाली देकर कहा- मा@#$#@ 300 रूपया में प्राण ले लेंगे

Please Share On

Sheikhpura: जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के गगौर पंचायत के मुखिया पति को जान से मारने की धमकी मिली है. फोनकर एक शख्स ने सीधा मुखिया पति को हड़काते हुए कहा कि 300 रूपया में प्राण ले लेंगे.

मुखिया पति दिनेश बिंद ने कहा कि हमको किसी ने फोन किया. जैसे ही फोन उठाया उधर से गाली गलौज दिया जाने लगा और कहा कि देखते हैं तुम कैसे 5 साल काम करता है. 300 रूपया में तो जान ही ले लेंगे.

मुखिया पति ने फोन करने वाले शख्स के फोन नंबर को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है वहीं एसपी कार्तिकेय शर्मा से भी मुलाकात कर अपने जान को खतरा बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

*गवय गांव में जमीनी विवाद में छुरा घोंप कर एक कि हत्या तीन अन्य बुरी तरह जख्मी*

Please Share On

शेखपुरा. जमीनी विवाद को लेकर शेखपुरा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत गवय गांव में छुरा घोप कर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है. साथ ही इस घटना में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान गवय गांव निवासी भगवान सिंह के 35 वर्षीय पुत्र

खेलो सिंह के रूप में की गई है. जबकि इस घटना में उनके ही भाई अनिल सिंह मनोज सिंह और सुनील सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद दो भाइयों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना जमीन सर्वे के दौरान प्लाटिंग करने में हुई है. जहां दो पक्षों के पुराने विवाद में जमकर तलवारबाजी हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Please Share On