Sp की बड़ी करवाई..जिले में बैंकों के आसपास लूट कांड को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा..नगदी और मोटरसाइकिल भी हुआ बरामद

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के विभिन्न बैंकों के आसपास रुपया निकाल कर जाने वाले लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले कोढ़ा गिरोह के चार सदस्यों को शेखपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में बताया कि सभी लुटेरे कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के रहने वाले हैं.ये लोग रुपया लूटने के साथ-साथ बाइक की चोरी और राजगीरों से भी लूटपाट किया करते थे.उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में ही जिले में गठित चार अलग-अलग घटनाओं के बाद पुलिस लगातार गिरोह को पकड़ने के लिए अनुसंधान कर रही थी. इसी मामले में चार अपराधियों को हथियार, नगदी रुपया, बाइक चुराने वाली मास्टर चाबी आदि के साथ गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जिले के शेखपुरा थाना में काण्ड सं०-27/23, 428/23, 492/23 तथा शेखपुरा के सिरारी थाना में काण्ड सं०-514/23 संबंधित पिड़ित व्यक्तियों के द्वारा दर्ज कराया गया था.उक्त काण्डों के दर्ज होने के बाद उसके उदभेदन तथा संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में एक टीम का गठन कर कार्रवाई प्रारंभ की गई थी.इसी कार्रवाई के दौरान 18 अगस्त यानी की शुक्रवार को सभी चार अपराधियों को शेखपुरा नगर क्षेत्र के मेंहुस मोड़ के पास से लूट की योजना बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.कड़ाई से पूछताछ के बाद अपराधियों ने अपना अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

इन सभी घटनाओं को दिया गया था अंजाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त गिरफ्तार अपराधियों ने पूछ-ताछ के क्रम में इस बात को स्वीकार किया कि वे सभी लोग पूर्व में कटिहार आदि जगहों में मोटरसाईकिल चोरी कर विक्री का कार्य करते थे.फिर ज्यादा पैसा कमाने के लिए बैंक से रूपया निकालकर जाने वाले लोगों से पैसा वाला बैग छीन लेने का योजना बनाया.इसी योजना के तहत वे सभी लोग
होली के समय शेखपुरा आये थे.विभिन्न बैंका का रेकी करने के बाद पहली घटना को अंजाम 26 अप्रैल को दिया गया.अपराधियों ने इस घटना के दौरान दल्लु मोड़ के पास उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक के कर्मी को शाम में पैसा कलेक्शन कर जाने के दौरान उसके मोटरसाईकिल में धक्का
मारकर गिरा दिया तथा उसके पास से 42 हजार नगद, टैबलेट, बायोमैट्रिक मशीन, डायरी लूट लिया गया.दूसरी घटना 11 जुलाई को घटी जिसमे चॉदनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसा लेकर निकले व्यक्ति से डेढ़ लाख रूपया लूट लिया. तीसरी घटना 27 जुलाई को घटी जब अपराधी और एक मोटरसाइकिल सवाल को धक्का देकर उसे ₹30000 लूट लिया था. चौथी घटना 7 अगस्त को घटी जब चांदनी चौक स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर जा रही एक महिला से डेढ़ लाख रुपया लूट लिया गया.

घटना कौ अंजाम देने से पहले बैंक में करते थे रेकी

चारो अपराधियों के द्वारा यह भी बताया गया कि लूट की घटना को अंजाम देने के पूर्व उसका दो साथी बैंक के अन्दर लोगों पर पैसा निकालने के दौरान नजर रखते थे,जबकि दो साथी बाहर में खड़े रहते थे.उक्त चारो गिरफ्तार अपराधियों के पास से सिरारी के पास जयमंगला रोड में लूटे गए रुपए को भी बरामद किया गया है.इसके अलावा उन लोगों के पास से मोटरसाईकिल चोरी करने को लेकर बनाये मास्टर चाभी तथा दो मोटरसाईकिल चोरी का बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद मोटरसाईकिल का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के उपरान्त काण्ड दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.गिरफ्तार चारो अपराधियों को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया.

*इन लोगों को किया गया की गिरफ्तार*

01.रितीक कुमार पिता स्व० रमेश यादव
02. आकाश कुमार यादव पिता स्व० छविलाल यादव,
03. विनय यादव पिता स्व0 तुलसी यादव,
04. रोमीत कुमार पिता रोबीन यादव सभी सा० – नया टोला, जुराबंगज, थाना- कोढ़ा, जिला – कटिहार

Please Share On

शौच गई लड़की से छेड़खानी का हुआ प्रयास..विरोध करने पर लड़की की मां को मनचले ने मारपीट कर हाथ तोड़ा

Please Share On

Barbigha:-प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शुक्रवार की देर संध्या खेतों की तरफ शौच करने गई एक लड़की के साथ गांव के ही मनचले मानो राउत के द्वारा छेड़खानी का प्रयास किया गया. यही नहीं विरोध करने पर लड़की की मां का बेरहमी से मारपीट कर एक हाथ भी तोड़ दिया गया. घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए पड़ोसियों की मदद से रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

घटना के संबंध में महिला ने बताया कि बरसों पूर्व उसके पति बच्चों संग उसे छोड़कर चले गए हैं. जैसे तैसे मजदूरी करके वह अपना और बच्चों का गुजारा करती है. शुक्रवार को भी मां और बेटी खेतों की तरफ से धान रोपकर कर वापस लौट रही थी.रास्ते में उसकी बेटी शौच के लिए रुक गई. अंधेरे का फायदा उठाकर मानो राउत के द्वारा उसकी बेटी के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया. लेकिन बेटी द्वारा शोर मचाने के बाद मां वहां पहुंच गई. मामले को लेकर मां ने इस बात का विरोध जताया तो मानो रावत ने मां को बेरहमी से पीट दिया.

इस घटना में उसका बाया हाथ कई जगह से टूट गया. मामले को लेकर जयरामपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

बरबीघा में उचक्को का गैंग हुआ फिर सक्रिय महिला का चैन छीनने का हुआ असफल प्रयास

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के फैजाबाद रोड में शुक्रवार की संध्या चैन स्नैकर्स गिरोह के सदस्यों के द्वारा एक महिला का चैन छिनने का असफल प्रयास किया गया. महिला की पहचान दिनकर नगर मोहल्ला निवासी सत्येंद्र सिंह की पत्नी के रूप में की गई. महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ पैदल ही बाजार जा रही थी. पीछे से बाइक पर सवार दो युवक लगातार उनका पीछा कर रहे थे.

लेकिन उसे नजरअंदाज करते हुए फैजाबाद रोड होते हुए दोनों पति-पत्नी साथ में बाजार जा रहे थे.रिलायंस टावर के पास पहुंचते ही बाइक से सवार उच्चके उनसे आगे निकल गया.थोड़ी दूर जाने के बाद बाइक मोड़कर वापस आया और चैन छीनकर भागने का प्रयास किया. लेकिन महिला की सजकता की वजह से उचक्के चैन छिनने में असफल रहे.

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया.लेकिन तेज गति से बाइक चलाते हुए दोनों हटिया मोड़ की तरफ भाग निकले. इस घटना के बाद एक बार फिर से बरबीघा में चैन स्नैकर्स गिरोह के सक्रिय होने की बातें होने लगी है

Please Share On

बिजली चोरी और जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज..7 नामजद जबकि 10 अज्ञात पर हुआ मुकदमा

Please Share On

Barbigha:-बिजली चोरी को लेकर बरबीघा बिजली विभाग का छापेमारी अभियान लगातार जारी है.शनिवार को भी बरबीघा थाना में बिजली चोरी को लेकर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.इस संबंध में विभाग के कनीय विद्युत अभियंता रवि रंजन कुमार ने बताया कि गोड्डी गांव में विद्युत कर्मियों के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया गया था.छापेमारी के दौरान कुल पांच लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया.

पकड़े गए लोगों में से जलेश्वर पासवान के ऊपर ₹6714, गेनधारी पासवान के ऊपर 6964 रुपया, कंचन देवी के ₹14979, भासो दास के ऊपर 24890 तथा इंद्रजीत कुमार के ऊपर ₹63077 का जुर्माना लगाया गया है. जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि इन सभी के ऊपर पूर्व में बिजली बिल बकाया था.इसके बावजूद सभी लोग अलग से ठोका फंसाकर घर में बिजली का उपयोग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों के साथ काफी बदसलूकी भी की गई है.

यही नहीं बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया है.उक्त सभी उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली चोरी का मामला दर्ज होने के साथ-साथ दो अन्य लोगों के विरुद्ध जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट करने संबंधी एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट करने का आरोप इंद्रजीत पासवान और विनय कुमार के साथ-साथ दस अज्ञात लोगों पर लगाया गया है.थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Please Share On

चापाकल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा

Please Share On

Barbigha:- चापाकल पर पानी भरने के विवाद में दबंगों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मारपीट की यह घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के मालदह पंचायत अंतर्गत मलिलचक गांव में घटी.इस घटना में चमन मांझी का पुत्र संटू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि शनिवार को दोपहर में उसकी भांजी चुनचुन कुमारी गांव के चापाकल पर पानी भर रही थी. पानी भरने के दौरान पड़ोस के संजय मांझी की पत्नी दुलारी देवी से उसकी भांजी का विवाद हो गया. दोनों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने के लिए संटू मांझी वहां पहुंचा लेकिन विवाद और बढ़ गया.

इस दौरान संजय मांझी उसका बेटा संदीप मांझी तथा दामाद शंकर मांझी आदि ने मिलकर संटू मांझी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल संटू मांझी को अचेत अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. इलाज करवाने के बाद उसके द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि प्रथम दृष्टि यह पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है. मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

बरबीघा के दवा दुकान में हुई चोरी लैपटॉप नगदी समेत दवाई तक ले भागे चोर

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के पुरानी शहर मोहल्ला में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा मां तारा मेडिको में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में चोरों द्वारा दुकान में रखा हुआ लैपटॉप, लगभग पचास हजार रुपया नगद तथा पच्चीस हजार रुपया मूल्य की विभिन्न कंपनी की दवाई की चोरी कर ली गई.

मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घटना को लेकर दुकानदार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि 10:00 बजे के आसपास वे दुकान बंद करके नगर क्षेत्र के गंजपर मोहल्ला स्थित अपने घर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर उनके पांव तले जमीन खिसक गई.

उन्होंने बताया कि चोर छत के सहारे पीछे के रास्ते से दुकान में प्रवेश कर गए.दुकान में रखा लैपटॉप नगदी सहित दवाई की चोरी कर ली गई. तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया. वही इस घटना के बाद बरबीघा के व्यापारी वर्ग के लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. व्यापारिक वर्ग के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में स्थानीय सीसीटीवी फुटेज और टावर डंपिंग के माध्यम से चोर को पकड़ने का मांग किया है.

गौतलब हो कि इससे पहले भी बरबीघा में अनगिनत चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन अधिकांश मामले में आज तक पुलिस के हाथ खाली है.घटना घटित होने के बाद मामला पुलिस के फाइलों तक ही सिमट कर रह जाता है.

Please Share On

कहानी बिहार के बाहुबली शहाबुद्दीन की, आम जनता तो छोड़ों बड़े नेता, अधिकारी, पुलिस सब खाते थे खौफ

Please Share On

Desk: नब्बे का दशक बिहार में अपराध का ऐसा बोलबाला था कि लोगों को सड़कों पर बाहर निकलते हुए डर लगता था. लूटपाट, मारपीट, झगड़ा, अपहरण, रंगदारी, हत्या जैसी घटनाएं वहां आम थीं और बिहार की इसी अपराधिक पृष्ठभूमि में दहशत का एक नाम बड़ी तेजी से उभर रहा था और वो नाम था मोहम्मद शहाबुद्दीन का. लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के नाम का एक वक्त पर बिहार में ऐसा खौफ था कि आम जनता तो छोड़ों बड़े नेता, अधिकारी, पुलिस सब उनसे खौफ खाते थे. कहा जाता है कि शहाबुद्दीन की मर्जी के बिना बिहार के सि‍वान जिले में तो पत्ता तक नहीं हिल सकता था.

सि‍वान के साहेब नाम दिया था सि‍वान के लोगों ने शहाबुद्दीन को. मोहम्मद शहाबुद्दीन का जन्म 10 मई 1967 को सि‍वान के प्रतापपुर में हुआ था. सि‍वान में ही स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजनैतिक विज्ञान में ग्रेजुएशन की. कॉलेज के दिनों से ही शहाबुद्दीन का नाम अपराध से जुड़ने लगा. 1986 में जब वो 19 साल के थे तो उनके ऊपर पहला आपराधिक मामला दर्ज हुआ. शहाबुद्दीन के लिए तो क्राइम की ये शुरूआत थी. इसके बाद तो वो एक के बाद एक खौफनाक वारदातों को अंजाम देते रहे. कई मामले शहाबुद्दीन पर दर्ज होने लगे. यहां तक की उन्हें हिस्ट्रीशीटर तक घोषित कर दिया गया.

जब अपराधों की लिस्ट बढ़ने लगी तो तो शहाबुद्दीन ने राजनीति का दामन थामने का मन बनाया. 1985 चुनाव में जिरदोही सीट से शहाबुद्दीन ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. बस क्या था शुरूआत हो चुकी थी एक शातिर अपराधी की राजनीति से जुड़ने की. इसके बाद तो क्राइम के साथ-साथ राजनीति में भी इस बाहुबली का ग्राफ बढ़ता चला गया. सि‍वान का ये डॉन धीरे-धीरे पूरे बिहार में फेमस होने लगा. लोगों में शहाबुद्दीन का इतना डर था कि कोई उनके खिलाफ कुछ भी कहने से बचता था. इसी दौरान शहाबुद्दीन लालू यादव के करीब आए.

लालू यादव को अपना दबदबा बनाने के लिए एक दबंग आदमी की जरूरत थी और शहाबुद्दीन को एक बड़ी पार्टी का प्लेटफॉर्म चाहिए था. बस यहीं से अपराध के एक नए युग की शुरूआत हुई. 1991 लोकसभा चुनाव में जनता दल को बड़ी जीत मिली. इन लोकसभा चुनावों में शहाबुद्दीन ने अपने बाहुबल से तो लालू यादव का साथ दिया ही साथ ही मुस्लिम वोटर्स को लुभाने में भी अहम भूमिका निभाई. अब बिहार में जनता दल की सरकार बन चुकी थी तो सिवान में शहाबुद्दीन की सरकार चलती थी. मोहम्मद शहाबुद्दीन का खौफ तो पहले ही था, लेकिन अब तो जैसे शहाबुद्दीन की ताकत कई गुना बढ़ गई थी. लालू यादव के राज में शहाबुद्दीन का रुतबा भी बढ़ता ही जा रहा था. पुलिस ने उन्हें कुछ भी कहना बंद कर दिया था. चाहे ये बाहुबली कोई भी अपराध करे पुलिस और प्रशासन ने तो जैसे आंखें ही बंद कर ली थी. सि‍वान में शहाबुद्दीन की पैरलर सरकार चलती थी. लोगों के लड़ाई-झगड़े निपटाने हों या घरेलू विवाद, भूमि का बंटवारा करना हो या उससे जुड़ा कोई विवाद सि‍वान में पुलिस या प्रशासन का कोई रोल नहीं था. वहां सिर्फ शहाबुद्दीन का राज चलता था और लोग भी उन्हें साहेब के नाम से बुलाते थे.

शहाबुद्दीन ने 1995 में जनता दल की सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके तुरंत बाद 1996 में शहाबुद्दीन को लोकसभा का टिकट दे दिया गया और पहली बार सि‍वान का साहेब संसद तक पहुंचा. 1997 में आरजेडी बनी और लालू यादव की सरकार आयी तो शहाबुद्दीन का कद और बढ़ गया और साथ ही बढ़ गई गुंडागर्दी. 1999 में बिहार के वामपंथी नेता छोटे शुक्ला का अपहरण होता है और फिर हत्या हो जाती है. इस अपहरण और हत्या का आरोप शहाबुद्दीन पर लगता है, लेकिन पुलिस उनके गिरेबान पर हाथ डालने की हिम्मत तक करती. हालांकि बाद में इस मामले में शहाबुद्दीन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी और वो लंबे समय तक जेल में बंद रहे थे.

2004 लोकसभा चुनाव के कुछ महीने पहले कोर्ट के ऑर्डर के बाद शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें सि‍वान जेल में रखा गया था, जेल से भी उनकी राजनीति वैसे ही चलती रही. कुछ दिनों बाद ही शहाबुद्दीन मेडिकल के नाम पर खुद को अस्पताल में शिफ्ट करवा लिया और वही से चुनाव लड़ा. अस्पताल में एक पूरा वॉर्ड शहाबुद्दीन को दिया गया था. वो यहीं अपने नेताओं से मिलते, चुनाव की रणनीति बनाते. वार्ड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहती, ऐसा लगता अस्पताल नहीं शहाबुद्दीन का ऑफिस हो. चुनाव के कुछ दिन पहले कोर्ट के आदेश के एक बार फिर शहाबुद्दीन को जेल लौटना पड़ा. 2004 के चुनाव हुए. शहाबुद्दीन पर 500 से ज्यादा बूथ लूटने के आरोप लगे. उस सीट पर एक बार फिर चुनाव करवाया गया, जेडीयू के ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन, दूसरी बार भी जीत शहाबुद्दीन को ही मिली. चुनाव जीतने के बाद तो वहां पर शहाबुद्दीन का कहर ऐसा बरपा की कई जेडीयू कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो गई. चुनाव में तो शहाबुद्दी जीत चुके थे, लेकिन यहां से उनके बुरे वक्त की शुरुआत हो गई थी.

2004 में बिहार में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. एक दुकानदार चंदा बाबू के तीन बेटों गिरीश, सतीश और राजीव का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और बाद में दो भाइयों गिरीश और सतीश के ऊपर तेजाब डालकर उनकी हत्या कर दी गई. राजीव बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाने में कामयाब हुए. इस डबल मर्डर केस के आरोप भी शहाबुद्दीन पर लगे. ये केस सालों तक चलता रहा. 2015 में इस डबल मर्डर केस के चश्मदीद राजीव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. शहाबुद्दीन पर एक के बाद एक मामलों पर सजा सुनाई जा रही थी. इसी दौरान एक बार पुलिस शहाबुद्दीन के पुश्तैनी घर में छापेमारी करने पहुंची तो उनके घर से कई पाकिस्तानी हथियार, एक 47, सेना के नाइट विजन डिवाइस बरामद हुए. इस घटना ने पूरे देश में सनसनी मचा दी. सि‍वान के डॉन का आतंक की चर्चा अब पूरे देश में थी. 2005 में शहाबुद्दीन दिल्ली संसद सत्र में हिस्सा लेने आए हुए थे. बिहार पुलिस ने उन्हें दिल्ली से ही गिरफ्तार कर लिया. हत्या, अपहरण, बमबारी, अवैध हथियार रखने और जबरन वसूली करने जैसे कई मामले शहाबुद्दीन पर दर्ज हो चुके थे. शुक्ला हत्याकांड में कोर्ट ने शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा सुना दी थी. कोविड के दौरान भी मोहम्मद शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में थे. कोविड की वजह से उनकी तबियत काफी बिगड़ गई. उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. बिहार का ये खतरनाक बाहुबली जो किसी ने न हारने का दम भरता था मौत के सामने हार चुका था. माना जाता है कि बिहार में शहाबुद्दीन जैसा बड़ा डॉन कोई दूसरा नहीं हुआ.

 

Source: NBT

Please Share On

मारपीट की अलग-अलग घटना में आधा दर्जन लोग हुए घायल..6 वर्ष के बच्चे को भी बेरहमी से पीटा

Please Share On

Barbigha:-बुधवार की रात्रि अलग-अलग जगह हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.पहली घटना नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ले में घटी जहां दो सहोदर भाइयों ने ही एक अन्य भाई और उसकी पत्नी सहित बच्चों को बेरहमी से पीट दिया.

इस घटना में शंकर पासवान उसकी पत्नी सीमा देवी के साथ-साथ 6 वर्षीय पुत्री आशु कुमारी और 10 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना का कारण महिलाओं के बीच आपसी विवाद बताया गया.पीड़ित शंकर पासवान ने बताया कि उसके बड़े और छोटे भाई की पत्नी के साथ उसकी पत्नी सीमा देवी की किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. इसी बीच दोनों भाई शंकर पासवान की पत्नी पर टूट पड़े और मारपीट कर घायल कर दिया.पत्नी को बचाने गए शंकर पासवान को भी बेरहमी से पीटा.

यही नही 5 वर्षीय बच्ची आशु कुमारी के सिर पर लकड़ी से प्रहार करने के कारण उसका सिर भी फट गया. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.दूसरी घटना कुसेढ़ी गांव में घटी जहां दबंग पड़ोसियों ने पति-पत्नी को बेरहमी से पीट दिया.मारपीट किब घटना में पंकज सिंह और उसकी पत्नी रूबी देवी घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.घटना के संबंध में पीड़िता रूबी देवी ने बताया कि गांव के ही गोलू कुमार नामक युवक के साथ उसके पति की खेत में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.

दिन में कुछ लोगों के हस्तक्षेप से मामले को शांत करा दिया गया था.लेकिन रात्रि में फिर से गोलू कुमार ने अपने भाई के साथ मिलकर पंकज सिंह के घर पर हमला कर दिया. पंकज सिंह के साथ-साथ उसकी पत्नी को भी बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया.मामले को केवटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. दोनों मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

उधार में खेत नहीं जोतने पर दबंगों ने ट्रैक्टर चालक पर चलाई गोली बाल-बाल बचा..पुलिस मामले की जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के खोजागाछी गांव में गुरुवार की दोपहर खेत जोतने से मना करने पर दबंगों द्वारा ट्रैक्टर चालक पर गोली चला दिया गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक संजीत कुमार का पुत्र निशांत कुमार बाल-बाल बच गया.गोली चलाने का आरोप गांव के ही धीरो सिंह के पुत्र रोहित कुमार के ऊपर लगाया गया है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है.

घटना के संबंध में पीड़ित निशांत कुमार ने बताया कि वह ट्रैक्टर से गांव में खेत की जुताई कर रहा था.तभी वहां धीरो सिंह का पुत्र अभिमन्यु कुमार और रोहित कुमार पहुंच गया.दोनों भाई अपना खेत जोतवाने के लिए ट्रैक्टर को जबरन ले जाना चाह रहे थे. निशांत कुमार ने बताया कि पहले से ही दोनों भाइयों के पास जोताई का ₹5000 से अधिक का बकाया था. इसलिए इस बार दोनों भाई के खेतों को जोतने से निशांत कुमार ने मना कर दिया.

इसके बाद दोनों भाई भड़क उठे और पहले निशांत कुमार खन्धे से मारपीट कर भगा दिया. थोड़ी देर के बाद पुनः दोनों भाई अपने पिता के साथ निशांत कुमार को गांव के मंदिर के पास घेर लिया और मारपीट करने लगे. इसी दौरान रोहित कुमार ने निशांत कुमार के ऊपर देसी कट्टा से फायर कर दिया.गनीमत रही कि गोली निशांत कुमार के कमर को छूते हुए निकल गई.

घटना के दौरान निशांत कुमार के डेट में रखा हुआ जुताई का लगभग 4000 राशि भी से भी छीन लिया गया.पीड़ित के थोड़ा घटना की जानकारी डायल 112 पर दी गई. मौके पर जब पुलिस पहुंचे तो वहां से आरोपी भाग निकले.घटना को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सत्य पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

पुरानी दुश्मनी में घर पर चढ़कर युवक को दबंगों ने मारी गोली हायर सेंटर हुआ रेफर

Please Share On

Barbigha:-पुरानी दुश्मनी में दबंगों ने एक युवक को घर पर चढ़कर गोली मार दिया. बुधवार की दोपहर नगर क्षेत्र के नसरतपुर गांव में घटित हुई इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. गोली युवक के दाहिने जांघ में लगी है. घायल युवक की पहचान नसरतपुर गांव निवासी विजय यादव के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में किया गया है. घटना को अंजाम गांव के ही टुनटुन यादव के पुत्र तिलक यादव के द्वारा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक एक महीना पहले टुनटुन यादव और विजय यादव के परिवार के बीच खेत में ट्रैक्टर घुसाने को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. उस समय भी विजय यादव का एक हाथ दबंगों ने तोड़ दिया था. बुधवार की सुबह फिर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इसके बाद पहले टुनटुन यादव और उसके परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडे से विजय यादव के परिवार पर हमला बोल दिया.

झगड़े के दौरान हैं तिलक यादव ने दिलखुश कुमार के ऊपर गोली चला दिया जिसमें गोली उसके जांघ में लग गई. गनीमत रही कि गोली जांघ में लगी नहीं तो युवक की मौके पर मौत भी हो सकती थी घटना के तुरंत बाद उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं मामले को लेकर स्थानीय पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Please Share On