रात के अंधेरे में राहगीरों से लूटपाट करने वाला अपराधी हथियार के साथ एक सप्ताह के अंदर हुआ गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-रात के अंधेरे में हथियार के बल पर लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी आखिरकार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने अपराधी को हथियार के साथ ही रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शेखपुरा
जिला अन्तर्गत कुसुम्भा ओ०पी० तथा अरियरी थाना क्षेत्र में दिनांक 23.07.23, दिनांक 25.07.23 तथा दिनांक 28.07.23, और दिनांक 29.07.23 को अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट पाट करते हुये दो मोटरसाईकिल, मोवाईल तथा नगद रूपये की लूट कर ली गयी थी.

जिस संदर्भ में क्रमशः शेखपुरा (कुसुम्भा ) थाना काण्ड सं०-481/23, 494/23 तथा अरियरी थाना काण्ड सं0०-20-207/23 अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था. उक्त लूट की घटना प्रतिवेदित होने के उपरान्त उसके उदभेद और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी तथा
लूटे गये सामानों की बरामदगी की दिशा में अपने निगरानी में एक टीम का गठन करते हुये काण्ड के अनुसंधान तथा उदभेदन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी.

इस कार्रवाई के दौरान सभी लूट की घटना का सफल उदभेदन करते हुये लूट में संलिप्त अपराधकर्मी पंकज कुमार पिता महेश यादव, सा० – कृपाविगहा, थाना–शेखपुरा(कुसुम्भा), जिला–शेखपुरा को गिरफ्तारी किया गया.गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एकदेशी कट्टा, 04 गोली, एक छिना हुआ बुलेट मोटरसाईकिल को बजी बरामद किया गया है.उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा उक्त सभी लूट की घटना को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करने की बात को स्वीकार किया गया है. तथा अपने साथियों का नाम भी बताया गया है.

उसके निशानदेही पर शेखपुरा(कुसुम्भा) थाना काण्ड सं0–494/23 में लूटी गयी  गाड़ी YAMAHA FZX  मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है तथा बरामद हथियार, गोली, मोटरसाईकिल के संदर्भ में शेखपुरा(कुसुम्भा) थाना काण्ड सं0-498 / 23 दर्ज करते हुये अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है. इस कार्य के लिए कुसुंभा ओपी अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह तथा टेक्निकल टीम को पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा द्वारा सम्मानित भी किया गया.

Please Share On

घर में सोए रह गए बुजुर्ग दंपत्ति चोरों ने कर दिया घर खाली..एक सप्ताह के अंदर चौथी चोरी की घटना से लोगों की रात की नींद उड़ी

Please Share On

Barbigha:-ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार की रात्रि बरबीघा प्रखंड के डीह गांव में एक सप्ताह के अंदर चोरी की चौथी घटना घटित हो गई.चोरों ने वीरेंद्र चौधरी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग वीरेंद्र चौधरी और उसकी पत्नी राधा देवी घर के एक कमरे में सोए हुए थे.रात्रि में घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर घर में प्रवेश कर गए.

घर में रखा सभी पेटी और बक्सा बारी-बारी से घर के बगल में स्थित एक खेत में ले गए. इसके बाद सभी पेटी और बक्सा को तोड़कर कीमती सामान लिया और वहां से रफूचक्कर हो गए.सुबह 4:00 बजे जब राधा देवी की नींद खुली तब घर का दरवाजा टूटा हुआ देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.चोरी की भनक लगते ही आसपास के लोगों को बुलाया और स्थानीय थाना को भी सूचना दी गई.

इस घटना में लगभग एक लाख रुपया के मूल्य का जेवरात तीस हजार नगद सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली गई.राधा देवी ने बताया कि वह जीविका समूह चलाती है. जीविका समूह के कलेक्शन का पैसा के साथ-साथ उसकी विधवा बेटी विभा देवी का तेरह हज़ार रुपए भी उसी के पास रखा हुआ था.बुजुर्ग दंपति के सभी पुत्र और बहू पटना में रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सभी लोग आनन-फानन में घर पहुंचे. मामले को लेकर स्थानीय केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.गौरतलब हो कि तीन दिन पहले एक साथ कबीरपुरा और तोयगढ़ गांव में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.इससे पहले बगल के कन्हौली गांव में भी कांग्रेस नेता के घर में चोरी हुई थी. चोरी की लगातार बढ़ती घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की रात की नींद उड़ गई है.

Please Share On

आधी रात पेट्रोल छिड़ककर बाइक में आग लगाने की घटना को दिया अंजाम..धमाके के बाद लोगों की खुली नींद घटना सीसीटीवी में कैद

Please Share On

Barbigha:-केवटी ओपी थाना क्षेत्र के डीह मकनपुर गांव में मंगलवार की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने एक बिजली कर्मी के घर के आगे खड़ी दो बाइक में आधी रात को आग लगा दिया.इस घटना में दोनों बाइक धू-धू कर जल गई.आग लगाने की घटना बाइक मालिक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मुंह पर गमछी बांधकर आये बदमाश ने दोनों बाइक पर बारी-बारी से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. आग लगने के थोड़ी देर बाद जब बाइक के पेट्रोल टंकी में धमाका हुआ सब लोगों की नींद खुल गई.

आनन-फानन में बाइक पर पानी डालकर आग बुझाया गया,लेकिन तब तक दोनों बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके थे.जल्द ही आग पर काबू पा लेने की वजह से बगल में खड़ी दो स्कॉर्पियो वाहन जलने से बाल-बाल बच गई.मामले को लेकर डीह मकनपुर गाँव निवासी तथा बिजली विभाग में मीटर रीडर का काम करने वाले रवि शेखर के द्वारा केवटी ओपी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक आग लगाने वाला युवक गांव के ही दलित समाज बताया जा रहा है.पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान हो रही है.लेकिन भय के मारे उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.

पीड़ित ने अंदेशा जताया कि अगर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जाती तो उसके खिलाफ भी एससी एसटी का मुकदमा करा दिया जाता. हालांकि उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाई की मांग की है. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.

 

बदले की भावना में घटना को अंजाम देने की हो रही बात

जानकारी के मुताबिक बाइक में आग लगाने की घटना को बदले की भावना से प्रेरित बताया गया है.दरअसल रवि शेखर केवटी पंचायत में मीटर रीडर का काम करते हैं. अक्सर इस पंचायत में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी होती है. ग्रामीण इसके लिए रवि शेखर को जिम्मेदार ठहराते हुए बिजली विभाग से सांठगांठ कर छापेमारी करवाने का आरोप लगाते रहते हैं.चार दिन पहले भी गांव में इसी बात को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी.ऐसा माना जा रहा कि इन्हीं सब बातों से खफा होकर बदमाशों ने बदले की भावना से उनके बाइक में आग लगने की घटना को अंजाम दिया है.

Please Share On

गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा को लेकर गोलीबारी एक की मौत..पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Sheikhpura:-गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे को लेकर गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के जमुआरा गांव में स्थानीय निवासी मिस्त्री यादव के 45 वर्षीय पुत्र जागो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

गांव में पहाड़ के समीप की गैरमौजरूआ भूमि पर जागो यादव मवेशी बांधते थे. इसी बात से गांव के ही कुछ लोग नाराज चल रहे थे. जिसके बाद आक्रोशित बदमाशों ने बीती रात्रि इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.जिस समय यह घटना घटी उस समय मृतक जागो यादव अपने बथान में ही सो रहे थे.

सोते समय ही बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी फिलहाल घटना के बाद टाउन थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है.एक सप्ताह के अंदर जिला में यह दूसरी हत्या की घटना सामने आई है.

Please Share On

मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में चार लोग हुए घायल

Please Share On

Barbigha-शुक्रवार को बरबीघा प्रखंड के दो अलग-अलग गांव में हुए मारपीट की घटना में कुल चार लोग घायल हो गए. घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.मारपीट की पहली घटना तेउस गांव में घटी जहां बड़े भाई और उसकी पत्नी को सहोदर भाइयों ने ही मारपीट कर घायल कर दिया.

इस घटना में प्रेम कृष्ण कुमार और उसकी पत्नी अमृता देवी घायल हो गई.मारपीट का आरोप प्रेम कृष्ण कुमार ने अपने भाई संत जी, मनमोहन जी और चतुर्भुज लाल पर लगाया है. मारपीट का कारण घर में आपसी बटवारा की बात बताया गया है. दूसरी घटना पाक पंचायत के तोयगढ़ गांव में घटी. इस गांव में कुएं पर नहाने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए.

इसमें से एक पक्ष से महेश्वर यादव के पुत्र राहुल कुमार और उमेश यादव के पुत्र सन्तु कुमार को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मारपीट का आरोप पड़ोसी मंटू यादव, रामेश्वर यादव, पिंटू यादव, संजय यादव और मनीष यादव पर लगाया गया है.पीड़ितों ने बताया कि दबंगों ने पहले भी मामूली बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

लेकिन पहले के मामले में भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण एक बार फिर से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. वह दोनों मामलों को लेकर जयरामपुर थाना में पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी मनोज झा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

बस कंडक्टर को बेरहमी से पीटने वाला एक आरोपी पकड़ाया..हरिजन एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा-मोकामा रोड में चलने वाले महारानी बस के कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को मंगलवार की रात्रि पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान के केवटी गांव निवासी पप्पू सिंह के पुत्र मोती सिंह के रूप में किया गया है.बीते 29 मई को केवटी गांव के मोड़ पर हुई मारपीट घटना के बाद बस कंडक्टर बरबीघा प्रखंड के सामस खुर्द गांव निवासी राजेश रविदास ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था.

दरअसल कि घटना से कुछ दिन पूर्व 25 मई को कंडक्टर बरबीघा से बस(गाड़ी संख्या BR53A6098) लेकर मोकामा की तरफ जा रहा था. मोकामा रेलवे फाटक के पास पहुंचते ही एक टेंपो चालक सेवनार गांव निवासी राम झप्पू कुछ लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आया और कंडक्टर के साथ मारपीट किया था.टेंपो चालक जबरदस्ती बस को अपना गांव ले जाना चाह रहा था.उसी समय मोकामा थाना के पुलिस आ गई और टेंपो चालक को पकड़कर अपने साथ थाने ले कर चली गई थी.

दरअसल टेंपो चालक की कंडक्टर से गाड़ी पर यात्री बैठाने को लेकर कहासुनी हुई थी.इसी बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था.इधर उस घटना के बाद टेंपो चालक के ममेरे भाई तथा बरबीघा प्रखंड के केवटी गांव निवासी दो लोग मोती सिंह और सोनू सिंह ने कंडक्टर को पुनः पकड़कर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसी घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें मोती सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

ओनामा और दारोगीबीघा गांव की घटना पर लोजपा नेता मधुकर कुमार ने जताई चिंता.पीड़ित परिवारों से मिलकर मदद का दिया भरोसा

Please Share On

Barbigha:-लोजपा नेता तथा बरबीघा विधानसभा के  प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब शनिवार को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए शेखोपुर सराय प्रखंड के ओनामा और दरोगीबीघा गांव पहुंचे. दरअसल ओनामा गांव में 2 दिन पूर्व हाईकोर्ट के आदेश पर एकसाथ 43 घर पर बुलडोजर चला दिया गया था. घटना की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के लिए यह भूकंप से भी बड़ी त्रासदी है.

सरकार को इस पर पहल करके बेघर हुए लोगों को बसाने की दिशा में पहल करनी चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन से भी इस बरसात के मौसम में बेघर हुए लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है. गौरतलब हो कि गांव के एक इनकम टैक्स ऑफिसर की शिकायत पर ही हाईकोर्ट ने तलाब और नहर पर की गई अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था.

इसके बाद मधुकर कुमार दारोगीबीघा गांव पहुंचे. दरअसल इस गांव में शुक्रवार को एक बच्चे द्वारा नींबू तोड़ने के बाद बच्चे की हुई पिटाई से उत्पन्न तनाव के बाद 2 गांव के बीच टकराव हो गया था.इसमे चरुआवां गांव के कुछ उपद्रवी तत्वों दारोगीबीघा पर हमला करके कई लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया था. घटना के दौरान दोनों पक्षों से काफी देर तक रोड़ेबाजी होती रही थी.

सूचना पाते ही पुलिस कप्तान खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्षों से कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दलितों पर हुए अत्याचार को मधुकर कुमार ने कायरता पूर्ण बर्ताव करार दिया है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर सांसद चंदन सिंह को भी अवगत करा दिया गया है.

सांसद ने खुद पुलिस अधीक्षक से बात कर के मामले में न्याय उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. मधुकर कुमार शेखोपुर सराय थाने पहुंचकर जेल में बंद लोगों से भी मिले और हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने पुलिस कप्तान से मांग किया कि निर्दोष को किसी भी सूरत में सजा नहीं होनी चाहिए.

Please Share On

फं-दे से झूलता मिला आर्मी ऑफिसर की पत्नी का श-व..मृतका के पिता ने ह-त्या की जताई आ-शंका पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन चौक पर किराए के मकान में रह रही एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सोमवार की देर संध्या उसका शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया.प्राथमिक सूचना के अनुसार महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या किया है.

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.सूचना मिलने के बाद रात में ही मौके पर पहुंची बरबीघा के मिशन ओपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला की पहचान शेखपुरा सदर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के देवरा गांव निवासी निवास प्रसाद सिंह के पुत्री शालिनी कुमारी के रूप में की गई है.

मृतका के परिजनों ने बताया कि महज छः माह पहले शालिनी की शादी आर्मी ऑफिसर व बरबीघा के मालदह गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र सुमन के साथ हुआ था.शादी के बाद शालिनी बरबीघा के मिशन चौक के समीप ही किराए पर फ्लैट लेकर अपनी मां के साथ रह रही थी. घटना को लेकर मां ने बताया कि सोमवार की देर संध्या जब वह चाय लेकर अपनी बेटी के कमरे में गई तो पाया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मृतका का किसी बात को लेकर अपने पति से लगातार कहासुनी हो रही थी. ऐसा माना जा रहा कि घटना के दिन भी पति से कहा सुनी हुई और तैश में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. मृतक महिला के पिता भी रिटायर्ड दरोगा हैं.फिलहाल घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है.घटना की जानकारी मृतिका के पति को दे दी गई है.

उधर इस संबंध में मृतका के पिता के द्वारा मंगलवार को बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. आवेदन में उन्होंने अपनी पुत्री को दहेज के लिए पति और ससुराल वालों के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण ही उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर लिया है. उधर थाना प्रभारी निक्की रानी ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

Please Share On

पूर्व के मामले में समझौता नहीं करने पर दबंगों ने पुनः बेरहमी से पीटा पुलिस मामले की जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-पूर्व में नाली के विवाद में दर्ज हुई एक प्राथमिकी को लेकर केस करने वालों को पुनः दबंगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.यही नही मामले में अदालत में गवाही देने वाले को गवाहों को भी धमकाया जा रहा है. मामला बरबीघा थाना के केवटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरवा गांव का है.

पीड़ित शेखपुरवा गांव निवासी नारायण सिंह का पुत्र अमित कुमार है.अमित कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में घर का पानी निकलने वाले नाली को पड़ोसी सुरेश सिंह, रामाशीष सिंह ने बंद कर दिया था.पीड़ित ने रामाशीष सिंह से नाली बंद करने का कारण पूछा था.इसपर रामाशीष सिंह अपने परिवार के सुमित, चंदन, संजीत के साथ मिलकर अमित के घर पर चढ़ कर परिवार के कई सदस्य के साथ बेहरमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.

इस मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.उक्त मामले में कोर्ट में गवाही स्तर पर सुनवाई चल रही है.सजा होने के भय से दबंगों ने एक बार फिर इसी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह पीड़ित अमित कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब अमित कुमार अपनी बहन और पत्नी को बरबीघा बाइक से पहुंचाने जा रहा था.जाने के दरम्यान शेखपुरवा मोड़ स्थित यात्री पड़ाव के पास रामाशीष सिंह, सुरेश सिंह, संजीव कुमार, राजीव कुमार, सुबोध कुमार, कुमोद कुमार, रामप्रवेश पहले से घात लगाया हुआ था.

ज्योंहि यात्री पड़ाव के पास पीड़ित अपनी बहन और पत्नी के साथ पहुंचा कि सभी आरोपित मिलाकर पीड़ित पर अचानक टूट पड़ा एवं बेहरमी से मारपीट करने लगा.पीड़ित अमित ने बताया कि जब बहन और पत्नी बचाने लगी तो उसके साथ भी गली गलौज और छेड़खानी किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य पीड़ित को रेफरल अस्पताल ले गए इस संबंध में केवटी ओपी के प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Please Share On

ड्यूटी पर वापस जा रहा देश का जवान रास्ते से हुआ लापता..एक सप्ताह बाद थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

Please Share On

Barbigha:-छुट्टी लेकर घर आने के बाद वापस ड्यूटी पर लौट रहा एक एसएसबी का जवान रास्ते से ही लापता हो गया है. लापता जवान की पहचान बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामविलास यादव का पुत्र 35 वर्षीय सत्येंद्र कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक वर्तमान में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एसएसबी जवान के रूप में तैनात है.

घटना के संबंध में उसकी पत्नी बीना देवी ने बताया कि पिछले महीने ही वह छुट्टी लेकर घर लौटे थे. छुट्टी समाप्त होने के पुनः ड्यूटी पर जाने के लिए 27 जून की सुबह 8:00 बजे घर से निकले थे.उसी दिन रात में कानपुर रेलवे स्टेशन से लापता जवान सतेंद्र कुमार ने आखिरी बार अपनी पत्नी से बात किया था. इसके बाद उनका मोबाइल एक सप्ताह से लगातार बंद बता रहा है. लापता जवान के बारे में पता करने के लिए परिवार वालों ने विभाग के बड़े अधिकारियों से भी संपर्क साधा.

विभागीय अधिकारियों ने भी सत्येंद्र कुमार के ड्यूटी पर पुनः ना पहुंचने की बात बताई है. विभाग से सूचना मिलने के बाद ही परिवार वाले काफी चिंतित हैं. किसी अनहोनी की आशंका में परिवार वाले काफी घबराए हुए हैं. लापता जवान के बारे में उसकी पत्नी ने मंगलवार को केवटी ओपी थाना में गायब होने संबंधी एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Please Share On