बरबीघा के मशहूर व्यवसाई और संवेदक को जान मारने के इरादे से आधी रात अपराधियों ने किया गोलियों की बौछार..एक हुआ गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के मशहूर व्यवसाई और संवेदक पर शुक्रवार की आधी रात उस समय अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी जब वे अपने वाहन से अपने गांव नरसिंहपुर लौट रहे थे.इस घटना में परिवहन सेवा केंद्र के संचालक अरविंद सिंह और उनके भाई बाल बाल बच गए. घटना के संबंध में अरविंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 11:00 बजे के आसपास अपने पेट्रोल पंप से अपने भाई के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे.

गांव में प्रवेश करने के बाद घर पहुंचने से मात्र 300 मीटर पहले ही घात लगाए अपराधियों ने उनके स्कॉर्पियो गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस घटना में अरविंद सिंह और उनके भाई रविकान्त ने गाड़ी से उतर कर खेतों की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई है. घटना का कारण गांव में ही जमीन को लेकर आपसी विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही गांव के रामसेवक कुमार के साथ जमीन को लेकर कहासुनी हो गई थी.

अरविंद सिंह ने आशंका जताई कि उसी घटना से क्षुब्ध होकर रामसेवक कुमार के साथ-साथ अन्य लोगों ने जान मारने के इरादे से उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया है. हालांकि इस घटना में दोनों भाई बाल-बाल बच गए हैं. उधर सूचना मिलते ही तुरंत जयरामपुर थाने के पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है.जानकारी के मुताबिक घटना में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ भी लिया है.घटना की जानकारी मिलते ही शेखपुरा के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा भी काफी सक्रिय हो गए हैं.अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.

घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को सुरक्षित जयरामपुर थाना पहुंचाया. मौके पर पहुंचे पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह, मनोज कुमार इत्यादि ने बताया कि घटना के बाद से अरविंद सिंह काफी सहमे हुए हैं.अरविंद सिंह का बीपी काफी हाय हो चुका है. इलाज के लिए उन्हें रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद एक बार फिर से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है.

 

Please Share On

शराब पीने और जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी 4 बाइक के साथ दो गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:- टाउन थाने की पुलिस ने शराब पीने और छिपकर जुआ खेलने की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया, जहां छापेमारी अभियान मैं दो लोगों को धर दबोचा. घटना की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाईपास रोड स्थित गौशाला के समीप चोरी-छिपे लोग शराब पी रहे हैं और जुआ खेल रहे हैं.

जिसके बाद गश्ती दल के द्वारा कार्रवाई करते हुए छापेमारी चलाया गया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी देख जुआ खेल रहे 5 से 6 लोग वहां से उठकर भागने लगे, जिनका पीछा करने पर पुलिस ने दो व्यक्ति को पकड़ लिया. जिसमें एक की पहचान बंगाली पर मोहल्ले के निवासी संजय कुमार के पुत्र शुभम कुमार और बुधौली के रहने वाले लालो प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

छापेमारी के दौरान जुआ खेले जाने वाले स्थान की तलाशी ली गई जहां बिछाए गए गमछा के पास से तीन गड्डी तास, 6 मोबाइल, 62870 रुपये नगद, रॉयल स्टैग 180 एमएल का तीन खाली बोतल शराब और चार मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया. पकड़े गए दोनों व्यक्ति से जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई. पूछताछ के क्रम में पकडे गए दोनों व्यक्ति ने भागे अन्य लोगों का नाम भी बताया. इस संदर्भ में शेखपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर फरार लोगों के विरुद्ध छापामारी अभियान शुरू कर दी गई है.

इस दौरान तीन ताश की गड्डी, 62870 रुपए नगद, चार मोटरसाइकिल जिसमें एक बुलेट, दो पैशन प्रो, एक स्प्लेंडर 3 विदेशी शराब की खाली बोतल पुलिस ने जप्त किया है।

Please Share On

शिक्षक पति ने पत्नी का किया निर्मम हत्या..साक्ष्य छुपाने के लिए शव को शौचालय की टंकी में गाड़ा

Please Share On

Barbigha:- बदचलन होने का आरोप लगाकर अपनी ही पत्नी की गला घोटकर निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.यह घटना बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलाव पंचायत के वेलाव गांव में घटी है.दरअसल गांव के ही (टोला सेवक) 45 वर्षीय मसूदन मांझी ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी की हत्या कर दी.यही नहीं पुलिस से बचने के लिए पत्नी का शव घर में ही बने शौचालय की टंकी में डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दिया.

घटना को अंजाम दो दिन पूर्व ही दिया गया था.सोमवार को मामले का जब खुलासा हुआ तब बरबीघा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.सब इंस्पेक्टर आमिर हमजा खान ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस ने आरोपी पति मसूदन मांझी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में अक्सर मारपीट की घटना होती रहती थी. जिस दिन हत्या को अंजाम दिया गया उस दिन पड़ोस में ही बरात आया हुआ था.घर के अधिकांश सदस्य शादी समारोह में बिजी थे.इसी दौरान मसूदन मांझी की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई. झगड़ा के दौरान मसूदन मांझी ने गुस्से में आकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी.

मृतका की पुत्री ने मामले का किया खुलासा

घटना के दो दिन बाद मसूदन मांझी ने ही अपनी पुत्री को फोन करके बताया कि उसकी मां की मौत हो गई है. पुत्री ने इस बात की सूचना चेवाड़ा प्रखंड के गडुआ गांव निवासी अपने नाना और मृतका के पिता प्रयाग मांझी को दिया. सूचना मिलते ही प्रयाग मांझी अपनी पुत्री की खोज खबर लेने के लिए बेलाव गांव पहुंच गए.प्रयाग मांझी ने बताया कि घर में खोजबीन के दौरान शौचालय के पीछे ताजी मिट्टी देखकर उन्हें कुछ शक हुआ. सबसे पहले मृतका के पिता रिटायर्ड चौकीदार प्रयाग मांझी ने ही गड्ढा खोदा जहां लाश गड़ा हुआ पाया गया. इसके बाद बरबीघा थाना को सूचना दिया गया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पति ने पत्नी पर लगाया बदचलन होने का आरोप

घटना लेकर आरोपी पति मसूदन मांझी ने पत्रकारों को बताया कि उसकी पत्नी एक बदचलन महिला थी. अक्सर घर से बिना किसी को बताए कई दिन तक गायब हो जाती थी.पति ने बताया कि वह शराब का भी अत्यधिक सेवन करती थी. पति ने बताया कि जिस दिन घटना हुआ उस दिन भी महिला ने शराब पिया था. शराब पीने की वजह से ही उसकी मौत हुई है. उसने सिर्फ पुलिस से बचने के लिए शव को शौचालय की टंकी में गाड़ दिया था. वही पूरे प्रकरण पर थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल मृतका के मायके वाले की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है

Please Share On

आधी रात बंदूक की नोंक पर लड़की से दुष्कर्म का प्रयास..प्राथमिकी हुआ दर्ज पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दो दिन पूर्व आधी रात को मनचलों द्वारा बंदूक की नोक पर एक लड़की से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया.हलांकि लड़की के पिता और भाई की सजगता से मनचले अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए.मामले को लेकर बरबीघा थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

इस मामले में बरबीघा थाना क्षेत्र के छविलाठीका गांव निवासी शंभू नाथ प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार तथा धेवसा लोदीपुर गांव निवासी भुटाली कुमार कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. लड़की ने अपने बयान में बताया कि शनिवार की रात्रि वह अपने घर में छत पर सोई हुई थी.

लगभग रात्रि 1:00 बजे के आसपास दोनों युवक लड़की के घर में प्रवेश कर गए.लड़की के मुंह में कपड़ा बांधकर बंदूक की नोक पर उसे ले जाने लगे.गांव से बाहर निकलकर लड़की को एक स्कॉर्पियो में बैठाकर शेखपुरा के तरफ जाने लगे. गांव में रामधुनी यज्ञ होने के कारण शोर की वजह से लड़की की चीख आसपास के लोग नहीं सुन पाए.

हालांकि थोड़ी देर के बाद ही लड़की के पिता और भाई को इस बात की भनक लग गई.इसके बाद पिता-पुत्र ने मोटरसाइकिल से स्कॉर्पियो का पीछा करना शुरू किया.पीछा करता देख भुटाली कुमार ने लड़की को गाड़ी से सड़क के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए. बेहोशी की अवस्था में लड़की को जलाया गया.पीड़िता के पिता ने बताया कि होश में आने के बाद लड़की ने ही दोनों युवकों की पहचान की है.रविवार को इस संबंध में बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया.वही थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

Please Share On

महिला को गायब करने का आरोप निकला झूठा..संपत्ति के लिए कथित पुत्र ने ही मारपीट कर किया था घर से बाहर

Please Share On

Barbigha:-अहियापुर गांव में युवक द्वारा पड़ोसियों पर महिला को गायब करने का लगाया गया आरोप झूठा पाया गया.महिला ने खुद मीडिया कर्मी के सामने आकर इस बात का खुलासा किया.इस संबंध में रामवृक्ष सिंह की पत्नी श्री देवी ने बताया कि उसे कोई बाल बच्चा नहीं है.बाल बच्चा नहीं होने के कारण उसके पति शिवम कुमार नामक युवक को कहीं से लाकर घर में बेटे की तरह रख रहे थे.

शिवम कुमार की शादी भी एक बेटे की भांति करवाई गई.शादी के बाद शिवम कुमार और उसकी पत्नी की नजर महिला श्रीदेवी के नाम से संबंधित तीन एकड़ जमीन पर पड़ गई.महिला ने बताया कि जमीन को अपने नाम करवाने के लिए शिवम कुमार और उसकी पत्नी मारपीट करने लगे.

खुद महिला श्रीदेवी के पति रामवृक्ष सिंह ने भी महिला का साथ नहीं दिया.इसी बीच पांच जून को महिला के साथ बेरहमी से मारपीट किया गया. जिसके बाद महिला वहां से भागकर अपने मायका सदर प्रखंड के कटारी गांव चली गई. इधर शनिवार को जब उसके कथित पुत्र शिवम कुमार ने महिला श्रीदेवी को पड़ोसी फंटू सिंह और उसके भाई गौतम कुमार पर संपत्ति की खातिर गायब करने का आरोप लगाया तो महिला ने सामने आकर आरोप को सिरे से खारिज कर दिया.

महिला ने बताया कि फंटू सिंह और गौतम कुमार एक मां की भांति उसे अपने घर में रख रहे हैं. फंटू सिंह और गौतम कुमार ने कभी भी संपत्ति लेने के लिए उन पर दबाव नहीं बनाया है.महिला ने बताया कि उसके पति और कथित पुत्र ने उसे खाना पीना भी देना बंद कर दिया था.इसलिए वह सब कुछ छोड़कर पड़ोसी फंटू सिंह और गौतम कुमार के साथ कर रही है.इधर फंटू सिंह और गौतम कुमार ने बताया कि वह इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष और एसपी से भी मिलेंगे.ताकि महिला को उचित न्याय दिलाई जा सके

Please Share On

युवक ने पड़ोसी पर लगाया मां को गायब करने का आरोप..थाना में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार

Please Share On

Barbigha:-प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.दरअसल एक महिला से उसकी सारी संपत्ति अपने नाम करवाने के लिए पड़ोसियों ने उसे दस दिनों से गायब कर रखा है.महिला का पुत्र शनिवार को इस संबंध में बरबीघा थाने में लिखित रूप से सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित युवक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी रामवृक्ष सिंह के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है. दरअसल रामवृक्ष सिंह के द्वारा शिवम कुमार को लगभग 25 वर्ष पहले गोद लिया गया था. रामवृक्ष सिंह की पत्नी और शिवम कुमार की मां श्री देवी के नाम से एक एकड़ से अधिक जमीन है.

पड़ोसी लगातार महिला को शिवम कुमार को संपत्ति नहीं देने का दबाव बना रहे थे. जब महिला नहीं मानी तब पड़ोसियों ने महिला को ही उसकी संपत्ति अपने नाम लिखवाने के इरादे से गायब कर दिया. शिवम कुमार ने अपनी मां को गायब करने का आरोप गांव के ही नरेश सिंह के पुत्र फंटू सिंह एवं उसके भाई गौतम कुमार पर लगाया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है.थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस जांच पड़ताल के बाद मामले में उचित कार्रवाई करेगी.

Please Share On

मुफ्त ताड़ी नहीं देने पर दबंगों ने दाग दी गोली..अंधाधुंध फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक

Please Share On

Barbigha:-मुफ्त में ताड़ी नहीं देने पर दबंगों ने एक ताड़ी बेचने वाले पर गोलियों की बौछार कर दी.इस घटना में नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्माबीघा गांव निवासी मुरारी चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी के रूप में किया गया है.शनिवार की देर संध्या घटित हुई इस घटना में राजेश चौधरी को कुल तीन गोली लगी है.एक गोली उसके दाहिने कंधे से आर पार हो गई

जबकि एक गोली बाएं हाथ के बाजू में और एक गोली बाई कलाई में ही मारी गई है.घटना के बाद खून से लथपथ राजेश चौधरी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि नरसिंहपुर गांव निवासी बसंत राम के पुत्र धर्मेंद्र राम उर्फ दो नाली प्रत्येक दिन उसके पिता से मुफ्त में ताड़ी मांगता था.

मुफ्त में ताड़ी नहीं देने पर नरसिंहपुर गांव के खन्धे में प्रवेश करने पर मारपीट करने की धमकी दी जाती थी.बाजो राम के डर से राजेश चौधरी के पिता मुरारी चौधरी ने नरसिंहपुर गांव की तरफ जाना बंद कर दिया था. इसी बात को लेकर शनिवार की देर संध्या राजेश चौधरी खुद बाजो राम से बातचीत करने के लिए गांव के बजरंगबली के मंदिर के पास पहुंचा था.बातचीत के दरमियान बात बढ़ गई और उसके बाद बाजो राम ने राजेश चौधरी के ऊपर दनादन कई गोलियां चला दिया.

गोलीबारी की इस घटना में राजेश चौधरी की जान बाल-बाल बच गई हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.जयरामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

अपराधियों ने फिर मचाया तांडव गोली मारकर एक किसान का किया हत्या..जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के कुसुंबा ओपी क्षेत्र के कुसुंबा बेलदरिया गाँव मे बुधवार की सुबह सोए हुए एक किसान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने कुसुंभा गांव निवासी साठ वर्षीय अशोक यादव पिता स्वर्गीय गोविंद यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि अहले सुबह लगभग 3:00 बजे सड़क के किनारे अपने दलान में सोए हुए थे. उसी वक्त तीन की संख्या में आए अपराधियों ने सर में गोली मार दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को 4:00 बजे सुचना दिया. घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कुसुंभा शेखपुरा मार्ग को जाम कर दिया.

ग्रामीण अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं. उधर इस घटना के बाद अन्य लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. बताते चलें कि पिछले बुधवार को बरबीघा में भी एक शिक्षक को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

Please Share On

दलित मुखिया के साथ पंचायत सचिव ने किया अभद्रता..अनुसूचित जाति जनजाति थाना में प्राथमिकी हुआ दर्ज

Please Share On

Barbigha:-जिले के सामस बुजुर्ग पंचायत के दलित महिला मुखिया के साथ अभद्रता करना पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार सिंह को काफी महंगा पड़ा.मुखिया बेबी देवी के द्वारा जिला के अनुसूचित जाति जनजाति थाना में पंचायत सचिव के खिलाफ एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.मामले को लेकर मुखिया राजेंद्र कुमार की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि बीते शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार सिंह उनके घर पर पहुंचे थे.

इसके बाद जिस योजना का पूर्व में भुगतान हो चुका था उसके मास्टर रोल पर पुनः जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया. जब मुखिया ने गलत पेपर पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तब पंचायत सचिव आग बबूला हो उठे.यही नहीं पंचायत सचिव के द्वारा दलित महिला मुखिया को जातिसूचक और भद्दी भद्दी गालियां भी दी गई.महिला मुखिया ने बताया कि उस समय उनके घर पर कोई पुरुष भी नहीं था.

मुखिया ने बताया कि पंचायत सचिव के द्वारा पति और देवर के साथ मारपीट करने की धमकी भी दी गई है.उन्होंने बताया कि दो महीना पहले ही उनका सामस बुजुर्ग पंचायत से स्थानांतरण हो गया है. फिर भी पंचायत का सारा अभिलेख जबरन अपने पास रखे हुए हैं.जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद नवनियुक्त पंचायत सचिव को प्रभार नहीं दिया जा रहा है. महिला मुखिया ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल के दौरान हमेशा पंचायत में विवाद होता रहा.परेशान होकर मुखिया के द्वारा पंचायत सचिव को बदलने की अर्जी जिला में दिया गया था जिसके बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया था. गौरतलब हो कि पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार सिंह का पूर्व में पिंजड़ी पंचायत के मुखिया से भी लेन-देन को लेकर हुए विवाद हुआ था.

उधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दूसरी तरफ पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार सिंह का कहना है कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.उन्हें ईमानदारी से काम करने की सजा दी जा रही है.

Please Share On

शिक्षक की दिनदहाड़े हुई हत्या से मची सनसनी..बरबीघा में मेंहुस रोड में अपराधियों ने सिर में मारी गोली

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा मेंहूस रोड में दिनदहाड़े एक कोचिंग संचालक की गोली मारकर हुई हत्या से इलाके में सनसनी मच गई. अज्ञात अपराधियों ने जंगीपुर गांव के पास मुख्य सड़क मार्ग पर स्कूटी सवार कोचिंग संचालक को पहले रोका और सिर में दनादन तीन चार गोलियां दाग दिया. इस घटना में कोचिंग संचालक की मौके पर मौत हो गई. मृतक कोचिंग संचालक की पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव निवासी जयराम पंडित के पुत्र निलेश कुमार उर्फ गांधी सर के रूप में किया गया है.

जानकारी के मुताबिक वह बरबीघा के नारायणपुर मोहल्ले में संचालित आदित्य सौरभ आईटीआई में शिक्षक के तौर पर भी तैनात थे.इसके अलावा वह बरबीघा नगर क्षेत्र के गोपालबाद रोड में डैफोडिल इंग्लिश कोचिंग सेंटर भी चलाता थे. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह प्रत्येक दिन संध्या में आईटीआई में पढ़ाने के बाद कोचिंग चला कर वापस स्कूटी से घर लौट जाता था.

बुधवार को भी वह वापस कोचिंग से लौट रहा था.जंगीपुर गांव के पास संध्या 6:00 बजे के आसपास उसकी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.पिता ने बताया कि उसकी कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी.उसे एक छोटी बच्ची भी है. मृतक के पिता ने बताया कि उसकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. सूचना मिलते ही बरबीघा और केवटी ओपी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची.

उधर गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटना से खफा होकर सड़क मार्ग को जाम कर दिया है. फिलहाल पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को सामान्य करने में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जनता से जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही हत्यारों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा

Please Share On