गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बरबीघा..हथियारबंद अपराधियों ने होटल संचालक को बेरहमी से पीटा

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के महुआतल मोहल्ले में बुधवार की दोपहर हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा.स्थानीय लोग और दुकानदार जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.करीब 9दस की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने सुबोध राम नामक व्यक्ति के होटल में जमकर उत्पात मचाया.दुकान खाली कराने को लेकर की गई इस मारपीट में होटल संचालक सुबोध राम गंभीर रूप से घायल हो गया है.

मरणासन्न स्थिति में सुबोध राम को छोड़कर अपराधियों द्वारा भागने के क्रम में एक दर्जन से अधिक बार हवाई फायरिंग किया.घटना की जानकारी मिलते ही बरबीघा और मिशन ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.घायल फैजाबाद मोहल्ला निवासी वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी के पुत्र सुबोध राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

इलाज कर रहे डॉ आनंद ने बताया कि बेरहमी से मारपीट के कारण सुबोध राम का दोनों पैर एक हाथ की कलाई और सीने की एक हड्डी टूट गई है.धारदार लोहे के हथियार से बार करने के कारण सिर में काफी गहरा घाव भर बन गया है.

डॉक्टर ने घायल की स्थिति काफी गंभीर बताई है. पुलिस के अनुसार मारपीट करने का आरोप शेरपर गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र सुमन सिंह तथा उसके साथियों पर लगाई गई है.थाना प्रभारी निक्की रानी ने बताया कि पुलिस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Please Share On

छेड़खानी का आरोप लगाकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा..अस्पताल में हुआ भर्ती

Please Share On

Sheikhpura:-छेड़खानी का आरोप लगाकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है. घटना के बाद कुसुंभा ओपी पुलिस ने उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना शेखपुरा सदर प्रखंड अंतर्गत कुसुंभा गांव की बताई गई है.घटना में गांव के सहदेव विश्वकर्मा के पुत्र 18 वर्षीय छोटू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

घटना के बाद इसकी सूचना कुसुम्भा ओपी पुलिस को दी गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया.घटना के संबंध में जानकारी देते हुए छोटू कुमार ने बताया कि गांव के हीं कुछ लोगों ने उसके ऊपर एक युवती के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है. लेकिन उक्त युवती के आरोपी युवक ने आज तक बात तक नहीं की है.

फिर भी गांव के ही कुछ युवक उसे बुलाकर अपने मोहल्ले में ले गए जहां वह अपने बेगुनाही को लेकर जवाब दे रहे थे.इसी दौरान 10 की संख्या में लोगों ने उसके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.जान बचाने के लिए युवक एक घर में घुस गया जहां भी मार रहे अन्य लोग घुस गए.उसे इतनी बुरी तरह पीटा की वह बेहोश हो गया. मारपीट का आरोप कैलाश रविदास, राजेश रविदास, नीतीश रविदास, विकास रविदास सहित अन्य लोगों पर लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Please Share On

बरबीघा पुलिस की बड़ी कार्रवाई गुप्त सूचना पर लगभग एक करोड़ नगद किया बरामद कालाधन होने की आशंका

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा पुलिस शनिवार की शाम ,गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही कर कोलकत्ता जा रही एक बस में सफर कर रहे सोना व्यवसायी के निजी स्टॉफ को दबोच कर मौके पर से कुल 95 लाख नकद रुपये को बरामद किया.इस बाबत बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति बरबीघा शहर के मेसर्स एसएस ज्वेलर्स का स्टॉफ है,जिसका नाम जितेंद्र कुमार है.

वह तेउस निवासी सत्यम ताँती का पुत्र है.कार्यवाई के सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शेखपुरा से चलकर बरबीघा होते हुए कोलकत्ता को जाने वाली बंगाल टाइगर बस से सोना तस्करी कि जाती है.इसी सूचना की जाँच के लिए एसआई नविन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को जाँच के लिए भेजा गया.पुलिस सम्बंधित बस को रामपुर सिंडाय गाँव के स्थित पशु हाट के पास रोका.

पुलिस की जाँच में एक व्यक्ति के पास रखे पान मसाला वाला थैला से भारी मात्रा में रुपया का बंडल बरामद किया गया.पुलिस ने व्यक्ति और रुपया को बरामद कर थाना ले आयी.इधर बरबीघा थानाध्यक्ष इसकी सूचना शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के शर्मा को दिया.एसपी रातो रात इस घटना की जाँच बरबीघा थाना पहुँच कर किया.प्रथम दृष्टि में यह रकम काला बाजार से कमाया हुआ प्रतित होता है.जानकारी के अनुसार कोई व्यक्ति रोजगार के लिए दो लाख रुपये से अधिक नकद नहीं ले जा सकता है.बड़े करोबार के लिए व्यवसायी को बैंक के विभिन्न विनमय साधनों को अपनाना होता है.व्यवसायी टैक्स चोरी करने के लिए इस संकट को मोल लेने का दुःसाहस किया है.

इसी कमजोरी को पकड़ एसपी ने मामले की जाँच के लिए आयकर विभाग को सूचना दिया है.समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम बरबीघा थाना नहीं पहुंची है.बाबजूद थानाध्यक्ष ने बताया कि तत्काल वरीय अधिकारियों का निर्देश का इंतजार किया जा रहा है.आला अधिकारियों के निर्देश के अनुसार आगे की कानूनी कार्यवाई की जाएगी।फिलहाल रुपया औऱ व्यक्ति पुलिस अभिरक्षा में है।यह खबर बरबीघा के सोना व्यवसायियों के बीच जंगल की आग की तरह फैल गई.आभूषण व्यवसायियों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.

Please Share On

जमीन विवाद में दबंगों ने घर बना रहे दो आर्मी जवान सहोदर भाइयों को पीटा..पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-छोटे-मोटे जमीनी विवाद में दबंगों ने आर्मी जवान के दो सहोदर भाइयों के साथ-साथ अन्य लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. मंगलवार को सुबह मारपीट की यह घटना बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में घटी. इस घटना में महेंद्र प्रसाद शर्मा के पुत्र तथा आर्मी जवान पुष्प राज और पुष्प कौशल घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल पुष्पराज ने बताया कि उनके चचेरे भाइयों के साथ बटवारा को लेकर पुराना विवाद चल रहा है.

हालांकि पिछले साल स्थानीय पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से विवाद को सुलझा दिया गया था.छुट्टी लेकर दोनों भाई गांव में मकान बनाने के लिए आए हुए है. मंगलवार को सुबह घर में मकान बनाने का कार्य चल रहा था.उसी समय पुष्पराज के चचेरे भाइयों रामबालक सिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों ने अपने घर के छत पर से ईट फेंकना शुरू कर दिया.

घटना में पुष्पराज के सिर में भी ईंट लगा जिस वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. इलाज के उपरांत दोनों आर्मी के जवान सहोदर भाइयों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जयरामपुर थाना में आवेदन दिया गया है.थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की बात कह महिला स्वास्थ्य कर्मी से इलाज कराने पहुंके दो मनचलों ने दुष्कर्म करने का दिया धमकी..मचा हड़कंप

Please Share On

Barbigha:-दो मनचलों द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को दुष्कर्म करने की धमकी देने के बाद स्वास्थ्य विभाग में सनसनी मच गई है.यह मामला बरबीघा प्रखंड के कुटौत गांव में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है.मामले को गंभीरता से लेते हुए बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद ने तत्काल अस्थाई रूप से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दिया.

मामले को लेकर उन्होंने बताया कि शनिवार को महिला सीएचओ ड्यूटी पर तैनात थी.उसी समय दो अनजान मनचले युवक वहां पहुंच गए.प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की बात कह सीएचओ को इलाज करने के लिए कहा. महिला सीएचओ ने दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा जाने की बात कही.इसके बाद दोनों मनचले बदतमीजी पर उतर गए और दुष्कर्म करने की धमकी तक दे डाली.बताया जा रहा कि दोनों शराब के नशे में भी धुत थे.

डॉक्टर फैजल ने बताया कि एक युवक ने हद पार करते हुए जबरन बेड पर लेट गया और इलाज करने की जिद करने लगा.इसके बाद महिला सी एच ओ ने अपनी इज्जत बचाने के लिए शोर मचाया.शोर सुनकर जब कुछ लोग दौड़े तब दोनों मनचले वहां से भाग निकले.इसके तुरंत बाद महिला सीएचओ स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला मार कर बरबीघा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पास पहुंची. डॉक्टर फैजल ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए इस संबंध में बरबीघा थाने को सूचित किया.डॉक्टर फैजल ने बताया कि यही नहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र के सभी दीवारों पर गंदी गंदी तस्वीरें बनाकर भद्दी भद्दी गालियां लिख दी गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक और डीएम महोदय को लिखित रूप से आवेदन देकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्रवाई की मांग की जाएगी.

Please Share On

राशन कार्ड के जरिए अनाज का हो रहा फर्जीवाड़ा..पीड़ित ने लोक शिकायत निवारण में दर्ज कराई शिकायत

Please Share On

Barbigha:-फर्जी अंगूठा लगाकर दूसरे के नाम से राशन उठा लेने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला बरबीघा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर एक मदारी चक मोहल्ला से जुड़ा हुआ है. मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को कार्ड धारी फूलचंद चौधरी अपने डीलर सुरेश कुमार के पास राशन लेने के लिए पहुंचा था.पीड़ित ने बताया कि उसके कार्ड में कुल 9 लोगों का नाम दर्ज है.

सोमवार को जब वह राशन लेने के लिए पहुंचा तो डीलर ने बताया कि उसका राशन 5 मई को ही उठा लिया गया है.जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि कार्ड धारी में अंकित नाम निशा कुमारी के नाम से अंगूठा लगाकर जमुई जिला में एक डीलर के माध्यम से राशन का उठाव कर लिया गया है.मामले को लेकर पीड़ित फूलचंद चौधरी ने एमओ से भी शिकायत किया लेकिन किसी प्रकार का कोई मदद नहीं मिल पाया.

फूलचंद चौधरी ने बताया कि उसका परिवार जमुई गया ही नहीं तब उसका राशन कैसे उठ गया?जब डीलर और एमओ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तब मंगलवार को फूलचंद चौधरी ने लोक शिकायत निवारण में मामले को दर्ज करा दिया.उधर इस मामले को लेकर एमओ ने बताया कि यह एक गंभीर विषय है. इस संबंध में जमुई जिला के संबंधित डीलर से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है.राशन का उठाव किसके माध्यम से हुआ इसकी जांच पड़ताल करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. वही इस तरह का घटना घटित होने के बाद कार्डधारी फूलचंद चौधरी के समक्ष काफी समस्या खड़ी हो गई है

Please Share On

ससुराल में घर से दूर झाड़ी में विवाहिता की मिली लाश..गर्दन पर रस्सी के निशान हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के लोदीपुर गांव में सोमवार को एक विवाहिता की लाश घर से दूर झाड़ी में मिलने से सनसनी मच गई. मृतक विवाहिता की पहचान जिले के ही माफो गांव निवासी अनुज महत्व की 26 वर्षीय पुत्री सोनी देवी के रूप में की गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने के पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.जानकारी के मुताबिक सोनी देवी की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व लोदीपुर गांव निवासी संजीव महतो के साथ हुई थी. मृतका को दो बच्चे भी हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का लाश ससुराल से करीब एक किलोमीटर दूर एक झाड़ी के पास फेंकी हुई थी.

घटना के बाद मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों द्वारा हत्या करने की आशंका जाहिर की है.लाश के गर्दन पर रस्सी के निशान भी पाए गए जिससे इस बात को और बल मिल रहा है. यही नहीं शव के नाक और मुंह से खून निकलने के भी निशान पाए गए हैं. उधर मायके वालों ने दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. यह आरोप पति,सास ,जेठ जेठानी और ननद पर लगाया गया है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की बात का खुलासा हो पाएगा.उधर घटना के बाद मृतका के मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

 

Please Share On

बरबीघा थाने के बगल में स्थित गुमटी तोड़कर हुई चोरी..हजारों की संपत्ति चुराई

Please Share On

Barbigha-बरबीघा में चोरों उचक्कों के मन से पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है.दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा ये लोग लगातार चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है.बीती रात्रि भी बरबीघा थाना से ठीक 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक गुमटी तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

हालांकि गुमटी में अधिक सामान नहीं होने की वजह से दुकानदार को बड़ा नुकसान होने से बाल बाल बच गया.पीड़ित गुमटी मालिक की पहचान नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला निवासी उमेश कुमार के रूप में की गई है.पीड़ित ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा ही रविवार की सुबह गुमटी टूटे होने की जानकारी दी गई थी.

इस घटना में लगभग ₹1000 नगद के साथ-साथ दो हज़ार से अधिक की सामान की चोरी कर ली गई. बताते चलें कि इससे पहले भी कई बार दिन के उजाले में बाइक सवार उचक्कों के द्वारा बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है.प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अधिकांश मामलों में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

Please Share On

बिहार में कैसे होगा निष्पक्ष प्रतियोगिता परीक्षा..ऐसे ऐसे सेटिंग बाज हैं कि सरकार के भी उड़ा देते हैं होश.शेखपुरा में SP ने तीन को पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में बिहार केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा आयोजित मध्य निषेध सिपाही परीक्षा में प्रतियोगी परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर वॉकी टॉकी और ब्लूटूथ संयंत्र के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोह का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता मिली है. इस संबंध में सोमवार को दोपहर बाद एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली कि जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल केंद्र पर वॉकी टॉकी संयंत्र के माध्यम से परीक्षा में भाग ले रहे एक परीक्षार्थी को नकल कराया जा रहा था.

इसी में जब उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया तो वह भागने लगा. पुलिस ने उसको पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की पहचान नवादा जिला के बहेरा अंतर्गत रामअवतार महतो के पुत्र 24 वर्षीय अमर कुमार के रूप में की गई. उसकी तलाशी ली गई तो पैंट के जेब से एक वॉकी टॉकी और मोबाइल के साथ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.

उसके निशानदेही पर पुलिस परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी शंकर कुमार को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. उसकी पहचान शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के रहिचा गांव निवासी श्रवण प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई. उससे पूछताछ में कई खुलासे हुए.उसने टीशर्ट में गुप्त रूप से पैकेट बनाकर ब्लूटूथ डिवाइस छुपा कर रखा हुआ था. तलाशी में सभी चीज को बरामद किया गया.

दोनों की निशानदेही पर एक अन्य सेटिंग बाज सुजीत कुमार के घर में भी छापेमारी की गई. उसकी पहचान नवादा जिला थाना नारदीगंज के बहुआरा गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई. सुजीत कुमार के घर से रेलवे परीक्षा, सिपाही भर्ती परीक्षा सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के कई एडमिट कार्ड बरामद किये गए. 35 हजार रूपए नगद राशि की भी बरामद की हुई है.

उसके मोबाइल को भी जब्त किया गया. Sp ने उन्होंने बताया कि सुजीत कुमार बिहार पुलिस का सिपाही है. जो गया जिला में पदस्थापित है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार परीक्षार्थी से परीक्षा में उत्तीर्ण करवाने हेतु 6 लाख रुपए में डील हुआ था. जिसमे फिलहाल 30 हजार रूपए जमा लिए गए थे. शेष राशि नौकरी लगने पर लेने की बात तय हुई थी. मोबाइल की छानबीन में पता चला कि सुजीत कुमार के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को परीक्षा पास कराने के जाल में फंसाया जाता था.पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

 

Please Share On

शेखपुरा जिले के एक पावर ग्रिड में हथियारबंद अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

शेखोपुरसराय:-शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ओनामा गांव में स्थित पावर ग्रिड में शुक्रवार की मध्यरात्रि हथियारबंद अपराधियों के द्वारा गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. एक दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना के दौरान लाखों रुपयों की एलमुनियम के तार सहित अन्य कीमती सामान को लूट लिया.

घटना के संबंध में शनिवार को शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया हैघटना को लेकर ड्यूटी पर तैनात गार्ड संजय सिंह और धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वे लोग रात में ड्यूटी के दौरान गेट पर तैनात थे. आधी रात को अचानक कुछ लोग पहुंचे और पहले भैंस खो जाने की बात कह बातचीत करने लगे. इसके बाद अचानक कई लोगों ने कमर से पिस्टल निकालकर दोनों गार्ड के ऊपर तान दिया और एक कमरे में ले जाकर हाथ पैर बांधकर बंद कर दिया.पीड़ित गार्डों ने बताया कि लुटेरे पूरी साजिश के तहत लूटपाट करने के लिए पहुंचे थे. बंधक बनाने के बाद लूटपाट करते हुए सारा सामान को एक पिकअप वाहन पर लोड किया और आराम से लेकर चलते बने.

मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार की सुबह दूसरी शिफ्ट के गार्ड पहुंचे. दूसरी शिफ्ट में पहुंचे गार्ड के द्वारा ही बंधक बनाए गार्ड को मुक्त कराया गया. उधर घटना के बाद पीड़ित गार्ड के द्वारा शेखोपुर सराय थाने में आवेदन देकर करवाई की गुहार लगाई गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

 

Please Share On