नाबालिक बच्चे को मारपीट कर दोनों हाथ तोड़ा..कबाड़खाना के मालिक ने चोरी का आरोप लगाकर घटना को दिया अंजाम

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला में एक बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर कबाड़खाना मालिक द्वारा शनिवार की दोपहर बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.बच्चे को इतना पीटा कि उसका दोनों हाथ टूट गया और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा.सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल पर बरबीघा में भर्ती कराया.

घायल बच्चे की पहचान नगर क्षेत्र के ही नारायणपुर मोहल्ला निवासी भोला चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में किया गया है. घटना को लेकर उसके परिजनों ने बताया कि दोपहर में परसोंबीघा मोहल्ला में स्थित एक कबड़खाने के मालिक विकास कुमार और छोटू कुमार के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.इस घटना में बच्चे का दोनों हाथ लाठी से मार कर तोड़ दिया गया.घटना के बाद बच्चे को रेफरल अस्पताल बरबीघा से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

घटना के बाद पीड़ित परिजनों के द्वारा शेखपुरा के एससी एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. गंभीर रूप से घायल बच्चे के परिजनों ने बताया कि अगर समय पर हम लोग नहीं पहुंचते तो बच्चे की पिटाई की वजह से मौत भी हो सकती थी.इस घटना में दो अन्य बच्चों के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात बताई जा रही है.

Please Share On

बरबीघा में हुए साइबर अपराध का जानिए पूरा सच..अनजाने में साइबर अपराधियों से मंगा लिया खाते पर पैसा गुजरात पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन को किया गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-अनजाने में साइबर अपराधियों के खाते से अपने खाते पर रुपया मंगाना एक सीएसपी संचालक के लिए गले की फांस बन गया.मामले में मंगलवार की संध्या गुजरात से पहुंची पुलिस ने सीएसपी संचालक उसके भाई और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार लोगों की पहचान सकलदेव नगर मोहल्ला निवासी धीरज प्रकाश, अनुराग आनंद और गौरव कुमार के रूप में की गई है.मामले को लेकर गुजरात से बरबीघा पहुंचे सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज ने बताया कि दो महीने पहले गुजरात के वोपल थाना में एक सेवानिवृत्त शिक्षक के द्वारा 68 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज कराया गया था. शिक्षक 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे.

रिटायरमेंट के बाद शातिर साइबर अपराधियों ने शिक्षक के मोबाइल में एनीडेस्क एप्लीकेशन इंस्टॉल करवाते हुए उनके खाते से सारे पैसे गायब कर दिए थे.उसी ठगी किए गए लाखों रुपए में से लगभग पांच लाख रुपया धीरज प्रकाश, उनके भाई और बेटे के खाते में अलग-अलग तिथि में मंगाए गए थे.साइबर ठगी का रुपया खाते पर मंगाने के जुर्म में गुजरात पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर बुधवार को गुजरात लेकर चली गई.उधर पूरे मामले पर पकड़े गए धीरज प्रकाश का कहना है कि हम लोग सिर्फ सीएसपी संचालन का काम करते हैं.

मूल रूप से पटना जिला के घोसवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी विनोद चौधरी के पुत्र संदीप चौधरी के कहने पर यह पैसा अपने खाते पर लगाया था.संदीप चौधरी वर्तमान में बरबीघा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में मकान बनाकर रहता है.उन्होंने बताया कि सबसे पहले जनवरी महीने में वह मेरे दुकान पर आया और इमरजेंसी होने की बात कह मेरे खाते पर पैसा मंगाया था.

संदीप चौधरी द्वारा इकरार किया गया पत्र

जब संदीप चौधरी द्वारा एक फरवरी को पुनः पैसा मंगाया गया तब धीरज प्रकाश के खाते को बैंक ने सीज कर दिया.इसके बाद धीरज प्रकाश ने साइबर अपराधी होने की आशंका में संदीप चौधरी को घर से पकड़कर दुकान पर लाया और पूछताछ किया. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि गुजरात में रहने वाले अपने दोस्त धरणीधर पाती और शिव कुमार साहू के खाते से धीरज प्रकाश के खाते पर पैसा मंगाया था. उस समय धीरज प्रकाश ने इस बात की सूचना स्थानीय थाना को भी दिया था.लेकिन संदीप चौधरी पर किसी प्रकार का कोई प्राथमिकी नहीं होने की वजह से पुलिस ने कार्यवाई नहीं किया था.

संदीप चौधरी ने लिखित रूप से पैसों के लेन-देन में धीरज प्रकाश की संलिप्तता नहीं होने का बयान भी दिया था. इसके बावजूद गुजरात पुलिस सभी को उठाकर गुजरात ले कर चली गई. सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज ने बताया कि कोर्ट में जो भी फ़ैसला होगा उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी

Please Share On

कुक की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की हुई ठगी..इडली विक्रेता को साइबर अपराधियों ने बनाया निशाना..तरीका जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Please Share On

Barbigha:-गली गली घूम घूम कर इडली बेचने वाले एक युवक को साइबर अपराधियों निशाना बनाते हुए ₹165000 की ठगी कर ली.ठगी का शिकार हुआ युवक बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र गोरेलाल बताया गया है.युवक से पहले एक बड़े होटल में कुक की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई.फिर बाद में केस में फंसाने के नाम पर धीरे-धीरे रुपयों की ठगी की गई.

घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि पांच महीने पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया था.इडली बनाने का अच्छा कारीगर होने की बात कह एक बड़े होटल में कुक की नौकरी लगाने का झांसा दिया गया. यही नहीं युवक को ब्रेनवाश करते हुए झांसे में लेने के लिए फर्जी आईडी कार्ड और कई तरह के प्रमाण पत्र व्हाट्सएप पर भेजे गए.जिस होटल में नौकरी लगाना था उसका फोटो भी भेजा गया.साइबर अपराधियों ने होटल की मालकिन बताकर एक महिला से युवक की बात भी करवाई. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवक से सबसे पहले नौ हजार रुपया की ठगी की गई.

इसके बाद फॉर्म भरने के नाम पर पच्चीस हजार रुपया लिया गया.पीड़ित ने बताया कि कुल 9 किस्तों में ₹165000 साइबर अपराधियों को फोन-पे गूगल-पे के साथ साथ अलग-अलग खाते पर भेजा गया. कई वर्षों की जमा पूंजी के साथ-साथ युवक ने ₹80000 कर्ज लेकर यह सारी रकम साइबर अपराधियों के खाते पर भेजे थे.पीड़ित ने बताया कि बीच में जब वह पैसा देना बंद कर दिया तब साइबर अपराधियों ने उसे केस में फंसाने की धमकी देकर भी कई बार पैसे मंगा लिया.मामले का खुलासा चार मई को उस समय हुआ जब युवक से फिर ₹30000 की मांग की गई.

घर के किसी सदस्य को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं देने वाले गोरेलाल ने अपने एक मित्र को यह बात बताई. जब उसके मित्र ने साइबर अपराधियों से कड़े लहजे में बात किया तब उसने फोन बंद कर दिया.पीड़ित ने बताया कि मामले को लेकर मिशन ओपी थाना में आवेदन दिया गया है. उधर थाना प्रभारी ने की रानी ने बताया कि अभी तक उन्हें किसी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन मिलने के बाद निश्चित तौर पर जांच पड़ताल उचित कार्यवाई की जाएगी.

बताते चले कि दो वर्ष पहले पीड़ित गोरेलाल की बहन चांदनी कुमारी को भी जिओ सिम का लकी विजेता होने के नाम पर साइबर अपराधियों ने ₹3500 की ठगी कर ली थी.इसके बावजूद भी गोरेराल कुमार नहीं समझ सका और साइबर अपराधियों के जाल में फसकर अपना सब कुछ गवा कर अब दर दर की ठोकर खा रहा है.

Please Share On

कई दिनों से बंद सरकारी विद्यालय को खुलवाने की हुई पहल..बीडीओ ने शिक्षकों, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के साथ किया बैठक बुधवार से विद्यालय खुलने की बनी सहमति लेकिन शिक्षकों में संशय बरकरार

Please Share On

Barbigha:-लगभग दो सप्ताह से बंद पड़े बरबीघा प्रखंड के मध्य विद्यालय पाक को खुलवाने के लिए मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पहल की गई.बीडियो भरत कुमार सिंह ने इसको लेकर विद्यालय प्रांगण में गांव के मुखिया तथा अन्य जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, ग्रामीणों और जरामपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक किया.बैठक में शिक्षकों के साथ घटित हुई मारपीट की घटना को लेकर ग्रामीणों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.

इस बैठक में विद्यालय में घुसकर शिक्षकों की पिटाई करने वाले आरोपी राजीव कुमार की पत्नी ने भी हिस्सा लिया. बैठक में जहां शिक्षकों ने अपना पक्ष रखा. वहीं कई ग्रामीणों ने शिक्षकों के ऊपर बच्चों से टीसी,किताब आदि सरकारी सुविधाओं को देने के बदले पैसा मांगने का आरोप लगाया जिसे शिक्षकों ने सिरे से खारिज कर दिया.बीडीओ ने मध्यस्ता करते हुए पूर्व के सभी बातों को भुला कर नए सिरे से विद्यालय को संचालित करने में ग्रामीणों से सहयोग मांगा.ग्रामीणों के समर्थन देने के बाद बुधवार से विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है.

दूसरी तरफ विद्यालय जाने को लेकर शिक्षकों के बीच अभी भी संशय बरकरार है.पीड़ित शिक्षक राकेश कुमार के साथ गुलशन कुमार ने बताया कि वे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर अभी भी चिंतित हैं.इस संबंध में हमसभी अपने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से सलाह मशवरा लेकर ही आगे का कोई निर्णय लेंगे.बताते चलें कि बीते 26 अप्रैल को विद्यालय में घुसकर शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद भयभीत शिक्षक विद्यालय जाना बंद कर चुके हैं.दबंगों के डर से विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. मारपीट का आरोप दबंग जद्दू महतो के पुत्र राजीव कुमार के ऊपर लगाया गया है.

दूसरे गांव में हाई स्कूल चले जाने से नाराज होकर शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया था.वही शिक्षक राकेश कुमार ने दबंग के ऊपर पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया था. यही नहीं घटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दबंग राजीव ने मोबाइल पर शिक्षकों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.जिसके बाद डर के मारे सभी शिक्षक बरबीघा बीआरसी में अपना योगदान दे रहे है.

Please Share On

शेखपुरा में बाइक से गंगा स्नान करने जा रहे व्यवसाई को गोली मारने का हुआ प्रयास..बाल-बाल बचा..अस्पताल में कराया गया भर्ती

Please Share On

Sheikhpura:-बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान करने जा रहे ट्रक और पत्थर व्यवसाई के ऊपर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है. गनीमत रही कि गोली व्यवसाई के कान के बगल से गुजर गई जिस वजह से घटना में वह बाल बाल बच गए. मंगलवार को सुबह सदर प्रखंड के मेंहुस मोड़ के पास घटित हुई इस घटना में कारे गांव निवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र दानी यादव मामूली रूप से जख्मी हो गए.

घटना के बाद दानी यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल से पूरा में भर्ती कराया गया है. घटना को गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा पुराने विवाद में अंजाम देने की बात बताई जा रही है.पीड़ित के पिता ने बताया कि दानी यादव अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर सिमरिया गंगा घाट स्नान करने जा रहा था. गांव से ही कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और मेंहुस मोड़ पहुंचने के बाद उन पर गोली चला दिया.

जानकारी के मुताबिक दानी यादव को भी पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था.दानी यादव हाल ही में जमानत पर जेल से छूट कर आया था. उधर इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत पुलिस से नहीं की गई है.

Please Share On

जदयू नेता सहित आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज..असियाचक गांव में हुए मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के आशियाचक मोहल्ला में शनिवार की रात्रि हुए दो पक्षों में जमकर मारपीट मामले में दूसरे पक्ष से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है.प्राथमिकी में जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.दरअसल मोबाइल पर अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई थी.

घटना में एक पक्ष से अर्जुन राम ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.मामले में दूसरे पक्ष से अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है.पहले पक्ष से 35 वर्षीय प्रमोद राम की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. बरबीघा रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर किया गया था.लेकिन रविवार की रात्रि उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

इस घटना में सोमवार को दूसरे पक्ष के द्वारा भी बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.वही दूसरे पक्ष से ईश्वर पासवान नामक व्यक्ति की भी हालत गंभीर है.दूसरे पक्ष के द्वारा जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी सहित सुंदर राम, प्रमोद राम, सनी कुमार, गोलू कुमार, दीपक राम, शिवन राम सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पहले पक्ष से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने से दूसरे पक्ष में नाराजगी देखी जा रही है.

उधर घटना को लेकर जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि उनको बेवजह इस मामले में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना में घायल अपने रिश्तेदारों को उनके द्वारा अस्पतालों में इलाज करवाने में मदद किया गया था.इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा मेरा नाम बेवजह प्राथमिकी में दे दिया गया है. वही पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस पूरी पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करेगी.

Please Share On

देश भर में प्रसिद्ध शेखोपुर सराय के साइबर अपराधियों ने पाकिस्तान तक फैलाया नेटवर्क..एक सप्ताह के अंदर तीन साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)साइबर ठगी के लिए देश भर में मशहूर हो चुके शेखोपुर सराय प्रखंड के विभिन्न गांव के साइबर ठग अब भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान तक अपना नेटवर्क फैला चुके हैं.हालांकि पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और स्पेशल टीम के द्वारा लगातार इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है.पिछले एक सप्ताह के अंदर तीन साइबर ठगों को भी गिरफ्तार किया गया है. लेकिन पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद साइबर ठगी का गढ़ बन चुके शेखोपुर सराय में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

गुरुवार की रात्रि भी शेखोपुर सराय पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पांची गांव से एक फरार साइबर ठग को गिरफ्तार किया.जिसकी पहचान पाची गांव निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र राजेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है. पकड़े गए युवक के विरुद्ध ठगी का मामला शेखोपुर सराय थाने में दर्ज था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गौरतलब हो कि दो-तीन दिन पहले भी दो साइबर अपराधियों को इसी प्रखंड के मोहब्बतपुर गाँव से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान मोहब्बत पुर गांव निवासी संजय प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ पटेल और सदर प्रखंड शेखपुरा के ढेवसा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र आशीष राज उर्फ गुलशन कुमार के रूप में की गई थी. दोनों मैकडोनाल्ड और डोमिनो पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर कर्नाटक तमिलनाडु गुजरात इत्यादि राज्यों के लोगो को ठगी का शिकार बनाते थे.

यही नहीं गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों पाकिस्तान तक अपनी पैठ बनाते हुए कुछ पाकिस्तानी लोगों को भी साइबर ठगी का शिकार बना चुके हैं. हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. दोनों के पास से पुलिस ने लगभग ₹10000 नगद 5 मोबाइल, सिम कार्ड सहित ग्राहकों की सूची जप्त किया गया है. पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से एक बार फिर से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

Please Share On

विदेशी शराब के साथ स्कॉर्पियो पर सवार चार युवक पकड़ाया..पुलिस ने गाड़ी भी किया जप्त

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के पनेशा गाँव के मोड़ के समीप से चार शराबी युवक को शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.यह कार्रवाई गुरुवार की रात्रि में की गई है. पकड़े गए युवकों की पहचान नवादा जिला के शाहपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत बहरीबीघा गांव निवासी रामाशीष मिस्त्री के पुत्र संदीप कुमार अनिल मिस्त्री के पुत्र दीपक कुमार सदन प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार तथा अभिमन्यु प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार रूप में की गई है.

इस संबंध में शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को पनेशा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था.उसी दरमियान एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर चारों युवक शेखोपुर बाजार से अपने घर जा रहा था.स्कॉर्पियो पर सवार युवक पुलिस की गाड़ी देख कर भागने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उस चारों युवक को पकड़ा गया.

तलाशी लेने के दौरान चारों युवक नशे की हालत में पाया गया. साथ ही साथ पकड़े गए युवक के पास से एक बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जप्त कर लिया. युवकों के पास से आधा दर्जन मोबाइल भी बरामद किया गया है. सभी के विरुद्ध मध् निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया.

Please Share On

दबंगों के डर से विद्यालय में लटका ताला..एक सप्ताह से बच्चो की पढ़ाई बाधित..मुखिया ने प्रशासन लगाई गुहार

Please Share On

Barbigha:-लगभग एक सप्ताह से अधिक समय से बरबीघा प्रखंड के मध्य विद्यालय पाक में ताला लटका हुआ है.बीते 26 अप्रैल को विद्यालय में घुसकर शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद भयभीत शिक्षक विद्यालय जाना बंद कर चुके हैं.दबंगों के डर से विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.

दरअसल गांव के ही दबंग जद्दू महतो के पुत्र राजीव कुमार के द्वारा दूसरे गांव में हाई स्कूल चले जाने से नाराज होकर शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया था.वही शिक्षक राकेश कुमार ने दबंग के ऊपर पिस्तौल के बट से हमला कर घायल करने का आरोप भी लगाया था.घटना को लेकर जिलाधिकारी के पास शिकायत करने के बाद जयरामपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी दबंग राजीव कुमार बाज नहीं आया.उसने शिक्षकों को मोबाइल पर गंभीर परिणाम भुगतने का धमकी दिया जिसके बाद शिक्षकों ने विद्यालय जाना बंद कर दिया है.घटना के अगले ही दिन से सभी शिक्षक प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र बरबीघा में योगदान दे रहे हैं. प्रधानाध्यापक ने बताया कि मामले को लेकर वरीय अधिकारियों के पास त्वरित कार्रवाई की मांग की गई थी. लेकिन दबंग का आज तक गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से वेलोग भय के मारे स्कूल नहीं जा रहे हैं.

उधर घटना को लेकर जयरामपुर थाना प्रभारी मनोज झा का कहना है कि दबंग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. दूसरी तरफ पंचायत के मुखिया संगीता देवी के द्वारा प्रखंड और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर किसी भी हाल में शिक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग की गई है.

मुखिया ने बताया कि बच्चों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.दूसरी तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई तो शिक्षकों का स्थानांतरण किसी अन्य विद्यालय में किया जा सकता है.वही विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने बताया कि जब तक सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी तब तक वे लोग पढ़ाने के लिए विद्यालय नहीं जाएंगे

Please Share On

झारखंड के बड़े शराब तस्करों से सांठगांठ करना दरोगा को पड़ा महंगा बरसों बाद हुआ खुलासा तो एसपी ने किया निलंबित..भ्रष्ट पुलिस वालों में मचा हड़कंप

Please Share On

Sheikhpura:-कठोर फैसले लेने के लिए मशहूर शेखपुरा जिले के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने चेवाड़ा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है.निलंबन की यह कार्रवाई सुनील कुमार सिंह का झारखंड के एक बड़े शराब कारोबारी से सांठगांठ की बात सामने आने के बाद की गई है.एक हिंदी दैनिक अखबार में छपी खबर के मुताबिक सुनील कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को लेकर डीआईजी मुंगेर से सिफारिश  करने की खबर भी मिल रही है.

पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के अनुसार लखीसराय जिले के तरहारी गांव निवासी सुजीत सिंह एवं बोकारो से शराब कारोबारी सौरव कुमार बड़े शराब माफिया है. उक्त दोनों शराब माफिया से चेवाड़ा थाना में तैनात एसआई की सांठगांठ के साक्ष्य सामने आए हैं. जांच के दौरान पुलिस अधिकारी और शराब माफिया के बीच कई बार बातचीत का साक्ष्य कॉल डिटेल के रूप में सामने आया है. लगभग 2 साल पुराने इस मामले में हुई कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के बड़े शराब कारोबारी सौरभ कुमार के द्वारा बिहार बड़े पैमाने पर शराब की खेप भेजी जाती थी. पिछले दिनों सौरभ कुमार को कार्तिकेय शर्मा की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. शराब कारोबारियों के नेटवर्क को खंगालने के लिए सौरव कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी.पूछताछ के दौरान सौरभ कुमार के द्वारा कई अन्य शराब कारोबारियों के बारे में भी जानकारी दी गई है.

यही नहीं झारखंड से बड़े पैमाने पर शराब भेजने वाले सौरभ कुमार अकूत संपत्ति के मालिक हैं जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस द्वारा सौरभ कुमार के संपत्ति को जब्त करने की दिशा में भी कानूनी कार्यवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग द्वारा भी इस मामले में कार्रवाई कर सकती है.

Please Share On