जमीन विवाद में अभी-अभी एक व्यक्ति की गोली मारकर हुई हत्या से मची सनसनी एक अन्य घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में अभी-अभी जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हुई गोली मारकर हत्या की घटना के बाद सनसनी मच गई है. घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है.गोली मारकर हत्या की यह घटना शनिवार की देर संध्या जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के कैमरा गांव में घटी है.

गोलीबारी की घटना में घायल हुए अस्पताल में भर्ती अरुण राम ने बताया कि उनके पड़ोसी कृष्ण नंदन राम और महेंद्र राम के साथ पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी शिकायत स्थानीय थाना में की गई थी. लेकिन पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण आज यह घटना घट गई.

बताया जा रहा है कि इस घटना में कृष्ण नंदन राम के पुत्र अशोक राम के द्वारा गोली चलाई गई है. गोलीबारी की घटना में घायल शत्रुघन राम और अरुण राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन शत्रुघन राम को बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद गांव में पुलिस लगातार कैंप करते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Please Share On

विद्यालय में घुसकर शिक्षकों को ग्रामीण ने पीटा..एक शिक्षक की उंगली टूटी..पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-गांव में हाईस्कूल नहीं होने से नाराज एक ग्रामीण ने विद्यालय घुसकर कई शिक्षकों को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया.बुधवार को मारपीट की यह घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पाक में घटी.इस घटना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के बाएं हाथ का एक अंगूठा भी टूट गया. जबकि सहायक शिक्षक राकेश कुमार के सिर पर पिस्तौल के बट से प्रहार करने के कारण सिर फूट गया.

घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि विभाग ने पाक गांव से हाई स्कूल हटाकर बगल के गांव तोयपर में शिफ्ट कर दिया है.इसी बात को लेकर नाराज ग्रामीण जद्दु महतो का पुत्र राजीव कुमार शराब के नशे में धुत होकर बुधवार को विद्यालय पहुंचा और शिक्षकों को गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर पहले शिक्षक राकेश कुमार को पिस्तौल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया.

वही बीच-बचाव करने के चक्कर में प्रधानाध्यापक कि बाएं हाथ की उंगली भी टूट गई. घटना के बाद विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय में ताला लगाकर इलाज करवाने के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंचे.अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहले से मौजूद जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी के सामने भी मामले को उठाया गया. जिलाधिकारी ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है.घायल शिक्षकों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जयरामपुर थाना में आवेदन भी दिया गया है.

थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

BREAKING:-शौच के लिए खेत गए 9 वर्षीय बच्चे सहित जिले में 2 लोगों की मौत

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिला में बुधबार की सुबह सुबह एक 9 वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है.पुलिस ने दोनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.पहली घटना सदर प्रखंड के गवय गांव में घटी जहां खेत में शौच करने के लिए गए 9 वर्षीय बच्चे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.

मृतक बच्चे की पहचान गांव के ही नरेश महतो के पुत्र मोहित कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व तेज आंधी और बारिश के दौरान ही खेतो में बिजली का तार टूट कर गिर गया था. सुबह जब बच्चा शौच के लिए गया तो उसी टूटे तार की चपेट में आ गया उसकी मौत हो गई.

दूसरी घटना भी सदर प्रखंड के कारे गांव के पास स्थित पहाड़ के पास घटी.बुधवार की सुबह सुबह लोगों ने गांव के ही नंदे बिंद के पुत्र राम जी बिंद को घायल अवस्था में पहाड़ के नजदीक देखा.जब तक उसे डॉक्टर के पास ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मृतक राम जी बिंद पहाड़ पर लोडिंग का काम किया करता था. आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से  रात में ही वह घायल हो गया होगा. घायल अवस्था में ही उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है.

Please Share On

उप मुखिया का जेईई पर आरोप नल जल योजना का पैसा भुगतान करने के बदले मांग रहे 25,000 घूस

Please Share On

Sheikhpura:-अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में आता दिख रहा है. यहां पंचायत के उप मुखिया आजाद कपूर ने कनीय अभियंता पर 25 हजार रूपये नजराना मांगने का आरोप लगाया है. इस बाबत पंचायत के उप मुखिया ने बताया कि पेयजल की घोर समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने पंचायत के जखौरा गांव स्थित वार्ड नंबर आठ में नल जल योजना का बोरिंग करवाया था.

वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा कराए गए योजना में भुगतान के लिए नजराना नही देने पर पेंच फस गया है. उन्होंने बताया कि उक्त योजना में भुगतान के लिए प्रखंड के कनीय अभियंता नीतीश कुमार के द्वारा 25 हज़ार रूपये का नजराना मांगा गया. उप मुखिया ने यह भी बताया कि नजराना देने से इनकार करने पर कनीय अभियंता के द्वारा पिछले 8 माह से टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है.

नजराने के इस खेल में जब उप मुखिया ने धैर्य खो दिया तब इसकी शिकायत डीएम से करने की ठान ली. इसकी भनक मिलते ही कनीय अभियंता उप मुखिया के आवास पर पहुंचे और आनन-फानन में एमबी बुक करने का आश्वासन देने पहुंच गए. इस बाबत उप मुखिया ने यह भी बताया कि प्रखंड में योजनाओं के लेकर बड़े पैमाने पर कनीय अभियंता के द्वारा कमीशन का खेल खेला गया है.

इसको लेकर कनीय अभियंता पंचायत स्तर पर लगभग एक दर्जन बिचौलियों को इस्तेमाल कर रहे. सीधे तौर पर पंचायत प्रतिनिधियों से बात भी करना मुनासिब नहीं समझते. बड़ी बात यह है कि योजना स्थल पर गुणवत्ता की जांच करने एवं मापी के लिए बिचौलियों का ही सहारा लेते हैं.

ऐसी परिस्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों को ना तो सम्मान मिल रहा है और ना ही योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण काम किया जा रहा है. इस मामले को लेकर उप मुखिया ने बताया कि जिलाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है.

Please Share On

अभियुक्तों का वयान न्यायलय में दर्ज, बताया खुद को निर्दोष, शंका के आधार पर झूठा फंसाने का किया दावा

Please Share On

Sheikhpura. जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के चर्चित हथौड़ी कांड जिसमें बदमाशों ने डकैती के दौरान स्कूल संचालिका राधिका सिन्हा के पुत्र हर्ष की हत्या हथौड़ी मारकर कर दी थी. इस मामले में अभियुक्तों का बयान सोमवार को जिला जज राजकुमार के न्यायालय में दर्ज किया गया. अपने बयान में सभी अभियुक्तों ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए इस मामले में शंका के आधार पर झूठा फंसाने का दावा किया.

अभियुक्तों ने अपने बचाव में न्यायालय के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करने का भी दावा किया. इस मामले में अभियुक्त विक्रम कुमार, मिट्ठू राम और अमन कुमार जेल में बंद है. जबकि तीजेंद्र कुमार, गौतम उर्फ बौआजी तथा रोहित कुमार जमानत पर जेल से बाहर है. इस मामले में पिछले दिनों अभियोजन द्वारा मामले के समर्थन में 8 गवाह प्रस्तुत करने के बाद अपनी गवाही बंद कर दी थी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि 18 जुलाई 2021 के मध्य रात्रि की घटना में बदमाशों से डकैती के दौरान लूटे गए मोबाइल के आधार पर इन सभी की निशानदेही हुई और गिरफ्तार किए गए.

इस मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए मामले का उद्भेदन किया था. इस संबंध में चश्मदीद गवाहों में मृतक हर्ष की बहन इस मामले की सूचिका, हर्ष की मां राधिका सिन्हा, पिता विनय सिंह के साथ-साथ न्यायिक पदाधिकारी जिगर शाह, पुलिस अनुसंधानक और दो डॉक्टर की गवाही न्ययालय के समक्ष दर्ज की जा चुकी है. जिन्होंने इस घटना का समर्थन किया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की मांग पर न्यायालय द्वारा उन्हें अपने बचाव में गवाह प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है. जिसे वे अगली तिथि में प्रस्तुत करेंगे.

 

Please Share On

नवादा के जदयू नेता मंजूर आलम के घर से हथियारों का जखीरा बरामद..लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास

Please Share On

Desk:-नवादा पुलिस ने सोमवार को जदयू नेता मंजूर आलम के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. हथियारों में एक राइफल,चार कट्टा, एक पिस्टल,एक थारनेट सहित 200 राउंड गोली व जिंदा बम भी बरामद किया है. बताया जाता है कि नवादा जिला के नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव में गुप्त सूचना पर रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन थानाध्यक्ष सहित डीआईओ की टीम ने जदयू नेता मंजूर अलम के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी किया था.

घर के अंदर की तलाशी में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. सूत्रों के अनुसार किसी जमीन के सौदा को लेकर दो पक्षों में विवाद खड़ा हुआ था. इसमें एक तरफ का नेतृत्व नरहट पंचायत के मुखिया मोहम्मद एहतेशाम अहमद उर्फ गुड्डू मियां कर रहा था दूसरे पक्ष का नेतृत्व जदयू नेता मंजूर आलम कर रहा था.

जदयू नेता मंजूर आलम पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में थे.फिलहाल यह कमेटी जिला में भंग है. इसके पहले भी इन पर कई बड़ी वारदात का आरोप लग चुका है. ऐसे में जदयू नेता मंजूर आलम को हथियार का जखीरा जमा करने का आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं. घटना के लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मंजूर आलम की तुलना यूपी के मारे गए माफिया अतीक अहमद से करनी शुरू कर दी है.

Please Share On

खेत में घास काटने के दौरान भुट्टा टूटा तो पीट पीटकर महादलित बच्ची की ले ली जान

Please Share On

Desk:-खबर सहरसा जिले के काशनगर ओपी थाना क्षेत्र के घाट मुसहरी टोला से है. जहां खेत में घास काटने के दौरान भुट्टा टूटने से नाराज खेत मालिक ने 12 वर्षीय महादलित बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी. बेरहमी से पिटाई के कारण घटना के अगले ही दिन बच्ची की मौत हो गई. यह घटना दो दिन पहले रविवार की बताई जा रही है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बच्चे के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार जिले के पड़रिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी संजीत सादा की पुत्री रेशम कुमारी गांव के ही तोतो शाह के मक्के के खेत में घास काटने गई थी. घास काटने के दौरान गलती से एक भुट्टा टूट कर नीचे गिर गया. इस बात से नाराज होकर खेत मालिक तोतो साह और उसके पुत्र राजेश शाह ने रेशम कुमारी की बेरहमी से पिटाई कर दी.

बेरहमी से पिटाई के कारण 12 वर्षीय बच्ची की रविवार की सुबह मौत हो गई. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण भी वहां जुट गए. परिजन सहित ग्रामीण क्षेत्र मालिक के विरुद्ध त्वरित कार्यवाई की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर ओपी अध्यक्ष अरमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वह आक्रोशित लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. फिलहाल बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद खेत मालिक और उसका बेटा फरार बताया जा रहा है.

Please Share On

दूसरे की पत्नी से नाजायज संबंध रखना युवक को पड़ा भारी..प्रेमिका के पति और भाई ने ही कर दिया गोली मारकर हत्या..दो गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhoura:-शेखपुरा जिले कुरमुरी गाँव के 26 वर्षीय युवक लल्लू कुमार की हत्या की गुत्थी शेखपुरा और लखीसराय की पुलिस ने संयुक्त रूप से 24 घंटे में सुलझा दिया है.युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में गोली मारकर किया गया था. मामले को लेकर पुलिस द्वारा दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मृतक के गांव के ही रहने वाले अरुण साव के पुत्र सुनील साव और उसके भाई राहुल कुमार के रूप में किया गया है.

घटना के संबंध में शेखपुरा जिले के करन्डे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को 26 वर्षीय लल्लू कुमार की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. घटना को लेकर राजेश कुमार के साथ-साथ लखीसराय जिला के हलसी थाना के थानाध्यक्ष राजेंद्र शाह संयुक्त रूप से जांच पड़ताल कर रहे थे. जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक लल्लू कुमार का नाजायज संबंध गिरफ्तार सुनील साव की पत्नी से चल रहा था. इस नाजायज संबंध का कई बार महिला के परिवार द्वारा किया गया था.लेकिन नहीं मानने के कारण लल्लू कुमार की महिला के पति और देवर ने गोली मारकर हत्या कर दी.

बताते चलें कि रविवार को कुरमुरी गांव निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र लल्लू कुमार के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम शेखपुरा सिकंदरा रोड में तरहारी मोड़ के निकट से हलसी जाने वाले लिंक रोड के गौरा गांव के मोड़ के पास दिया गया था.घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक अपाचे बाइक पर सवार होकर सिकंदरा से वापस अपने गांव लौट रहा था. परिवार वालों ने बताया कि जिस दिन घटना हुआ उस दिन वह ट्रैक्टर का डायनेमो बनवाने के लिए पहले जमुई गया.वहाँ दुकान बंद रहने के कारण वह सिकंदरा में काम करवाने के बाद वापस घर लौट रहा था.

 

 

Please Share On

जिले के 53 तालाब में मछली मारने पर मत्स्य विभाग ने लगाई रोक पकड़े जाने पर होगी प्राथमिकी

Please Share On

Sheikhoura:-शेखपुरा जिले के शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत सभी 53 सरकारी तालाबों पर मछली मारने पर विभाग द्वारा रोक लगा दी गई है. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक राजस्व जमा नहीं किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिला मत्स्य विभाग द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब इन तालाबों में मछली मारना गैरकानूनन माना जाएगा और जबरन मछली मारने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू प्रसाद ने बताया कि शेखपुरा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के साथ कुल 53 जलकरों की बंदोबस्ती का अवधि विस्तार वर्ष 2022-23 तक बिहार जलकर प्रबंध अधिनियम के तहत किया गया है.

वित्तीय वर्ष 2022 -23 के लिए शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत सभी 53 सरकारी तालाबों का कुल राजस्व करीब 10 लाख 09 हजार रुपए शेखपुरा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के द्वारा जमा कराए जाने हैं ,परंतु लम्बी अवधि बीत जाने के बावजूद भी यह राजस्व अब तक जमा नहीं कराया गया. इतना ही नहीं राजस्व जमा नहीं कराए जाने के बावजूद कई तालाबों पर शिकारमाही भी किया जा रहा है.

उन्होंने इस पूरे मामले में सरकारी तालाबों पर जबरन मछली मारने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी तालाबों पर मछली मारने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

टहलने के लिए निकले एक युवक की सुबह सुबह चली गई जान.. शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड में घटी घटना

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में सुबह-सुबह टहलने के लिए निकले एक युवक की मौत हो गई.जिले के अरियरी प्रखंड में घटित इस घटना में 40 वर्षीय एक युवक किसान की जान चली गई. मृतक किसान की पहचान करकी गांव निवासी अनुज सिंह के रूप में किया गया है.

जानकारी के मुताबिक वे सुबह-सुबह खेतों की तरफ टहलने के लिए निकले थे. रास्ते में एक 11000 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में किसान आ गए और उनकी मौत मौके पर ही हो गई.

मामले का खुलासा तब हुआ जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तब परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया था. खोजबीन के क्रम में उनकी लाश बिजली के तार में लिपटी हुई पाई गई. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

Please Share On