बिहार के 24 नये एमएलसी ने ली शपथ, समारोह में सीएम नीतीश व तेजस्वी रहे मौजूद

Please Share On

Desk: नव निर्वाचित विधान पार्षदों का सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसमें एक साथ चार-चार पार्षदों ने शपथ ली. 24 नये पार्षद ने शपथ लिये हैं. इनमें एनडीए से भाजपा के 7, जदयू के 5 और रालोजपा के एक पार्षद है. वहीं राजद के 6, कांग्रेस के एक और चार निर्दलीय पार्षद शपथ लिये. इस दौरान सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम रेणु देवी, राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी समारोह शामिल थे.

बीजेपी के रोहतास-कैमूर से संतोष कुमार, दरभंगा से सुनील चौधरी, कटिहार से अशोक अग्रवाल, औरंगाबाद से दिलिप कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव सिंह, समस्तीपुर से तरुण कुमार चौधरी और पूर्णिया से दिलीप कुमार जायसवाल ने एमएलसी की शपथ ली है. वहीं जदयू के नालंदा से रीना यादव, मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह, भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह, सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा देवी, भोजपुर-बक्‍सर से राधा चरण साह ने शपथ ली है. साथ ही वैशाली से रालोजपा के भूषण कुमार ने शपथ ली है.

वहीं राजद के पटना से कार्तिकेय कुमार, सिवान से विनोद जायसवाल, मुंगेर-जमुई-शेखपुरा से अजय कुमार सिंह, गया-जहानाबाद-अरवल से रिंकु यादव, पश्चिम चंपारण से सौरभ कुमार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से डॉ. अजय कुमार सिंह ने एमएलसी की शपथ ली है. साथ ही बेगूसराय-खगड़िया से कांग्रेस के राजीव कुमार ने भी शपथ ली है. वहीं चार निर्दलयी प्रत्याशी पूर्वी चंपारण से महेश्वर सिंह, सारण से सच्चिदानंद राय, नवादा से अशोक यादव, और मधुबनी से अंबिका गुलाब यादव ने एमएलसी की शपथ ली है.

Please Share On

अब भूमिहार नेता आशुतोष कुमार तेजस्वी यादव को बनाएंगे मुख्यमंत्री, कहा- बाभन के चूड़ा यादव के दही…

Please Share On

Desk: बिहार में आज एमएलसी के नतीजे आ गए हैं. बिहार में 24 एमएलसी सीटों के चुनाव परिणाम में जातीय समीकरण की बात करें तो इस भूमिहार जाति का जलवा देखने को मिला है. वहीं राजपूत उम्मीदवारों ने भी प्रभावशाली जीत दर्ज की है जबकि यादव और वैश्य जाति को अच्छी सफलता मिली है.

गुरुवार को आए चुनाव परिणाम में 24 सीटों में 25 फीसदी सीटों पर भूमिहार यानी 6 सीट जीतने में सफल रहे तो इसी तरह राजपूत उम्मीदवारों ने भी 6 सीटों पर जीत हासिल की है. इस प्रकार 24 में से 12 यानी आधे सीटों पर इन्हीं दो जातियों के उम्मीदवार सफल रहे.

आपको बता दें कि इस बार तेजस्वी यादव ने भूमिहार कार्ड खेला था और उन्हें सफलता भी मिली इसके बाद भूमिहार नेता आशुतोष कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा धन्यवाद तेजस्वी जी.! आपने हमारे समाज को सम्मान दिया है, अब हमारा भी फर्ज बनता है की हम आपको सम्मान दें। आपने दोस्ती का हांथ बढ़ाया है तो हमारा भी फर्ज बनता है की आपका हांथ पकड़ आपको बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाएं। आपको हम भगवान परशुराम जी की जयंती पर बतौर अतिथि आमंत्रित करते हैं। बाभन जी के चूड़ा यादव जी के दही, दोनों भाई मिलब तब होई बिहार सही।

Please Share On

बिहार के स्‍कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर, बैंक अकाउंट कर लें अपडेट, गर्मी छुट्टी से पहले पहुंच जाएंगे 489 करोड़

Please Share On

Sheikhpura: बिहार के स्‍कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है. पहली और आठवीं कक्षा के छात्रों के खातों में जल्‍द ही 489 करोड़ रुपयें क्रेडिट कर दिए जाएंगे. प्रदेश का शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुटा है.

शिक्षा विभाग गर्मी की छुट्टियों से पहले ही स्‍कूली छात्रों के बैंक खातों में ये पैसे ट्रांसफर करने की योजना पर काम कर रहा है. दरअसल, यह राशि पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को किताबें खरीदने के लिए दी जाती हैं.

प्रदेश सरकार की ओर से टेक्‍स्‍ट बुक खरीदने के मद में इस बार 489 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. शिक्षा विभाग अब इस राशि को समर वेकेशन से पहले स्‍कूली छात्रों के खातों में क्रेडिट करने की योजना पर काम कर रहा है. बता दें कि प्रदेश में कुल 72 हजार प्राथमिक स्‍कूल हैं, जिनमें तकरीबन सवा करोड़ छात्र पढ़ते हैं.

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बिहार में 6 से 14 साल के स्‍कूली छात्रों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाती है. इसके तहत शिक्षा विभाग द्वारा हर साल विद्यार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि उनकी पढ़ाई में आर्थिक कठिनाई आड़े न आए. जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष एक करोड़ 21 लाख 96 हजार 246 छात्रों के खाते में पुस्तक खरीदने के मद में 378 करोड़ से ज्‍यादा की राशि ट्रांसफर की गई थी. इससे बड़ी संख्‍या में छात्रों को मदद मिली थी. खासकर गरीब तबके के छात्रों को इससे सहूलियत मिलती है और वे अपनी पढ़ाई-लिखाई जारी रख पाते हैं.

Please Share On

ललन सिंह के गढ़ में अजय सिंह ने जला दिया तेजस्वी का लालटेन, कहां हो गई चूक, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

Please Share On

Sheikhpura: एमएलसी चुनाव के सबसे हॉट सीटों में एक माने जा रहे मुंगेर में राजद के अजय सिंह ने मुंगेर-जमुई-लखीसराय से एमएलसी चुनाव जीत लिया है. उन्होंने जदयू के संजय प्रसाद को चुनाव को मात दिया. जदयू के संजय प्रसाद सिंह को 1656 मत मिला. वहीं राजद के अजय कुमार सिंह को 2846 मत मिला. इस तरह राजद के अजय कुमार सिंह 1190 मत से जीत हासिल कर लिए हैं.

मुंगेर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. उनके यहाँ से सांसद होने के कारण इस सीट को प्रतिष्ठा की सीट के रूप में देखा जा रहा था. राजद के अजय सिंह को मात देने के लिए ललन सिंह ने खुद जोरदार चुनावी प्रचार किया था. बावजूद इसके अजय सिंह को हराने में जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद सफल नहीं हुए. अजय सिंह की इस जीत से जहां राजद को बड़ी सफलता मिली है. वहीं जदयू उम्मीदवार की हार को ललन सिंह के भी बड़ा झटका माना जा रहा है.

आपको बता दें कि जिस दिन ललन सिंह शेखपुरा आए थे उस दिन भीड़ तो बहुत जुटी थी लेकिन वो भीड़ वोट में तब्दील नहीं हो सकी. हालांकि मंच से ललन सिंह ने संजय प्रसाद को जिताने की अपील जरूर की थी लेकिन फाइनल रिजल्ट कोई और ही कहानी बयां कर रहा है. दरअसल जिस दिन ललन सिंह शेखपुरा आए थे उसी दिन जिला जदयू में आपसी अंतर्कलह साफ तौर पर दिख रहा था. पार्टी के ही एक बड़े नेता को मंच पर जिले के एक बड़े नेता ताकने तक को तैयार नहीं थे शायद इसी का खामियाजा संजय प्रसाद को भुगतना पड़ा. हालांकि इसको लेकर शेखपुरा लाइव ने खबर भी चलाई थी. वहीं दूसरी तरफ अजय सिंह को जिताने के लिए राजद के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता तक सभी लगे हुए थे. जिले में ही राजद के एक नेता थोड़ा बहुत गुड्डू यादव के लिए मूवमेंट बना रहे थे तो उनके लिए तुरंत पटना से पार्टी से निष्कासित करने का फरमान आ गया. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि मुंगेर सीट को लेकर अनंत सिंह फैक्टर भी काफी हावी रहा. जिस कारण अजय सिंह को जीत मिल गई. आपको बता दें कि अनंत सिंह के हनुमान बंटू सिंह ने मुंगेर सीट को लेकर ललन सिंह पर लगातार हमला बोला था. उन्होंने ललन सिंह को लकड़सुंघवा तक बोला था. वहीं ये भी कहा कि उनसे यहां कोई डरने वाला नहीं है. दूसरी तरफ राज जिलाध्यक्ष अजय सिंह की जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि अजय सिंह हारे तो अपना हाथ काटकर गंगा जी में फेंक देंगे.

Please Share On

पटना से अनंत सिंह के खास कार्तिक कुमार ने जीता MLC चुनाव, जानिए.. कहां कौन जीता, किस उम्मीदवार के पास है बढ़त

Please Share On

Desk: बिहार विधानपरिषद चुनाव को लेकर सबसे बड़ी अपडेट राजधानी पटना से आ रही है. पटना MLC सीट से RJD प्रत्‍याशी कार्तिक कुमार ने विधानपरिषद का चुनाव जीत लिया है.

आपको बता दें बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को चुनाव हुआ था. इस चुनाव में मुख्‍य रूप से भाजपा-जेडीयू और तेजस्‍वी यादव की आरजेडी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे. विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि ने अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया था. इस चुनाव में तकरीबन 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. अब गुरुवार को मतगणना हो रही है.

वहीं कटिहार में NDA प्रत्याशी अशोक अग्रवाल विधानपरिषद का चुनाव जीत गए हैं. सूत्रों के हलवो से खबर है कि अशोक अग्रवाल 200 से अधिक मतों से विजयी हुए हैं. वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण कुमार चुनाव जीत गए हैं. उन्‍होंने राजद प्रत्याशी सुबोध राय को 603 मतों से हराया. भूषण कुमार ने कहा यह मेरी नहीं जनता की जीत है. औरंगाबाद से एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह विधानपरिषद का चुनाव जीत गए हैं. दिलीप सिंह को 1798 और राजद प्रत्याशी को 1514 वोट ही मिला. बीजेपी के दिलीप सिंह 284 मतों से जीत गए. गया से राजद उम्‍मीदवार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव जदयू प्रत्‍याशी मनोरमा देवी से आगे चल रहे हैं. आरजेडी उम्‍मीदवार को 3753 तो जेडीयू प्रत्‍याशी को 3218 वोट हासिल हुए हैं. मतगणना जारी है. गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी राजीव सिंह 20 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. राजद के दिलीप सिंह हार गए. भाजपा उम्‍मीदवार को 1786 ओर राजद प्रत्‍याशी को 1766 वोट मिले. आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. बेगूसराय से कांग्रेस प्रत्‍याशी राजीव कुमार 200 से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक 3900 मतों की गिनती हो चुकी है. 5309 मतों की गिनती होनी बाकी है.

Please Share On

मुंगेर में नहीं चला ललन सिंह का जादू, राजद प्रत्यासी अजय सिंह ने संजय प्रसाद को हराया, आधिकारिक पुष्टि होना बाकी

Please Share On

Sheikhpura: बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसके लिए गुरुवार को मतगणना हो रही है.बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां राजद प्रत्यासी अजय सिंह ने जदयू प्रत्यासी संजय प्रसाद को हरा दिया है.

कहा जा रहा था ललन सिंह फैक्टर मुंगेर में हावी रहेगा लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. हालांकि चुनाव से पहले शेखपुरा राजद के जिलाध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया था कि यदि अजय सिंह हार गए तो अपना हाथ काटकर गंगा जी में अर्पण कर देंगे.

इस चुनाव में भाजपा-जदयू का तेजस्‍वी यादव की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल से सीधी टक्‍कर है. बता दें कि चुनाव परिणाम से सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आपको बता दें कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे. विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि ने अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया था. इस चुनाव में तकरीबन 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. अब गुरुवार को मतगणना हो रही है.

Please Share On

मधुबन पेड़ा भंडार संचालक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, सारे थाना के पास बड़ा हादसा

Please Share On

Sheikhpura: नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत सारे गांव के पास बुधवार की संध्या सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान सारे गांव निवासी अरुण कुमार शर्मा के पुत्र 30 वर्षीय गोपाल कुमार के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि मधुबन होटल के ठीक सामने मधुबन पेड़ा भंडार नाम से दुकान चलाता था. प्रत्येक दिन हुआ संध्या में बाइक से घर खाना खाने के लिए जाया करता था. बुधवार की संध्या जी हुआ 6:00 बजे बाइक से खाना खाने के लिए घर जा रहा था. उसी समय सारे थाना के ठीक सामने सामने से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने जबरदस्त टक्कर मार दिया.

इस घटना में युवक के शरीर की कई हड्डियां टूट गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उसे इलाज के लिए बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉ रवि रंजन कुमार ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सारे थाना की पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पूरे सारे गांव में मातम पसर गया है.

Please Share On

नीतीश सरकार का नया फरमान, शराब पीते पकड़े जाने पर देना होगा 5000

Please Share On

Desk: CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार की शाम राज्य मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल 14 एजेंडे पर मुहर लगाई गई है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण शराबबंदी संशोधन कानून 2022 के तहत जुर्माने की राशि और मजिस्ट्रेट के अधिकारों को अधिसूचित करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. कैबिनेट के फैसले के अनुसार राज्य सरकार के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों को एक अप्रैल, 2022 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है.

बिहार में शराबबंदी संशोधन बिल के कानून का रूप लेने में ज्यादा दिन शेष नहीं है. बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों- विधानसभा और विधान परिषद से यह पास कर दिया गया है. राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद यह नया कानून प्रभावी हो जाएगा.

इस नए कानून के तहत शराब पीते पकड़े जाने पर लोगों के लिए सजा के मामले पर पहले जो असमंजस की स्थिति थी, वो अब पूरी तरह से दूर हो गई है. पहली बार शराब पीते हुए पकड़े जाने पर लोग जुर्माना देकर छूट सकते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने धौस दिखाएंगे. यदि उनका व्यवहार ठीक नहीं रहा तो उन्हें जेल भी भेजा जाना तय है. पहली बार शराब पीते हुए पकड़े जाने पर आरोपियों को दो हजार से लेकर 5,000 रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा. जुर्माने की राशि कितनी होगी, यह कार्यपालक पदाधिकारी के सामने पेशी में तय होगा. हालांकि नए कानून का मतलब यह भी नहीं है कि शराब पीने वाले के पास यह अधिकार होगा कि वो केवल जुर्माना भरकर छूट जाए. बल्कि उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sheikhpura Live | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें जिले की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Sheikhpura live पर

Please Share On

बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने बढ़ा दिया महंगाई भत्ता

Please Share On

Desk: नीतीश सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% तक की बढ़ोतरी कर दी है. राज्य कर्मियों को अब 31 प्रतिशत की बजाय 34% महंगाई भत्ता मिलेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर्मियों को बढ़ा हुआ मंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से ही मिलेगा. सरकार के इस फैसले से 4 लाख से अधिक कर्मचारी और 3 लाख 50 हज़ार से अधिक पेंशनभोगियों को सीधे तौर पर लाभ मिल सकेगा.

सरकार के इस प्रस्ताव के बाद 1133 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ भी पड़ेगा. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राज्य के अफसरों और कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के अनुमान्य रोगों में 8 नए रोगों को भी शामिल कर लिया है. सूची में जिन नई बीमारियों को शामिल किया गया है उनमें रोमेटी गठिया, क्रॉनिक डिजीज, सोरायसिस लाइकेन प्लानस, मस्तिष्क लकवा, पार्किंसन रोग और पेल्विक इन्फ्लेमेंट्री डिजीज शामिल हैं. अपर मुख्य सचिव द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री की रजामंदी के बाद 16 मार्च 2022 से राज्य में फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया गया था. इस प्रस्ताव को सोमवार को मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी है.

Please Share On

विधान परिषद की 24 सीटों के लिए थमा चुनाव प्रचार, 4 अप्रेल को होगा मतदान

Please Share On

Desk: बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम 4 बजे खत्म हो गया. बिहार में विधान परिषद की इन 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को मतदान होना सुनिश्चित हुआ है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति के करीब 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो गया. आयोग के फैसले के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना सुनिश्चित किया गया है.

चुनाव प्रचार का शोर थमते ही प्रत्याशी अब घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीएच आर श्रीनिवासन के आदेशानुसार सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालयों में जो बूथ बनाए गए हैं उन पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सभी 24 क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है. सभी चुनाव पर्यवेक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ही कैम्प कर रहे हैं. चुनाव को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आब्जर्वर  के रूप में बहाल किया गया है.

मतदान में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पीठासीन पदाधिकारी और सुरक्षाबलों की विभिन्न कंपनियों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई हैं. बिहार विधान परिषद की स्थानीय अधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसके पहले 200 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन जांच में तीन नामांकन पत्र अवैध पाए गए.

Please Share On