LPG सिलेंडर हुआ 115 रूपए सस्ता, जानें नई कीमत

Please Share On

Desk: देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की गई है. आज (मंगलवार), 1 नवंबर 2022 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है.

महानगरों में क्या है कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 1744 रूपए हो गई है, जो पहले 1859.5 रूपए थी. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रूपए में मिलता था जो अब 1696 रूपए में मिलेगा. वहीं मुंबई में नई कीमत 1893 रूपए हो गई है. सरकार ने लोगों को राहत देते हुए एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 115 रूपए की कमी की है लेकिन घरेलू एलपीजी के कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है.

आपको बता दे कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली ताऱीख को 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत तय करती है.

Please Share On

सीटेट दिसंबर परीक्षा के रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां से करें अप्‍लाई

Please Share On

Desk: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍ड्री एजुकेशन ने आज, 31 अक्‍टूबर 2022 को सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET 2022) के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके संबंध में बोर्ड का नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका था. दिसंबर सीटीईटी की परीक्षा के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर के साथ वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.

CTET 2022 के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 24 नवंबर है. उम्मीदवार 25 नवंबर तक फीस का भुगतान कर सकेंगे. सीटेट प्रवेश परीक्षा दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की सही डेट की जानकारी उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी.

अप्लाई करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर CTET 2022 रजिस्‍ट्रेशन लिंक ओपन करें.
स्‍टेप 3: अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें.
स्‍टेप 4: रजिस्‍ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
स्‍टेप 5: जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड कर फीस जमा कर दें.

 

अनारक्षित और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए CTET 2022 की रजिस्‍ट्रेशन फीस पेपर 1 या 2 के लिए 1,000 रुपये और 1 और 2 दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये है. वहीं आरक्षित कैटेगरी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनो पेपर के लिए 600 रुपये है. परीक्षा के संबंध में अन्‍य डिटेल्‍स जैसे कोर्स, लैंग्‍वेज, जरूरी योग्‍यताएं, एग्‍जाम सिटी और अन्‍य डिटेल्‍स एडमिट कार्ड पर मिल जाएंगी.

Please Share On

पटना से देवघर जाने में अब लगेगा 25 मिनट, जानिए कब से शुरू हो रही डायरेक्ट फ्लाइट

Please Share On

Desk: देवघर स्थित बाबा वैधनाथ के दर्शन करने के लिए ऐसे तो हर रोज़ भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सावन के मौके पर ये संख्या लाखों तक पहुंच जाती है. देश हो या विदेश, लोग बाबा के दर्शन करने पहुंच जाते हैं. भक्तों के लिए आने जाने का रास्ता और आसान हो इसे देखते हुए एयरलाइंस ने भी एक बड़ा कदम उठाया है. देवघर के बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों के सुविधा को देखते हुए पटना से देवघर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है.

इंडिगो एयरलाइन्स की ये विमान सेवा बहुत जल्द शुरू होने की संभावना है. इंडिगो के सूत्र ने बताया कि  इसके लिए DGCA से स्लॉट भी ले लिया गया है. पटना एयरपोर्ट ने विंटर सीजन के लिए 52 जोड़ी विमान का जो शेड्यूल जारी किया है, उस लिस्ट में देवघर-पटना-देवघर सेक्टर के बीच इंडिगो की फ्लाइट 6E7944 और 6E 7945 भी शामिल है.

दरअसल, देवघर जाने वाले भक्तों की सबसे ज़्यादा संख्या बिहार के लोगों की ही होता है. अब जब पटना से देवघर जाने के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी तो इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक़ देवघर से पटना एयरपोर्ट  पर आने का समय दिन में 12.25 है, जबकि पटना से देवघर के लिए 12.45 पर प्लेन टेकऑफ करेगी. 200 किलोमीटर  की दूरी तय करने में करीब 25 मिनट का समय लगेगा. वैसे तो विमान सेवा शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सेवाएं शुरू करने का स्लॉट मिल गया है और इसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कोशिश जारी है.

Please Share On

RJD की गजब डिमांड, भारतीय करेंसी पर लगे लालू की तस्वीर तो रेलवे की तरह होगा फायदा

Please Share On

Desk: भारतीय मुद्रा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग के बाद अब राजद ने भी अनोखी मांग कर दी है. राजद का मानना है कि अगर भारतीय करेंसी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगे तो इसका सीधा लाभ भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा. ये मांग राजद के एक नेता ने की है. राजद के महासचिव अरुण कुमार ने अरविंद केजरीवाल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाए जाने के हेतु पत्र लिखे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ये बात कही.

राजद नेता ने कहा कि भारतीय करेंसी को ऊपर उठाने का फार्मूला राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के पास है. जिस प्रकार रेलवे को घाटे से निकालकर उन्होंने मुनाफे में बदल दिया था, ठीक उसी प्रकार अगर भारतीय करंसी को डॉलर के मुकाबले मजबूत बनाना है तो भारतीय करेंसी पर एक और जहां गांधी जी का फोटो है वहीं दूसरी ओर जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं गरीबों के जन नेता लालू प्रसाद की फोटो भारतीय करेंसी पर छापी जानी चाहिए, जिससे भारतीय करेंसी में जो गिरावट आ रही है वह रुक जाएगी और भारतीय करेंसी गिरने के बजाए ऊपर उठना चालू हो जाएगी.

राजद द्वारा भारतीय मुद्रा पर लालू प्रसाद यादव और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगाए जाने की राजद की मांग पर एक तरफ जहां बीजेपी ने तंज कसा है तो वहीं कांग्रेस और जेडीयू ने भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा कि लालू परिवार को मालामाल करने की राजद की यह नई तरकीब है. लालू की तस्वीर से भ्रस्टाचार चरम पर जाएगा और सारे नोट लालू जी के पास ही चले जायेंगे. राजद सहयोगी जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने बताया कि करेंसी पर गांधी की तस्वीर ही काफी है. गांधी ने जो देश के लिए किया वो किसी ने नहीं किया, ऐसे में गांधी के अलावा किसी और की तस्वीर की जरूरत नहीं. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि रुपया पर इस तरह की राजनीति हास्यस्पद है. रुपया को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार को कमजोर करने की जरूरत है.

Please Share On

अचानक से डीएम साहब पहुंच गए स्कूल, खुल गई मास्टर साहब की पोल

Please Share On

Sheikhpura: हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बिहार में स्कूल की स्थिती को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. अलग अलग जिलों में स्कूल की दयनीय स्थिती को लेकर स्टोरी की जा रही है वहीं कुछ एक जगहों पर पत्रकार और टीचर के बीच झड़प देखने को मिल रही है. ऐसे में आज जिले के बेलाव मुसहरी टोला विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिले के तेजतर्रार डीएम सावन कुमार पहुंच गए.

निरीक्षण के दौरान डीएम सावन कुमार ने पाया कि बच्चों को रूम के बजाय खुले छत पर पढ़ाया जा रहा था. वहीं विद्यालय में 45 बच्चों के बजाय मात्र 20 बच्चे ही स्कूल में उपस्थित थे. ताज्जुब तो डीएम साहब को तब लगा जब एक भी बच्चे बिना ड्रेस में पाए गए.

डीएम सावन कुमार की कार्यशैली का जिले में हर कोई कायल है. ऐसे में निरीक्षण के दौरान डीएम साहब ने काफी बारीकी से हर एक चीज को देखा. इस दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल में साफ सफाई बिल्कुल भी नहीं थी. इतना ही नहीं बल्कि स्कूल में जो खिचड़ी बन रही थी उसमें भी गुणवत्ता का घोर अभाव था. इन सारी चीजों को देख डीएम सावन कुमार प्रभारी पर काफी नाराज दिखे और एक रिपोर्ट इस बारे में मांगी है.

Please Share On

CM नीतीश ने बनाया EBC आयोग, जानें अध्यक्ष और सदस्यों के नाम…

Please Share On

Desk: बिहार सरकार ने नगर निकाय चुनाव में ईबीसी आरक्षण के लिए अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया है. आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार आर्य को बनाया गया है. वहीं अरविंद निषाद, ज्ञान चंद पटेल और तार केशर ठाकुर को आयोग का सदस्य बनया गया है. सभी सदस्य कल सुबह 10.30 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. नवीन आर्य जदयू प्रदेश के महासचिव हैं, जबकि अरविंद निषाद जदयू के प्रवक्ता हैं.

राज्य सरकार ने नगर निकाय के चुनाव का रास्ता अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के साथ साफ कर दिया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने राज्य सरकार व अन्य की पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई की. राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि अति पिछडे़ वर्ग के राजनीतिक पिछडे़पन के लिए एक विशेष कमीशन का गठन किया गया है.

ये कमीशन राज्य में अतिपिछडे़ वर्ग में राजनीतिक पिछडे़पन पर अध्ययन कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौपेंगी. इसके बाद राज्य सरकार के रिपोर्ट के आधार पर राज्य चुनाव आयोग राज्य में नगर निकायों का चुनाव कराएगी. कोर्ट ने इसके साथ ही राज्य सरकार व अन्य द्वारा दायर पुनर्विचार याचिकाओं को निष्पादित कर दिया.

Please Share On

नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर, पटना हाईकोर्ट ने सशर्त चुनाव कराने की दी अनुमति

Please Share On

Desk: नगर निकाय चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सशर्त चुनाव कराने की अनुमति दे दी है. पटना हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने की शर्त में निकाय चुनाव कराने की अनुमति दी है. बता दें कि बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट के आदेश को मानने के वायदे के साथ हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस की बेंच ने सरकार की ओर से दिए गए आश्वासन के आधार पर निकाय चुनाव कराने की प्रकिया शुरू करने की अनुमति दी है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव में तभी पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिया जा सकता है, जब सरकार ट्रिपल टेस्ट कराए. सरकार ये पता लगाए कि किस वर्ग को पर्याप्त राजनीति प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. वहीं, नीतीश सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला माने बगैर चुनाव कराने में लगी थी, जिस पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया था. इसके बाद सरकार ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी.

हाईकोर्ट के फैसले के बाद बैकफुट पर आयी बिहार सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मनने की कवायद शुरू कर दी है. यही कारण है कि नीतीश सरकार रातों रात बिहार में अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है. आयोग बिहार में उन जातियों का पता लगाएगी, जिन्हें पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल रही है. बिहार सरकार इसी आयोग का हवाला देकर हाईकोर्ट गई थी. बिहार सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, टिपल टेस्ट कराने की प्रक्रिया में लग गई है.

Please Share On

बिहार में 11 IPS अफसरों का तबादला, विकास वैभव को जानिए क्या मिली जिम्मेदारी

Please Share On

Sheikhpura: गृह विभाग ने मंगलवार की रात 11 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया जबकि दो आइपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के साथ ट्रैफिक आइजी रहे एमआर नायक को मगध क्षेत्र, गया का नया आइजी बनाया गया है.

वहीं अब तक गया के आइजी रहे विनय कुमार को आइजी पुलिस मुख्यालय की नई जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के आइजी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. अभी तक आइजी मुख्यालय के पद पर रहे गणेश कुमार को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु में आइजी का पद दिया गया है. इसके अलावा वह आइजी आधुनिकीकरण के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. आइजी आधुनिकीकरण रहीं केएस अनुपम को गृह विभाग का नया विशेष सचिव बनाया गया है. अभी तक विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आइपीएस विकास वैभव को आइजी सह अपर महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अ​ग्निशाम सेवा की जिम्मेदारी मिली है.

दयाशंकर के निलंबन के बाद जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद को पू​र्णिया का नया एसपी बनाया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक (क्यू) निलेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-पांच का अतिरिक्त प्रभार जबकि कटिहार रेल एसपी संजय भारती को जमालपुर रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

Please Share On

बिहार में दो आइपीएस किए गए सस्पेंड, डीजीपी से पैरवी कराने वाले आदित्य और ज्वेलरी शौकीन एसपी दयाशंकर निलंबित

Please Share On

Desk: बिहार सरकार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आइपीएस को सस्पेंड कर दिया है. गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार और पूर्णिया के वर्तमान एसपी दयाशंकर को निलंबित कर दिया गया है. गृह विभाग ने कार्रवाई को लेकर निर्देश जारी किया है. पूर्णिया के एसपी दयाशंकर पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप था. वहीं गया के पूर्व एसएसपी एवं आइपीएस अधिकारी आदित्य कुमार पर दोस्त अभिषेक अग्रवाल के साथ मिलकर पटना हाईकोर्ट के फर्जी चीफ जस्टिस के नाम पर डीजीपी एसके सिंघल को पैरवी के लिए काल करने का आरोप है.

पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के पूर्णिया स्थित सरकारी आवास व अन्य ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापे मारे थे. उनके यहां से 68 लाख रुपये मूल्य से अधिक का जेवरात बरामद किया गया था. एसपी के पूर्णिया स्थित सरकारी आवास से 28 लाख के जेवरात एवं पटना के निजी आवास से 40 लाख रुपये मूल्य का आभूषण बरामद किया गया था. इसके साथ 2. 96 लाख नकदी एवं पटना स्थित आवास से 1. 52 लाख बरामद किया गया था.

इधर, हाई कोर्ट का फर्जी चीफ जस्टिस बन डीजीपी एसके सिंघल को काल करने का सनसनीखेज खुलासा बिहार पुलिस ने रविवार किया था. अभिषेक अग्रवाल डीजीपी को आइपीएस अफसर आदित्य कुमार की पैरवी के लिए काल करता था. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने मुख्य अभियुक्त अभिषेक अग्रवाल को अपने तीन अन्य साथियों के साथ पटना से गिरफ्तार किया था. मामले में गया के तत्कालीन एसएसपी और वर्तमान में एआइजी (आइ) आदित्य कुमार को भी नामजद किया गया है. सभी पर जालसाजी, धोखाधड़ी और साइबर एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं.

Please Share On

सक्सेस स्टोरी: कमाल तो कमल ने कर दिया, जिस यूनिवर्सिटी में था चपरासी वहीं का बन गया प्रोफेसर

Please Share On

Desk: सुर्खियों में रहने वाला तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने मिसाल कायम की है और ऐसा कारनामा इस विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ है. दरअसल, इसी यूनिवर्सिटी में काम करनेवाले एक चपरासी का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर हुआ है. इस कमाल को देख-सुनकर लोग न केवल आश्चर्यचकित हैं बल्कि छात्र की प्रशंसा करते नहीं थक रहे.

मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर मुंदीचक निवासी कमल किशोर मंडल तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के अंबेडकर विभाग में चपरासी और रात्रि प्रहरी के तौर पर काम करते थे. लेकिन, अपनी लगन और मेहनत से अब उसी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गये हैं. कमल किशोर की नियुक्ति बिहार राज्य विवि सेवा आयोग के जरिए हुई है. जिसको लेकर भागलपुर तिलकामांझी यूनिवर्सिटी की चर्चा चारों ओर हो रही है. डॉ मंडल ने साल 2000 में तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान से बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमए की डिग्री ली थी. इसके बाद साल 2019 में पीएचडी की और साल 2022 में कमल प्रोफेसर बन गए. कमल किशोर भागलपुर के मुंदीचक के रहने वाले हैं और इनके पिता चाय की दुकान चलाते हैं. कमल ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीएचडी करने के बाद एनओसी लेकर प्रोफेसर के वेकेंसी काउंसिलिंग पूरी की.

कमल किशोर मंडल के इस कारनामे को लेकर तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीएमबीयू के लिए ये गर्व की बात है. एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी होते हुए बिहार राज्य विवि सेवा आयोग के योग्य बनाना ये अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. कमल किशोर की इस मेहनत और सफलता से तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के अंबेडकर विभाग के छात्र-छात्राओं में भी खुशी देखी जा रही है. विभाग के छात्र छात्राओं का कहना है कि तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में पढ़नेवाले छात्र छात्राओं को कमल किशोर से सीख लेने की जरूरत है. ऐसे हजारों युवा जो निराश होकर मेहनत करना छोड़ देते हैं उन्हें कमल से सीखना चाहिए कि कैसे सच्ची निष्ठा से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

Please Share On