पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का सनसनीखेज बयान, कहा- भीम राव अंबेदकर की मौत स्वाभाविक नहीं, उन्हें साजिश से मारा गया था

Please Share On

Desk: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा बाबा साहेब अंबेदकर की मौत को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. मांझी ने कहा कि बाबा साहब की मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी. उनकी मृत्यु कहीं-न-कहीं साजिश के तहत हुई. मोतिहारी में मांझी ने कहा कि बाबा साहेब चाहते थे कि दलितों को उनका अधिकार मिले. पूर्व मुख्यमंत्री मोतिहारी में एससी/एसटी कर्मचारी संघ के केसरिया प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि हम देश के मूल निवासी हैं लेकिन बाहर के लोग आकर हम पर शासन कर रहे हैं. जिस दिन हमारे समाज के युवा इस चीज को समझ जाएंगे उसी दिन हमारी सरकार होगी. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर चोट करते हुए कहा कि राज्य में सरकारी विद्यालयों की क्या स्थिति है सब को पता है. मांझी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का मैं समर्थन नहीं करता परंतु उन्होंने दिल्ली में जो शिक्षा प्रणाली लागू की है वह बेहतर है. इसी के कारण आज दिल्ली में निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे सरकारी विद्यालयों की ओर रुख कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अभी हमें आर्थिक और सामाजिक आजादी नहीं मिली है. इसके लिए हमें डबल मतदाता अधिकार, समान शिक्षा, न्यायपालिका और निजी क्षेत्र में आरक्षण सहित अन्य मूल अधिकारों के लिए आवाज उठाना होगा. इससे पूर्व प्रखण्ड कार्यालय परिसर में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर मांझी ने माल्यार्पण कर नमन किया.

Please Share On

देश के अगले सेना प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, नियुक्ति को सरकार ने दी हरी झंडी

Please Share On

Desk: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे देश के नए सेना प्रमुख होंगे. केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है.

आगामी 30 अप्रैल को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को भारतीय सेना की कमान सौंपी जाएगी. मनोज पांडे देश के पहले इंजीनियर होंगे, जिन्हें सेना प्रमुख की कमान सौंपी जाएगी. वर्तमान सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे इस माह के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मनोज मुकुंद नरवणे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ही सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. जनरल नरवणे को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ पद की प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे माना जा रहा है.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था. वह स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (यूके) से स्नातक हैं और उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू और दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में भी भाग लिया था. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने अपनी 37 साल की सेवा में ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में सक्रिय भाग लिया है. पिछले तीन महीनों में कुछ शीर्ष अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद पांडे सबसे वरिष्ठ बन गए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, जो सेना के प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) की कमान संभाल रहे थे, 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए. कुछ अन्य वरिष्ठ जनवरी के अंत तक सेवानिवृत्त हो गए. लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती और लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए थे.

Please Share On

बंगाल में बिहारी बाबू का दिखा दम, बीजेपी कैंडिडेट को आसनसोल उपचुनाव में ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हराया

Please Share On

Desk: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है. बिहार से प. बंगाल पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा 2,64913 वोटों से जीत गए हैं. राजनीति में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटे बिहारी बाबू ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर टीएमसी को बड़ी राहत दी है. आसनसोल में तृणमूल जीत को तरस रही थी, अब शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दिलाई है.

आसनसोल लोकसभा उपचुनाव भाजपा और टीएमसी के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई थी. यहां से 2019 में भाजपा की तरफ से बाबुल सुप्रियो ने चुनाव जीता था, लेकिन बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल लोकसभा से इस्तीफा दे दिया. हालांकि उस समय बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि वह राजनीति में वापस नहीं आना चाहते हैं. लेकिन बाद में टीएमसी से बाबुल सुप्रियो ने बालीगंज से विधानसभा का उपचुनाव लड़ा है. बाबुल सुप्रियो ने भी जीत दर्ज की है.

शत्रुघ्न सिन्हा 1991 में बीजेपी से जुड़े थे. पार्टी में उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां दी गईं. राज्यसभा सदस्य बनाया और केन्द्र में मंत्री रहे. पटना साहिब से टिकट दिया और वे लोकसभा चुनाव भी जीते. 2014 में उन्हें केन्द्र में मंत्री पद नहीं मिला तो भाजपा से संबंधों में खटास आ गई. 2019 में भाजपा ने उनकी जगह रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बना दिया तो शत्रु ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. वे भाजपा में करीब 28 साल रहे. इसके साथ ही कांग्रेस में भी उनका सफर मात्र तीन साल का ही रहा.

पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. भाजपा पर शत्रुघ्न इतने भड़के कि बेटे लव सिन्हा को कांग्रेस के टिकट पर भाजपा के नितिन नवीन के खिलाफ बांकीपुर से चुनाव लड़वाया, लेकिन बेटे की भी हार हो गई. शत्रुघ्न की पत्नी पूनम केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़ीं और हारीं.

Please Share On

बोचहां का बैटल जीत गए तेजस्वी, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जनता ने अहंकार को अकेले परास्‍त किया

Please Share On

Desk: बोचहां विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है. चुनाव में राजद ने बड़ी जीत हासिल की. राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने भाजपा की प्रत्याशी बेबी कुमारी को करारी शिकस्त दी है. पहले चरण में पीछड़ने के बाद राजद ने दूसरे चरण से लगातार बढ़त बनायी रखी. पहले चरण को छोड़ बाकी के सभी चरण में राजद ने बढ़त बनायी. इस चुनाव में अमर पासवान ने 48.52 प्रतिशत वोट प्राप्त किया है. 25 वें चरण की गिनती की समाप्ती के बाद राजद के अमर पासवान को 82547 वोट मिले. वहीं भाजपा की बेबी कुमारी को 45889 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29276 मत मिले. अमर पासवान ने बेबी कुमार को 36653 मोतों से शिकस्त दी.

बोचहां विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस सीट का बिहार की राजनीति में महत्‍व काफी बढ़ गया है. भाजपा और आरजेडी के साथ ही वीआईपी इसे अपने साख से जोड़ कर देख रही है. कहा यह भी जा रहा है कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से वर्ष 2025 की तस्‍वीर काफी हद तक साफ हो सकती है.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद की जीत पर पार्टी के नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन की सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद राजद प्रदेश महासचिव अनिल शंकर ने कहा बोचहां में राजद की जीत राजनीति में एक नये युग की शुरूआत है. पुराने घिसे-पिटे तरीके जो चुनाव जीतने के लिए अपनाये जाते थे इसबार सब ध्वस्त हो गये. तेजस्वी जी के नेतृत्व में ब्रह्मर्षि-यादव एकता की एक नयी शुरूआत हुई है और ये जीत उसी विश्वास की है कि सही मायने में विकास होगा और सेकुलर मजबूत होंगें. तेजस्वी जी में भविष्य है बिहार का. बिहार साथ है उनके. जय राजद! जय बोचहां! जय ब्रह्मर्षि।

Please Share On

17 अप्रैल से शुरू वैशाख का महीना, देखें व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Please Share On

Desk: वैशाख का महीना आमतौर पर अप्रैल से मई में शुरू होता है. विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण इसको वैशाख कहा जाता है. इस महीने में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर आते हैं. इस महीने भगवान विष्णु, परशुराम और देवी की उपासना की जाती है. वर्ष में केवल एक बार श्री बांके बिहारी जी के चरण दर्शन भी इसी महीने में होते हैं. इस माह गंगा या सरोवर स्नान का विशेष महत्व है. आमतौर पर इसी समय से लोक जीवन में मंगल कार्य शुरू होते हैं. इस बार वैशाख का महीना 17 अप्रैल से 16 मई तक रहेगा.

इस महीने में शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा उपासना की जाती है. इसी महीने में भगवान बुद्ध और परशुराम का जन्म भी हुआ था. इस महीने में भगवान ब्रह्मा ने तिलों का निर्माण किया था, इसलिए इस माह तिलों का विशेष प्रयोग भी होता है. इसी महीने में धन और संपत्ति प्राप्ति का महापर्व अक्षय तृतीया भी आता है. इसी महीने में मोहिनी एकादशी आती है जो श्री हरी की विशेष कृपा दिल सकती है.

17 अप्रैल, रविवार, वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर

19 अप्रैल,  मंगलवार, संकष्टी चतुर्थी व्रत

23 अप्रैल, शनिवार, कालाष्टमी व्रत

26 अप्रैल, मंगलवार वरुथिनी एकादशी व्रत

28 अप्रैल, गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत

29 अप्रैल, शुक्रवार, वैशाख मासिक शिवरात्रि

30 अप्रैल, शनिवार, वैशाख अमावस्या, दक्षिण भारत में शनि जयंती

01 मई, रविवार, सूर्य ग्रहण

03 मई, मंगलवार, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती

08 मई, रविवार, गंगा सप्तमी

10 मई, मंगलवार, सीता नवमी

12 मई, गुरुवार, मोहिनी एकादशी

13 मई, शुक्रवार, प्रदोष व्रत

14 मई, शनिवार, नरसिंह जयंती

15 मई, रविवार, वैशाख पूर्णिमा, वृष संक्रांति

Please Share On

जो रूट ने छोड़ दी इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी, लगातार खराब प्रदर्शन रहा कारण

Please Share On

Desk: इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जो रूट ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने इंग्लैंड टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है. वह 2017 से इंग्लिश टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. एलिस्टेयर कुक के बाद उन्हें यह कमान सौंपी गई थी. हाल ही में रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टीम को एशेज सीरीज में 0-4 से हार झेलनी पड़ी थी.

एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था. जहां इंग्लिश टीम को 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि एशेज सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी. तब भारतीय टीम ने 4 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त बनाई थी. हालांकि, इस सीरीज का एक टेस्ट बाकी है, जो इसी साल जुलाई में होगा.

31 साल के जो रूट ने 2017 से अब तक 64 टेस्ट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की, जिसमें 27 में टीम को जीत मिली, जबकि 26 में शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान टीम की जीत का प्रतिशत भी 42.18 का रहा है. बतौर कप्तान जो रूट ने 46.44 की औसत से 5295 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट ने 14 शतक और 26 अर्धशतक जमाए.

Please Share On

फेसबुक पर महिला से 5 मिनट की यारी इस बिजनसमैन को पड़ गया भारी, वो वाला वीडियो VIRAL करने की धमकी देकर लूट रही कैश

Please Share On

Desk: पुलिस लगातार के जागरुकता अभियान और चेतावनी के बावजूद लोग साइबर क्रिमिनल्‍स के बिछाए जाल में फंस रहे हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां एक व्‍यवसायी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गया. पीड़ित बिजनेसमैन से रुपये ऐंठे गए, लेकिन जब साइबर क्रिमिनल्‍स की डिमांड लगातार बढ़ती गई तो व्‍यवसायी को पुलिस की शरण में जाना पड़ा. तब तक वह हजारों रुपये गंवा चुके थे.

बिजनेसमैन का सोशल मीडिया के जरिये एक महिला से संपर्क हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ और साथ ही वीडियो कॉल पर बातचीत भी शुरू हो गई. बातचीत का यह सिलसिला अश्‍लीलता तक पहुंच गया. एक दिन महिला ने बिजनेसमैन को वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए. महिला ने धमकी दी कि यदि उन्‍होंने पैसे नहीं दिए तो मौज-मस्‍ती का वीडियो वायरल कर दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, साइबर क्रिमिनल्‍स बिजनेसमैन से सवा लाख रुपये ऐंठ चुके थे और उनकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही थी. इसके बाद बिजनेसमैन परेशान हो गया. बताया जाता है कि कंकड़बाग थाना के अशोक नगर में एक कारोबारी को एक महिला से वीडियो कॉल पर रंगरलियां मनाना भारी पड़ गया. महिला ने स्क्रीन रिकार्डिंग भेज वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसके बाद कारोबारी को ब्लैकमेल करने लगी. देखते ही देखते ब्लैकमेलर महिला ने कारोबारी से सवा लाख रुपये वसूल कर लिए. पैसे की मांग लगातार बढ़ती जा रही थी. जब कारोबारी द्वारा मांग पूरी करने से असमर्थता जताई गई तो उसे साइबर सेल अधिकारी बनकर एक शख्स ने कॉल किया और जेल भेजने की धमकी देते हुए अलग-अलग नंबरों पर रुपये जमा करने को दबाब बनाया. तंग आकर कारोबारी ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज करवाया.

शिकायत के बाद पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का पता लगाने में जुटी है, जिसमें किस्तों में 1.25 लाख रुपये जमा करवाए गए थे. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले कारोबारी के फेसबुक अकाउंट पर एक महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद महिला मैसेंजर पर चैट करने लगी और वीडियो कॉल पर मौज-मस्ती करने का ऑफर तक दे दिया. इसके बाद महिला ने व्‍यवसायी से मोबाइल नंबर मांगा और वीडियो कॉल पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया.

कारोबारी ने पुलिस को जनकारी दी कि वीडियो कॉल पर कोई और महिला दिख रही थी, जबकि फेसबुक प्रोफाइल पर किसी और महिला की तस्वीर लगी थी. अश्लील हरकत करने के बाद महिला ने कॉल काट दी और उसके पांच मिनट बाद ही व्‍हाट्सएप की स्क्रीन रिकार्डिंग भेजी. महिला राजस्थान कि भाषा मे बात कर रही थी. वह स्क्रीन रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर किस्तों में 5-10 हजार UPI के माध्यम से खाते में डलवाने लगी. बाद में जब कारोबारी पर आर्थिक बोझ अधिक पड़ गया तो उसने पैसा देने में लाचारी जाहिर कर दी. इसके बाद जब उसे धमकी मिलने लगी तो कारोबारी ने पुलिस की शरण ली. अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Please Share On

BPSC 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, 8 मई को है एग्जाम

Please Share On

Desk: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8 मई को किया जाना है. इसके लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है. आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 24 अप्रैल 2022 को जारी किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आयोग ने नोटिस में कहा गया है कि 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा 2 घंटे का आयोजन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा. इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसमें 4 लाख से ज्यादा पुरूष अभ्यर्थी हैं. बता दें कि बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा. पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली व पश्चिम चंपारण आदि में प्रीलिम्स परीक्षा के केंद्र बनाये जाएंगे.

Please Share On

समधन के प्यार में पगला गया समधी, अपनी घरवाली और जवान बेटी को किया घर से बाहर, कहा- समधन जी मेरी जान हैं

Please Share On

Desk: पटना के एक अधेड़ शख्स पर इश्क का फितूर ऐसा चढ़ा कि उसने अपने घर से अपनी पत्नी और जवान बेटी को घर से निकाल दिया. इश्क हुआ भी तो अपनी समधन से जिसके लिए प्यार में पागल मनेर के रहने वाला शख्स अब किसी की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. अपनी बेटी और पत्नी से कह दिया है हम अपनी मोहब्बत के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

बताया जाता है कि मनेर के नया गांव जामुनी पुर के प्रॉपर्टी डीलर धर्मराज कुमार को अपनी विधवा समधन मालती देवी से प्यार हो गया. धर्मराज को एक बेटा और दो बेटी है. एक बेटा राहुल कुमार की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी. एक बेटी डिंपल की भी शादी उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व कर दी. दूसरी बेटी बबली कुमारी अभी 15 वर्ष की है, जो मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही है. धर्मराज की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि धर्मराज को अपनी विधवा समधिन मालती देवी से इस कदर प्यार हुआ कि वह अपनी समधिन को लेकर घर में चल आया. जब धर्मराज की पत्नी बेबी देवी और उनकी बेटी बबली कुमारी ने इसका विरोध किया तो धर्मराज पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं धरमराज गुस्से से इस कदर आग बबूला हो उठा कि उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी पर गोलियां चला दी.

पति से परेशान बेबी देवी और उनकी बेटी बबली कुमारी न्याय की गुहार के लिए मनेर थाना में आवेदन दी है. बबली ने बताया कि उनके पिता का अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अभी भी अपनी पत्नी और बेटी को घर से निकाल बाहर करना चाहते हैं. वहीं, मनेर थानेदार राजीव रंजन ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Please Share On

पाकिस्तान में खत्म होगा सियासी ड्रामा, रात 8 बजे पीएम पद की शपथ लेगें शहबाज शरीफ

Please Share On

Desk: पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक महीने से जारी सियासी ड्रामा आज खत्म होने के आसार हैं. PML-N के नेता शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. इससे पहले इमरान की पार्टी PTI के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था और प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार कर दिया था.

पाकिस्तान में आज से शहबाज युग की शुरुआत हो गई है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया है. शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष हैं.

कल तक शहबाज शरीफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता थे, लेकिन आज से शहबाज ‘वजीर-ए-आजम’ होंगे. प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद आज रात करीब 8 बजे शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

प्रधानमंत्री चुने के बाद शहबाज शरीफ ने सदन को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव से सरकार गिरी है. उन्होंने कहा कि अगर हम तरक्की करना चाहते हैं तो हमें डेडलॉक की बजाय डायलॉग पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर विदेशी साजिश वाली बात में मेरी संलिप्तता का कोई भी सबूत मिलता है तो मैं अल्लाह को गवाह मानते हुए कहता हूं कि मैं इस पद से इस्तीफा दे दूंगा.

Please Share On