बरबीघा:आधुनिक बिहार के निर्माता तथा बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह को उनकी 135वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया.उनके पैतृक गांव माउर समेत कई शिक्षण संस्थानों व राजनीतिक कार्यालयों में उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल बरबीघा नगर के श्री बाबू चौक पर स्थित
उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए भी पहुंचे.मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार, भाजपा नेता वरुण सिंह संजय सिंह, अरविंद कुमार के साथ-साथ नालंदा और नवादा जिले के दर्जनों भाजपा नेता उपस्थित रहे. इस अवसर पर डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह को आधुनिक बिहार का निर्माता कहा जाता है. बिहार के पहले सीएम को पूरे राज्य में बेहद सम्मान मिलता है.इसकी वजह यह है कि वे एक राजनेता के तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को बखूबी पालन किया करते थे.बिहार के पहले सीएम श्रीकृष्ण सिंह परिवारवाद के भी खिलाफ रहे.एक बार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चंपारण के कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके बड़े बेटे शिवशंकर सिंह को चुनाव में प्रत्याशी बनाने की मांग लेकर पटना पहुंचे थे. इस पर श्रीकृष्ण सिंह ने कहा कि अगर शिवशंकर सिंह प्रत्याशी बनेंगे तो वह राजनीति से दूर हो जाएंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि पिता पुत्र एक साथ चुनाव में नहीं उतर सकते हैं.हालांकि श्रीकृष्ण सिंह की मृत्यु के बाद छोटे बेटे बंदीशंकर सिंह विधायक बने. हालांकि उसके बाद उनके परिवार से कोई राजनीति में सक्रिय नहीं रहा.वही डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार में बहुत कल कारखाने स्थापित किए थे.उनके समय में बिहार
आर्थिक रूप से देश में एक अलग स्थान रखा था. लोगों ने अपने शासनकाल में जितना बिहार का विकास किया उसके बाद एक भी मुख्यमंत्री उनके कार्यों का 10% हिस्सा भी विकास नहीं कर पाए.बिहार के इतिहास में अब तक में सर्वश्रेष्ट मुख्यमंत्री माने जाते हैं.उनके अंदर जात पात और जाति धर्म नाम की चीज नहीं थी.इसका जीता जागता प्रमाण देवघर के मंदिर में दलितों का प्रवेश कराना माना जाता है.डॉक्टर पूनम शर्मा ने केंद्र सरकार से श्री बाबू को देश के प्रति समर्पण भाव और विकास के प्रति उनकी सोच को देखते हुए भारत रत्न देने की मांग की है.
बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव स्थित भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के आवासीय कार्यालय पर भाजपा नवादा लोकसभा के कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के द्वारा सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.बैठक की अध्यक्षता शेखपुरा के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर कुमार ने किया.बैठक को संबोधित करते हुए नवादा
लोकसभा के प्रभारी रवि शम्भू प्रसाद सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने परंपरागत नवादा लोकसभा सीट पर पुनः चुनाव लड़ेगी.पिछली बार गठबंधन धर्म का पालन करते हुए इस सीट को छोड़ना पड़ा था.यही नहीं विधानसभा चुनाव में भी नवादा लोकसभा के सभी छह विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार होंगे.इसके लिए पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक कमेटी बनाने के लिए कहा गया है.वही भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में देश के सभी व्यक्तियों को समान अधिकार मिला है. जात पात और धर्म के बंधन से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री ने लोगों के विकास के लिए रूपरेखा तैयार कर दिया है. मोदी जी के इसी विकास के नाम पर भाजपा के साथ गठबंधन करके नीतीश सरकार ने पहले तो उनके नाम पर वोट लिया और फिर धोखा देकर महागठबंधन में चले गए.आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता नीतीश सरकार को सबक सिखाने का काम जरूर करेगी.भाजपा बिहार में अकेले जनता के विश्वास और अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम है.वही हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने नीतीश सरकार के साथ पुनः जाने के सवाल पर कहा कि पलटू चाचा के साथ अब जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. वे बिहार को 90 के दशक वाले जंगलराज में ले जाने का काम किए है. भाजपा अकेले बिहार को जंगल राज के चंगुल से मुक्त करके शांतिप्रिय सरकार बनाएगी.मुंगेर से विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति पिछड़ों को भी देखना पसंद नहीं करते हैं. इसका जीता जागता नमूना इस बार बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव देखने को मिला.अपनी करतूत को छुपाने के लिए अब जदयू भाजपा को जिम्मेदार ठहराने के लिए आंदोलन कर रही है.लेकिन बिहार के अति पिछड़े समाज के लोग इस बात को भलीभांति समझ चुके हैं.नीतीश कुमार को इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा.बैठक को वारसलीगंज के विधायिका अरुणा देवी शेखपुरा के प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह, शेखपुरा युवा मोर्चा के भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम कुमार सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव में बिहार से नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का शपथ लिया.
Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव को लेकर अब बिना देर किए नेताजी अपना नामांकन करवा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों की घोर शांति के बाद अब शेखपुरा समाहरणालय में जाकर अपना नामांकन कर रहे हैं.
ऐसे में आज शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के लिए कुल 51 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. 3 कैंडिडेट ने मुख्य पार्षद वहीं 3 कैंडिडेट ने उप मुख्य पार्षद का पर्चा दाखिल किया है. वहीं बरबीघा की बात करें तो यहां से 44 लोगों ने अपना पर्चा भरा है जिसमें से मुख्य पार्षद के लिए सोनू कुमार, शिवनंदन साव और प्रदीप साव हैं. वहीं उप मुख्य पार्षद के लिए स्मिता कुमारी ने पर्चा दाखिल किया है.
चेवाड़ा की बात करे तो वहां से राजद नेता लट्टू यादव ने नामांकन दाखिल करवाया है. हालांकि वहां से मकेशर यादव, अमरजीत कुमार, साहिल सुल्तान, सुरेश कुमार और आशा देवी ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.
Sheikhpura: जिले के बीजेपी नेताओं ने बेहद ही शर्मसार कर देने वाला कांड कर दिया है. द्रौपदी मुर्मू के देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इसको लेकर लगातार बीजेपी कार्यकर्ता अलग अलग इलाके में शोभायात्रा निकाल रहे हैं. लेकिन शेखपुरा में बीजेपी के नेताओं ने इस दौरान बहुत बड़ा कांड कर दिया है.
जिले में इन दिनों एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमे पार्टी के ही वरिष्ठ नेता देश का उल्टा झंडा हाथ में लेकर नारे लगा रहे है. कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि इस दौरान किसी की नजर इस भयानक गलती पर नहीं पड़ा और पूरे शहर में इसी तरह से झंडा लेकर घूमते रहे. वायरल तस्वीर में जो झंडा लिए नेताजी दिख रहे हैं उनका नाम जेपी गुप्ता हैं जो कि जिला महामंत्री हैं.
एक तरफ पीएम मोदी ने मंगलवार 2 अगस्त को अपने सोशल मीडिया खाते की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) को बदल दिया. उन्होंने इसे बदलकर डीपी में तिरंगा लगा दिया है और लोगों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है कि आज दो अगस्त का विशेष दिन है. ऐसा समय जब हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, देश हर घर तिरंगा (#HarGharTiranga) के लिए पूरी तरह तैयार है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज का प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया है और बाकी लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शेखपुरा में बीजेपी नेताओं ने देश के तिरंगे का घोर अपमान कर दिया है.
Barbigha:-भाजपा के युवा नेता तथा टीम अभिमन्यु के संचालक अभिमन्यु कुमार का बरबीघा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. अभिमन्यु कुमार ने बरबीघा पहुंचते ही सबसे पहले बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार का निर्माता बताया.उन्होंने
कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए बिहार में अगर किसी मुख्यमंत्री ने सर्वाधिक कल कारखानों को स्थापित किया तो वे डॉक्टर श्री कृष्ण थे. हमारे द्वारा संचालित “टीम अभिमन्यु” भी युवाओं के प्रति काफी संवेदनशील है.अब तक जाति और धर्म का भेदभाव किए बगैर लगभग दस हज़ार युवाओं को नौकरी दिलाने का काम किया गया है. हमारी टीम का मकसद युवाओं को सशक्त बनाना है. इसके अलावा बिहार में व्याप्त बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन लगातार उद्योगपतियों से संपर्क करके बिहार में कल कारखाने स्थापित करवाने का काम कर रहे हैं.यही नहीं वर्षो से बंद पड़े बिहार के पुराने कल कारखानों को भी चालू करवाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि बिहार में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके.आज के युवा सरकारी नौकरी को ही सफलता का पैमाना मानते हैं.जबकि कई ऐसे युवा हैं जो निजी क्षेत्रों में भी अपने मेहनत के दम पर सफल होकर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं. गौरतलब हो कि अभिमन्यु कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृपाल यादव के पुत्र हैं. वह टीम अभिमन्यु का गठन करके लगातार राज्य स्तर पर युवाओं के हित में कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर बरबीघा नगर परिषद की भावी सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु, कुणाल कुमार, मिंकू कुमार, रवि कुमार सिकंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
(Sheikhoura Suraj)जमुई के क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान द्वारा शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो करोड़ 23 लाख रूपए की लागत की विकास योजनाओं की अनुशंसा की गई है। सांसद निधि से शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के चेवाड़ा, अरियरी, शेखपुरा प्रखंड- नगर क्षेत्र के साथ ही घाटकोसुम्भा प्रखण्ड अंतर्गत कई विकास योजनाओं को अनुशंसा मिली है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि देश की
आजादी के बाद पहली बार किसी सांसद के द्वारा एकमुश्त इतनी बड़ी राशि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं को एक बार में स्वीकृति मिली इससे क्षेत्र में विकास होगा सांसद चिराग पासवान सच्चे विकास पुरुष हैं।
इन योजनाओं को सांसद ने दी है अनुशंसा-
1-घाटकुसमा प्रखंड के भदौंसी पंचायत के ग्राम घाटकुसुम्भा के वार्ड नंबर 4 दलित टोला में सामुदायिक भवन। (राशि -छह लाख)।
2- घाट कुसुंबा प्रखंड के पानापुर पंचायत के ग्राम पानापुर के पासवान टोला में सामुदायिक भवन। (राशि-छह लाख)
3 -प्रखंड घाट कुसुंबा के पानापुर पंचायत के ग्राम आलापुर के पासवान टोला में सामुदायिक भवन।(राशि -छह लाख)।
4 -प्रखंड घाट कोसम्भा के ग्राम बाउघाट आंगनवाड़ी केंद्र के बगल में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि-छह लाख)।
5- प्रखंड घाट के समाचार ग्राम गुडेरा में अरुण राम के घर के निकट सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।
6- प्रखंड घाटकोसुम्भा के ग्राम मुड़बरिया में ईश्वर राम के घर के निकट सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि-छह लाख)।
7-चेवाड़ा नगर परिषद के पश्चिम मोहल्ला(मुस्लिम टोला) में सामुदायिक भवन।( राशि -छह लाख)।
8 चेवाड़ा नगर परिषद के छोटी पोखर (श्री कृष्ण उच्च विद्यालय) के निकट कब्रिस्तान की घेराबंदी। (राशि- छह लाख)।
9- चेवाड़ा नगर परिषद के ग्राम राकड़ में दो सामुदायिक भवन का निर्माण। पासवान टोला और मुस्लिम टोला(राशि -12 लाख)।
10- चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत अंतर्गत एकरामा में मेन रोड के किनारे प्रवेश द्वार का निर्माण।(राशि -पांच लाख)।
11- नगर पंचायत चेवाड़ा के ग्राम बहुआरा में सरस्वती मंदिर के निकट सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।
12- चेवाड़ा प्रखंड के ग्राम सियानी में जालिम पासवान के घर के निकट सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि-छह लाख)।
13- चेवाड़ा प्रखंड के ग्राम लोहान के पूरब टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।
14- चेवाड़ा प्रखंड के ग्राम अंगपुर में पासवान टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि-छह लाख)।
15-चेवाड़ा प्रखंड के लोहान पंचायत के ग्राम एकाढ़ा में शहीद अंकित राज स्मारक के निकट पुस्तकालय भवन एवं शौचालय का निर्माण।(राशि-दस लाख)।
16 -चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत के ग्राम केमरा रविदास टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।
17- अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत के ग्राम पन्धर में लक्ष्मण पासवान के घर के पास से पनसल्ला तक सड़क किनारे पक्का नाला एवं ढक्कन का निर्माण।(राशि- छह लाख)।
18- अरियरी प्रखंड के पंचायत सनैया के ग्राम बेलछी के रविदास टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।
19- अरियरी प्रखंड के पंचायत चोरवर के ग्राम महुएत में भगवान पासवान के दुकान के निकट में एक सामुदायिक भवन।(राशि -छह लाख)।
20- अरियरी प्रखंड के पंचायत हुसैनाबाद के ग्राम नवीनगर ककराड़ कौड़ीहारी नदी में सीडीनुमा छठ घाट का निर्माण।(राशि-छह लाख)।
21- अरियरी प्रखंड के वरूणा पंचायत के ग्राम मसौढ़ा के सकरामा पट्टी पोखर में सीढ़ी घाट का निर्माण। (राशि -छह लाख)।
22- अरियरी प्रखंड के कसार पंचायत के ग्राम बेलहारी पासवान टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।
23- अरियरी प्रखंड के एफनी पंचायत में ग्राम मयअमरपुर में अमरदीप पासवान के घर से शंकर पासवान के घर होते हुए मरेगा पोखर तक सोलिंग नाला एवं पीसीसी निर्माण।(राशि -पांच लाख)।
24- अरियरी प्रखंड के कसार पंचायत के ग्राम कसार में पासवान टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।
25- अरियरी प्रखंड के चोरवर पंचायत के ग्राम वर्षा के तालाब में सीढ़ी नुमा घाट का निर्माण।(राशि-छह लाख)।
26- नगर परिषद शेखपुरा के वार्ड नंबर 24 गिरिहिंडा के पुल पोखर में सीढ़ी नुमा घाट का निर्माण।(राशि -छह लाख)।
27 नगर परिषद शेखपुरा के वार्ड नंबर 24 के खीरी पोखर के निकट एक सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।
28- शेखपुरा जिला मुख्यालय में अंबेडकर भवन का निर्माण। (राशि -छह लाख)।
29- शेखपुरा प्रखंड के ग्राम कैथवां में ठाकुरबाड़ी के पास से शुरू होकर सुनील पांडे के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण।(राशि-पांच लाख)।
30- शेखपुरा प्रखंड के ग्राम हसौड़ी मध्य विद्यालय से मुसहरी सामुदायिक भवन तक पीसीसी सड़क का निर्माण। (राशि -पांच लाख)।
31- शेखपुरा प्रखंड के खीरी पोखर गिरिहिंडा अनुज राम के घर से सजीवन राम के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण।(राशि- पांच लाख)।
32- शेखपुरा प्रखंड के अंबेडकरनगर बुधौली पेट्रोल पंप के सामने से रिघन साव के घर के बगल से उमेश कुमार सुमन के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण।(राशि -पांच लाख)।
33-शेखपुरा प्रखंड के गगरी पंचायत के ग्राम पिंड शरीफ में मेन रोड से पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण।(राशि-पांच लाख)।
34- शेखपुरा प्रखंड के गगरी पंचायत के ग्राम हसौरी में पासवान टोला में पंचायत भवन का निर्माण।(राशि पांच लाख)।
35- शेखपुरा प्रखंड के गगरी पंचायत के ग्राम अकोना के पासवान टोला में प्रह्लाद पासवान के घर के निकट पंचायत भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।
36- शेखपुरा प्रखंड के महसार पंचायत ग्राम जयमंगला के कान्दू टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)
37- शेखपुरा प्रखंड के ग्राम मनियंडा के पासवान टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि छह लाख)।
शेखपरा:- जदयू प्रदेश कमेटी ने शेखपुरा जिले के कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकोष्ठ में पदाधिकारी मनोनीत किया है.वहीं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित भी किया.इस अवसर पर उपस्थित सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र को पहली प्राथमिकता रखते हुए पूरे बिहार भर में अपने
प्रकोष्ठ के क्षेत्र में बेहतर काम करने की बात कही. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी उनको दिया गया है उस प्रकोष्ठ में बेहतर करने का हर संभव प्रयास करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई में ही बिहार का विकास संभव है.उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटी ने जिस तरह से युवाओं पर भरोसा जताया है वो आने वाले कल की तस्वीर दिखाता है.इस अवसर पर छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बिपिन चौरसिया, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रेम कुमार गुप्ता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पप्पू राज मंडल, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामप्रसाद दास को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद,जदयू नेता राहुल कुमार,डॉ संतोष कुमार, विनोद प्रसाद,प्रमोद यादव, सुभाष सिंह, प्रेम नाथ मेहता, राजीव पटेल,राजेश साव,रामजन्म प्रसाद,दानी प्रसाद,डब्लू यादव,विनोद
महतो,वीरेंद्र महतो, कौशलेंद्र प्रसाद एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे. वही जितेंद्र नाथ के इस मास्टर स्ट्रोक को राजनीतिक पंडित अभी से ही विधानसभा की तैयारी करने की बात कहनी शुरू कर दी है. फिलहाल जितेन्द्रनाथ जदयू में प्रदेश स्तर पर एक बड़ा नाम है. उनके पुत्र राहुल कुमार पिछले विधानसभा में भी शेखपरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में जदयू में नए कार्यकर्ताओं की लगातार भर्ती कहीं न कहीं इस ओर इशारा कर रही है.
बरबीघा:- आम आदमी पार्टी के बरबीघा स्थित पार्टी कार्यालय में सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को संपन्न हो गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के जोनल प्रभारी आर०एन० सिंह शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जोनल प्रभारी ने कहा कि आने वाले तीन महीने के अंदर पार्टी के संगठन को बूथ तक ले जाना है.इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की ज़रुरत
है.उन्होंने कहा कि बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है. मजबूत संगठन के आधार पर ही जनता की परेशानियों को दूर कर सकते है. जब तक हम आम जनता की आवाज नहीं बनेंगे तब तक आम जनता का विश्वास हम जीत नहीं सकते.इसलिए हमें संगठित होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है.आगे कहा कि आज देश के स्तर पर आम जनता को अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीद है.यही कारण है कि देश भर में तेजी से आम आदमी पार्टी का विस्तार हो रहा है. बैठक का संचालन पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने किया.बैठक में सर्वसम्मति से भ्रष्टाचार पर चोट करने का निर्णय लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से जनता के हित में काम करने के लिए ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष के अलावा राहुल कुमार रामप्रवेश सिंह अशोक पासवान विपिन चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Barbigha:- शेखपुरा सदर प्रखंड के सुन्दर सिंह महाविद्यालय मेहुस में शासी निकाय की बैठक बरबीघा विधायक सह महाविद्यालय के सचिव सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तथा बी.एन.एम.महाविद्यालय बड़हिया के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष कुमार, सुंदर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य राम प्रकाश
सिंह, समाजसेवी कंचन सिंह सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.बैठक में विधायक सुदर्शन कुमार ने महाविद्यालय की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी लेकर उनके निराकरण करने की बात कही. बैठक में पिछले साल की बैठक की संपुष्टि भी की गई. तदुपरांत निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के शिक्षकों को नियमित रूप से वेतन का भुगतान किया जाएगा जिससे पठन-पाठन का कार्य बाधित ना हो.इसके अलावा विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि तथा कॉलेज में शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए प्राचार्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि को जिम्मेदारी दी गई. मौके पर विधायक ने कहा कि यह महाविद्यालय छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों का एक विश्वसनीय संस्थान है.इसकी विश्वसनीयता बनी रहे यह ध्यान में रखा जाए. उन्होंने प्राचार्य से छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का आग्रह भी किया.बैठक में मेंहुस गांव निवासी कंचन कुमार को सर्वमत से शिक्षाविद सदस्य के रूप में संवाचित किया गया.शासी निकाय के सदस्य के रूप में कंचन कुमार के चुने जाने से महाविद्यालय का परिवार भी काफी उत्साहित दिखा. इस बैठक में दाता सदस्य कृष्ण मुरारी , प्रोफेसर शेखर,शिक्षक प्रतिनिधि तथा प्रधानाचार्य डा. राम प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे.
Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मिशन चौक के पास से शनिवार को दोपहर दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण से इलाके में सनसनी मच गई.चार की संख्या में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को जबरन वैगनआर गाड़ी में बैठाकर शेखपुरा की तरफ भाग निकले थे.यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और तुरंत पुलिस कप्तान भी हरकत में आ गए.मिशन ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही पुलिस अपहरणकर्ताओं का पीछा करते-करते बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गाँव पहुंची. अपहरणकर्ताओं को इस बात की भनक लगते ही गांव में गाड़ी छोड़कर युवक को लेकर बगीचे की तरफ भाग निकले.इधर पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले के सभी
थानों द्वारा अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी गई थी.उधर मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने अपहरणकर्ताओं का पीछा नहीं छोड़ा. इस बात से घबराकर अपहरणकर्ता अंत में अपहृत युवक को गांव के बगीचे में छोड़कर भाग निकले.अपहृत युवक की पहचान नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरामा गांव निवासी भागीरथ राम के पुत्र 25 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में किया गया है.
कपड़ा खरीदने के लिए बाइक से बरबीघा जा रहा था युवक
अपहृत युवक राकेश कुमार ने बताया कि वह कपड़ा खरीदारी करने के लिए बरबीघा नगर क्षेत्र के झंडा चौक बाजार जा रहा था. जैसे ही मिशन चौक के पास पहुंचा पिंजड़ी गांव निवासी पवन कुमार ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसे जबरन वैगनआर गाड़ी में बैठा कर भाग निकले. इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया.सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ता साइबर क्राइम के धंधे में भी संलिप्त बताए जा रहे हैं.राकेश कुमार ने बताया कि पवन कुमार से अपने ही गांव के युवक के जरिए दोस्ती हुई थी. इसके बाद उसने साइबर क्राइम का धंधा करने के लिए राकेश कुमार पर दबाव बनाया था.जब उसने मना किया तो उससे पिछले कई दिनों से अपहरणकर्ता द्वारा तीन लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी.
एक दिन पहले अपहृत युवक के गांव के चौराहे पर हुई थी रेकी
अपहृत युवक राकेश कुमार ने बताया कि एक दिन पहले यानी कि शुक्रवार को एक अनजान युवक संध्या में उसके गांव के चौराहे पर पहुंचा था.पहले राकेश कुमार से अनजान युवक ने किसी व्यक्ति के बारे में नाम पता पूछा. इसके बाद चुपके से मोबाइल में फोटो खींच कर वहां से निकल गया. इस बात को लेकर राकेश कुमार के मन में संदेह भी हुआ था लेकिन वह इस बात से अनजान था कि उसका अपहरण कर लिया जाएगा.शनिवार को जब वह बरबीघा बाजार जा रहा था तब मिशन चौक के पास दिनदहाड़े उसका अपहरण कर लिया गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
मामले को लेकर युवक को एक घंटे के अंदर बरामद करने वाले मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है. अपहृत युवक द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने के बाद अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा. फिलहाल युवक राकेश कुमार को मेडिकल जांच करवाने के बाद थाने में ही रखा गया है.अपहरण में प्रयोग होने वाले वैगनआर गाड़ी को भी पिंजड़ी गांव से थाने लाने का काम किया जा रहा है.