Barbigha:-शेखपुरा जिले को पहली बार एक ऐतिहासिक अवसर मिलने जा रहा है. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 1 जून से शेखपुरा जिले के बरबीघा स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरी इंग्लिश स्कूल में किया जाएगा. यह पहला मौका होगा जब राज्य की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन किसी ग्रामीण जिले में किया जा रहा है.
संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार और कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य राज्य में शतरंज खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है.अब तक यह प्रतियोगिता राज्य के प्रमुख शहरों में ही आयोजित होती रही थी. पहली बार इसे ग्रामीण परिवेश में शेखपुरा जैसे जिले में आयोजित किया जा रहा है, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है.
यह प्रतियोगिता विश्व शतरंज महासंघ और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त रेटिंग स्पर्धा होगी. प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष चार खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में करेंगे.राज्य भर के करीब 200 शतरंज खिलाड़ी इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. विजेताओं को कुल ₹50,000 की इनामी राशि प्रदान की जाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 1 जून को सुबह 9 बजे संत मेरीस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के ऑडोटोरियम में आयोजित होगा, जबकि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 5 जून को अपराह्न 3 बजे होगा.
संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे ने बताया की हमारे विद्यालय को राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन के लिए चुनना हम सभी के लिए गर्व की बात है. इस आयोजन को सफलता पूर्वक करवाने के लिए विद्यालय परिवार उत्साहित है.प्रतियोगिता के सभी मुकाबले प्रतिदिन सुबह 9 बजे से और दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे.
जो भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है वे 1000 रुपया एंट्री फीस के साथ लिंक https://biharchess.mojo.page/senior-2025/ पर जाकर अनलाइन अप्लाइ कर सकते है. ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 संध्या 6 बजे तक निर्धारित की गई है.