वाप का श्राद्ध कर्म पूरा होने से पहले बेटे का इश्क चढ़ गया परवान..चार बच्चों की मां पर दिल हार बैठा युवक

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.गांव के एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली चार बच्चों की मां पर दिल हार बैठा है.दोनों पक्ष के लोग प्रेमी और प्रेमिका को समझने में जुटे हुए हैं.लेकिन दोनों समाज की परवाह किए बगैर एक दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़े हुए हैं.मामला बरबीघा थाना में भी पहुंच गया है.थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी दोनों को समझाने में लगे हुए हैं.

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने बच्चों और पति के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रही थी.गांव का भी एक युवक मजदूरी करने के लिए कुछ महीने पहले दिल्ली पहुंचा था. जहां महिला रह रही थी ठीक उसी के बगल में युवक में भी किराए पर कमरा ले लिया. एक दूसरे के साथ कामकाज करने के दौरान युवक चार बच्चों की मां पर अपना दिल हार बैठा. पति के पीठ पीछे आए दिन युवक के साथ महिला की मुलाकात हो रही थी.मामला का खुलासा तब हुआ जब आठ दिन पहले गांव में रह रहे युवक के पिता का देहांत हो गया.

अपने पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए युवक दिल्ली से गांव चला तो उसके साथ-साथ महिला भी वहां से चल पड़ी. मजबूरी में महिला के साथ उसके पति को भी दिल्ली से गांव साथ चलना पड़ा. बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद जब महिला अपने पति के बजाय युवक के साथ जाने का जिद करने लगी तब मामले का भंडाफोड़ हो गया. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद आखिरकार पति को अपने बच्चों के साथ पत्नी के बगैर गांव लौटना पड़ा.इधर चार बच्चों की मां अपने नए प्रेमी के साथ बिहार शरीफ में ही रहने लगी.

चार बच्चों की मां के प्यार में पागल युवक अपने बाप के श्राद्ध कर्म में शामिल होना भी जरूरी नहीं समझ रहा है. इधर लोग कह रहे हैं कि बाप का श्राद्ध कर्म पूरा भी नहीं हुआ कि पुत्र का इश्क पूरी तरह से परवान चढ़ गया.पारिवारिक स्तर पर जब बात बढ़ गया तब दोनों मंगलवार को बरबीघा थाने पहुंच कर पुलिस से न्याय करने मांगने लगे. पुलिस कर्मियों और परिवार जनों के द्वारा समझाने के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाते रहे.आखिरकार दोनों को थाने से वापस घर भेज दिया.

Please Share On

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का सीबीएसई दसवीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन..दशवीं में प्रीतम एवं बारहवीं में सुहानी बनी टॉपर

Please Share On

Barbigha:-सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी कर दिया गया है.बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से दसवीं में प्रीतम राज एवम बारहवीं में सुहानी कुमारी टॉपर रहे. प्रीतम ने दसवीं में सबसे अधिक 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किया जबकि सुहानी कुमारी ने बारहवीं में सबसे अधिक 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.

विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि विद्यालय से कुल 14 बच्चों ने 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये जबकि 40 बच्चों ने 80% से अधिक अंक हासिल किया.आदर्श कुमार (94%), सलोनी सिन्हा (94%), अनुराग कुमार (93.4%), आयुष राज (93.4%), सृष्टि कुमारी (92%), शुभ कुमार (92%), सत्यार्थ प्रकाश (91.6%), खुशी कुमारी, अक्षय कुमार (91.6%), पीयूष कुमार (91%), दीपू कुमार (90%), खुशी कुमारी (90%), अनंत राज (90%) का रिजल्ट भी उत्कृष्ट रहा.

इन्होंने 90 प्रतिशत या अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त किए. बारहवीं में देवांशु मिश्रा 87.4% अंक के साथ विद्यालय के सेकंड टॉपर रहे.दस छात्रों का दसवीं में जबकि तीन का बारहवीं में कंपार्टमेंट भी रहा.प्राचार्य ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।

Please Share On

जब 61 वर्ष की उम्र में किडनी देकर पुत्र के लिए साक्षात भगवान बन गई थी एक माँ..Mothers day special

Please Share On

Barbigha:-आज मदर्स डे है.मां के प्रति प्रेम सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए भारत समेत पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है.मां शब्द की जब भी चर्चा होती है तो प्रशंसा में शब्द कम पड़ जाते हैं. किसी ने कहा है कि ईश्वर सभी जगह नहीं पहुंच सकते शायद इसीलिए दुनिया में माँ को बनाया है.मां केवल बच्चों को जन्म में नहीं देती बल्कि जीवन भर अपने बच्चों के प्रति सुख दुख में शामिल रहती है.

इस मदर्स डे पर आज आपको ऐसी मां के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन काल में अपने पुत्र को दो बार जीवन दिया है.एक बार जन्म देकर और एक बार मृत्यु के मुहाने पर खड़े अपने पुत्र को 61 वर्ष की उम्र में किडनी देकर जीवनदान दिया.वो महिला कोई और नही बल्कि बरबीघा के प्रतिष्ठित निजी विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर की मां,स्व० मालती देवी है.

मालती देवी मूल रूप से भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत तेलघी गांव निवासी किसान स्व० सीताराम सिंह की पत्नी थी. मालती देवी तीन पुत्री और एकमात्र पुत्र सुधांशु शेखर की माँ थी. सुधांशु शेखर ने बताया कि अक्टूबर 1985 में मेरे पिता की लंबी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी.विपरीत परिस्थितियों से जूझकर मालती देवी ने सभी बच्चों को पाल पोशकरबड़ा किया.तीन बच्चियों की शादी करने के बाद में पुत्र सुधांशु शेखर के साथ बरबीघा रहने के लिए आ गई.

इस दौरान भगवान ने एक और कठिन परीक्षा लिया और सुधांशु शेखर की दोनों किडनी फेल हो गई.परिवार के सदस्यों ने इलाज के लिए दिल्ली से लेकर वेल्लोर तक का सफर किया लेकिन असफल रहे. लेकिन मालती देवी ने हार नहीं मानी. वह अपने बेटे को अपने आंखों के सामने कभी भी मरते देखा नहीं चाहती थी. आखिरकार वर्ष 2007 में लाख मना करने के बावजूद उन्होंने अपने पुत्र को किडनी देने का निर्णय लिया. डॉक्टर ने साफ-साफ कहा था कि दौरान मालती देवी की जान भी जा सकती है. लेकिन मालती देवी ने कहा कि पुत्र नहीं रहेगा तो मैं जी कर क्या करूंगी.

आखिरकार वर्ष 2007 में पीजीआई चंडीगढ़ में सुधांशु शेखर का सफल किडनी प्रत्यारोपण किया गया. इसके बाद लोगों ने कहा कि मां इस धरती पर साक्षात भगवान के रूप में बिराजमान होती है. अपने पुत्र को दूसरी बार जीवन देने वाले मालती देवी का वर्ष 2020 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.सुधांशु शेखर आज भी अपनी मां को याद कर भावुक हो उठते हैं. सुधांशु शेखर कहते हैं कि मुझे जब भी भगवान को देखने की लालसा होती मैं अपनी मां के पास चला जाता था. इस मदर्स डे पर आज मेरे पास जीवन की हर सुख सुविधा है.लेकिन माँ रूपी भगवान की कमी आज भी जीवन में खल रही है.मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे कई वर्षों तक उस भगवान की सेवा करने का अवसर मिला. ऐसे मां को बारंबार प्रणाम और नमन है.

Please Share On

घोटाला करने वाले पंचायत सचिव दो महीने से चल रहे फरार..मामले को दबाने की लगातार हो रही कोशिश

Please Share On

Barbigha-वितीय वर्ष 2022-23 में बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत में तत्कालीन पंचायत सचिव ताहिर इमाम और मुखिया अनामिका कुमारी के हस्ताक्षर हुए 11 लाख रुपए की अवैध निकासी के मामले ने तुल पकड़ लिया है.दरअसल उक्त वित्तीय वर्ष में धरातल पर काम किए बगैर बिना कोई अभिलेख तैयार हुए ही पंचायत सचिव और मुखिया ने मिलकर राशि की अवैध निकासी कर ली है.इसके बाद पंचायत में लोगों के बीच ऐसी चर्चा हो रही है कि ना खाता न वही पंचायत सचिव और मुखिया ने जो कहा अधिकारी ने मान लिया

वही सही.हद तो तब हो गई जब घोटाला महीनो पहले उजागर होने के बाद अभी तक इस मामले को मैनेज करने में कई बड़े-बड़े लोग जुड़े हुए हैं.यह नहीं घोटाले के आरोपी पंचायत सचिव अधिकारियों को ठेंगा दिखाते हुए पिछले दो महीने से फरार चल रहे हैं. अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होना तो दूर वे किसी का फोन तक नहीं उठा रहे हैं. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि घोटाला करने के बाद पंचायत सचिव पिछले दो महीने से फरार चल रहे हैं. पंचायत सचिव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीआरओ डीपीआरओ आदि पदाधिकारी में से किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं.अप्रैल महीने में उनकी उपस्थिति प्रखंड कार्यालय में शून्य बताई गई है.बीडियो ने बताया कि चुनाव के वक्त भी उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन उसे वक्त भी उन्होंने किसी का फोन उठाना जरूरी नहीं समझा है.

उन्होंने बताया कि एक बार पंचायत सचिव के सामने आने के बाद उनका पक्ष भी इस मामले में रखा जाएगा.पक्ष जानने के बाद अगर अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया तो मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के इस बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा की फरार चल रहे पंचायत सचिव ताहिर इमाम को विभागीय कार्रवाई का या किसी भी पदाधिकारी का कोई डर नहीं है.वही मालदह पंचायत के वर्तमान पंचायत सचिव श्याम राय प्रसाद सुमन के द्वारा मामले को वरीय अधिकारी द्वारा दबाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है.

उनका कहना है कि महीनो पहले घोटाला उजागर होने के बाद अब तक कार्रवाई नहीं होना इस बात को बल दे रहा है.गौरतलब हो कि षष्टम वित्त आयोग के माध्यम से मालदह पंचायत में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कार्य करवाने हेतु दो योजना क्रमशः 454000 और 316800 रुपये की खोली गई थी. लेकिन धरातल पर दोनों योजनाओं का काम पूर्ण किये बगैर ही पंचायत सचिव और मुखिया के हस्ताक्षर युक्त चेक के माध्यम से अलग-अलग तारीखों में लगभग 11 लख रुपए की रुपए की अवैध निकासी कर ली गई थी. इस मामले को जिलाधिकारी के समक्ष लिखित रूप से वर्तमान पंचायत सचिव के द्वारा फरवरी महीने में ही उठाया गया है.लेकिन अभी तक इस मामले में किसी प्रकार का कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाया है.

Please Share On

निजी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाला नाबालिक छात्रा लापता..दिन भर ढूंढते रहे परिजन

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मेंहुस मोड़ के समीप संचालित आनंद पब्लिक विद्यालय में पढ़ने वाला नाबालिक छात्र विद्यालय परिसर से लापता हो गया. इसके बाद विद्यालय प्रशासन और परिजनों के होश उड़ गए. सभी लोग बच्चे को दिनभर ढूंढने का प्रयास करते रहे परंतु उसका कुछ आता पता नहीं चल सका. इस मामले में परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जिले में बिना नियम कानून के कई ऐसे आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिस पर शिक्षा विभाग की नजर तक नहीं है.

जानकारी के अनुसार सरमेरा थाना क्षेत्र के परनामा गांव के रहने वाले सुबोध पांडे के 10 वर्ष का पुत्र ऋषभ कुमार आनंद पब्लिक आवासीय विद्यालय में दूसरी क्लास का छात्र है.बच्चा सुबह 5:00 सुबह ही गायब हो गया विद्यालय प्रशासन ने परिजनों को 7:00 बजे इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए परिजन विद्यालय पहुंचे और उसके साथी अन्य जगहों पर अपने बच्चों की तलाश शुरू कर दी. संध्या होते-होते बच्चे का कोई अता पता नहीं चल सका जिस कारण परिजनों में कोई अनहोनी की आशंका को लेकर भयभीत हैं.

इसकी जानकारी देते हुए लापता बच्चों के पिता सुबोध पांडे ने बताया कि विद्यालय प्रशासन बच्चों को खिड़की से निकाल कर भाग जाने की बात कह रहे हैं.परंतु खिड़की इतनी सकरी है कि वहां से कोई भी बच्चा निकल कर नहीं भाग सकता है. विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण उसका बच्चा गायब हो गया है. इस मामले में भी टाउन थाना भी पहुंचे परंतु टाउन थाना में उनका आवेदन नहीं लिया गया. परिजनों ने बताया कि सुबह दो बच्चे गायब हुए थे जिसमें एक बच्चा 11:00 तक मिल गया. जिसके बाद उसके परिजनों से लेकर अपने साथ घर चल गया जबकि दूसरा बच्चा अभी भी लापता है.

वहीं इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के संचालन करता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चा विद्यालय से गायब हो गया है.उसकी तलाश के लिए लोगों को लगाया गया है. संध्या तक उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली है. इस तरीके की आवासीय विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.विद्यालय में ना तो प्लेग्राउंड है और ना ही बच्चों के रखने की ढंग से जगह है .ऐसे में नियमों को ताके पर रखकर जिले में कई आवासीय विद्यालय चल रहे हैं

Please Share On

जमीन विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटौत गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला और उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित महिला के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.घायल महिला की पहचान बबलू सिंह की

पत्नी टिशु देवी के रूप में किया गया है. मारपीट करने का आरोप टिशु देवी ने अपने ही गोतिया अनीश कुमार उसकी पत्नी अर्चना देवी, कन्हैया कुमार और उसकी पत्नी मारुती देवी पर लगाया है.पीड़िता ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व जमीन बटवारा को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था.बटवारा होने के बाद भी विपक्षी के द्वारा एक कीमती प्लॉट जबरन मांगा जा रहा है. जिसका विरोध करने पर अक्सर मारपीट किया जाता है.पीड़िता के पति बबलू सिंह ने बताया कि मंगलवार

को भी अपने घर का निर्माण कार्य करा रहे थे. इसी दौरान सभी आरोपी सड़क पर सीमेंट का मसाला बनाने को लेकर विवाद खड़ा करते हुए मारपीट करने लगे. बबलू सिंह ने सभी के ऊपर घर में घुसकर मारपीट करते हुए ₹15000 लूट लेने का आरोप लगाया है. यही नहीं घर में रखा एक मोटरसाइकिल को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

अवैध मिट्टी कटाई को लेकर बरबीघा थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माउर-पिंजरी मुख्य सड़क मार्ग पर माउर गांव के पास अवैध मिट्टी कटाई को लेकर खान निरीक्षक के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर जिला खान निरीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि जिला कार्यालय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त जगह पर अवैध मिट्टी की कटाई की जा रही

है.सूचना के आलोक में खान निरीक्षक अश्विनी कुमार ने दलबल के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया तो मामला सही पाया गया.हालांकि पुलिसकर्मियों और खान निरीक्षक के पहुंचने से पहले ही अवैध मिट्टी का कटाई कर रहे लोग भाग निकले.अश्विनी कुमार ने बताया कि लगभग 528 सीएफटी मिट्टी की अवैध कटाई की गई है.इस वजह से सरकार को 17924 रुपये का राजस्व का नुकसान हुआ है.

मामले को लेकर बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अवैध मिट्टी की कटाई करने वाले लोगों की पहचान के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गौरतलब हो इन दिनों बरबीघा में रेलवे की ठेकेदारों द्वारा मिट्टी भराई का भी कार्य कराया जा रहा है.कुछ दलाल लगातार जहां-तहा से सरकारी पैन, तालाब, नहर आदि की खुदाई कर रेलवे को मिट्टी बेच रहे हैं.

Please Share On

मालदह पंचायत में लाखों का घोटाला हुआ उजागर..पंचायत सचिव और मुखिया के हस्ताक्षर से हुई अवैध निकासी..बिना काम करवाए ही निकाल लिए गए 11 लाख रुपए

Please Share On

Barbigha:-वितीय वर्ष 2022-23 में बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत में तत्कालीन पंचायत सचिव ताहिर इमाम और मुखिया अनामिका कुमारी के हस्ताक्षर से हुई अवैध निकासी के मामला सामने आया है. वर्तमान पंचायत सचिव श्याम राय प्रसाद सुमन के द्वारा जिलाधिकारी को इस संबंध में लिखी गई एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.जिलाधिकारी को लिखी गई चिट्ठी में बताया गया है कि षष्टम वित्त आयोग के माध्यम से मालदह पंचायत में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कार्य करवाने हेतु दो योजना क्रमशः 454000 और 316800 रुपये की खोली गई थी.

लेकिन धरातल पर दोनों योजनाओं का काम पूर्ण किये बगैर ही पंचायत सचिव और मुखिया के हस्ताक्षर युक्त चेक के माध्यम से अलग-अलग तारीखों में रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है.यही नहीं दोनों योजनाओं के लिए प्राक्कलित राशि के विरुद्ध जाकर लगभग 11 लाख रुपए की अवैध निकासी की गई है. वर्तमान पंचायत सचिव ने बताया कि अप्रैल 2023 में उन्हें ताहिर इमाम को हटाकर मालदह पंचायत का प्रभार दिया गया था.लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद दिसंबर 2023 में श्याम राय प्रसाद सुमन को प्रभार मिलने के बाद इस मामले का भंडाफोड़ हो सका.

वर्तमान सचिव ने बताया कि ताहिर इमाम ने इसके अलावा 8 फरवरी 2023 को भी चेक के माध्यम से आरटीपीएस काउंटर में स्टेशनरी खरीदने के नाम पर 106828 रुपये की निकासी की थी. जबकि स्टेशरी से संबंधित एक भी समान नहीं खरीदा गया था.वर्तमान सचिव ने बताया कि उपरोक्त दोनों योजना के तहत नाली और गली का निर्माण होना था.उन्होंने बताया कि तत्कालीन पंचायत सचिव ताहिर इमाम के द्वारा ना तो कोई अभिलेख और ना ही मापी पुस्तिका प्रस्तुत किया गया. योजना अभी भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है.

उन्होंने बताया कि घोटाले से संबंधित जानकारी जिला अधिकारी और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से फरवरी महीने में ही दिया गया है. लेकिन आज तक ना तो पंचायत सचिव और ना ही मुखिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई की जा सकती है. वही इस पूरे मामले पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार से जब बातचीत की गई

उन्होंने भी घोटाले की बात स्वीकार करते हुए बताया कि दिसंबर 2023 में भी उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हुआ था. जनवरी में उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई हेतु चिट्ठी भी प्रेषित किया है.घोटाले को लेकर पंचायत सचिव और अन्य संबंधित लोगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.

Please Share On

महिला के साथ दु/ष्कर्म की हुई कोशिश प्राथमिकी दर्ज..महिला और उसके पुत्र को आरोपी और उसके भाइयों ने पीटा

Please Share On

Barbigha:- जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंजड़ी गांव में एक मनचले के द्वारा 36 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. मामले को लेकर महिला के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. घटना को लेकर पीड़िता ने बताया उसका पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है. महिला सास और एक पुत्र के साथ घर पर रहती है.

इसका फायदा उठाकर गांव का ही रहने वाला करकु बिंद मेरे ऊपर बुरी नज़र बनाए रखना है.पहले भी कई बार छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. दो दिन पूर्व संध्या में आरोपी दुष्कर्म करने के नियत से महिला के घर में घुस गया. उस समय महिला की सास और उसका पुत्र बाहर गया हुआ था.इस दौरान खुद को बचाने के लिए महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो उसका पुत्र अचानक पहुंच गया.

महिला के पुत्र ने किसी तरह अपनी मां को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया.उसी दौरान आरोपी करकु बिंद का भाई गणेश बिंद दाशो बिंद और चंदन बिंद भी पहुंच गया. सभी ने आरोपी को महिला और उसके पुत्र के चंगुल से जबरन छुड़ा लिया. महिला ने बताया कि यही नहीं सभी ने मिलकर विरोध करने पर उसके पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट भी किया.

मारपीट की घटना में महिला के पुत्र का सिर भी फट गया. घटना को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

Please Share On

जंगली सूअर के हमले से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी..एक युवक का चबा गया हाथ

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा नगर क्षेत्र के खोजागाछी गांव के मुहाने पर जंगली सूअर के हमले से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में आधा दर्जन अन्य युगों को भी जंगली सूअर ने मामूली रूप से जख्म किया है. गांव वालों ने बताया कि एक जंगली सूअर गांव की तरफ तेजी से बढ़ रहा था. यह देखकर गांव के कुछ युवकों ने जंगली सूअर को जब दूर भागना चाहा तो जंगली सूअर ने युवकों पर हमला कर दिया.

बुधवार की दोपहर में घटित इस घटना में गांव के सुनील सिंह के पुत्र गौतम कुमार और गेन्धारी सिंह के पुत्र दीपक कुमार जख्मी हो गए. हालांकि गौतम कुमार की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है.जंगली सूअर ने गौतम कुमार का हाथ अपने मुंह में ले लिया और जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उनका हाथ की हड्डी कई जगह से टूट गई.

अन्य ग्रामीण के पहुंचने के बाद सूअर गांव से पैन की ओर भाग निकले.इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सूअर को पकड़कर क्षेत्र से बाहर करने नहीं तो उसे जान से मारने की मांग की है.जंगली सूअर क्षेत्र के लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.खास तौर पर बच्चे इसका शिकार हो सकते हैं और बड़ी घटना घटित हो सकती है.

Please Share On