तीन दिनों से जारी हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़ी की कराई शादी.

Please Share On

शेखपुरा. तीन दिनों से जारी हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद टाउन थाने की पुलिस ने प्रेमी जोड़ी की शादी करा दी. शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अरघौती मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़ी की पुलिस ने मौजूदगी में शादी कर दी.प्रेमिका की पहचान कसार थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी चमरू राम की पुत्री रंजली कुमारी जब की प्रेमी की पहचान कसार थाना क्षेत्र के ही ईसापुर गांव निवासी अनिल ठाकुर के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है.

दोनों को डायल 112 पुलिस ने नगर क्षेत्र के एक निजी होटल से पकड़ा था. इसके बाद दोनों को थाने ले जाकर इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. इसके बाद दोनों तरफ से तीन दिनों तक टाउन थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा और फिर मंगलवार को दोनों की शादी करा दी गयी. जानकारी के अनुसार रंजली कुमारी और सूरज कुमार करीब 4 सालों से प्रेम संबंध में थे.

इस दौरान दोनों कई बार शेखपुरा साथ में आए और घूमते फिरते थे. इसी बीच सूरज कुमार की शादी कहीं और तय हो गई. जिससे के बाद यह जानकारी प्रेमिका रंजली कुमारी को पता चल गई. शादी करने की जीद पर अडी प्रेमिका अपने घर जाने से मना करने लगी. इसके बाद टाउन थाने में समझौते के बाद दोनों की शादी कर दी गई.

Please Share On

बरबीघा पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी का किरण देवी की अगुवाई में हुआ जोरदार स्वागत

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के टाउन हॉल में आयोजित जय भीम जय बापू और जय संविधान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शहर बिहार प्रभारी सुशील पासी का लोगों द्वारा जमकर स्वागत किया गया. आगमन के दौरान उन्होंने महावीर चौक पर स्थित दलित विकास समिति में स्थित भीमराव अंबेडकर सहित श्री कृष्ण सिंह चौक पर स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

इस दौरान नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद किरण देवी की अगुवाई में हजारों लोगों के द्वारा उनका फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया. उनके आगमन के दौरान भारी भीड़ देखी गई. जगह-जगह सुशील पासी का जोरदार स्वागत किया गया.इस दौरान लोग जय भीम जय संविधान का नारा भी लगाते रहे. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सुशील पासी ने कहा कि कुछ लोग संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं.

जो गरीब और असहाय लोगों के हक में ठीक नहीं है वहीं वार्ड पार्षद किरण देवी ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा बनाए गए संविधान में हर वर्ग हर तबके के लोगों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने संविधान बनाते समय कभी भी भेदभाव नहीं किया.लेकिन कुछ लोग इसमें छेड़छाड़ करके गरीब तबके के लोगों का हकमारी करना चाहते हैं. इस अवसर पर किरण देवी और सुशील पासी ने एक स्वर में गरीब और असहाय लोगों को एकजुट होने का आवाहन किया गया.

Please Share On

शेखपुरा पुलिस में एक व्यक्ति को किया गि*रफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:- नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में संलिप्त फरार चल रहे आरोपी को टाउन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही अपहृत नाबालिग छात्रा को सकुशल पुलिस ने बरामद कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शेखपुरा के नगर क्षेत्र के तीनमुहानी मोड़ से अपहृत नाबालिक छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया,

जबकि शेखपुरा रेलवे` स्टेशन से अपहरण कर्ता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरपुर गांव निवासी रविंद्र यादव के पुत्र अनुज कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह पहले अपहृत छात्रा के परिजनों ने अपहरण के संबंध में स्थानीय थाने में नीरपुर गांव के छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने जांच के आधार पर एक को पकड़ लिया है. जल्दी ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

Please Share On

22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सीपीआई की हुई बैठक

Please Share On

Barbigha:-22 जनवरी को शेखपुरा में होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारी को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं की बरबीघा आंचल कमेटी के बैठक आयोजित की गई। शनिवार को पार्टी कार्यालय में बैठक कर 22 जनवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडे ने कहा भाजपा सरकार किसानों के खिलाफ कार्य कर रही है। किसान विरोधी कानून के खिलाफ किसान इतनी कड़ाके की ठंड में भी आंदोलन कर रहे हैं। खाद की कालाबाजारी और अनुदान की राशि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में भूलेश्वर यादव, निधिश कुमार गोलू, मालती देवी, पवित्र पासवान, धुरी पासवान, अवधेश रविदास, नंदे राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Please Share On

जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए सीएनबी कॉलेज हथियावां के संस्थापक सचिव

Please Share On

Barbigha:-सदर प्रखंड के सीएनबी कॉलेज हथियावां में रविवार को संस्थापक सचिव बाँके बाबू को जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ सदानंद सिंह के द्वारा किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार शामिल हुए.इस कार्यक्रम में सुंदर सिंह महाविद्यालय मेंहुस के प्राचार्य शिवकुमार सिंह, सीएनबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रमाकांत प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह, पोषण सिंह कांग्रेस नेता सत्यजीत कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल

हुए.सभी लोगों का स्वागत सीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सदानंद सिंह और बड़ा बाबू संजय कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया.इसके बाद कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के द्वारा कॉलेज परिसर में स्थापित बाँके बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.मौके पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि बाँके बाबू एक विद्वान व्यक्ति थे.कॉलेज के संस्थापक सचिव होने के नाते उन्होंने इसके विकास के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया.उनके प्रयास का नतीजा है कि सीएनबी कॉलेज वर्तमान में शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहा

वही बड़ा बाबू संजय कुमार ने कहा कि कॉलेज आसपास के अलावा दुर दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अध्ययन का सबसे पसंदीदा केंद्र बना हुआ है. कॉलेज ने आज जो भी मुकाम हासिल किया है उनमें बाँके बाबू का बहुत बड़ा योगदान है. मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने भी बारी-बारी से बाँके बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान शिक्षाविद बताया.इस अवसर पर समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, मुखिया जयराम सिंह, देवेंद्र ठाकुर, सुरेश प्रसाद सिंह सहित क्षेत्र के बहुत सारे गणमान्य लोगो उपस्थित हुए

Please Share On

सेवाओं के मॉल के रूप में कार्य कर रहा डाक विभाग..इससे जुड़कर लाखों का महीना कमा रहे लोग

Please Share On

Barbigha:-वर्तमान में डाक विभाग सेवाओं के मॉल के रूप में काम कर रहा है. दैनिक जीवन की जरूरत के हिसाब से डाक विभाग लोगों को दो सौ तरह की सुविधाए प्रदान कर रहा है.डाक विभाग अब सिर्फ डाक बांटने तक सीमित नहीं रहा है. डाक विभाग केवल सुविधा ही प्रदान नहीं कर रहा बल्कि लोगों के लिए कमाने का प्रमुख जरिया भी बन चुका है. उक्त बातें बिहार डाक विभाग के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने नवीनीकृत बरबीघा डाकघर की उद्घाटन के अवसर पर कहा.इससे पहले बरबीघा पहुंचते ही डाक कर्मियों के द्वारा ढोल बजा बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया.इस दौरान डाकघर के परिसर में पौधारोपण करने के साथ-साथ अनिल कुमार के द्वारा परिसर में बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर डाक कर्मियों के साथ सेल्फी भी ली गई.

कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी तथा भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा समाजवादी नेता शिवकुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह और मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार उपस्थित रहे.सभी लोगों का स्वागत नवादा सर्कल के डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी के द्वारा गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर किया गया.

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में डॉ पूनम शर्मा ने कहां कि चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी. बिहार के लोगों का डाक विभाग पर एक बार फिर से भरोसा जागा है, तो उसके सबसे महत्वपूर्ण कड़ी अनिल कुमार है.उनके जैसा अधिकारी ना तो डाक विभाग को कभी पहले मिला और ना आगे कभी मिलेगा.वहीं अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भी अपने संबोधन में चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की गई.वही चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया लोग डाकघर से जुड़कर निर्यातक बनते हुए छोटा सा छोटा सामान विदेश में बेचकर लाखों रुपया का महीना कमा सकते हैं.

डाकघर देश के लिए लोगों को पूरी सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ ग्राहक खोज कर भी देने का काम कर रहा है.बिहार के कुल 46 डाक घर में यह सुविधा बहाल की गई है जिसमें शेखपुरा डाकघर भी शामिल है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग में कई ऐसे लोगों के उदाहरण मिल जाएंगे जो विभाग से जुड़कर लाखों रुपए का महीना विभिन्न माध्यमों से कमा रहे है.कुल मिलाकर कहे तो डाकघर सेवाओं के मॉल के रूप में काम करने के साथ-साथ लोगों के लिए कमाने का एक प्रमुख जरिया भी बना हुआ है.वही बरबीघा डाकघर के जीर्णोद्धार के लिए सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार के साथ-साथ तमाम कर्मीयों ने अनिल कुमार का दिल से आभार प्रकट किया.

अरुण कुमार ने बताया कि बरबीघा डाकघर का लगभग 20 लाख से अधिक की राशि से जीर्णोद्धार करते हुए इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है. कैंपस में महिलाओं के लिए शौचालय की भी व्यवस्था करने के साथ-साथ सोलर प्लेट, आदि लगा दिया गया.शॉर्ट सर्किट नहीं हो इसके लिए बिजली के वायरिंग को पूरी तरह से बदल दिया गया है.वर्किंग हॉल में ग्राहकों के बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था भी कर दी गई है. कार्यक्रम में मंच संचालन का काम श्रवण कुमार बरनवाल ने किया. इस कार्यक्रम में शेखपुरा के सहायक डाक अधीक्षक विकास कुमार, नालंदा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

द*लित नेत्री ने वार्ड की उपेक्षा का लगाया आरोप..जिलाधिकारी से मिल मामले पर संज्ञान लेने की लगाई गुहार

Please Share On

Barbigha:-नए परिसीमन के बाद नगर परिषद क्षेत्र बरबीघा में शामिल हुए नए वार्डों की स्थिति काफी बदहाल हो गई है. कार्यपालक पदाधिकारी और नगर सभापति की मनमानी के कारण विकास कार्य पूरी तरह शिथिल पड़ा हुआ है.दलित बस्ती में भी विकास कार्य पहुंचे इसके लिए अब बड़े पदाधिकारी का हस्तक्षेप काफी जरूरी हो गया है.उक्त बातें नगर परिषद बरबीघा के वार्ड नंबर 16 की वार्ड पार्षदा किरण देवी ने कहीं.

यही नही दलित नेत्री किरण देवी ने मामले को लेकर शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन से मुलाकात किया.उन्होंने जिलाधिकारी को परिस्थितियों से अवगत कराते हुए मामले में हस्तक्षेप कर पिछड़े इलाकों में भी विकास कार्यों को करवाने में पहल करने का आग्रह किया. किरण देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत से परिसीमन के बाद नगर परिषद में शामिल होने के उपरांत बभनबीघा वार्ड-16 की लागतार उपेक्षा होना दुखद है.कार्यपालक पदाधिकारी से बात करने पर वो फंड नहीं होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.ऐसे में वार्ड की स्थिति नरकीय हो गई है.

नगर परिषद में शामिल होने के बाद ग्रामीण नगर को टैक्स तो दे रहे पर सुविधा के नाम पर लोगो को सिर्फ छला जा रहा है.वार्ड-16 के दलित बस्ती की स्थिति बदतर होती जा रही है. नगर परिषद का सौतेला व्यवहार दलितों के साथ अत्याचार जैसा है.वार्ड पार्षद किरण देवी ने लिखित आवेदन देकर जिलाधिकारी को सारे माध्यम से अवगत कराया. जिसपर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अविलंब बरबीघा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार से संपर्क कर जानकारी ली. साथ ही रुके हुए

कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.किरण देवी ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के बाद से नगर परिषद में आपसी मतभेद के कारण एक राजनीति के तहत विकास का कार्य रोका जा रहा है.

दो पक्ष के बीच इस घमासान में आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.किरण देवी ने विकास कार्य में सहयोग के लिए जिलाधिकारी का आभार भी प्रकट किया.

Please Share On

9999 के डाउन पेमेंट पर CLASSIC 350 और 4999 पर HUNTER 350 ले जाइए घर

Please Share On

शेखपुरा:-अगर आप नव वर्ष में रॉयल एनफील्ड के गाड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। रॉयल एनफील्ड बुलेट शोरूम की तरफ से मात्र 9999 के डाउन पेमेंट पर गाड़ियां उपलब्ध कराई जा रही है।

शेखपुरा के मेहूस मोड पर स्थित श्री बालाजी आटोमोटिव शोरूम में बाइक खरीदने पर शोरूम की ओर से कई उपहार भी भेंट स्वरूप दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए शोरूम के संचालन कर्ता रजनीश कुमार ने बताया कि रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मात्र 9999 के डाउन पेमेंट पर लिया जा सकता है,

जबकि अगर कोई HUNTER 350 लेने की सोच रहे हैं तो उन्हें मात्र ₹4999 डाउन पेमेंट देना पड़ेगा। यहां सभी बैंकों के EMI कम ब्याज की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा

अगर रॉयल एनफील्ड की कोई बाइक लेना चाहते हैं तो आराम से उसे बुक कर सकते हैं बहुत ही कम समय में बाइक उपलब्ध करा दी जाएगी। यही नहीं बाइक की मेंटेनेंस और सर्विसिंग की भी व्यवस्था भी यहीं उपलब्ध है। इसके लिए लोग शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित मेहूस मोड़ के समीप श्री बालाजी आटोमोटिव सेंटर में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7280081951 और सर्विस के लिए 7280081952 पर संपर्क कर सकते हैं।

Please Share On

अपनी ही पार्टी पर नहीं रहा भरोसा..बरबीघा के भाजपा नेता ने विधायक का चुनाव लड़ने के लिए लोजपा को भेज दिया रिज्यूम

Please Share On

Barbigha:- बिहार में इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है.इसको लेकर तमाम पार्टियां अभी से ही जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई है. चाहे नीतीश जी का चिराग पासवान से मिलना हो या लालू जी का पशुपति पारस से मिलना..हर बात पर राजनीति गर्म होती जा रही है.ऐसे में पार्टी के नेताजी भी कहां पीछे रहने वाले हैं. बरसों तक पार्टी की सेवा तन मन धन से करने वाले कई नेताजी विधायक का चुनाव लड़ने की लालसा इसबार मन में पाले बैठे हैं.

अपनी पार्टी से ना सही किसी भी पार्टी से टिकट मिल जाए इसके लिए अभी से जुगाड़ में लग गए हैं. बरबीघा में भी ऐसे ही एक बीजेपी के नेताजी ने हाल ही में गुपचुप तरीके से लोजपा (रा) को विधायक का चुनाव लड़ने के लिए अपना रिज्यूम तक भेज दिया है. पार्टी के प्रवक्ता के माध्यम से संपर्क साधकर कर जैसे ही नेताजी ने रिज्यूम भेजा पूरे प्रदेश में चर्चा होने लगी. वहीं भाजपा नेता के द्वारा रिज्यूम भेजने के बाद बरबीघा से लोजपा पार्टी से चुनाव लड़ने की लालसा पाले कई नेताओं के मन मे भी खलबली मच गई है.

बीजेपी के जिस नेताजी ने चिराग पासवान को अपना रिज्यूम भेजा है, वह अपनी पार्टी में कई बार जिला अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं.उनके पूर्वज भी BJP से ही जुड़े रहे है. हाल ही में भी अपनी एक परिचित को भी जिला अध्यक्ष बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिए थे.ऐसा माना जा रहा है कि अपने चहेते को जिला अध्यक्ष की कुर्सी दिलाने में नाकामयाब होने से नेताजी अंदर ही अंदर पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं. नेताजी को लगा कि जब यही बात नहीं बनी तो विधायक का टिकट मिलना तो काफी दूर का बात है. इसलिए उन्होंने लोजपा की तरफ रख कर लिया है.

हालांकि लोजपा पार्टी के अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता जी की वहां बात बनने वाली नहीं है.नेताजी की पुरानी करतूत से जुड़ी एक खबर को लोजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पार्टी आला कमान को भेज कर इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया है.अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के नेताजी का अगला कदम क्या होता है.हालांकि नेताजी भी राजनीति के फील्ड के माहिर खिलाड़ी हैं.

 

 

 

Please Share On

CBI ऑफिसर बनकर युवक को कर रहा था ब्लै*कमेल..डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचा युवक

Please Share On

Barbigha:-डिजिटल अरेस्ट को लेकर सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इसके बावजूद कुछ लोग साइबर अपराधियों की गिरफ्त में फंस ही जाते हैं. इसी तरह का एक मामला मंगलवार को बरबीघा प्रखंड के महमदा गांव से जुड़ा हुआ सामने आया. जहां एक युवक डिजिटल अरेस्ट होते-होते बाल बाल बच गया.पीड़ित युवक रामाश्रय प्रसाद का पुत्र ऋषिकांत कुमार ने बताया कि वह एक डीटीएच मैकेनिक है. मंगलवार को दोपहर उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया जो खुद को महाराष्ट्र के

एक पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी बता रहा था.कर्मचारी के रूप में बात कर रहे साइबर अपराधी ने उधर से बताया कि ऋषिकांत कुमार के नाम से एक पार्सल चीन जा रहा है.जब ऋषिकांत कुमार ने किसी भी पार्सल को भेजने से इनकार किया तो साइबर अपराधी ने धमकी दिया कि आपका कॉल सीबीआई को ट्रांसफर किया जा रहा है.थोड़ी देर बाद एक वीडियो कॉल आया.वर्दी पहना हुआ एक शख्स खुद को सीबीआई का एक बड़ा अधिकारी बता रहा था.

उधर से बताया गया कि आपका पार्सल में डेढ़ ग्राम ड्रग्स पाया गया है. यही नहीं सबूत के तौर पर पार्सल का फोटो और उससे जुड़े कई कागजात भेजे गए.वीडियो कॉल के दौरान ऋषिकांत कुमार को एक कमरे में बंद होने के लिए कहा गया था ताकि कोई अन्य उसकी बात ना सुन सके.फर्जी सीबीआई अधिकारी के द्वारा काफी धमकाने के बाद भी जब ऋषिकांत कुमार ने बात नहीं मानी तब साइबर अपराधियों के द्वारा उसके व्हाट्सएप पर अरेस्ट करने संबंधी एक अरेस्ट वारंट भी भेजा गया.

इसके बाद ऋषिकांत कुमार काफी डर गया.थोड़ी देर बाद ही उधर से मामले को मैनेज करने के नाम पर मोटी रकम की डिमांड कर दी गई. ऋषिकांत कुमार ने बताया कि मामले से संबंधित बातचीत करने के लिए उसने अपने एक परिचित को फोन लगाया.परिचित के मोबाइल पर ही कॉलर ट्यून के रूप में डिजिटल अरेस्ट से बचने संबंधित सूचना सुनाई देने के बाद वह समझ गया कि उसे साइबर अपराधियो के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.

थोड़ी देर बाद साइबर अपराधियों का पुनः फोन आने पर ऋषिकांत कुमार ने सीधे उनलोगों को गाली गलोज करना शुरू कर दिया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने फोन काट दिया और ऋषिकांत कुमार डिजिटल अरेस्ट होते-होते बाल बाल बच गया

Please Share On