देह व्यापार के लिए नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले युवकों को ठगने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:- देह व्यापार के तहत एस्कॉर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के एक बदमाश को पुलिस रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफल हुई। छापामारी का नेतृत्व बरबीघा थाना अध्यक्ष ने वैभव कुमार ने डीआईयू टीम के सहयोग से की। छापामार दल में बरबीघा थाना अध्यक्ष और डीआईयू टीम के प्रभारी अवधेश कुमार के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में इन दिनों बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड गिरोह सक्रिय है। गिरोह के लोग एक साथ गांव के किसी एकांत स्थान जैसे बघार और बगीचे में बैठकर मोबाइल धारकों से ऑनलाइन ठगी का कार्य विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर कर रहे हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर गांव में छापामारी की गई।छापामारी के दौरान एक फ्रॉड को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य निकल भागने में सफल हो गए। पकड़े गए फ्रॉड की पहचान गांव के शिव कुमार राम के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई। इसके पास से बरामद 2 मोबाइल ,डाटा बेस ,रुपए आदि को जब्त कर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।बाद में उसे जेल भेज दिया गया।

Please Share On

डिवाइन लाइट के छात्र ने नेशनल पेंथालोन चैंपियनशिप में बिहार को दिलाया गोल्ड

Please Share On

Barbigha:-महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय पेंथलोन लेज़र रन नेशनल चैंपियनशिप में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के नवम वर्ग के छात्र रोमांक आनंद ने अंडर-15 वर्ग में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है. यह चैंपियनशिप मॉडर्न पेंथलोन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 27 से 29 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया.लेज़र रन एक बेहद रोमांचक अत्याधुनिक

बहु-खेल प्रतियोगिता है.इसमें प्रतिभागी को दौड़ते हुए निशानेबाजी करना होता है. यह इवेंट ओलिम्पिक का भी हिस्सा है.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि विद्यालय के किसी छात्र का नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में यह पहला गोल्ड है. इसके पूर्व सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में भी रोमांक ने आठ सौ मीटर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था.

उन्होंने रोमांक की इस सफलता के लिए छात्र के साथ-साथ विद्यालय के खेल प्रशिक्षक रोहित कुमार, स्पर्श कुमार एवं पवन कुमार को भी बधाई दिया है.उन्होंने उचित मार्गदर्शन के लिए शेखपुरा जिला पेंथालोन एसोसिएशन के चेयरमैन आचार्य गोपाल जी एवम अध्यक्ष बबलू जी के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया है.

रोमांक ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य नेशनल गेम्स के लिए चयनित होना है. जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू करने की योजना है. विद्यालय परिवार द्वारा रोमांक को भविष्य की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी गईं.

Please Share On

डायन का आरोप लगाकर महिला को पीटा,पिता-पुत्र गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान जयरामपुर थाना क्षेत्र के काशीबीघा गांव निवासी रुदल मांझी और उसके पुत्र मानस उर्फ मनीष मांझी के रूप में किया गया है.

मामले को लेकर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को काशीबीघा गांव में पिता पुत्र के द्वारा डायन का आरोप लगाकर रामे मांझी की पत्नी के साथ बेरहमी से पिटाई की गई थी. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाते हुए रोड़े बाजी भी किया गया था.इस घटना में पीड़ित महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

घटना के बाद दोनों पक्षों से एक दूसरे पर प्राथमिकी भी दरजी कराया गया था. थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद एक पक्ष से पिता पुत्र को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Please Share On

दो माह पूर्व पीट-पीट कर किशोर की हुई हत्या मामले में एक गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभानपुर गांव में बीते 4 मार्च को गेम में जीते हुए पैसे मांगने पर एक किशोर की पीट-पीट कर हुई हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में सुभानपुर गांव के रहने वाले विनोद राम के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. छापेमारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विवेक कुमार चौधरी ने किया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर

गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटना में आरोपियों ने गांव के ही धर्मेंद्र राम के 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की हत्या कर दी थी.आरोपी गाँव के भोले भाले छोटे-छोटे बच्चों को गेम में पैसा जीतने का लालच देकर ऑनलाइन गेम खेलने का प्रलोभन देते थे.सूरज भी इस झांसे में पड़कर गेम खेला करता था. खेलने के दौरान सूरज कुमार ने ₹5000 भी जीत लिया था.जब वह जीते हुए पैसे मांगने के लिए मनीष कुमार के पास पहुंचा था.

उस समय पैसे के लेनदेन को लेकर बहस हुई और आक्रोश में आकर मनीष कुमार और उसके भाइयों ने सूरज की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई थी.मामले में फरार अन्य आरोपियों विनोद राम के पुत्र पिंटू कुमार, गुलशन कुमार और उसकी पत्नी संजू देवी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.

Please Share On

आरओ इंस्टॉलेशन के नाम पर ठगी करने वाला दो गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-आधे दाम पर आरओ इंस्टॉलेशन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला दो लोगों को बरबीघा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर बरबीघा नगर क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला निवासी नित्यानंद सिंह के द्वारा दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व दोनों व्यक्ति उनके घर पर पहुंचे थे.

खुद को एशियन स्काई कंपनी का सेल्समेन बताते हुए मात्र ₹8000 में आरओ लगवाने का ऑफर दिया था.डील पक्की होने के बाद कंपनी के तरफ दिया जाने वाला एक लकी कूपन भी दिया गया.जिसे स्क्रैच करने पर कमर दर्द में उपयोग किया जाने वाला कमर बेल्ट जीतने की बात बताई गई. दोनों आरोपियों ने बेल्ट मुफ्त में देकर परिवार को पूरी तरह अपने भरोसे में ले लिया.पीड़ित द्वारा भरोसा में आने के बाद ₹8000 का अग्रिम भुगतान भी दोनों को कर दिया गया.

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अगले दिन आरओ इंस्टॉल करने की बात कही थी. लेकिन पैसा लेने के बाद दोनों ने नित्यानंद सिंह का फोन उठाना ही बंद कर दिया. इसके बाद नित्यानंद सिंह ने रविवार को थाने पहुंचकर इस बात की मौखिक शिकायत दर्ज कराई थी.बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों का तलाश शुरू कर दिया.

आखिरकार सोमवार की दोपहर दोनों आरोपियों को नगर क्षेत्र के गंगटी मोहल्ला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.दोनों आरोपियों का नित्यानंद सिंह द्वारा पुष्टि करने के बाद ठगी करने संबंधी एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान शेखपुरा सदर प्रखंड के कैथमा गांव निवासी दिलीप कुमार और बंटी कुमार के रूप में किया गया है. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति को लाठी और डंडे से बेहरमी से किया पिटाई..स्थिति चिंताजनक

Please Share On

Sheikhpura:-हुसैनाबाद गांव के बधार में एक बुजुर्ग व्यक्ति को दबंगों ने लाठी और डंडे से बेहरमी से पिटाई कर दिया.इस घटना में इंदायपर मुहल्ला निवासी बच्चू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बच्चू यादव के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि अजय यादव,  प्रमोद यादव,  संजय यादव, का जानवर मेरे खेतों में फसल खा रहा था.

जब मेरे पिता बच्चू यादव,ने फसल खिलाने से मना किया तो इन लोगों ने लाठी और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया.दबंगो ने बच्चू यादव को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया.घटना के बाद बच्चू यादव गंभीर अवस्था में खेतों में ही बेहोश पड़े हुए थे.स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने के बाद इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.

घटना के बाद बुजुर्ग की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बुजुर्ग के पुत्र ने बताया कि पहले भी दबंगों द्वारा मारपीट की घटना को अनजाम दिया जा चुका है

Please Share On

सड़क दुर्घटना में गोलगप्पा बेचने वाले की हुई मौत..परिवार में पसरा मातम

Please Share On

Sheikhpura:- श्रीगी ऋषि धाम जाने के क्रम में बाइक सवार युवक की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत पावापूरी मेडिकल कॉलेज में हो गई. मृतक की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के महादेव स्थान के रहने वाले प्रमोद महतो के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है.

मृतक शेखपुरा के चांदनी चौक पर गोलगप्पे बेचने का काम करता था.उसी से परिवार का भरण पोषण करता था. सुबह अन्य साथियों के साथ वे लखीसराय के श्रृंगी ऋषि धाम पूजा अर्चना करने जा रहा था.तभी रास्ते में भदोस मोड़ के समीप घटना घटित हुई.

घटना के बाद पहले उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.घटना के बाद ई रिक्शा को लोगों ने पकड़ लिया।

Please Share On

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल सदर अस्पताल में हुए भर्ती

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा-मेहुस मुख्य सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायलों को 112 नंबर की पुलिस द्वरा इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों युवक गांव से शेखपुरा की ओर जा रहे थे.

इसी बीच रसलपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर 112 नंबर गाड़ी की पुलिस रसलपुर गांव के पास पहुंचकर दोनों घायलों युवकों को अपने ही गाड़ी पर लादकर इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में लाया.

जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है, दोनों घायल युवकों की पहचान गगौर गांव के रहने वाले फंटूश यादव और दूसरे युवक की पहचान योगेंद्र यादव के रूप में की गई है.

Please Share On

खाना बनाने के दौरान आग लगने से झुलसी युवती की इलाज के दौरान मौत

Please Share On

Sheikhpura:- खाना बनाने के दौरान आग लगने की घटना में बुरी तरह झुलसी युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलखुंडी गांव में घटित हुई। यहां के स्थानीय नीवासी संजय ठाकुर की पुत्री सोनी कुमारी खाना बनाने के दौरान आग से बुरी तरह झुलस गई।

घटना के बाद आनन फनान में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापूरी हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में बीच बचाव करने आई उसकी मां भी पूरी तरह झुलस गई।

जांच कर रहे चिकित्सकों ने कहा घटना में युवती का शरीर 90% से ज्यादा जल चुका था, उसके बचने के काफी कम उम्मीद जताई जा रही थी। फिर भी एतिहात के तौर पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया था।

Please Share On

हार्ट अटैक से मुखिया की हुई मौत.. पंचायत में शोक की लहर

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलाव पंचायत के मुखिया रघुनाथ मांझी का शुक्रवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई. उन्होंने बरबीघा केक निजी अस्पताल में अंतिम सांस लिया.

जानकारी के मुताबिक रघुनाथ मांझी पिछले कुछ महीनो से बीमार चल रहे थे. एक दिन पहले भी उन्हें पटना के एक बड़े अस्पताल से दिखाकर लाया गया था. रघुनाथ मांझी हार्ट के प्रॉब्लम से लगातार जूझ रहे थे. शुक्रवार की सुबह भी उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. परिजनों ने आनंद फानन में बरबीघा के एक निजी अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया.

इलाज के दौरान ही रघुनाथ मांझी की मौत हो गई. जगन्नाथ मांझी की अचानक हुई मौत से पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है. रघुनाथ मांझी की मौत पर पूर्व मुखिया अनिल महतो, पिंटू रविदास, राजेश कुमार गोलू कुमार, सहित अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

 

Please Share On