Sheikhpura:- देह व्यापार के तहत एस्कॉर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के एक बदमाश को पुलिस रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफल हुई। छापामारी का नेतृत्व बरबीघा थाना अध्यक्ष ने वैभव कुमार ने डीआईयू टीम के सहयोग से की। छापामार दल में बरबीघा थाना अध्यक्ष और डीआईयू टीम के प्रभारी अवधेश कुमार के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में इन दिनों बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड गिरोह सक्रिय है। गिरोह के लोग एक साथ गांव के किसी एकांत स्थान जैसे बघार और बगीचे में बैठकर मोबाइल धारकों से ऑनलाइन ठगी का कार्य विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर कर रहे हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर गांव में छापामारी की गई।छापामारी के दौरान एक फ्रॉड को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य निकल भागने में सफल हो गए। पकड़े गए फ्रॉड की पहचान गांव के शिव कुमार राम के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई। इसके पास से बरामद 2 मोबाइल ,डाटा बेस ,रुपए आदि को जब्त कर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।बाद में उसे जेल भेज दिया गया।