पुलिस सप्ताह के तहत संत मैरी स्कूल में कार्यक्रम हुआ आयोजित..साइबर सुरक्षा को लेकर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता

Please Share On

Barbigha:-जिला प्रशासन शेखपुरा के तत्वाधान में आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है.इसके तहत सोमबार को संत मेरिस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के ऑडिटोरियम में पेंटिंग एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन ओपी थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी, बरबीघा थाना के सब-इन्स्पेक्टर गौतम कुमार, रणधीर कुमार, हरिशंकर कुमार आदि शामिल हुए.

इन सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्ति के एस ने बुके, शाल एवं मोमेंटों देकर सम्मानित करने का काम किया.इस मौके पर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा की पुलिस के लिए वर्तमान समय में साइबर क्राइम बहुत बड़ी समस्या बन गया है.इससे निपटने के लिए आप सभी लोग को जागरूक होना होगा. वाद- विवाद प्रतियोगिता के शीर्षक “साइबर क्राइम”, “रोड सैफ्टी”, “नारी सशक्तिकरण”, एवं “नशा मुक्ति” में संस्थान के कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया और विचारों को प्रकट किया.

जिसमें विजेता एवं उपविजेता को बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने सम्मानित किया. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में स्वप्निल शर्मा को प्रथम, देवगंगा को द्वितीय, मोहम्मद शब्बीर को तृतीय, सुशांत कुमार को चतुर्थ एवं रिशव राज को पंचम पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रिंस पीजे ने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस तरह के आयोजन से लोगों को पुलिस से सीधे तौर पर जुड़ने का मौका मिलता है. विद्यालय परिवार उसके लिए जिला पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करता है.

Please Share On

सेवानिवृत्त मुख्य महा डाक अध्यक्ष के लिए सम्मान समारोह का हुआ आयोजन चांदी का मुकुट देकर किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha-शिद्दत से किया गया मेहनत का प्राय: रंग दिखाई देता है.इसी सोच के साथ डाक विभाग में काम करते हुए जब बेरोजगार ग्रामीणों को स्थानीय उत्पादन के निर्यात के लिए जब प्रेरित किया गया तो आज बिहार भारत के अग्रगण्य निर्यातक राज्यों में शुमार हो गया.उक्त बातें मुख्य महा डाक अधीक्षक द्वारा क्षेत्र के सुभानपुर गांव में अपने विदाई समारोह में सैकड़ो ग्रामीणों के बीच कही गई.

उन्होंने बताया कि उनके पदभार ग्रहण करने के समय निर्यात के मामले में बिहार का योगदान दशमलव पांच दो प्रतिशत था जो बढ़कर साढ़े तेरह प्रतिशत हो गया है. निर्यात के मामले में बिहार पूरे देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.सेवानिवृत् मुख्य महा डाक अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में सबसे अधिक डाक कार्यालय का आरंभ कराया गया.सरकार के इस विभाग द्वारा अभूतपूर्व राजस्व की प्राप्ति हो रही है

नवादा के खनमा गाँव मे खोला गया डाकघर देश का ऐसा पहला डाकघर है जो किसी व्यक्ति ( बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह)के नाम पर है.समारोह के मुख्य आयोजन करता एवं डाक विभाग के कर्मी अरुण कुमार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अनिल कुमार को पुष्प कुछ अंग वस्त्र एवं चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया गया.

अरुण कुमार के पुत्र सूरज कुमार द्वारा उनके कार्यकाल के महत्वपूर्ण क्षणों से संबंधित तस्वीरें को एक एल्बम में कैद अनिल कुमार को सप्रेम भेट भी किया गया.इस मौके पर नालंदा डिवीजन के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार एवं नवादा डिवीजन के डाक अधीक्षक नीरज चौधरी सहायक डाक अधीक्षक विकास कुमार तथा शैलेंद्र चौधरी के साथ-साथ जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष सह मुखिया डॉ दीपक कुमार पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, आदि लोग मौजूद थे.

कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए गणनायक मिश्र ने अनिल कुमार के विद्यार्थी कल से सेवा कल तक की जीवन रेखा को विस्तार से बताते हुए युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की नसीहत दी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सीमित लोगों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया. सेवानिवृत मुख्य महा डाक अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई.

Please Share On

जनसुराज युवा उन्नति मैराथन के विजेता बने आलोक..कैप्टन मुकेश ने विजेताओ को किया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-जन सुराज नेता कैप्टन मुकेश कुमार सिंह की अगुवाई में युवा उन्नति मैराथन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.मैराथन स्थानीय एसकेआर कालेज से प्रारंभ होकर श्री बाबू चौक, थाना रोड, नारायण पुर के रास्ते गंगटी मोड़ होते हुए वापस कालेज के फील्ड में आकर समाप्त हुआ.तकरीबन छः किलोमीटर लंबे इस मैराथन में तीन सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया.

जनसुराज युवा उन्नति मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले धावक आलोक कुमार को समाजसेवी कैप्टन मुकेश कुमार सिंह ने 11 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.मैराथन को लेकर युवाओं में भरपूर उत्साह देखने को मिला. आयोजन को सफल बनाने में बरबीघा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही.थानाध्यक्ष वैभव कुमार के साथ कई पुलिसकर्मियों ने मैराथन में शामिल युवाओं को स्काउट कराकर दौड़ पूरी करने में सहायता की.मालूम हो कि स्थानीय युवाओं की परीक्षा में धांधली, रोजगार व अन्य समस्याओं के प्रति आम अवाम को जागरुक करने के लिए यह मैराथन आयोजित किया गया था.

मैराथन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5100, तृतीय स्थान के विजेता छोटे कुमार को 3100, चतुर्थ स्थान के विजेता सुरेन्द्र कुमार को 2100 और पांचवें स्थान पर आनेवाले मुकेश कुमार को 1100 रु का पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले लखीसराय की सिंधु ,चंचला और बरबीघा की खूशबू, प्रभाकर,अरविन्द मुकेश, सोनू आदि को मेडल से सम्मानित किया गया.मौके ओर उपस्थित जन सुराज के ज़िला प्रभारी निरंजन निषाद ,जनसुराज के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ,विकास कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की.

मुकेश कुमार सिंह ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं को खुद की क्षमता मापने का अवसर मिलता है.जनसुराज युवाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के वादे पर कृत-संकल्प प्रकट करता है. यह आयोजन उसी संकल्प के प्रति एक प्रयास है.मैराथन में पिछड़ने वाले को और उत्साह से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया.मुझे उम्मीद है कि बरबीघा के युवा ओलंपिक में मेडेल जीतकर भारत का नाम भी रौशन करेंगे.

जनसुराज युवा मैराथन को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा कि युवा के साथ बरबीघा की पुलिस खड़ी हैं.विजेताओं को संबोधित करते हुए जन सुराज के ज़िला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि जन सुराज युवाओं को रोज़गार दिलाने की लड़ाई लड़ता है.हम हर कदम पर युवाओं के साथ हैं.कार्यक्रम का संयोजन करते हुए विकास कुमार ने कहा कि जन सुराज के द्वारा आयोजित इस मैराथन से युवाओं ने भरपूर जज्बे के साथ हिस्सा लेकर मैराथन को सफल बनाया. मौक़े पर महिला जिला अध्यक्ष संगीता कुमारी, अभय शंकर मंगलम, फ़िज़िकल ट्रेनर रंजय कुमार ने मैराथन में भाग ले रहे युवाओं का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी.

Please Share On

बिहार पुलिस सप्ताह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली..नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा को लेकर नाटक की हुई प्रस्तुति

Please Share On

Barbigha-बिहार भर में 22 फरवरी से बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन शुरू हो गया है.बरबीघा में पहले दिन दो निजी विद्यालय से लोक हित में जागरूकता रैली निकालकर इसकी शुरुआत की गई. जागरूकता रैली में संत मेरीस स्कूल के सैकड़ो बच्चे शामिल हुए.विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा को लेकर नाटक भी प्रस्तुत किया गया.बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार की अगुवाई में संत मेरीस स्कूल से जागरूकता रैली निकाली गई.

रैली में शामिल अधिकांश बच्चे हाथों में तख्ती लिए हुए थे.तख्ती पर बाल एवं नारी सशक्तिकरण, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, आदि से संबंधित स्लोगन लिखा हुआ था. विद्यालय से निकलकर रैली नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक से होते हुए वापस विद्यालय में आकर ही खत्म हुआ.जागरूकता रैली के बाद पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों द्वारा श्री बाबू चौक पर *नशा का दुष्प्रभाव* और थाना चौक पर *सड़क सुरक्षा* को लेकर बेहतरीन नाटक प्रस्तुत किया गया.बच्चों की शानदार प्रस्तुति देखकर उपस्थित लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए.

वही इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया पुलिस सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस आम लोगो से जुड़ने का प्रयास करती है. इसके तहत पौधारोपण, खेलकूद का आयोजन, जागरूकता रैली, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति साइबर सुरक्षा नारी सशक्तिकरण आदि विषयों पर नाटक का भी आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस से आम लोगों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस से सिर्फ आसामाजिक तत्व और अपराधी किस्म के लोग ही डरते हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों को जब भी तकलीफ हो, हमसे सहायता ले सकते हैं.

हम लोग दिन रात आम लोगों की सेवा में हाजिर रहते हैं.वही मौके पर उपस्थित संत मेरीस स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि मैं पिछले दो दशक से अधिक समय से बरबीघा में रह रहा हूँ. आज पहली बार बरबीघा पुलिस के द्वारा इस तरह का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया है.इस तरह के आयोजन से पुलिस के प्रति आम लोगों में व्याप्त गलत अवधारणा समाप्त होगी.लोग पुलिस से जुड़कर समाज हित में बेहतर कार्य कर सकते हैं.

बताते चले कि कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन जिला पुलिस और पत्रकार के बीच फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा. यह आयोजन बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में सुबह 8:00 बजे की जाएगी.

Please Share On

साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के दो प्रशिक्षु को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा के अव्वल प्रशिक्षुओं को बिहार के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह का आयोजन आगामी 6 मार्च को मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रांगण में होगा.समारोह में साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के बीएड सत्र 2022-24 के दो प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा.

इसमे से मोनी कुमारी (पुत्री कंचन कुमार) ने 93.77% अंक लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया था.वही अनुप्रिया (पुत्री मुरारी प्रसाद) ने 93.69% अंक लाकर सिल्वर मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया था दोनों प्रशिक्षुओ ने अपने सत्र में पूरे बिहार में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. इन प्रशिक्षुओं की कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे कॉलेज को भी गौरवान्वित किया है. इस शानदार उपलब्धि पर पूरे कॉलेज परिवार में हर्ष और उल्लास का माहौल है.छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया.

साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के अध्यक्ष डॉ. अंजेश कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे प्रशिक्षुओं की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हमें गर्व है.यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण का परिणाम है.साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहा है. हम अपने सभी प्राध्यापको और छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई देते हैं.भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा भी रखते हैं.साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग अपनी बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था और उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है.कॉलेज का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्रदान करना है.

जिससे वे समाज में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रशिक्षुओं, उनके अभिभावकों और संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं. कॉलेज प्रशासन ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी प्रशिक्षु इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षा जगत में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे.

Please Share On

शेखपुरा लाइव की अच्छी पहल का असर सड़क के मेंटेनेंस का काम हुआ शुरू

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग से खोजागाछी गांव जाने वाले लिंक पंथ का मेंटेनेंस कार्य शुरू हो गया है.स्कूटीव इंजीनियर के कड़ी फटकार के बाद पिछले दो दिनों से ठेकेदार के द्वारा कार्य किया जा रहा है.इस बार बालू, चिप्स गिट्टी और सीमेंट के जरिए ढलाई सड़क की मरम्मत की जा रही है. सड़क का सही तरीके मेंटेनेंस कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों में भी खुशी देखी गई.

लोगों ने कहा कि अगर जनहित में पत्रकारिता किया जाए तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. लोगों द्वारा अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया गया.दरअसल धांधली से संबंधित खबर हमारे चैनल पर लगातार चलाई गई थी.पहले चौबीस घंटे के अंदर ही आडब्लूडी के स्कूटी इंजीनियर विमल कुमार द्वारा खुद इसकी जांच पड़ताल की गई थी.

जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर स्थानीय लोगों को उन्होंने भरोसा दिया था कि दो दिनों के अंदर निर्धारित मानकों के अनुसार मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया जाएगा.इसके बाद बुधवार से ठेकेदार के द्वारा सड़क में काम लगा दिया गया है. इस भ्रष्टाचार को लेकर नगर परिषद बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने भी विभागीय रूप से शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ा विरोध जताया था.अजय कुमार सिंह के पहल पर ही स्कूटीव इंजीनियर जांच करने पहुंचे थे.

मेंटेनेंस के कार्य में गड़बड़ी को देखकर उन्होंने लोगों के सामने ही संवेदक को कड़ी फटकार लगाई गई थी. विमल कुमार ने मेंटेनेंस की राशि को जप्त करते हुए ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी भी दी थी.बताते चले कि लगभग 3 साल पहले बनी सड़क जहां-तहां से टूटने के बाद मेंटेनेंस के नाम पर ठेकेदार ने रात के अंधेरे में अलकतरा में मोती रेत मिलाकर सड़क पर जहां-था बिखेरते हुए कालीकरण कर दिया गया था. इसी के बाद मामले में तूल पकड़ लिया था.

Please Share On

मैट्रिक परीक्षा केंद्र में आग लगी से भारी नुकसान..विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कॉपी और ओएमआर शीट भी जला

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिला के नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र स्थित एक मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर बुधवार की रात्रि आग लग गई.इस घटना में गुरुवार को होने वाले परीक्षा हेतु केंद्र पर उपलब्ध परीक्षार्थियों का कॉपी और ओएमआर शीट सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए. आग लगने की सूचना परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक देवेंद्र कुमार को गुरुवार की सुबह 7:00 मिली.वे तुरंत आनन फानन में विद्यालय पहुंचे. स्थानीय लोगों और थाना की सहायता से दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कमरे में रखा हुआ कंप्यूटर,

प्रोजेक्टर, पंखा, पंजीयां, संचिकाएं,अभिलेख शिक्षकों की सेवा पुस्तिका सहित उत्तर पुस्तिका और ओआईएमआर सेट जलकर राख हो गया.उधर इस बात की सूचना जिले में फैलते ही उक्त केंद्र के परीक्षार्थी बेचैन हो उठे. हालांकि केंद्र अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित किया.उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट का व्यवस्था की करवाते हुए सही समय पर परीक्षा का संचालन शुरू करवा दिया.घटना को लेकर मिशन थाना में नुकसान से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

इस संबंध में प्लस टू राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि 19 तारीख को केंद्र पर संध्या 6:00 बजे परीक्षा समाप्त हो गई थी. परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मी दैनिक कार्य से मुक्त होकर घर चले गए थे.देवेंद्र कुमार खुद सबसे अंत में विद्यालय के सभी कक्षा का निरीक्षण कर विद्यालय में ताला लगवाया और घर चले गए.गुरुवार की सुबह 7:00 बजे विद्यालय के प्राचार्य मीना कुमारी ने उन्हें दूरभाष पर सूचित किया कि विद्यालय में आग लगा हुआ है.विद्यालय पहुंच कर देखा तो पाया गया कि विद्यालय के उस कमरे में आग लगी है, जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज भी रखा हुआ है

आग लगने की घटना के बाद तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना और दमकल को दिया गया. मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया.लेकिन तब तक कमरा में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. गुरुवार को सोशल स्टडीज विषय की होने वाली परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट भी जल गई थी. आग लगी की घटना के कारण विद्यालय को जहां काफी नुकसान हुआ वही समय पर परीक्षा शुरू करने की भी कड़ी चुनौती सामने आ गई.

इस घटना के बाद देवेंद्र कुमार ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी पहुंचने लगे थे. बोर्ड से उपलब्ध करवाई गई उत्तर पुस्तिका और ओएमआर सीट पर विद्यार्थी का फोटो और रोल नंबर तक अंकित रहता है.हालांकि देवेंद्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा आपातकाल के लिए सादा ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका भी परीक्षा केंद्र को उपलब्ध करवाया जाता है. इसके अलावा कुछ कॉपी जिला शिक्षा कार्यालय में भी रखा रहता है. घटना के बाद तुरंत सदा उत्तर पुस्तिका और ओमर सीट उपलब्ध करवा कर सही समय पर परीक्षा शुरू करवा दिया गया.

Please Share On

भाजपा जिला प्रवक्ता सांसद प्रतिनिधि हुए नियुक्त लोग दे रहे बधाई

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिला के भाजपा नेता सह पार्टी के जिला प्रवक्ता सचिन सौरव को शेखपुरा विधानसभा का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य सचेतक एवं लोकसभा सांसद अरुण भारती ने घोषणा की है, कि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु श्री सचिन सौरभ को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया जाता है.

सचिन सौरभ जिले के शेखपुरा नगर क्षेत्र स्थित रासमणि कॉम्प्लेक्स, श्रीराम अस्पताल के पास, बाईपास रोड, बुद्धौली, जिला-शेखपुरा, के निवासी हैं. सचिन सौरभ ने कहा कि वे इस पते पर हमेशा आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं इस नई जिम्मेदारी को निभाते हुए आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निवारण करना सुनिश्चित करेंगे. नागरिक उनसे मोबाइल नंबर 8882206528 पर संपर्क कर सकते हैं.

सचिन सौरभ,वर्तमान में भाजपा के जिला प्रवक्ता है.इससे पूर्व विदेश में यूनाइटेड नेशंस में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थे.इनकी उच्च शिक्षा मैकेनिकल इंजीनियरिंग MTech IIT(ISM) Dhanbad से हुई है.वे शेखपुरा विधानसभा के एक कर्तव्यनिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता है.

सांसद कि यह पहल क्षेत्रीय विकास और जनता की सेवा को और प्रभावी बनाने में सहायक होगी.उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे इस प्रयास को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

Please Share On

ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए विदाई समारोह हुआ आयोजित

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी मंडल के पास संचालित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कोचिंग के संचालक मोहन कुमार के द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आनंद कुमार शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसकेआर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार जगदंबा हाई स्कूल के प्राचार्य शशांक कुमार, वरिष्ट शिक्षिका शारदा कुमारी शिक्षक गुलशन कुमार शामिल हुए.

कोचिंग के डायरेक्टर गुलशन कुमार और संचालक मोहन कुमार के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर आनंद कुमार ने कहा बोर्ड परीक्षा किसी विद्यार्थी के जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण चरण होती है.यह परीक्षा छात्रों को चुनौतियों से निपटने, दबाव को संभालने और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है.यह उनके मानसिक और भावनात्मक विकास में मदद करती है, जो आगे चलकर जीवन के अन्य क्षेत्रों में काम आती है.

उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय में बेहतर उत्तर लिखने के तरीके भी बताएं. वही कोचिंग के संचालक मोहन कुमार ने बताया कि इस बार कुल 120 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में हिस्सा लेंगे.विद्यार्थियों को पूरी तरह से मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए बीते एक साल के अंदर आठ बार बोर्ड के तर्ज पर परीक्षा ली गई.यही नहीं स्टेट टॉपर में आने वाले संभावित विद्यार्थियों के लिए बोर्ड के तर्ज पर इंटरव्यू का भी आयोजन किया गया.बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले कोचिंग में आयोजित हुई परीक्षा में कुल 17 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किया. जबकि 33 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक और अन्य विद्यार्थियों ने लगभग 80% अंक प्राप्त किया.

कोचिंग के सबसे टॉपर छात्र रहे आयुष रंजन को अतिथियों के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.वही द्वितीय स्थान पर संकेत कुमार और तृतीय स्थान पर रहे रौनक कुमार को भी स्मृति चिन्ह प्रदान की गई. जबकि अन्य विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.डायरेक्टर गुलशन कुमार ने बताया कि हमारे कोचिंग संस्थान से प्रत्येक वर्ष मैट्रिक परीक्षा में स्टेप टॉप टेन में कोई ना कोई विद्यार्थी जरूर आता है.इस बार भी कई विद्यार्थी इस रेस में शामिल है. इसी कोचिंग में पढ़ने वाली होनहार छात्रा प्रिया कुमारी वर्ष 2024 के इंटर परीक्षा में स्टेट टॉपर रही है.

मौके पर सभी अतिथियों के द्वारा परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देकर 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने हेतु विदाई दी गई. मौके पर आइडियाज कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर दीपक कुमार गुप्ता, कॉम्टेक कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर सुबोध कुमार कोचिंग के शिक्षक राकेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

मोहब्बत के महीना में चढ़ा प्यार का बुखार तो चर्चा में आ गया दो-दो लव स्टोरी आफ बिहार

Please Share On

Desk:- वैसे तो वैलेंटाइन-डे के दिन प्यार और मोहब्बत करने वालों की कई दिलचस्प कहानियां सामने आती रही है. लेकिन इस बार बिहार का एक नहीं बल्कि दो दो लव स्टोरी देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पहला मामला बिहार के जमुई जिला से जुड़ा हुआ है.यहां एक अनोखी प्रेम कहानी में लोन रिकवर करने पहुंचे बैंक कर्मी पर एक विवाहित महिला का दिल आ गया. इसके बाद महिला ने अपने शराबी पति को छोड़कर बैंक कर्मी के साथ ही रहने का फैसला भी कर लिया.

एक और दिलचस्प कहानी बिहार के एक शादी समारोह में घटी.दरअसल दोस्त के शादी में आए एक युवक ने जब एक महिला डांसर को देखा तो वह पहली नजर में ही उसपर अपना दिल हार बैठा. डांसर की सुंदरता और उसके नृत्य ने उसे इतना प्रभावित किया कि वह अपना होश खो बैठा.फिर क्या था दोनों की नजर एक दूसरे से मिली और किसी ने नहीं सोचा था कि यह शादी समारोह एक अनोखी शादी का गवाह भी बन जाएगा.

बैंक कर्मी पर आया महिला का दिल:-जमुई में लोन रिकवर करने पहुंचे एक बैंक कर्मी पर महिला का दिल आ गया. जिसके बाद पति को छोड़ महिला बैंककर्मी के साथ चली गई. बीते मंगलवार के दिन महिला ने त्रिपुरारी घाट स्थित भूतनाथ मंदिर में हिन्दू रीति- रिवाज व विधि विधान के साथ शादी भी रचा ली. इस शादी का वीडियो भी कई इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी होने लगा है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला और बैंक कर्मी के बीच पांच महीना के दरमियान ही पहले बातचीत शुरू हुआ. फिर दोस्ती होने के बाद प्यार हुआ और नतीजा शादी तक पहुंच गया.

जब स्टेज पर युवक ने डांसर का भर दिया मांग:-हाल ही बिहार में एक शादी समारोह के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. अपने दोस्त की शादी में आए एक युवक का दिल वहां डांस कर रही आर्केस्ट्रा डांसर पर आ गया. शादी में मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा बुलाया गया था. किसी ने नहीं सोचा था कि यह समारोह एक अनोखी शादी का गवाह बनेगा. डांस करती डांसर को देखते ही युवक मंत्रमुग्ध हो गया और खुद को रोक नहीं सका. उसने स्टेज पर चढ़कर सबके सामने डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपना जीवनसाथी बना लिया.

बिहार में घटित यह दोनों अनोखी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है.बिहार ही नहीं बल्कि बिहार के बाहर भी यह दोनों लव स्टोरी आफ बिहार चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

Please Share On