एडमिट कार्ड लाने जा रही छात्रा को स्कूल में ले जाकर किया था सामूहिक ब/लात्कार..अब हुई उम्र कैद की स/जा

Please Share On

Sheikhpura:- युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर कई महीनो तक उसे ब्लैकमेल करने के मामले में शेखपुरा जिला न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। तीन आरोपियों को इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही उन सभी पर 15 – 15 हजार रुपए का अलग से अर्थ दंड लगाया गया है। जिला जज पवन कुमार पांडे ने तीनों को सजा सुनाया है। सजा की बिंदु पर सुनवाई के बाद तीनों आरोपी कोर्ट परिसर में ही फूट-फूट कर रोने लगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए लोग अभियोजक उदय नारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता अपने कॉलेज से एडमिट कार्ड लाने जा रही थी तभी रास्ते में तीनों आरोपियों ने उसे एक स्कूल में ले जाकर बारी बारी से रेप किया और उसका वीडियो बनाकर कई माह तक उसका ब्लैकमेल करते रहे. तंग आकर युवती ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने बहुत ही कम समय में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के बेहतर जांच करने और सही साक्षी उपलब्ध कराने पर जिला न्यायालय ने बहुत ही कम समय में तीनों आरोपियों को सजा सुनाया है. घटना 13 दिसंबर 2021 को घटित हुई थी। तीन आरोपी शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बंगाली पर मोहल्ले के रहने वाले लक्ष्मण कुमार, दिलीप कुमार और चंदन कुमार है

घटना के 3 साल बाद आरोपियों को आखिरकार सजा मिल गई। पीड़िता के परिजनों ने इस फैसले पर संतोष जताया है। इस पूरे मामले में शेखपुरा के निवर्तमान एसपी कार्तिकेय शर्मा और टाउन थाने की पुलिस का काफी अहम रोल रहा। पुलिस ने काफी कम समय में तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया और ठोस सबूत न्यायालय में प्रस्तुत किया। जिसका परिणाम है कि तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

Please Share On

किसानों ने रेलवे के काम को पुनः रोकने का दिया चेतावनी..अधिग्रहित जमीन के बदले अब तक भुगतान नहीं होने से नाराज दिखे किसान

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नारायणपुर मौजा में रेलवे द्वारा अधिग्रहित किए गए जमीन के बदले अब तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने को लेकर एक बार फिर से किसानों में रोष देखने को मिला.बुधवार को भी बाईपास में नाराज किसानों ने कुछ देर के लिए मिट्टी भराई के कार्य को रोक दिया.हालांकि बाद में रेलवे के अधिकारियों द्वारा समझाने और जल्द से जल्द भुगतान करवाने का आश्वासन देने के बाद पुनः काम शुरू हो सका.

किसान नागेश्वर यादव, योगेंद्र यादव, पप्पू यादव, कन्हैया कुमार, राहुल कुमार, रविंद्र यादव आदि ने बताया कि लारा कोर्ट में सुनवाई होने के बाद तीन महीने के अंदर किसानों को अधिग्रहित जमीन के बदले उचित राशि का भुगतान करने का आदेश दिया गया था. लेकिन तीन महीने से अधिक का समय बीतने के बाद भी अब तक जिले के अधिकारियों के ओर से किसी प्रकार का कोई ठोस पहल होता नहीं दिख रहा है.इससे किसानों के बीच मायूसी छा रही है.

गौरतलब हो कि शेखपुरा से बरबीघा होते हुए बिहारशरीफ दनियावां के रास्ते पटना के नेउरा तक नई रेल खंड का निर्माण होना है.जिसको लेकर बरबीघा में सैकड़ो किसानों का जमीन अधिग्रहित किया गया है.कुछ मैंने पहले भी किसानों के द्वारा रेलवे और जिला के प्रशासन के मनमानी के विरुद्ध लगभग डेढ़ महीने तक धरना प्रदर्शन किया गया था. उस समय कुछ समाजसेवी, विधायक, एमपी और अन्य पदाधिकारी के पहल पर मुंगेर के लारा कोर्ट में त्वरित सुनवाई हुई थी.कोर्ट ने जमीन का रेट निर्धारण करके 3 महीने के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया गया था.

लेकिन भुगतान में हो रही देरी के बाद एक बार फिर से किसानों के बीच काम रोकने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. हालांकि किसानों को जिलाधिकारी जे. प्रियेदर्शनी से काफी उम्मीदें हैं.किसानों ने बताया कि उनके पहल पर ही किसानों का जल्द से जल्द भुगतान संभव हो सकेगा.

Please Share On

ऑफ ड्यूटी होते हुए भी डॉ आनंद घायलों की बचा रहे जान..एक फोन पर इलाइज के लिए दौड़ जाते है डॉक्टर आनंद

Please Share On

Barbigha:-रेफरल अस्पताल बरबीघा में 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहने वाले डॉक्टर आनंद कुमार इन दिनों मरीजों के लिए किसी भगवान से काम नहीं है.किसी भी डॉ की अनुपस्थिति में डॉक्टर आनंद खुद मोर्चा संभाल लेते हैं. मंगलबार की दिन रात्रि 10:00 बजे भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला.दरअसल बरबीघा बाजार के दो युवकों को बाइक से घर लौटते समय बाईपास में पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया था. इस घटना में संजय कुमार के पुत्र राहुल कुमार और सुनील कुमार के पुत्र ओम शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

परिजन गंभीर रूप से घायल युवकों को रेफरल अस्पताल बरबीघा लेकर पहुंचे.उस समय इमरजेंसी में दंत चिकित्सक डॉ अखिलेश कुमार ड्यूटी पर तैनात थे.डॉ अखिलेश से जब घायलों की स्थिति नहीं संभली तब परिजनों ने डॉक्टर आनंद को फोन किया.ऑफ ड्यूटी होते हुए भी रात में डॉक्टर आनंद तुरंत आए और उनके बेहतर प्राथमिक उपचार के कारण घायल युवको की जान बचाई जा सकी.प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया. डॉ आनंद ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.

बताते चलें कि कुछ महीने पहले इसी तरह दुर्घटना में घायल एक युवक प्राथमिक उपचार ठीक ढंग से नहीं होने के कारण बरबीघा बाजार निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू जी के बेटे की मौत हो गई थी. मामले में दीपक कुमार ने लापरवाह डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों पर प्राथमिकी भी दर्ज करवा रखा है.उस समय भी रात्रि में इमरजेंसी ड्यूटी पर दंत चिकित्सक को ही प्रभारी द्वारा लगाया गया था.अस्पताल के कुछ कर्मियों ने बताया कि प्रभारी डॉक्टर फैजल अरशद खुद रात में गायब रहते हैं.जबकि प्रभारी को 24×7 अस्पताल कैंपस में ही रहना चाहिए.एमबीबीएस डॉक्टर के रहते हुए भी दंत चिकित्सक से इमरजेंसी में ड्यूटी करवाई जा रही है.

Please Share On

छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को मारपीट कर किया घायल

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नसरतपुर गांव में बुधवार की रात्रि शराब के नशे में धुत होकर छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया.घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान बिंदेश्वरी मिस्त्री के पुत्र मनोज कुमार और उसकी पत्नी पुन्नी देवी के रूप में किया गया है.

घायल मनोज कुमार ने बताया उसका छोटा भाई प्रमोद मिस्त्री अक्सर शराब पीकर घर में भाभी के साथ मारपीट करता है.बुधवार की रात्रि भी वह मारपीट कर रहा था. पत्नी को छुड़ाने जब मनोज कुमार पहुंचा तो छोटे भाई ने मनोज कुमार को भी मारपीट कर सिर फोड़ दिया.

मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

बरबीघा के नए प्रखंड उप प्रमुख बने मिंटू कुमार..खूब हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा लॉटरी से हुआ फैसला

Please Share On

Barbigha-बरबीघा प्रखंड के उप प्रमुख पद पर काबिज होने को लेकर महीनों से चली आ रही खींचतान पर गुरुवार को विराम लग गया.एसडीएम की देखरेख में गुरुवार को संपन्न हुए चुनाव में तेउस भाग-2 के पंचायत समिति सदस्य मिंटू कुमार उप प्रमुख पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए.

जानकारी के मुताबिक की कुल 12 में से केवल 8 पंचायत समिति सदस्य ही वोटिंग में शामिल हुए.उप प्रमुख पद के लिए मिंटू कुमार के विरोध में पाक पंचायत समिति सदस्य सकेन्द्र प्रसाद खड़े थे.कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग के बाद दोनों ही प्रत्याशियों को चार-चार वोट प्राप्त हुआ.इसके बाद पदाधिकारी की देखरेख में लॉटरी सिस्टम का प्रयोग किया गया.लॉटरी सिस्टम में मिंटू कुमार ने आखिरकार बाजी मार लिया और उप प्रमुख पद के लिए चुन लिए गए.

मिंटू कुमार के उप प्रमुख पद पर निर्वाचित होने के बाद प्रखंड प्रमुख विनोद राम पूर्व प्रमुख धीरज कुमार पंचायत समिति सदस्य अंजुला देवी,रीता देवी
सावित्री देवी,अवधेश पासवान पूनम देवी आदि ने फूल माला पहनकर उन्हें बधाई दी.खुशी व्यक्त करते हुए मिंटू कुमार ने बताया कि यह जीत आम जनता की जीत है.वे पद की मर्यादा का ख्याल रखते हुए क्षेत्र में विकास के कार्यों को अंजाम देते रहेंगे.वही इस चुनाव में भी किंग मेकर की भूमिका निभाने वाले पूर्व उप प्रमुख धीरज कुमार ने एक बार फिर से विरोधियों को चारो खाने चित कर दिया.

धीरज कुमार ने कहा कि वे पिछले 8 वर्षों से उप प्रमुख के पद पर बने हुए थे.उन्होंने दो महीना पहले स्वेच्छा से अपने पद से त्यागपत्र दिया था. उन्होंने मिंटू कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है आगे जनता के हित में कार्य करते रहेंगे.

Please Share On

डॉ आनंद ने लाइब्रेरी का किया उद्घाटन..बेहद कम मासिक शुल्क पर मिलेगा उत्तम सुविधा जानिए सब कुछ

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के महादेव गंज मोहल्ला में शिवाला के निकट नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ आनंद कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया.उद्घाटन के बाद लाइब्रेरी के संचालक राहुल कुमार और सोनू कुमार के द्वारा बुके देकर डॉ आनंद कुमार का स्वागत किया गया.इस अवसर पर डॉक्टर आनंद कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में राहुल कुमार और सोनू कुमार द्वारा किया गया यह पहल काफी प्रशंसनीय है.

इस पुस्तकालय में गरीब परिवार के बच्चों को पठन-पाठन में सहायता मिलेगी. घर में होने वाले सोर शराबा से दूर इस पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन करते हुए विद्यार्थी आराम से अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं.वही मौके पर मौजूद समाजसेवी संतोष कुमार शंकु ने कहा कि पुस्तकालय, शिक्षा, अनुसंधान, व्यक्तित्व विकास, नैतिकता और अन्य महत्वपूर्ण मूल्यों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करते हैं.

कोई भी समाज उचित शिक्षा के बिना विकसित नहीं हो सकता.मजबूत शिक्षा प्रणाली, किताबों,एकाग्रता एवम शांत कक्ष में ही निहित है. वही लाइब्रेरी के संचालक राहुल कुमार ने बताया कि बतानुकूलित लाइब्रेरी में वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है.एक साथ 78 विद्यार्थी बैठकर शांत वातावरण में अध्ययन कर सकते हैं.बेहद कम मासिक शुल्क पर विद्यार्थियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है. विशेष जानकारी के लिए लोग इस नंबर 8271468288 भी संपर्क कर सकते हैं.

Please Share On

नौ लाख रुपया रंग/दारी मांगने के मामले में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हुए गिरफ्तार..लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार से रंगदारी मांगने का आरोप

Please Share On

Barbigha:-लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार से नौ लाख रुपया रंगदारी मांगने के आरोप में बरबीघा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मनोरंजन कुमार सिंह बरबीघा के तोयगढ़ गांव निवास लिपो सिंह के पुत्र बताए गए हैं. मामले को लेकर जयरामपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि गांव में ही लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार के द्वारा करोड़ों रुपए की राशि से तालाब- पोखरों की खुदाई की जा रही है.

मनोरंजन कुमार सिंह ने योजना के ठेकेदार से सोमवार को नौ लाख की रंगदारी की मांग करते हुए पोकलेन के ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना कौ अंजाम दिया था. घटना के बाद ठेकेदार उपेंद्र कुमार के द्वारा आरोपी के विरुद्ध जयरामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीते 2 जनवरी को भी तोयगढ़ गाँव में दो पक्षों के बीच हो रहे भीषण गोलीबारी और मारपीट के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तार युवको को जयरामपुर थाना लाने के क्रम में मनोरंजन कुमार सिंह ने अपने 8-10 लोगों के साथ पुलिस टीम पर हमला बोलते हुए दोनों पकड़े गए युवकों को छुड़ा लिया था.आखिरकार पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा बाजार से ही गिरफ्तार कर लिया.

मंगलवार को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया. दूसरी तरफ मनोरंजन कुमार सिंह के परिजनों ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार कुछ ग्रामीणों की मिली भगत से गांव के पोखर से निकल रहे मिट्टी को अवैध तरीके से रेलवे के ठेकेदार के यहां बेच रहे हैं. इसी बात का विरोध करना मनोरंजन कुमार सिंह को भारी पड़ गया.ठेकेदार ने झूठा और मनगढ़ंत मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज करवा दिया. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर एसपी और डीएम को आवेदन देखकर न्याय की मांग की जाएगी

Please Share On

पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल कर मांगे गए पैसे..बला/त्कार का झूठा आरोप लगा युवक के परिवार से हुई ठगी की कोशिश

Please Share On

Barbigha:-हेलो मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं.कोटा में पढ़ रहे आपके बेटे ने दोस्तों के साथ एक लड़की का सामूहिक बलात्कार किया है.फिलहाल उसे थाने में रखा गया है.अगर बेटे को बचाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द मामले का सेटलमेंट कर ले.जी हां साइबर ठगों ने पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल करके ऊपर कहीं बातों का हवाला देकर बरबीघा में रह रहे एक शिक्षिका को ठगने का असफल प्रयास किया.

इस संबंध में सरकारी शिक्षिका(बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गाँव निवासी) सुनीता कुमारी के पुत्र गौरव कुमार ने बताया कि एक वर्ष पहले उसका छोटा भाई विनय कुमार कोटा में रहकर पढ़ाई करता था.पिता राकेश कुमार की मृत्यु के बाद वह पिछले कुछ महीनो से पटना में रह रहा है. गौरव कुमार खुद मां के साथ बरबीघा में एक किराए के मकान में रह रहा है.सोमवार की दोपहर एक शख्स ने अचानक मां के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल किया और पुलिस का बड़ा अफसर बताते हुए कहा कि आपका बेटा कोटा में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोस्तों के साथ पकड़ा गया है.

इस खबर को सुनकर माँ सुनीता कुमारी के साथ परिवार के अन्य लोग काफी टेंशन में आ गए.उधर से लगातार फोन करके छोटे भाई को बचाने के लिए मामले का सेटलमेंट हेतु मोटे रकम की डिमांड की जा रही थी. फिर याद आया कि छोटा भाई विनय कुमार तो पटना में है. गौरव कुमार ने तुरंत अपने भाई को फोन लगाया. गौरव कुमार ने बताया कि फोन लगाने के बाद विनय कुमार ने बताया कि वह बाढ़ में परीक्षा दे रहा है. परीक्षा खत्म होने के बाद वापस पटना लौट जाएगा.

भाई से बात होने के बाद आभास हो गया कि कोई साइबर ठगी करने का प्रयास कर रहा है.गौरव कुमार तुरंत मामले को लेकर बरबीघा थाने पहुंच गया.थाना में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि जिस नंबर से फोन आ रहा था वह पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि इस तरह के फर्जी फोन कॉल से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल के उचित कार्रवाई की जाएगी

Please Share On

बाइक चुराकर पटना में बेची जा रही गाड़ी..आम लोगों को चोरों के बारे में पता लेकिन चोरों तक नहीं पहुंच रहे कानून के लंबे हाथ..

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमजन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी परेशान है.यह अलग बात है कि लंबे हाथ वाले कानून चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है. लेकिन शनिवार को घटित एक बुलेट बाइक की चोरी की घटना ने पुलिस प्रशासन की नाकामी की पोल खोल कर रख दिया.दरअसल जयरामपुर थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव निवासी गौतम कुमार की बुलेट बाइक बरबीघा के

मिशन चौक के पास स्थित एक दवाई दुकान के आगे से चोरी कर ली गई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गौतम कुमार ने बाइक चोर का पहचान कर खुद से जांच पड़ताल शुरू किया.जांच पड़ताल में बाइक चोर की पहचान मिशन थाना के ठीक बगल में स्थित अलीनगर गांव निवासी एक युवक के रूप में की गई. तुरंत गौतम कुमार कुछ लोगों के साथ बाइक चोर के घर पर पहुंच कर बाइक वापस देने का दवाब बनाने लगे.उधर भनक लगते ही बाइक चोर घर से फरार हो गया था.

गौतम कुमार ने बाइक चोर का नाम बताएं बगैर कहां की उसने अपने दूसरे साथी की सहायता से पटना में मात्र ₹20000 में बाइक को बेच दिया था.काफी दबाव बनाने के बाद रविवार की देर संध्या एक दूसरे युवक के द्वारा पटना से वापस बाइक लाकर गौतम कुमार को लौटा दिया गया. इसके बाद लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई.लोगों ने कहा कि बाइक चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस जहां चोर तक पहुंचने में विफल रही है, वही पीड़ित ने खुद चोर के घर तक पहुंच कर अपना बुलेट बाइक वापस करवा लिया.

चोर के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज नहीं करवाने के सवाल पर गौतम कुमार ने कहा कि उन्हें बाइक मिल गई यही बहुत बड़ी बात है. प्राथमिकी तो विभिन्न थानों में बहुत सारे दर्ज हैं. लेकिन आज तक पुलिस ने एक आदमी को बाइक खोज कर नहीं दिया है. बताते चलें कि पिछले सप्ताह शिवपुरी मोहल्ला और दिनकर नगर मोहल्ला से बाइक की चोरी कर ली गई थी.दोनों बाइक मलिक ने प्राथमिकी दर्ज कराया लेकिन अभी तक बाइक बराबर नहीं हो पाया है. बरबीघा में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना में स्थानीय युवकों के साथ-साथ अंतर जिला बाइक चोर की गिरोह के सदस्यों के शामिल होने की भी संभावना है. ऐसे में अब पुलिस के सामने बाइक चोरों को पकड़ने की बड़ी चुनौती सामने आ गई है

Please Share On

ट्रक के चपेट में आने से PRS और उसके भाई की मौत

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा- बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग के टाटी नदी पुल पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।. दोनों आपस में भाई बताए जाते हैं. इसमें एक की पहचान शेखपुरा जिले के कटारी पंचायत में PRS के पद पर तैनात राजकुमार गुप्ता के रूप में की गई है.

वे बरबीघा के पटेल नगर में रहते थे जबकि दूसरे मृतक की पहचान उन्हीं के छोटे भाई सुनील कुमार गुप्ता के रूप में की गई है. यह लखीसराय के बकीया गाँव के रहने वाले थे. घटना के बाद हथियामा थाने की पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में PRS कर्मी और अधिकारी अस्पताल पहुंचे है. जानकारी के मुताबिक दोनों भाई बाइक पर सवार होकर शेखपुरा मुख्यालय जा रहे थे.उसी समय टाटी पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें सुनील कुमार गुप्ता की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजकुमार गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

Please Share On