Barbigha:-ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए बरबीघा नगर क्षेत्र के एक मेडिकल दुकानदान ने बाजार मेंमिले पर्स को उसके ऑनर को वापस लौटा दिया. दरअसल पुरानी शहर में कुमार मेडिकल चलाने वाले राजेश कुमार के पुत्र अमन कुमार को शनिवार की संध्या ही बरबीघा के झंडा चौक पर एक पर्स गिरा हुआ मिला था. अमन कुमार ने उस पर्स को उठा लिया और अपने पिता को लाकर दे दिया.
पर्स में कैश सहित सोने के लॉकेट, आधार कार्ड एटीएम और कई जरूरी कागजात थे.अपना खोया हुआ पर्स पाने वाला व्यक्ति भी खुश हो गया.राजेश कुमार ने बताया कि पर्स मिलने के बाद उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए वे लगातार विभिन्न लोगों के जरिए पर्स के मालिक काजीफतुचक गांव निवासी राजेंद्र पासवान के पास खबर पहुंचा रहे था. आखिरकार रविवार को पर्स के मालिक से संपर्क हो गया और उसे वापस लौटा दिया गया.पर्स वापस पाकर खुश हुए राजेंद्र पासवान ने बताया कि वह बरबीघा बाजार सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे.
उसी समय उनका पर्स कहीं गिर गया था. काफी खोजबीन के बाद भी पास नहीं मिला.वे मिलने की उम्मीद भी खो चुके थे. तभी बाजार से शंकर प्रसाद नामक व्यक्ति ने फोन करके पर्स मिलने की सूचना दिया. इसके बाद में बाजार पहुंच कर वापस अपना पर्स प्राप्त कर सके. राजेंद्र पासवान ने बताया कि राजेश कुमार और शंकर प्रसाद की पहल यह बताती है कि लोगों के अंदर आज भी ईमानदारी और इंसानियत जिंदा है.