मेडिकल दुकानदार ने दिखाई ईमानदारी..बरबीघा बाजार में खोए युवक के पर्स को लौटाया

Please Share On

Barbigha:-ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए बरबीघा नगर क्षेत्र के एक मेडिकल दुकानदान ने बाजार मेंमिले पर्स को उसके ऑनर को वापस लौटा दिया. दरअसल पुरानी शहर में कुमार मेडिकल चलाने वाले राजेश कुमार के पुत्र अमन कुमार को शनिवार की संध्या ही बरबीघा के झंडा चौक पर एक पर्स गिरा हुआ मिला था. अमन कुमार ने उस पर्स को उठा लिया और अपने पिता को लाकर दे दिया.

पर्स में कैश सहित सोने के लॉकेट, आधार कार्ड एटीएम और कई जरूरी कागजात थे.अपना खोया हुआ पर्स पाने वाला व्यक्ति भी खुश हो गया.राजेश कुमार ने बताया कि पर्स मिलने के बाद उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए वे लगातार विभिन्न लोगों के जरिए पर्स के मालिक काजीफतुचक गांव निवासी राजेंद्र पासवान के पास खबर पहुंचा रहे था. आखिरकार रविवार को पर्स के मालिक से संपर्क हो गया और उसे वापस लौटा दिया गया.पर्स वापस पाकर खुश हुए राजेंद्र पासवान ने बताया कि वह बरबीघा बाजार सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे.

उसी समय उनका पर्स कहीं गिर गया था. काफी खोजबीन के बाद भी पास नहीं मिला.वे मिलने की उम्मीद भी खो चुके थे. तभी बाजार से शंकर प्रसाद नामक व्यक्ति ने फोन करके पर्स मिलने की सूचना दिया. इसके बाद में बाजार पहुंच कर वापस अपना पर्स प्राप्त कर सके. राजेंद्र पासवान ने बताया कि राजेश कुमार और शंकर प्रसाद की पहल यह बताती है कि लोगों के अंदर आज भी ईमानदारी और इंसानियत जिंदा है.

Please Share On

हथि/यार के दम पर दिनदहाड़े लू/टने की हुई कोशिश..घर मे अकेली महिला को दो हथि/यारबंद अप/राधियों ने लूटने का किया प्रयास

Please Share On

Barbigha:- दो हथियारबंद अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए दिन दहाड़े एक घर मे महिला को हथियार के दम पर लूटने का असफल प्रयास किया. नगर परिषद क्षेत्र के चंदूकुआँ मोहल्ले में घटित इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग काफी भयभीत हैं. लोगों द्वारा इसे पुलिस को खुल्लम-खुल्ला चुनौती देने की बात कही जा रही है.हालांकि महिला और उनके दो रिश्तेदारों की सतर्कता और सूझबूझ के कारण हथियारबंद अपराधी उल्टे पांव भाग निकले. घटना बगल के बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

जानकारी के मुताबिक चंदूकुआं मोहल्ला निवासी गणेश चरण पहाड़ी की पत्नी गुंजा चरण पहाड़ी घर में बैठी हुई थी. दोपहर में दो युवक आए और उनके पति का नाम लेकर दरवाजा खोलने को कहा. जैसे ही गूंजा चरण पहाड़ी ने दरवाजा खोल हथियारबंद अपराधियों ने उनका मुंह बंद कर दिया और पिस्तौल दिखाकर चुप रहने के लिए कहा. ठीक उसी दौरान उनके घर में मौजूद दोनो रिश्तेदारों की नजर पड़ गई.भय के मारे दोनों शोर मचाने लग गए. शोर सुनते ही आसपास के लोग भी वहां पहुंचने लगे.

इसके बाद अपराधी वहां से दुम दबाकर भाग निकले. घटना को लेकर बरबीघा के मिशन ओपी थाना को भी सूचना दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है की सूचना देने के करीब 2 घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सकी. वही मामले को लेकर मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने के बाद अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी

Please Share On

तालाब में डूबने से दो छोटे-छोटे बच्चों की हुई मौ/त..परिजनों में मचा कोहराम

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 कुंडा खोरामपुर गांव में तालाब में डूबने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. मृतक बच्चों की पहचान गांव के ही सतीश यादव के पुत्र 6 वर्षीय सुमराज कुमार के रूप में की गई है, जबकि दूसरे की पहचान विजय चौधरी के 6 वर्षीय पुत्र हरदेव कुमार के रूप में की गई.

घटना के संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सतीश यादव के छोटे भाई नीरज कुमार की 23 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी के बाद सभी परिजन आने-जाने में ही व्यस्त है। इसी दौरान बच्चा घर से खेलने के लिए निकला और एक अन्य साथी के साथ तालाब पहुंच गया.जहां नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गई.घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है.

संध्या तक बच्चे की कोई खोज खबर नहीं मिलने पर परिजन परेशान हो गए. लगातार उसकी तलाश की जा रही थी, तभी गांव के तालाब के पास उसके कपड़े पाए गए। शक के आधार पर बड़ी संख्या में गांव के युवा तलाव में घुसे और ढूंढना शुरू किया। आधा घंटे की मशक्कत के बाद दोनों का शव गांव के ही तालाब से बरामद किया गया। जिसके बाद दोनों को आनन फनान में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Please Share On

दो कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कई लोग हुए घायल..कोई हताहत नही

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन चौक के पास दो कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में दोनों कार के जहां परखच्चे उड़ गए वही दोनों कार पर सवार कुल तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतना भीषण था कि एक कार सड़क से नीचे 20 फीट दूर खेतों में जा गिरा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया

गया.हालांकि सभी की जान खतरे से बाहर बताई गई है. घायलों की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ला निवासी सब्बि अहमद तथा नालंदा जिला के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबाग मोहल्ला निवासी सौरव कुमार और रौशन कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक सौरभ कुमार शेखपुरा से वापस बिहार शरीफ लौट रहे थे.

मिशन थाना से ठीक पहले कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचते ही सामने से तेज गति से आ रहे सब्बि अहमद ने अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में जाकर सौरभ कुमार के गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद जहां सौरभ कुमार की गाड़ी खेतों में दूर जा गीरी वही सब्बि अहमद के गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए. इस घटना में दोनों गाड़ी पर सवार तीनों युगों की जान बाल बाल बच गई.

Please Share On

गर्भवती महिला के पेट से मृत बच्चे को निकालने के लिए 5 हजार का नजराना मांगने का आरोप..देरी होने पर महिला की तड़पकर हुई मौ/त

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की तड़प तड़प कर मौत हो गई.महज ₹5000 का नजराना नहीं देने के कारण गर्भवती महिला के पेट में मृत हो चुके बच्चे को निकालने के लिए किए जाने वाला सिजेरियन ऑपरेशन करने से सदर अस्पताल में महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने इनकार कर दिया. इस दौरान अमानवीय चेहरा तब सामने आया जब स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव पीड़ा से तड़पती उक्त महिला की एक नहीं सुनी और उसे प्रसव कक्ष से बाहर कर दिया.

करीब 4 घंटे तक चले इस घटनाक्रम में आखिरकार गर्भवती महिला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. मृतक महिला की पहचान अरियरी प्रखंड क्षेत्र के लाल बिगहा गाँव निवासी मनोज प्रसाद की पत्नी 40 वर्षीय पुतुल देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर नाराजगी व्यक्त की और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा के कारण 7:00 बजे सदर अस्पताल लाया गया था. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि महिला का बच्चा पेट में ही मर चुका है. पेट से बच्चे को बाहर निकालने के लिए महिला स्वास्थ्य कर्मियों पर परिजनों ने ₹5000 नजराना मांगने का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि ₹2000 राशि देने के लिए राजी भी हो गई लेकिन इसके बावजूद महिला का इलाज नहीं किया. इस दौरान जब महिला की हालत बिगड़ती चली गई तो आखिरकार उसे रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने बताया कि रेफर करने के बाद महिला को ऊपर से नीचे लाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया.वही इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने कहा कि मृतक के परिजन अगर स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा महिला गंभीर स्थिति में अस्पताल लाई थी.सघन इलाज के दौरान रेफर किया गया था इसी दौरान उसकी मौत हुई है.

Please Share On

आग उगल रही गर्मी से बचने के लिए डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया उपाय पढ़िए और रहिए सुरक्षित

Please Share On

Barbigha:इस बार अप्रैल माह में ही जानलेवा गर्मी से आम जन परेशान हैं.हीटवेव चलने के कारण लगातार लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस बार भी शेखपुरा जिला अप्रैल महीने में प्रदेश के सबसे गर्म जिलों में शुमार हो चुका है. शेखपुरा जिला का पारा अभी ही लगभग 44 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है.हीटवेव को देखते हुए मौसम विभाग ने लू का येलो अलर्ट जारी किया है.

दिन में चिलचिलाती धूप और लू चलने की वजह से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर भी हीट स्ट्रोक से परेशान मरीज पहुंचने लगे हैं.ऐसे में हीट वेव से बचने को लेकर रेफरल अस्पताल बरबीघा के चिकित्सा पदाधिकारी तथा बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आनंद कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि हीट वेव (लू) से बचाव के लिए हाइड्रेट रहें यानी शरीर में पानी की कमी से बचें.इसके लिए अधिक से अधिक पानी पीते रहें. यात्रा करते समय पानी का प्रयोग ज्यादा करें.ओआरएस, घर में बने हुए पेय पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी (माड़),

नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें. जल की अधिक मात्रा वाले मौसमी फल और सब्जियों जैसे खरबूजा, संतरे, अंगूर, खीरा, ककड़ी और सलाद पत्ता आदि का प्रयोग करें और शरीर को ढककर रखें.पसीना सोखने वाले हल्के वस्त्र पहनें बाहर निकलने पर धूप के चश्में, छाता, टोपी का प्रयोग करें.दिन के 10 से 4 बजे तक हो सके तो धूप में न निकलेंअधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों के प्रयोग से बचेंबासी भोजन का प्रयोग न करें.

Please Share On

एक सप्ताह पहले जिस लड़की का हुआ अपहरण..अपहरणकर्ता के साथ पुलिस ने किया उसे बरामद

Please Share On

Ariyari:- एक सप्ताह पहले अपहरण की गई लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद करने में सफलता पाई है. पुलिस ने लड़की के साथ-साथ अपहरण कर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.दरसअल शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के महुली थाना क्षेत्र के अफरडीह गांव से 18 वर्षीय युवती प्रीति कुमारी का अपहरण हो गया था.घटना को लेकर परिजनो ने स्थानीय थाना में अपहरण के प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लड़की की तलाश में जुटी हुई थी.आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर  महुली थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर जलभरत राय ने लड़की को एक सप्ताह के अंदर सब कुशल बरामद कर लिया.थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की 18 अप्रैल को ही घर से पटना में आयोजित डीएलएड की परीक्षा देने निकली थी. उसी दौरान बदमाशों ने रास्ते से ही उसका अपहरण कर लिया.

घटना के बाद नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवार गांव निवासी मनोज कुमार के पुत्र लक्की कुमार उर्फ आर्या को नामजद अभियुक्त बनाया बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपहरण करता लड़की को पटना में ही छुपा कर रखे हुए थे.गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को पटना से ही बरामद कर लिया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.यूवती का बयान कोर्ट में दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना . अब ई रिक्शा पलटने से कई लोग हुए जख्मी

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के मेहुस गांव के पास एक ई रिक्शा पलटने से उस पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. शुक्रवार की सुबह घटित इस सड़क दुघर्टना में एक पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.

घायल व्यक्ति रामशंकर महतो ने बताया कि वे अपने गाँव इसुआ गांव से गगौर गांव जा रहे थे. इसी दौरान मेंहुस गांव के पास ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और पलटी मार दीजिस पर सवार सभी यात्री को मामूली रूप से चोटिल हुए हैं.घटना में मैं और मेरी पत्नी नंदनी देवी को गंभीर चोटे आई है. नंदिनी देवी को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाय सेंटर रेफर कर दिया.

गौरतलब हो की गुरुवार की सुबह भी बरबीघा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक पत्रकार सौरभ कुमार और शिक्षक दंपति रोहित कुमार और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि सभी की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है

 

Please Share On

विधायक सुदर्शन कुमार ने आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के केवटी गांव में शुरू हुए आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार के द्वारा आयोजित किए गए इस क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर विधायक के साथ-साथ जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, पंचायत समिति सदस्य भूषण पासवान, जदयू नेता संतोष कुमार शंकु सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मूसापुर और मुरारपुर गांव के बीच खेला गया. उद्घाटन मुकाबले में विधायक सुदर्शन कुमार ने सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय लिया और क्रिकेट खेल कर खेल का शुभारंभ किया.उद्घाटन मुकाबले में मूसापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन का स्कोर खड़ा किया.जवाबी पारी खेलने उतरी मुरारपुर की टीम 13 ओवर ही 111 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से उद्घाटन मुकाबला मूसापुर की टीम ने 38 रणों से जीत लिया.

इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार के अलावा पैक्स अध्यक्ष बबलू सिंह, स्थानीय निवासी महेश सिंह, अमित कुमार, सचिन अभिषेक, और कुंदन कुमार सहित अन्य लोगों की काफी सराहनीय भूमिका है.

Please Share On

शेखपुरा जिले में आग लगी से लगातार हो रहा फसलों को नुकसान.. अब इस गांव में भी पहुंचा भारी छती

Please Share On

Sheikhpura:- तेज पछुआ हवा के बीच जिले के मेहूस थाना क्षेत्र अंतर्गत चितौरा गांव के बुधुआ खंधा में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग से 30 बीघे भूमि में लगी और तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूत्रों ने बताया कि गांव के उत्तर दिशा में अवस्थित इस खंधा से होकर गुजरी 440 वोल्ट के बिजली तार में हवा के कारण आपस में घर्षण होने से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में जा गिरी.

देखते ही देखते आग की चिंगारी विकराल रूप ले लिया और आसपास के खेतों में लगी गेहूं की फसलों को जलाकर राख में तब्दील कर डाला। हालंकि घटना की सूचना मिलने के बाद मेहूस थाना अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर आ पहुंची। पुलिस की मदद से 3 दमकल दस्ता को घटनास्थल पर बुलाया गया। लेकिन दमकल दस्ता के पहुंचने के पहले तेज पछुआ हवा के कारण खेतो में लगी फसलें जलकर राख हो गई.

इस घटना में चितौरा गांव के 9 किसानों में गणेश सिंह,मनीष सिंह,नवीन सिंह, अजय सिंह, भासों सिंह, विपिन सिंह , सुदीन सिंह, सुनील सिंह तथा मनोज सिंह के खेतों में लगी फसलें जलकर बर्बाद हो गई। घटना में इन किसानों को 7 लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। घटना के बाद पीड़ित किसानों के बीच मायूसी छा गई है

Please Share On