शेखपुरा पुलिस ने कई मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार मोटरसाइकिल भी हुआ बरामद

Please Share On

Sheikhpura:-जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का प्रयास आखिरकार काफी हद तक सफल रहा. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों के साथ कई मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता पाई है. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 9 सितंबर को शेखपुरा पुलिस के द्वारा कटरा चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी समय एक व्यक्ति एक हीरो

होण्डा स्पलेन्डर बिना नम्बर का चलाते हुए आया।वह पुलिस को देखकर भागना चाहा लेकिन पकड़ा गया।नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुभाष कुमार उम्र 30 वर्ष पिता पारस महतो शेखपुरा नगर क्षेत्र के खांडपर मोहल्ला निवासी बताया.कड़ाई से पूछने पर बताया कि यह मोटरसाईकिल करीब 8-9 दिन पहले राजोपुरम कॉलनी से चोरी किये है, जिसपर रजि० नं0-CG04 DS-9366 अंकित था, जिसका नम्बर प्लेट को हटा दिये है.
दिनांक-01.09.22 को रात्री में राजोपुरमा कॉलनी से चोरी हुए मोटरसाईकिल के संदर्भ में सुबोध कुमार के द्वारा उपलब्ध कराये गये सी०सी०टी०भी० फुटेज में चोरी करते हुए मेरा ही फोटो आया है.पकड़ाये व्यक्ति सुभाष कुमार से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि हमलोगो का मोटरसाईकिल चोरी करने का एक गिरोह है जिसमें मेरे अलावे अरूण पटेल पे०-बच्चू महतो सा०-
देवले थाना- शेखपुरा (कुसुम्भा ओ०पी०) 2. मिथलेश कुमार पे०-स्व० सीताराम चौधरी सा०- खाण्डपर 3.
महेश कुमार पे०-सुधीर महतो सा०-मकदुमपुर 4. वीरू कुमार पे0-बलराम नोनिया सा०- खाण्डपर तीनो
थाना-शेखपुरा चारो जिला-शेखपुरा शामिल है.जिसमें महेश कुमार पे०-सुधीर महतो चोरी किये गये मोटर साईकिल को वीरू कुमार के काबड़खाना में खोलकर मोडिफाईज करता है.उक्त तथ्यों के सत्यापन हेतु जब महेश कुमार एवं वीरू कुमार से पूछताछ किया गया तो उनलोगो के द्वारा भी इस तरह के घटना को कारित करने की बात स्वीकार की गई है.पकड़ाये व्यक्ति के द्वारा यह भी बताया गया कि हम सभी मिलकर शेखपुरा जिला के
अलावे लखीसराय एवं अन्य जिलों से मोटरसाईकिल चोरी का कार्य करते है.
गिरफ्तार व्यक्तियों का नामः
1. सुभाष कुमार पे०-पारस महतो सा०-खाण्डपर थाना व जिला- शेखपुरा
2. अरूण पटेल पे0-बच्चू महतो सा०-देवले थाना- शेखपुरा (कुसुम्भा ओ०पी०) जिला- शेखपुरा ।
3. मिथलेश कुमार पे०-स्व० सीताराम चौधरी सा०- खाण्डपर, थाना व जिला-शेखपुरा
4. महेश कुमार पे०- सुधीर महतो साo-मकदुमपुर, थाना व जिला- शेखपुरा
5. वीरू कुमार पे0-बलराम नोनिया सा०-खाण्डपर थाना व जिला-शेखपुरा
बरामदगी:-
1.अपाची मोटरसाईकिल-01
2.हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल 01
3.हीरो होण्डा स्पलेन्डर मोटरसाईकिल 01
4.मोटरसाईकिल का पार्ट्स:- चेचिस-01, टंकी-01, पैनल दोनो साईड का-02,चक्का–02, सैलेन्सर–01, शॉकर-02, वाईजर-01, कारबुरेटर-01, इंजन हेड-02, इंजन चेम्बर 03 शामिल है.

वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोह के सदस्यों में हड़कंप मच गया है

Please Share On

आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए सर-मैडम पर विभाग ने की कड़ी कार्रवाई, बहुत जल्द हो सकते हैं बर्खास्त

Please Share On

Sheikhpura: हाल के दिनों में जिले में एक वायरल वीडियो वायरल हुआ था. उस वायरल वीडियो को एक शिक्षक और शिक्षिका आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे. वीडियो वायरल होने के बाद गांव के लोगों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत तक की थी. अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक सर और मैडम को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में शिक्षिका को प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित टोला गगरी और शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय हंसौड़ी में रिपोर्ट करना है.

वायरल वीडियो के बारे में अभी तक जो जानकारी मिली है वो गुनहेसा प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वैसे इस मामले में वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि शेखपुरा लाइव नहीं करता है. हालांकि शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गुनहेसा में पठन पाठन शुरू हो उसके लिए नए टीचर की पोस्टिंग कर दी गई है.

आपको बता दें कि शिक्षक दिवस के दिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था. शेखपुरा से लेकर पटना तक इस मामले को लेकर अलग अलग तरह की बाते की गई. पहले तो गांव के लोगों ने ही इस वीडियो को वायरल किया उसके बाद शिक्षा पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले के हरेक पहलुओं पर जांच कर शिक्षक और शिक्षिका को निलंबित कर दिया. फिलहाल बताया जा रहा है कि दोनों के विरूद्ध बर्खास्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

Please Share On

जगदीशपुर पंचायत में हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को मुखिया ने किया रवाना

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव का शुभारंभ मंगलवार को किया गया.इसकी शुरुआत सर्वप्रथम पंचायत के जगदीशपुर गांव से ही किया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच हरा और नीला दोनों प्रकार के डस्टबिन का भी वितरण किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर

पंचायत के मुखिया हरेंद्र राउत ने जगदीशपुर गाँव मे नियुक्त स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस मौके पर मुखिया जी ने आम लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व समय पर कचरा को घर से बाहर निकालने का सलाह दिया.इस मौके पर सफाई कर्मियों को सफाई के कार्य में आने वाले झाड़ू कचरा वाहन दस्ताना जूता इत्यादि भी मुखिया जी के उपलब्ध कराया गया.स्थानीय लोगों ने भी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए शौचालय का उपयोग करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा जहां-तहां कचरा ना फैलाने का संकल्प लिया. गौरतलब हो कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायतों को 25 से 30 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है.इस राशि से पंचायतों में डस्टबिन, ठेला, ई-रिक्शा व अन्य सामग्रियों की खरीदारी किया जाए जाना है.विभागीय सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक घर से कचरा उठाने के लिए मकान मालिकों से एक न्यूनतम राशि की वसूली भी की जा सकती है.वसूल की गई यह राशि स्वच्छता अभियान में ही खर्च किया जाएगा.हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.वहीं सरकार द्वारा

उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोग कचरा प्रबंधन व सफाई कर्मियों के वेतन मद में खर्च किया जाएगा.इस मौके पर वार्ड सदस्य मिथलेश कुमार,राधेश्याम पासवान,मिथुन तांती,विजय यादव,मनीष कुमार,चुन्नी कुमार,सुभाष कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

Please Share On

विभिन्न मांगों को लेकर शेखपुरा जिला के ईट निर्माता संघ ने दिया धरना..मांग की पूर्ति नहीं होने पर सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी

Please Share On

बरबीघा:-शेखपुरा जिला ईट निर्माता संघ के द्वारा गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के आगे एक दिवसीय धरना दिया गया.इस संबंध में संघ के अध्यक्ष प्रसून कुमार भल्ला ने बताया कि सरकार की मनमानी के कारण ईंट निर्माताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जीएसटी की दर बढ़ने कोयला के दाम में वृद्धि होने सरकारी कार्यालयों में ईट का उपयोग पर

प्रतिबंध लगने इत्यादि कारणों के चलते ईट भट्ठा मालिकों के ऊपर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है. संघ के लोगों ने धरने के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बड़ी हुई जीएसटी की दर को वापस लेने सब्सिडी के तहत ईट भट्ठा मालिकों को कोयला का उपलब्धता बढ़ाने सरकारी कार्यालयों में लाल ईंट के उपयोग पर लगे प्रतिबंध को हटाने तथा इसके दाम में बढ़ोतरी करने की मांग की गई. प्रसून कुमार भल्ला ने बताया कि सरकार के सारे मापदंडों को पूरा करने के बावजूद भी ईट भट्ठा मालिकों के हितों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही हम लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो पूरे बिहार भर में एक निर्माता संघ के द्वारा सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा.

Please Share On

जब बुलेट से हार गया था बैलट का अपराजय योद्धा.. 3 दिन तक चाह रहा था पूरी तरह से बंद..17वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए राजो सिंह

Please Share On

Barbigha:-छः बार के विधायक और दो बार सांसद रहने वाले शेखपुरा जिले के निर्माता स्वर्गीय राजो सिंह को 17वी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया. उनके पौत्र तथा वर्तमान में बरबीघा से जदयू के विधायक सुदर्शन कुमार की अगुवाई में सभी दलों के लोगों ने मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.पुण्यतिथि के अवसर पर शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के स्व०राजो सिंह सेवा सदन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. अपने बाबा को याद करते हुए विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता के हित में राजनीति किया था. जनता और क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय स्वर्गीय राजो बाबू जैसा नेता शेखपुरा में ना तो

पहले कभी हुआ था ना आगे कभी होगा.जिलेभर के राजनीतिज्ञ आज भी उन्हें अपना आदर्श मानते हुए उन्हें याद करते हैं. मैं भी उन्हीं के बनाए रास्ते पर चलकर लोगों की सेवा में दिन-रात जुड़ा हुआ हूं. कार्यक्रम में शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद रघुनंदन सुदर्शन कुमार के भाई सत्यजीत कुमार जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद देवेंद्र ठाकुर चंद्रभूषण कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ लोगों ने उनकी राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला.

पुण्यतिथि पर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ उपस्थित विधायक सुदर्शन कुमार

जब बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या

नौ सितंबर 2005 की उस मनहूस शाम को कौन भूल सकता है जब बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्गीय राजो बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के दिन संध्या में करीब सात बज रहे थे.राजो बाबू आजाद हिंद आश्रम में बैठकर सरकारी कर्मियों के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे. जानकार बताते हैं कि घटना के वक्त एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आये और राजो बाबू के सीने में गोली मार दी थी. समीप से गोली चलाने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी.राजो बाबू से मिलने आये एक सरकारी कर्मी की भी बदमाशों की गोली लगने से मौत हो गई थी.घटना के वक्त आजाद हिंद आश्रम में मौजूद उस समय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवशंकर महतो ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई थी.

स्व० राजो बाबू को नमन करते विधायक सुदर्शन कुमार

उनके रहते विधानसभा चुनाव में विरोधियों का जितना था मुश्किल

जिसमें उनकी हत्या हुई उस समय विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक था.राजनीतिक गलियारे में उस समय जोरों की चर्चा थी कि समीप ही विधानसभा चुनाव होने वाला है और राजो बाबू के जीवित रहते किसी अन्य का जीतना नामुमकिन है.राजनीतिक नफा-नुकसान को लेकर ही उनकी हत्या की गई.हालांकि हत्या का दूसरा कारण टाटी नरसंहार से भी जोड़कर उस समय देखा गया था.राजो बाबु की हत्या खबर फैलने के बाद शहर का बाजार पूरी तरह से बंद हो गया था.सड़कों पर बिरानी सी छा गए थी.उनकी हत्या के बाद लोग कहते थे कि के बैलेट का अपराजेय योद्धा कहे जाने वाले राजो बाबू बुलेट से हार गए.

 

 

 

Please Share On

बरबीघा नगर परिषद के लिए सभापति और उपसभापति पद के लिए आरक्षण रोस्टर हुआ जारी..नए खिलाड़ी की तलाश में जुटे किंग मेकर

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा नगर परिषद के लिए सभापति और उपसभापति पद का आरक्षण रोस्टर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी होते ही तमाम राजनीतिक अटकलों पर विराम लग गया. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए लिस्ट के अनुसार बरबीघा में सभापति पद के लिए अन्य पिछड़ा

वर्ग को आरक्षण दिया गया है.वही उपसभापति पद के लिए अनारक्षित (जनरल महिला) को आरक्षण दिया गया है.चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए लिस्ट के बाद 22 अगस्त को शेखपुरा लाइव के द्वारा चलाई गई खबर पर भी मुहर लग गई.दूसरी तरफ बरबीघा नगर परिषद में सभापति की कुर्सी पर सत्तासीन होने की मंशा पाले कई लोगों को करारा झटका भी लगा है.सभापति बनने की लालसा लिए कई लोग अब किंग मेकर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन होने के बाद कई भावी उम्मीदवारों के अरमानों पर भी पानी फिर गया. गौरतलब हो कि जिले के दूसरे सबसे चर्चित नगर क्षेत्र शेखपुरा नगर परिषद में भी ऐसे उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी जो सभापति बनने का ख्वाब संजोए हुए थे.शेखपुरा नगर परिषद के सभापति और उपसभापति पद दोनों के लिए अनुसूचित जाति महिला को आरक्षण दिया गया है.

Please Share On

उपद्रवियों का दुस्साहस पुलिस को खुला चैलेंज उत्पाद कार्यालय पर किया जमकर पथराव बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

Please Share On

Sheikh pura:-शेखपुरा जिले में हाल के दिनों में पुलिस के ऊपर हमला करने के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है.अभी अभी शेखपुरा उत्पाद कार्यालय पर भी सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों ने हमला बोल दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.दरअसल शराबियों नशा

शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा बुधवार की संध्या स्पेशल अभियान चलाया गया था.जिले के विभिन्न हिस्सों से लगभग दो दर्जन से अधिक शराबियों तथा कारोबारियों को पकड़कर उत्पाद विभाग की टीम हाजत में बंद किए हुई थी.इसी क्रम में अरियरी प्रखंड के धनौल गांव से सैकड़ों की संख्या में शराबियों को छुड़ाने के लिए उनके परिजन उत्पाद कार्यालय के पास आ धमके. पहले उत्पाद विभाग के कर्मियों के साथ तीखी बहस हुई. और देखते ही देखते उत्पाद विभाग के कार्यालय पर लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में एक साथ लोगों के पथराव करने के कारण अफरा-तफरी का माहौल मच गया और पुलिसकर्मी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इस घटना में उत्पाद विभाग के कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना मिली है. उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टाउन थाना की पुलिस को वहां भेजा और उपद्रवियों को खदेड़ कर वहां से भगाया. इस दौरान कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया गया है फिलहाल उत्पाद कार्यालय के आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले किसी भी लोग को बख्शा नहीं जाएगा.

Please Share On

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन..डीएसपी कल्याण आनंद ने कार्यक्रम का दीप जलाकर किया उद्घाटन

Please Share On

बरबीघा:-भारत विकास परिषद के तत्वाधान में कोरोना काल के बाद पहली बार राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.बरबीघा के सामाचक मोहल्ले में स्थित सदानंद भवानी मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी कल्याण आनंद सहित अन्य

कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि के साथ अन्य लोग
डीएसपी कल्याण आनंद को सम्मानित करते लोग

अतिथियों द्वारा द्वारा दीप जलाकर और भारत माता तथा विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया.इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जवाहर लाल तथा नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के प्रभारी कुलपति डॉक्टर के सी सिन्हा तथा भारत विकास परिषद दक्षिण बिहार प्रांत के अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित हुए.इस राष्ट्रीय गान समूह प्रतियोगिता में संत मैरी इंग्लिश स्कूल, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल,(सीनियर तथा जूनियर) राज राजेश्वर हाई स्कूल, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम, हिंदी गीत,संस्कृत गीत और लोक गीत पर सभी विद्यालय के टीमों ने बारी-बारी से प्रस्तुति दिया. कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम समाप्ति के बाद तैलिक बालिका उच्च विद्यालय की टीम ने सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.विजेता टीम को मुख्य अतिथियों द्वारा शील्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.तैलिक बालिका उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संगीत के शिक्षक राहुल कुमार द्वारा तैयारी कराई गई थी.इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का स्वागत मोनी वैश्यकियार,प्रतिमा लोहानी, अर्चना सुप्रभा, ललिता देवी,अंजनी देवी, स्मृति शर्मा, पूजा सेठ प्रियंका आदि शाखा के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया.विदित हो कि भारत विकास परिषद विगत कई वर्षों से नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने और नैतिक मूल्यों के विकास के उद्देश्य से पूरे भारतवर्ष में विद्यालय स्तरीय देशभक्ति के गीतों की प्रतियोगिता आयोजित करती है. प्रतियोगिता में सभी शाखाओं से चयनित सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के 6 से 8 बच्चों का समूह भाग लेता है. हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाओं के गीत संगीत धुन के साथ प्रस्तुत करते हैं. यह प्रतियोगिता शाखा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया जाता है. शाखा के सदस्य नवीन कुमार ने बताया कि यहां से चयनित टीम को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में मंच संचालन का काम गणनायक मिश्र ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सदाशिव शाखा के अध्यक्ष विजय विभूति के द्वारा किया गया. समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शास्त्रीय कत्थक नृत्यांगना सह लेखिका यामिनी शर्मा और प्रवीर कुमार शामिल थे. मौके पर दीपक गुप्ता, नवीन कुमार, भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा के सचिव नवीन चरणपहाड़ी, भगवान दास गुप्ता, आशीष कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Please Share On

राष्ट्रीय सहारा के जमा कर्ताओं में भुगतान की मांग को लेकर निकाला तिरंगा रैली लोजपा नेता इमाम गजाली का भी मिला समर्थन

Please Share On

शेखपुरा. राष्ट्रीय सहारा के जमा कर्ताओं ने पैसों की भुगतान की मांग को लेकर संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले जिले में तिरंगा यात्रा निकाला. यह तिरंगा यात्रा अरघौती धाम परिसर से निकलकर बुधौली बाजार, गिरिहिंडा चौक, स्टेशन रोड होते हुए दल्लू चौक के रास्ते कटरा चौक होते हुए समाहरणालय के समक्ष जाकर संपन्न हो गया. समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन कर उपभोक्ताओं ने केंद्र सरकार और सहारा सुप्रीमो सुब्रत राय के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से गरीबों

के पैसे उनके हाथों तक पहुंचाने की मांग की. धरना के दौरान उपभोक्ताओं का एक दल डीएम सावन कुमार से मिला जिससे उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं का जिक्र किया जिस पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बेहतर पहल करते हुए कमेटी की गठन करने और एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही ताकि उपभोक्ता इस पर अपनी शिकायत या जानकारी उपलब्ध कर सकेंगे. इस दौरान दर्जनों महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज शर्मा, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कुसुमलता जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इजहार अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम सुरेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष आरपी शर्मा सहित अन्य लोग के अलावे शेखपुरा से स्थानीय कार्यकर्ता में अरविंद हरि ओम धीरज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन

लोजपा रामविलास के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इमाम गजाली ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शेखपुरा जिला में सैकड़ों लोगों ने अपने पाई पाई जमा करके सहारा इंडिया बैंक में निवेश किया था. लेकिन जरूरत के बाद अब बैंकों उन्हें, उन्हीं का पैसा देने से मना कर रही है.सहारा इंडिया में जमा धन राशि की वापसी को लेकर सड़क पर निवेशक, सहारा एजेंट एवं हजारों की संख्या में पीड़ित लोग सड़कों पर उतरे.बेबस हर के आंखों में आंसू और एक उम्मीद की आस लेकर आंदोलन किया गया. लेकिन अवसोस एक भी सत्ताधारी दल के नेता इनके समर्थन में नहीं उतरे.गरीब परिवार ने अपने खून पसीने की कमाई से काटकर राष्ट्रीय सहारा में एक एक रुपया जमा किया था. लोगों को अपना ही पैसा मांगने के लिए सड़कों पर आंदोलन करना पड़ रहा है. यह परिस्थिति दर्शाती है कि ना तो राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार को गरीबों की चिंता है.उन्होंने बताया कि सांसद चिराग पासवान को भी इस बात की जानकारी मेरे द्वारा दिया गया है.उन्होंने सांसद में इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही है.हर पीड़ित परिवार के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. पूरी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बेसहारा और मजलूम गरीब परिवार और उनके जो एजेंट हैं उनके इंसाफ के लिए आखिरी दम तक लड़ने का वादा करता हूं.

Please Share On

बरबीघा में दिनदहाड़े हुई फिर बाइक की चोरी ट्यूशन पढ़ाने गए शिक्षक की मोटरसाइकिल ले भागे चोर

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा नगर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को दोपहर में फिर घर के आगे खड़ी एक बाइक चोर ले भागे. मामले को पीड़ित के द्वारा बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में पेशे से शिक्षक सामस खुर्द गांव निवासी मनोरंजन सिंह ने बताया कि वह अपने ग्लैमर

बाइक(गाड़ी संख्या JH9AC0262) से बरबीघा नगर क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में होम ट्यूशन पढ़ाने गए थे. ट्यूशन पढ़ाने के बाद जब वे वापस घर से निकले तो वहां से अपनी बाइक को गायब पाया. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कहीं अता पता नहीं चला. इसके बाद अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.बताते चलें कि हाल के दिनों में बाइक चोरी की संख्या में बढ़ोतरी होने से बाइक मालिकों में हड़कंप मच गया है.चोरों ने एक बार फिर से पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए दिनदहाड़े बाइक की चोरी करनी शुरू कर दी है. वही लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना के बाद नगरवासी फिर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे हैं.

Please Share On