शेखपुरा मे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

Please Share On

Sheikhpura:-जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का शेखपुरा में जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया.शेखपुरा के स्टेशन रोड स्थित मे जदयू नेता संभू यादव के कार्यालय में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक तथा वर्तमान जेडीयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शम्भु यादव अलोक मुखिया साकेत सिंह एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित

रहे.इस अवसर पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार चंद्रवंशी. व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार. युवा नेता राकेश कुमार उर्फ राको. अभिषेक कुमार. छात्र नेता जयदेव कुमार. रविश सिंह. विनय महतो. शंकर नेता. एवं और अन्य लोग भी मौजूद रहे. सभी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन का बधाई दिया.

Please Share On

बेटा का जन्मदिन मनाने बॉर्डर पर से घर आए आर्मी जवान की करंट लगने से हुई मौत घर में पसरा मातम

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां पंचायत अंतर्गत रसलपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक आर्मी जवान की मौके पर मौत हो गई.मृतक आर्मी जवान की पहचान गांव के ही रविंद्र सिंह के पुत्र गौतम कुमार के रूप में किया गया.परिवार वालों ने बताया कि दो दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर अपना बेटा का जन्मदिन

मनाने के लिए घर पहुंचा था.जानकारी के मुताबिक गुरुवार को वह घर से खेत की तरफ जा रहे थे. रास्ते में नंगी तार की चपेट में आने के बाद वह बुरी तरह से झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए तुरंत शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया.देखते ही देखते परिवार की खुशियां मातम में पसर गई. अस्पताल परिसर में ही परिवार वाले दहाड़ मार कर रोने लगे.घटना के बाद जहां परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव समाज के अन्य लोग भी इसे अनहोनी बता रहे हैं. घटना के बाद दो बच्चों के सर के ऊपर से पिता का साया दिल टूट गया.मृतक गौतम कुमार जम्मू कश्मीर में सेना के टेक्निकल विभाग में पदस्थापित था.घटना की जानकारी मिलते ही जदयू नेता साकेत कुमार तुरंत पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि परिवार के दुख की सीमा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. मन बुरी तरह से आहत है.पंचायत ने अपना एक लाल बस में खो दिया जिसका उन्हें बेहद अफसोस है. भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.

Please Share On

तिलैया – वजीरगंज दोहरीकरण के कारण 3 घंटा लेट शेखपुरा स्टेशन पहुंची गया हावड़ा एक्सप्रेस…आज 03315-16 जमालपुर गया और गया जमालपुर पैसेंजर ट्रैन रद्द.

Please Share On

शेखपुरा. तिलैया – वजीरगंज स्टेशन के बीच हो रहे दोहरीकरण रेल लाइन के कारण क्यूल – गया रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसको लेकर बुधवार को 13024 गया – हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से शेखपुरा रेलवे स्टेशन पहुंची. गया – हावड़ा एक्सप्रेस शेखपुरा स्टेशन 2.04 मिनिट पर पहुंचती है लेकिन 5:15 पर पहुंची. इसके अलावा गया से क्यूल के लिए जाने वाली 03390 पैसेंजर ट्रैन भी 2.50 घंटा लेट पहुंची. 03616

जमालपुर से गया जाने वाली फास्ट पैसेंजर को कैंसिल कर दिया गया. दोहरीकरण का कार्य 2 सितंबर तक चलेगा इस दौरान कई ट्रेनें विलंब से चलेगी. इसके अलावे गुरुवार को जमालपुर से गया जाने वाली 03615-16 ट्रैन को कैंसिल किया गया है. दोहरीकरण के कार्य के कारण गया क्यूल से निकलने वाली ट्रेनों के विलंब से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ट्रेन के देर से चलने के कारण सबसे ज्यादा यात्रियों को परेशानी हुई. लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर जाना पड़ा।

Please Share On

बिजली पानी और राशन की समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश..बिजली विभाग और प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

Please Share On

बरबीघा:- बिजली की समस्या से बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मुश्किल से 6 से 7 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है.बिजली की समस्या से ही आक्रोशित आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को बरबीघा बिजली विभाग का घेराव किया. राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा पूर्व बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी गोपाल कुमार की अगुवाई में

जगदीशपुर,तेउस, काशीबीघा जयरामपुर, तोयगढ़ आदि गांव के ग्रामीण बिजली विभाग पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि पूरा इलाका नल जल योजना पर ही पानी के लिए निर्भर है.लेकिन बिजली आपूर्ति नियमित रूप से नहीं होने के कारण नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गोपाल कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंप कर देगी व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की है. वही सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि पूर्व में जिला को 50 से 55 मेगा वाट भी ले आवंटित होती थी.लेकिन वर्तमान में 30 से 35 मेगावाट बिजली ही जिले को मिल रही है. ऊपर से बिजली आपूर्ति में कमी होने के कारण ही लोगों को कम बिजली मिल रही है.जैसे ही जिले को पर्याप्त बिजली मिलेगी लोगों की समस्याएं स्वतः खत्म हो जाएगी. इसके बाद तेउस पंचायत की सैकड़ों की संख्या में जनता नल जल और राशन की समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गई. इस संबंध में गोपाल कुमार ने बताया कि आज भी नल जल योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पाया है. इस वजह से कई घरों में आज तक पानी नहीं पहुंच पाता है.ठेकेदार को फोन करने पर हम ग्रामीणों को काफी

बरबीघा प्रखंड कार्यालय में धरने पर बैठे लोग

खरी-खोटी सुनने को मिलती है. इसके अलावा काशबीघा जयंती ग्राम मुसहरी में सैकड़ों दलित परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना हुआ है.यही पूरे पंचायत में लगभग एक हज़ार से अधिक गरीब परिवार का सरकार के राशन योजना से वंचित है.कई बार फॉर्म भरने के बाद भी राशन कार्ड निर्गत नहीं किया गया है. इन सब समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से गोपाल कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मिला. गोपाल कुमार ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा कौन पटिया अधिकारी से

प्रखंड कार्यालय में जनता के साथ राजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार

भी जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला है.जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. इस मौके पर समाजसेवी किशोर कुणाल राहुल कुमार गोलू कुमार मुरारी कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Please Share On

देशभक्ति की भावना जगाने के लिए बरबीघा में राष्ट्रीय समूह ग्राम प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Please Share On

बरबीघा:- भारत विकास परिषद के तत्वाधान में कोरोना काल के बाद पहली बार राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा बरबीघा की अगुवाई में यह आयोजन सामाचक मोहल्ले में स्थित सदानंद भवानी मैरिज हॉल में किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन रविवार 4 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा.इस प्रतियोगिता में मुख्य

अतिथि के रुप में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जवाहर लाल तथा नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के प्रभारी कुलपति डॉक्टर के सी सिन्हा उपस्थित होने.कार्यक्रम का उद्घाटन शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक कल्याण आनंद द्वारा किया जाएगा. इस संबंध में भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा के सदस्य नवीन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों तथा अलग-अलग विद्यालयों के छात्र छात्राओं को समूह गान प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को सम्मानित किया जाएगा.साथ ही विजेता टीम को अंतर जिला और प्रांत स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भाग लेने का भी मौका मिलेगा. विदित हो कि भारत विकास परिषद विगत कई वर्षों से नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने और नैतिक मूल्यों के विकास के उद्देश्य से पूरे भारतवर्ष में विद्यालय स्तरीय देशभक्ति के गीतों की प्रतियोगिता आयोजित करती है. प्रतियोगिता में सभी शाखाओं से चयनित सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के 6 से 8 बच्चों का समूह भाग लेता है और हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाओं के एक-एक गीत संगीत धुन के साथ प्रस्तुत करते हैं. यह प्रतियोगिता शाखा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया जाता है.

Please Share On

बरबीघा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Please Share On

बरबीघा:- देसी शराब कारोबार के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नगर क्षेत्र के कोयरीबीघा गांव निवासी नारायण चौधरी के पुत्र शंकर चौधरी के रूप में किया गया है. इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि बीते 20 अगस्त को गुप्त सूचना के

आधार पर शंकर चौधरी के यहां छापेमारी किया गया था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एक सौ ग्राम के पाउच में बंद लगभग दो लीटर देसी शराब बरामद किया था. उस समय पुलिस को चकमा देकर शंकर चौधरी वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था. उसके खिलाफ बरबीघा थाने में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि देसी शराब के कारोबार पर लगाम लगाने का भरसक प्रयास कर रही है. लेकिन पुलिस के प्रयास के बावजूद क्षेत्र में देसी शराब के कारोबार पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है.

Please Share On

श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ चंद्रमा को अर्घ्य दें चकचंदा पर्व हुआ संपन्न

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में चौठचंद्र चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही चकचंदा पर्व संपन्न हो गया. पर्व को लेकर मंगलवार को दिन में ही खरीदारी के लिए बजारों में दिनभर भीड़ लगी रही. मंगलवार की संध्या में आंगन में व्रती महिलाओं द्वारा चंद्रमा को अर्घ्य दिया गया. व्रत धारी महिलाओं ने पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके डाली में दही, पकवान कई तरह की मिठाई

रखकर विभिन्न मंत्रोच्चारण के साथ चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किया. लोगों ने दूध एवं गंगा जल से अर्घ्य देने कि सदियों से चली आ रही परंपरा का बखूबी निर्वहन किया. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही लोगों ने घरों में प्रसाद ग्रहण किया. महिलाओं ने दिन भर निर्जला उपवास रखकर संध्या में चंद्रमा को अर्घ देने के बाद ही अन जल ग्रहण किया.

क्यो किया जाता है चकचंदा ब्रत

इस त्यौहार को पिछले कई वर्षों से करते आ रहे बरबीघा के सुभानपुर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद चौठ के दिन चंद्र देव का दर्शन करने से दोष लगता है.इसलिए व्रती महिलाएं भी अर्घ्य देने के दौरान बर्तन में दही जमा कर उस पर दिखने वाले चांद के प्रतिबिंब का दर्शन करते हुए उन्हें अर्घ्य अर्पित करती है.चांद के दर्शन करने से लगने वाले इस दोष से बचने के लिए ही चकचंदा व्रत किया जाता है.

Please Share On

विवाहिता की हत्या मामले में पत्नी सहित पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी थाना क्षेत्र के केवटी गांव में एक विवाहिता की हत्या कर उसका शव जलाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में केवटी ओपी के प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि मृतका के भैसुर राहुल कुमार और उसकी पत्नी चांदनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

है.गौरतलब हो कि मृतका के भाई के द्वारा थाने में पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.मृतका अर्चना कुमारी केवटी गांव निवासी शरद कुमार की पत्नी है. अर्चना कुमारी की हत्या कर शव को ससुराल वालों के द्वारा जला दिया गया था.मामले को लेकर मृतका के भाई नवादा जिला के गोनी गांव निवासी बबलू सिंह ने शनिवार को ही पति शरद कुमार राज, उसके पिता दिनेश प्रसाद सिंह,भैसुर कुणाल सिंह और गोतनी चांदनी कुमारी उर्फ चांद को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था.वही इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी विरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद सभी परिजन घर छोड़कर फरार हो चुके थे.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी कर रही थी.इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब हो कि घटना के दिन अर्चना कुमारी ने अपनी भाभी नीतू कुमारी को फोन करके हत्या करने की आशंका की बात बताई थी.उस समय उसने फोन पर बड़ा भैसुर और गोतनी का नाम लिया था.संध्या 4:00 बजे अचानक अर्चना कुमारी का मोबाइल बंद हो गया था. किसी अनहोनी की आशंका में ही मृतका के मायके के करीब आधा दर्जन परिजन गाड़ी से संध्या में केवटी गांव पहुंचे थे.अर्चना कुमारी को घर में नहीं पाकर घरवालों से सवाल जवाब किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.इसके बाद सबसे पहले परिजन बरबीघा थाना पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया था. इसके बाद मृतका के भाई के आवेदन पर ही केवटी ओपी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.

Please Share On

खेल दिवस के अवसर पर जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल में कई प्रकार के खेल हुए आयोजित

Please Share On

Sheikhpura:-जैसा कि आप जानते हैं की भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है.
1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह का आज जन्मदिन है.उन्होंने 1926 से 1949 तक अपने करियर में 570 गोल किए जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है.इसी अवसर पर सोमवार को शेखपुरा जिले की शान संस्कार पब्लिक स्कूल में खेल-दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ चार अलग-अलग समूह सफेद,नीला,हरा एवं पीला टीम के बीच किया

गया.कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय के खेल-शिक्षक बबलू कुमार व खेल-शिक्षिका कविता कुमारी के शुभ हाथों से किया गया.विद्यालय प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा की यह दिन देश के खेल नायकों और चैंपियनों को भी समर्पित है, जो देश को गौरवान्वित करने की दिशा में उनके योगदान और समर्पण का सम्मान करते हैं. साथ ही साथ उन्होंने खेल के समस्त प्रतिभागियों के बीच यह भी कहा कि आज के इस दौर में खेल के मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के अलावा अनुशासन, दृढ़ता, खिलाड़ी भावना, टीम वर्क और बड़े पैमाने पर जनता को खेलों को लेने के लिए प्रोत्साहित करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है.इसके अलावा उन्होंने कहा की खेल-दिवस को मनाने का एक और कारण यह भी है कि खिलाड़ी और युवा फिट और स्वस्थ होने के महत्व को समझें. खेल ही नहीं, बल्कि फिटनेस और स्वास्थ्य को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना है. जिस प्रकार से आज के इस दौर में भारत सरकार ने फुटबॉल, रनिंग, खो-खो, टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस के अलावा कई अन्य फन एक्टिविटीज स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों से आयोजित कराने का आहवान किया उसे प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक को समझने की जरूरत है.अंततः उन्होंने इस दिवस के विजेता नीला-समूह उप-विजेता सफेद समूह को खेल शिक्षकों की मदद से ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया.

Please Share On

खेल दिवस पर संस्कार पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Please Share On

Sheikhpura:-जैसा कि आप जानते हैं की भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है.
1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह का आज जन्मदिन है.उन्होंने 1926 से 1949 तक अपने करियर में 570 गोल किए जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है.इसी अवसर पर सोमवार को शेखपुरा जिले की शान संस्कार पब्लिक स्कूल में खेल-दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ चार अलग-अलग समूह सफेद,नीला,हरा एवं पीला टीम के बीच किया

गया.कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय के खेल-शिक्षक बबलू कुमार व खेल-शिक्षिका कविता कुमारी के शुभ हाथों से किया गया.विद्यालय प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा की यह दिन देश के खेल नायकों और चैंपियनों को भी समर्पित है, जो देश को गौरवान्वित करने की दिशा में उनके योगदान और समर्पण का सम्मान करते हैं. साथ ही साथ उन्होंने खेल के समस्त प्रतिभागियों के बीच यह भी कहा कि आज के इस दौर में खेल के मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के अलावा अनुशासन, दृढ़ता, खिलाड़ी भावना, टीम वर्क और बड़े पैमाने पर जनता को खेलों को लेने के लिए प्रोत्साहित करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है.इसके अलावा उन्होंने कहा की खेल-दिवस को मनाने का एक और कारण यह भी है कि खिलाड़ी और युवा फिट और स्वस्थ होने के महत्व को समझें. खेल ही नहीं, बल्कि फिटनेस और स्वास्थ्य को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना है. जिस प्रकार से आज के इस दौर में भारत सरकार ने फुटबॉल, रनिंग, खो-खो, टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस के अलावा कई अन्य फन एक्टिविटीज स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों से आयोजित कराने का आहवान किया उसे प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक को समझने की जरूरत है.अंततः उन्होंने इस दिवस के विजेता नीला-समूह उप-विजेता सफेद समूह को खेल शिक्षकों की मदद से ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया.

Please Share On