हथियार की तस्करी करने वाले तीन तस्कर शेखपुरा में हुए गिरफ्तार.. हथियार भी हुआ बरामद

Please Share On

Sheikhpura:-वीआईपी कार में सवार होकर हथियारों के साथ शेखपुरा से गुजर रहे तीन हथियार तस्कर को शेखपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर रातोइया नदी पुल के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर  सभी को गिरफ़्तार कर लिया.पुलिस ने मौकेसे 3 हथियार और 20 जिंदा कारतूस के साथ 3 लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि कार से हथियारों की खेप की ढुलाई किए जाने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी.सूचना के बाद शेखपुरा नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और डी आई यू टीम के प्रभारी अवधेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. रतोइया नदी के पास जांच के दौरान BR -52A 2022 गाड़ी की तलाशी ली गई. जांच के दौरान एक राइफल ,2 देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.मौके से कार पर सवार सभी हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार लोगो मे से सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव निवासी स्व इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार तथा दूसरा उसी गांव के अरुण कुमार का पुत्र रवि रंजन कुमार जबकि तीसरा युवक हिलसा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी वेचन यादव का पुत्र राधे श्याम प्रसाद है.एसपी ने बताया कि गत 3 मार्च को बरबीघा थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के निकट से 4 कट्टा और 150 राउंड जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए 4 हथियारों के तस्कर से इनका लिंक जुड़ा मिला है. फिलहाल सभी को जेल भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Please Share On

बरबीघा में पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर

Please Share On

Barbigha:- प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के प्रथम प्रधानाध्यापक तथा राष्ट्रकवि के नाम से विख्यात रामधारी सिंह दिनकर को उनकी पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया. विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर प्राचार्य के साथ-साथ शिक्षकों के द्वारा उनकी जीवनी पर बारी बारी से प्रकाश डाली गई. राष्ट्रकवि को याद करते हुए प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि बिहार राज्य के बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव में 23 सितंबर 1908 को जन्मे रामधारी सिंह दिनकर उन महान कवियों में से एक थे जिन्हें भारत ने देखा है.

हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में रामधारी सिंह दिनकर ने अपने शब्दों से अभूतपूर्व योगदान दिया.उन्हें सबसे सफल और प्रसिद्ध आधुनिक हिंदी कवियों में से एक माना जाता है.वही आचार्य गोपाल जी ने बताया कि दिनकर जब दो साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था. वर्ष 1928 में मैट्रिक के बाद उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास, दर्शनशास्त्र और राजनीति विज्ञान में स्नातक किया, उसके बाद में उन्होंने संस्कृत, बंगाली, अंग्रेजी और उर्दू का भी अध्ययन किया.

वे भारत सरकार के हिंदी सलाहकार भी बनाये गए थे.कवि होने के साथ-साथ दिनकर एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे. दिनकर की प्रसिद्ध पुस्तक ‘संस्कृति के चार अध्याय’ की प्रस्तावना तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लिखी है. इस प्रस्तावना में नेहरू ने दिनकर को अपना ‘साथी’ और ‘मित्र’ बताया है. 24 अप्रैल 1974 को 65 वर्ष की आयु में बेगूसराय में उनका निधन हो गया. हालाँकि, आज भी महान कवि को याद किया जाता है और सम्मानित किया जाता है.

Please Share On

महज एक चाभी के लिए टूट गई शादी.. वर और वधू पक्ष में हुई भयंकर मारपीट

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा में एक शादी अजीबोगरीब तरीके से टूट गई। होटल की चाभी और कमरों के विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि वर वधु पक्ष में जमकर मारपीट हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में माहौल तनाव पूर्ण हो गया। इसके बाद वधू पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया साथ ही दहेज के रूप में दिए गए पैसे और सभी सामान की मांग कर दी । शादी को लेकर होटल में लड़की और लड़के पक्ष के बीच उत्पन्न विवाद ने विकराल रूप ले लिया और जमकर मारपीट की घटना घाटी , जिसमें लड़की पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि अरियरी प्रखंड के कसर थाना अंतर्गत मणिपुर गांव निवासी प्रकाश चौरसिया की पुत्री की शादी शेखपुरा शहर के पटेल चौक स्थित एक होटल में होनी थी। शादी को लेकर लड़की पक्ष के लोगों की ओर से होटल की बुकिंग की गई थी और लड़का पक्ष जो अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव के रहने वाले थे उन्हें होटल की चाभी ले लेने को कहा गया था। शादी को लेकर जब लड़की पक्ष के लोग होटल पहुंचे और लड़के पक्ष से कमरे की चाभी की मांग की गई। 10 कमरों की बुकिंग की गई थी, इसमें लड़की पक्ष को चार कमरों की चाबी दी जा रही थी इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा।

मारपीट की घटना में लड़की का सगा भाई उत्तम कुमार, गौतम कुमार , पप्पू कुमार, लड़की के जीजा रितेश चौरसिया ल, फुफेरा भाई चंदन कुमार, भाभी पूनम देवी फुआ लीला देवी सहित लड़की के पिता प्रकाश चौरसिया घायल हो गए। मारपीट का आरोप दूल्हे नीतीश कुमार पिता जयराम चौरसिया, संतोष चौरसिया चाचा सहित कुछ साथियों पर लगा। बाद में विवाद इतना बढ़ गया की लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया। इधर इस घटना से शादी के लिए पहुंचे दूल्हे पक्ष को वह रंग वापस लौटना पड़ा। शादी को लेकर की गई शादी तैयारी धारी की धरी रह गई।

घटना के बाद वधु पक्ष के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद वधू पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के लोगों से दहेज में दिए गए 3 लाख रुपये नगद, सोना, बर्तन, अलमारी एवं सभी जरूरी सामान वापस मांगे हैं । इस दौरान शादी को लेकर दिन में ही बनाया गया खाना बर्बाद हो गया। जिन व्यक्तियों को शादी का निमंत्रण दिया गया था वे लोग पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी प्राप्त हुई। ज्यादातर लोग बिना खाए बैरंग लौट गए। कुछ लोगों ने खाना खाया और खाने की बर्बादी होने से रोकने का प्रयास किया। यह घटना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Please Share On

पुराने कांग्रेसी और अशोक चौधरी के समर्थकों की बरबीघा में होगी कल अहम बैठक.. लिया जाएगा बड़ा निर्णय

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एक निजी सभागार में बुधवार को बरबीघा के पुराने और बड़े कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ अशोक चौधरी के समर्थकों की अहम बैठक होने वाली है.माना जा रहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा. सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक तस्वीर भी सामने आई है.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि पुराने कांग्रेसी नेता तथा बरबीघा नगर क्षेत्र के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार के साथ-साथ समाजसेवी अरविंद कुमार, गोपाल कुमार अशोक सिंह सहित कुछ लोग बैठे हुए हैं. अंदर खाने से मिल रहे खबरों के मुताबिक बुधवार को होने वाली बैठक में सैकड़ो लोगों की शामिल होने की संभावना है.

इस बैठक में वैसे लोग शामिल होंगे जो किसी न किसी पार्टी में मजबूत राजनीतिक पकड़ के साथ-साथ सामाजिक तौर पर भी मजबूती रखते हैं. सूत्रों के मुताबिक सभी लोग नवादा लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार विवेक ठाकुर को समर्थन दे सकते हैं.यही नहीं बरबीघा विधानसभा को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है.हालांकि कल की बैठक के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा.

पॉलिटिकल सूत्रों के मुताबिक अशोक चौधरी ने अपने समर्थकों को साफ तौर पर कह कह दिया है कि किसी भी सूरत में एनडीए की उम्मीदवार विवेक ठाकुर की जीत होनी चाहिए. अशोक चौधरी के इस आदेश के बाद ही चुनाव के प्रचार प्रसार के आखिरी दिन होने वाली बैठक का आयोजन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद बरबीघा की राजनीति को नई दिशा देने की पहल शुरू हो जाएगी.

Please Share On

शेखपुरा पश्चिमी में भाजपा के लिए वन मैन आर्मी की तरह काम कर रहे जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह..ताबड़तोड़ हो रहा रैली

Please Share On

Barbigha:-नवादा लोकसभा के लिए प्रचार प्रसार का अब अंतिम दौर चल रहा है.बुधवार की संध्या प्रचार प्रसार का दौर थम जाएगा. बरबीघा विधानसभा में भाजपा ने भी प्रचार प्रसार अभियान को तेज कर दिया है.खासकर शेखपुरा पश्चिमि में जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह भाजपा के लिए वन मैन आर्मी की तरह काम कर रहे हैं.

पिछले दो दिनों में उनके द्वारा एक दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा के लिए वोट मांगने का काम किया गया है. सोमवार को भी देर रात तक कुसुंभा, लोदीपुर कोसरा, सहित कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया है.पैन गाँव मे भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर का ग्रामीणों के द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया.

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत में विकसित नवादा के संकल्प को पूरा करने के लिए नवादा लोकसभा से भाजपा को जीतना आवश्यक है. विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार के सभी 40 सीटों सहित देश में 400 से अधिक सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए देश की पूरी जनता संकल्पित है. भाजपा सरकार के देश में किए गए कार्यों को देखते हुए एक बार फिर से केंद्र में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी

वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को अंजाम दिया है.

 

इसलिए एक बार फिर से नवादा से एनडीए की शानदार जीत होगी. उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनाव में हर बार शेखपुरा पश्चिमि की जनता ने एनडीए गठबंधन को बढ़-चढ़कर वोट दिया है.इस बार भी अपना एक-एक वोट देश हित में एनडीए को देकर प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने में अपना सहयोग करेगी.

Please Share On

पूर्व विधायक कार्यकर्ताओ के साथ महागठबंधन के लिए हुए गोलबंद..नीतीश और मोदी पर बरसे

Please Share On

Barbigha:-बिहार में लव कुश समीकरण को जन्म देने का दावा करने वाले पूर्व विधायक सतीश कुमार ने लोजपा से इस्तीफा देने के बाद महागठबंधन का दामन थाम लिया है.नवादा लोकसभा के बरबीघा विधानसभा में इसकी औपचारिक शुरुआत करते हुए उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.वे दर्जनों साथियों के साथ उन्होंने महागठबंधन की उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा के लिए गोलबंद हो गए है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने चिराग पासवान पर धोखा देने और मोटी रकम में वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट को बेच देने का भी आरोप लगाया.वही एनडीए पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता बेरोजगारी और तंगहाली से जूझ रही है.लोगों के लिए नौकरी और रोजगार मुहैया कराने की बजाय देश की जनता को धर्म का घूंट पिलाया जा रहा है. बीजेपी आम जनता के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए सरकार चला रही है.

अगर इस बार मोदी को हराया नहीं किया गया तो देश पूरी तरह पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा. उन्होंने लोगो से कहा कि इस बार जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश हित में भाजपा के खिलाफ वोट करे. वहीं उन्होंने बिहार में एनडीए गठबंधन के द्वारा लव-कुश समीकरण को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि एनडीए की तुलना में महागठबंधन ने आधा दर्जन से अधिक पिछड़े लोगों को टिकट देने का काम किया है.

मौके पर मौजूद चंद्रभूषण कुशवाहा ने कहा कि नवादा लोकसभा को भाजपा ने प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है. हर बार हम लोग बाहरी उम्मीदवार को वोट देते हैं. जीतने के बाद ऐसे उम्मीदवार हम लोगों की खैर पूछना भी जरूरी नहीं समझते. इसलिए इस बार हम लोगों ने घर के बेटा सरवन कुशवाहा को वोट देने का निर्णय लिया है. इस बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष विपिन चौधरी वरिष्ठ नेता राम प्रसाद,जुदागी यादव, सीपीआई के अंचल सचिव धर्मराज कुमार, विहारी प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Please Share On

लू/टपाट की नीयत से आए ब/दमाशों ने नाइट गार्ड को बुरी तरह पि/टा

Please Share On

Shekhopursary:-स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहब्बतपुर गांव के निर्माणधीन हाई स्कूल के नाइट गार्ड को लूटपाट की नीयत से आए बदमाशों ने बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया । घटना के बाद पहले उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।

घायल की पहचान राकेश कुमार के रूप में की गई है। जो मोहब्बतपुर गांव का रहने वाला है। घायल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में बन रहे हाई स्कूल के भवन निर्माण में वह सामग्री की रखवाली के लिए नाइट गार्ड के तौर पर तैनात था। संध्या में कुछ लोग लूटपाट की नीयत से आए और उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हो हल्लाह होने पर स्थानीय लोग दौड़े जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। इस संबंध में घायल ने शेखूपुर सराय थाने में चोरी की नीयत से विद्यालय में घुसने और मारपीट किए जाने से संबंधित प्राथमिक दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Please Share On

विद्यालय में बेहतर उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में विद्यालय में बेहतर उपस्थिति दर्ज करने पढ़ाई में अव्वल आने अनुशासन में रहने साफ सफाई करने सहयोग देने सहित अन्य बेहतर कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य मुरारी कुमार ने बताया कि वर्ग 1 से लेकर वर्ग 7 तक पढ़ाई मैं बेहतर करने 90% से ज्यादा विद्यालय में उपस्थिति

दर्ज करने अनुशासन और अभी व्यक्ति प्रदर्शित करने और साफ सफाई में बेहतर प्रदर्शन करने के अलावा विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकों से सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं के मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान करीब 64 बच्चों को विद्यालय प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.कक्षा एक से बालक और बालिका वर्ग के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

जहां पढ़ाई करने में प्रथम कक्षा की अंजली कुमारी को सम्मानित किया गया. उपस्थिति में साक्षी कुमारी अनुशासन में सुहानी कुमारी साफ सफाई में रचना कुमारी और सहयोग में कोमल कुमारी को सम्मानित किया गया. इसी प्रकार द्वितीय कक्षा की पढ़ाई करने वाली आरोही कुमारी को उपस्थिति में सोनाली कुमारी को अनुशासन में रजनी कुमारी साफ सफाई में लक्ष्मी कुमारी और सहयोग में मोनिका कुमारी को कॉपी कलम किताब देकर सम्मानित किया गया. इसी प्रकार कुल सातवीं कक्षा तक के बच्चों को सम्मानित किया गया

Please Share On

थ्रेसर में साड़ी फंसने से महिला हुई गंभीर रूप से घायल.. हायर सेंटर किया गया रेफर

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला में गेहूं की मैंजनी करने के दौरान थ्रेसर में महिला मजदूर का साड़ी फंसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई.सोमवार के दोपहर घटित इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

घटना के बाद प्राथमिक उपचार के लिए परिजनों के द्वारा उन्हें रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के बाद महिला को तुरंत हायर सेंटर पावापूरी रेफर कर दिया गया. घायल महिला की पहचान मोहल्ले के ही लालो बिंद की पत्नी सर्बिला देवी के रूप में किया गया है.

घटना के संबंध में बताया गया कि गेहूं की मैनजनी के दौरान महिला थ्रेसर के आगे से गेहूं निकालने का काम कर रही थी. इस दौरान महिला का साड़ी थ्रेसर ने अंदर खींच लिया. घटना में महिला के सिर में गंभीर चोट लगी. तुरंत लोगों ने थ्रेसर बंद करके महिला को वहां से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है

Please Share On

गली में भैंस बांधने का विरोध करने पर दबंगों ने की पिटाई

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर गांव में सोमवार की दोपहर गली में भैंस बांधने का विरोध करना एक परिवार को काफी महंगा पड़ा.दबंगों ने घर में घुसकर महिला सहित पूरे परिवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद परिवार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

जहां से गंभीर रूप से घायल विक्कू कुमार नामक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.घटना के संबंध में पीड़ित मुरारी तांती ने बताया कि पड़ोस के ही दिनेश महतो रोज गली में अपना भैंस बांध देते हैं. भैंस बांधने की वजह से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी बात को लेकर विरोध किया तो दिनेश महतो के साथ रामबालक प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, बबलू कुमार, शुभम कुमार, सोनू कुमार, आदि ने लाठी डंडे से लैस होकर घर पर हमला बोल दिया.

इस घटना में मुरारी तांती के अलावा उसका पुत्र विकु कुमार बहु रोशनी कुमारी पत्नी आरती देवी सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच पड़ताल का उचित कार्रवाई करेगी.

Please Share On