शेखपुरा में युवक को हथियार भिड़ाकर 20 हजार नकदी और मोबाइल लूटा..मारपीट कर किया घायल

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में शनिवार की देर शाम शेखपुरा शहर से पशुपालन का प्रशिक्षण लेकर बाईक पर सवार होकर अपने घर कसार गांव वापस लौट रहे एक 22 वर्षीय युवक मनोहर कुमार को रास्ते में घेर कर आधा दर्जन की संख्या में हथियारों से लैस नाकाबपीश बदमाशों ने मारपीट कर 20 हजार रूपए और एक मोबाइल लूट लिया.सरेशाम इस दुःसाहसिक घटना को अंजाम देने के

बाद अपराधी गण भाग निकले। इस घटना को अपराधियों ने मौला नगर गांव के समीप बलपूर्वक बाईक रोक कर घटना को अंजाम दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक के ऊपर बदमाशों ने प्राणघातक हमला किया ।घायल युवक को बाद में मौला नगर गांव के लोगों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि युवक बीते कल यानि शुक्रवार को अपनी भाभी को असम से पहुंचाकर घर आया था और आज आरसेटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने गया था।उसी दौरान अपनी मां का इलाज कराने हेतु बैंक से 20 हजार रूपए भी निकाला था। जिसे बदमाशों ने लूट लिया। घटना में शामिल तीन बिना नकाब के अपराधियों की पहचान युवक ने की है। जिसमे कसार गांव के रविदास टोला के विकास रविदास , सोनू कुमार और राहुल दास बताया गया है।जबकि तीन अन्य बदमाश अपने अपने चेहरे पर मास्क लगाए थे। जिसके कारण उन तीनो की पहचान नहीं हो पाई है। घायल युवक ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी गण साइबर क्रिमिनल हैं। घटना के संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Please Share On

सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर शेखपुरा नगर परिषद में चला छापेमारी अभियान..मचा रहा हड़कंप

Please Share On

Sheikhpura:-नगर परिषद शेखपुरा द्वारा शनिवार को दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. परिषद द्वारा इसके साथ साथ नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का काम भी किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामग्री थर्मोकोल आदि जब भी किए गए. दुकानदारों से 2000 रूपया का जुर्माना कर उन्हें कड़ी

चेतावनी दी गई. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के दल्लू चौक से स्टेशन रोड और कटरा बाजार में यह अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक से बने सामान जब किए गए. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके रोक को लेकर नगर परिषद द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. बताया गया कि नगर प्रशासन की सुस्ती के कारण बड़ी संख्या में दुकानदार प्लास्टिक में भी लोगो को खरीदारी की सामग्री दे रहे थे. इसके साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक के ग्लास, थर्मोकोल थाली और कटोरी भी खुलेआम बिक्री किये देखे जा रहे थे. नगर परिषद के इस सख्ती के बाद दुकानदारो में भय देखा जा रहा है.

Please Share On

अज्ञात वाहन ने विद्युत पोल में मारी टक्कर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Please Share On

शेखपुरा. सदर प्रखंड अंतर्गत बरुई गांव में एक अज्ञात वाहन ने विद्युत खंभे में टक्कर मार दी, जिस वजह से खंबा टूटकर गिर गया, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस जाम के कारण पहाड़ में उत्खनन कर गिट्टी ले जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर उत्खनन के दौरान मुख्य मार्ग से ट्रक चालक मिट्टी ले जाते हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है. इसके साथ ही स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी खूब

परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ट्रकों इस मार्ग से गुजरने से दिनभर धूल उड़ती रहती है, जिस वजह से राहगीरों को सांस लेने में भी परेशानी होती रहती है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया. इस जाम के कारण पहाड़ उत्खनन कर पत्थरम में लगे ट्रकों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे मार्ग से ले जाने की बजाय ट्रक चालक मुख्य मार्ग से अपने वाहन को ले जाते हैं जिस कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं. वही बीती रात्रि अज्ञात वाहन ने विद्युत खंभे में टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस वजह से गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई इन्हीं को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. काफी देर जाम रहने के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और सड़क जाम हटाया गया

Please Share On

सोमवार को घटकुसुम्भा प्रखंड के इस गांव के महादलित टोले में लगाया जाएगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Please Share On

घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटकुसुंभा सोमवार को माफो पंचायत के महादलित टोला में स्वास्थ शिविर का आयोजन करेगा. जिलाधिकारी के आदेश अनुसार इसे लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए विशेष चिकित्सकों को भी तैनात किया गया है.

गांव और क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि मुखिया आदि को भी इस संबंध में सूचना दी गई है. प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खुशबू कुमारी ने इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों को सूचना दिया है. इस में तैनात रहने वाले फार्मासिस्ट, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी भाग लेने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य शिविर में लोगो के स्वास्थ्य जाँच के साथ दवा की भी व्यवस्था की जा रही हैं. स्वास्थ्य शिविर का आयोजन माफो के सामुदायिक भवन में किया जाएगा. गौरतलब है कि सरकार के निर्देशों में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ विभाग को जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों के कम से कम एक महादलित टोला में प्रत्येक महीने इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है.

Please Share On

घटकुसुम्भा प्रखंड में डीएम सावन कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत वन अभियान का शुरू..अन्य पदाधिकारियों के साथ किया पौधारोपण

Please Share On

घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) डीएम द्वारा प्रखंड अंतर्गत गगौर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत वन अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डीएम द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमडल पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी आदि द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया. डीएम ने बताया गया

कि जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में कम से कम एक एकड़ सरकारी भूमि पर फलदार एवं इमारती वृक्षारोपण किया जायेगा. वृक्षारोपण के महत्व की चर्चा करते हुये बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा यह एक अनूठी पहल है. डीएम द्वारा सभी ग्रामवासियों से कम से कम एक पौधा लगाने का अनुरोध किया गया. साथ ही उसके सुरक्षित रख-रखाव हेतु अपने स्तर से प्रयास करने को कहा गया. जिला प्रशासन द्वारा भी इन पौधो की सुरक्षा के लिए इंतजाम किया गया है. लेकिन इसमें लोगो का सहयोग अपेक्षित है. पौधा लगाने से ग्रामीणों को हरित आवरण, शुद्ध वायु, ऑक्सीजन तथा मनोरंजक स्थल उपलब्ध कराया जा सकेगा. इससे जिला में वनों का अच्छादन में व्यापक वृद्धि होगी. प्रत्येक पंचायत को इस कार्यक्रम के तहत जोड़ा जायेगा. इस कार्यक्रम में सभी आला जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ पंचायत के मुखिया, प्रखंड प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण भी उपस्थित थें.

Please Share On

शेखपुरा में अज्ञात बदमाशों ने तीनमूहानी मोड़ पर कई दुकानों को गड्ढे में पलटा

Please Share On

शेखपुरा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत त्रिमुहानी मोड़ पर संचालित कुरकुरे चिप्स और चाय दुकानों को अज्ञात बदमाशों ने बीती रात्रि पलट कर रख दिया. इस घटना में कई दुकानदारों को काफी क्षति हुई है. इसको लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुरकुरे चिप्स बेचने वाले दुकानदार ने

बताया कि रात्रि में दुकान बंद करके घर चल गए जब वापस सुबह लौटे तो उनका दुकान गड्ढे में पलटा पाया गया, इसके अलावा घटनास्थल पर दो चाय दुकान का काउंटर क्षतिग्रस्त पाया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बगल के लगे एक सर्विस सेंटर में कैद हो गया, जिसमें मुंह बांधकर कई युवक इस तरीके की घटना को अंजाम देते देखे जा सकते हैं. कुरकुरे चिप्स बेचने वाले दुकानदार का कई सामान गड्ढे में गिर गया उसका दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल दुकानदारों ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है साथ ही पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Please Share On

बरबीघा जीविका कार्यालय में मिशन स्वावलंबन दिवस के अवसर पर महिलाओं को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-जीविका संगठन की ओर से शनिवार को आयोजित सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस बरबीघा जीविका कार्यालय में मनाया गया. इस दौरान क्रमिक वृद्धि कार्य नीति के मापदंड को पूरा करने वाले विशाल जीविका संगठन के 40 दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है.इनसे जुड़े परिवार को प्रशिक्षण देकर ग्राम संगठन के माध्यम से अलग-अलग व्यवसाय से जोड़ा गया है. इससे इनके रहन-सहन में बदलाव तो हो ही रहा है, साथ ही छःहजार रुपये मासिक आमदनी भी हो रही है.वहीं बरबीघा प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि बरबीघा में इस योजना से जुड़ी सैकड़ो परिवारों में से क्रमिक वृद्धि कार्यनीति के तहत प्रथम चरण में  दीदियों को ग्रेजुएट किया गया है. हमारा प्रयास इसके लक्ष्य में और वृद्धि करना है. ग्रेजुएट महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और छोटा सा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर सतत जीविकोपार्जन से जुड़ी महिलाएं भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही थी.इस समारोह में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू , सतत जीविकोपार्जन के विषयक प्रबंधक अफताब आलम, प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक पूजा आनन्द और विशाल जीविका महिला विकास स्वंबलम्वी सहकारी समिति लिमिटेड कि अध्यक्ष पिंकी देवी ,सचिव विभा देवी और कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी भी उपस्थिति रही.

Please Share On

मामूली विवाद में दबंग पड़ोसियों ने महिला को बेरहमी से पीटा अस्पताल में भर्ती

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला में मामूली विवाद में दबंग पड़ोसियों ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. महिला की पहचान नरेश प्रसाद की पत्नी सिया देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में महिला ने बताया कि पड़ोसी शंकर कुमार के खेत में एक फूल गोभी की फसल

नष्ट हो गई थी. शंकर कुमार को शक था कि महिला ने ही फसल को नष्ट किया है. इसी बात को लेकर वह महिला के साथ सुबह से ही गाली गलौज कर रहा था. शाम में शंकर कुमार ने पुत्र उपेंद्र कुमार और सागर कुमार के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाने में आवेदन भी दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी

Please Share On

रिश्ता शर्मसार..ब्याज का पैसा नहीं देने पर पुत्र को किया अगवा पीड़ित पिता ने अपने सगे बहनोई पर लगाया अगवा करने का आरोप

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा थाना अंतर्गत बेलाव गांव से एक 10 वर्षीय बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है.बच्चे के पिता ने अपने ही सगे बहनोई पर बच्चे को अगवा करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.घटना के संबंध में पीड़ित सुनील मांझी ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसने अपने बहनोई बोझमा गांव निवासी धुरी पासवान से बीस हज़ार रुपए खर्च के तौर पर लिया था. उस समय ब्याज रहित कर्ज देने की बात हुई थी. लेकिन कुछ समय पहले जब कर्ज चुका दिया गया तब उसके बहनोई के द्वारा ब्याज के तौर पर लाखों रुपए की मांग भी किया जाने लगा. देने में असमर्थता जाहिर करने पर सुनील मांझी के पुत्र को ही अगवा कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को संध्या घर के बाहर से जबरन बाइक पर बैठाकर उसके पुत्र को अगवा कर लिया गया है. घटना के बाद शनिवार को पीड़ित परिवार बरबीघा थाना भी पहुंचा.परिवार ने पुलिस से बच्चे को सकुशल बरामद करवाने की गुहार लगाई है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसके बहनोई ने धमकी दी है कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो बच्चे की हत्या कर देगा. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर यह पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है. परिवार वालों ने थाने में लिखित रूप से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवाने के बाद ही पुलिस किसी प्रकार की कार्यवाई कर पाएगी. फिलहाल सुनील मांझी को अपने बहनोई से बातचीत कर के मामले को सुलझाने के लिए कहा गया है. वह घटना के बाद पूरा परिवार काफी चिंतित है और खुद को असहाय महसूस कर रहा है

Please Share On

बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ विधिवत उद्घाटन किया गया

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी कुणाल किशोर तथा शेखपुरा जिला कबड्डी एसोसिएशन मुंगेर एवम हैंडबॉल एसोसिएशन के शेखपुरा के सचिव राकेश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर राज राजेश्वर हाई स्कूल के प्राचार्य केपी डोमिनिक

शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल संयुक्त सचिव यशपाल जी एवं शेखपुरा टीम के मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय रेफरी व राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार, नीरज कुमार, मुकेश कुमार विकास कुमार आदि लोग उपस्थित रहे. इस संबंध में आचार्य गोपाल जी ने बताया कि दो दिवसीय फ्रेंडशिप मैच में शेखपुरा, मुंगेर, जहानाबाद तथा वैशाली जिले के बालक बालिका टीम के खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला शेखपुरा और मुंगेर जिले के पुरुष टीम के बीच खेला गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से लोगों में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है. खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है.यह प्रवृत्ति भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी उन्हें उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है.उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक हैंडबॉल खेल के बारे में बहुत कम लोग जानते थे. लेकिन आचार्य गोपाल जी के अथक प्रयास का नतीजा है कि शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों ने हैंडबॉल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके इसे लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया. आज क्रिकेट सहित अन्य खेलों के साथ-साथ युवा वर्ग के लोग हैंडबॉल के प्रति भी काफी आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी जिले के खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया.

Please Share On