मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार में हीटवेव से नहीं मिलेगी राहत, शेखपुरा भी लिस्ट में

Please Share On

Desk: प्रदेश के कई इलाकों में आमलोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. ताजा अपडेट प्रदेश में 4 दिनों के लिए जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि बिहार वासियों को फिलहाल हीटवेव से राहत मिलने वाली नहीं है. खासकर दक्षिण और मध्‍य बिहार में तेज गर्म शुष्‍क पछुआ हवा के कारण लू जैसे हालात बने हुए हैं. इसे देखते हुए आईएमडी ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आमलोगों को भी भीषण गर्मी को लेकर आगाह किया गया है, ताकि वे सावधानी बरतें.

बता दें कि बिहार में गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. दक्षिण बिहार में गर्म और शुष्क हवाओं के प्रभाव के कारण लू की स्थिति बनी हुई है. खासकर दक्षिण-मध्य भाग में अगले 4 दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि इस दौरान दोपहर में लगभग 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है. इस दौरान पछुआ की रफ्तार भी बढ़ सकती है. पछुआ हवा का लगातार प्रवाह और बारिश न होने की स्थिति के कारण 9 अप्रैल के बाद तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.

बुधवार को राज्य में सबसे गर्म राजधानी पटना रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेखपुरा जिला दूसरे नम्बर पर रहा जहां तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शेखपुरा, बक्सर, पूर्वी चंपारण और बांका में हीटवेव की स्थिति बनी रही. मानको पर खरा न उतरने की स्थिति में पटना समेत 8 जिलों में भले ही हीटवेव घोषित नहीं किया गया, लेकिन हालात लगभग समान ही हैं.

Please Share On

खलिहान में आग लगने से लगभग 10 लाख की फसल जलकर राख, आग बुझाने आई दमकल की गाड़ी में नहीं था डीजल

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के पाक पंचायत अंतर्गत तोयगढ़ गांव में बुधवार की दोपहर अचानक खलिहान में आग लगने के कारण देखते ही देखते लाखों का फसल जलकर राख हो गया. जब तक आग पर लोग काबू पाते तब तक खलिहान में रखा मसूर, चना, सरसो, राई, मटर गेहूं आदि का पका हुआ फसल धूं धूं कर जल गया.

आग की लपटें इतनी तेज थी कि करीब 50 बीघा से अधिक की फसल देखते ही देखते लोगों के सामने खाक हो गई. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण खलिहान में पहुंचे. आसपास खेतों में लगे बोरिंग को चालू कर कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि किसी को भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी.

इस घटना में खलिहान में रखे ट्रैक्टर में भी आग लग गई लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से उसे सकुशल बचा लिया दिया. आग लगी की घटना में सबसे ज्यादा नुकसान परमानंद सिंह नामक किसान को हुआ जिनका अकेले 25 बीघा का फसल जलकर राख हो गया. इस घटना में किसान बलराम सिंह, पिंटू सिंह, नवीन सिंह, रामनिवास सिंह, कौशल किशोर सिंह, शंकर सिंह, अरविंद पासवान, सरोवर पासवान, अभिराम सिंह, संजय सिंह, जोगी झा, शिवालक सिंह, बबलू सिंह, शिवदनी सिंह, रंजीत सिंह अशोक सिंह उमेश सिंह आदि किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. घटना के बाद सभी किसानों की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है.

ऐन मौके पर दमकल गाड़ी में डीजल हो गया खत्म

दरअसल आग की लपटे जब बेकाबू हो गई तब किसानों ने जयरामपुर थाना को इसकी सूचना दिया. पूरे शानो शौकत के साथ शायरन बजाता हुआ दमकल की गाड़ी खलिहान तक तो पहुंचा लेकिन मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया. दरअसल खलिहान तक पहुंचने के बाद दमकल पर लगा मशीन स्टार्ट ही नहीं हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मशीन में तेल खत्म होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई. दमकल की गाड़ी के सामने ही किसान खुद को बर्बाद होते हुए चुपचाप देखते रह गए. हालांकि काफी देर के बाद बरबीघा थाना से भी दमकल गाड़ी पहुंची और वहां जब तेल लेकर पहुंचा तब जाकर दूसरा जयरामपुर थाना का दमकल भी स्टार्ट हो पाया. यह परिस्थितियां कहीं न कहीं व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़ा करता है. वहीं घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पंचायत के मुखिया पति पुष्पेंद्र कुमार ने अंचलाधिकारी से सभी किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Please Share On

उत्पाद विभाग ने रेलवे स्टेशन के पास की अल्कोहल जांच, ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई जांच

Please Share On

Sheikhpura:  उत्पाद विभाग के द्वारा शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा राहगीरों का अल्कोहल का जांच किया गया. ताकि शराब पीकर घूमने वालों पर कार्रवाई की जा सके.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि बीती संध्या शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप ब्रेथ एनालाइजर मशीन से दो दर्जन से ज्यादा लोगों का जांच किया गया. जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि आगे यह कार्रवाई शेखपुरा के विभिन्न चौक चौराहों के अलावे भीड़ भाड़ वाले जगहों पर की जाएगी ताकि शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान किसी के भी शरीर मैं अल्कोहल नहीं पाई गई.  आने वाले दिनों में इसे व्यापक करते हुए शेखपुरा से बाहर निकलने वाले मुख्य रास्तों के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले जगह पर भी किया जाएगा.  इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है और अगर शराब के नशे में पकड़े गए तो उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा.

Please Share On

MLC चुनाव परिणाम को लेकर RJD जिलाध्यक्ष का खुल्लम खुल्ला एलान, यदि अजय सिंह हारे तो अपना हाथ काटकर गंगा जी फेंक देंगे

Please Share On

Sheikhpura: MLC चुनाव की वोटिंग हो चुकी है. परिणाम आना बाकी है उससे पहले राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह के एक बयान से शहर की राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है, राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यदि राजद प्रत्यासी की हार होगी तो वो अपना हाथ काटकर गंगा जी में बहा देंगे.

7 तारीख को होने वाले काउंटिंग से पहले राजद जिलाध्यक्ष के इस बयान से जिले में पॉलिटिकल कुनबे का पारा हाई हो गया है. आपको बता दें कि मुंगेर की एमएलसी सीट के लिए जदयू ने जहां संजय प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था वहीं राजद की तरफ से अजय सिंह है.

हालांकि चुनाव होने के बाद अजय सिंह ने दावा किया था कि वो 1 हजार वोटों से जीतने जा रहे हैं. हालांकि ये वीडियो चुनाव के बाद का नहीं बल्कि पहले का है जिसमे वो साफ तौर पर कह रहे हैं कि ललन सिंह जो ड्रामा कर रहे हैं वो सब लोग समझ चुके हैं. अजय सिंह को बस सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है. जीत तो उनकी पहले ही हो चुकी है.

 

Please Share On

शेखपुरा में बना उत्पाद विभाग का नया थाना, पीयूष कुमार बने पहले थानाध्यक्ष

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा में उत्पाद विभाग में नया थाना बनाया गया है. उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार को पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि उत्पाद विभाग द्वारा पहले शराब संबंधी मामलों में सरकारी परिवाद पत्र दायर किए जाते थे. लेकिन शराब अधिनियम के नए प्रावधानों के तहत अब उत्पाद के नए थाना का गठन किया गया है.

अब उत्पाद विभाग द्वारा भी पुलिस की तरह भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान कार्य किया जाएगा. उत्पात थाना के अधिकारी भी अब केस डायरी आदि लिखकर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करेंगे. बताया गया कि उत्पाद थाना के गठन से अब पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी के मामलों की जांच और अनुसंधान में एकरूपता आएगी और इससे अधिक से अधिक लोगों को सजा दिलवाने में सहायक सिद्ध होगा.

सरकार द्वारा इस संबंध में प्राप्त दिशा निर्देश और प्रपत्रों के यहां पहुंचते ही उत्पाद थाना का गठन करते हुए अब मामलों को थाना के तर्ज पर दर्ज करने का काम शुरू कर दिया गया है.

Please Share On

कारे पंचायत के पूर्व मुखिया के बेटे की करंट लगने से मौत, गांव में शोक की लहर

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कारे पंचायत से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पूर्व मुखिया भोली यादव के बेटे का करंट लगने से निधन हो गया है. इस दुखद हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है.

दरअसल घर में कुछ काम चल रहा था इसी दौरान भूतपूर्व मुखिया भोली यादव का बेटा नागमणि कुमार भी कुछ काम कर रहा था. इसी दौरान गलती से करंट छू लेने के कारण निधन हो गया.

फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. वहीं बेटे की मौत हो जाने के बाद परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है.

Please Share On

जिले की विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बीच सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, बताया गया घर आने पर क्या करना चाहिए

Please Share On

Sheikhpura: जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बीच स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत बच्चों को हाथ धोने के फायदे के बारे में बताया जा रहा है.

साथ ही साथ हाथ धोने के तरीके भी बताए जा रहे हैं. इसको लेकर शेखपुरा नगर परिषद के विभिन्न आंगनबाड़ी के साथ-साथ पूरे जिले के अलग-अलग आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

इसके तहत बच्चों को भोजन से पहले हाथ धोने, शौच के बाद हाथ धोने बाहर से घर आने पर हाथ पैर धो कर घर में प्रवेश करने सहित अन्य चीजों के बारे में शुरुआती तौर पर जानकारी दी जा रही है ताकि वे सभी हाथ धोने के फायदे जान सकें और इसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकें. इसके लिए विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका और सहायिका के द्वारा हाथ धुलाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है.

शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Please Share On

शेखपुरा में कही काम से जा रहे बुजुर्ग को घेरकर पीटा, अस्पताल में भर्ती

Please Share On

Sheikhpura: नगर थाना क्षेत्र के कामासी गांव में एक बुजुर्ग के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित शख्स राजेंद्र यादव की पत्नी ने बताया कि वो कही काम से जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर मारा है.

राजेंद्र यादव की पत्नी गीता देवी ने बताया कि रास्ते में जा रहे राजेंद्र यादव को घेर कर अशोक यादव, योगेंद्र यादव, अजय कुमार, शांति देवी, रंजू देवी, सरिता देवी के द्वारा लाठी एवं डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

जिसके बाद राजेंद्र यादव को इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्होंने कहा कि होली में भी इन लोगों के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं पीड़ित शख्स जब थाना गया तो उसको वहां से भगा दिया गया.

शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

 

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sheikhpura Live | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें जिले की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Sheikhpura live पर

Please Share On

*युवा समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष ने किया पुण्य का काम छठ व्रती महिलाओं के बीच किया साड़ी का वितरण*

Please Share On

शेखोपुरसराय;-शेखोपुर सराय नगर पंचायत के युवा समाजसेवी सह चरुआवां पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार ने मंगलवार नगर पंचायत के विभिन्न इलाके में घूम घूम कर चैती छठ व्रत करने वाली महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया है.चैती छठ पर्व आज नहाए खाए से शुरु हो चुका है. यह खासकर निचले तबके में पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.

पैक्स अध्यक्ष की इस अच्छी पहल की चर्चा पूरे इलाके में खूब खूब प्रशंसा हो रही है.इस नेक कार्य के लिए उनकी भूरी प्रशंसा हो रही है. आए दिन इस समाजसेवी द्वारा गरीबों और हताहत परिवार को आर्थिक मदद किया जाता रहा है.नीमी गांव के मुसहर टोली पासवान टोली जाधव टोली सहित बहिकठ्ठा, बड़ेबीघा, मोहम्मदपुर में शेखोपुरडीह, सुगिया सहित सभी इलाकों में घूम-घूम कर छठ व्रत करने वाली महिलाओं के बीच में ढाई सौ साड़ी का वितरण किया गया है. इस नेक कार्य में उनके साथ लोकल न्यूज़ अपडेट के राजकमल समाजसेवी विनय कुमार कुमार गौरव प्रकाश पप्पू सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं आगामी नगर चुनाव में पीयूष कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोर शोर से हो रही है. लोग ऐसा मान रहे हैं कि चुनावी तैयारी को लेकर ही सामाजिक कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है.

Please Share On

जाम से मिली निजात, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट सदन में रखेंगे मांग, छात्रों ने खुशी खुशी तोड़ा जाम

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा लखीसराय मुख्य मार्ग भदौस मोड़ के समीप करीब 5 घंटे तक लगी जाम से लोगों को निजात मिल गई है. छात्रों के द्वारा सेना बहाली को लेकर जाम लगाया गया था इस कारण वाहन चालक एवं राहगीरों को बड़ी परेशानी हो रही थी.

वही जाम से निजात दिलाने शेखपुरा जिला के पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव, सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राज हंस उर्फ पन्नु ग़ोप एवं राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोनू साव पहुंचे. वही छात्रों से बात करते हुए गंगा कुमार यादव ने कहा कि शेखपुरा विधायक विजय सम्राट फिलहाल शेखपुरा में नहीं है वह कोई जरूरी काम से पटना गए हुए हैं. तुम सब की जो मांग है उसका लिखित आवेदन दो मैं शेखपुरा विधायक विजय सम्राट के समक्ष बात रखकर तुम्हारी मांगो को सदन में उठाने की बात कहूगा.

वहीं छात्रों ने शेखपुरा राजद विधायक विजय सम्राट से बात की और सदन में सेना बहाली को लेकर आवाज उठाने की बात कही. वहीं विधायक विजय सम्राट छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा मैं इस बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं की मांग सदन में रखूंगा. विधायक की बात सुनकर छात्रों ने विजय सम्राट एवं भारत माता की जय का नारा लगाते हुए जाम तोड़ा.

Please Share On