कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश की देखरेख में नप बरबीघा के बचे हुए सैरातों की हुई बंदोबस्ती..जानिए बस स्टैंड की कितनी लगी बोली

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष
2022-23 की शेष बचे हुए सैरातों की बंदोबस्ती के लिए नगर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य बस स्टैण्ड, गौशाला स्टैण्ड एवं फल, सब्जी विक्रेता एवं गुमटीधारियों से दैनिक वसूली तथा टिनटिकट बिक्री एवं होडिंग्स से दैनिक वसूली हेतु बन्दोवस्ती की गई.पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार को कार्यालय

के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी – सह – प्रशासक, नगर परिषद, बरबीघा के समक्ष बन्दोवस्ती की बोली लगाने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी. सर्वप्रथम प्राईवेट बस स्टैंड, बरबीघा की बन्दोवस्ती हेतु बोली लगाने हेतु माईकिंग के माध्यम से इच्छुक डाकवक्ताओं को बुलाने की प्रक्रिया अपनाई गई.जिसमें तीन लोग राजीव कुमार, घनश्याम सिंह एवं गुड्डु कुमार ने भाग लिया.प्रक्रिया में रामपुर सिंडाय गाँव निवासी घनश्याम सिंह को उच्चतम डाक(2367000रुपया ) बोलने के कारण सफल डाकवक्ता घोषित करते हुए मुख्य बस स्टैंड की बंदोबस्ती उनके नाम की गई.इसी प्रकार गौशाला स्टैंड की बन्दोवस्ती प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें दिवाकर सिंह के द्वारा उच्चतम बोली(293800रुपया)लगाई गई. तदोपरान्त फल, सब्जी बिक्रेता,गुमटीधारी से दैनिक वसूली, टीनटिकट बिक्री एवं होडिंग्स सैरात की बन्दोवस्ती शुरू हुई. लेकिन पिछले बार की भांति इस बार भी इसमें लोगों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. लोगों को दिलचस्पी नहीं दिखाने के कारण इस बार भी इस सैरात की बंदोबस्ती नहीं हो पाई. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए बुधवार और गुरुवार को पुनः बैठक करके बोली लगाने की प्रक्रिया की जाएगी.

Please Share On

खेत से चारा लाने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की हुई थी मौत पीड़ित परिवार से मिली भाजपा नेत्री

Please Share On

बरबीघा:- भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर ग्राम पहुंची. गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व 63 वर्षीय किसान जनार्दन सिंह की करंट लगने से मौत हो गई. किसान उस समय करंट की चपेट में आ गए जब वह पशुओं का चारा लाने के लिए खेतों की ओर जा

रहे थे. रास्ते में एक खेत में विद्युत प्रवाहित नंगा तार टूटकर गिरा पड़ा था. उसी तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने परिवार को हर संभव मदद दिलवाने का भरोसा दिया. मौके पर ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह और अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव से फोन पर बातचीत करके सरकार की तरफ से मिलने वाले हर संभव मुआवजा जल्द से जल्द देने का आग्रह किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ही परिवार के मुखिया को खोना परिवार के लिए बहुत पीड़ादायक होता है. मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ.भगवान पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. मौके पर उपस्थित ग्रामीण तथा समाजसेवी पवन सिंह,धीरज सिंह, रवि कुमार, प्रिंस कुमार,आनंद कुमार सहित अन्य लोगों ने भी दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा देने का मांग किया है.

Please Share On

विभागीय उदासीनता का शिकार हुआ मध्य विद्यालय काजी फत्तूचक..जर्जर भवन खतरों को दे रहा आमंत्रण

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के पाक पंचायत अंतर्गत काजी फत्तूचक गांव में स्थित मध्य विद्यालय का जर्जर भवन खतरों को आमंत्रण दे रहा है.दरअसल स्कूल के बिल्डिंग का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.लगभग छः महीना पहले तो एक कमरा भी भरभरा कर गिर चुका है.शेष बचे जर्जर भाग में छत के नीचे प्रतिदिन बच्चों को लाइन में खड़ा करा कर प्रार्थना करवाई जाती है. यही नहीं

कमरे का अभाव होने के कारण बच्चों को बरामदे पर बैठा कर पठन-पाठन का कार्य करवाया जा रहा है. मामले को लेकर प्रधानाध्यापक विपिन प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक संचालित होती है. स्कूल में ढाई सौ से अधिक बच्चों की संख्या है. जर्जर भवन के कारण संभावित खतरों को देखते हुए उसके मरम्मत के लिए विभाग को कई बार चिट्ठी लिखा गया है.लगभग एक वर्ष पूर्व लिखे गए चिट्ठी के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई ठोस पहल नहीं की गई है. जर्जर भवन के कारण कभी भी छोटे-छोटे बच्चे उसकी चपेट में आ सकते हैं. विभाग का रवैया अगर इसी तरह सुस्त रहा तो कभी भी विद्यालय में बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने बताया कि जर्जर भवन का मरम्मत नहीं होने के कारण बच्चों को बरामदे पर बैठाकर पढ़ाने के लिए हम लोग विवश हो चुके हैं. वही ग्रामीणों ने भी बताया कि कई बार इस मामले को लेकर पदाधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई पहल नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से जल्द से जल्द जर्जर भवन को तुड़वाकर नया भवन बनवाने का मांग किया है.,

Please Share On

बूथ बदलने को लेकर बीडियो को दिया गया आवेदन..पूर्व वार्ड पार्षद ने चुनाव प्रभावित होने का जताया अंदेशा

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के विभिन्न बूथों को लेकर दावा आपत्ति का दौर शुरू हो गया है.इसी कड़ी में बूथ संख्या आठ के भाग संख्या एक पर आपत्ति जताते हुए पूर्व वार्ड पार्षद संजीत कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इस संबंध में संजीत कुमार ने बताया कि बूथ संख्या आठ को दो भागों में बांटा गया है. भाग संख्या एक में मतदाताओं की संख्या 1 से

लेकर 891 तक है.यह मतदान केंद्र गोलापर स्थित सामुदायिक भवन में बनाया गया है.उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी योगेंद्र कुमार के स्थानीय वार्ड से वार्ड पार्षद के रूप में चुनाव लड़ने की बातें हो रही है. योगेंद्र कुमार की पत्नी भी उसी बूथ संख्या का बीएलओ भी है. मतदान केंद्र संख्या योगेंद्र कुमार के घर से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में भविष्य में वार्ड पार्षद के चुनाव में चुनाव प्रभावित होने की प्रबल संभावना है. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व वार्ड पार्षद संजीत कुमार ने मतदान केंद्र संख्या बदलने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है. वह इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर स्थानीय स्तर पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. इस तरह के दावो में अगर सत्यता पाई जाती है तो जिलाधिकारी से सलाह मशवरा करके आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Please Share On

संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चे ने बढ़ाया जिले का मान, EXTRAMARKS  PVT  LTD के अधिकारी ने दिया सम्मान

Please Share On

Sheikhpura: जैसा कि आप सभी जानते हैं के संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चे आए दिन अनेक प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होकर अपना जलवा बिखेरते एवं देश और दुनिया में जिला का नाम रौशन करते रहते हैं.

इसी कड़ी में विद्यालय-प्रशासन भी बढ़-चढ़कर सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हमेशा प्रोत्साहित व सम्मानित करते रहती है. साथ ही बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप करते रहे इसके लिए हमेशा से दूसरे जिला व राज्य से सुशिक्षित व अच्छे जानकार को भी बुलाते रहती है. जिससे कि बच्चे सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के क्रिया-कलापों मे भी संलग्न हो साथ ही साथ कुछ नया सीख सकें.

हाल ही में 17 अगस्त 2022 Extramarks Education Pvt Ltd द्वारा कक्षा नर्सरी से तृतीय तक के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता एवं कक्षा चतुर्थ से दशम तक के बच्चों के लिए ओलंपियाड का आयोजन किया गया जिसका कि आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को परिणाम भी घोषित किया गया. साथ ही साथ इसमें जो भी बच्चे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें EXTRAMARKS के पदाधिकारी श्री सागर कुमार ने खुद पटना से आकर सम्मानित भी किया.

Please Share On

घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता का किया निर्मम हत्या पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी.यह घटना सोमवार मध्य रात्रि उस समय घटी जब किसी बात को लेकर पिता और पुत्र में झगड़ा हो गया था.घटना की सूचना मिलते ही सिरारी ओपी थाना अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह तुरंत दल बल के साथ गांव में पहुंचे. पुलिस ने लाश को जप्त कर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी गणेश मांझी के रूप में किया गया है. घटना को अंजाम उसी के पुत्र मुकेश मांझी के द्वारा दिया गया. इस संबंध में सिरारी ओपी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गणेश मांझी को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला था. गणेश मांझी योजना की राशि से सभी पांच पुत्रों के लिए मकान बनाना चाह रहे थे. लेकिन मुकेश मांझी पैसों पर अपना अधिकार समझ रहा था. इसी बात को लेकर पिता से रात्रि में ही झगड़ा कर बैठा. झगड़ा के दौरान मुकेश मांझी ने अपना आपा खो दिया और पिता के सीने में पेचकस घोंपकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मुकेश मांझी फरार बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक अन्य परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Please Share On

नीतीश कुमार बने कोरमा थाना के नए SHO..निक्की रानी को भी बनाया शेखोपुरसराय थाना का थाना अध्यक्ष

Please Share On

Sheikhpura:-एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जिले के कोरमा थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार को पदस्थापित किया है। जबकि बरबीघा थाना में पदस्थापित महिला दरोगा निक्की रानी को शेखोपुरसराय थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया है क्योंकि निवर्तमान थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुछ दिनों के लिए अवकाश पर गए है। एसपी के निर्देशों के आलोक में नीतीश कुमार ने कोरमा के नए थाना अध्यक्ष पद का

पदभार ग्रहण कर लिया है।इससे पहले वे बरबीघा थाना में कार्यरत थे। बता दें कि दो दिन पहले एसपी ने कोरमा के निवर्तमान थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था। एसपी ने बताया कि एक शराब कारोबारी के जब्त वाहन को थाना अध्यक्ष द्वारा गैर कानूनी तरीके से छोड़ दिया था। इस को लेकर उन्हें पद से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया था। विकास कुमार के निलंबित किए जाने के बाद इस थाना में थाना अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा था। वैसे उनके निलंबन के उपरांत थाना में कार्यरत सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मधुवीर कुमार प्रभारी थाना अध्यक्ष के रूप में कामकाज कर रहे थे। एसपी ने रिक्त पड़े स्थान पर एस आई नीतीश कुमार को कोरमा थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में जिम्मेवारी सौंपी है। एसपी ने अपने आदेश में उन्हे 24 घंटे के अंदर थाना अध्यक्ष पद का पदभार संभालने का सख्त निर्देश दिया था।

Please Share On

*साई पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्तर का सामान्य प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन*

Please Share On

बरबीघा:-जिले के प्रतिष्ठित संस्थान साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ओनमा की इकाई साईं पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया.ज्ञात हो कि राष्ट्रीय एनएलसीईई यानी कि राष्ट्रीय स्तर के सामान्य प्रवेश परीक्षा,आईआईटीयंस, एनआईआईटीयंस तथा आईआईएमएस के द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा है. यह परीक्षा आईपीएस

अधिकारी विकाश वैभव के निर्देशन मे संचालित हो रहा है. इस परीक्षा मे सफल विद्यार्थियों को नासा और इसरो जैसी विश्व प्रसिद्ध संस्थान में घूमने का अवसर प्रदान किया जाएगा. साथ ही साथ देश के कई प्रसिद्ध आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों में छात्रवृत्ति योजना के तहत पढ़ाई करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.इस परीक्षा में संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, संत मैरी पब्लिक स्कूल बरबीघा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा , साईं पब्लिक स्कूल ओनमा इत्यादि विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा के उपरांत बच्चे बहुत ही सकारात्मक दिखाई पड़ रहे थे.उनका उत्साह काफी बढ़ा हुआ सा लग रहा था.संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार कुमार ने बच्चों को सफल होने की शुभकामनाएं दी.वही उपाध्यक्ष रमेश कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य लोगों ने भी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया.

Please Share On

*सुंदर सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में संस्थापक सदस्य का लगाया गया मूर्ति.. उद्घाटन समारोह में पहुंचे जिले के दोनों विधानसभा के विधायक..कंप्यूटर लैब और सुसज्जित लाइब्रेरी लाइब्रेरी का भी हुआ उद्घाटन

Please Share On

बरबीघा:- सदर प्रखंड अंतर्गत सुंदर सिंह महाविद्यालय मेंहुस के प्रांगण में महाविद्यालय के संस्थापक सचिव रहे स्वर्गीय लक्ष्मी बाबू का मूर्ति स्थापित किया गया. स्थापित मूर्ति का अनावरण बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार द्वारा किया गया. वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट शामिल हुए.विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ आशुतोष कुमार उपस्थित रहे. मूर्ति अनावरण के

अलावे इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में भव्य कंप्यूटर लैब तथा डिजिटल सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी का भी उद्घाटन दोनों विधायकों के द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया.इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य राम प्रकाश सिंह के द्वारा गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र देकर किया गया. इस अवसर पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि स्वर्गीय लक्ष्मी बाबू एक समाजसेवी व्यक्ति थे. उन्होंने हमेशा समाज को नया दिशा देने का काम किया था. सुंदर सिंह महाविद्यालय भी उनके दूरगामी सोच का ही नतीजा था. समाज को शिक्षित करने के लिए उन्होंने जो नींव रखी थी आज वह एक बड़ा वृक्ष बनकर समाज में शिक्षा का प्रकाश फैला रहा है. ऐसे महान समाजसेवियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

वही विधायक विजय सम्राट ने कहा कि स्वर्ग लक्ष्मी बाबू जैसे लोगों के वर्तमान में भी बहुत आवश्यकता है.समाज को शिक्षा के माध्यम से एक नई दिशा देने वाले लक्ष्मी बाबू की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी.उनके प्रयास का नतीजा है कि आज सुदूरवर्ती गांव में भी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल रही है.वही प्रधानाचार्य डा० राम प्रकाश सिंह ने स्व० लक्ष्मी बाबू को महामानव के रूप में संबोधित करते हुए उनकी तुलना महर्षि दधीचि से करते हुए कहा कि लक्ष्मी बाबू ने अपना सर्वस्व जीवन सुन्दर सिंह महाविद्यालय मेंहुस के विकास में लगा दिया.उनका योगदान अद्वितीय और अतुलनीय है.

सभी आगत अतिथियों ने बारी बारी से स्वर्गीय लक्ष्मी बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर, डॉ के पुरुषोत्तम, डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, पूर्व मुखिया चितरंजन कुमार, शिक्षाविद अँजेश कुमार,संतोष कुमार शंकु संवेदक अरविंद कुमार, गंगा कुमार यादव, संजय गोप, चन्द्रभूषण कुशवाहा, देवेंद्र ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे

Please Share On

सड़क मार्ग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ले रहे सुखाड़ का जायजा..बरबीघा में भी लालू नगर के पास रुके

Please Share On

बरबीघा:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को सुखाड़ का जायजा लेने के लिए पटना से सड़क मार्ग के रास्ते शेखपुरा पहुंचे । इस दौरान वह बरबीघा शेखपुरा मुख्य सड़क पर लालूनगर के समीप रुके। जहां सड़क किनारे खाली पड़े खेतों को देखा। इसके बाद वहां से मुख्यमंत्री का काफिला चेवाड़ा के रास्ते लखीसराय जिला के लिए रवाना हो गया। मालूम हो कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में सुखाड़ की स्थिति का हेलीकॉप्टर के द्वारा हवाई सर्वेक्षण के

जरिए जायजा लिया था। शनिवार सीएम सड़क मार्ग से पटना के रास्ते नालंदा जिला होते हुए शेखपुरा पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के आगमन की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी सड़क किनारे खड़े थे। शेखपुरा में कार्यकर्ताओं का जत्था सर्किट हाउस के समीप खड़ा रहे। लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला नहीं रुका और वह आगे बढ़ गए । मालूम हो कि सुखाड़ के कारण जिले में इस बार धान की रोपाई कम हुई है । वहीं धान की रोपाई कई स्थानों पर होने के बाद भी पानी की कमी के कारण धान की फसलें सुखाड़ की मार झेल रही है। हलांकि शुक्रवार को जिले में हल्की फुल्की बारिश भी हुई है । जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिली है।

Please Share On