भाजपा प्रदेश मंत्री के आवासीय कार्यालय पर शान से लहराया गया तिरंगा झंडा

Please Share On

बरबीघा:-भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉक्टर पूनम शर्मा के आवासीय कार्यालय पर 15 अगस्त को तिरंगा झंडा शाम से फहराया गया.भाजपा नेत्री की अगुवाई में अन्य लोगों ने झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान भी गाया.इस अवसर पर आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक याद किया

गया.डॉक्टर पूनम शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमें झंडे की मान और देश की आन के लिए अपना सर्वस्व त्याग करने से भी नहीं हिचकना चाहिए. देश को आजाद कराने वाले शहीदों तथा तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारे मन में सम्मान और आदर का भाव होना चाहिए. झंडोत्तोलन करने के बाद सभी के बीच राष्ट्रीय मिठाई जलेबी का भी वितरण किया गया. इस मौके पर शिव बच्चन सिंह उमेश सिंह अजय यादव राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.इसके बाद डॉ पूनम शर्मा ने बरबीघा थाना में भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ झंडोत्तोलन में भाग लिया.

Please Share On

आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा

Please Share On

बरबीघा:-डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर बहुरंगी कार्यक्रम और विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं.1 से 13 अगस्त तक आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रगान प्रतियोगिता, पेंटिंग कांटेस्ट, स्पीच कांटेस्ट एवम रंगोली कांटेस्ट आयोजित हुए.सबसे ख़ास आयोजन ‘राष्ट्रगान प्रतियोगिता’ का रहा जिसमें पांचवीं से दसवीं वर्ग के सभी बच्चे सम्मिलित हुए.कई स्तरों की इस प्रतियोगिता का

फाइनल 13 अगस्त को सम्पन्न हुआ.जिसमें सभी तीन ग्रुप से कुल दस-दस छात्र-छात्राओं का चयन किया गया एवं इन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधांशु शेखर ने बताया कि राष्ट्रगान प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में शुद्ध उच्चारण, सही टाइमिंग और सही लय के साथ राष्ट्रगान गायन की संस्कृति विकसित करना है,जिसका भविष्य में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.राष्ट्रगान प्रतियोगिता में मिष्टी कुमारी, शालिनी कुमारी, शायना फलक, लक्ष्मी कुमारी, सानिया तबस्सुम, सुरीली मुमरी, भूमि कुमारी, आलोक राज एवम दिव्यांश भूषण अपने-अपने वर्ग में अव्वल रहे.पोस्टर मेकिंग कांटेस्ट में सीनियर ग्रुप के बच्चों द्वारा जहां भारत के स्वाधीनता संग्राम से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित पोस्टर बनाये गए. वहीं जूनियर ग्रुप के बच्चों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता के बेहद आकर्षक चित्र बनाए. पेंटिंग कांटेस्ट में हर्षिता रंजन, संचिका कुमारी, पल्लवी जोशी, मिताली कुमारी, वैष्णवी कुमारी एवम नाज़ुक कुमारी चयनित हुईं.भाषण प्रतियोगिता में ‘राष्ट्रनिर्माण में छात्रों की भूमिका’, ‘आज़ादी के मायने’ और ‘2049 का भारत कैसा हो’ जैसे समसामयिक विषयों पर सटीक प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई.भाषण प्रतियोगिता में खुशी कुमारी, शिवानी तेजस्विनी, अविका भारद्वाज एवम प्रियांशु शेखर सीनियर ग्रुप में और उमा भारती, ईशु कुमारी, तनु प्रिया एवम आर्या सौरव जूनियर ग्रुप में विजेता घोषित हुईं.दो हफ्ते तक चले इस ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी सराहनीय सहभागिता रही. जिनमें वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव, राजेश कुमार, स्नेहलता पांडेय, मणि माला कुमारी, नूतन कुमारी, कहकशां परवीन, बबली कुमारी, विपुल कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही.विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह ने शिक्षको, छात्र-छात्राओं एवम सभी अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

Please Share On

देश की आजादी में बरबीघा के वीर सपूतों ने निभाई थी अहम भूमिका..सबसे पहले डाकघर और डाक बंगला चौराहा फहराया गया था तिरंगा

Please Share On

बरबीघा:-देश को आजादी दिलाने में बरबीघा के वीर सपूतों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.महात्मा गांधी द्वारा मुंबई अधिवेशन में 8 अगस्त 1942 को आहूत की गई अगस्त क्रांति में बरबीघा के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई थी. क्रांति के दौरान माउर गांव निवासी जगदीश प्रसाद सिंह शेरपर गांव निवासी कैलाश प्रसाद सिंह,राजेंद्र प्रसाद सिंह आदि द्वारा सबसे पहले 16 अगस्त 1942 को डाकघर और डाक बंगला चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया गया था. कहां जाता है कि इन क्रांतिकारियों के भय से बरबीघा थाना उस समय 7 दिनों तक बंद रहा था. आंदोलन को कुचलने के

लिए 23 अगस्त 1942 को लगभग एक दर्जन अंग्रेजी सैनिकों ने बरबीघा के नासिबचक मोहल्ला के भगवती चरण वर्मा एवं तेउस गांव निवासी तथा बरबीघा के प्रथम विधायक रहे श्री कृष्ण मोहन प्यारे सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि इसके बाद भी यह कारवां नहीं रुका था. अन्य युवा भी स्वतंत्रता के आंदोलन में शामिल होते चले गए थे.

जब वकालत छोड़ स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे श्री बाबू

देश की स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार के सिरमौर कहे जाने वाले बरबीघा के माउर ग्राम निवासी डॉ श्री कृष्ण सिंह ने भी वकालत छोड़ कर देश की आजादी के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी थी. श्री बाबू की पहली मुलाकात महात्मा गांधी से वर्ष 1916 में हुई और उसके बाद देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में पूरी तरह से कूद पड़े थे.1922 में पहली बार जेल भी गए थे. 1923 में वह ऑल इंडिया कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और देश की आजादी में बिहार से नेतृत्व करने की गौरवशाली भूमिका निभाई.

17 साल की उम्र में जगदीश प्रसाद सिंह को जाना पड़ा था जेल

देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले बरबीघा के माउर ग्राम निवासी जगदीश प्रसाद सिंह को अंग्रेजों ने वर्ष 1927 में महज 17 साल की उम्र में जेल में डाल दिया था. लेकिन उनके मन में उठी क्रांति की ज्वाला शांत नहीं हुई. अगस्त क्रांति के दौरान वे बरबीघा के डाकघर और डाक बंगला पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने में अन्य साथियों के साथ अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.यही नहीं 1930 में गांधीजी के नमक आंदोलन में भी साथ निभाया और जीवन पर्यंत बिना नमक के भोजन करते रहे थे.

जब राजेंद्र प्रसाद सिंह को गंवानी पड़ी थी अपनी हाथ.

देश को आजादी दिलाने के लिए बरबीघा के युवा हर तरह के हथकंडे अपनाने के लिए आतुर थे.इसी कड़ी में अंग्रेज अफसर के पटना यात्रा को बाधित करने के लिए स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बम विस्फोट किया था.जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर उनका बाया हाथ काट दिया गया था.इस प्रताड़ना के बाद भी अंग्रेजों ने उन्हें कई वर्षों तक बक्सर की जेल में बंद रखा था. यही नहीं इस घटना के बाद शेखपुरा शहर के महादेव नगर स्थित लुलहि बगीचा में सभा कर रहे नौ क्रांतिकारी साथियों को अंग्रेजी सैनिकों ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था. हालांकि इस दौरान कुछ क्रांतिकारी साथी भागने में सफल रहे थे. पकड़े गए क्रांतिकारियों में से जीयनबीघा गांव निवासी रामेश्वर महतो तथा मेदनी शर्मा को एक-एक वर्ष की सजा सुनाई गई थी.कहा जाता है कि इस घटना के बाद भी बरबीघा में स्वतंत्रता आंदोलन की चमक फीकी नहीं पड़ी थी.

बरबीघा प्रखंड से स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानियों के नाम

स्वतंत्रता आंदोलन में बरबीघा प्रखंड से भाग लेने वालों में डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह डॉक्टर कृष्ण मोहन प्यारे सिंह के अलावा राजेंद्र प्रसाद,भगवान दास गुप्ता, लाला सिंह, सीताराम माहुरी, परमानंद मदूरी, केशव कहार, दशरथ सिंह,शिवप्रसाद लाल माधुरी, कैलाश सिंह, रक्षा सिंह, छोटन पासवान,शूकर, शालिग्राम सिंह, सुरमा सिंह,सत्यनारायण सिंह, भुवनेश्वरी देवी, आत्माराम, जंग बहादुर सिंह,धणेश्वर सिंह, लालजी सिंह,बलदेव महतो, रामदेव प्रसाद सिंह,शिवनारायण उर्फ गुरुजी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Please Share On

अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Please Share On

बरबीघा:-आजादी की पूर्व संध्या की बेला पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.सकलदेव नगर मोहल्ला के आरकेपी कोचिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का का शुभारंभ वंदे मातरम के गायन से हुआ.इसके बाद कार्यक्रम में पधार आगंतुक अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन

किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बरबीघा के जाने-माने गणित के शिक्षक राजू सर तथा मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शेखपुरा जिला के माननीय जिला संघचालक डॉ प्रो शिव भगवान गुप्ता शामिल हुए. उन्होंने बच्चों को नैतिक शिक्षा तथा पढ़ाई को बेहतर किस प्रकार किया जाए के साथ अखंड भारत का पुराने स्वरूप के बारे में और वर्तमान स्वरूप के बारे में बच्चों को मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपने संवाद में कहा कि अच्छी बातें विद्यार्थियों को ग्रहण करना चाहिए.अच्छे विचारों को आत्मसात करते हुए उन विचारों का मनन करना चाहिए. उसके बाद कोचिंग के संचालक विनय कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.तत्पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया. मंच संचालन अंकुश कुमार ने किया.मंच का संचालन अंकुश कुमार के द्वारा किया गया.

Please Share On

डॉक्टर पूनम शर्मा की अगुवाई में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा..युवाओं में तिरंगा यात्रा के प्रति दिखा काफी उत्साह

Please Share On

बरबीघा:-भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशिका डॉक्टर पूनम शर्मा की अगुवाई में रविवार को बरबीघा नगर क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया. तिरंगा यात्रा में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने शामिल होकर देश के प्रति अपना समर्पण भाव दिखाया. श्री बाबू चौक से लेकर तिरंगा यात्रा थाना चौक होते हुए

अंबेडकर छात्रावास के पास जाकर खत्म हुआ.इस अवसर पर बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर डॉक्टर पूनम शर्मा द्वारा माल्यार्पण भी किया गया.इस अवसर पर डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से समस्त देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग इसका विरोध जताते हुए अन्य मुद्दों से भटकाने की बात कह रहे हैं.ऐसे लोगों को मैं कहना चाहूंगी कि भाजपा एक राष्ट्रभक्त पार्टी है. भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है.भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. समस्त देशवासियों को जाति धर्म से ऊपर उठकर देश हित में भी सोचना चाहिए. घर-घर तिरंगा अभियान में वैसे तमाम लोग शामिल हो गए जिन्हें भारत तथा राष्ट्रीय झंडा तिरंगा से प्यार है. कुछ लोगों ने इसका विरोध भी जताया जो यह दर्शाता है कि वैसे लोगों के मन में राष्ट्रीय झंडे के प्रति कोई सम्मान नहीं है. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार बरबीघा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार भाजपा नेता हीरालाल सिंह, रामजाने कुमार, शिव बच्चन सिंह अजय यादव सूरज चंद्रवंशी रंजीत कुमार, उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Please Share On

बस पर चढ़ने के दौरान बस का खलासी चपेट में आया गंभीर रूप से हुआ घायल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास रविवार को दोपहर में एक बस का खलासी बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल खलासी की पहचान पुणेसरा गांव निवासी दीपू सिंह के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक वहां तूफान डीलक्स पर खलासी का काम करता है. दोपहर में बरबीघा से

शेखपुरा जाने के लिए बस खुली और श्री बाबू चौक के पास है वह चपेट में आ गया. इस घटना में पैर पर चक्का चढ़ने में कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद करीब आधे घंटे तक घायल सड़क पर छटपटाते रहा और लोग तमाशा बनकर देखते रहे. वही कुछ अन्य स्टाफ ने थोड़ी देर के बाद उसे एक निजी वाहन से बरबीघा अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Please Share On

बीडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी व थानाध्यक्ष ने निकाला तिरंगा यात्र

Please Share On

बरबीघा:-केंद्र सरकार द्वारा आहूत हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर सभी विभाग के पदाधिकारी भी अभियान को सफल बनाने में जुट गए हैं. शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह तथा बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त की अगुवाई में नगर कर्मियों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाला. बरबीघा नगर परिषद कार्यालय से यात्रा निकालकर थाना चौक पुरानी शहर बुल्लाचक, मिशन चौक तथा श्री बाबू चौक होते हुए वापस कार्यालय में

आकर खत्म हुआ. बताते चलें कि 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान का शुरुआत किया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने के साथ-साथ देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में इस अभियान की शुरुआत करवाई है. अभियान के तहत 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक लोगों से अपने अपने घरों के ऊपर तिरंगा झंडा फहराने के लिए अपील किया गया.कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोग अपने घरों पर झंडा लगाकर देश के प्रति अपने समर्पण भाव को दिखा सकते हैं. सभी पदाधिकारियों ने लोगों से अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने का अपील भी किया

Please Share On

सदर प्रखंड के कारे पंचायत में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का किया गया पुनर्गठन

Please Share On

शेखपुरा:-सदर प्रखंड के कारे पंचायत में शनिवार को पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का पुनर्गठन को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई.बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा किया गया. बैठक का आयोजन यूनिसेफ बिहार सीसीएचटी के जिला समन्वयक संस्था एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में किया

गया.बैठक में बच्चों के खिलाफ हिंसा एवं दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए सामुदायिक स्तर के ढांचे एवं प्रणाली को मजबूत करने को लेकर चर्चा किया गया.वही बाल श्रम बाल विवाह बाल तस्करी एवं बाढ़ व सूखे के समय बच्चों की सुरक्षा कोविड-19 के दौरान बच्चों और किशोरों की सुरक्षा नशा मुक्त भारत अभियान इत्यादि विषयों को लेकर पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन भी किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सरकार के नियमानुसार वार्ड स्तर पर भी बाल संरक्षण समिति का पुनर्गठन वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में किया जाएगा. सरकार के नियमानुसार बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए स्वतंत्र रूप से बच्चों के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा. अध्यक्ष के भाषण के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रीय गान गाकर बैठक की कार्यवाई को समाप्त की गई.इस बैठक में सीसीएचटी के जिला समन्वयक एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ विनोद कुमार, उप मुखिया वीरेंद्र यादव, सरपंच अनु देवी, पंचायत के आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सेविका एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

Please Share On

बरबीघा में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का बैठक हुआ संपन्न कई नए साथियों को मिली जिम्मेदारी

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झंडा चौक पर एक निजी सभागार में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का बैठक आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी ने किया.मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद राम उपस्थित हुए.बैठक में सर्वसम्मति से बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार बरबीघा

नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रसाद जिला उपाध्यक्ष के रूप में रमेश चंद्रवंशी जिला महासचिव के रूप में महेश पंडित जिला सचिव के रूप में राजेश चौहान और प्रदीप कुमार तथा सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सुजीत चौहान को मनोनीत किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने सभी मनोनीत साथियों को नियुक्ति पत्र देते हुए फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज समाज के पिछड़े लोगों तक विकास की धारा पहुंची है तो इसमें माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने सभी नव मनोनीत सदस्यों से सरकार के विकास कार्यों को निकले तबगे तक ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया. सभी नव मनोनीत सदस्यों ने भी पार्टी के विस्तार के साथ-साथ सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को अति पिछड़ों तक पहुंचाने का वादा किया.

Please Share On

नाबालिक दो चचेरी बहन एक साथ घर से हुई गायब प्राथमिकी हुआ दर्ज..प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने पुलिस मामले की जांच में जुटी

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के मालदह पंचायत अंतर्गत नागडीह गांव से एक साथ दो नाबालिग चचेरी बहनों का घर से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर लड़की के पिता द्वारा एक युवक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दस अगस्त को सुबह चार बजे के आसपास पीड़ित परिवार की

जब आँख खुली तो दोनों लड़कियों को घर से गायब पाया. आसपास और सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं भी लड़कियों का अता पता नहीं चला.गायब हुई दोनों लड़कियों की उम्र तेरह वर्ष से कम बताई गई है.खोजबीन के दौरान ही एक युवक द्वारा दोनों लड़कियों को शादी के नियत से अपहरण कर लेने की बात सामने आई. लड़की के पिता ने इसके बाद नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर गांव निवासी इंद्रदेव पासवान के पुत्र सुबोध कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज करा दिया. सुबोध कुमार वर्तमान में बरबीघा के केवटी थाना क्षेत्र के डीह गांव के मोड़ पर डिस्पेंसरी की दुकान चला रहा था.गायक लड़कियों के पिता ने जिस पर आरोप लगाया वह युवक पहले से ही शादीशुदा है. लड़की के परिजनों ने बताया कि जिस दिन दोनों लड़कियां गायब हुई उसी दिन से सुबोध कुमार भी अपने घर से गायब है. गायक लड़कियों और सुबोध कुमार दोनों काहे मोबाइल नंबर बंद बता रहा है. कोई मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर चुकी है. जल्द ही लड़कियों को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा

Please Share On