प्लस टू उच्च विद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई हुई शुरू..विद्यार्थियों को मिलेगी काफी सहूलियत

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा के ऐतिहासिक प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में बारहवीं कॉमर्स विषय की पढ़ाई भी शुरू हो गई है.इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि प्लस टू का दर्जा मिलने के बाद पहले से यहां विज्ञान एवं कला की पढ़ाई हो रही थी. विज्ञान संकाय में 333 जबकि कला संकाय में 120 सीटें उपलब्ध

होने के साथ-साथ अब कॉमर्स संकाय में भी छात्र छात्राओं के लिए 120 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रथम लिस्ट के अनुसार इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में आगामी 11 से लेकर अट्ठारह अगस्त तक नामांकन विभिन्न संकाय में लिया जाएगा. प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने के बाद छात्र छात्राओं को विभिन्न कॉलेजों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. गौरतलब हो कि प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा ऐतिहासिक विद्यालय रहा है. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर इस विद्यालय के प्रथम प्रधानाध्यापक रहे हैं.

Please Share On

नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई देने पहुंचे बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार

Please Share On

बरबीघा:-नीतीश कुमार के लगातार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई देने के लिए बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार भी पहुंचे. विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन के रूप में एक मजबूत सरकार का गठन हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाकर बिहार तथा समस्त प्रदेश वासियों के हित

में फैसला लिया है.भाजपा के गलत नीतियों को भापकर तुरंत महागठबंधन के साथ जाने का फैसला लेकर नीतीश कुमार ने दर्शा दिया के भाजपा का बिहार में दाल गलने बाला नहीं है.नीतीश कुमार बिहार तथा बिहारियों के सम्मान से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे.166 विधायकों का समर्थन यह दर्शाता है कि नीतीश कुमार आज भी बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता है.उनके नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार विकास की और नई ऊंचाई को छुएगा. इशारों इशारों में विपक्ष पर हमला बोलते हुए विधायक ने कहा कि कुछ लोग बिहार में सरकार बनने पर जंगलराज की दुहाई दे रहे हैं. वैसे लोगों को मैं आश्वस्त कर देता हूं कि बिहार में भले ही महागठबंधन की सरकार हो लेकिन नितीश कुमार का एजेंडा सुशासन के साथ विकास आगे भी लागू रहेगा.बिना किसी जाति या धर्म के भेद भाव के माननीय मुख्यमंत्री पहले भी काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने जनता से भी मुख्यमंत्री के ऊपर भरोसा बनाए रखने का अपील किया

Please Share On

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

Please Share On

बरबीघा:-रक्षाबंधन का त्योहार बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया.बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर अपनी रक्षा का संकल्प दिलाया.हालांकि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार की की रात 8:30 बजे से बुधवार सुबह 7:30 बजे तक ही था. लोगों ने गुरुवार को भद्रा नक्षत्र होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व शुक्रवार को ही मनाया.सुबह

लोगाें ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई.राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का विभिन्न प्रकार के मिष्ठान से मुंह मीठा किया और तिलक लगाया. बहन द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प भी लिया.शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर लोगों में उल्लास देखा गया.भाई-बहन के अटूट बंधन को निभाने के लिए कही कही भाई को बहन के यहाँ जबकि कई जगह बहन को भाइयों के यहां राखी बांधने के लिए जाते हुए देखा गया.बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला. कलाई पर राखी बांधते हुए बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना भी किया.

Please Share On

घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटे डाक कर्मी..पैदल मार्च निकालकर लोगों को झंडा लगाने के लिए किया जागरूक

Please Share On

बरबीघा:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बरबीघा में डाक कर्मी भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को अभियान को जन-जन तक पहुंचाने तथा अपने घर पर तिरंगा लगाने को लेकर बरबीघा डाकघर के कर्मियों द्वारा पैदल तिरंगा मार्च निकाला गया.बरबीघा के शाखा डाकपाल नागेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में निकाली गई

तिरंगा यात्रा के दौरान दर्जनों कर्मी हाथों में तिरंगा लेकर पूरे शहर भर का भ्रमण किया.’घर-घर तिरंगा फहराएंगे भारत की शान बढ़ाएंगे” नारा लगाते हुए डाक कर्मी लोगों से घर पर तिरंगा फ़हराने का आग्रह करते देखे गए. इस अभियान में सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार, अमित लोहानी, रूबी कुमारी, सुनीता कुमारी, सुरेश प्रसाद, रंजीत कुमार, सहित अन्य डाक कर्मियों ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गौरतलब हो कि 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. इस अवसर पर केंद्र में भाजपा शासित नरेंद्र मोदी की सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर में तिरंगा अभियान की शुरुआत की है.इसके तहत समस्त देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक घर के ऊपर झंडा लगाने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संदेश के बाद तिरंगे झंडे की बिक्री में भी अप्रत्याशित बृद्धि देखने को मिल रही है.यहां तक बरबीघा डाकघर में ही तिरंगे झंडे की किल्लत हो गई है.

Please Share On

तेउस हाई स्कूल में विद्यार्थियों ने पेड़ में रक्षा सूत्र बांध उनकी सुरक्षा का लिया शपथ

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उच्च विद्यालय तेउस में गुरुवार को छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में स्थित पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का शपथ लिया गया.इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित कुमार गिरी ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर भी विद्यालय के छात्र छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा

की शपथ दिलाई गई थी. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कई फलदार व छायादार पौधे भी लगाए गए थे.अगले दिन इन पौधों के साथ साथ स्कूल में लगाए गए सभी पौधों में छात्र-छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए प्राचार्य ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिए पृथ्वी पर अधिक से अधिक पेड़ पौधों का होना नितांत आवश्यक है. जिस क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ पौधे पाए जाते हैं वहां अच्छी खासी वर्षा होती है.अधिक पेड़ पौधे वाले क्षेत्रों में प्रदूषण का खतरा न के बराबर होता है. स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता है. स्वच्छ पर्यावरण की कल्पना तभी संभव हो पाएगी जब लोग अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेंगे. इस मौके पर छात्र छात्राओं को जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रेम कुमार रंजन कुमार साजिया प्रवीण सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे

Please Share On

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राखी कॉन्टेस्ट में दिखाया अपना प्रतिभा बनाया आकर्षक राखी

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन के अवसर पर ‘राखी मेकिंग कांटेस्ट’ आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों ने एक-से-बढ़कर एक आकर्षक राखियां बनाकर अपनी कलात्मकता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया.प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि इस अनूठे कांटेस्ट का आयोजन विद्यालय की दोनों शाखाओं में

अलग-अलग किया गया. जिसमें बाज़ार एवं घरों में उपलब्ध विभिन्न सजावटी मटेरियल्स की मदद से एक-से-बढ़कर एक आकर्षक राखी बनाकर छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मकता एवं सृजनशीलता का नमूना प्रस्तुत किया. कुल सौ बच्चों ने इस कांटेस्ट में हिस्सा लिया जिसमें दो-दो बच्चों की टीम द्वारा निर्धारित एक घंटे में राखी का निर्माण करना था. प्रतियोगिता में बच्चों ने रेशम के धागे, मोती, रत्न, मोरपंख, माचिस की तीली आदि सामग्रियों की मदद से एक-से-बढ़कर एक आकर्षक राखी तैयार की. प्रिया रानी एवम स्वीटी कुमारी, स्वाती कुमारी एवम अर्पिता कुमारी, ऋतु कुमारी और स्वीटी कुमारी, ज़ारा ज़िया और सानिया तबस्सुम, खुशी पटेल और मिताली कुमारी की बनाई राखियां सर्वोत्कृष्ट चुनी गई और इन्हें शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया.प्रतियोगिता में शिक्षक विपुल कुमार, आनंद कुमार, मणिमाला कुमारी, नूतन कुमारी ने समन्वयक की भूमिका निभाई। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव ने सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं.

Please Share On

फल की आड़ में हो रहा था बड़ा शराब कारोबार पुलिस ने 129 कार्टून विदेशी शराब किया बरामद

Please Share On

शेखोपुरसराय:-पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने जांच अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने विदेशी शराब का कारोबार करने वाले कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अनुसार पिकअप वाहन पर फल के नीचे विदेशी शराब की बड़ी खेप छुपाकर ले जाने की कोशिश की जा रही थी. तलाशी के दौरान पुलिस ने विभिन्न ब्रांड के 129 कार्टून में करीब 1200 लीटर देसी शराब बरामद किया. वही शराब कारोबारी झारखंड राज्य का रहने वाला बताया गया है. गौरतलब हो कि शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने इससे पहले भी शराब की और भी कई बड़ी खेप बरामद की है. वही ऐसा माना जा रहा है कि रक्षाबंधन से पहले शेखपुरा जिले में शराब की बड़ी डिलीवरी देने का प्रयास हो रहा था.लेकिन पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा की पुलिस ने मंसूबों पर पानी फेरते हुए विदेशी शराब के साथ कारोबारी को भी रंगे हाथ पकड़ लिया.

Please Share On

सरकारी विद्यालय में अनुपस्थित होना छात्र को पड़ा महंगा..शिक्षिका ने किया प्रताड़ित चार दिनों से नहीं आ रहा होश

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मलीलचक में छठी वर्ग के छात्र को अनुपस्थित होना काफी महंगा पड़ा.अगले दिन विद्यालय की शिक्षिका ने इतना प्रताड़ित किया कि वह अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. छात्र पिछले चार दिन से अस्पताल में भर्ती है.उसे अच्छे से होश भी नहीं आ रहा है.बच्चे के माता-पिता लगातार रोए जा रहे हैं.वही रविवार को इस घटना को लेकर शिक्षिका के विरुद्ध

प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाने में आवेदन भी दिया गया है.घटना के संबंध में छात्र के पिता संजीत राम ने बताया कि बुधवार को घरेलू कारणों से उसका पुत्र रौशन कुमार विद्यालय नहीं गया था.गुरुवार को जब वह पुनः विद्यालय पहुंचा तो अनुपस्थिति को लेकर एक शिक्षिका सीता देवी ने सजा के तौर पर उसे तीन सौ बार उठक बैठक करने का फरमान सुना दिया. शिक्षिका की डर से छात्र दो सौ बार उठक बैठक करते-करते अचानक बेहोश होकर विद्यालय में ही गिर गया. बच्चे के बेहोश होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. स्थिति को भांपते हुए विद्यालय के एक अन्य शिक्षक सुबोध पांडे ने छात्र को अपने कंधे पर लादा और उसे चुपचाप घर पर ले जाकर छोड़ दिया. खेतों में काम कर रहे माता-पिता सूचना मिलते ही तुरंत घर पहुंचे. घटना के बाद जब छात्र के परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे तब सीता देवी ने इलाज करवाने की बात कह उसे एक स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर के यहां भर्ती करवा दिया. जब छात्र की स्थिति बिगड़ गई तब उसे बरबीघा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसे होश तो आता है, लेकिन पांच से दस मिनट के बाद फिर से बेहोश हो जाता है.दूसरी तरफ शिक्षिका ने छात्र के परिजनों को हो हल्ला करने पर छात्र का नाम स्कूल से काट देने का भी धमकी दिया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि रविवार होने के कारण वह विद्यालय में जाकर जांच पड़ताल नहीं कर पाए हैं. सोमवार को विद्यालय खुलते ही मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. मामला सत्य पाया जाने पर दोषी शिक्षिका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्यवाई किया जाएगा.

Please Share On

शेखपुरा स्टेशन पर शराब के नशे में धुत मिली महिला, जीआरपी की टीम ने अस्पताल में कराया भर्ती

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में धुत एक महिला को जीआरपी के टीम द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ट्रेन पर भीख मांगकर अपना भरण पोषण करती थी.

जीआरपी शेखपुरा ने कहा नवादा जिले के सीसमा गांव से महिला शराब पीकर ट्रेन पर बैठकर शेखपुरा आ रही थी. जहां ट्रेन पर सफर कर रहे यात्रियों के द्वारा जीआरपीएफ टीम को सूचना दी गई जिसके बाद जीआरपी टीम पहुंच कर महिला को ट्रेन से उतार कर आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं महिला की पहचान नवादा जिले के सीसमा गांव निवासी अनार देवी के रूप में की गई है. गौरतलब हो कि बिहार में शराब बंद होने के बावजूद भी महिला एवं पुरुष शराब का सेवन कर रहे हैं. वही शेखपुरा पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर विभिन्न थानों के पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रहे तो कहीं महिला तो कही पुरुष शराब सेवन कर रहा है.

Please Share On

शेखपुरा के बेलौनी की बेटी बनी आपूर्ति निरीक्षक, वहीं मुरारपुर की बेटी दरोगा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलोनी गांव निवासी सरोवर राम की पुत्री प्रियंका कुमारी इस बार बीपीएससी 66 वीं पास कर आपूर्ति निरीक्षक बनी. प्रियंका कुमारी वर्तमान में मधुबनी रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं. प्रियंका कुमारी चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत लहना गांव निवासी बच्चू राम के पुत्र विशाल कुमार की पत्नी आपूर्ति निरीक्षक बनने पर लोगों ने बधाई दिया.

तो वही मुरारपुर की बेटी दरोगा बनी

सदर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मुरारपुर गांव निवासी रामविलास राम की पुत्री पिंकी कुमारी दरोगा बनी है. सफलता पर अखिल भारतीय धारी विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद राम, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार धारी मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार आनंद, हरि किशोर कुमार ,ललन कुमार, देवेंद्र कुमार पप्पू ,रोशन कुमार , विकास कुमार,मनोज राम, उपेंद्र राम , दिनेश राम के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांव के लोग बधाई दे रहे हैं.

Please Share On