घरेलू विवाद में दो भाइयों के बीच भयंकर मारपीट, दोनों घायल

Please Share On

Sheikhpura: सदर थाना क्षेत्र के जय निताई चौक के पास घरेलू विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों भाई बीच सड़क पर काफी देर तक लड़ते रहे इस दौरान वहां पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई.

इस मारपीट में दोनों भाई बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से दोनों भाईयों को समझा बुझाकर शांत किया और दोनों को अस्पताल जाने को बोला. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आपसी विवाद में ही दोनों भाई एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए थे.

वैसे आपको बता दूं आखिर किस वजह से दोनों भाई ने लड़ाई की इस बात की पुख्ता जानकारी अभी तक निकल कर सामने नहीं आई है.

Please Share On

DM के जनता दरबार में 102 फरियादियों ने लगाई गुहार, संबंधित अधिकारियों ने दिया गया निर्देश

Please Share On

Sheikhpura: जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम अंतर्गत जिला के विभिन्न पंचायतों एवं नगर परिषद की आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर डीएम के समक्ष उपस्थित हुए. जनता के दरबार में कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए.

ज्यादातर मामले भूमि-विवाद संबंधी, आम रास्ता को अवरूद्ध करना, बिजली बिल में सुधार, पेयजल की समस्या, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, जमीन पर अवैध कब्जा करना, सरकारी निर्माण कार्य में खराब साम्रगी का उपयोग करना, मारपीट का मामला, शिक्षा विभाग से संबंधित मामला, पेयजल की समस्या, मनरेगा योजना के तहत गलत तरीके से कार्य करवाना, गलत तरीके से म्यूटेशन, एम॰ए॰सी॰पी॰ का लाभ नहीं मिलना, कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिलना, गलत जमाबंदी कर कब्जा करना आदि अनेकों समस्याओं से परिवादियों द्वारा जिला पदाधिकारी शेखपुरा को अवगत कराया गया. बेसहारा माता-पिता, बूढ़े बुजूर्ग, बड़े ही उम्मीद के साथ डीएम के समक्ष अपनी समस्याओं को रख रहे हैं. उनका समाधान भी किया जा रहा है जिसके कारण लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है.

डीएम द्वारा बारी-बारी जनता की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. कुछ समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. जनता के दरबार में अपर समाहर्ता-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, शेखपुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, सभी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा, कार्यपालक अभियंता पी॰एच॰ई॰डी॰ शेखपुरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् शेखपुरा ,बरबीघा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी आदि मौजूद थे. इसकी जानकारी डीपीआरओ ने दी है.

Please Share On

मोबाइल दुकानदार तथा तीन बच्चों के बाप ने की आत्महत्या मची सनसनी जानकर चौंक जाएंगे आप

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जरा जरा सी बात पर लगातार हो रही आत्महत्याओं के कारण लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी है. शुक्रवार की सुबह भी शेखपुरा सदर प्रखंड के पचना गांव में एक मोबाइल दुकानदार ने आत्महत्या

कर लिया. युवक का शव शुक्रवार की सुबह दुकान में ही फंदे से झूलता हुआ पाया गया.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.मृतक युवक की पहचान विजय साव के 29 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में किया गया है.हालांकि आत्महत्या के कारणों पर परिवार वाले अभी भी कुछ भी खुलकर बोलने से इंकार कर रहे हैं. मृतक युवक पटना मोड़ पर ही एक मोबाइल का दुकान चलाता था. मृतक शादीशुदा था और 3 बच्चों का बाप भी था.वही गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था. प्रेम प्रसंग में फेल होने के बाद आखिरकार युवक ने आत्महत्या कर लिया.हालांकि इस बात की पुष्टि ना तो परिवार और ना ही पुलिस के द्वारा किया जा रहा है. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं इस घटना ने तीन छोटे-छोटे बच्चों के सिर के ऊपर से बाप का साया भी छीन लिया. बताते चलें कि आत्महत्या की सबसे पहली घटना शेखपुरा नगर क्षेत्र के माहुरी टोला में घटित हुई थी. जबकि दूसरी घटना शेखपुरा में प्रेम प्रसंग के कारण महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या करने से जुड़ा हुआ है.

Please Share On

मामी की हत्या के मामले में फरार चल रहे भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले के फरारी मनीष कुमार को पांची गांव में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हत्यारोपी पांची गांव निवासी ब्रह्मदेव महतो का पुत्र बताया गया है. छापामारी का नेतृत्व शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया. इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में सदर प्रखंड अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के

कोसुंभा पुलिस ओपी के देवले गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. मृतका की मां और निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत कतरीसराय थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासिन ललिता देवी द्वारा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमे देवले गांव निवासी तुलसी महतो के पुत्र वरुण कुमार, पांची गांव निवासी मनीष कुमार और आशा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मनीष कुमार के विरुद्ध कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. घटना में मारी गई महिला गिरफ्तार युवक की मामी थी. गिरफ्तार युवक को पुलिस कड़ी पुलिस निगरानी में जेल भेज दी हैं. उधर कोसुंभा ओपी अध्यक्ष कमला प्रसाद ने बताया कि इस हत्या के मामले में पुलिस द्वारा चार्ज शीट कोर्ट भेजा जा चुका है.

Please Share On

बरबीघा बिस्कोमान भवन का भाजपा नेत्री ने किया औचक निरीक्षण..किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाने का किया वादा

Please Share On

बरबीघा:- भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा द्वारा बरबीघा बिस्कोमान भवन का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया. दरअसल बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपाई का काम जोर-शोर से जारी है.ऐसे में अब किसानों के बीच यूरिया की डिमांड भी बढ़ने लगी है.खाद की लगातार हो रही किल्लत की शिकायत मिलने के बाद

गुरुवार को भाजपा प्रदेश मंत्री अचानक बिस्कोमान भवन पहुंच गई. दोपहर 12:00 बजे तक भी लाइन में खड़े किसानों को खाद नहीं मिलने पर उन्होंने चिंता जाहिर किया.पूछताछ के क्रम में पाया गया कि बिस्कोमान भवन के पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है.लेकिन पॉस मशीन में टेक्निकल कमी के कारण खाद का वितरण नहीं हो पा रहा है. मशीन बनने के बाद खाद का वितरण शुक्रवार से शुरू हो जाएगा. डॉक्टर पूनम शर्मा के सामने किसानों ने खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर भी चर्चा किया. किसानों ने बताया कि एक पंचायत वाला जिले में हथियावां जैसे छोटे बिस्कोमान केंद्र को भी बारह सौ बोरा खाद आवंटित किया जाता है.जबकि नौ पंचायत वाला बरबीघा प्रखंड को भी इतना ही खाद आवंटित किया जाता है. इस वजह से बरबीघा में खाद की किल्लत और कालाबाजारी शुरू हो जाती है. मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत डॉक्टर पूनम शर्मा ने पटना इफ़को के संचालक को फोन लगाया और बरबीघा प्रखंड को अधिक खाद की आपूर्ति करने का आदेश दिया.इसके अलावा उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी से मिलकर हर संभव कदम उठाने की मांग की जाएगी.किसानों के हित में हरसंभव काम करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है. अन्नदाता को किसी बात के लिए परेशानी हो तो यह बर्दाश्त से बाहर की बात है. उन्होंने स्थानीय बिस्कोमान मैनेजर को भी पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों के बीच खाद वितरण करने का आदेश दिया

Please Share On

संजय गांधी महिला कॉलेज के शिक्षाविद सदस्य बने अंजेश कुमार

Please Share On

बरबीघा:-शेखपुरा के संजय गांधी महिला कॉलेज के नियामक मंडल का शिक्षाविद सदस्य के रूप में अंजेश कुमार को चुना गया है. अंजेश कुमार जिले के साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा के चेयरमैन भी है.उनकी नियुक्ति मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति द्वारा बीएसयू एक्ट-1976 के तहत किया गया है. गौरतलब हो कि अंजेश कुमार शेखपुरा जिला के एक प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं

सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.वे हमेशा शेखपुरा जिला को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्रयास करते रहें हैं. उन्होंने स्थानीय स्तर पर युवाओं के पढ़ने के लिए बरबीघा क्षेत्र के ओनामा गांव में साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की स्थापना भी की है.जिसमें बी. एड. , डी.एल.एड. के साथ साथ फार्मेसी कोर्स की पढ़ाई होती है.इसके अतिरिक्त सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त प्लस टू तक एक विद्यालय की स्थापना भी इनके द्वारा किया गया. इनका उद्देश्य जिले में बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार करना है ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए जिले से बाहर न जाना पड़े. अंजेश कुमार को नई जिम्मेदारी क्षेत्र के कई लोगों ने बधाई भी दी है.साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के प्राचार्य डॉक्टर प्रवेश कुमार , विभागाध्यक्ष बालदेव प्रसाद ,सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय ,रविंद्र कुमार ,राकेश गिरी द्वारा बधाई दी गई. इसके अलावा साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सहायक प्राध्यापक अमित कुमार ,सांभा सरकार ,संदीप पांडे के द्वारा भी बधाई दी गई.इसके अतिरिक्त गैर शैक्षणिक कर्मचारी राजाराम, रघुवीर शंकर ,आसित अमन,एस एन सिन्हा आदि सभी के द्वारा भी बधाईयां दी गई.

Please Share On

बाल अधिकारों को लेकर लोगों को किया गया जागरूक..बाल मजदूरी बाल विवाह और बाल तस्करी पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Please Share On

बरबीघा:-बाल अधिकारों को लेकर जिले के सभी पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इसके तहत बाल विवाह बाल मजदूरी और बाल तस्करी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा.बुधवार को भी सदर प्रखंड के औधे पंचायत में बच्चों के प्रति हिंसा एवं दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए सामुदायिक ढांचे और प्रणाली को मजबूत करने के लिए, बाल विवाह, बाल

मजदूरी और बाल तस्करी पर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन सीसीएचटी बिहार के शेखपुरा जिला समन्वयक संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं यूनिसेफ की पार्टनर संस्था सेव द चिल्ड्रन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.बैठक की अध्यक्षता औधे पंचायत की मुखिया नविता देवी ने किया.बैठक में सेव द चिल्ड्रन के जिला शेखपुरा के समन्वयक आरिफ हुसैन सेव द चिल्ड्रन के प्रखंड समन्वयक ब्यूटी कुमारी सीसीएचटी के शेखपुरा जिला समन्वयक डॉ विनोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे.सभी जनप्रतिनिधियों और गांव वालों को बाल श्रम ,बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे सामाजिक कुरीतियों के मुद्दे पर जागरूक किया गया और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा समाज में बरसों से व्याप्त इस व्यवस्था को मिटाने के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया गया.इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार ने कहा कि खासकर बाल विवाह समाज के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है.बाल विवाह होने से बच्चों को उसका नैसर्गिक अधिकार नहीं मिल पाता है.कम उम्र में सांसारिक मोह माया में फस कर बच्चे अपने जीवन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाते. वही बाल मजदूरी को लेकर उन्होंने कहा कि आज भी कई जगह छोटे-छोटे बच्चों से संस्थानों में काम लिया जाता है.छोटे बच्चों से काम लेना गैरकानूनी है.इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है.बाल तस्करी पर रोक लगाने के लिए लोगों को अपने बच्चे को किसी अजनबी के साथ ना भेजने की बात बताई गई.

Please Share On

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा..गंगा स्नान के दौरान चार लोगों की डूबने से हुई थी मौत

Please Share On

बरबीघा:– राजौरा गांव में बीते बुधवार को गंगा स्नान के लिए गए एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. खबर मिलते ही भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा भी बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंची.दरअसल इस गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. गंगा में

डूबकर मौत होने वाले चार में से एक भी व्यक्ति का लाश भी बरामद नहीं हो पाया है.करीब तीन दिन तक लगातार बाढ़ स्थित उमानाथ गंगा घाट से लेकर सिमरिया गंगा घाट तक एनडीआरएफ की टीम के अलावा परिवार वालों ने भी प्राइवेट नाव के जरिए शव को खोजा था. काफी अथक प्रयास के बावजूद भी गंगा में डूबने वाले व्यक्ति की लाश बरामद नहीं हो पाई.घटना पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के लिए यह विपत्ति की घड़ी है.भगवान मृत आत्माओं की शांति तथा पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. इसके अलावा उन्होंने परिवार वालों को सरकारी सहायता दिलाने के लिए बाढ़ के अंचलाधिकारी के साथ साथ मंत्री रामसूरत राय से भी बात किया. उन्होंने अंचलाधिकारी से साफ लहजे में कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सारे कागजी कार्यवाई करने के बाद सरकारी सहायता दिलाने में सहयोग करें. इसके अलावा उन्होंने मंत्री रामसूरत राय से भी आग्रह करते हुए संबंधित अंचलाधिकारी और अनुमंडल अधिकारी को आदेश देकर पीड़ित परिवार की मदद करने की सिफारिश किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं है. परिवार को हर संभव मदद से दिलवाने का काम किया जाएगा.

Please Share On

जिंदगी की जंग हार गई कांस्टेबल प्रिया, अपने सहकर्मी के साथ इश्क कर बैठी महिला पुलिसकर्मी ने खाया था जहर

Please Share On

Sheikhpura: जिले में तैनात 28 वर्षीय महिला कांस्‍टेबल जिंदगी की जंग हार गई. पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मंगलवार शाम कांस्‍टेबल ने जहर खा लिया था. इसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया था. वहां इलाज के दौरान प्रिया की सांसें थम गईं.

बताया जाता है कि महिला सिपाही शादीशुदा थी. झारखंड पुलिस में कार्यरत सिपाही से उसकी शादी हुई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था इसी दौरान उसकी पोस्टिंग जमुई में हुई. वहां साथ काम करने वाले एक कांस्‍टेबल से आंखें चार हो गईं. दोनों में समय के साथ नजदीकी बढ़ती चली गई. दोनों का प्रेम प्रसंग आम हुआ तो चर्चा पति तक भी पहुंच गई. पति को पता चला तो वह दौड़ा-भागा पहुंचा. पति ने शिकायत की तो पुलिस के वरीय अधिकारी ने दोनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा. उसका नीतीश से मिलना-जुलना जारी रहा. वह प्रेम में डूबी रही.

सूत्रों का कहना है कि वह अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी. लेकिन वह सिपाही ने शादी से इंकार कर दिया. यह बात महिला सिपाही बर्दाश्‍त नहीं कर सकी. मंगलवार शाम उसने सल्‍फास की गोलियां खा ली. अपने पति को यह जानकारी दी. जहर खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसकी आवाज बाहर आई तो सहकर्मियों को पता चला. उसे अस्‍पताल ले गए. इस बीच झारखंड के देवघर में पोस्‍टेड पति भी शेखपुरा पहुंचा. पत्‍नी की देखरेख शुरू की लेकिन महिला सिपाही आखिरकार मौत की नींद सो गई. बहरहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Please Share On

धूमधाम से मनाया गया बरबीघा के विश्वसनीय वैष्णवी आंख हस्पताल का स्थापना दिवस जिले भर से कई गणमान्य लोगों ने किया शिरकत

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक पर स्थित मां वैष्णवी आंख अस्पताल का पांचवा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.स्थापना दिवस पर जिले भर से पधारे कई गणमान्य लोगों का स्वागत अंग वस्त्र और पौधा देकर किया गया.अस्पताल के संरक्षक सौरभ कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर

के० पुरुषोत्तम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा आज एक व्यवसाय बनकर रह गया है.आज के चिकित्सकों में सेवा भाव की कमी लिखी जाती है.अधिकांश चिकित्सक व्यवसायिक दृष्टिकोण से अपना अस्पताल संचालित करते हैं. चिकित्सकों की यह मानसिकता चिकित्सा जगत के लिए बेहद शर्मनाक है.ऐसे में यह जानकर खुशी हुई कि वैष्णवी आंख अस्पताल में गरीबों और लाचारों का निशुल्क इलाज किया जाता है.उन्होंने अस्पताल के संरक्षक सौरभ कुमार की इस कार्य के लिए सराहना भी किया.वही सौरभ कुमार ने कहा कि अस्पताल में 24 घंटे से सेवा मरीजों के लिए उपलब्ध है. अस्पताल में बेहतरीन चिकित्सकों की टीम के द्वारा आंखों का इलाज तथा ऑपरेशन किया जाता है.यही नहीं यहां आंखों का निशुल्क जांच तथा गरीबों का इलाज भी किया जाता है.उन्होंने कहा कि अस्पताल का लक्ष्य कम लागत पर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. इस अवसर पर रेफरल अस्पताल बरबीघा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार, शेखोपुर सराय प्रखंड के पूर्व बीडीओ अमरेंद्र कुमार अमर, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त मेंहुस थाना प्रभारी विनोद कुमार झा, शेखोपुर सराय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विपिन कुमार, फोटो सहित कई लोग उपस्थित रहे.सभी अतिथियों का स्वागत अस्पताल के स्टाफ पमपम कुमारी, आशा कुमारी, रंभा सिंह, सोनम कुमारी, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार,अंजू देवी,जॉनसन कुमार,विभा देवी सहित अन्य लोगों द्वारा किया गया.

Please Share On