बरबीघा में फिर हुई बाइक की चोरी प्राथमिकी हुआ दर्ज संवाददाता

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा में एक बार फिर से बढ़ते बाइक चोरी के मामले ने दो पहिया वाहन मालिकों में दहशत पैदा कर दिया है. नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से लगातार बाइक की चोरी होनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आदित्य विजन शोरूम के पास सामान की खरीदारी के लिए गए एक शख्स का बाइक भी चोरी कर लिया गया.पीड़ित बाइक मालिक की पहचान कोइरीबीघा

मोहल्ला निवासी बच्चू मिस्त्री के पुत्र विपिन शर्मा के रूप में की गई. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वह सामान की खरीदारी करने के लिए श्री बाबू चौक के पास स्थित आदित्य विजन शोरूम में गए थे. नीचे बाइक खड़ी करके दुकान के अंदर प्रवेश किया.आधे घंटे बाद जब वापस आया तो देखा उनका बाइक वहां से गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी उनकी यामाहा कंपनी की बाइक का कहीं अता पता नहीं चला.वही मामले को लेकर बरबीघा थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गौरतलब हो कि मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के पदभार ग्रहण करने के बाद नगर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगा था.लेकिन एक बार फिर से शहर में बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने पुलिस के सामने खुली चुनौती पेश कर दी है.पिछले एक महीने के अंदर ही लगभग आधा दर्जन बाइक की चोरी की घटनाएं हो चुकी है. अब देखना है कि बाइक चोरों से पुलिस कैसे निबटती है

Please Share On

देसी शराब का निर्माण कर रहे दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देसी शराब का कारोबार कर रहे दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के दरियाचक गांव में मंगलवार की रात्रि किया. जहां स्वर्गीय नारायण प्रसाद के पुत्र पन्नू कुमार और अलवेंद्र कुमार को देसी शराब का निर्माण करते हुए रंगे हाथ पकड़

लिया गया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब, लगभग पांच लीटर निर्मित शराब तथा शराब बनाने का उपकरण भी जब्त किया. अर्ध निर्मित शराब को मौके पर नष्ट किया गया जबकि निर्मित शराब और उपकरण को जप्त कर पुलिस थाने ले चली गई. थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि दोनों के खिलाफ हम मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब हो कि देसी शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अथक प्रयास कर रही है.हालांकि इसके बावजूद देसी शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

Please Share On

जमीन विवाद में दबंगों ने कुदाल से सिर के ऊपर कर दिया हमला हालत गंभीर..प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा प्रखंड के सामस बुजुर्ग गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मंगलवार की देर संध्या जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों तरफ से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घायलों में अशोक सिंह नामक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई गई है. अशोक सिंह को रेफरल अस्पताल बरबीघा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.घटना के संबंध में

घायल के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी छत्रपति सिंह और बबलू सिंह से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है.मंगलवार की सुबह यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया और दोनों तरफ से जमकर लाठियां बरसाई गई. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दो तरफ से बरबीघा थाने में आवेदन दिया गया. पुलिस जब तक मामले की छानबीन करके किसी बिंदु पर पहुंचती उससे पहले ही मंगलवार की देर संध्या फिर से दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस बार अशोक सिंह के ऊपर कुदाल से प्रहार किया गया जिसमें उनका सर फट गया. अशोक सिंह के अलावा उनका भाई टिंकू कुमार तथा पुत्र विकास कुमार को भी गंभीर चोटें लगी है. दूसरी तरफ से छत्रपति सिंह और बबलू सिंह सहित तीन अन्य लोग भी घायल है. सभी का इलाज बरबीघा रेफरल अस्पताल में किया गया है. बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि बुधवार को दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो तरफ से मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.

Please Share On

शेखपुरा के लोगों के लिए अच्छी खबर, रेल मंत्रालय ने दिया 3 नई ट्रेन का तोहफा, 3 अगस्त से तीनों ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

Please Share On

Sheikhpura: जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. बुधवार से रेल मंत्रालय ने किऊल-गया रेल खंड में तीन नई ट्रेनों को चलाने के लिए हरी झंडी दी है. 3 अगस्त से तीनों ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है जिसमें स्पेशल पैसेंजर ट्रेन भी है. दानापुर रेल मंडल ने के मुताबिक ट्रेन संख्या 03386 जो गया से झाझा तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी वहीं ट्रेन संख्या 03389 एवम 03394 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गया से किउल तक प्रतिदिन चलेगी. तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से अब महानगरों की ओर जाने के लिए किउल अथवा गया से मेन लाइन की ट्रेनें आसानी से मिल जाएंगी.

हालांकि लोगों का कहना है कि अगर झाझा तक जाने वाली ट्रेन की दूरी विस्तार कर आसनसोल तक ठहराव किया जाता तो बाबाधाम से लेकर पश्चिम बंगाल जाना ज्यादा आसान हो जाता. तीन ट्रेनें शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है की शेखपुरा रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय ने जंक्शन का दर्जा दिया है लेकिन उसके बाद भी लंबी दूरी तक जाने वाली ट्रेनों का ठहराव शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रहा है.

क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान के द्वारा कई बार रेल मंत्रालय का ध्यान आकृष्ट किया गया लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि बांका से दिल्ली, रक्सौल से सिकंदराबाद की एक्सप्रेस ट्रेनें इसी रूट से गुजरती हैं लेकिन शेखपुरा में इनका ठहराव नहीं हो रहा है. शेखपुरा ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी प्रसिद्ध है. शेखपुरा से दनियांवा होते पटना तक नई रेल परियोजना का कार्य चल रहा है. कार्य पूरा होने के बाद शेखपुरा के लोग पटना आसानी से जा सकेंगे.

बहरहाल किउल-गया रेल खंड में तीन जोड़ी नई ट्रेनों के परिचालन से आम लोगों को राहत मिली है. शेखपुरा जिला में व्यापार के रूप में पत्थर उधोग और गुलाबी प्याज महशूर है, वहीं धार्मिक दृष्टिकोण से बाबा पंचवदन स्थान, विष्णु धाम, बाबा कामेश्वरनाथ का मंदिर, मटोखर दाह में बाबा इशहाक मरगाबी का मजार है, जहां देश के कई राज्यों से लोग आते हैं लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी यातायात की है.

Please Share On

शेखपुरा की लेडी कांस्टेबल के जहर खाने की इनसाइड स्टोरी, हसबैंड के रहते एक पुलिसवाले से प्यार कर बैठी थी प्रिया, बाबाधाम का प्रसाद लेकर आ रहा था पति, था राज खुलने का डर !

Please Share On

Sheikhpura: बिहार पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने खुदकुशी का प्रयास किया है. जहर खाने के कारण महिला थाना में पदस्थापित महिला पुलिस जवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है जिसमें 28 वर्षीय प्रिया कुमारी ने जहर खा कर आत्महत्या करने का प्रायस किया. जहर खाने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो पुलिस जवानों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

प्रिया पहले से शादीशुदा है लेकिन उसका प्रेम-प्रसंग अपने ही विभाग के एक सहकर्मी से चल रहा था. प्रिया ड्यूटी से अपने कमरा में गई और जहर खा लिया,जब प्रिया के चिल्लाने का आवाज आयी तो अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. प्रिया ने जहर किन कारणों से खाया, इसकी तहकीकात की जा रही है. लेडी कांस्टेबल प्रिया किराये के मकान में रहती है. घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रिया का प्रेम प्रसंग मुंगेर जिला में पदस्थापित पुलिस जवान नीतीश कुमार से चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. इस बीच मंगलवार को जब प्रिया ड्यूटी से अपने फ्लैट पहुंची तो प्रिया ने प्रेमी नीतीश से शादी करने का दवाब बनाय. वहीं नीतीश ने शादी से जब इंकार किया तो गुस्से में आकर प्रिया ने सल्फास खा ली जिससे स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी. प्रिया पहले से ही शादीशुदा है.

सल्फास की दवा खाने के बाद प्रिया ने अपने पति के मोबाइल पर जहर खाने की सूचना दे दी. प्रिया का पति अभी झारखंड राज्य के देवघर जिला पुलिस में कार्यरत है. प्रिया का पति सुनील कुमार सुमन बाबाधाम का प्रसाद लेकर शेखपुरा आ ही रहा था तभी उसे मोबाइल पर ये सूचना मिली जिसके बाद वो भागा-भागा पत्नी के पास पहुंचा. फिलहास पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

शेखपुरा के इस गांव में दबंगों का तांडव, छेड़खानी का विरोध करने पर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को बेरहमी से पीटा

Please Share On

Sheikhpura: हथियावां ओपी थाना क्षेत्र के भीकमपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले युवकों ने परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है.

घटना के संबंध में पीड़ितों ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह घर की महिलाएं शौच के लिए बधार में गई थी. रास्ते में सोनू कुमार, टिंकू कुमार, मुन्ना कुमार, पंकज, सुनील सहित अन्य लोगों के द्वारा पहले तो महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया. बाद में महिला के घर से जब लोग मनचले युवकों के परिवार वालों को समझाने गए तो सभी को भी रहनी से लाठी डंडे से ही पीट दिया.

घटना में अविनाश कुमार, अमित कुमार, नंदलाल, राकेश बिंद सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दूसरी तरफ यह घटनाएं सिद्ध करती है कि आज भी जिला ओडीएफ कागजों पर भले ही पूर्ण रूप से हो चुका है लेकिन यह घटना है यह बताती है कि महिलाएं आज भी शौच के लिए खेतों की ओर जाती है. ओडीएफ की पोल खोलने के लिए इस तरह की घटनाएं भी काफी है. बहरहाल परिवार वालों द्वारा हथियावां ओपी थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

Please Share On

पिस्टल और गोली के साथ शख्स गिरफ्तार, कोरोना जांच के बाद जेल भेजने की तैयारी

Please Share On

Sheikhpura: जिले की टाउन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शख्स को पिस्तौल और गोली के साथ हिरासत में लिया है. गिरफ्तार शख्स का नाम चंदन कुमार बताया जा रहा है.

टाउन थाना प्रभारी विनोद राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चंदन राम को हिरासत में लिया गया है. चंदन कुमार खांडपर मोहल्ला के रहनेवाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार शख्स के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 2 गोली बरामद किया है.

वहीं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शख्स को चोरी की बाइक के साथ हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया शख्स का नाम राजीव कुमार है जो कि हसनगंज का रहने वाला बताया जा रहा है.

Please Share On

BIG BREAKING: बाबाधाम से लौट रही कावाड़िया की गाड़ी पलटी, एक की मौत कई घायल

Please Share On

Sheikhpura: शेखपरा जिले के कुसुंभा रेलवे ट्रैक के पास कावारिया से भरी गाड़ी पलट गई. इस हादसे में एक महिला रीता देवी की मौत हो गई है वहीं 7 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.

बताया जा रहा है सभी लोग मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं. सभी कावरिया बाबाधाम से लौट रहे थे तभी ये बड़ा हादसा हुआ है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है. घायलों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पार करने के समय वाहन का चक्का का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. गाड़ी के नीचे दबने से रीता देवी की मौत हो गई जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.,

 

Please Share On

BIG BREAKING: शेखपुरा में महिला सिपाही ने खाया जहर, हालत गंभीर

Please Share On

Sheikhpura: जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक महिला पुलिस कर्मी ने जहर खा लिया है. फिलहाल महिला पुलिस कर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक महिला सिपाही शेखपुरा कोर्ट में तैनात थी. महिला सिपाही ने बकायदा इसकी जानकारी एसपी को पहले ही दे दी और अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने तकनीकी सेल से इसकी जानकारी  ली और महिला पुलिस के आवास पर जाकर गेट को तोड़कर बाहर निकाला गया.

गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती महिला पुलिस जवान

शेखपुरा टाउन थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पति के साथ अनबन रहने के कारण महिला पुलिस प्रिया कुमारी ने जहर खाया है. महिला पुलिस पटना जिले की रहनेवाली है वहीं महिला पुलिस के पति रांची में रहते हैं.

 

Please Share On

जुलाई माह में नशे की हालत में 77 शराबी हुए गिरफ्तार, 60 हजार रूपया किया गया वसूल

Please Share On

Sheikhpura: जिले में शराब के अवैध कारोबार के साथ-साथ शराब पीने वालों की संख्या में भी कमी नहीं होती दिख रही है. जुलाई माह में पुलिस और उत्पाद विभाग ने कुल 77 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. जिसमें से 76 लोगों से एक लाख 60 हज़ार रुपए जुर्माना वसूल किया गया. जबकि एक व्यक्ति को दुबारा शराब पीने के जुर्म में सीधे एक साल के लिए जेल की सजा भुगतने के लिए मंडल कारा भेज दिया गया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शराबबंदी मामलों के विशेष लोक अभियोजक जिला अभियोजन पदाधिकारी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार शराब तस्कर निर्माता डिलीवरी करने वाले और पीने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. पिछले माह पुलिस ने झारखंड से यहां शराब लाने वाले बड़े खेप के साथ एक दर्जन से ज्यादा शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.

उनके पास से शराब के साथ साथ हथियार भी बरामद किया गया. दूसरी ओर पीने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में भी पुलिस और उत्पाद विभाग को भारी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि पिछले माह हुसैनाबाद गांव निवासी मंगल कुरैशी को दोबारा शराब पीने के जुर्म में नए शराब संशोधन कानून के तहत एक साल के लिए जेल की सजा हुई है. राज्य का दूसरा और जिले का पहला यह सजा शराब पीने वालों के आंख खोलने वाला साबित होने वाला है.

Please Share On